शनिवार, 18 मार्च 2023

10वीं-12वीं का प्रश्न पत्र बेचने के मामलें में एक अरेस्ट 

10वीं-12वीं का प्रश्न पत्र बेचने के मामलें में एक अरेस्ट 

मनोज सिंह ठाकुर 

भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में सायबर क्राइम की टीम ने कक्षा दसवीं व बारहवीं का प्रश्न पत्र बेचने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार टेलीग्राम ग्रुप पर माध्यमिक शिक्षा मण्डल का लोगो (मोनो) का उपयोग कर कक्षा 10-12वीं का प्रश्न पत्र उपलब्ध कराने के नाम पर पैसे लेकर धोखाधडी करने वाले आरोपी मंडीदीप निवासी कौशिक दुबे को गिरफ्तार कर लिया गया है।

बताया गया कि अरोपी द्वारा अभी तक लगभग 600 लोगो से अपने खाते में पैसे डलवाएं है। वह लोगो से पैसे लेने के भारतपे के क्यूआर कोड का उपयोग करता था। आरोपी द्वारा टेलीग्राम पर माध्यमिक शिक्षा मण्डल के लोगो (मोनो) का उपयोग कर फर्जी ग्रुप बनाकर लोगो से कक्षा 10 एवं 12 के प्रश्न पत्र उपलब्ध कराने के नाम पर पैसे की मांग की जा रही थी।

पैसे प्राप्त होने के बाद आरोपी द्वारा प्रश्न पत्र लोगो को दिया जाता था। इस मामले में पुलिस ने घटना में प्रयुक्त 01 बैंक पासबुक, एक मोबाइल फोन एवं 02 सिम कोर्ड जप्त किये गए है। 

अभिनेत्री नेहा ने फोटोशूट की तस्वीरें शेयर की 

अभिनेत्री नेहा ने फोटोशूट की तस्वीरें शेयर की 

कविता गर्ग 

मुंबई। भोजपुरी एक्ट्रेस नेहा मलिक अपनी बोल्डनेस को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं। उनका बेबाक अंदाज उनकी तस्वीरों में साफ झलकता है। एक्ट्रेस की एक झलक पाने के लिए फैंस बेताब रहते हैं। एक बार फिर नेहा ने फोटोशूट की तस्वीरें शेयर कर इंटरनेट का तापमान बढ़ा दिया है। नेहा मलिक ने महरून ड्रेस में फोटोशूट करवाया है, जिसमें वे कैमरे के सामने किलर लुक्स में पोज देती हुई नजर आ रही हैं। भोजपुरी अदाकारा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फोटोशूट की तस्वीरें शेयर की हैं। नेहा की तस्वीरों ने सभी को अपने हुस्न का दीवाना बना लिया है। 

तस्वीरों में नेहा ने महरून ऑफ शोल्डर थाई हाई स्लिट आउटफिट कैरी किया है। महरून और ब्लैक रंग के इस आउटफिट में नेहा मलिक कहर ढा रही हैं। खुले बाल और स्मॉकी आइ मेकअप के साथ उन्होंने अपने लुक को पूरा किया है। फोटोज में नेहा मलिक ने ऑफ शोल्डर ड्रेस के साथ हाई हील्स पहनी हुई है। जो उनके लुक और ज्यादा स्टाइलिश बना रही है। फैन्स को एक्ट्रेस को ये अंदाज काफी पसंद आ रहा हैं।

नेहा मलिक फोटो में काफी ज्यादा ग्लैमरस लग रही हैं। एक्ट्रेस के इस सेक्सी लुक ने इंटरनेट पर आग लगा दी है। इन तस्वीरों में नेहा मलिक का अलग-अलग स्टाइलिश देखने को मिल रहा है। नेहा मलिक की इन तस्वीरों पर फैंस कमेंट करते हुए उनकी तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- ‘हेलो डार्लिंग:।। दूसरे यूजर ने लिखा- ओह: बोल्ड लुक। वहीं तीसरे ने लिखा,  स्टनिंग।

20 मार्च को कर्नाटक के बेलगावी का दौरा करेंगे राहुल 

20 मार्च को कर्नाटक के बेलगावी का दौरा करेंगे राहुल 

अकांशु उपाध्याय/इकबाल अंसारी 

नई दिल्ली/बेंगलुरू/हुबली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी 20 मार्च को कर्नाटक के बेलगावी का दौरा करेंगे और एक रैली को संबोधित करेंगे। गांधी की रैली में उत्तर कर्नाटक क्षेत्र के पार्टी कार्यकर्ताओं सहित लगभग दो लाख लोगों के शामिल होने की संभावना है। केपीसीसी के कार्यकारी अध्यक्ष सलीम अहमद ने शनिवार को यहां पत्रकारों से कहा कि निर्धारित जनसभा के दौरान गांधी कांग्रेस पार्टी के भविष्य के कदमों की घोषणा कर सकते हैं।

राज्य में आगामी चुनावों पर अहमद ने कहा कि पार्टी द्वारा कराए गए सर्वेक्षण के नतीजों और हर जगह जनता से मिल रही प्रतिक्रिया के मुताबिक कांग्रेस 140 से ज्यादा सीटें जीतेगी और सरकार बनाएगी। अहमद ने कहा कि राज्य विधानसभा के आगामी चुनाव लड़ने के लिए कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवारों की पहली सूची 21 मार्च को घोषित की जाएगी।

उन्होंने आरोप लगाया कि कर्नाटक भाजपा सरकार मकान, रोजगार उपलब्ध कराने और भ्रष्टाचार मिटाने के अपने वादों को पूरा करने में विफल रही है। उन्होंने सरकारी कार्यालयों में भ्रष्टाचार की जांच के लिए एक उच्च न्यायालय के न्यायाधीश की नियुक्ति की भी मांग की। अहमद ने कहा कि देश में बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी पर काबू नहीं पाने के लिए भाजपा को ‘विजय संकल्प यात्रा’ के बजाय ‘क्षमा यात्रा’ निकालनी चाहिए।

33 करोड़ मीट्रिक टन का योगदान, लक्ष्य निर्धारित 

33 करोड़ मीट्रिक टन का योगदान, लक्ष्य निर्धारित 

अकांशु उपाध्याय/इकबाल अंसारी 

नई दिल्ली/गांधीनगर। केंद्रीय सहकारिता मंत्री अमित शाह ने शनिवार को कहा कि भारत को वर्ष 2033-34 तक वैश्विक दुग्ध उत्पादन में 33 फीसदी यानी, 33 करोड़ मीट्रिक टन का योगदान देने का लक्ष्य निर्धारित करना चाहिए। गांधीनगर में आयोजित 49वें डेयरी उद्योग सम्मेलन में शाह ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकारों के अलावा सहकारी समितियों को यह लक्ष्य हासिल करने के लिए मिलकर काम करना चाहिए। 

उन्होंने कहा, “हमें 2033-34 तक वैश्विक दुग्ध उत्पादन में 33 फीसदी यानी 33 करोड़ मीट्रिक टन का योगदान देने के लक्ष्य के साथ आगे बढ़ना चाहिए। अगर (पंचायत स्तर पर) दो लाख नयी दुग्ध उत्पादक समितियां बनाई जाती हैं, तो आने वाले वर्षों में भारत के पास वैश्विक दुग्ध उत्पादन में 33 फीसदी योगदान देने की क्षमता होगी।”

शाह ने कहा, “इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए केंद्र और राज्य सरकारों तथा सहकारी समितियों को साथ मिलकर काम करना चाहिए। हमें बड़े पैमाने पर उत्पादन जारी रखते हुए जनता द्वारा व्यापक स्तर पर उत्पादन को जमीनी हकीकत बनाना होगा।”

असम: भूकंप के दो झटके महसूस किए, तीव्रता दर्ज 

असम: भूकंप के दो झटके महसूस किए, तीव्रता दर्ज 

इकबाल अंसारी 

दिसपुर/गुवाहाटी। असम में शनिवार सुबह एक के बाद एक भूकंप के दो झटके महसूस किए गए। रिक्टर पैमाने पर इनकी तीव्रता 3.6 और 2.8 दर्ज की गई। यह जानकारी एक आधिकारिक बुलेटिन में दी गई। बुलेटिन के मुताबिक, भूकंप से जानमाल के नुकसान की फिलहाल कोई सूचना नहीं है।राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र की ओर से जारी बुलेटिन में कहा गया है कि 3.6 तीव्रता का पहला भूकंप सुबह नौ बजकर तीन मिनट पर आया, जिसका केंद्र ब्रह्मपुत्र नदी के दक्षिणी किनारे पर जोरहाट जिले के टीटाबार के पास 50 किलोमीटर की गहराई में था। बुलेटिन के अनुसार, पड़ोसी शिवसागर, कार्बी आंगलोंग और गोलाघाट जिलों में भी लोगों ने इस भूकंप के झटके महसूस किए।

ब्रह्मपुत्र के उत्तरी तट पर स्थित लखीमपुर में भी झटके महसूस किए गए। बुलेटिन में कहा गया है कि भूकंप के झटके नगालैंड के उत्तर-पश्चिमी हिस्से के कई क्षेत्रों में भी महसूस किए गए। बुलेटिन के मुताबिक, 2.8 तीव्रता का दूसरा भूकंप पूर्वाह्न 11 बजकर दो मिनट पर आया, जिसका केंद्र ब्रह्मपुत्र के उत्तरी तट पर डारंग जिले के डलगांव के पास 9 किलोमीटर की गहराई में था।

बुलेटिन में कहा गया है कि इस भूकंप के झटके उदलगुरी, बक्सा और सोनितपुर जिलों के अलावा ब्रह्मपुत्र नदी के दक्षिणी तट पर स्थित मोरीगांव में भी महसूस किए गए। भारत का पूर्वोत्तर हिस्सा भूकंप के प्रति बेहद संवेदनशील क्षेत्र में पड़ता है। इस क्षेत्र में अक्सर भूकंप के झटके महसूस किए जाते हैं।

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन


प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण


1. अंक-156, (वर्ष-06)

2. रविवार, मार्च 19, 2023

3. शक-1944, चैत्र, कृष्ण-पक्ष, तिथि-द्वादशी, विक्रमी सवंत-2079‌।

4. सूर्योदय प्रातः 06:40, सूर्यास्त: 06:23। 

5. न्‍यूनतम तापमान- 15 डी.सै., अधिकतम- 24+ डी.सै.।

6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है। 

7.स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम व शिवांशु  (विशेष संपादक) श्रीराम व सरस्वती (सहायक संपादक) संरक्षण-अखिलेश पांडेय, ओमवीर सिंह, वीरसैन पवार, योगेश चौधरी आदि के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।

8. संपर्क व व्यवसायिक कार्यालय- चैंबर नं. 27, प्रथम तल, रामेश्वर पार्क, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102। 

9. पंजीकृत कार्यालयः 263, सरस्वती विहार लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102

http://www.universalexpress.page/ www.universalexpress.in 

email:universalexpress.editor@gmail.com 

संपर्क सूत्र :- +919350302745--केवल व्हाट्सएप पर संपर्क करें, 9718339011 फोन करें।

(सर्वाधिकार सुरक्षित)

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...