सोमवार, 15 जुलाई 2019

आडवाणी,उमा,मुरली है आरोपी, फैसला सुनाए एससी

नई दिल्ली ! सुप्रीम कोर्ट ने अयोध्या विवादित ढांचा गिराने की साजिश के मामले में उत्‍तर प्रदेश सरकार को 19 जुलाई तक यह बताने के लिए कहा है कि केस की सुनवाई कर रहे जज के सेवानिवृत्त होने पर क्या नियम और कानून हैं। दरअसल, इस केस की सुनवाई कर रहे सीबीआई जज एसके यादव को 30 सितंबर को सेवानिवृत्त होना है। इसलिए उन्‍होंने सुप्रीम कोर्ट को पत्र लिखकर मामले की सुनवाई पूरी करने के लिए छह महीने का और समय मांगा है।इस पर सर्वोच्‍च न्‍यायालय ने सुनवाई के दौरान कहा कि यह बेहद जरूरी है कि सीबीआई जज एसके यादव मामले की सुनवाई पूरी करके फैसला सुनाएं। अदालत ने उत्‍तर प्रदेश सरकार से यह भी पूछा है कि वह 19 जुलाई तक बताए कि किसी केस की सुनवाई कर रहे जज के सेवानिवृत्त होने पर क्या नियम और कानून हैं। साथ ही यह भी पूछा कि राज्‍य सरकार बताए कि जज एसके यादव के कार्यकाल को कैसे बढ़ाया जा सकता है। साथ ही इसको लेकर कानूनी प्रावधान क्या हैं।


बता दें कि इस मामले में वरिष्‍ठ भाजपा नेता एलके आडवाणी, उमा भारती, मुरली मनोहर जोशी आरोपी है। इस मामले में ट्रायल 19 अप्रैल को खत्‍म होने वाला था। वहीं रामजन्मभूमि मामले में सुप्रीम कोर्ट ने मध्यस्थता पैनल के चेयरमैन जस्टिस इब्राहिम कलीफुल्ला से गुरूवार तक स्टेटस रिपोर्ट मांगी है। ज्ञात हो कि कोर्ट ने बातचीत से समाधान की संभावना तलाशने के लिए पूर्व जज एफएमआई कलीफुल्ला की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय मध्यस्थता पैनल का गठन किया है। शीर्ष अदालत अब 25 जुलाई से मामले की रोजाना सुनवाई पर विचार करेगी।


कर्नाटक :अभी तक नहीं टला है संकट

 बेंगलुरु ! मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी विश्वास मत से पहले इस्तीफा देने वाले कुछ विधायकों को मनाने की कोशिश में जुटे हैं। वहीं बीजेपी की ओर से विधानसभा में बहुमत साबित करने या इस्तीफा देने की मांग की गई। उधर शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट ने 10 असंतुष्ट विधायकों की याचिकाएं लेकर स्पीकर केआर रमेश को 16 जुलाई तक अपने इस्तीफे और अयोग्यता पर यथास्थिति बनाए रखने के लिए कहा है।कर्नाटक के बागी विधायकों ने रविवार को एक बार फिर मुंबई पुलिस को पत्र लिखकर जान के खतरे की आशंका जताते हुए सुरक्षा की मांग की है। इस पत्र में उन्‍होंने किसी भी कांग्रेसी नेता से मिलने से इनकार किया है।


कर्नाटक में कांग्रेस के बागी विधायक एम टी बी नागराज को मनाने की कोशिशें असफल रहने के बाद वह रविवार को मुंबई चले गए जहां उन्होंने स्पष्ट किया कि त्यागपत्र वापस लेने का सवाल ही नहीं उठता है। कांग्रेस-जद (एस) गठबंधन के नेताओं ने शनिवार को नागराज से बातचीत की थी ताकि कर्नाटक में एच।डी। कुमारस्वामी नेतृत्व वाली सरकार को बचाने के लिए उन्हें मनाया जा सके।


लोकसभा में गृह मंत्री और ओवैसी में तीखी बहस

नई दिल्ली! संसद के बजट सत्र में हंगामे और तीखी नोकझोंक के बाद सोमवार को लोकसभा में 'एनआईए संशोधन विधेयक 2019' को मंजूरी दे दी गई! इस विधेयक के अनुसार, राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) को भारत से बाहर किसी भी गंभीर अपराध के संबंध में मामले का पंजीकरण करने और जांच का निर्देश देने का प्रावधान किया गया है! गृह मंत्री अमित शाह ने 'एनआईए संशोधन विधेयक 2019' का समर्थन किया! वहीं, इस बिल पर चर्चा के दौरान शाह की एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी से तीखी बहस भी हुई!


गृह मंत्री ने ओवैसी से कहा, 'जब कोई और बोलता है तो आप चुप रहकर सुनते हैं लेकिन जब सत्यपाल सिंह बोल रहे हैं तो आप लगातार बीच में बोल रहे हैं! आपको सुनने की आदत डालनी होगी! इसके साथ ही उन्होंने कहा कि एनआईए तेजी से मामलों को खत्म करती है और एजेंसी ने अपने 90 फीसदी केस समाप्त किए हैं, जो दुनियाभर की एजेंसियों की तुलना में अच्छा है! शाह ने एनआईए की तारीफ करते हुए कहा कि मजबूत एनआईए के साथ भारत आतंकवाद को खत्म करेगा!


विपक्ष के द्वारा एजेंसी के गलत रूप से प्रयोग किए जाने के सवाल पर उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान का हवाला देते हुए कहा कि सरकार कानून के नियमों से चलती है और सभी जांच एजेंसियां कानून द्वार स्थापित प्रक्रिया का ही पालन करती है! इसके साथ ही उन्होंने सरकार की आतंकवाद को लेकर 'जीरो टॉलरेंस' की नीति की सराहना की! गृह मंत्री ने कहा कि आतंकवाद को आतंकवाद के तौर पर ही देखा जाना चाहिए! आतंकवाद में राइट और लेफ्ट नहीं होता है! उन्होंने कहा कि आतंकवादी घटनाओं के अपराधियों को दंडित करने की जरूरत है और उन्हें दंडित किया जाएगा!


लूट की घटना का 24 घंटे में खुलासा :मुजफ्फरनगर

मात्र 48 घंटों में किया लूट की घटना का खुलासा
दो शातिर लूटेरे लुटेरों को किया गिरफ्तार
लूट की रकम के 21 हज़ार रुपए, पीड़िता का मोबाइल फ़ोन, घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल व दो अवैध तमंचे बरामद
 


मुज़फ्फरनगर !थाना कोतवाली नगर क्षेत्र में एक महिला से पुरानी तहसील की पार्किंग के पास से मोटर साइकिल सवार दो अज्ञात बदमाशों ने महिला को डरा कर पर्स को छीन कर मोके से भाग गए थे पीडित महिला ने शहर कोतवाली में तहरीर देते हुए अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दायर कराया गया था, एवं अवगत कराया गया था कि उसके पर्स में 22 हज़ार 500 रुपए, 01 मोबाइल फ़ोन, 01 कान की मशीन तथा आर्टिफिशियल ज्वैलरी थी।


जिस पर स्थानीय कोतवाली शहर पुलिस ने पीड़िता के द्वारा दर्ज की गई तहरीर को गम्भीरता से लेते हुए अज्ञात अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतू टीम गठित की गई। गठित की गई टीम ने केवल 48 घंटो में ही वारदात का खुलासा करते हुए दो शातिर चोर शादाब पुत्र अकील निवासी हडिया मोहल्ला पुरानी घास मंडी , अबरार पुत्र भूरा उर्फ मोहम्मद मुस्तफा निवासी शेर पुर को गिरफ़्तार कर जेल भेज दिया। मुखबिर की सूचना पर दोनों शातिरों को मय लूटे हुए 2100 रुपये सहित, एक मोटरसाइकिल,ओप्पो ए 35 व नाजायज असलाह सहित गिरफ्तार किया गया।


हज पर गई 28 महिलाएं ,मोदी को धन्यवाद

कैंद सरकार के फैसले के बाद हज पर अकेले गयी 28 महिलाऐ



नोएडा ! पहली बार भारत वर्ष के इंदिरा गांधी अन्तर राष्ट्रीय हवाई अड्डे से हज पर बगैर महरम के हज पर गई 28 महिलाऐ।यह फैसला माेदी सरकार ने लिया तभी यह मुमकिन हाे सका। महिलाओं से हज कमेटी भारत सरकार के काेडिनेटर जानाब भाई इरफान अहमद ने हज पर जाने की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी आैर मुल्क के लिए दुआ करने की गुजारिश की !हज पर जाने वाली महिलाओं ने माेदी सरकार की तरीफ की आैर कहा आज हम सब हज पर जा रही है।यह सब माेदी सरकार के फैसले का नतिजा है नही तो हम कभी भी हज नही कर पाती।हम सब माेदी सरकार का धन्यवाद करते है।इस मौके पर नाेएडा महानगर से जनाब सरफराज अली उर्दू अकादमी सदस्य उत्तर प्रदेश सरकार व श्रेत्रीय मंत्री अहसान खान अल्प संख्यक मेार्चा पश्चिमी उत्तर प्रदेश हज के लिए रवाना किया।


एहसान खान


बस गिरी खाई में 16 घायल ,चार गंभीर

जशपुर । जशपुर में दोपहर एक बड़ा हादसा हो गया। यात्रियों से भरी बस खाई में जा घुसी, जिसकी वजह से कई यात्री गंभीर से जख्मी हो गये। बस जशपुर के कुनकुरी से अंबिकापुर जा रही थी। बस जैसे ही कुनकुरी से आगे निकली एक खाई में जाकर घुस गयी।


हादसे में 16 लोग घायल हुए हैं, जिसमें से चार यात्रियों की स्थिति गंभीर बतायी जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे!


वहीं कुनकुरी की पुलिस भी मौके पर पहुंची, जहां यात्रियों को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया। यात्रियों का इलाज अस्पताल में जारी है।


एचसी के बाहर से युवक-युवती का अपहरण

इलाहाबाद हाई कोर्ट के बाहर से युवक-युवती का अपहरण


प्रयागराज ! उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में सोमवार को दिनदहाड़े एक दंपति का अपहरण हो गया। सोमवार सुबह इलाहाबाद हाईकोर्ट के बाहर दंपति का बंदूक की नोक पर अपहरण किया गया।पुलिस ने अपहरणकर्ताओं को फतेहपुर से पकड़ लिया। पुलिस के मुताबिक, सभी सुरक्षित हैं और मामले की जांच की जा रही है।


पुलिस के मुताबिक, बरामद युवती का नाम रूबी है, जो अमरोहा जनपद की रहने वाली है और युवक का नाम शमीम अहमद है, जो मुरादाबाद का रहने वाला है। दोनों आज इलाहाबाद हाई कोर्ट में शादी करने जा रहे थे, तभी यूपी 20 BH7786 नंबर वाली गाड़ी ने दोनों का अपहरण कर लिया। दोनों को फतेहपुर के खागा बॉर्डर के पास से बरामद किया गया।


इससे पहले प्रयागराज के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजी) एसएन साबत ने कहा कि युवक-युवती को फतेहपुर पुलिस ने सुरक्षित बरामद कर लिया है। कल्याणपुर पुलिस ने टोल प्लाजा में चेकिंग के दौरान गाड़ी को पकड़ लिया।


पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...