रविवार, 4 दिसंबर 2022

आकाश हथियार प्रणाली को डिजाइन, विकसित किया 

आकाश हथियार प्रणाली को डिजाइन, विकसित किया 

अकांशु उपाध्याय 

नई दिल्ली। रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (डीआरडीओ) ने हैदराबाद में मिसाइल सिस्टम क्वालिटी एश्योरेंस एजेंसी (एमएसक्यूएए) को आकाश हथियार प्रणाली (भारतीय सेना संस्करण) के सीलबंद विवरण रखने वाले प्राधिकरण (एएचएसपी) को सौंप दिया। हैंडओवर शनिवार को रक्षा अनुसंधान और विकास प्रयोगशाला (डीआरडीएल) में आयोजित किया गया था, जिसने एक नोडल एजेंसी के रूप में आकाश हथियार प्रणाली को डिजाइन और विकसित किया है।

एएचएसपी हस्तांतरण के हिस्से के रूप में प्रोजेक्ट आकाश द्वारा तकनीकी विनिर्देश और गुणवत्ता दस्तावेज तथा पूर्ण हथियार प्रणाली तत्वों की ड्राइंग को सील कर दिया गया एवं एमएसक्यूएए को सौंप दिया गया। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ऐतिहासिक घटना के रूप में एएचएसपी हस्तांतरण को पूरा करने पर डीआरडीओ, भारतीय सेना और उद्योग को बधाई दी। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि यह सेवाओं की आवश्यकता को पूरा करने में एक लंबा रास्ता तय करेगा।

रक्षा अनुसंधान और विकास विभाग के सचिव और डीआरडीओ के अध्यक्ष डॉ. समीर वी कामत ने प्रोजेक्ट आकाश टीम को मिसाइल क्लस्टर से एमएसक्यूएए में मिसाइल और मल्टीपल ग्राउंड सिस्टम वाली ऐसी जटिल प्रणाली के लिए पहले एएचएसपी हस्तांतरण के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि स्थानांतरण प्रक्रिया भविष्य की मिसाइल प्रणालियों के लिए रोडमैप तैयार करेगी, जो उत्पादन के अधीन हैं।

आकाश पहली अत्याधुनिक स्वदेशी सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल प्रणाली है जो लगभग एक दशक से सशस्त्र बलों के साथ भारतीय आसमान की रक्षा और राष्ट्रीय सुरक्षा प्रदान कर रही है। यह भारतीय सेना और भारतीय वायु सेना द्वारा 30,000 करोड़ रुपये के लागत मूल्य से प्रेरित है, जो स्वदेशी मिसाइल सिस्टम के लिए सबसे बड़े एकल सिस्टम ऑर्डर में से एक है।

डीआरडीएल के अलावा, कई अन्य डीआरडीओ प्रयोगशालाएं सिस्टम के विकास में शामिल हैं। सिस्टम भारत डायनेमिक्स लिमिटेड, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड, लार्सन एंड टुब्रो, टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स लिमिटेड, इलेक्ट्रॉनिक्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड, बीईएमएल लिमिटेड के साथ-साथ माइक्रो, स्मॉल एंड मीडियम एंटरप्राइजेज और अन्य उद्योग भागीदारों की ओर से निर्मित हैं।

मुख्य प्रबंधक के साथ 77 लाख की ठगी, मामला दर्ज 

मुख्य प्रबंधक के साथ 77 लाख की ठगी, मामला दर्ज 

नरेश राघानी 

अलवर। राजस्थान रोडवेज के जैसलमेर आगार के मुख्य प्रबंधक रामअवतार बुनकर के साथ 77 लाख रुपए की ठगी होने का मामला सामने आया है। अलवर के एन ई बी थाना में पुलिस ने ठगी का मामला दर्ज करते हुए ठगी करने वाले व्यक्ति की तलाश शुरू कर दी है। थाने के उपनिरीक्षक धीरेंद्र ने बताया कि परिवादी रामअवतार बुनकर निवासी दुर्गा कॉलोनी ने थाने में एक रिपोर्ट दी कि उनके मोबाइल पर एक व्यक्ति का फोन आया और कहा कि वह उनका जैसलमेर से अलवर स्थानांतरण करा देगा और उनके दोनों बेटो की नौकरी सीएमओ में लगवा देगा।

इससे बुनकर उसके झांसे में आ गये और आरोपी उसे एक साल से उसको ठग रहा था। बुनकर ने आरोपी के कहने पर एक साल में अलग अलग किस्तों में करीब 77 लाख रुपए ऑनलाइन उसके खाते में ट्रांसफर कर दिए। राशि ट्रांसफर होने के बाद आरोपी ने उनका ट्रांसफर नहीं कराया और दोनों लड़कों की नौकरी भी नहीं लगवाई जिस पर पुलिस ने ठगी का मामला दर्ज कर आरोपी की गहनता से तलाश शुरू कर दी।

उन्होंने बताया कि जिस आरोपी ने उनके साथ 77 लाख रुपए की ठगी की है वह खुद स्वयं रोडवेज में चालक के पद पर कार्यरत है। फिलहाल पुलिस ठगी करने वाले आरोपी की तलाश कर रही है।

दिल्ली नगर निगम के 250 वार्डों के लिए मतदान

दिल्ली नगर निगम के 250 वार्डों के लिए मतदान

अकांशु उपाध्याय 

नई दिल्ली। दिल्ली नगर निगम के 250 वार्डों के लिए मतदान जारी है। चुनाव में 1349 प्रत्याशी किस्मत आजमा रहे हैं। कुल 1349 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला दिल्ली के 1.45 करोड़ से ज्यादा मतदाता करेंगे। रविवार यानी आज को वोटिंग के बाद सात दिसंबर को दिल्ली एमसीडी के नतीजे घोषित हो जाएंगे। भाजपा, आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है। यहां तस्वीरों में देखिए किन-किन दिग्गजों ने डाला वोट…

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने परिवार के साथ मतदान किया। वोट डालने के बाद अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हम दिल्ली से बेहद प्यार करते हैं, दिल्ली की जनता से अपील है कि वे मतदान करें। आप ऐसी पार्टी को वोट दें जो काम करती है, कट्टर ईमानदार पार्टी को वोट दें, भष्टाचारी को नहीं शरीफ को वोट दें। अगले पांच साल तक काम करके दिल्ली को चमकाना है।

भाजपा सांसद परवेश वर्मा और उनकी पत्नी ने मटियाला गांव के एक मतदान केंद्र पर पहुंचकर वोट डाला। भाजपा सांसद ने वोट डालने के बाद मतदान कहा कि आम आदमी पार्टी ने गोवा, उत्तराखंड और यूपी में सरकार बनाने का दावा कर रही थी लेकिन लोग जानते हैं कि उन्हें झूठ बोलने की आदत है। COVID के दौरान, AAP का कोई भी व्यक्ति लोगों के लिए काम करते नहीं देखा गया। लोगों के साथ केवल एमसीडी के कार्यकर्ता ही खड़े थे। एमसीडी चुनाव में हमें 250 में से करीब 210 सीटें मिल रही हैं।

भाजपा नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने कृष्णा नगर में मतदान केंद्र पर पहुंचकर वोट डाला। उन्होंने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि दिल्ली से बड़ी संख्या में लोग वोट डालेंगे। पीएम मोदी के नेतृत्व में बीजेपी ने देश को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया है, मुझे उम्मीद है कि लोग उसी के अनुसार मतदान करेंगे। दिल्ली ने पिछले 15 सालों में भाजपा का काम देखा है।

कांग्रेस नेता अलका लांबा ने रघुबीर नगर के एक मतदान केंद्र पर वोट डाला। जिसके बाद उन्होंने कहा कि मैं लोगों से अपने घरों से बाहर निकलने और मतदान करने की अपील करती हूं। लोगों को बदलाव के लिए मतदान करना चाहिए। कांग्रेस नेता अजय माकन एमसीडी चुनाव के लिए वोट डालने के लिए राजौरी गार्डन के एक पोलिंग बूथ पर पहुंचे। MCD चुनाव में वोट डालने के बाद कांग्रेस नेता अजय माकन ने कहा कि ये चुनाव गलियों, कूड़े, नालियों और साफ-सफाई का चुनाव है, मुझे लगता है कि कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी सबसे बेहतरीन हैं। पिछली बार हमे 24 फीसदी वोट मिले थे और हमने 31 सीटें जीती थी। 2019 में भी हमें 22-23 फीसदी वोट मिले थे।

पूर्व क्रिकेटर और भाजपा सांसद गौतम गंभीर ने पत्नी पत्नी नताशा गंभीर के साथ ओल्ड राजेंद्र नगर में बूथ पर पहुंचकर मतदान किया। आम आदमी पार्टी के नेता एवं मंत्री राजकुमार आनंद ने परिवार सहित पूर्वी पटेल नगर में मतदान केंद्र पर पहुंचकर वोट डाला।नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी ने सर्वोदय कन्या विद्यालय तुगलकाबाद के मतदान केंद्र पर जाकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

बलात्कार के मामलें में 10 साल का सश्रम कारावास 

बलात्कार के मामलें में 10 साल का सश्रम कारावास 

कविता गर्ग 

पालघर। महाराष्ट्र में पालघर जिले की एक अदालत ने सात साल की एक बच्ची से बलात्कार करने के मामले में 47 वर्षीय व्यक्ति को 10 साल के सश्रम कारावास की सजा सुनाई है। यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पॉस्को) अधिनियम के तहत दर्ज किये जाने वाले मामलों की सुनवाई कर रहे विशेष न्यायाधीश संजय कुमार वी खोंगल की अदालत ने शुक्रवार को पारित आदेश में दोषी पर कुल छह हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया। वह विरार शहर में सिक्युरिटी गार्ड के रूप में काम करता था। आदेश की प्रति रविवार को उपलब्ध कराई गई।

विशेष लोक अभियोजक जयप्रकाश पाटिल ने अदालत को बताया कि घटना के समय बच्ची सात साल की थी। उन्होंने बताया कि वह और आरोपी एक ही इलाके में रहते थे और पीड़िता के पिता भी सिक्युरिटी गार्ड का काम करते थे। अभियोजन पक्ष के मुताबिकतीन फरवरी 2016 को जब बच्ची की मां पानी लाने गई थीतभी आरोपी किसी बहाने बच्ची को अपने घर ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया। बच्ची की मां जब वापस लौटी तो उसने अपनी बेटी को आरोपी के घर पर पाया।

अभियोजन पक्ष ने अदालत को बताया कि बच्ची ने बाद में पेट दर्द की शिकायत की और घटना के बारे में अपनी मां को बतायाजिसके बाद पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। अभियोजक के मुताबिकन्यायाधीश ने कहा कि अभियोजन पक्ष ने आरोपी के खिलाफ सभी आरोप साबित कर दिए हैं।

आंध्र प्रदेश के लोगों के योगदान की सराहना: राष्ट्रपति 

आंध्र प्रदेश के लोगों के योगदान की सराहना: राष्ट्रपति 

अकांशु उपाध्याय 

नई दिल्ली/अमरावती। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने देश के विकास में आंध्र प्रदेश के लोगों के योगदान की रविवार को सराहना की और छात्रों को परंपराओं का पालन करने तथा आधुनिकता को अपनाने के बीच संतुलन रखने की सलाह दी। मुर्मू ने राष्ट्रपति बनने के बाद राज्य की अपनी पहली यात्रा पर यहां आयोजित अभिनंदन समारोह में स्वागत के बाद एक सभा को संबोधित किया।

उन्होंने कहा, “हमारे छात्रों को राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के अनुरूप, हमारी परंपराओं को जारी रखते हुए आधुनिक विश्व में एक ऊंचा स्थान हासिल करना चाहिए। प्रख्यात वैज्ञानिक डॉ. यल्लाप्रगदा सुब्बा राव ने एक सदी पहले यह किया था।” राष्ट्रपति ने डॉ. सुब्बा राव के जीवन को याद किया, जो 1922 में फार्मेसी और बायोकेमिस्ट्री की पढ़ाई के लिए हार्वर्ड मेडिकल स्कूल गए थे। राष्ट्रपति ने कहा, “उन्होंने इस क्षेत्र में बड़ा योगदान दिया।

उनके अनुसंधान से कई जीवन रक्षक दवाओं की खोज हुई। आयुर्वेद में भी उनकी रुचि थी।” उन्होंने कहा कि स्वतंत्र भारत में आधुनिक विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के विकास में आंध्र प्रदेश की अग्रणी भूमिका रही है। उन्होंने कहा, “आंध्र प्रदेश के लोगों ने विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, विशेष रूप से सूचना प्रौद्योगिकी में देश का मान बढ़ाया है।

तेलुगू समुदाय दुनिया भर में प्रभावशाली भूमिका निभा रहा है, जिनमें से ज्यादातर लोग प्रौद्योगिकी विशेषज्ञ हैं।” राष्ट्रपति ने उम्मीद जताई कि आंध्र प्रदेश के लोग देश के विकास में अपना असाधारण योगदान जारी रखेंगे। साथ ही, उन्होंने उनके सुनहरे भविष्य की कामना की। राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन, मुख्यमंत्री वाई. एस. जगनमोहन रेड्डी , केंद्रीय पर्यटन व संस्कृति मंत्री जी किशन रेड्डी और मुख्य सचिव के. एस. जवाहर रेड्डी ने दो दिन के लिए आंध्र प्रदेश दौरे पर आईं राष्ट्रपति का गणवरम के विजयवाड़ा हवाई अड्डे पर गर्मजोशी से स्वागत किया।

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन



प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण


1. अंक-54, (वर्ष-06)

2. सोमवार, दिसंबर 05, 2022

3. शक-1944, मार्गशीर्ष, शुक्ल-पक्ष, तिथि-द्वादशी, विक्रमी सवंत-2079‌‌।

4. सूर्योदय प्रातः 06:44, सूर्यास्त: 05:24। 

5. न्‍यूनतम तापमान- 11 डी.सै., अधिकतम- 21+ डी.सै.।

6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है। 

7.स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम व शिवांशु, (विशेष संपादक) श्रीराम व सरस्वती (सहायक संपादक) संरक्षण-अखिलेश पांडेय, ओमवीर सिंह, वीरसैन पवार, योगेश चौधरी आदि के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।

8. संपर्क व व्यवसायिक कार्यालय- चैंबर नं. 27, प्रथम तल, रामेश्वर पार्क, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102। 

9. पंजीकृत कार्यालयः 263, सरस्वती विहार लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102

http://www.universalexpress.page/ www.universalexpress.in 

email:universalexpress.editor@gmail.com 

संपर्क सूत्र :- +919350302745--केवल व्हाट्सएप पर संपर्क करें, 9718339011 फोन करें।

(सर्वाधिकार सुरक्षित)

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...