सोमवार, 15 मई 2023

अकेला आदमी 'हिम्मत' के साथ बहुमत बनाता है

अकेला आदमी 'हिम्मत' के साथ बहुमत बनाता है

इकबाल अंसारी 

बेंगलुरू। कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने सोमवार को मुख्यमंत्री पद के लिए बिगुल फूंकते हुए कहा कि अकेला आदमी 'हिम्मत' के साथ बहुमत बनाता है। दिल्ली के लिए रवाना होने से पहले शिवकुमार ने यहां संवाददाताओं से कहा, “ मैं दावा नहीं करना चाहता। मैं अकेला आदमी हूं। मैं एक बात में विश्वास करता हूं। अकेला आदमी हिम्मत के साथ बहुमत बनाता है। मैंने इसे साबित कर दिया। मैं यह खुलासा नहीं करना चाहता कि पिछले पांच साल में क्या हुआ है ?

मैं भविष्य में किसी समय इसका खुलासा करूंगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की नियुक्ति पर फैसला करने के लिए गेंद अब पार्टी आलाकमान के पाले में है। उन्होंने कहा , “ मेरे पास कोई एकल संख्या नहीं है। मेरे पास कोई व्यक्तिगत संख्या नहीं है। मेरा कोई भी नंबर कांग्रेस पार्टी है। मैंने सोनिया गांधी, राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे को आश्वासन दिया था कि मेरा खेल केवल कर्नाटक को आपके पाले में पहुंचाने के लिए है।

उन्हें हम पर भरोसा था और हमने कर्नाटक थाली में सजाकर दे दिया है। अब बाकी पार्टी आलाकमान पर छोड़ दिया गया है।” प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि जब 15 से 16 कांग्रेस विधायकों ने पार्टी छोड़ दी और कांग्रेस-जद-एस सरकार को गिरा दिया तो उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और जिम्मेदारी लेने के साथ काम किया। महात्मा गांधी के कथन को उद्धृत करते हुए शिवकुमार ने कहा , “जब आप हारे तो निर्भीक बनें।

जब आप विजयी हों तो बड़े दिल वाले बनें। गांधी ने यही कहा है। इसलिए जब हम हार गए, तो हमारे सभी विधायकों ने हमारी पार्टी को छोड़ दिया और गठबंधन सरकार को खो दिया। लेकिन, मैंने अपनी हार नहीं मानी। मैंने हिम्मत के साथ जिम्मेदारी ली और काम किया।” इससे पहले कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्दारमैया राज्य के नए मुख्यमंत्री के चयन को लेकर कांग्रेस की बैठक के लिए दिल्ली पहुंचे हैं।

वह भी मुख्यमंत्री पद के लिए दावेदार हैं। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पार्टी के कर्नाटक मामलों के प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला के अनुसार, केंद्रीय पर्यवेक्षक सुशील कुमार शिंदे, दीपक बावरिया और भंवर जितेंद्र सिंह ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को मुख्यमंत्री की वरीयता पर रिपोर्ट सौंप दी है। उन्होंने कहा है कि मुख्यमंत्री के नाम पर श्री खड़गे फैसला करेंगे और सरकार बनाने की प्रक्रिया जल्द ही शुरू होगी। 

तेंदुलकर ने इंजीनियरिंग में अल्पांश हिस्सेदारी खरीदी 

तेंदुलकर ने इंजीनियरिंग में अल्पांश हिस्सेदारी खरीदी 

मोमीन मलिक 

हैदराबाद। महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने स्वच्छ ऊर्जा, वैमानिकी, रक्षा और तेल एवं गैस क्षेत्रों के उपकरण विनिर्माताओं के लिए इंजीनियरिंग एवं प्रौद्योगिकी समाधान मुहैया कराने वाली आजाद इंजीनियरिंग में रणनीतिक निवेश के साथ अल्पांश हिस्सेदारी खरीदी है। आजाद इंजीनियरिंग ने सोमवार को बयान में यह जानकारी देते हुए कहा कि सचिन के इस निवेश से कंपनी को मेक इन इंडिया और आत्मनिर्भर भारत अभियानों में योगदान देने की प्रतिबद्धता को मजबूती मिलेगी।

हालांकि, कंपनी ने यह जानकारी नहीं दी है कि सचिन ने रणनीतिक निवेश के तौर पर कितनी राशि लगाई है। इस निवेश के एवज में दिग्गज क्रिकेट हस्ती को कंपनी में अल्पांश हिस्सेदारी मिली है। कंपनी के संस्थापक एवं प्रबंध निदेशक राकेश चोपदार ने कहा, ‘‘हम एक निवेशक के तौर पर सचिन तेंदुलकर के आने से खासे रोमांचित हैं और यह हमारे लिए बड़े सम्मान की बात है।

बेहद जटिल विनिर्माण और आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देने वाली कंपनी के तौर पर आजाद इंजीनियरिंग अपने संकल्प का ध्यान रखेगी और देश के लिए वृद्धि एवं नवाचार के अवसर पैदा करेगी।’’ 

शिंदे-फडणवीस सरकार को राउत की चुनौती 

शिंदे-फडणवीस सरकार को राउत की चुनौती 

कविता गर्ग 

मुंबई। उद्धव बाला साहेब ठाकरे (यूबीटी) के राज्यसभा सांसद संजय राउत ने सोमवार को शिंदे-फडणवीस राज्य सरकार को चुनौती देते हुए कहा कि अगर दम है, तो राज्य में चुनाव कराएं हम कर्नाटक की तरह जीत दर्ज करेंगे।

राउत ने आज यहां पत्रकारों से बातचीत में कहा, “मुझे आत्मसमर्पण करने और शिवसेना छोड़ने के लिए मजबूर करने के लिए दबाव की रणनीति बनायी जा रही है। लेकिन मैं दबाव के आगे नहीं झुकूंगा।” ठाकरे समूह के नेता राउत ने शिंदे- फडणवीस सरकार को सीधे चुनौती देते हुए कहा है कि अगर उनमें साहस है तो मुंबई निगम चुनाव कराओ हम कर्नाटक चुनाव की तरह जीत दर्ज करेंगे।

गैस-सिलेंडर में रिसाव के बाद विस्फोट, 6 झुलसे 

गैस-सिलेंडर में रिसाव के बाद विस्फोट, 6 झुलसे 

कविता गर्ग 

मुंबई। मुंबई के खार उपनगर में सोमवार को सुबह रसोई गैस-सिलेंडर में रिसाव के बाद विस्फोट होने से एक मकान में आग लग गई, जिसमें दो बच्चों समेत छ: लोग झुलस गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। मुंबई अग्मिशमन विभाग के प्रमुख संजय मांजरेकर ने एजेंसी को बताया कि खार डंडा इलाके में स्थित एक मकान में गैस-सिलेंडर में रिसाव के बाद विस्फोट हो गया।

नगर निगम के अधिकारियों ने बताया, कि यह घटना गोविंद पाटिल मार्ग पर एक बेकरी के पास स्थित एक मंजिला इमारत में सुबह करीब पौने नौ बजे हुई। उन्होंने बताया कि घटना के बाद दमकल की चार गाड़ियों और अन्य अग्निशमन उपकरणों को मौके पर भेजा गया और सुबह नौ बजकर 17 मिनट तक आग पर काबू पा लिया गया।

नगर निगम के अधिकारी ने बताया कि आग में छह लोग 40 फीसदी से 51 फीसदी तक झुलस गए हैं। उन्होंने बताया कि घायलों में छह से सात साल की उम्र के दो बच्चे और 65 वर्षीय एक महिला शामिल है। अधिकारी ने बताया कि सभी घायलों को बांद्रा के भाभा अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनका इलाज चल रहा है।

दो कैदियों को स्थानांतरित करने पर नोटिस जारी 

दो कैदियों को स्थानांतरित करने पर नोटिस जारी 

अकांशु उपाध्याय 

नई दिल्ली। तिहाड़ जेल के प्रशासन ने दिल्ली के पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन की सेल (जेल की कोठरी) में दो कैदियों को स्थानांतरित करने को लेकर जेल नंबर सात के अधीक्षक को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जैन ने जेल प्रशासन को एक अर्जी दी थी। जिसमें कहा गया था कि वह अकेलापन महसूस कर रहे हैं और अवसाद में हैं। अत: उनके साथ दो कैदियों को रखा जाए।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अधीक्षक ने इस मामले में प्रशासन को सूचित किए बिना अथवा विचार-विमर्श किए बिना कैदियों का स्थानांतरण किया। उन्होंने कहा कि जब जेल प्रशासन को इसकी जानकारी मिली तो संबंधित पुलिस अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया, जिन्होंने कैदियों को वापस उनकी सेल में भेज दिया।

अधिकारी के अनुसार, महानिदेशक संजय बेनीवाल ने तिहाड़ जेल की जेल नंबर सात के अधीक्षक को दिशानिर्देशों का पालन किए बिना दिल्ली के पूर्व मंत्री के सेल में कैदियों को स्थानांतरित करने तथा यह कदम उठाने से पहले जेल प्रशासन को इसकी सूचना नहीं देने के लिए कारण बताओ नोटिस जारी किया है और उनसे इस पर जनकारी देने को कहा गया है।  जैन को प्रवर्तन निदेशालय ने धन शोधन से जुड़े एक मामले में 31 मई 2022 को गिरफ्तार किया था।

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन






प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण


1. अंक-214, (वर्ष-06)

2. मंगलवार, मई 16, 2023

3. शक-1944, ज्येष्ठ, कृष्ण-पक्ष, तिथि-द्वादशी, विक्रमी सवंत-2079‌‌।

4. सूर्योदय प्रातः 06:40, सूर्यास्त: 06:10। 

5. न्‍यूनतम तापमान- 24 डी.सै., अधिकतम- 41+ डी.सै.।

6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है। 

7.स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम व शिवांशु  (विशेष संपादक) श्रीराम व सरस्वती (सहायक संपादक) संरक्षण-अखिलेश पांडेय, ओमवीर सिंह, वीरसैन पंवार, योगेश चौधरी आदि के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।

8. संपर्क व व्यवसायिक कार्यालय- चैंबर नं. 27, प्रथम तल, रामेश्वर पार्क, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102। 

9. पंजीकृत कार्यालयः 263, सरस्वती विहार लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102

http://www.universalexpress.page/ www.universalexpress.in 

email:universalexpress.editor@gmail.com 

संपर्क सूत्र :- +919350302745--केवल व्हाट्सएप पर संपर्क करें, 9718339011 फोन करें।

(सर्वाधिकार सुरक्षित)

मैच: केकेआर ने आरसीबी को 1 रन से हराया

मैच: केकेआर ने आरसीबी को 1 रन से हराया  मिनाक्षी लोढी कोलकाता। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 के मैच नंबर-36 में कोलकाता नाइट राइडर्स (के...