गुरुवार, 30 मार्च 2023

12 ‘स्कूल ऑफ एप्लाइड लर्निंग' स्थापित किए जाएंगे

12 ‘स्कूल ऑफ एप्लाइड लर्निंग' स्थापित किए जाएंगे

अकांशु उपाध्याय 

नई दिल्ली। दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में ‘स्कूल ऑफ स्पेशलाइज्ड एक्सीलेंस’ के बाद अब आने वाले वर्षों में 12 ‘स्कूल ऑफ एप्लाइड लर्निंग’ (एसओएएल) स्थापित किए जाएंगे, जहां रटने वाली पढ़ाई के बजाय व्यावहारिक पहलुओं पर ध्यान दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि शहर में आम आदमी पार्टी (आप) के सत्ता में आने के बाद से दिल्ली सरकार के बजट में शिक्षा क्षेत्र को सबसे अधिक राशि आवंटित की गई। 

दिल्ली के वित्त मंत्री कैलाश गहलोत द्वारा हाल ही में पेश किए दिल्ली के बजट में वर्ष 2023-24 के लिए शिक्षा विभाग के लिए 16,575 करोड़ रुपये आवंटित किए गए थे, जो सभी क्षेत्रों में सबसे अधिक है। आतिशी ने दिए एक साक्षात्कार में कहा, ‘‘ अरविंद केजरीवाल जब से दिल्ली के मुख्यमंत्री बने हैं, तब से हर बजट में शिक्षा को सबसे अधिक राशि आवंटित की गई है। पहले कुछ वर्षों में, बुनियादी ढांचों को दुरुस्त करने, स्कूलों में साफ-सफाई, शिक्षकों के उचित प्रशिक्षण पर ध्यान केंद्रित किया गया, लेकिन अब ध्यान इस बात पर दिया जा रहा है कि कक्षाओं में किस तरह से पढ़ाया जाना चाहिए।’’ 

उन्होंने कहा कि सरकार के पास पहले से ही ‘स्कूल ऑफ स्पेशलाइज्ड एक्सीलेंस’ का मॉडल है, जहां नौंवी कक्षा से छात्र यह चुन सकते हैं कि वह किसमें विशेषज्ञता हासिल कर सकते हैं। पहले से ही, विशेषज्ञता की एसटीईएम (विज्ञान , प्रौद्योगिकी , इंजीनियरिंग, और गणित), परफॉर्मिंग आर्ट्स, मानविकी, 21वीं सदी के उच्च कौशल इसमें शामिल हैं। उन्होंने कहा, ‘‘ आने वाले वर्ष में स्कूल के नए प्रारूप ‘स्कूल ऑफ एप्लाइड लर्निंग’ (एसओएएल) का प्रावधान है। इसमें नर्सरी से 12वीं कक्षा तक की पढ़ाई कराई जाएगी।

इसमें केवल पाठ्यक्रम पर नहीं बल्कि छात्रों की रोजमर्रा की जिंदगी तथा दुनियाभर के लिए जरूरी व्यावहारिक पहलुओं पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा।’’ प्रणाली के बारे में विस्तार से बताते हुए मंत्री ने कहा कि शिक्षा को तीन भागों में विभाजित किया जाएगा - प्राथमिक वर्ष कार्यक्रम, मध्य वर्ष कार्यक्रम और तृतीय वर्ष का कार्यक्रम विभिन्न कौशल पर केंद्रित होगा जिसका इस्तेमाल अर्थव्यवस्था में छात्रों की भागीदारी के लिए किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि इन सभी 12 स्कूलों की स्थापना आगामी वर्ष में की जाएगी। आतिशी ने कहा कि दिल्ली में ‘स्कूल ऑफ स्पेशलाइज्ड एक्सीलेंस’ और ‘स्कूल ऑफ एप्लाइड लर्निंग’ (एसओएएल) दो प्रकार के स्कूल होंगे।

दिसंबर तक पूरा होगा 'मुंबई-गोवा राजमार्ग' का काम 

दिसंबर तक पूरा होगा 'मुंबई-गोवा राजमार्ग' का काम 

अकांशु उपाध्याय/कविता गर्ग 

नई दिल्ली/ठाणे। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बृहस्पतिवार को कहा कि मुंबई-गोवा राजमार्ग का काम इस साल दिसंबर तक पूरा हो जाएगा, जिससे राज्य के कोंकण क्षेत्र में विकास को बड़ी गति मिलेगी। केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री गडकरी ने पलास्पे-इंदुपुर राष्ट्रीय राजमार्ग और अन्य मार्गों को पक्का करने के लिए पनवेल में आयोजित ‘भूमि पूजन’ समारोह के दौरान यह बात कही।

उन्होंने कहा कि ठेकेदार की समस्याओं, भूमि अधिग्रहण, मंजूरियों जैसे मुद्दों के कारण राज्य के कोंकण क्षेत्र में कई काम रुके हुए हैं। इस दौरान गडकरी ने 13,000 करोड़ रुपये की लागत से मोरबे-करंजदे सड़क के निर्माण की भी घोषणा की। यह सड़क जवाहरलाल नेहरू बंदरगाह से होकर जाएगी और मुंबई तथा दिल्ली के बीच की दूरी को घटाकर 12 घंटे कर देगी। उन्होंने कहा कि 1,200 करोड़ रुपये से कालम्बोली जंक्शन और 1,200 करोड़ रुपये से पगोडे जंक्शन पर भी काम जल्द ही शुरू होगा।

उन्होंने कहा कि काफी समय से रुके हुए मुंबई-गोवा राष्ट्रीय राजमार्ग का काम इस साल दिसंबर तक पूरा हो जाएगा, जिससे कोंकण क्षेत्र के विकास की संभावनाओं को बढ़ावा मिलेगा। गडकरी ने कहा, ‘‘मुंबई-गोवा राजमार्ग, महाराष्ट्र के कोंकण में 66 पर्यटन स्थलों को जोड़ता है। इससे विकास को बहुत बढ़ावा मिलेगा। यह फलों के लिए प्रसिद्ध क्षेत्र से फलों और अन्य उत्पादों का जल्द परिवहन भी सुनिश्चित करेगा।’

राशन कार्ड को स्मार्ट कार्ड में बदलने की योजना शुरू 

राशन कार्ड को स्मार्ट कार्ड में बदलने की योजना शुरू 

इकबाल अंसारी 

अगरतला। त्रिपुरा के उपभोक्ता मामलों के मंत्री सुशांत चौधरी ने गुरुवार कहा है कि राज्य सरकार ने सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) को डिजिटल मोड में बदलने के लिए कागज से बने राशन कार्ड को स्मार्ट कार्ड में बदलने की योजना शुरू की है। ताकि व्यवस्था में और अधिक पारदर्शिता लाई जा सके। त्रिपुरा ने 2018 में पहली बार बायोमेट्रिक-आधारित पीडीएस संवितरण पेश किया है।

डिजिटलीकरण के दौरान लगभग 2.81 लोगों के पास 62,173 फर्जी राशन कार्ड पाए गए।  चौधरी ने कहा कि राज्य सरकार ने व्यवस्था को व्यावसायिक रूप से व्यवहार्य बनाने के लिए कागज से बने राशन कार्ड की जगह 9.59 लाख स्मार्ट कार्ड वितरित करने, 765 'मॉडल' राशन की दुकानों को बदलने और विभाग के तहत नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता मामलों के निगम की स्थापना करने का निर्णय लिया है।

इसके अलावा, राशन डीलरों और उनके परिवार के सदस्यों को स्वास्थ्य बीमा के दायरे में लाया जाएगा। श्री चौधरी ने कहा कि वरिष्ठ नागरिकों के घर तक राशन पहुंचाने के लिए मित्रा को भी पेश किया जाएगा। सरकार चावल, चीनी, मसूर दाल, आटा और मिट्टी के तेल सहित सूचीबद्ध वस्तुओं के अलावा उचित मूल्य की दुकानों के माध्यम से रियायती दरों पर सरसों का तेल उपलब्ध कराने पर विचार कर रही है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बाजरा को बढ़ावा देने पर काफी ध्यान केंद्रित किया है। इसलिए विभाग पीडीएस में बाजरा उपलब्ध कराने पर भी विचार करेगा। विभाग प्रत्येक उचित मूल्य की दुकान को नया रूप देने के लिए 10-10 हजार रुपये की सहायता भी देगा।

भ्रष्टाचार के मामलें में कई स्थानों पर छापेमारी

भ्रष्टाचार के मामलें में कई स्थानों पर छापेमारी

अकांशु उपाध्याय 

नई दिल्ली। सीबीआई यहां सफदरजंग अस्पताल के एक डॉक्टर से जुड़े कथित भ्रष्टाचार के मामलें में कई स्थानों पर छापेमारी कर रही है। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर भ्रष्टाचार के मामले में डॉक्टर और कुछ बिचौलिए केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) के रडार पर आ गए थे। छापेमारी अभी जारी है। अधिकारियों ने फिलहाल इस संबंध में और जानकारी साझा करने से इनकार किया। 

10 करोड़ टन कच्चे इस्पात उत्पादन का लक्ष्य पार 

10 करोड़ टन कच्चे इस्पात उत्पादन का लक्ष्य पार 

इकबाल अंसारी 

भुवनेश्वर/राउरकेला। राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी) की ‘स्टील मेल्टिंग शॉप’ (इस्पात गलाने की इकाई) ने 10 करोड़ टन कच्चे इस्पात उत्पादन का लक्ष्य पार कर लिया है।आरएसपी के प्रभारी निदेशक अतनु भौमिक ने अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ यहां का दौरा किया और इस उपलब्धि के लिए सामूहिक प्रयासों की सराहना की।

इस्पात संयंत्र की ओर से जारी विज्ञप्ति में भौमिक के हवाले से कहा गया, ‘‘स्टील मेल्टिंग शॉप के कर्मचारियों, अन्य संबद्ध इकाइयों के प्रयास से यह संभव हो सका।’’ 

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन


प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण


1. अंक-168, (वर्ष-06)

2. शुक्रवार, मार्च 31, 2023

3. शक-1944, चैत्र, शुक्ल-पक्ष, तिथि-दसमीं, विक्रमी सवंत-2079‌‌।

4. सूर्योदय प्रातः 06:40, सूर्यास्त: 06:23। 

5. न्‍यूनतम तापमान- 20 डी.सै., अधिकतम- 26+ डी.सै.।

6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है। 

7.स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम व शिवांशु  (विशेष संपादक) श्रीराम व सरस्वती (सहायक संपादक) संरक्षण-अखिलेश पांडेय, ओमवीर सिंह, वीरसैन पवार, योगेश चौधरी आदि के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।

8. संपर्क व व्यवसायिक कार्यालय- चैंबर नं. 27, प्रथम तल, रामेश्वर पार्क, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102। 

9. पंजीकृत कार्यालयः 263, सरस्वती विहार लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102

http://www.universalexpress.page/ www.universalexpress.in 

email:universalexpress.editor@gmail.com 

संपर्क सूत्र :- +919350302745--केवल व्हाट्सएप पर संपर्क करें, 9718339011 फोन करें।

(सर्वाधिकार सुरक्षित)

कप्तान तेंदुलकर ने सोलर प्लांट का शुभारंभ किया

कप्तान तेंदुलकर ने सोलर प्लांट का शुभारंभ किया पंकज कपूर  रुद्रपुर। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और भारत रत्न से सम्मानित सचिन तेंदुलक...