शनिवार, 22 अप्रैल 2023

देश को तोड़ने की कोशिश कर रही हैं कुछ ताकतें

देश को तोड़ने की कोशिश कर रही हैं कुछ ताकतें

इकबाल अंसारी 

कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शनिवार को कहा कि कुछ ताकतें देश को तोड़ने की कोशिश कर रही हैं। लेकिन वह देश को कभी विभाजित नहीं होने देंगी। सुश्री बनर्जी ने इंदिरा गांधी सराबी पर ईद-उल-फितर प्रार्थना सभा में को संबोधित करते हुए लोगों से एकजुट रहने का आह्वान किया, क्योंकि कुछ ताकतें देश को तोड़ने की कोशिश कर रही हैं। उन्होंने कहा, "मैं अपनी जान कुर्बान करने को तैयार हूं, लेकिन मैं किसी भी कीमत पर देश का बंटवारा नहीं होने दूंगी।" उन्होंने लोगों से अगले साल के लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की हार सुनिश्चित करने का आह्वान किया। राज्य में राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (एनआरसी) के कार्यान्वयन से इंकार करते हुए, मुख्यमंत्री ने कहा कि पश्चिम बंगाल में शांति बनी रहेगी, क्योंकि लोग दंगे नहीं चाहते हैं।

बनर्जी ने राज्य में कई कथित घोटालों की जांच कर रही केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) जैसी केंद्रीय एजेंसियों का संदर्भ देते हुए कहा कि वह बिल्कुल भी नहीं झुकेंगी और न केवल "गद्दार पार्टी" के खिलाफ बल्कि "एजेंसियों" के खिलाफ भी अपनी लड़ाई जारी रखेंगी। उन्होंने कहा कि वह किसी भी कीमत पर लोकतंत्र की रक्षा करेंगी। अगर लोकतंत्र दांव पर है, तो सब कुछ दांव पर होगा। विभाजनकारी ताकतों से लड़ने का आह्वान करते हुए तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष ने एक बार फिर केंद्र की सत्तारूढ़ पार्टी पर देश के संविधान को बदलने के प्रयास करने का आरोप लगाया। 

'एमवीए' में किसी प्रकार की दरार होने से इनकार 

'एमवीए' में किसी प्रकार की दरार होने से इनकार 

कविता गर्ग 

मुंबई/जलगांव। शिवसेना (उद्धव) के वरिष्ठ नेता एवं राज्यसभा सांसद संजय राउत ने शनिवार को विपक्षी महा विकास अघाड़ी (एमवीए) में किसी प्रकार की दरार होने से इनकार किया और आशा व्यक्त की कि अगले वर्ष महाराष्ट्र में होने वाले विधानसभा चुनाव के बाद उनका गठबंधन फिर से सत्ता में आएगा। राउत पचोरा में एमवीए की होने वाली वज्रमूठ रैली की तैयारियों का जायजा लेने के लिए शुक्रवार रात जलगांव पहुंचे। यह रैली रविवार को होने वाली है। राउत ने मीडियाकर्मियों से कहा कि यूबीटी प्रमुख उद्धव ठाकरे एमवीए के अन्य नेताओं के साथ इस रैली को संबोधित करेंगे, जो उत्तरी महाराष्ट्र में एमवीए गठबंधन का इस प्रकार का दूसरा कार्यक्रम है।

 पवार के उस बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कि उनकी राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी 2024 के आम चुनावों का इंतजार करने के बजाय मुख्यमंत्री पद पर दावा ठोकने के लिए तैयार है, राउत ने कहा कि राज्य के पूर्व उपमुख्यमंत्री इस महत्वपूर्ण पद को संभालने में सक्षम हैं। राउत ने राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे का नाम लिए बिना कहा कि जिनके पास कोई क्षमता नहीं है, उन्होंने इस प्रतिष्ठित पद को सुशोभित किया हुआ है। उन्होंने शिंदे समूह के नेताओं की आलोचना करते हुए कहा कि वे भाजपा का राग अलाप रहे हैं। उन्होंने कहा, “अगले चुनाव में वे खत्म हो जाएंगे, हम असली बाघ हैं और हम लड़ेंगे।” 

सबसे बड़ी हाइड्रोकार्बन पाइपलाइन का निर्माण

सबसे बड़ी हाइड्रोकार्बन पाइपलाइन का निर्माण

अकांशु उपाध्याय/इकबाल अंसारी 

नई दिल्ली/दिसपुर/गुवाहाटी। इंद्रधनुष गैस ग्रिड लिमिटेड (आईजीजीएल) ने असम में जोरहाट और माजुली के बीच ब्रह्मपुत्र नदी में एशिया की सबसे बड़ी हाइड्रोकार्बन पाइपलाइन का निर्माण पूरा किया है। कंपनी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) अजीत कुमार ठाकुर ने शनिवार को यह जानकारी दी। ब्रह्मपुत्र नदी के नीचे क्षैतिज दिशात्मक ड्रिलिंग (एचडीडी) विधि से 24 इंच व्यास वाली हाइड्रोकार्बन पाइपलाइन बिछाने का चुनौतीपूर्ण काम शुक्रवार को पूरा हो गया।

यह परियोजना पूर्वोत्तर भारत को राष्ट्रीय गैस ग्रिड से जोड़ने वाले 'नॉर्थ ईस्ट गैस ग्रिड' (एनईजीजी) के निर्माण में एक प्रमुख मील का पत्थर है। ब्रह्मपुत्र नदी की मुख्य धारा में इस एकल एचडीडी क्रॉसिंग में पाइपलाइन की कुल लंबाई 4,080 मीटर है। उन्होंने दावा किया कि यह एशिया में 24 इंच व्यास और उससे अधिक आकार वाली सबसे लंबी हाइड्रोकार्बन पाइपलाइन है। उन्होंने कहा कि मुख्य रूप से मानसूनी बारिश और बाढ़ जैसी कई बाधाओं को पार कर 4,080 मीटर लंबी पाइपलाइन को बिछाने का काम पूरा कर लिया गया है।

ईद के दिन 'रामनवमी' जैसा तनाव पैदा, कोशिश 

ईद के दिन 'रामनवमी' जैसा तनाव पैदा, कोशिश 

अकांशु उपाध्याय 

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने तृणमूल कांग्रेस की नेता एवं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर शनिवार को आरोप लगाया कि वह ईद के दिन रामनवमी जैसा सांप्रदायिक तनाव पैदा करने की कोशिश कर रहीं हैं। लेकिन देश के मुसलमानों को पता है कि उनके लिए दुनिया में भारत से अच्छा देश, हिन्दू से अच्छा मित्र और श्री नरेन्द्र मोदी से अच्छा नेता कोई नहीं हैं। भाजपा के वरिष्ठ प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन ने आज यहां अपने निवास पर ईद मिलन समारोह में संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि आज ईद का दिन है और ईद का मतलब होता है, खुशी। ईद के मौके पर उन्होंने मुल्क की तरक्की की दुआ की है। श्री हुसैन ने सुश्री बनर्जी के देश के बंटवारा होने संबंधी बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि चाहे बहुसंख्यक हो या अल्पसंख्यक, भारत का संविधान सबको बराबर का अधिकार देता है।

मुसलमानोें के लिए भारत से अच्छा कोई देश नहीं है, हिन्दू से अच्छा कोई मित्र नहीं है और प्रधानमंत्री श्री माेदी से अच्छा कोई नेता नहीं है। देश में पूरी तरह से अमन, शांति एवं भाईचारा है। उन्होंने कहा, “लेकिन ममता दीदी ईद के दिन, रामनवमी जैसा तनाव पैदा करने की कोशिश कर रहीं हैं। आपके बयान से देश में कोई बंटवारा नहीं हो सकता है। भारत में किसी को किसी से कोई दिक्कत नहीं है।” उन्होंने कहा कि मुसलमानों के लिए भारत एक आदर्श देश है। जहां बहुसंख्यक एवं अल्पसंख्यक सभी को समान अधिकार हासिल हैं और भारत के मुसलमान किसी के बरगलाने में आने वाले नहीं हैं। भारत में अक्षय तृतीया और ईद के त्योहार मिल जुल कर मना रहे हैं और एक दूसरे के गले मिल रहे हैं। भारत सबका साथ सबका विकास के मंत्र से आगे बढ़ रहा है। यहां की मिट्टी में वो ताकत है कि कोई देश को तोड़ ही नहीं सकता।

भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि उत्तर प्रदेश में भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली सरकार के नेतृत्व में ईद कितनी शांति एवं हर्षोल्लास से मनायी जा रही है। कहीं कोई अशांति या दंगा नहीं है। जम्मू कश्मीर में आतंकवादी हमले को लेकर नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता फारुक अब्दुल्ला के बयान के बारे में पूछे जाने श्री हुसैन ने कहा कि उनके बयानों को अब काेई गंभीरता से नहीं लेता है। जहां तक हमले का सवाल है तो जो भी लोग हमले में शामिल थे, वे कतई बख्शे नहीं जाएंगे। आतंकवादी संगठन अल कायदा के कुख्यात माफिया डॉन अतीक अहमद की हत्या के बारे में जिहाद की धमकी दिये जाने के बारे में कहा कि अलकायदा को समझ लेना चाहिए कि भारत में उसका बीज तक नहीं पनप सकता है। क्योंकि देश में जो मुसलमान रह रहे हैं, वे द्विराष्ट्र के सिद्धांत को खारिज करके यहां अमन चैन भाईचारे से रह रहे हैं।

यहां रामनवमी एवं हनुमान जयंती पर भी मुसलमान हिन्दू श्रद्धालुओं को शर्बत पिलाते हैं। ऑल इंडिया मजलिसे इत्तेहादुल मुसलमीन के नेता असदुद्दीन ओवैसी द्वारा अतीक अहमद के हत्यारे को गोडसे की औलाद बताये जाने के बारे में प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए श्री हुसैन ने कहा कि श्री ओवैसी आखिर किसकी तुलना महात्मा गांधी से करने की कोशिश कर रहे हैं।

आतंकियों को पकड़ने के लिए घेराबंदी और अभियान 

आतंकियों को पकड़ने के लिए घेराबंदी और अभियान 

इकबाल अंसारी 

श्रीनगर/पुंछ। जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में एक हमले में सेना के पांच जवानों के शहीद होने के बाद आतंकवादियों को पकड़ने के लिए चलाया गया घेराबंदी और तलाश अभियान शनिवार को दूसरे दिन में जारी है और इसमें ड्रोन एवं खोजी कुत्तों की मदद ली जा रही है। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के महानिदेशक एस एल थाउसेन और अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजीपी) मुकेश सिंह समेत राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) के शीर्ष सुरक्षा अधिकारियों ने सीमावर्ती क्षेत्र की सुरक्षा का जायजा लेने के लिए घटनास्थल का दौरा किया।

अधिकारियों ने बताया कि 14 लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया जिनमें से कुछ को छोड़ दिया गया। पुंछ में बृहस्पतिवार को एक आतंकवादी हमले के बाद सेना के वाहन में आग लगने से पांच जवान शहीद हो गए थे तथा एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया था। सूत्रों ने बताया कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि सेना का ट्रक बृहस्पतिवार शाम को इफ्तार के लिए अग्रिम सीमा पर स्थित एक गांव में फल और अन्य सामान लेकर जा रहा था। सूत्रों ने बताया कि सेना की राष्ट्रीय राइफल्स यूनिट को इस इफ्तार का आयोजन करना था। एक वरिष्ठ अधिकारी ने एक न्यूज एजेंसी से कहा, हमले में शामिल आतंकवादियों को पकड़ने के लिए भाटा डोरिया-तोता गली के बड़े इलाकों तथा आसपास के इलाकों में घेराबंदी और तलाश अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान में कई सुरक्षा एजेंसियां शामिल हैं। उन्होंने बताया कि पूरे इलाके को घेर लिया गया है।

अधिकारियों ने बताया कि ड्रोन और खोजी कुत्तों को भी काम में लगाया गया है। उन्होंने बताया कि अभियान में शामिल जवान अत्यधिक सतर्कता बरत रहे हैं क्योंकि हो सकता है कि आतंकवादियों ने घने वन्य क्षेत्र में आईईडी लगाया हो। आतंकवादी हमले के बाद भीम्बर गली-पुंछ रोड पर यातायात रोक दिया गया और लोगों को मेंढर के जरिए पुंछ जाने की सलाह दी गई है। एनएसजी और राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) के अधिकारियों समेत शीर्ष अधिकारियों ने पिछले दो दिन में घटनास्थल का दौरा किया है। आतंकवादियों द्वारा इस्तेमाल की गयी स्टील-कोर गोलियां भी बरामद की गयी है। अधिकारियों ने बताया कि हमले की चपेट में आया ट्रक शाम सात बजे राष्ट्रीय राइफल्स द्वारा आयोजित की जाने वाली इफ्तार के लिए भीम्बर गली शिविर से फल, सब्जियां और अन्य सामान लेकर संगियोते गांव जा रहा था।

हमले में शहीद जवान राष्ट्रीय राइफल्स के थे जो आतंकवाद रोधी अभियान के लिए तैनात थे। सूत्रों ने बताया कि संदेह है कि तीन से चार आतंकवादियों के एक समूह ने इस हमले को अंजाम दिया और उन्होंने किसी विस्फोटक, स्टीकी बम या ग्रेनेड का इस्तेमाल किया, जिससे वाहन में आग लग गई। उन्होंने कहा कि समझा जाता है कि हमले को अंजाम देने वाले एक साल से अधिक समय से राजौरी और पुंछ में मौजूद थे और उन्हें इस दुर्गम इलाके का पर्याप्त ज्ञान था।

उन्होंने बताया कि यह इलाका जम्मू-कश्मीर गजनवी फोर्स (जेकेजीएफ) का गढ़ है और इसका 'कमांडर' रफीक अहमद उर्फ रफीक नाई इसी इलाके का रहने वाला है। सूत्रों ने बताया कि फिलहाल राजौरी और पुंछ क्षेत्र में तीन से चार आतंकवादी समूह सक्रिय हैं। सेना ने बताया कि ग्रेनेड का इस्तेमाल किए जाने के कारण ट्रक में आग लगने की आशंका है। सेना को ट्रक और एक जवान के शरीर पर गोली लगने के निशान मिले हैं। 

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन



प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण


1. अंक-191, (वर्ष-06)

2. रविवार, अप्रैल 23, 2023

3. शक-1944, बैशाख, शुक्ल-पक्ष, तिथि-तीज, विक्रमी सवंत-2079‌‌।

4. सूर्योदय प्रातः 06:40, सूर्यास्त: 06:23। 

5. न्‍यूनतम तापमान- 25 डी.सै., अधिकतम- 34+ डी.सै.।

6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है। 

7.स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम व शिवांशु  (विशेष संपादक) श्रीराम व सरस्वती (सहायक संपादक) संरक्षण-अखिलेश पांडेय, ओमवीर सिंह, वीरसैन पंवार, योगेश चौधरी आदि के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।

8. संपर्क व व्यवसायिक कार्यालय- चैंबर नं. 27, प्रथम तल, रामेश्वर पार्क, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102। 

9. पंजीकृत कार्यालयः 263, सरस्वती विहार लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102

http://www.universalexpress.page/ www.universalexpress.in 

email:universalexpress.editor@gmail.com 

संपर्क सूत्र :- +919350302745--केवल व्हाट्सएप पर संपर्क करें, 9718339011 फोन करें।

(सर्वाधिकार सुरक्षित)

कप्तान तेंदुलकर ने सोलर प्लांट का शुभारंभ किया

कप्तान तेंदुलकर ने सोलर प्लांट का शुभारंभ किया पंकज कपूर  रुद्रपुर। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और भारत रत्न से सम्मानित सचिन तेंदुलक...