शुक्रवार, 21 जून 2019

दादरी के राजस्व अधिकारियों की बड़ी कार्रवाई

तहसील दादरी के राजस्व अधिकारियों की बड़ी कार्यवाही।


  गौतम बुध नगर! जिलाधिकारी बीएन सिंह के निर्देशन में राजस्व विभाग के अधिकारी गण जनपद में कड़ाई के साथ राजस्व वसूली का कार्यक्रम संचालित कर रहे हैं। इस क्रम में आज उप जिलाधिकारी दादरी राजीव कुमार राय,उनके सहयोगी अधिकारी तहसीलदार आलोक प्रताप सिंह एवं नायब तहसीलदार दुर्गेश सिंह के द्वारा बड़ी कार्रवाई सुनिश्चित करते हुए वेव ग्रूप से रुपय 37 लाख की वसूली की गयी।यह जानकारी उप जिला अधिकारी दादरी राजीव कुमार राय के द्वारा दी गई है। उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर तहसील के बकायेदारों पर निरंतर रूप से कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने समस्त बकायेदारों को सचेत करते हुए कहा है कि सभी बकायेदार अपने अपने बकाए की धनराशि तहसील में जमा कराना सुनिश्चित करें अन्यथा उनके विरुद्ध इसी प्रकार की कार्यवाही प्रस्तावित की जाएगी।


राकेश चौहान जिला सूचना अधिकारी गौतम बुध नगर।


लोनी-पुरामहादेव बस सर्विस का शुभारंभ

लोनी-पुरामहादेव बस सेवा प्रारंभ


गाजियाबाद,लोनी! क्षेत्र में सुविधाओं की भारी कमी यथावत बनी हुई है ! कई नेता,समाज सेवक और संस्थाएं अलग-अलग समस्याओं के विरूद्ध कार्य भी कर रहे हैं ! जिसमें भाजपा नेता विजेंदर त्यागी की मेहनत धरातल पर स्वरूपभी हो गई है! विश्व योग दिवस के उपलक्ष में ग्राम पंचायत बंथला से पुरा महादेव के लिए उत्तर प्रदेश परिवहन निगम के द्वारा यात्री बस सेवा का उद्घाटन किया गया है! यह बस सेवा बागपत और गाजियाबाद के पिछड़े लोगों के लिए लाभकारी सिद्ध होगी ! क्षेत्र के विकास को भी रफ्तार प्रदान करेगी !बस सेवा का उद्घाटन जनरल वीके सिंह केंद्रीय सड़क राज्य परिवहन मंत्री की पुत्री मृणालिनी सिंह के द्वारा किया गया ! इस अवसर पर स्थानीय विधायक नंदकिशोर गुर्जर, रंजीता धामा (चेयरमैन) नरेंद्र सिसोदिया पूर्व विधायक, एआरएम लोनी, ओंकार त्यागी चैन पाल सिंह, भानु सिसोदिया, कुलदीप चौहान, महेश प्रधान सुनील उपाध्याय, संगीता ठाकुर इसीका पांडे आदि सैकड़ों गणमान्य लोग उपस्थित रहे!


'तेजस्वी यादव'लापता के लगे पोस्टर

मुजफ्फरपुर ! बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और लालू प्रसाद यादव के बेटे तेजस्वी यादव लापता हैं! इसकी गवाही मुजफ्फरपुर में लगे पोस्टर दे रहे हैं! मुजफ्फरपुर जिले में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के लापता होने के कई पोस्टर लगे हैं! पोस्टर में लिखा है कि जो भी तेजस्वी यादव को ढूंढ़ कर लाएगा उसे 5100 रुपये का इनाम दिया जाएगा!


शहर में लगे इस पोस्टर में लिखा है कि तेजस्वी यादव लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद से ही लापता हैं! ये पोस्टर तमन्ना हाशमी नामक नेता ने लगवाए हैं! तमन्ना हाशमी ने खुद को सामाजिक कार्यकर्ता बताया है!पोस्टर में तमन्ना हाशमी ने लिखवाया है, "लापता-लापता-लापता-लापता.. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी को ढूंढ़कर लाने वाले को 5100 रुपये का नकद इनाम ! 2019 के लोकसभा चुनाव के परिणाम के बाद से लापता हैं!"दरअसल, बिहार में चमकी बुखार से लगातार मासूमों की मौत हो रही है! चमकी बुखार से अब तक 150 से ज्यादा बच्चों की मौत हो चुकी है, लेकिन तेजस्वी यादव की तरफ से न कोई बयान सामने आया है और न ही वह अस्पताल पहुंचे हैं!


आरजेडी के वरिष्ठ नेता रघुवंश प्रसाद सिंह ने भी एक बयान में कहा था कि उन्हें भी नहीं पता तेजस्वी यादव कहां हैं! उन्होंने कहा था, "तेजस्वी यादव अब यहां शायद हीं हैं, पता करना चाहिए!हम यहां हैं. हम अनुमान लगा रहे हैं कि वर्ल्ड कप चल रहा है और सभी क्रिकेटर वहीं गए हुए हैं! हम अनुमान लगा रहे हैं!


पूर्व प्रधानमंत्री ने कहा,उन्होंने ताकत खोई

बेंगलुरु ! पूर्व प्रधानमंत्री और जनता दल सेक्युलर (JDS) चीफ एचडी देवगौड़ा ने कहा कि कर्नाटक में कभी भी मध्यावधि चुनाव हो सकते हैं! उन्होंने कहा कि कांग्रेस का जिस तरह का बर्ताव है, वह जनता देख रही है! मैं कह नहीं सकता कि यह सरकार कब तक टिकेगी!


देवगौड़ा ने कहा, ''मैंने नहीं कहा कि यह गठबंधन होना चाहिए! मैं यह आज कह रहा हूं और कल भी कहूंगा! वे (कांग्रेस) हमारे पास आए और कहा कि आपका बेटा मुख्यमंत्री बनेगा, चाहे जो हो जाए! तब मैं यह नहीं जानता था कि उनके सभी नेताओं के बीच सहमति थी या नहीं! लोकसभा चुनाव के बाद लगता है कि उन्होंने (कांग्रेस) अपनी ताकत खो दी है''!


उन्होंने आगे कहा, ''हमारी तरफ से कोई खतरा नहीं है! मुझे नहीं पता कि यह सरकार कब तक टिकेगी! यह कुमारस्वामी के नहीं बल्कि कांग्रेस के हाथ में है. हमने कैबिनेट में अपनी एक जगह भी उन्हें दे दी! उन्होंने जो कहा, सब कुछ हमने किया''! पूर्व पीएम ने कहा, ''इसमें कोई शक नहीं कि मध्यावधि चुनाव होंगे! वे कहते हैं कि 5 साल हमें समर्थन देंगे! लेकिन लोग उनके बर्ताव को देख रहे हैं!'


एचडी देवगौड़ा ने कर्नाटक में गठबंधन को लेकर भी अहम खुलासा किया! देवगौड़ा ने कहा कि वह वरिष्ठ कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे को मुख्यमंत्री देखना चाहते थे! देवगौड़ा ने कहा, मैं गठबंधन के लिए गोंद की तरह था! कांग्रेस चीफ राहुल गांधी और यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी ने कीर्ति आजाद और अशोक गहलोत को बेंगलुरु भेजा था! हम तीनों ने साथ में बैठक की!


पुलिस महानिदेशक के द्वारा औचक निरीक्षण

चण्डीगढ़ ! हरियाणा पुलिस महानिदेशक मनोज यादव द्वारा आज रोहतक थाना सिविल लाईन में स्थित मित्र कक्ष का औचक निरीक्षण किया है। निरीक्षण के दौरान उन्होंने मित्र कक्ष में तैनात कर्मचारियों से मित्र कक्ष की कार्यप्रणाली बारे जाना। आमजन को मिलने वाली पुलिस सेवाओं का अध्ययन किया। मित्र कक्ष के रिकॉर्ड का अवलोकन किया। उन्होंने मित्र कक्ष व संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि मित्र कक्ष में आमजन को किसी भी प्रकार की असुविधा नही होनी चाहिये। आमजन को मिलने वाली सभी 16 प्रकार की सेवाओं को तय समय पर किया जाए। मित्र कक्ष का सारा रिकॉर्ड ऑनलाइन होना चाहिए। मित्र कक्ष में आने वाली सभी शिकायतों को तुरंत संबंधित थाने में भेजना चाहिए। हर माह मित्र कक्ष द्वारा किये गए कार्य की समीक्षा की जाए तथा मित्र कक्ष को सफल बनाने व लोगो को अधिक से अधिक सुविधाए देने के लिए ज्यादा से ज्यादा प्रयास करे।
गौरतलब है कि माननीय मुख्यमंत्री हरियाणा श्री मनोहर लाल की पहल पर पुलिस व जनता के बीच बेहतर संवाद स्थापित करने व आम जनमानस की सहूलियत के लिए जिला करनाल व रोहतक में पॉयलेट प्रोजेक्ट के रूप में मित्र कक्ष की शुरुआत करने की गई थी। जिला रोहतक में दिनांक 02.12.2017 को मित्र कक्ष की विधिवत रूप से शुरुआत की गई। रोहतक में 8 मित्र कक्षो की स्थापना की गई है। मित्र कक्षो में 16 प्रकार की अलग-2 पुलिस सेवा आमजन को दी जाती है।
इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक सीआईडी हरियाणा श्री अनिल राव, पुलिस महानिरीक्षक रोहतक रेंज, रोहतक श्री संदीप खिरवार, पुलिस अधीक्षक रोहतक श्री जशनदीप सिंह रंधावा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रोहतक डॉ. अंशु सिंगला व अन्य पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे है।


योग दिवस पर दिखा अद्भुत नजारा

 योगा दिवस पर दिखा अद्भुत नजारा


संवाददाता-विवेक चौबे


कांडी,गढ़वा !प्रखण्ड क्षेत्र अंतर्गत ग्राम-कुशहा में अवस्थित विद्यालय में अंतर्राष्ट्रीय योगा दिवस के अवसर पर योगा कार्यक्रम का आयोजन हुआ।इस अवसर पर अध्यनरत विद्यार्थियों का एक अलग ही नजारा देखने को मिला।सभी बच्चों में खूब उत्साह दिखा।विद्यालय प्रधानाध्यापक-प्रभात रंजन सिंह उर्फ़ टप्पू सिंह ने बच्चों को योग से सम्बंधित कई लाभों के बारे में बताया।उन्होंने कहा की प्राचीन समय में लोग योग करके ही पूर्ण रूप से स्वस्थ रहते थे।वर्तमान समय में भाग-दौड़ की जिंदगी में स्वस्थ रहने के लिए योगा अति महत्वपूर्ण है।नियमित योग करने से शारीरिक व मानसिक लाभ मिलता है।बिमारियों से लड़ने की अद्भुत क्षमता प्राप्त होती है।अलोम,विलोम,कपाल भांति आदि कई प्राणायाम के साथ योगाभ्यास किया गया। मौके पर-शिक्षिका-रेनू बाला सिंह,रेनू कुमारी,शिक्षक-दीपक कुमार,प्रबंधन समिति अध्यक्ष-मनोज कुमार,संजू देवी के अलावे काफी संख्या में अध्ययनरत विद्यार्थी उपस्थित थे।


अमेरिका और ईरान में टकराव बढ़ा

वाशिंगटन ! ईरान की इस्लामी क्रांति की फ़ोर्स आईआरजीसी ने ईरान की वायु सीमा का उल्लंघन करने के कारण होरमुज़गान प्रांत के निकट स्ट्रेट ऑफ़ होरमुज़ में सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल प्रणाली से यह ड्रोन मार गिराया।
हालांकि अमरीका का दावा है कि ईरानी सेना ने उसका ग्लोबल हॉक ड्रोन अंतरराष्ट्रीय पानियों में मार गिराया है।
अमरीकी सेना ने अपने इस दावे के लिए किसी तरह का कोई प्रमाण पेश नहीं किया है।
ग़ौरतलब है कि अमरीका ने ईरान के ख़िलाफ़ आर्थिक प्रतिबंध कड़े करके ! हाल ही में अपने बमवर्षक और विमान वाहक युद्धपोत फ़ार्स खाड़ी में तैनात किए हैं, जिसके बाद क्षेत्र में तनाव में अत्यधित वृद्धि हो गई।
पिछले हफ़्ते ओमान सागर में ऑयल टैंकरों पर हमले और उससे पहले मई में यूएई की अलफ़ुजैरा बंदरगाह पर चार ऑयल टैंकरों पर हमले के बाद तो तनाव चरम पर पहुंच गया है।
ऑयल टैंकरों पर हुए हमलों का आरोप वाशिंगटन द्वारा तेहरान पर लगाने के बाद ईरान और अमरीका के बीच सीधे टकराव की संभावना बढ़ गई है।
हालांकि ईरान ने इन हमलों में अपना हाथ होने से इनकार किया है और अमरीका के आरोपों को निराधार बताया है।
तेल की क़ीमत प्रति बैरल 3.1 प्रतिशत बढ़कर 63.75 डॉलर तक पहुंच गई है।


पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...