बुधवार, 3 मई 2023

मतदान स्थलों के लिए रवाना की गई पोलिंग पार्टियां

मतदान स्थलों के लिए रवाना की गई पोलिंग पार्टियां

बृजेश केसरवानी 

प्रयागराज। नगर निकाय चुनाव के लिए प्रचार का का शोर मंगलवार शाम छ: बजे से थम गया। बुधवार को पोलिंग पार्टियां मतदान स्थलों के लिए रवाना की गई। इसके चलते केपी ग्राउंड में काफी गहमा गहमी का माहौल रहा। पोलिंग पार्टियों की रवानगी का कार्यक्रम सुबह से ही शुरू हो गया था। ग्राउंड में भारी भीड़ रही। इसके चलते वाहनों का रूट डावर्जन कर दिया गया। संगम, नैनी झूंसी और अलोपीबाग जाने वाले वाहनों को मेडिकल चौराहे से डायवर्ट कर लाउदर रोड, अमरनाथ झा मार्ग से जार्जटाउन थाना होते हुए अलोपीबाग की तरफ भेजा जा रहा है। नगर निगम के लिए पोलिंग पार्टिंया सुबह आठ बजे से केपी इंटर कॉलेज मैदान से रवाना होनी शुरू हो गई। इसके लिए मैदान में चुनाव अधिकारी के अनुसार पंडाल बनाए गए हैं। वहीं नगर पंचायतों के अध्यक्ष एवं सदस्यों के लिए पोलिंग पार्टियां संबंधित तहसीलों से रवाना हो रही हैं।

कोविड संक्रमित मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी को देखते हुए इससे बचाव के लिए भी कदम उठाए गए हैं। इसके लिए पोलिंग पार्टियों के रवानगी स्थल पर सात कोविड हेल्प डेस्क बनाए गए हैं। इनके अलावा आठ-आठ चिकित्सीय टीम एवं एंबुलेंस की भी व्यवस्था की गई है। मतदान के लिए कारखानों में भी बृहस्पतिवार को अवकाश रहेगा। डीएम संजय कुमार खत्री ने इस बाबत आदेश जारी कर दिया है। उन्होंने यह आदेश भी जारी किया है कि इस अवकाश के बदले में कर्मचारियों को साप्ताहिक छुट्टी के दिन नहीं बुलाया जाएगा। प्रचार थमने के साथ शहर की सीमाएं भी सील कर दी गई हैं। नगर निकाय चुनाव के मद्देनजर शहर में आने-जाने वाले हर व्यक्ति पर नजर रखी जाएगी। दूसरे जिले के वरिष्ठ नेताओं को भी शहर में रहने की अनुमति नहीं रहेगी। इसके अलावा हर उस व्यक्ति को शहर से बाहर रहना होगा जो यहां वोटर नहीं हैं और चुनाव को प्रभावित कर सकते हैं।

नगर निकाय चुनाव में बवाल की आशंका को देखते हुए 34 अति संवेदनशील प्लस बूथ बनाए गए हैं। इनमें 25 नगर निगम में अति संवेदनशील प्लस बूथ बनाए गए हैं। नगर निगम के अति संवेदनशील प्लस बूथ रोशनबाग नगर महापंचायत स्कूल, तेलियरगंज में महर्षि पतंजलि, गोविंदपुर में सेंट पीटर्स, महाशय मसुरियादीन, टैगोर टाउन में कर्नलगंज इंटर कॉलेज, गौसनगर में यादगार हुसैन, ओम प्रकाश सभासद नगर में दिग्गज सिंह सिंगरौर, सहारा पब्लिक स्कूल, करेलाबाग में जिला पंचायत प्राथमिक पाठशाला, करेली में हमीदिया गर्ल्स, कटरा में मेरी लूकस, महेवा में पुरुषोत्तम दास टंडन, रम्मन का पुरवा में आर्यकन्या पाठशाला, शाहा उर्फ पीपलगांव प्राथमिक पाठशाला, काजीपुर में सावित्री देवी शंकर लाल विद्यालय, नैनी में माधव ज्ञान केंद्र, रणजीत पंडित इंटर कॉलेज, तेलियरगंज में एमएनएनआईटी, अल्लापुर हैजा अस्पताल, चक इमाम अली में बाल विद्यालय मंदिर, चकिया में प्राथमिक विद्यालय, पूर्व प्राथमिक विद्यालय अरैल हैं।

इनके अलावा नगर पंचायत सिरसा में राम प्रताप इंटर कॉलेज, भारतगंज में जनता इंटर कॉलेज, लालगोपालगंज में प्राथमिक विद्यालय दर्नियाल एवं चैनी, मऊआइमा में इस्लामिया, फूलपुर में विजय लक्ष्मी स्कूल, डॉ.आंबेडकर जूनियर हाईस्कूल हंडिया, प्राथमिक विद्यालय टेडा हंडिया तथा कोरांव में जूनियर हाईस्कूल अति संवेदनशील बूथ बनाए गए हैं। इनके अलावा 98 अतिसंवेदनशील तथा 126 संवेदनशील बूथ हैं। इन बूथों पर फोर्स की तैनाती के साथ वीडियोग्राफी भी कराई जाएगी।

शोषण के खिलाफ एकजुट होता मुस्लिम समुदाय 

शोषण के खिलाफ एकजुट होता मुस्लिम समुदाय 

दीपक राणा 

लोनी। नगर निकाय चुनाव में सभी प्रत्याशी अपनी - अपनी रणनीति तैयार करने में लगे हुए हैं। चुनावी समर में सभी दलों के प्रत्याशी अपने गुणा भाग में जुटे हुए हैं। वहीं मुस्लिम समुदाय के शोषण पर किसी का ध्यान नहीं है। लेकिन अब मुस्लिम समाज शोषण के खिलाफ लामबंद होने का मन बना चुका है। 

आपको बता दें कि मुस्लिम समुदाय से जुड़ी समस्याओं को गंभीरता से न लेने के कारण मुस्लिम समुदाय वर्तमान में सभी प्रत्याशियों की ओर अपेक्षा की दृष्टि से देख रहा है। इस विषय पर वरिष्ठ चौधरी आबिद अली पूर्व प्रत्याशी नगर पालिका परिषद लोनी एवं प्रदेश अध्यक्ष अखिल भारतीय मजदूर कल्याण संघ ने एक बैठक का आयोजन किया था। जिसके कारण नगरीय क्षेत्र में मुस्लिम समुदाय की समस्याओं पर गंभीरता के साथ प्रत्याशियों का ना अपनाने के कारण मुस्लिम समाज की समस्याओं से जुड़े वास्तविक मुद्दों की ओर प्रत्याशियों का आकर्षित न होना, मुस्लिम समाज को ना गवार महसूस हुआ है।

जिसके चलते मुस्लिम समुदाय के जिम्मेदार लोगों के द्वारा अशोक विहार, पूजा कॉलोनी और कासिम विहार कॉलोनीयों में मुस्लिम समुदाय के लोग मुखर होकर अपने विकास और हित की बात कर रहे हैं। जब तक कोई प्रत्याशी आगे आकर मुस्लिम समुदाय के हित की बात को प्राथमिकता नहीं देगा। तब तक मुस्लिम समुदाय किसी प्रत्याशी के पक्ष में मतदान नहीं करेगा। चौधरी आबिद अली ने बैठक में कहा कि मुसलमानों के हित की बात करने वाला एक भी प्रत्याशी चुनाव मैदान में नहीं है। ऐसी स्थिति में चुनाव का बहिष्कार ही एक विकल्प रह जाता है। लेकिन तीनों प्रमुख दावेदारों में कोई एक तो मुस्लिम हित की बात करेगा। उसी प्रत्याशी का मुस्लिम समुदाय इंतजार कर रहा है।

अभिनेता खान ने अपनी शर्टलेस तस्वीर शेयर की

अभिनेता खान ने अपनी शर्टलेस तस्वीर शेयर की
कविता गर्ग 
मुंबई। बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान ने अपने फैंस के लिए पूल से अपनी एक शर्टलेस तस्वीर शेयर की है। खान की यह फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। दबंग खान ने अपने ट्विटर अकाउंट से अपनी एक तस्वीर साझा की जिसमें वह स्विमिंग पूल में नजर आ रहे हैं। फोटो में सलमान खान की पीठ नजर आ रही है। खान ने तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा, बैक टू लाइफ, बैक टू रियलिटी। सलमान आए दिन अपने वर्कआउट रूटीन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं।
हाल ही में, उन्होंने जिम में अपने लेग डे से एक तस्वीर साझा की थी और इसे कैप्शन दिया था हालत खराब। काम के मोर्चे पर सलमान की लेटेस्ट रिलीज 'किसी का भाई किसी की जान' है। इस फिल्म में पूजा हेगड़े, शहनाज गिल, पलक तिवारी, भूमिका चावला और वेंकटेश सहित कई अन्य कलाकार हैं। सलमान खान अगली बार कैटरीना कैफ और इमरान हाशमी के साथ 'टाइगर 3' में नजर आएंगे।

सिसोदिया ने 'एचसी' का दरवाजा खटखटाया

सिसोदिया ने 'एचसी' का दरवाजा खटखटाया

अकांशु उपाध्याय 

नई दिल्ली। दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री और आप नेता मनीष सिसोदिया ने आबकारी नीति मामलें में अंतरिम जमानत के लिए बुधवार को हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। सिसोदिया ने पत्नी की बीमारी के आधार पर अंतरिम जमानत मांगी है। न्यायमूर्ति दिनेश कुमार शर्मा ने अपनी नियमित जमानत याचिका के साथ गुरुवार को विचार के लिए याचिका को सूचीबद्ध करते हुए सीबीआई से कहा कि वह उसी दिन मामले में स्थिति रिपोर्ट दाखिल करने का प्रयास करें।

पिछले हफ्ते, राउज एवेन्यू कोर्ट के विशेष न्यायाधीश एम.के. नागपाल ने सिसोदिया की न्यायिक हिरासत 12 मई तक बढ़ा दी थी। कोर्ट ने सीबीआई को सिसोदिया को पूरक आरोप-पत्र की ई-कॉपी मुहैया कराने का भी निर्देश दिया था। सिसोदिया के वकील ने दावा किया कि जांच एजेंसी ने मामले में अधूरी जांच रिपोर्ट दायर की है और अदालत से उनके मुवक्किल को डिफॉल्ट जमानत देने का आग्रह किया। जांच एजेंसी ने 25 अप्रैल को चार्जशीट दायर की थी।

सीबीआई ने 26 अप्रैल को दिल्ली उच्च न्यायालय को बताया था कि जिस आबकारी नीति घोटाले की वह जांच कर रही है, वह एक गहरी साजिश है और यह उतना सरल नहीं है, जितना दिखाया गया है। जस्टिस नागपाल ने 29 अप्रैल को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा दर्ज मामले में सिसोदिया की हिरासत 8 मई तक बढ़ा दी थी। एक दिन पहले, न्यायाधीश ने सिसोदिया को यह कहते हुए जमानत देने से इनकार कर दिया था कि सबूत प्रथम ²ष्टया अपराध में उनकी संलिप्तता के बारे में हैं।

'आईपीएल' टूर्नामेंट से बाहर हुए 2 बड़े खिलाड़ी

'आईपीएल' टूर्नामेंट से बाहर हुए 2 बड़े खिलाड़ी

मोमीन मलिक 

नई दिल्ली। दुनिया भर में सबसे बड़ी लीग बन चुकी इंडियन प्रीमियर लीग से दो बड़े खिलाड़ी बाहर हो गए हैं। लखनऊ सुपर जॉइंट्स यानी एलएसजी के कप्तान केएल राहुल के अलावा तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। ऐसे में एलएसजी टीम के कप्तान की जिम्मेदारी किसे सौंपी जाएगी। अब इस पर लोगों की निगाहें अटक गई है। बुुुधवार को लखनऊ सुपरजाइंट्स के कप्तान लोकेश राहुल अपनी प्रतिद्वंदी रॉयल चौलेंजर्स बैंगलोर टीम के खिलाफ पिछले मैच के दौरान जांघ में लगी गंभीर चोट के बाद इंडियन प्रीमियर लीग के बाकी बचे सत्र से बाहर हो गए हैं।

उधर, टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट के कंधे की स्थिति भी गंभीर होना बताई गई है। वह भी अब आईपीएल के बाकी बचे सत्र से बाहर हो गए हैं। माना जा रहा है कि बीसीसीआई की खेल विज्ञान और चिकित्सा टीम के लिए केएल राहुल को लंदन में 7 से 11 जून तक होने वाले विश्व टेस्ट चौंपियनशिप फाइनल के लिए तैयार करना मुश्किल होगा। हालांकि दोनों खिलाड़ियों को इलाज के लिए देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में भेजा जा रहा है।

4 मई से 5 दिवसीय ग्रेट समर सेल की घोषणा 

4 मई से 5 दिवसीय ग्रेट समर सेल की घोषणा 

अकांशु उपाध्याय 

नई दिल्ली। ऑनलाइन मार्केटप्लेस अमेजन डॉट इन ने अपने प्लेटफॉर्म पर चार मई से पांच दिवसीय ग्रेट समर सेल की घोषणा की है, जिसमें ग्राहक ग्रीष्मकाल के लिए उपयोगी वस्तुओं की खरीद ऑफर के तहत कर सकते हैं। कंपनी ने आज यहां जारी बयान में कहा कि इस साल अमेजन डॉट इन की समर सेल, 4 मई से शुरू होकर 8 मई तक चलेगी। इस सेल में ग्राहकों को कारीगरों और बुनकरों, महिला उद्यमियों, स्टार्ट-अप के साथ ही ब्रांड और पड़ोस के स्टोर सहित विभिन्न श्रेणियों के विक्रेताओं की ओर से विभिन्न श्रेणियों जैसे स्मार्टफोन, उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स, किराना, फैशन एंड ब्यूटी एक्सेसरीज, होम एंड किचन, लार्ज अप्लायंसेस, टीवी आदि जैसे उत्पादों की पेश की गई है। 

ग्राहक सैमसंग, मैमीपोको, लॉरियल, टीसीएल, वी गार्ड, गोदरेज, जायडस, एलजी आदि ब्रांडों के ऑफरों के साथ अधिक बचत करते हुए गर्मी के मौसम के लिए उपयोगी वस्तुओं की खरीद कर सकते हैं। प्राइम मेंबर को एक्सक्लूसिव शॉपिंग करने का मौका मिलेगा। प्राइम मैंबर को सेल शुरू होने से 12 घंटे पहले सभी ऑफर उपलब्ध करा दिए जाएंगे। प्राइम अर्ली एक्सेस 4 मई की मध्यरात्रि से शुरू होगा। ग्रेट समर सेल के लिए लाइव स्ट्रीम की भी योजना बनाई गई है। 

इनमें ट्रैकिन टेक, टेक बर्नर, राजीव मखनी, टेक्नोरूहेज, एली गोनी, विनीत मल्होत्रा जैसे कुछ कंटेंट क्रिएटर्स शामिल होंगे। यहां एक सेलिब्रिटी सीरीज़ भी है जिसे ग्राहक शहनाज़ गिल, तेजस्वी प्रकाश, करण कुंद्रा, अपारशक्ति खुराना, स्मृति मंधाना से मुलाकात कर सकते हैं। ग्राहक इन क्रिएटर्स को देख सकते हैं, उनके साथ चैट कर सकते हैं और अमेजन डॉट इन की सेल में मिल रहे ऑफरों पर उनके सुझावों के आधार पर लाइव खरीदारी कर सकते हैं। ग्राहक एलेक्सा के साथ अपने अमेजन शॉपिंग ऐप (केवल एंड्रॉइड) पर भी सेल की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। 

हवाई यात्रा: सबसे सस्ते फ्लाइट बुक करेगी वेबसाइट

हवाई यात्रा: सबसे सस्ते फ्लाइट बुक करेगी वेबसाइट

अकांशु उपाध्याय 

नई दिल्ली। हवाई चप्पल वाले भी हवाई यात्रा करेंगे। ‌प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के इस बयान के बाद सियासत गर्मा गई थी। उन दिनों सियासी गलियारे में इस विषय में बहस छिड़ गई थी, क्या यह संभव है ? इस बारे में सभी लोगों की अपनी अलग अलग राय है। भारत में ज्यादा तर लोग ट्रेन में सफर करना पसंद करते है क्योंकि यह हवाई यात्रा करने के सस्ता पड़ता हैं पर अब हवाई यात्रा करना सस्ता हो गया है। मार्केट में अब एक ऐसी वेबसाइट आ चुकी है, जो कि आप को सबसे सस्ते फ्लाइट बुक कर देगी। 

दरअसल, इस वेबसाइट का नाम skyscanner.co.in है। जब आप इस वेबसाइट पर जाकर अपनी फ्लाइट के बारे में जानकारी हासिल करते हैं, तब आपके सामने एक नहीं बल्कि मार्केट की तमाम फ्लाइट्स होगी। आपको अलग-अलग टाइमिंग और अलग-अलग कैपेसिटी वाली फ्लाइट्स दिखाने को मिलेंगी।

जिनमें से आप अपनी पसंदीदा फ्लाइट को मिनटों में बुक कर सकते हैं। जिस दिन आपको यात्रा करनी हो उस दिन को छोड़कर अगर आप फ्लाइट टिकट बुक करते हैं तो इनकी कीमतें इतनी कम रहती है कि आपको लगेगा कि आप ट्रेन के खर्च में ही फ्लाइट की टिकट बुक कर रहे हैं।

चेन्नई सुपर किंग्स ने ग्लीसन को टीम में शामिल किया

चेन्नई सुपर किंग्स ने ग्लीसन को टीम में शामिल किया  इकबाल अंसारी  चेन्नई। देश में इन दिनों आईपीएल की धूम मची हुई है। गत चैम्पियन चेन्नई सुपर...