मंगलवार, 11 मार्च 2025

'होली' पर्व: डीजीपी ने सख्त निर्देश जारी किए

'होली' पर्व: डीजीपी ने सख्त निर्देश जारी किए 

संदीप मिश्र 
लखनऊ। यूपी में होली को लेकर डीजीपी प्रशांत कुमार ने सख्त निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने स्पष्ट किया है कि होली में कोई नई परंपरा शुरू न हो। डीजीपी प्रशांत कुमार ने कहा कि होलिका के जिन स्थानों पर पूर्व में विवाद हो चुका है। 
वहां वरिष्ठ अधिकारी स्वयं भ्रमण करें। होलिका दहन के समय अग्निशमन वाहनों के साथ पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया जाएं। डीजीपी मंगलवार को होली समेत आगामी त्योहारों के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर मातहतों को दिशा-निर्देश दे रहे थे। उन्होंने कहा कि होली शुक्रवार (जुमे) के दिन होने की वजह से अतिरिक्त सतर्कता बरती जाएं। अराजक तत्वों को चिन्हित कर निरोधात्मक कार्रवाई करें। बीते वर्षों में होली से संबंधित विवादों एवं मुकदमों की समीक्षा करके प्रभावी निरोधात्मक कार्रवाई करा ली जाएं। मिश्रित आबादी के क्षेत्रों, जुलूस के मार्गों विशेषकर जंक्शन प्वाइंट्स एवं कम्युनल हॉट स्पॉट्स पर पर्याप्त जनशक्ति की तैनाती करें। सीसीटीवी व ड्रोन कैमरा से चेकिंग भी कराएं। त्योहार पर कोई नई परंपरा शुरू करने की अनुमति न दी जाएं। 
क्विक रिस्पांस टीमें बनाकर दंगा नियंत्रण उपकरणों सहित तैयारी हालत में रखा जाएं। सभी राजपत्रित अधिकारियों, थाना, चौकी तथा बीट स्तर के कर्मियों को भी सचेत व सक्रिय रखा जाएं। हर छोटी से छोटी सूचना को भी गंभीरता से लेकर तत्परता से विधिक कार्रवाई करें। 
अवैध जहरीली शराब से होने वाली किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए आबकारी विभाग एवं स्थानीय मजिस्ट्रेट से समन्वय स्थापित कर सचल दस्ते के रूप में छापेमारी व आकस्मिक चेकिंग की जाए। अस्पतालों को भी अलर्ट पर रखें और आकस्मिक चिकित्सा सेवाएं दिन-रात सुचारू रहें। 

सभी लोग हर्षोल्लास के साथ मनाएं 'होली' का पर्व

सभी लोग हर्षोल्लास के साथ मनाएं 'होली' का पर्व 

अजीत कुशवाहा 
कौशाम्बी। होली त्यौहार के पूर्व सड़क पर पैदल भ्रमण में पुलिस फोर्स के साथ निकले कोखराज कोतवाल चंद्रभूषण मौर्य ने कहा कि होली के त्यौहार को सभी लोग हंसी-खुशी, हर्षोल्लास के साथ मनाएं। उन्होंने कहा कि होली के त्यौहार में खलल डालने वालों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। पैदल भ्रमण के दौरान उन्होंने आम जनमानस से वार्ता करते हुए गांव में होलिका दहन के स्थान की जानकारी ली और लोगों से कहा कि वह शांति तरीके से होलिका का दहन करें और दूसरे दिन रंग के त्यौहार को हर्ष उल्लास के साथ मनाएं। उन्होंने कहा कि अगर कोई व्यक्ति होली के त्यौहार में माहौल खराब करता है, तो उस पर कड़ी कार्रवाई कर जेल भेज दिया जाएगा। 
उन्होंने कहा कि आपसी भाईचारे के साथ होली के त्यौहार मनाए कोखराज कोतवाल ने क्षेत्र के लोगों से अपील किया है कि होली के त्यौहार में किसी प्रकार की अशांति की स्थिति की आशंका होती है तो वह पुलिस के फोन नंबर पर जरूर बताएं भ्रमण के दौरान पुलिस ने बाइक वाहनों के अभिलेख की जांच की ओर गलत पाएं जाने पर कई वाहनों का चालान किया संदिग्ध लोगों की जांच पड़ताल कर उन्हें कठोर चेतावनी देते हुए रात में बेवजह सड़क पर भ्रमण ना करने की सलाह दी हैं। इस दौरान चंद्रबली सरोज शकील अहमद अशोक दुबे मोहित सहित समस्त पुलिस स्टाफ पैदल गस्त के दौरान मौजूद रहें। 

भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब अपने नाम किया

भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब अपने नाम किया 

अकांशु उपाध्याय 
नई दिल्ली। पाकिस्तान की मेजबानी में भारतीय क्रिकेट टीम ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब अपने नाम किया। टूर्नामेंट को हाइब्रिड मोड में खेला गया था। फाइनल सहित टीम इंडिया के सभी मुकाबले में दुबई में खेले गए। 
भारतीय टीम अगर नॉकआउट में नहीं पहुंचती तो फिर सेमीफाइनल और फाइनल मैच पाकिस्तान में ही होता, लेकिन हुआ ठीक इसका उल्टा। मेजबान पाकिस्तान खुद ही बिना कोई मैच जीते लीग स्टेज से बाहर हो गई। वहीं टीम इंडिया फाइनल में पहुंची तो मुकाबला पाकिस्तान से बाहर हुआ। ऐसे में मेजबान पाकिस्तान अपनी ही बुलाई दावत में मेहमान बनकर रह गया। मेजबान होते हुए भी पाकिस्तान फाइनल मैच अपने देश में नहीं करा सका। फाइनल मैच में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट हराया। मेजबानी में हुई इस फजीहत के गम से पाकिस्तानी टीम अभी बाहर निकल भी नहीं पाई थी कि आईसीसी ने उसे एक और झटका दे दिया। दरअसल आईसीसी ने चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल के बाद एक खास टीम का ऐलान किया, जिसमें पाकिस्तान के खिलाड़ी नदारद रहें। 
चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल के बाद आईसीसी ने टूर्नामेंट ऑफ द टीम का ऐलान किया गया। इसमें मेजबान पाकिस्तान के एक भी खिलाड़ी को शामिल नहीं किया गया। सिर्फ पाकिस्तान ही नहीं, ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश के खिलाड़ी भी इस टीम में जगह नहीं पा सके। टूर्नामेंट ऑफ द टीम में सिर्फ भारत, न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान के खिलाड़ियों को शामिल किया गया। 
इस टीम में सबसे ज्यादा भारत के 6 खिलाड़ियों को जगह मिली। वहीं न्यूजीलैंड की तरफ से 4 खिलाड़ियों को शामिल किया गया, जबकि अफगानिस्तान के 2 खिलाड़ी हैं। टीम की कप्तानी कीवी खिलाड़ी मिचेल सैंटनर को मिली, जबकि केएल राहुल टीम के विकेटकीपर नियुक्त किए गए। इस तरह आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 खत्म होने के बाद भी भारतीय टीम का झंडा बुलंद रहा। 
आईसीसी टूर्नामेंट ऑफ द टीम- इब्राहिम जादरान, रचिन रविंद्र, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, अजमतुल्लाह ओमारजई, मिचेल सैंटनर (कप्तान), मोहम्मद शमी, मैट हेनरी, वरुण चक्रवर्ती और अक्षर पटेल। 

हथियारों का दूसरा बड़ा आयातक बना 'भारत'

हथियारों का दूसरा बड़ा आयातक बना 'भारत' 

अखिलेश पांडेय 
नई दिल्ली/पेरिस। स्टॉकहोम इंटरनेशनल पीस रिसर्च इंस्टीट्यूट (SIPRI) की ताजा रिपोर्ट के अनुसार, 2024 में भारत दुनिया में हथियारों का दूसरा सबसे बड़ा आयातक बन गया है। पहले स्थान पर यूक्रेन है, जिसने रूस युद्ध के कारण सबसे अधिक हथियार खरीदे हैं। 
फ्रांस 2020 से 2024 के बीच वैश्विक स्तर पर दूसरा सबसे बड़ा हथियार निर्यातक बनकर सामने आया है। इस अवधि के दौरान, उसने कुल 65 देशों को हथियारों की आपूर्ति की। 
भारत फ्रांसीसी हथियारों का सबसे बड़ा खरीदार बना, जिसने फ्रांस के कुल हथियार निर्यात में 28% की हिस्सेदारी हासिल की। इसके बाद कतर 9.7% के साथ दूसरा सबसे बड़ा ग्राहक रहा। राफेल लड़ाकू विमान फ्रांस द्वारा निर्यात किए जाने वाले प्रमुख हथियारों में शामिल है। 

भारत की रूस से हथियारों की निर्भरता घटी 

पिछले पांच वर्षों में रूस के हथियार निर्यात में 64% की भारी गिरावट दर्ज की गई है। इसके बावजूद, भारत रूस से हथियार खरीदने वाला सबसे बड़ा देश बना हुआ है, जो उसके कुल निर्यात का 38% हिस्सा प्राप्त करता है। पिछले पांच वर्षों में भारत की रूस पर हथियारों की निर्भरता 64 फीसदी घट गई है। इस दौरान, भारत ने अपने रक्षा आपूर्ति को बनाए रखने के लिए फ्रांस, इज़राइल और अमेरिका जैसे देशों से सहयोग लिया है। इसके परिणामस्वरूप इन देशों से हथियारों की आपूर्ति में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। 

शीर्ष तीन देशों में भारत नहीं था शामिल 

बता दें कि भारत रूस से हथियार खरीदने वाला सबसे बड़ा देश था, जबकि चीन इस सूची में दूसरे स्थान पर था, जिसने अपने कुल वैश्विक हथियार आयात का 17 प्रतिशत रूस से प्राप्त किया। इसके अलावा, भारत फ्रांस और इजरायल से भी बड़े पैमाने पर हथियार खरीदता रहा, जहां फ्रांस से 28 प्रतिशत और इजरायल से 34 प्रतिशत हथियारों का आयात किया गया। हालांकि, अमेरिका से हथियार खरीदने वाले शीर्ष तीन देशों में भारत शामिल नहीं था। 

रिपोर्ट में ये भी कहा गया 

SIPRI की रिपोर्ट के अनुसार, भारत दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा हथियार आयातक बन गया है। रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि भारत की रूस पर निर्भरता घट रही है, जबकि फ्रांस और अन्य पश्चिमी देशों के साथ उसके रक्षा संबंध तेजी से मजबूत हो रहे हैं। 

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण 

1. अंक-71, (वर्ष-11)

पंजीकरण संख्या:- UPHIN/2014/57254

2. बुधवार, मार्च 12, 2024

3. शक-1945, माघ, शुक्ल-पक्ष, तिथि-त्रयोदशी, विक्रमी सवंत-2079‌‌। 

4. सूर्योदय प्रातः 05:39, सूर्यास्त: 06:58।

5. न्‍यूनतम तापमान- 22 डी.सै., अधिकतम- 17 डी.सै.। गर्जना के साथ बूंदाबांदी होने की संभावना।

6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।

7. स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम व शिवांशु (विशेष संपादक) श्रीराम व सरस्वती (सहायक संपादक) संरक्षण-अखिलेश पांडेय (डिजीटल सस्‍ंकरण)। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।

8. संपर्क व व्यवसायिक कार्यालय- चैंबर नं. 27, प्रथम तल, रामेश्वर पार्क, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।

9. पंजीकृत कार्यालयः 263, सरस्वती विहार लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102

http://www.universalexpress.page/ www.universalexpress.in 

email:universalexpress.editor@gmail.com 

संपर्क सूत्र :- +919350302745--केवल व्हाट्सएप पर संपर्क करें, 9718339011 फोन करें।

(सर्वाधिकार सुरक्षित) 

सोमवार, 10 मार्च 2025

टेलीफोन एक्सचेंज मामलें में आरोपी गिरफ्तार

टेलीफोन एक्सचेंज मामलें में आरोपी गिरफ्तार 

विजय भाटी 
गौतमबुद्ध नगर। नोएडा पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए अवैध अंतरराष्ट्रीय टेलीफोन एक्सचेंज मामलें में वांछित मुख्य आरोपी मोहम्मद अरशिद को गिरफ्तार कर लिया। यह गिरफ्तारी लुकआउट नोटिस जारी होने के बाद कालीकट, केरल एयरपोर्ट से की गई। पुलिस ने आरोपी के पास से उसका पासपोर्ट भी बरामद किया है। 12 जनवरी को दूरसंचार विभाग, दिल्ली और नोएडा पुलिस की संयुक्त टीम ने नोएडा के सेक्टर-63 में अवैध रूप से संचालित हो रहे अंतरराष्ट्रीय टेलीफोन एक्सचेंज का भंडाफोड़ किया था। 
इस दौरान पुलिस ने मौके से प्रबंधक शिवम कुमार और डायरेक्टर देवकी नंदन को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। जांच में सामने आया कि दोनों आरोपी मेसर्स किस्वा वेंचर्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के नाम से अवैध टेलीफोन एक्सचेंज चला रहे थे। इस सेटअप के जरिए विदेशी कॉल्स को भारतीय टेलीफोन नेटवर्क पर स्विच कर देश में डिस्ट्रीब्यूट किया जा रहा था। इससे सरकार को भारी राजस्व का नुकसान हो रहा था और राष्ट्रीय सुरक्षा को भी गंभीर खतरा उत्पन्न हो रहा था। मामले में नोएडा के सेक्टर-63 थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था। जांच के दौरान यह पता चला कि इस पूरे ऑपरेशन के पीछे मुख्य मास्टरमाइंड मोहम्मद अरशिद था, जिसने प्रबंधक और डायरेक्टर को अवैध टेलीफोन एक्सचेंज संचालित करने के निर्देश दिए थे। 
घटना के बाद से ही अरशिद फरार था और पुलिस उसकी तलाश कर रही थी। पुलिस ने जल्द से जल्द अरशिद को गिरफ्तार करने के लिए विशेष टीम का गठन किया और उच्चाधिकारियों के निर्देश पर उसके खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया गया। 7 मार्च को कालीकट, केरल एयरपोर्ट से सूचना मिली कि अभियुक्त मोहम्मद अरशिद वहां मौजूद है। इस सूचना के आधार पर नोएडा पुलिस की टीम तुरंत केरल पहुंची और 8 मार्च को अरशिद को गिरफ्तार कर लिया। नोएडा पुलिस ने इस कार्रवाई को राष्ट्रीय सुरक्षा के लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण बताया है। 
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस गिरफ्तारी से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चल रहे अवैध टेलीफोन एक्सचेंज नेटवर्क पर बड़ी चोट पहुंची है और आगे भी इस तरह की गतिविधियों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेंगी। 

'सीएम' धामी ने अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए

'सीएम' धामी ने अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए 

पंकज कपूर 
देहरादून। उत्तराखंड की चारधाम यात्रा को और अधिक सुरक्षित, सुगम और व्यवस्थित बनाने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए हैं। सचिवालय में आगामी चारधाम यात्रा की तैयारियों की बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि यात्रा के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं समय पर पूरी की जाएं। यात्रा मार्गों पर सड़कों, पेयजल, विद्युत, स्वास्थ्य सुविधाओं, यातायात प्रबंधन और पार्किंग की समुचित व्यवस्था की जाएं। 
मुख्यमंत्री ने इस दौरान ग्रीन चारधाम यात्रा अभियान को लॉन्च करने के साथ ही पंजीकरण व्यवस्था को और सुदृढ़ करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं को कोई परेशानी न हो, इसके लिए सभी विभागों को मिलकर काम करना होगा। यात्रा मार्गों पर हेल्थ स्क्रीनिंग टेस्ट और घोड़े-खच्चरों के स्वास्थ्य परीक्षण की व्यवस्था भी की जाए, ताकि यात्रा के दौरान कोई समस्या न हो। 
मुख्यमंत्री ने यात्रा मार्गों के संकरे हिस्सों का चौड़ीकरण और निर्माणाधीन सड़कों को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए, ताकि श्रद्धालु बिना रुकावट यात्रा कर सकें। साथ ही, उन्होंने यह भी सुनिश्चित करने के लिए कहा कि अगर यातायात प्रबंधन के कारण श्रद्धालुओं को रुकना पड़े तो उन्हें सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं। मुख्यमंत्री ने विजिलेंस को हेलीकॉप्टर टिकटों की कालाबाजारी पर सख्त निगरानी रखने और दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इसके अलावा, यात्रा मार्गों पर शौचालयों की पर्याप्त व्यवस्था और स्वच्छता बनाए रखने की भी बात कही। मुख्यमंत्री ने यात्रा मार्ग पर मोबाइल कनेक्टिविटी और संवेदनशील क्षेत्रों में ड्रोन निगरानी की व्यवस्था करने की भी बात की। 
मुख्यमंत्री ने यह भी निर्देश दिए कि यात्रा के दौरान मौसम के रियल टाइम अपडेट सिस्टम को और मजबूत किया जाए। इसके साथ ही, चारधाम यात्रा के लिए वैकल्पिक मार्गों की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए और यात्रा मार्गों पर हेल्पलाइन नंबर जारी किया जाएं। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के शीतकालीन यात्रा स्थलों का मास्टर प्लान तैयार किया जाएं और इन्हें विकसित किया जाए। गंगोत्री और यमुनोत्री के मास्टर प्लान पर भी कार्य शुरू किया जाएं। इसके साथ ही, 2026 में नंदा राजजात और 2027 के कुंभ मेले की तैयारी भी अभी से शुरू की जाएं। 
मुख्यमंत्री ने आईएएस, आईपीएस और पीसीएस अधिकारियों से अपील की कि वे राज्य के जिन क्षेत्रों से जुड़ें हैं, वहां जाकर विकास कार्यों की निगरानी करें और जन समस्याओं का समाधान करें। उन्होंने अधिकारियों से यह भी कहा कि वे इन क्षेत्रों में रात्रि प्रवास करें और सरकारी स्कूलों, अस्पतालों तथा अन्य संस्थाओं का निरीक्षण करें। 
इस बैठक में कैबिनेट मंत्री  सतपाल महाराज, डॉ. धन सिंह रावत, दर्जाधारी मंत्री  विश्वास डाबर, अपर मुख्य सचिव  आनंद बर्द्धन, प्रमुख सचिव  आर.के. सुधांशु, सचिवगण, पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी और वर्चुअल माध्यम से चारधाम यात्रा से जुड़े जिलाधिकारी उपस्थित थें। 

'राष्ट्रपति' ने विकास के प्रति दृष्टिकोण स्पष्ट किया

'राष्ट्रपति' ने विकास के प्रति दृष्टिकोण स्पष्ट किया  अखिलेश पांडेय  औगाडौगू। वर्तमान में वैश्विक वातावरण अस्थिर हो रहा है। कई देशों...