सोमवार, 16 सितंबर 2019

कपिल देव को बनाया जाएगा चांसलर

राजेश कुमार


अंबाला। हरियाणा के युवाओं को खेल के क्षेत्र में अग्रसर रखने हेतु सोनीपत के राई में बनाई रही स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी का चांसलर पूर्व क्रिकेटर कपिल देव को बनाया जाएगा। इसको लेकर खेल मंत्री अनिल विज ने ट्वीट कर जानकारी दी है।अनिल विज ने पुष्टि करते हुए बताया कि इसको लेकर कपिल देव से उनकी व मुख्यमंत्री की बात हो गई है। कपिल देव भी चांसलर बनने को लेकर हामी भर चुके हैं। उन्होंने बताया कि वाईस चांसलर को लेकर जल्द फैसला लिया जाएगा।


गौरतलब है कि हरियाणा के पहले और देश के चौथे खेल विश्वविद्यालय के कुलाधिपति (चांसलर) की नियुक्ति के लिए प्रदेश सरकार कानून बदला गया है। हरियाणा में पहली बार राज्यपाल के बजाय खेल से जुड़ी किसी हस्ती को कुलाधिपति बनाया जाएगा, जबकि राज्यपाल संरक्षक की भूमिका में रहेंगे। इस बारे में करीब दो माह पहले ही चर्चा शुरू हो गई थी। प्रदेश की सभी सरकारी और सहायता प्राप्त यूनिवर्सिटी के कुलाधिपति राज्यपाल ही हैं, लेकिन खेल विवि के मामले में सरकार नई परंपरा के तहत कुलाधिपति और कुलपति के चयन पर विचार-विमर्श किया है। सोनीपत के राई में चल रहे मोतीलाल नेहरू स्कूल ऑफ स्पो‌ट्र्स कैंपस में ही यूनिवर्सिटी की स्थापना होगी। खेल स्कूल के पास साढ़े 350 एकड़ जमीन है, जिस पर यूनिवर्सिटी आसानी से स्थापित हो सकती है। लगभग 630 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली इस यूनिवर्सिटी को सरकार जल्द शुरू करना चाहती है। यह यूनिवर्सिटी राज्य के खेल एवं युवा मामले मंत्री अनिल विज का ड्रीम प्रोजेक्ट रही है।


बालाकोट गांव में जिंदा मोर्टार मिला

जम्मू-कश्मीर। भारतीय सेना ने जम्मू-कश्मीर के पुंछ इलाके में एक जिंदा मोर्टार को नष्ट किया है, यह मोर्टार मेंढर-सब डिविजन के बालाकोट गांव में शनिवार को पाया गया था, सेना ने इस मोर्टार को जहां निष्क्रिय किया, वहां कोई मौजूद नहीं था, जिससे किसी प्रकार की संपत्ति या किसी की जान को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है, प्राप्त जानकारी के मुताबिक मोर्टार को सेना एक सूनसान इलाके में ले गई जहां, इसे ब्लास्ट कर दिया गया। इससे पहले खबर एमई ने आंकड़े पेश किए थे कि पाकिस्तान बार्डर पर सीजफायर का उल्लघंन कर रहा है, भारत में आतंकियों की घुसपैठ कराने के मकसद से पाकिस्तान लगातार भारतीय चौकियों को निशाना बना रहा है, ताजा आंकड़ों की माने तो पाकिस्तान ने इस साल 2050 से भी ज्यादा बार संघर्षविराम का उल्लंघन किया है जिसमें 21 भारतीयों की मौत हुई है, हालांकि भारत ने भी पाकिस्तान की गोलीबारी के मुंहतोड़ जवाब दिया है।


उत्तरी सेना कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल रणबीर सिंह ने शनिवार को कहा था कि पाकिस्तानी नेता पाक के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) के लोगों को चारे की तरह इस्तेमाल कर रहे हैं, वहां पाक नेता नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पार पीओके के लोगों को घुसपैठ और भारत के खिलाफ साजिश के लिए उकसा रहे हैं। सेना की उत्तरी कमान के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल रणबीर सिंह ने शनिवार को नियंत्रण रेखा पर राजौरी और सुंदरबनी सेक्टर का दौरा करने पहुंचे थे।


पोलियो के विरुद्ध सभी वर्गों को आना होगा

मेरठ। रविवार से पोलियो अभियान शुरु हो गया। सीएमओ डा. राजकुमार ने राजेन्द्र नगर स्थित डा. मतीन के बूथ पर बच्चों को पोलियो ड्राप पिला कर अभियान का आगाज किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा पोलियो को जड़ से समाप्त करने के लिये समाज के सभी वर्गों की भागीदारी आवश्यक है। तभी इससे पूरी तरह छूटकारा मिलेगा। उन्होंने विभिन्न धर्मों के धर्म गुरुओं से अपील की वह इस अभियान में सहयोग करें, जिससे पोलियो के खिलाफ जंग जारी रहे। इसका असर दिखाई दिया मुस्लिम महिलाओं व पुरूषों ने अपने बच्चों को पोलियो खुराक पिलायी।अंसार ब्लॉक करीम नगर में डा. मतीन के क्लीनिक पर आयोजित कार्यक्रम में सीएमओ ने कहा, यह अभियान 20 सितम्बर तक चलाया जाएगा। पल्स पोलियो अभियान एक पुण्य अभियान है जो पोलियो जैसी खतरनाक बीमारी को जड़ से खत्म करने के लिये चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा, विभाग के अभियान का फायदा तब ही है जब जनमानस की पूरी तरह इसमें भागीदारी हो। इस दौरान शहर व ग्रामीण क्षेत्र दौराला, खरखौदा, जानी, मवाना, सरूरपुर, सरधना आदि प्राथमिक व सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों तथा आंगनबाड़ी केन्द्रों पर अभियान चलाया गया।


जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा प्रवीण गौतम ने बताया, 0से 5 साल तक के 5.79 लाख बच्चों को दवा पिलाने का लक्ष्य है। इसके लिये शहर व ग्रामीम क्षेत्र में 1941 बूथ बनाये गये हैं। 238 ट्रांजिट टीम व 72 मोबाइल बूथ बनाये गये हैं। 1338 टीमें बनायी गयी हैं। जो घर-घर जाकर बच्चों को पोलियो ड्राप पिलाएंगी। उन्होंने बताया, अभियान के तहत रेलवे स्टेशन, बसअडडा, चौराहों, मलिन बस्ती, निर्माणधीन साइट, ईंट भट्टों पर कार्य करने वाले बच्चों को दवा पिलायी जाएगी। अभियान में आंगनबाड़ी व आशा कार्यकर्ता ने पोलियो ड्राप पिलाने में अहम भूमिका निभायी।


अब लखनऊ में शराबियों की खैर नहीं

लखनऊ। शराब पीना और पीकर गाड़ी चलाना दोनी ही शेहत के लिए हानिकारक हैं, जिस प्रकार रोड पर दुर्घटनाएं दिन-प्रति-दिन बढ़ती जा रही हैं उसको देखते हुए अब पुलिस महकमे में कुछ ठोस कदम उठाने की कोशिश की जा रही हैं। अब शराब पीकर गाड़ी चलाने एवं शराब के ठेकों के आसपास टहल रहे शराबियों के लिए बढ़ी मुश्किलें पैदा हो सकती हैं। एस एसपी लखनऊ- कलानिधि नैथानी के सख्त दिशा निर्देशन में की जा रही सघन चेकिंग। जिसके दौरान शराब के ठेकों के आसपास शराब पीकर खड़े होना अब शराबियों को बहुत भारी पड़ेगा। एस एसपी कलानिधि नैथानी द्वारा शराब ठेकों के आस पास व चौराहों पर चलाये जा रहे अभियान के क्रम में जनपद के समस्त शराब के ठेकों के आस-पास पड़ने वाले चौराहों पर भारी पुलिस बल के साथ चेकिंग की जा रही है व शराब पीकर चलाने वाले वाहन चालकों के भारी मात्रा में चालान भी काटे जा रहे है। “ब्रीथ एनालाइजर” की मदद से शराब पीकर वाहन चलाने वालों को चिन्हित किया जा रहा है। लखनऊ पुलिस की कार्यवाही से शराबियों में हड़कंप व एस एसपी कलानिधि नैथानी स्वंय ज्लद निकलेंगे शराब ठेकों के आसपास चौराहों पर चेकिंग का जायजा लेने।


पीएसए के तहत बंदी बनाए गए पूर्व सीएम

पीएसए के तहत बंदी बनाये गये पूर्व मुख्यमंत्री, दो साल के लिए जा सकते है जेल


नई दिल्ली। नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री डा फारुक अब्दुल्ला को राज्य प्रशासन ने जन सुरक्षा अधिनियम (पीएसए) के तहत बंदी बना लिया है। पीएसए के तहत बंदी बनाए जाने वाले वह राज्य पहले पूर्व मुख्यमंत्री और सांसद हैं। इसके अलावा उन्हें जहां रखा गया है, उसे अस्थायी जेल का दर्जा दिया गया है। डा फारुक अब्दुल्ला अपने ही मकान में बंद हैं।


यहां यह बताना असंगत नहीं होगा कि पीएसए को राज्य में पूर्व मुख्यमंत्री स्व शेख मोहम्मद अब्दुल्ला ने वर्ष 1978 में लागू किया था। उस समय उन्होंने यह कानून जंगलों के अवैध कटान में लिप्त तत्वों को रोकने के लिए बनाया था, बाद में इसे उन लोगों पर भी लागू किया जाने लगा था,जिन्हें कानून व्यवस्था के लिए संकट माना जाता है।
श्रीनगर के सांसद और जम्मू कश्मीर में तीन बार मुख्यमंत्री रह चुके नैकांध्यक्ष डा फारुक अब्दुल्ला को पांच अगस्त को जम्मू कश्मीर के पुनर्गठन विधेयक को लागू करने से पूर्व चार अगस्त की मध्यरात्रि उनके घर में प्रशासन ने एहतियात के तौर पर नजरबंद किया था। उनके पुत्र पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला को भी उसी रात एहतियातन हिरासत में लिया गया था। वह हरि निवास में एहतियातन हिरासत में हैं।


अवैध वेंडरों के हवाले ट्रेन, साथियों

तारिक आज़मी


गोरखपुर। ट्रेन का सफ़र आपके लिए सुहाना हो इसके लिए मुह भी चलना चाहिए। इस बात को रेलवे ने शुरू से ही ख़ास ध्यान रखा है इसी वजह से ट्रेन में पैंट्री कार की व्यवस्था होती है। अब चक्कर ये है कि पैंट्री या फिर जिसको आप ट्रेन रसोई कह सकते है का ठेका होता है। आप भली भाति जानते है कि ठेका प्रथा तो सिर्फ मुनाफे के लिए बनी है। तो ठेके केवल उन्ही ट्रेनों के उठ जाते है जिसमे मुनाफा जमकर मिले। बकिया ट्रेनों में खान पान की ज़िम्मेदारी स्टेशन पर उपस्थित वेंडरो की होती है।ऐसे ट्रेने जिनमे पेंट्री नही लगती है, वह अवैध वेंडरो के अवैध कमाई का जरिया बन जाती है। इन अवैध वेंडरो के लिए भले सख्त नियम हो मगर जब संरक्षण ही नियमो को मनवाने वालो का हो तो कहा जा सकता है कि जब सैया भये कोतवाल तो डर काहे का।


आप पूरी खबर के साथ जितनी भी तस्वीरे देख रहे है यह सभी अवैध वेंडरो की है। ये अवैध वेंडर वाराणसी गोरखपुर रेल मार्ग के असली राजा होते है। खुद देखे कि जब ये अवैध वेंडर चलती ट्रेन के वातानुकूलित कोच में जमकर अपनी बिक्री कर रहे है तो फिर साधारण डिब्बो में क्या हाल होता होगा। दस रुपयों की चार में दूध कम पानी ज्यादा अथवा दूध ही नही सफेदा और पानी के तर्ज पर एक दिन में एक दिन में 500 चाय बेच कर 5 हज़ार की बिक्री आप बढ़िया चाय की दूकान पर बढ़िया क्वालिटी की चाय बेच कर भी नहीं कर सकते है। वहा आपको दूध के साथ चीनी चायपत्ती पर भी खर्च करना पड़ जाता है। मगर इनको अधिक खर्च करने की ज़रूरत नही होती है।


बहरहाल, हम आपको आज अवैध वेंडरो की कमाई नहीं जुड़ा रहे है, बल्कि वह बताना चाहते है जिसके लिए रेल विभाग और साथ ही आरपीऍफ़ और जीआरपी आँखे बंद कर मौन स्वीकारोक्ति देते हुवे काम जारी है के तर्ज पर हमारे आपके स्वास्थ के साथ सुरक्षा से खिलवाड़ कर रही है। वाराणसी से गोरखपुर रेल मार्ग पर अवैध वेंडरो की भरमार है। अगर गौर से देखे तो ये अवैध वेंडर एक सिंडिकेट की तरह काम करते है। सिंडिकेट भी कोई छोटा मोटा नही बल्कि काफी बड़ा होता है। हर ट्रेन पर एक गुट का अपना कब्ज़ा होता है। वही गुट उस ट्रेन पर अवैध वेंडरो को माल बेचने के लिए भेजता है। खुला हुआ चना से लेकर चाय तक और गैर मानक के पानी तक की बिक्री ट्रेनों में होती है।


प्रदूषण के विरुद्ध चलाया विशेष अभियान

प्रदूषण को लेकर एनजीटी के नियमों का पालन सुनिश्चित कराने के लिए जिला प्रशासन की बड़ी कार्यवाही


गौतमबुध नगर। डीएम बीएन सिंह के निर्देश पर नगर मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में चलाया गया विशेष अभियान, 6 क्रेशर सीज दो व्यक्तियों को किया गया गिरफ्तार।


जनपद में प्रदूषण नियंत्रण एवं एनजीटी के नियमों का पालन सुनिश्चित कराने के लिए जिलाधिकारी बीएन सिंह के निर्देश पर जनपद में निरंतर रूप से कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है। इस क्रम में आज जिलाधिकारी के निर्देश पर नगर मजिस्ट्रेट नोएडा शैलेंद्र कुमार मिश्र के नेतृत्व में थाना क्षेत्र सेक्टर 39 में सेक्टर 94 के शमशान के आसपास खादर क्षेत्र में विशेष अभियान संचालित किया गया। जहां पर 6 क्रेशर को सीज करने की कार्रवाई सुनिश्चित की गई है। मौके से दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। नगर मजिस्ट्रेट शैलेंद्र कुमार मिश्र ने जानकारी देते हुए बताया कि संचालित किए गए अभियान में दो ट्रक, दो जेसीबी, एक मोटर मोटरसाइकिल तथा दस जनरेटर को भी सीज करने की कार्रवाई सुनिश्चित की गई है। उन्होंने बताया कि जनपद में प्रदूषण करने वाली इकाइयों के विरूद्ध तथा एनजीटी के नियमों का पालन सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से नियमित रूप से अभियान चलाकर आगे भी इसी प्रकार की कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। आज चलाए गए अभियान के दौरान नगर मजिस्ट्रेट के साथ में क्षेत्रीय प्रदूषण अधिकारी अनिल कुमार श्रीवास्तव, पुलिस विभाग से सुधीर कुमार तथा अन्य संबंधित अधिकारी गण उपस्थित रहे। जिला सूचना अधिकारी गौतम बुद्ध नगर।


अयोध्या केस मामले में आया रोचक मोड़

नई दिल्ली। अयोध्या केस की सुप्रीम कोर्ट में चल रही सुनवाई के बीच मामले में रोचक मोड़ आ गया है। 23 दिन की सुनवाई बीतने के बाद अब दोनों तरफ (हिंदू और मुस्लिम) के पक्ष फिर से कोर्ट के बाहर बातचीत से मुद्दे को सुलझाना चाहते हैं। इसके लिए दो प्रमुख पार्टियों (सुन्नी वक्फ बोर्ड और निर्वाणी अखाड़ा) ने सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित मध्यस्थता पैनल को पत्र लिखा है।


155 दिनों तक चलीं थीं मध्यस्थता की कोशिश
अयोध्या पर सुप्रीम कोर्ट ने पहले मध्यस्थता से हल निकालने के लिए पैनल बनाया था। 155 दिनों तक कोशिशें भी हुईं, लेकिन कोई हल नहीं निकला। यह सामने आया था कि हिंदू और मुस्लिम पार्टियां इस विवाद का समाधान निकालने में सफल नहीं रहीं। सुप्रीम कोर्ट ने मध्यस्थता के लिए जो पैनल बनाया था उसमें तीन लोग शामिल थे। इसमें सुप्रीम कोर्ट के जज एफएम कलीफुल्ला, सीनियर वकील श्रीराम पंचू और श्री श्री रविशंकर का नाम था। इसके बाद सुप्रीम कोर्ट में मामले की रोजाना सुनवाई शुरू हुई। फिलहाल हिंदू पक्ष की दलीलें पूरी हो चुकी हैं और मुस्लिम पक्ष अपनी दलीलें रख रहा है। पांच जजों की संविधान पीठ इस मामले की सुनवाई कर रही है, जिसमें जस्टिस एसए बोबडे, डीवाई चंद्रचूड, अशोक भूषण और एस. अब्दुल नजीर भी शामिल हैं। चीफ जस्टिस रंजन गोगोई इसके अध्यक्ष हैं।


'फिर शुरू हो मध्यस्थता'-दरअसल सुन्नी वक्फ बोर्ड, जो अबतक जमीन के मालिकाना हक की मांग करता रहा है, उसने मध्यस्थता के लिए पत्र लिखा है। वह चाहता है कि बातचीत से मुद्दे को सुलझाने की कोशिश फिर से शुरू की जाए। बता दें कि पहले बातचीत उलेमा ए हिंद (मौलाना अरशद मदनी) के कट्टरपंथी स्टैंड और राम जन्मभूमि न्यास के विवादित स्थल पर मंदिर बनाने की मांग को लेकर बिगड़ी थी। वक्फ बोर्ड की तरह निर्वाणी अखाड़े ने भी बातचीत की इच्छा जाहिर करते हुए पत्र लिखा है। गौरतलब है कि निर्वाणी अखाड़ा उन तीन प्रमुख रामआनंदी अखाड़ों में से है जो हनुमान गढ़ी मंदिर की देखरेख करता रहा है। निर्वाणी अखाड़े की बात से निर्मोही अखाड़ा भी सहमत है।


उलेमा ए हिंद और राम जन्मभूमि न्यास की वजह से बात बिगड़ने से पहले तक दोनों पक्ष लगभग अंतिम निर्णय पर आ गए थे। इसमें मुस्लिम पक्ष विवादित स्थल पर दावा छोड़ने वाला था (जहां हिंदू पक्ष मंदिर बनाना चाहता है), मुस्लिमों को मस्जिद निर्माण के लिए फंड और दूसरी जगह दी जानी थी। फिर से बातचीत चाहनेवाली दोनों पार्टियों को लगता है कि चीफ जस्टिस के लिए इसकी इजाजत देना मुश्किल काम नहीं है और यह (बातचीत) सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई के साथ-साथ भी चल सकती है।


गैंगवार में छह लाख के इनामी की मौत

चित्रकूट। छह लाख के इनामी डाकू बबुली कोल गैंग के डकैत रकम बंटवारे को लेकर जिले की सीमा से सटे सतना जिले के चमरी पहाड़ के जंगल में आपस में भिड़ गए। शनिवार की देर रात डाकुओं के बीच कई राउंड गोलियां चलीं, जिसमें सरगना बबुली की मौत के साथ ही दो के घायल होने की चर्चा है। गैंगवार की सूचना पर पुलिस अफसर जंगल पहुंचे।


पुलिस का दावा है कि डकैतों से मुठभेेड़ हुई है, हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। पुलिस सूत्रोें के मुताबिक, मध्यप्रदेश के सतना जिले के धारकुंडी थाने के चमरी पहाड़ के जंगल के पास शाम पांच बजे के आसपास बबुली गैंग के डाकू रकम बंटवारे को लेकर आपस में भिड़ गए। बबुली गैंग के लाले कोल ने फायरिंग शुरू कर दी, जिससे अन्य डाकू जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे। फायरिंग के दौरान एक गोली सरगना बबुली को भी लगी।


दूरसंचार मंत्रालय पोर्टल को करे रिपोर्ट

मोबाइल चोरी या गुम होने पर रिपोर्ट करने के लिए दूरसंचार मंत्रालय ने लॉन्च किया नया पोर्टल


नई दिल्ली। दूरसंचार विभाग ने मोबाइल फोन के चोरी होने या गुम होने पर रिपोर्ट करने के लिए वेबसाइट लॉन्च कर दिया है। इस नए वेबसाइट के जरिए मोबाइल यूजर्स आसानी से मोबाइल फोन को ट्रेस कर सकेंगे। दूरसंचार विभाग ने सेंट्रल इक्विपमेंट आइडेंटिटी रजिस्टर पोर्टल को लॉन्च कर दिया है। इस प्लेटफॉर्म को पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर सबसे पहले महाराष्ट्र के लिए लॉन्च किया गया है। बाद में इस प्रोजेक्ट को देश भर के मोबाइल यूजर्स के लिए लॉन्च किया जाएगा।दूरसंचार विभाग इस पायलट प्रोजेक्ट पर 2017 से काम कर रही है। इस प्रोजेक्ट में ग्लोबल आईएमईआई (इन्टरनेशनल मोबाइल इक्विपमेंट आइडेंटिटी) नंबर को फीड किया जा रहा है, जिसकी मदद से क्लोन किए गए आईएमईआई को ट्रेस किया जा सकेगा। केन्द्र सरकार ने 2017 में इस पायलट प्रोजेक्ट की घोषणा की जिसके तहत यूजर्स सीएसआईआर प्लेटफॉर्म पर अपने खोए हुए मोबाइल को रिपोर्ट कर सकेंगे। इस पोर्टल पर दर्ज डाटाबेस के आधार पर मोबाइल फोन चोरी होने या गुम होने पर ट्रेस किया जा सकेगा।


यूपी के देहात में भी मिलेगी बस सेवा

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के 2596 असेवित गांवों (जहां पर सरकारी बस की सुविधा नहीं) को जल्द ही बस सेवा से जोड़ा जाएगा। इसके लिए 145 अनुबंधित बसों के संचालन को मंजूरी दी गई है। इसमें 26 बसें लखनऊ परिक्षेत्र के लखनऊ, रायबरेली व बाराबंकी जिले के असेवित गांवों के बीच चलेंगी। यूपी राज्य सड़क परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक डॉ. राजशेखर ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2019-20 में 7062 असेवित गांवों के लिए 504 अनुबंधित बसों का संचालन करने के लिए ऑनलाइन टेंडर मांगे थे। इनमें से 145 अनुबंधित बसों के टेंडर तय मानक के हिसाब से थे। क्षेत्रीय प्रबंधकों को इन बस ऑपरेटरों से अनुबंध करने के निर्देश दिए गए हैं। इनमें 54 बस गोरखपुर, 26 लखनऊ, 13 देवीपाटन,11 आजमगढ़ परिक्षेत्र में चलेंगी।


पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...