शुक्रवार, 28 अप्रैल 2023

मोहंती को 'एलआईसी' का नया चेयरमैन नियुक्त किया

मोहंती को 'एलआईसी' का नया चेयरमैन नियुक्त किया

अकांशु उपाध्याय 

नई दिल्ली। सरकार ने शुक्रवार को सिद्धार्थ मोहंती को भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) का नया चेयरमैन नियुक्त किया। सूत्रों ने यह जानकारी दी। इसके अलावा, एलआईसी के पूर्व प्रबंध निदेशक बी सी पटनायक को भारतीय बीमा नियामक और विकास प्राधिकरण (इरडा) के सदस्य (जीवन बीम) के रूप में नियुक्त किया गया है।

पिछले महीने सरकारी बैंकों और वित्तीय संस्थानों के निदेशकों की खोज करने वाले वित्तीय सेवा संस्थान ब्यूरो (एफएसआईबी) ने एलआईसी के चेयरमैन के रूप में मोहंती के नाम की सिफारिश की थी। सूत्रों के अनुसार, मोहंती को सात जून, 2025 तक यानी उनके 62 वर्ष पूरे होने तक एलआईसी चेयरमैन पद पर नियुक्त किया गया है। सरकार ने बी सी पटनायक को 62 वर्ष की आयु तक इरडा के सदस्य (जीवन बीमा) के रूप में नियुक्त किया है।

सूत्रों के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाली मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति से मंजूरी मिलने के बाद नियुक्तियों की घोषणा की गई। सिद्धार्थ इस समय एलआईसी के प्रबंध निदेशक और कार्यवाहक चेयरमैन हैं। एलआईसी के चेयरमैन एमआर कुमार का कार्यकाल 13 मार्च, 2023 को पूरा होने के बाद से वह कार्यवाहक चेयरमैन की भूमिका निभा रहे हैं। सरकार ने 2021 में भारतीय जीवन बीमा निगम (स्टाफ) विनियमन, 1960 में संशोधन करके एलआईसी चेयरमैन की सेवानिवृत्ति आयु को बढ़ाकर 62 वर्ष कर दिया। 

बसपा सभासद प्रत्याशियों की समीक्षा बैठक की  

बसपा सभासद प्रत्याशियों की समीक्षा बैठक की  

दीपक राणा 

लोनी। नगर पालिका परिषद का चुनाव सरगर्मी पर है। जिस को ध्यान में रखते हुए सभी पार्टी प्रत्याशी अथवा निर्दलीय प्रत्याशी चुनावी गुणा भाग में लगे हुए हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए बहुजन समाज पार्टी की चेयरमैन प्रत्याशी मेहरीन असद अली मुखिया के द्वारा दिल्ली सहारनपुर रोड स्थित एक कार्यालय पर एक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। सभा की अध्यक्ष करते हुए बीएसपी के पूर्व राज्यमंत्री दयाराम सेन ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा शासन में महंगाई, सामाजिक तनाव के अलावा कुछ नहीं मिला है।

सांप्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ कर, शासन की नीति अपना रही भाजपा ने गुंडागर्दी को खत्म करने का एक नाटक रचा हुआ है। प्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थिति बिल्कुल खराब है। सभी प्रकार के अपराध हो रहे हैं। जेल में बंद अपराधियों की हत्या पर समुदाय विशेष में डर पैदा करने का प्रयास किया जा रहा है। बसपा ऐसे शासन की निंदा करती है। हम भाजपा को जड़ से उखाड़ने का काम करेंगे। प्रदेश में बसपा की लहर है और निकाय चुनाव में सबसे अधिक सीटों पर बसपा जीत हासिल पर कायम रहेगी।

वहीं, लोनी नगर पालिका परिषद अध्यक्ष पद की बसपा प्रत्याशी मेहरीन के पति असद अली मुखिया ने कहा कि हमारी लड़ाई केवल विकास की लड़ाई है। नगर पालिका गठन के 15 वर्ष बाद भी नगर की जल निकासी की समस्या जस की तस बनी हुई है। तीन पंचवर्षीय योजना में इस समस्या का कोई स्थाई समाधान नहीं किया गया है। वहीं पेयजल, पक्के रास्ते, पीने के पानी की व्यवस्था और बिजली की उचित व्यवस्था के अभाव में जनता नारकीय जीवन जीने को मजबूर है। हमारी सीधी लड़ाई भाजपा से और आप लोगों के सहयोग से हम यह लड़ाई जीत रहे हैं। इसलिए आप सभी से अनुरोध है कि बसपा की विचारधारा को प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंचाने का काम करें।

समीक्षा बैठक में 55 वार्डों के सभी बसपा सभासद प्रत्याशियों को निर्देशित किया गया कि बहुजन समाज पार्टी की नीति एवं विचारधारा का अपने-अपने वार्ड में सभी कालोनियों में घर-घर जाकर जनता को बताएं। बसपा सरकार की नीतियों के बारे में जन-जन को अवगत कराएं। बहुजन समाज पार्टी मुस्लिम, दलित, पिछड़ा और मजदूर वर्ग के उद्धार के लिए कार्य करती रही है। बसपा सरकार में प्रदेश में कानून राज कायम किया गया। महिला वर्ग को सुरक्षा का एहसास बहन जी ने कराया। सभासद प्रत्याशियों से अनुरोध है कि अपने वार्ड में घर-घर जाकर बसपा की नीतियों से प्रत्येक व्यक्ति को अवगत कराएं और विनती करें यदि वार्ड और नगर का विकास चाहते हैं, तो बसपा चेयरमैन प्रत्याशी मेहरीन असद अली मुखिया को भारी बहुमत से विजय बनाएं। 

78 लोगों को ले जा रही 'स्पीडबोट' समुंद्र में डूबी

78 लोगों को ले जा रही 'स्पीडबोट' समुंद्र में डूबी

अखिलेश पांडेय 

जकार्ता। दक्षिण पूर्व एशियाई देश इंडोनेशिया में एक बड़ा हादसा हो गया है। यहां समुंद्र में कम से कम 78 लोगों को ले जा रही एक स्पीडबोट डूब गई। हादसे के तुरंत बाद बचावकर्मियों ने वहां मौजूद लोगों को बचाना शुरू किया। रिपोर्ट के मुताबिक, यह घटना शुक्रवार तड़के पश्चिमी इंडोनेशिया के द्वीप समूहों के पास हुई। स्पीडबोट के डूबने के दौरान लोगों के चीखने की आवाजें सुनाई दी।

हादसे के बाद पेकनबारू सर्च एंड रेस्क्यू एजेंसी के बचावकर्मियों ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। एजेंसी के प्रमुख न्योमन सिद्धकार्य ने बताया कि 11 लोगों के शव बरामद कर लिए गए हैं। उन्होंने बताया कि हादसे का शिकार होने वालों में ज्यादातर महिलाएं और बच्चे हैं।

58 लोगों को रेस्क्यू किया गया...

रिपोर्ट के मुताबिक, हादसे के बाद अब तक 58 लोगों को बचाया जा चुका है। उनके अलावा कई लोग घंटों पानी में बहकर बेहोश हो गए थे। अभी भी कई लोगों की तलाश जारी है।

फिशिंग बोट भी रेस्क्यू कर रही...

स्थानीय टेलीविजन फुटेज में लोगों को मछली पकड़ने वाली नौकाओं में डूबे लोगों तक पहुंचने की कोशिश करते दिखाया गया है। मौके पर कई गोताखोर लोगों को बचाने के लिए पानी में सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं।

लोग ईद-उल-फितर की छुट्टी मनाकर लौट रहे थे...

डूबने वाली स्पीडबोट का नाम एवलिन कैलिस्टा 01 बताया जा रहा है, जिसमें ज्यादातर यात्री अपने परिवार के साथ ईद-उल-फितर मनाकर घर लौट रहे थे। स्थानीय पुलिस प्रमुख नोरहायत ने कहा कि स्पीडबोट के डूबने के कारणों की अभी भी जांच की जा रही है, लेकिन बचे कुछ लोगों ने अधिकारियों को बताया कि स्पीडबोट तेज हवाओं के कारण एक बड़े लॉग से टकराने के बाद अचानक पलट गई।

यहां अक्सर ऐसे हादसे होते रहते हैं...

बता दें कि इंडोनेशिया में नाव दुर्घटनाएं अक्सर होती रहती हैं। इसका कारण यह है कि यह देश 17,000 से अधिक द्वीपों पर बसा हुआ है। यहाँ फेरी सेवा, नाव और जहाज का उपयोग आमतौर पर परिवहन के रूप में किया जाता है।

बीजेपी एमएलए ने गांधी को 'विषकन्या' बताया 

बीजेपी एमएलए ने गांधी को 'विषकन्या' बताया 

अकांशु उपाध्याय 

नई दिल्ली। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडगे द्वारा प्रधानमंत्री को जहरीला सांप बताए जाने के बाद बीजेपी विधायक ने मर्यादाओं का उल्लंघन करते हुए कांग्रेस को बैठे-बैठे एक बड़ा मुद्दा दे दिया है। बीजेपी एमएलए ने सोनिया गांधी को विषकन्या बताते हुए कहा है कि वह चीन और पाकिस्तान की एजेंट है। शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी के विधायक वासनगोडा यतनाल ने कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी को लेकर निजी हमला करते हुए उन्हें विषकन्या कहने के साथ-साथ चीन और पाकिस्तान का एजेंट भी करार दिया है।

कर्नाटक में हो रहे विधानसभा चुनाव के चलते कोप्पल में आयोजित की गई जनसभा को संबोधित करते हुए बीजेपी एमएलए ने कहा है कि पूरी दुनिया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को स्वीकार किया है और अमेरिका ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रेड कारपेट से स्वागत करते हुए उन्हें ग्लोबल लीडर का दर्जा दिया है। परंतु कांग्रेस प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तुलना कोबरा से करती है और कहती है कि वह जहरीले सांप है।  उन्होंने कहा है कि कांग्रेस पार्टी और जिस के आदेश पर कांग्रेस के नेता नाचते हैं क्या ? वह सोनिया गांधी विषकन्या है ? वह चीन और पाकिस्तान की एजेंट है।

उल्लेखनीय है कि कांग्रेस अध्यक्ष मलिकार्जुन खडगे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तुलना जहरीले सांप से करते हुए सारी मर्यादाएं लांग दी थी। उनके इस बयान ने बीजेपी को बैठे-बैठे जो एक बड़ा मुद्दा दे दिया था अब भारतीय जनता पार्टी के विधायक ने सोनिया गांधी को विषकन्या करार देते हुए उस मुद्दे पर पानी फेर दिया है।

गुंडा एक्ट के अंतर्गत सपा नेता को जिला बदर किया 

गुंडा एक्ट के अंतर्गत सपा नेता को जिला बदर किया 

संदीप मिश्र 

मऊ। उत्तर प्रदेश में शहरी सरकार के गठन के लिए हो रहे नगर निकाय चुनाव के मद्देनजर अलर्ट हुई पुलिस ने अपराधी प्रवृत्ति के नेताओं की नकेल कसते हुए गुंडा एक्ट के अंतर्गत सपा नेता को जिला बदर कर दिया है। ढोल नगाड़े बजाते हुए अखिलेश के करीबी सपा नेता को पुलिस द्वारा जिले से बाहर का रास्ता दिखाया गया है। शुक्रवार को मऊ पुलिस की ओर से गुंडा एक्ट के अंतर्गत की गई कार्यवाही के तहत समाजवादी पार्टी के नेता विद्युत यादव को जिला बदर कर दिया है।

ढोल नगाड़े बजाते हुए पुलिस द्वारा सपा नेता विद्युत यादव को अब जिले से बाहर का रास्ता दिखाते हुए कहा गया है कि अगर वह 6 महीने के भीतर मऊ में नजर आएंगे तो उनके खिलाफ पुलिस द्वारा कड़ा एक्शन लिया जाएगा। बताया जा रहा है कि ढोल-नगाड़ों के साथ जिला बदर किया गया समाजवादी पार्टी का नेता विद्युत यादव सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव एवं पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव के करीबी नेताओं में गिना जाता हैं।

आंधी-बारिश से बेहाल हुआ पंडाल जमीन पर गिरा

आंधी-बारिश से बेहाल हुआ पंडाल जमीन पर गिरा

संदीप मिश्र/आदर्श श्रीवास्तव 

लखनऊ/लखीमपुर खीरी। नगर निकाय चुनाव के सिलसिले में आयोजित की गई जनसभा को संबोधित करने के लिए पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के संबोधन के दौरान अचानक से आंधी-बारिश आ गई। जल्दी-जल्दी में अपने भाषण को खत्म कर योगी आदित्यनाथ मौके से निकल गए और आंधी-बारिश से बेहाल हुआ जनसभा का पंडाल जमीन पर धड़ाम से गिर गया।

शुक्रवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लखीमपुर में नगर निकाय चुनाव के सिलसिले में आयोजित की गई जनसभा को संबोधित करने के लिए पहुंचे थे। जनसभा में पहुंचने वाले लोगों पर काला कपड़ा पहनकर जाने के अलावा किसी भी तरह की काली वस्तु ले जाने पर प्रतिबंध लगाया गया था। हालांकि काले रंग के लोगों पर जनसभा में जाने पर कोई पाबंदी नहीं लगाई गई थी। उधर मुख्यमंत्री की सुरक्षा में तैनात ब्लैक कैट कमांडो भी काली वर्दी में सुसज्जित होकर जनसभा में पहुंचे थे परंतु उनकी वर्दी पर भी किसी तरह का कोई प्रतिबंध नहीं था।

जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि भाजपा सभी लोगों को अपने साथ लेकर चलती है जिसके चलते आज उत्तर प्रदेश के साथ-साथ समूचा देश विकास की राह पर अग्रसर है। उन्होंने भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में जनता से वोट देने की अपील करते हुए कहा कि छोटी काशी के नाम से विख्यात गोला गोकर्णनाथ की भूमि को मैं नमन करता हूं। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव के दौरान लखीमपुर की जनता ने डबल इंजन की सरकार पर विश्वास व्यक्त किया था इसके लिए मैं सभी मतदाताओं का आभार व्यक्त करता हूं। मुख्यमंत्री ने ऐलान किया है कि लखीमपुर खीरी को एयर कनेक्टिविटी से जोड़ा जाएगा और यहां की एयर स्ट्रिप को एयरपोर्ट के रूप में विकसित किया जाएगा।

लखीमपुर खीरी से भी दिल्ली और राजधानी लखनऊ के लिए हवाई सेवा जनपद वासियों को उपलब्ध हो सकेगी। टूरिस्ट आएंगे और होटल बनेंगे जिससे रोजगार के अवसर बढ़ेंगे और क्षेत्र में खुशहाली की बयार बहने से हर व्यक्ति के चेहरे पर मुस्कान बिखरेगी। जिस समय मुख्यमंत्री जनसभा को संबोधित कर रहे थे उसी समय आसमान में छाए काले बादलों के बीच आई तेज आंधी के बाद बारिश शुरू हो गई। मुख्यमंत्री जनसभा को जल्दी-जल्दी संबोधित कर वहां से निकल गए। इसी दौरान आंधी बारिश की मार से बेहाल हुआ जनसभा पंडाल लहराता हुआ जमीन पर आ गिरा। जिससे लोगों में भगदड मच गई और आयोजकों के साथ साथ प्रशासन व पुलिस अफसरों में हडकंप मच गया।

सिसोदिया को जमानत देने से अदालत का इंकार 

सिसोदिया को जमानत देने से अदालत का इंकार 

अकांशु उपाध्याय 

नई दिल्ली‌‌। दिल्ली की अदालत ने शुक्रवार को आप नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को दिल्ली आबकारी नीति मामलें में जमानत देने से इंकार कर दिया। मामलें की जांच प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) कर रहा है। शुक्रवार को ईडी मामले में कोर्ट ने जमानत देने से मना कर दिया। विशेष न्यायाधीश, राउज एवेन्यू कोर्ट, एमके नागपाल ने 18 अप्रैल को फैसला सुरक्षित रखने के बाद आज आदेश सुनाया। अदालत ने एक दिन पहले मामले में सिसोदिया की न्यायिक हिरासत दो सप्ताह के लिए बढ़ा दी थी। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) द्वारा जांच की जा रही मामले में गुरुवार को इसी अदालत ने सिसोदिया की न्यायिक हिरासत 12 मई तक बढ़ा दी।

ईडी ने न्यायाधीश के समक्ष प्रस्तुत किया था कि सिसोदिया ने यह दिखाने के लिए मनगढ़ंत ईमेल लगाए थे कि नीति के लिए सार्वजनिक स्वीकृति थी। दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष जाकिर खान को इन प्री-ड्राफ्ट ईमेल भेजने के निर्देश दिए गए, जिन्होंने अपने इंटर्न को ईमेल भेजने के लिए कहा। जांच एजेंसी ने यह भी कहा था कि सिसोदिया के खिलाफ जांच पूरी करने के लिए दिए गए 60 दिन अभी खत्म नहीं हुए हैं। इसने कहा कि उसे कथित घोटाले में सिसोदिया की संलिप्तता का संकेत देने वाले नए सबूत मिले हैं और जांच महत्वपूर्ण चरण में है।

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला  संदीप मिश्र  लखनऊ। यूपी में गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदल गया है। कक्षा एक से लेकर आठ तक के स्कू...