बुधवार, 10 मई 2023

मतदान प्रक्रिया को सफलतापूर्वक संपन्न कराया 

मतदान प्रक्रिया को सफलतापूर्वक संपन्न कराया 


जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतगणना कार्मिकों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

नवीन मण्डी समिति, ओसा में मतगणना कार्मिकों को दिए जा रहें प्रशिक्षण का निरीक्षण कर लिया जायजा

कौशाम्बी। जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतगणना कार्मिकों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि जनपद में नगर निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 की मतदान प्रक्रिया को सफलतापूर्वक संपन्न कराया गया। उन्होंने मतगणना कार्मिको से कहा कि प्रशिक्षण में तकनीकी पहलुओं की भली-भॉति जानकारी प्राप्त कर लिया जाएं तथा मतगणना प्रक्रिया को निष्पक्ष, शान्तिपूर्ण एवं सफलतपूर्वक सम्पन्न करायी जाय। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा दिए गए।

निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित किया जाय उन्होंने सभी कार्मिकों से कहा कि ड्यूटी गम्भीरतापूर्वक किया जाएं, किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाएं। सभी मतगणना कार्मिक मतगणना के दिन समय से मतगणना स्थल पर पहुंचना सुनिश्चित करें।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी/प्रभारी अधिकारी कार्मिक डॉ. रवि किशोर त्रिवेदी, जिला विकास अधिकारी विजय कुमार, जिला बेसिक शिक्षाधिकारी प्रकाश सिंह सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

सुशील केसरवानी 

लोनी: भाजपा की हार का जिम्मेदार कौन ?  

लोनी: भाजपा की हार का जिम्मेदार कौन ?  

अश्वनी उपाध्याय 

गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव के दूसरे एवं अंतिम चरण के मतदान का निर्धारित समय आज 11 मई है। जनता को मन मुताबिक जनप्रतिनिधि चुनने का सुनहरा अवसर मिला है। नगर पालिका में श्रीमती रंजीता धामा के पक्ष में मतदान की एक लहर है। भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी को पहली बार लोनी नगर पालिका से शिकस्त मिलेगी।स्वार्थी नेताओं के सिर पर इसका सेहरा भी बंधेगा।

आपको बता दें, कि निकाय चुनाव में भाजपा पार्टी के द्वारा कर्मठ, निष्ठावान कार्यकर्ता एवं पदाधिकारियों की उपेक्षा के कारण भाजपा का कैडर वोट केवल दिखावे के लिए भाजपा के साथ है। अगर हम लोनी की बात करते हैं, तो भाजपा प्रत्याशी एवं सहयोगी क्षेत्र में भरपूर उन्माद में, आवश्यकता से अधिक खर्च कर रहे हैं। लेकिन, सरकार माफिक होने के कारण किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं की जा सकती है। अधिकारियों को तो अपनी नौकरी करनी है, सेवा के नाम पर तो अधिकारियों से बड़ा मजाक कोई कर ही नहीं सकता है। ऐसी स्थिति में अगर आप लोग सही प्रत्याशी का चुनाव करने में सफल नहीं हो पाते हैं, तो पूरे 5 साल आपको इसका दंश झेलना पड़ता है। 

उत्तर प्रदेश के प्रत्येक नागरिक से यह अनुरोध है, कि वह बिना किसी लोभ-लालच के मन मुताबिक प्रत्याशी का चयन करने के लिए मतदान करें और मतदान में बढ़-चढ़कर हिस्सा भी ले। आपको दें, कि लोनी नगर पालिका में मुस्लिम समुदाय से गठबंधन प्रत्याशी श्रीमती रंजीता धामा के पक्ष में संपूर्ण मुस्लिम समुदाय लामबंद हो गया है। सभी मुस्लिम समुदाय के लोग नल के निशान पर मतदान करने का मन बना चुके हैं। 

कुछ मुस्लिम चापलूस नेता इसमें सेंधमारी का काम भी कर रहे हैं। लेकिन, यह सब एक दिखावा है। जनता इस बात को अच्छे से समझ गई है। गठबंधन प्रत्याशी रंजीत धामा से वार्तालाप के दौरान उन्होंने जनता से एक मार्मिक अपील की और कहा, कि अगर मुस्लिम समाज के लोगों को अपने कुकर में पक रही सब्जी चेक नहीं करानी है, तो कृपया गठबंधन को मतदान करें।

यदि भाजपा से कोई चेयरमैन बन जाता है, तो निश्चित रूप से आपके खाने तक के मसलों पर हस्तक्षेप किया जाएगा। इसलिए नगर की जनता से, सर्वसमाज से हाथ जोड़कर विनम्र निवेदन है, कि नल के निशान पर वोट करें। भारी बहुमत से हमें विजई बनाएं, ताकि हम आप लोगों के विकास और खाने-पीने तक की लड़ाई को अच्छे ढंग से लड़ सके।

खाली पेट 'धनिया' का पानी पीने के फायदे, जानिए 

खाली पेट 'धनिया' का पानी पीने के फायदे, जानिए 

सरस्वती उपाध्याय 

सुबह के समय खाली पेट धनिया का पानी पीने से शरीर को कई फायदे मिलते हैं। इस पानी से यूरिक एसिड समेत कई स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतें दूर होती हैं। भारतीय घरों में धनिया को अलग-अलग तरह से इस्तेमाल किया जाता है। कहीं धनिया के पत्तों की चटनी बनती है, कहीं इसे खुरदुरा पीसकर अचार में डाला जाता है, तो कहीं पर धनिया के दाने पीसकर मसाला बनाया जाता है, जो लगभग हर सब्जी में डलता है। धनिया के दाने और धनिया, दानों की बात करें तो ये स्वाद में ही अलग नहीं होते, बल्कि सेहत को भी इनसे अनेक फायदे मिलते हैं।

धनिया के दानों में विटामिन ए, विटामिन सी, विटामिन के और एंटी-ऑक्सीडेंट्स पाए जाते हैं। इन दानों का सेवन सेहत से जुड़ी कई दिक्कतों को दूर करता है। 

यहां जानिए, धनिया के दानों का पानी बनाने का तरीका और इस पानी को पीने के फायदों के बारे में...

धनिया का पानी पीने के फायदे...

धनिया के पानी के फायदे जानने से पहले इस पानी को बनाने का तरीका जान लीजिए। धनिया का पानी बनाने के लिए एक चम्मच धनिया के दाने लें और उन्हें दो गिलास पानी में डालकर उबालें। जब पानी उबलकर आधा हो जाएं, तो उसे छानें और हल्का गर्म करके पिएं।

बढ़ती है इम्यूनिटी...

धनिया के दाने एंटी-ऑक्सीडेंट्स से भरपूर होते हैं। इन दानों का पानी पीने पर शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत होने में मदद मिलती है। इसके अलावा, इस पानी से शरीर को नुकसान पहुंचाने वाले फ्री रेडिकल्स का भी खात्मा हो जाता है।

यूरिक एसिड...

यूरिक एसिड कम करने के लिए भी धनिया का पानी पिया जा सकता है। इस पानी को पीने पर शरीर से टॉक्सिन और यूरिक एसिड फ्लश होकर बाहर निकल जाते हैं। सब्जी या रायता बनाने में आप धनिया के पत्तों का इस्तेमाल भी कर सकते हैं।

वजन घटाने के लिए...

रोज सुबह खाली पेट धनिया का पानी पीने पर वजन कम करने में मदद मिल सकती है। इस पानी को पीने पर पाचन में मदद मिलती है और मेटाबॉलिज्म बेहतर होता है। साथ ही, धनिया का पानी डिटॉक्स वॉटर की तरह असर दिखाता है। इसीलिए मोटापा कम करने के लिए रोज सुबह धनिया का पानी पी सकते हैं।

गर्मियों के लिए फायदेमंद...

धनिया के पानी को गर्मियों में पीना भी फायदेमंद होता है। गर्मियों के मौसम में शरीर को ताजगी और ठंडक की जरूरत होती है, खासतौर से लू और गर्माहट से बचने के लिए। ऐसे में धनिया का पानी पीना फायदेमंद साबित होता है।

भगवान श्रीनाथजी के दर्शन कर, पूजा-अर्चना की

भगवान श्रीनाथजी के दर्शन कर, पूजा-अर्चना की

अकांशु उपाध्याय/नरेश राघानी 

नई दिल्ली/जयपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को राजस्थान के राजसमंद जिले में स्थित विख्यात नाथद्वारा मंदिर में भगवान श्रीनाथजी के दर्शन किए और पूजा-अर्चना की। उन्होंने श्रीनाथजी की आरती में भी हिस्सा लिया। इस दौरान मंदिर में वेद मंत्र का पाठ किया गया। मोदी ने मंदिर के ललन चौक पर ब्राह्मणों को प्रसाद दक्षिणा दी।

मंदिर के मुख्‍य महाराज विशाल बावा ने प्रधानमंत्री का अभिनंदन किया। विशाल बावा ने प्रधानमंत्री को पारंपरिक फेंटा, उपर्णा, रजाई, प्रसाद और पान-बीड़ा भी सौंपा। प्रधानमंत्री ने कुछ समय मंदिर में बिताया। इससे पहले मंदिर जाने के रास्ते में सड़क के दोनों ओर लोगों ने कतारबद्ध होकर मोदी का अभिवादन किया।

मोदी के काफिले पर पुष्प वर्षा भी की गई और लोगों ने 'मोदी-मोदी' के नारे लगाए। इसके बाद मोदी ने विभिन्‍न विकास परियोजनाओं के लोकार्पण कार्यक्रम में भाग लिया। प्रधानमंत्री मोदी सुबह विशेष विमान से उदयपुर पहुंचे। यहां से वह हेलीकाप्‍टर से नाथद्वारा पहुंचे जहां राज्यपाल कलराज मिश्र और मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत ने उनकी अगवानी की।

दुष्कर्म व हत्या के मामलें में 'मौत' की सजा

दुष्कर्म व हत्या के मामलें में 'मौत' की सजा

इकबाल अंसारी 

गांधीनगर/दाहोद। गुजरात के दाहोद शहर की एक अदालत ने तीन साल पहले अपनी छ: साल की भांजी के साथ दुष्कर्म करने के बाद उसकी हत्या करने के मामलें में एक व्यक्ति को बुधवार को मौंत की सजा सुनाई। विशेष लोक अभियोजक प्रकाश जैन के मुताबिक यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षण अधिनियम (पॉक्सो) के विशेष न्यायाधीश सी के चौहान की अदालत ने इस मामले में बच्ची के मामा को भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 302 (हत्या) और 376 (दुष्कर्म) के अलावा पॉक्सो अधिनियम की धारा छह के तहत दोषी ठहराते हुए मौत की सजा सुनाई।

 बच्ची दाहोद जिले में अपने रिश्तेदारों के पास रहती थी, जबकि उसके माता-पिता रोजी रोटी कमाने के लिए राजकोट में रहते थे। पॉक्सो अदालत के दस्तावेजों के मुताबिक 31 जनवरी, 2020 की शाम को व्यक्ति (38) बच्ची को यह कहकर मोटरसाइकिल पर अपने साथ ले गया कि वह उसे कुछ बढ़िया चीज खिलाएगा। बाद में बच्ची का शव जंगल में मिला था।

पुलिस ने बच्ची के मामा को गिरफ्तार कर लिया और उस पर आईपीसी और पॉक्सो के तहत बच्ची के साथ दुष्कर्म करने और उसकी हत्या का आरोप लगाया। प्रकाश जैन ने कहा कि अदालत ने 28 गवाहों और 94 दस्तावेजी सबूतों पर भरोसा किया, जिसमें चिकित्सा अधिकारी, कार्यकारी मजिस्ट्रेट और वैज्ञानिक अधिकारी की रिपोर्ट शामिल हैं। 

विस्फोट: पीड़ितों को ₹68 लाख का भुगतान किया 

विस्फोट: पीड़ितों को ₹68 लाख का भुगतान किया 

अकांशु उपाध्याय/संदीप मिश्र 

नई दिल्ली/लखनऊ। राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) के हस्तक्षेप से उत्तर प्रदेश सरकार ने करीब पांच साल पहले भदोही जिले में एक अवैध पटाखा फैक्ट्री में हुए विस्फोट के पीड़ितों को आर्थिक राहत के रूप में 68 लाख रुपये का भुगतान किया। आयोग की ओर से बुधवार को जारी विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गई।

विज्ञप्ति में बताया गया कि राज्य सरकार ने भदोही जिले में 23 फरवरी 2019 को एक अवैध पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट के 16 पीड़ितों को आर्थिक राहत के रूप में 68 लाख रुपये का भुगतान किए। आर्थिक राहत में 12 मृतकों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये और घटना में घायल हुए चार लोगों को दो-दो लाख रुपये दिए गए हैं।

विज्ञप्ति के अनुसार घटना के बाद, अवैध पटाखा फैक्ट्री चलाने के आरोप में तीन लोगों के खिलाफ आईपीसी की धारा और विस्फोटक पदार्थ अधिनियम की धारा के तहत आपराधिक मामला दर्ज किया गया था और अदालत में चार्जशीट दायर की गई थी। इस मामले में चार पुलिस कर्मियों को भी निलंबित कर दिया गया और इस मामले में उनकी ढिलाई के लिए विभागीय कार्रवाई की गई।

अन्नामलाई के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज 

अन्नामलाई के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज 

इकबाल अंसारी 

चेन्नई। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एवं द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) के अध्यक्ष एम के स्टालिन ने बुधवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की तमिलनाडु ईकाई के अध्यक्ष के़ अन्नामलाई के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज कराया। मानहानि का यह मुकदमा सिटी सिविल कोर्ट में शहर लोक अधिवक्ता जी देवराजन ने मुख्यमंत्री की ओर से दायर किया।स्टालिन का कहना है कि जब उन्होंने द्रमुक के शीर्ष नेताओं की संपत्ति का ब्यौरा देते हुए 14 अप्रैल को फाइलें जारी की थी तब अन्नामलाई ने उन पर निराधार आारोप लगाये थे। शिकायतकर्ता के अनुसार अन्नामलाई ने 14 अप्रैल 2023 को मीडिया के सामने राज्य की मुख्यमंत्री की गरिमा को ठेस पहुंचाने की नीयत से न केवल बयान दिया, बल्कि वीडियो भी जारी किए।

इतना ही नहीं, इन वीडियो को सोशल मीडिया पर डालकर वायरल भी कराया गया। यह बयान न केवल झूठे थे बल्कि मुख्यमंत्री की सार्वजनिक छवि को धूमिल करने के मकसद से दिये गये थे। अन्नामलाई के इस कृत्य ने मुख्यमंत्री की छवि को धूमिल किया है। बयान में कहा गया कि इसी कारण शिकायतकर्ता ने न्यायालय से अन्नामलाई के खिलाफ कार्रवाई करने और उनके खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 499 और 500 के तहत सजा देने की मांग की है।

गौरतलब है कि 14 अप्रैल को अन्नामलाई ने “डीएमके फाइल्स” नाम से एक वीडियो जारी किया था और राज्य में सत्तारूढ़ द्रमुक सरकार में मुख्यमंत्री के अलावा उनके परिवार के सदस्यों, उनके पुत्र तथा युवा कल्याण और खेल विकास मंत्री उदयनिधि स्टालिन के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप लगाये थे और कहा था कि वर्ष 2011 में मेट्रो ट्रेन के दूसरे चरण के दौरान कथित रूप से हुए भ्रष्टाचार के खिलाफ वह सीबीआई का दरवाजा खटखटाएंगे।

नवरात्रि का आठवां दिन मां 'महागौरी' को समर्पित

नवरात्रि का आठवां दिन मां 'महागौरी' को समर्पित  सरस्वती उपाध्याय  नवरात्रि का आठवां दिन, यानी कि महा अष्टमी बहुत महत्वपूर्ण मानी जात...