बुधवार, 5 फ़रवरी 2020

सड़क हादसे में दो गंभीर, 50 भर्ती

मुंगेली। कुछ ही देर पहले एक सड़क हादसे में एक मोटर साईकिल सवार केमौके पर मौत हो गई, वहीं दो गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों को 50 बिस्तर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह घटना अस्पताल के सामने की है। मृतक का नाम रमेश ठाकुर बोइरहा पारा निवासी बताया जा रहा है। घायलों के बारे में जानकारी नहीं मिल पाई है।


एयर इंडिया के लिए 17 मार्च तक आवेदन

नई दिल्ली। एयर इंडिया को बेचने की तैयारी में केंद्र सरकार है। सरकार ने इसके लिए 17 मार्च तक आवेदन मांगे हैं। पिछले साल जब सरकार ने एयर इंडिया की 76 फीसदी हिस्सेदारी बेचने के लिए बोलियां मंगवाई थीं, तब भी टाटा समूह की ओर से इसको खरीदने की बात उठी थी। तब समूह इसको खरीदने से पीछे हट गया था। एयर इंडिया में 24 फीसदी हिस्सेदारी पास रखने की सरकार की योजना का भी विरोध हुआ था। सूत्रों के अनुसार टाटा समूह सिंगापुर एयरलाइंस की साझेदारी में एयर इंडिया का अधिग्रहण कर सकती है। ये दोनों कंपनियां बोली दाखिल करने के आखिरी चरण में हैं। उन्होंने इस सौदे के कारोबारी ढांचे पर काम करना शुरू कर दिया है। इसके तहत एयर एशिया इंडिया का विलय शामिल है, जिसमें इनकी 51 फीसदी हिस्सेदारी है। वहीं एयर इंडिया एक्सप्रेस का भी विलय किया जायेगा, जो एयर इंडिया की 100 फीसदी हिस्सेदारी वाली सब्सिडरी है। टाटा समूह और एयर इंडिया दोनों का कार्यवाहक केंद्र मुंबई है।


वर्तमान में एयर इंडिया की वित्तीय हालत खस्ता है। बीते एक दशक में कंपनी को 69,575.64 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है। नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने दिसंबर 2019 में संसद में यह जानकारी दी थी। साल 2017-18 में एयर इंडिया को 5438.18 करोड़ रुपये और 2018-19 में 8556.35 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। इतना ही नहीं एयर इंडिया पर 60,000 करोड़ रुपये का कर्ज भी है। बता दें कि टाटा समूह के संस्थापक जेआरडी टाटा थे। उन्होंने 1932 को टाटा एयर सर्विसेज नाम से एयरलाइंस की शुरुआत की थी। एयरलाइंस की स्थापना के बाद जेआरडी टाटा ने कराची से बंबई तक हवाई जहाज को खुद उड़ाया गया था। द्वितीय विश्व युद्ध के बाद 29 जुलाई 1946 को टाटा एयरलाइंस पब्लिक लिमिटेड कंपनी बन गई। तब से इसे एयर इंडिया के नाम से जाना जाता है। साल 1947 में आजादी के तुरंत बाद भारत सरकार ने एयर इंडिया में 49 फीसदी की भागेदारी कर ली थी। साल 1953 में भारत सरकार ने टाटा संस से टाटा एयरलाइंस की अधिकतम हिस्सेदारी खरीद कर इसका राष्ट्रीयकरण कर दिया था।


राष्ट्रीय मार्ग 9 पर मिला अज्ञात युवक का शव

अतुल त्यागी जिला प्रभारी जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र में nh9 पर मिला अज्ञात युवक का शव


हापुड़। गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र में राष्ट्रीय मार्ग-9 पर मिला अज्ञात युवक का शव। आपको बता दें, मामला जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर में nh9 पर मध्य गंगा नहर के पास का है। जहां पर नेशनल हाईवे के नजदीक एक युवक के मृत पड़े होने की सूचना प्राप्त हुई थी। सूचना मिलते ही गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली प्रभारी राजपाल तोमर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पुलिस आगे की कार्रवाई मैं जुट गई वही घटनास्थल पर शव की शिनाख्त नहीं हो पाई थी।


हापुड़ पुलिस ने चलाया धरपकड़ अभियान

अतुल त्यागी जिली प्रभारी


हापुड़ कप्तान द्वारा चलाए जा रहे धरपकड़ अभियान के तहत 2 दिन के अंदर दूसरी


हापुड़। सफलता अपराधियों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से पुलिस को मिली सफलता। प्रेस वार्ता कर एसपी सर्वेश कुमार मिश्र ने किया खुलासा थाना हाफिजपुर पुलिस को मिली 2 दिन के अंदर दूसरी सफलता थाना हाफिजपुर पुलिस ने एक लुटेरे को किया गिरफ्तार लुटेरे के कब्जे से एक वेल्डिंग मशीन 8 कुंटल सरिया व एक गाड़ी पुलिस ने की बरामद।
    थाना हाफिजपुर पुलिस ने कल भी ₹500000 की शराब व कैन्टर गाड़ी और एक कार सहित चार शराब तस्करों को ₹72934 की नगदी सहित किया था गिरफ्तार 2 दिन के अंदर दूसरी सफलता लगी हाथ।


सर्वेश मिश्रा


मंदिर में पुजारी-सेवक को मारने का प्रयास

सूरेश बारवा 


पाली। चूरू जिला के रतनगढ़ तहसील में  वार्ड नंबर 12 में बाबा रामदेव जी के मंदिर में घुसकर की मारपीट सेवा करने वाली महिला कांता देवी, पत्नी परमेश्वर लाल शर्मा ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसके साथ पूजा करते समय बदसलूकी की गई। शाम की आरती में बाधा डाली गई।पुजारी पूसाराम के मुताबिक कई संख्या में लोग एकत्रित होकर मंदिर में घुसे और बदसलूकी की व मारने का प्रयास किया गया। जिनमें मुख्य आरोपी मनीर ,लाल मोहम्मद, फिरोज सायरा, अरमान निवासी रतनगढ़ , पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ  मामला दर्ज कर   पुलिस जांच में जुट गई।है,। वहीं अखिल भारत हिंदू युवा मोर्चा चूरू जिला अध्यक्ष दिवाकर बणसिया ने भी इस घटना की कड़ी निंदा की है और कहा कि अखिल भारत हिंदू युवा मोर्चा भी संज्ञान लेगा और जिला अध्यक्ष दिवाकर बणसिया  ने कहा कि किसी भी हालत में मंदिर मठों पर हमला बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।


बारात में घुसकर दुल्हे की हत्या, हतप्रभ

दुस्साहस बारात मे घुसकर दूल्हे की हत्या से से लोग हतप्रभ


राकेश


वाराणसी। आजमगढ़ में सनसनीखेज तरीके से बरात में घुसकर दूल्हे को गोली से उड़ा दिया गया। सिर में गोली लगने से मौके पर ही दूल्हे की मौत हो गई। इससे पहले कि लोग कुछ कर पाते बाइक सवार हमलावर फरार हो गए। देवगांव कोतवाली क्षेत्र के मसीरपुर के पास घटना होते ही अफरातफरी मच गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने नाकेबंदी कर चेकिंग शुरू करा दी लेकिन देर रात तक कोई सफलता नहीं मिल सकी थी। लालगंज पहुचने के पहले ही हो गयी वारदात मेहनगर थाना क्षेत्र के सिंहपुर निवासी हरीश चंद्र गुप्ता के 25 वर्षीय बेटे सुमित गुप्ता की शादी लालगंज बाजार के लालबहादुर गुप्ता की बेटी से तय हुई थी। मंगलवार की शाम छह बजे बरात लालगंज के लिए निकली थी। गाड़ियों के काफिले के साथ बरात लालगंज बाजार की ओर बढ़ रही थी। दो हमलावर पैदल घुसे थे वारात मे इसी दौरान रात करीब नौ बजे मसीरपुर तिराहे के पास बरात में घुसे दो युवकों ने कार में बैठे दूल्हे सुमित पर गोली चला दी। कार का शीशा तोड़ते हुए गोली सीधे सुमित के सिर में लगी। इससे पहले कि कोई कुछ कर पाता हमलावर बाइक से फरार हो गए। दुल्हे की दर्दनाक मौत से टूट गया बारातियों का धैर्य लोगों ने दूल्हे को अस्पताल ले जाने की तैयारी की लेकिन मौके पर ही उसकी मौत हो गई। मौत होते ही कोहराम मच गया। बारातियों और स्थानीय लोग सुमित को लेकर लालगंज के टीकरगाढ़ स्थित सामुदायिक स्वास्थ केंद्र पहुंचे। डॉक्टरों ने अस्पताल के बाहर ही उसे देखा और मृत घोषित कर दिया। नाकेबंदी, जांच, तलाश व सक्रियता की लकीर पर पुलिस इससे नाराज बारातियों ने स्वास्थ्य केंद्र में तोड़फोड़ भी शुरू कर दी। सीओ अजय कुमार यादव ने बताया कि हमलावर युवक की तलाश के लिए नाकेबंदी कर दी गई है। घटना के बाद पूरे पूर्वांचल मे दहशत के हालात घटना की वजह की जानकारी देर रात तक नहीं हो सकी थीउधर, लालगंज बाजार स्थित एक मैरिज हॉल में आयोजित होने वाली शादी में खबर पहुंची तो कोहराम मच गया। शादी का माहौल मातम में तब्दील हो गया।


भाजपा मंडल महामंत्री को शुभकामनाएं

 


कपिल पांचाल ने महामंत्री को दी जन्मदिन की बधाई


अविनाश श्रीवास्तव


गाजियाबाद। लोनी भारतीय जनता पार्टी के मंडल महामंत्री राहुल श्याम सुंदर को जन्मदिन पर मंत्री बलराम नगर मंडल डॉ रवीश शर्मा मंडल मंत्री राजेश सोम मंडल मंत्री ने बुक्का एवं मिठाई खिलाकर व पगड़ी पहनाकर महामंत्री को जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं दी।
जन्मदिवस पर मुख्य रूप से सन्दीप शर्मा मंडल कोषाध्यक्ष मंत्री कपिल पांचाल बलराम नगर मंडल, राजेश सोम मंडल मंत्री, डॉ रवीश शर्मा मंडल, मंत्री आर्येन्द्र शर्मा, सेक्टर संयोजक, सतीश कडेरा, सेक्टर संयोजक, रामचन्द्र चौहान, बूथ अध्यक्ष ओमबीर, बाल्मीकि बूथ, अध्यक्ष राकेश उपाध्याय, सेक्टर संयोजक, दिनेश तोमर, सुजान सिंह आदि मौजूद रहे।


विधायक की शिकायत,जांच करेगी एसआईटी

राणा ओबराय


महम विधायक कुंडु की शिकायत पर पूर्वमंत्री मनीष ग्रोवर पर लगे आरोपो की जांच करेगी एसआईटी

चंडीगढ़। जिला रोहतक के महम विधानसभा से चर्चित निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू की शिकायत पर गृहमंत्री अनिल विज ने बड़ा कदम उठाते हुए स्थानीय निकाय विभाग की एक एसआईटी गठित करने के आदेश दिए हैं। गृहमंत्री ने 3 सदस्यीय एसआईटी में अर्बन लोकल बॉडी डिपार्टमेंट के डायरेक्टर, एक चीफ इंजीनियर और एक रिटायर्ड अधिकारी शामिल किए हैं, यह कमेटी पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर पर लगे आरोपों की जांच करेगी व एक महीने में रिपोर्ट गृहमंत्री को सौंपेगी।गौरतलब है कि महम से निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू ने लोकल बॉडी डिपार्टमेंट में पिछले 5 साल के भ्रष्टाचार के कई मामलों की शिकायत की थी, जिस पर गृह मंत्री अनिल विज ने एसआईटी का गठन किया है। महम के निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू ने राज्य के गृहमंत्री अनिल विज से मुलाकात कर पिछले दिनों हरियाणा के पूर्व सहकारिता राज्यमंत्री मनीष ग्रोवर के खिलाफ कई घोटालों के दस्तावेज सौंपे। अपने खिलाफ दर्ज हुई एफआईआर पर बलराज कुंडू कहा है कि व डरने वाले नहीं हैं, यह धर्म युद्ध है। और उनको पूरा भरोसा है कि आखिर में जीत सत्य की ही होगी। गृह मंत्री विज से मुलाकात करके विधायक कुंडू ने उनको यूएलबी घोटाले के अलावा शुगर मिलों के शीरे में हुई धांधली, कैथल मिल के चिप घोटाले तथा पानीपत डिस्टलरी जैसे कई अन्य घोटालों की जांच कराने को कहा। 27 करोड़ रुपये का एसटीपी प्लांट लगाया
महम से निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू ने पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए गृह मंत्री अनिल विज को शिकायत सौंपी है। कुंडू ने इस बार विज को साक्ष्य भी सौंपे हैं। उन्होंने आरोप लगाया है कि अब तक उन्हें जो साक्ष्य मिले हैं उसमें तत्कालीन मंत्री ने तीन गुना पैसों पर एसटीपी प्लांट लगाकर घोटाला किया है। कुंडू ने आरोप लगाया कि करनाल की जिस एजेंसी ने एक जिले में 27 करोड़ रुपये का एसटीपी प्लांट लगाया था। उसी कंपनी का रोहतक और सोनीपत में एसटीपी प्लांट लगाने के लिए 72 करोड़ रुपये का टेंडर किया गया। कुंडू ने कहा कि उन्होंने सरकार को बिना शर्त समर्थन दिया है। और जनता का प्रतिनिधि होने के नाते उनकी जिम्मेदारी है। कि जो भी घोटाले हुए हैं। उसकी जांच कराई जाए। कुंडू ने कहा था कि निकाय मंत्री अनिल विज को जो शिकायत दी है। उसमें पूरे कागजात और साक्ष्य हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि अब तक मिले साक्ष्यों में तत्कालीन मंत्री ने 3 गुना पैसों पर एसटीपी प्लांट लगाकर घोटाला किया है। उन्होंने कहा कि करनाल की जिस एजेंसी ने एक जिले में 27 करोड़ का एसटीपी प्लांट लगाया था उसे रोहतक और सोनीपत में 72 करोड़ का टैंडर कैसे दिया गया। कुंडू ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री मनोहरलाल और निकाय मंत्री अनिल विज भ्रष्टाचार के खिलाफ अभियान को गति दे रहे हैं। मंत्री से उम्मीद है कि पूर्व सरकार में जिन नेताओं और अफसरों ने मिलीभगत कर घोटाला किया है उसे जांच करवाकर सजा दिलाएंगे। सचिवालय में पत्रकारों से बातचीत में कुंडू ने कहा कि सरकार को बिना शर्त समर्थन दिया है। और जनप्रतिनिधि होने के नाते जिम्मेदारी है। कि घोटाले की जांच करवाई जाए। सरकारी पैसों के दुरुपयोग विरुद्ध आवाज उठाना कर्तव्य है।


कुंभ मेले के कार्यो में तेजी लाने पर जोर

मुकेश राणा 


हरिद्वार। आयुक्त गढवाल मण्डल रवि नाथ रमन ने मेला नियन्त्रण भवन सीसीआर हरिद्वार मे बैठक लेते हुये कहा कि कुम्भ मेला 2021 के कार्याे में तेजी लाएं।  उन्होने कार्याे में गुणवत्ता और पारदर्शिता पर बल देने को कहा। सभी विभाग कार्य सामग्री के गुणवत्ता की जांच के लिए थर्ड पार्टी का उपयोग करे। साइड पर इन्जिनियर अनिवार्य रूप से उपस्थित रहें तथा कार्यो को ठेकेदार के भरोसे न छोडें। अभी तक कुम्भ मेला में कुल 202 करोड के कार्य स्वीकृत है, मार्च 2020 तक 250 करोड के कार्य स्वीकृत हो जायेगें तथा 81 करोड रूपये विभिन्न कार्यो हेतु अवमुक्त कराया गया है। लोक निर्माण  विभाग के 11कार्य,सिचाई विभाग 13 कार्य,पेयजल निगम 8 कार्य,जल संस्थान 09 कार्य,गृह विभाग के 05 कार्य सहित कुल 44 कार्य गतिमान है।
आयुक्त गढवाल ने निर्देश दिया कि लोक निर्माण विभाग,विद्युत,पेयजल निगम, आदि  स्ंास्थान आपस मे समन्वय स्थापित करते हुये कार्य करे ताकि  बार-बार सडक खोदने से बचा जा सके। इसके लिए एक कमेटी बना ली जाये। इस कमेटी में पुलिस प्रशसन सहित तकनीकी सेल के अधिकारी सम्मिलित होगे और इस संबंध में साप्ताहिक बैठक की जाऐ। विद्युत विभाग को निर्देश दिया कि सडक मार्ग पर पडने वाले विद्युत पोलो को हटा लिया जाये।
इस अवसर पर जिलाधिकारी सी रविशंकर, अपर मेलाधिकारी हरवीर सिंह,एस.पी.कुम्भ मनोज कत्याल,अधिशासी अभियन्ता तकनीकी सेल,हरीसंत,तथा संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।


पीड़ित महिलाओं ने लगाई न्याय की गुहार

माधौगढ़। जालौन पुलिस अधीक्षक डॉ सतीश कुमार के दिशा निर्देशन मे होने वाले प्रथम व तृतीय बुधवार को महिला समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिसमे महिलाओं ने शिकायती पत्र देते हुए न्याय की गुहार लगायी। महिला शक्ति प्रभारी रानी गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि कोई भी पीड़ित महिला अपनी शिकायत महिला समाधान दिवस मे दर्ज करा सकती है। महिला द्वारा दर्ज करायी हुई समस्या को तहकीकात कर मामले का निस्तारण किया जायेगा । महिला कांस्टेबल को कुछ आवश्यक महत्त्वपूर्ण बातों से मुखातिर किया कि विधालय , व अन्य जगहों पर जाकर बच्चों लड़कियों व महिलाओं से उनकी समस्याओं को सुने व बैठकर बात करे पुलिस ‌का जो अंधरूनी डर रहता है उसे निकालने की कोशिश करें ताकि वह बिना डर कर अपनी बात कह सके इसी के साथ माहिला समाधान दिवस के मौके पर कोतावाली माधौगढ़ , थाना रेढ़र , रामपुरा , गोहन व अन्य थानो के प्रभारी निरीक्षक व महिला कांस्टेबल व अन्य स्टाफ मौजूद रहा।


आवारा पशुओं को लेकर तहसील में प्रदर्शन

आवारा पशुओं की समस्या को लेकर किसानों का तहसील सिराथू में प्रदर्शन, मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी सिराथू को सौंपा


कौशाम्बी। समर्थ किसान पार्टी ने आवारा पशुओं से किसानों की फसलों के हो रहे नुकसान के लिए जारी किए अभियान के तहत आज सिराथू तहसील में प्रदर्शन कर उपजिलाधिकारी सिराथू के माध्यम से 6 सूत्रीय ज्ञापन माननीय मुख्यमंत्री को संबोधित शासन को भेजा। किसान नेता अजय सोनी की अगुवाई में समर्थ किसान पार्टी के तमाम किसान कार्यकर्ताओं ने तहसील कार्यालय सिराथू में सभा की। सभा में किसान नेता अजय सोनी ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि किसानों के हितों के साथ प्रशासन खिलवाड़ कर रहा है। आवारा पशुओं की समस्या से किसान बेहद परेशान हो रहा है और अधिकारी लापरवाही करने से बाज नहीं आ रहे हैं। उन्होंने किसानों को भी बेवजह पालतू पशुओं को न छोड़ने की अपील करते हुए कहा कि आप लोग पशुओं को छुट्टा छोड़ देते हैं और यही पशु खेतो में फसलों का भारी नुकसान करते हैं। इसके बाद किसानों के साथ अजय सोनी ने आवारा पशुओं की समस्या को लेकर तहसील सभागार में अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक की। बैठक में उपजिलाधिकारी सिराथू राजेश श्रीवास्तव, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ पाठक, तहसीलदार सिराथू, सिराथू एवं कड़ा बी डी ओ और सिराथू एवं अझुआ के नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी समेत सिराथू एवं कड़ा के पशु चिकित्साधिकारी मौजूद थे। बैठक में आवारा पशुओं की समस्याओं से फसलों को हो रहे नुकसान पर गहन वार्ता हुई। साथ ही पशु शालाओं में पशुओं के रख रखाव मे की जारी हीला हवाली एवं पशुओं के चारे आदि पर समुचित ध्यान दिए जाने की मांग पर जल्द समुचित कार्यवाही का आश्वासन दिया गया। इस के बाद किसानों की ओर से 6 सूत्रीय ज्ञापन माननीय मुख्यमंत्री जी को संबोधित उपजिलाधिकारी सिराथू को सौंपा गया। सौंपे गए ज्ञापन में आवारा पशुओं को पकड़ने के लिए टोल फ्री नंबर जारी करने, अभियान चलाकर आवारा पशुओं को पकड़ने, आवारा पशुओं से फसलों के हो रहे नुकसान का किसानों को मुववजा देने, युद्धस्तर पर ग्राम पंचायतों में पशुशाला बनवाने, पशुशालाओं का अधिकारियों द्वारा समय समय पर औचक निरीक्षण करने जैसी मांगे शामिल थीं। अधिकारियों ने बताया कि कई ग्राम पंचायतों में पशुशाला बनवाने की प्रक्रिया शुरू की गई है और जल्द ही आवारा पशुओं की समस्या से फसलों के हो रहे नुकसान पर किसानों को राहत के लिए समुचित कार्यवाही की जाएगी। इस अवसर पर अजय सोनी के साथ संजीव तिवारी, दिनेश भार्गव, दिलीप त्रिपाठी, अखिलेश शर्मा, रकीब अहमद, सुंदर लाल दिवाकर समेत तमाम लोग मौजूद रहे।


सन्तलाल मौर्य


कातिल अदाओं से घायल कर रही है सनी

मुंबई। बॉलीवुड की हॉट और सेक्सी एक्ट्रेस सनी लियोनी एक बार फिर अपनी कातिलाना अदाओं से लोगों को घायल कर रही है। सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाली सनी लियोनी ने इन दिनों फिल्मों से ब्रेक ले रखा है। इतना ही नहीं वो अपने पति के साथ थाइलैंड में वकेशन इंजॉय करती नजर आ रही है लेकिन इस दौरान भी सोशल मीडिया पर अपनी हॉट फोटो और वीडियो से लोगों को अपना दीवाना बनाती नजर आ रही है। सनी लियोनी ने रविवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया है। हालांकि यह वीडियो उनकी सेक्सी इमेज से काफी उलट है लेकिन तब भी लोग उनके इस वीडियो खूब देख रहे हैं और तरह-तरह की प्रतिक्रिया भी देते नजर आ रहे हैं। वीडियो पर गौर करे तो वह पेड़ पर चढ़ते हुए नजर आ रही हैं। इस दौरान सनी लियोनी बेहद रिलैक्स मुड में नजर आ रही है। उन्होंने थाइलैंड में अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की थीं। सनी लियोनी बॉलीवुड के आलावा तमिल, मलयालम, कन्नड़ और तेलुगू में कई फिल्मों में नजर आने वाली है। एकाएक सोशल मीडिया पर छा गया है। आलम तो यह है कि इस वीडियो को अभी तक इंस्टाग्राम पर 18 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है। उन्होंने यह वीडियो सोशल नेटवर्किंग साइट इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट की है। बॉलीवुड की हॉट और सेक्सी एक्ट्रेस सनी लियोनी के इस वीडियो पर गौर करे तो उसमें वह अपने मुंह से बुलबुले बनाती नजर आ रही हैं। इस वजह से फैंस भी खूब इस वीडियो को देख रहे हैं और कई तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं। इस्टाग्राम पर सनी को 3 करोड़ से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं।


पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...