रविवार, 27 नवंबर 2022

20 साप्ताहिक रेलगाड़ियों का परिचालन करेगा 'रेलवे'

20 साप्ताहिक रेलगाड़ियों का परिचालन करेगा 'रेलवे'

अकांशु उपाध्याय/इकबाल अंसारी 

नई दिल्ली/हैदराबाद। यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए दक्षिण मध्य रेलवे (एससीआर) दिसंबर में काचेगुडा-तिरुपति-काचेगुडा के बीच 20 साप्ताहिक विशेष रेलगाड़ियों का परिचालन करेगा। एससीआर ने रविवार को एक विज्ञप्ति जारी कर कहा कि विशेष रेलगाड़ियां काजीपेट, वारंगल और विजयवाड़ा होकर गुजरेगी। गाड़ी संख्या 07473 काचेगुडा-तिरुपति साप्ताहिक स्पेशल 02, 09, 16, 23 और 30 दिसंबर को काचेगुडा से शाम 17़ 20 बजे रवाना होगी और अगले दिन सुबह 07़ 20 बजे तिरुपति पहुंचेगी।

गाड़ी संख्या 07474 तिरुपति-काचेगुडा साप्ताहिक स्पेशल तिरुपति से 03, 10, 17, 24 और 31 दिसंबर को शाम 19़ 30 बजे रवाना होगी और अगले दिन सुबह 09़ 10 बजे काचेगुडा पहुंचेगी। ये विशेष रेलगाड़ियां दोनों दिशाओं में मलकाजगिरी, जनगांव, काजीपेट, वारंगल, महबूबाबाद, दोर्नाकल, खम्मम, माधिरा, विजयवाड़ा, तेनाली, चिराला, ओंगोल, नेल्लोर, गुडूर और रेनीगुंटा स्टेशनों पर रुकेंगी।

कांस्टेबलों को साप्ताहिक अवकाश देने के आदेश 

कांस्टेबलों को साप्ताहिक अवकाश देने के आदेश 

नरेश राघानी 

अजमेर। राजस्थान के पुलिस महानिदेशक उमेश मिश्रा के निर्देशों पर रविवार को अजमेर पुलिस अधीक्षक चूनाराम जाट ने जिले के सभी पुलिस थानों एवं चौकियों पर पद स्थापित कांस्टेबलों को साप्ताहिक अवकाश देने के आदेश जारी किए हैं। पुलिस अधीक्षक चूनाराम जाट ने यह आदेश डीजीपी राजस्थान के निर्देशों के तहत दिए हैं जिसके तहत कल से अजमेर के निकटवर्ती गेगल थाने से साप्ताहिक अवकाश दिए जाने का क्रम शुरू होगा।

पुलिस मुख्यालय द्वारा अवकाश संबंधी पायलट प्रोजेक्ट के तहत उक्त आशय के आदेश जारी किए हैं, जिसमें थाने अथवा चौकी पर तैनात कांस्टेबलों को साप्ताहिक अवकाश देने की व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है।

तीन दिवसीय ट्रैवल मार्ट का समापन, आयोजन 

तीन दिवसीय ट्रैवल मार्ट का समापन, आयोजन 


वाराणसी ट्रैवल मार्ट के दूसरे दिन छत्तीसगढ़ टूरिज्म बोर्ड द्वारा प्रमोशनल प्रेजेंटेशन प्रस्तुत किया गया

दुष्यंत टीकम 

रायपुर। वाराणसी के रुद्राक्ष इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में 25 नवंबर से 27 नवंबर 2022 तक आयोजित हो रहे वाराणसी ट्रैवल मार्ट के दूसरे दिन प्रमोशनल प्रेजेंटेशन का आयोजन किया गया। छत्तीसगढ़ के पर्यटन स्थलों के प्रचार - प्रसार की दृष्टि से महत्वपूर्ण, इस ट्रैवल मार्ट में छत्तीसगढ़ टूरिज्म बोर्ड की जनसंपर्क अधिकारी डॉक्टर अनुराधा दुबे और E & y के कंसल्टेंट रोहित रंजन ने छत्तीसगढ़ के पर्यटन स्थलों,रिसोर्ट्स, पर्यटन नीति,फिल्म नीति और विभिन्न योजनाओं पर आधारित प्रेजेंटेशन प्रस्तुत किया।

इस अवसर पर बनारस शहर के गणमान्य नागरिक, केरला,वाराणसी, जम्मू-कश्मीर, गुजरात,पांडिचेरी, झारखंड, तेलंगाना टूरिज्म और विभिन्न राज्यों के टूर ऑपरेटर, ट्रैवल एजेंट्स, होटल व्यवसाई उपस्थित थे। इस अवसर पर आयोजकों द्वारा छत्तीसगढ़ टूरिज्म बोर्ड को प्रतीक चिन्ह भेंट किया गया। गौरतलब है कि दिनांक 25 नवंबर 2022 से प्रारंभ हुए इस तीन दिवसीय ट्रैवल मार्ट का समापन 27 नवंबर 2022 को हुआ।

गुरु का आशीर्वाद लेकर सुख-समृद्धि की कामना की

गुरु का आशीर्वाद लेकर सुख-समृद्धि की कामना की


गिरौदपुरी धाम पदयात्रा में शामिल हुई धरसीवा विधायक अनिता योगेंद्र शर्मा

दुष्यंत टीकम 

रायपुर। छत्तीसगढ़िया सर्व समाज के नेतृत्व में आयोजित गिरौदपुरी धाम पदयात्रा सेजबहार से बाबा गुरु घासीदास जन्म स्थली गिरौदपुरी धाम के लिए जा रही पदयात्रा मे धरसीवा विधायक अनिता योगेंद्र शर्मा सुबह दोंदेखुर्द से इस पदयात्रा में शामिल हुई और बाबा गुरु घासीदास का आशीर्वाद लेकर क्षेत्रवासियों की सुख-समृद्धि की कामना की।

इस अवसर में विधायक अनिता योगेंद्र शर्मा ने कहा कि गुरु घासीदास जी के संदेश सदैव अमर हैं। उनके विचारों में आज हम सब चल रहे हैं। उनका संदेश मनखे मनखे एक समान जो आज हम सबको एक जीवन जीने के लिए प्रेरित करता है और मैं इस पदयात्रा में सर्व समाज से आह्वान करती हूं कि इस पदयात्रा में ज्यादा से ज्यादा संख्या में शामिल होकर परम पूज्य गुरु घासीदास बाबा जी का आशीर्वाद प्राप्त करें।

डायरेक्टर जैन को प्रदेश मंत्री पद पर नियुक्त किया 

डायरेक्टर जैन को प्रदेश मंत्री पद पर नियुक्त किया 


युवा चेंबर ऑफ कामर्स में प्रफुल प्रदेश मंत्री पद पर नियुक्त 

कॉरपोरेट जगत को साथ जोड़ने शीघ्र होगी कॉरपोरेट क्रिकेट प्रतियोगिता: प्रफुल जैन

दुष्यंत टीकम 

रायपुर। छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रदेश अध्यक्ष श्री अमर परवानी द्वारा वीरजी आयुर्वेदिक संस्थान रायपुर के डायरेक्टर प्रफुल जैन को युवा चेंबर में प्रदेश मंत्री पद पर नियुक्त कर संस्था को सशक्त बनाने एवं व्यापारियों एवं उद्यमियों को साथ जोड़ने का दायित्व दिया है। 

प्रफुल जैन ने अपनी नियुक्ति के बाद संस्था का आभार जताते हुए  शीघ्र की नए कार्यक्रम बनाकर उन्हें लागू करने की बात कही साथ ही शीघ्र कॉरपोरेट जगत को जोड़ने कॉरपोरेट क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन आगामी दिसंबर माह में कराने की जिम्मेदारी ली है। प्रफुल जैन की नियुक्ति पर छत्तीसगढ़ जैन समाज, दवा व्यापारियों सहित मनेंद्रगढ़ जिला।

मैथिली को बिस्मिल्लाह खान युवा पुरस्कार के लिए चुना 

मैथिली को बिस्मिल्लाह खान युवा पुरस्कार के लिए चुना 

अविनाश श्रीवास्तव 

पटना। गायिका मैथिली ठाकुर को बिहार के लोक संगीत में उनके योगदान के लिए वर्ष 2021 के वास्ते संगीत नाटक अकादमी (एसएनए) के प्रतिष्ठित उस्ताद बिस्मिल्लाह खान युवा पुरस्कार के लिए चुना गया है। मैथिली ठाकुर ने कहा कि इस पुरस्कार से उन्हें बिहार के लोक संगीत के प्रसार की प्रेरणा मिली है। ठाकुर ने कहा, ‘‘मैं जूरी सदस्यों की शुक्रगुजार हूं जिन्होंने मुझे इस पुरस्कार के लिए चुना। मैं इस घोषणा से अभिभूत हूं।’’ उस्ताद बिस्मिल्लाह खान युवा पुरस्कार की घोषणा के एक दिन बाद ठाकुर ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘यह पुरस्कार मुझे एक बड़ी जिम्मेदारी देता है।

साथ ही यह मुझे बिहार के लोक संगीत को महाद्वीपों में फैलाने के लिए और अधिक प्रेरणा देता है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘इस सफलता के पीछे बहुत सारे लोग हैं, खासकर वे जिन्होंने मुझे प्रेरित किया। मैं अपने परिवार के सदस्यों, विशेष रूप से अपने पिता और मां की शुक्रगुजार हूं, जो मुझे मेरे जुनून को पूरा करने के लिए समर्थन और प्रेरणा देते रहे हैं।

मेरे काम, मेरे परिवार के सदस्यों और मेरे राज्य के लोगों को सम्मानित करने के लिए ज्यूरी सदस्यों का आभार।’’ ठाकुर ने कहा कि बिहार सरकार ने उन्हें खादी और राज्य के अन्य हस्तशिल्पों के लिए ‘ब्रांड एंबेसडर’ बनाने का फैसला किया है। उन्होंने कहा, ‘‘राज्य सरकार ने मुझे खादी का ब्रांड एंबेसडर बनाने का फैसला किया है। इस संबंध में औपचारिक घोषणा सोमवार या मंगलवार को पटना में की जाएगी।’’ बिहार में मधुबनी जिले के बेनीपट्टी में जन्मी और मैथिली, भोजपुरी और हिंदी में बिहार के पारंपरिक लोक गीत गाने वाली ठाकुर को उनके दादा और पिता ने मैथिली लोक, हिंदुस्तानी शास्त्रीय संगीत में प्रशिक्षित किया।

उन्होंने कहा, ‘‘मैं आज जो कुछ भी हूं, अपने पिता और मां की वजह से हूं।’’ संगीत नाटक अकादमी ने राष्ट्रीय राजधानी में 6 नवंबर से 8 नवंबर तक आयोजित अपनी सामान्य परिषद की बैठक में भारत के विभिन्न क्षेत्रों में अपनी प्रतिभाओं से अपनी पहचान बनाने वाले 102 (तीन संयुक्त पुरस्कारों सहित) कलाकारों का चयन वर्ष 2019, 2020 और 2021 के लिए उस्ताद बिस्मिल्लाह खान युवा पुरस्कार के लिए किया। यह पुरस्कार 40 वर्ष से कम आयु के कलाकारों को दिया जाता है। इस पुरस्कार के तहत 25000 रुपये की राशि दी जाती है।

ऐसी मशीन ईजाद, जो हवा से पानी बनाने में सक्षम 

ऐसी मशीन ईजाद, जो हवा से पानी बनाने में सक्षम 

अखिलेश पांडेय 

जेरूसलम। पश्चिम एशिया का देश इजराइल हमेशा से चुनौतियों से घिरा रहा। उसके सामने अपने आस-पास के देशों की चुनौतियां ही नहीं है, बल्कि कुदरत संबंधी चुनौतियां भी हैं। इन्ही में से एक है पानी की किल्लत। इसी को दूर करने के लिए यहां की वॉटरजेन कंपनी ने एक ऐसी मशीन का ईजाद किया है, जो हवा से पानी बनाने में सक्षम है। 

पीने की पानी की समस्या की कमी लगभग हर जगह है। इस समस्या का समाधान ढूंढने का दावा इजराइल की वाटरजेन नाम की कंपनी ने की है। बढ़ रही जनसंख्या को शुद्ध जल उपलब्ध कराना बड़ी चुनौती है। इस जरूरत को पूरी करने के लिए तकनीक का सहारा लिया जा रहा है।

इसके लिए नए-नए तरीके अपनाए जा रहे हैं। इसी कड़ी में अब हवा से पानी बनाने की मशीन भी उपलब्ध हो गई है। जिसे घर, कार्यालय सहित अन्य स्थानों पर इसका इस्तेमाल किया जा सकता है। जरूरत के अनुसार यह प्रतिदिन 30 लीटर से लेकर छह हजार लीटर तक पानी बना सकती है।

कप्तान तेंदुलकर ने सोलर प्लांट का शुभारंभ किया

कप्तान तेंदुलकर ने सोलर प्लांट का शुभारंभ किया पंकज कपूर  रुद्रपुर। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और भारत रत्न से सम्मानित सचिन तेंदुलक...