सोमवार, 28 नवंबर 2022

हत्याकांड: आफताब की वैन पर 4-5 लोगों का हमला 

हत्याकांड: आफताब की वैन पर 4-5 लोगों का हमला 

अकांशु उपाध्याय 

नई दिल्ली। श्रद्धा हत्याकांड केस के मुख्य आरोपी आफताब की वैन पर सोमवार को हमला हुआ है। पॉलीग्राफ टेस्ट के बाद एफएसएल टीम आफताब को लेकर बाहर निकली थी, तभी 4-5 लोगों ने गाड़ी पर हमला कर दिया। इन लोगों के हाथों में तलवारें थी और ये आफताब को मारने की बात कह रहे थे। तभी एक पुलिसकर्मी वैन से बाहर आया और इन लोगों पर बंदूक तान दी। हमला करने वाले शख्स ने बोला कि उसको दो मिनट बाहर निकालो, मार दूंगा।

जानकारी के मुताबिक लोग उसकी वैन के बाहर तलवारें लेकर खड़े थे। लोगों में श्रद्धा मर्डर केस के बाद से ही आफताब को लेकर भारी गुस्सा है। हमलावरों ने कहा कि अगर कोई ऐसा करता है तो हम उसे बख्शेंगे नहीं। 

पुलिस ने बचाव के लिए निकाली गन

आफताब फिलहाल पुलिस कस्टडी में है और उसकी सुरक्षा की जिम्मेदारी पुलिस की बनती है। ऐसे में जब हमला हुआ तो पुलिस को भी आफताब के बचाव के लिए सरकारी गन निकाल कर हमलावरों को पीछे हटाना पड़ा। पुलिस अब इन हमलावरों की जांच में जुटेगी। पुलिस ने फिलहाल इन हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया है। सूत्रों ने बताया कि पूनावाला को पॉलीग्राफ जांच के लिए एफएसएल ले जाया गया था। पुलिस ने बताया कि वैन को मौके से हटा लिया गया है, हमलावरों को हिरासत में ले लिया गया है और हथियार जब्त कर लिए गए हैं। उन्होंने बताया कि घटना शाम को छह बज कर 45 पर हुई।

पूनावाला ने दक्षिण दिल्ली के महरौली स्थित मकान में वालकर की कथित रूप से गला दबा कर हत्या कर दी और उसके शरीर को 35 टुकड़ों में काटने के बाद 300 लीटर के फ्रिज में करीब तीन सप्ताह तक रखा, और फिर उन टुकड़ों को कई दिनों में शहर के अलग-अलग हिस्सों में फेंका। पुलिस ने पूनावाला को 12 नवंबर को गिरफ्तार किया, जिसके बाद उसे पांच दिनों की पुलिस हिरासत में भेजा गया। पुलिस हिरासत को 17 नवंबर को पांच दिनों के लिए गढ़ा दिया गया।

अदालत ने 22 नवंबर को फिर से पूनावाला को चार दिनों की पुलिस हिरासत में भेजा और उसके बाद 26 नवंबर को उसे 13 दिनों की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। पुलिस को अभी तक श्रद्धा वालकर की खोपड़ी और शरीर के अन्य हिस्से नहीं मिले हैं।

यूपी: शिक्षा की 2 दिवसीय बैठक 'विद्यालय' में संपन्न 

यूपी: शिक्षा की 2 दिवसीय बैठक 'विद्यालय' में संपन्न 


विद्या भारती सेवा क्षेत्र के शिक्षा की अखिल भारतीय स्तर की बैठक संपन्न

बृजेश केसरवानी 

प्रयागराज। विद्या भारती से संबद्ध काशी प्रांत के रानी रेवती देवी सरस्वती विद्या निकेतन इंटर कॉलेज राजापुर प्रयागराज में विद्या भारती की योजना अनुसार सेवा क्षेत्र के शिक्षा की दो दिवसीय बैठक विद्यालय में संपन्न हुई, जिसमें 33 प्रांतों के 46 प्रतिनिधियों की उपस्थिति रही। विद्यालय के प्रधानाचार्य बांके बिहारी पांडे के संयोजन में आयोजित दो दिवसीय बैठक का उद्घाटन विद्या भारती शिक्षा संस्थान के अखिल भारतीय सह संगठन मंत्री यतींद्र कुमार शर्मा ने किया।

उन्होंने "प्रभावी एवं परिणामकारी शिक्षा एवं संस्कार केंद्रों" इस विषय पर अपना प्रभावी उद्बोधन दिया। उन्होंने बताया कि विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान भारतवर्ष में चलने वाला सबसे बड़ा गैर सरकारी संगठन है, जो देश में 14500 विद्यालय एवं शिशु मंदिर तथा 13000 एकल शिक्षकीय विद्यालय एवं अनौपचारिक शिक्षा केंद्र संचालन करती है। यह अनौपचारिक शिक्षा केंद्र ग्रामीण क्षेत्रों , वनांचलो, सीमांत क्षेत्रों, गिरिकंदराओं एवं समुद्र तटीय क्षेत्रों में चलाए जाते हैं। जहां शिक्षा की नितांत आवश्यकता होती है वहां यह शिक्षा केंद्र निशुल्क चलाए जाते हैं। यह विद्या भारती का सेवा क्षेत्र कहलाता है।

दो दिन चली बैठक के विभिन्न सत्रों में अनौपचारिक संस्कार शिक्षा केंद्रों का पाठ्यक्रम, विस्तार एवं दृढीकरण आदि विषयों पर विस्तृत चर्चा हुई। अखिल भारतीय सेवा संयोजक रामस्वरूप शर्मा ने बताया कि संस्कार केंद्रों के प्रत्यक्ष दर्शन कार्यक्रम में प्रयागराज की विभिन्न बस्तियों में चलने वाले सेवा केंद्रों पर भारत के 33 प्रांतों से बैठक में आए विभिन्न भाषा बोलने वाले कार्यकर्ताओं ने अवलोकन किया तथा रात्रि के कार्यक्रमों में प्रांतों के अनुसार अपनी अपनी विशेषताओं सहित सेवा कार्यों की पीपीटी प्रस्तुत की।

संगीताचार्य एवं मीडिया प्रभारी मनोज गुप्ता ने बताया कि दो दिवसीय बैठक के अंतिम सत्र में अखिल भारतीय सेवा शिक्षा प्रभारी शिवप्रसाद एवं यतींद्र का "ध्येयनिष्ठ सेवा कार्यकर्ता" विषय पर प्रभावी प्रबोधन रहा। बैठक में क्षेत्रीय संगठन मंत्री पूर्वी उत्तर प्रदेश हेमचंद्र, संगठन मंत्री काशी प्रांत राम मनोहर एवं प्रांतीय निरीक्षक रामजी सिंह विषय प्रवर्तक के रूप में रहे। आए हुए समस्त अतिथियों एवं कार्यकर्ताओं का स्वागत विद्यालय के प्रधानाचार्य बांके बिहारी पांडे ने किया।

बैठक में प्रमुख रूप से प्रांतीय सेवा प्रमुख कमलाकर तिवारी, क्षेत्रीय शिशु वाटिका प्रमुख विजय उपाध्याय, प्रधानाचार्य युगल किशोर मिश्र,विद्यालय सेवा प्रमुख वाचस्पति चौबे सहित विद्यालय के समस्त शिक्षक एवं शिक्षिकाओं की उपस्थिति सराहनीय रही। कार्यक्रम का संचालन क्षेत्रीय सेवा शिक्षा संयोजक पूर्वी उत्तर प्रदेश एवं नेपाल योगेश ने किया।

फुले की पुण्यतिथि पर श्रद्धा सुमन अर्पित, विचार गोष्ठी

फुले की पुण्यतिथि पर श्रद्धा सुमन अर्पित, विचार गोष्ठी


सामाजिक क्रांति के अग्रदूत रहे महात्मा ज्योतिबा राव फूले की पुण्यतिथि के अवसर पर गोष्ठी का किया आयोजन।

गोपीचंद 

बागपत। बड़ौत नगर के आजाद नगर में कल्याण भारती सेवा संस्थान, संबंधता प्राप्त (ऑल इंडिया सैनी सेवा समाज) के  कार्यालय पर सामाजिक क्रांति के अग्रदूत महात्मा ज्योतिबा राव फुले की पुण्यतिथि के अवसर पर वैदिक यज्ञ के माध्यम से श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए और उनके जीवन चरित्र व सामाजिक कार्यों और आदर्शों पर एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। 

गोष्ठी में कल्याण भारती सेवा संस्थान के प्रबंध निदेशक वह जिला प्रतिनिधि (ऑल इंडिया सैनी सेवा समाज के जिला प्रतिनिधि) गोपी चन्द सैनी ने महात्मा ज्योतिबा राव फूले के जीवन चरित्र और कार्यों पर प्रकाश डालते हुए उनके लिए  भारत सरकार से भारत रत्न के  सम्मान की मांग कि और कहा कि यह सम्मान भारत के दलितों, वंचितो, शोषितों वह पिछड़े वर्गों के लिए भी सामाजिक जागरूकता और सम्मान का विषय है। इसी क्रम में मास्टर राजीव कुमार ने इस पर अपने विचार रखते हुए कहा कि महात्मा जीतिबा राव फूले एक महान सामाजिक शिक्षक के रूप में उस समय कल खण्ड में देव दूत के रूप में अपनी सक्रिय भूमिका और सूझ बूझ से अन्य सामाजिक कुरीतियों के निवारण के लिए अग्रणीय रहें हैं।

जिनके फलस्वरूप आज का शोषित, वंचित, दलित,पिछड़ा वर्ग आज स्वतंत्र रूप से अपना जीवन यापन करने में सक्षम हुआ है। गोष्ठी में उपस्थित सभी सम्मानित व्यक्तियों ने इस विषय पर अपने अपने विचार रखे। और संबंधित विषय पर कि गई मांग पीआर अपनी सहमति दी। कार्यक्रम में मास्टर राजकुमार रुहेला यज्ञ ब्रह्मा रहें और मास्टर राजीव कुमार और गोपी चन्द सैनी यजमान रहें। मास्टर सहनसरपाल, मास्टर कवरपाल शर्मा, रामकिशन, राजा धन गड, सुशील कुमार, विनीत कुमार, राजबीर, अन्य सम्मानित साथी मुख्य सहभागी के रूप में उपस्थित रहें।

अनुशंसित नामों को मंजूरी देने में देरी, नाराजगी जताई 

अनुशंसित नामों को मंजूरी देने में देरी, नाराजगी जताई 

अकांशु उपाध्याय 

नई दिल्ली। उच्चतम न्यायालय ने शीर्ष अदालत में न्यायाधीशों की नियुक्ति के लिए कॉलेजियम की ओर से अनुशंसित नामों को मंजूरी देने में केंद्र की ओर से देरी पर सोमवार को नाराजगी जताते हुए कहा कि यह नियुक्ति के तरीके को ‘‘प्रभावी रूप से विफल’’ करता है। न्यायमूर्ति एस के कौल और न्यायमूर्ति ए एस ओका की पीठ ने कहा कि शीर्ष अदालत की तीन न्यायाधीशों की पीठ ने नियुक्ति प्रक्रिया पूरी करने के लिए समय सीमा निर्धारित की थी।

पीठ ने कहा कि समय सीमा का पालन करना होगा। न्यायमूर्ति कौल ने कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि सरकार इस तथ्य से नाखुश है कि राष्ट्रीय न्यायिक नियुक्ति आयोग (एनजेएसी) अधिनियम को मंजूरी नहीं मिली, लेकिन यह देश के कानून का पालन नहीं करने की वजह नहीं हो सकती है। शीर्ष अदालत ने 2015 के अपने फैसले में एनजेएसी अधिनियम और संविधान (99वां संशोधन) अधिनियम, 2014 को रद्द कर दिया था, जिससे शीर्ष अदालत में न्यायाधीशों की नियुक्ति करने वाले मौजूदा न्यायाधीशों की कॉलेजियम प्रणाली बहाल हो गई थी।

पीठ ने कहा, ‘‘तंत्र कैसे काम करता है?’’ पीठ ने कहा, ‘‘हम अपना रोष पहले ही व्यक्त कर चुके हैं।’’ न्यायमूर्ति कौल ने कहा, ‘‘यह मुझे प्रतीत होता है, मैं कहना चाहूंगा कि सरकार नाखुश है कि एनजेएसी को मंजूरी नहीं मिली।’’

एमसीडी चुनावों में 170 वार्डों पर जीतेगी 'भाजपा'

एमसीडी चुनावों में 170 वार्डों पर जीतेगी 'भाजपा'

अश्वनी उपाध्याय 

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी की दिल्ली इकाई के एक आंतरिक सर्वेक्षण के अनुसार, पार्टी अगले महीने होने वाले दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) चुनावों में 250 वार्डों में से 170 पर जीत हासिल कर सकती है। पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने सोमवार को यह जानकारी दी। भाजपा की दिल्ली इकाई के मीडिया प्रमुख हरीश खुराना ने पीटीआई-भाषा को बताया कि 13 नवंबर से 25 नवंबर के बीच कराए गए इस सर्वेक्षण में 43,750 मतदाताओं को शामिल किया गया था। दिल्ली नगर निगम के सभी 250 वार्डों के लिए मतदान चार दिसंबर को होना है और वोटों की गिनती तथा परिणामों की घोषणा सात दिसंबर को होगी।

खुराना ने कहा, “सभी 250 वार्डों में किए गए सर्वेक्षण से पता चलता है कि भाजपा 170 सीटें जीतने जा रही है। 150 वार्ड ऐसे हैं जहां भाजपा बहुत मजबूत स्थिति में है, जबकि 20-25 अन्य वार्ड हैं जहां पार्टी को अन्य दलों पर बढ़त है।भाजपा की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने रविवार को चुनाव प्रचार के दौरान कहा था कि एमसीडी चुनाव में भाजपा 180 वार्डों में जीत हासिल करेगी। हालांकि आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने दावा किया है कि एमसीडी चुनाव में उनकी पार्टी 200 सीटों पर जीतेगी। उन्होंने यह भी दावा किया था कि भाजपा के हिस्से में 20 सीटें भी नहीं आएंगी।

चुनाव: रोड शो के दौरान 'सीएम' पर पत्थर फेंके

चुनाव: रोड शो के दौरान 'सीएम' पर पत्थर फेंके

अश्वनी उपाध्याय/इकबाल अंसारी 

नई दिल्ली/गांधीनगर। गुजरात में विधानसभा चुनाव नजदीक हैं। ऐसे में सभी पार्टियों के नेता जनसभाएं और रोड शो कर रहे हैं। आज आम आदमी पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल एक रोड शो कर रहे थे। इस दौरान उनेक ऊपर पत्थर फेंके गए। बता दें सीएम केजरीवाल सूरत में एक रोड शो कर रहे थे। बता दें इस रोड शो को मीडिया भी कवर कर रही थी, तो कैमरों पर भी पत्थर लगे। 

वहीं जब यह पत्थरबाजी शुरू हुई तो अरविंद केजरीवाल अपनी गाड़ी के अंदर चले गए और जब फिर से उनकी सुरक्षा सुनिश्चित की गई तो वो दोबारा आकर रोड शो करने लगे। जानकारी के मुताबिक केजरीवाल के काफिले पर एक गली से पत्थर फेंके गए। केजरीवाल अपनी गाड़ी के ऊपर से हाथ हिला रहे थे। तभी अचानक पत्थरबाजी होने लगी। पत्थरबाजों और 'आप' समर्थकों के बीच झड़प भी हो गई। 

'नारी शक्ति' को मजबूत करने का शानदार तरीका 

'नारी शक्ति' को मजबूत करने का शानदार तरीका 

अकांशु उपाध्याय 

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पिछले आठ वर्षों में देश में दूध उत्पादन में हुई वृद्धि पर सोमवार को खुशी जताई और कहा कि एक ‘जीवंत डेयरी क्षेत्र’ भी देश की “नारी शक्ति” को और मजबूत करने का एक शानदार तरीका है।प्रधानमंत्री मोदी ने यह टिप्पणी केंद्रीय मत्स्यपालन, पशुपालन और डेयरी मंत्री परशोत्तम रूपाला के एक ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए की। रूपाला ने कहा था कि पिछले आठ वर्षों में दूध उत्पादन में ‘उल्लेखनीय वृद्धि’ हुई है। उन्होंने कहा था, ‘‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व में केवल 8 वर्षों में इसमें 83 मीट्रिक टन की वृद्धि हुई है।

इससे पहले 63 वर्षों में यह केवल 121 मीट्रिक टन बढ़ा था।’’ केंद्रीय मंत्री के ट्वीट को ‘टैग’ करते हुए मोदी ने लिखा, ‘‘यह विशेष खुशी की बात है। एक जीवंत डेयरी क्षेत्र भी हमारी नारी शक्ति को और मजबूत करने का एक शानदार तरीका है। आने वाले समय में डेयरी क्षेत्र और भी आगे बढ़े।’’

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...