बुधवार, 16 नवंबर 2022

राष्ट्रपति ने 'भारत' को जी-20 की अध्यक्षता सौंपी

राष्ट्रपति ने 'भारत' को जी-20 की अध्यक्षता सौंपी

अकांशु उपाध्याय/अखिलेश पांडेय

नई दिल्ली/बाली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जी-20 शिखर सम्मेलन के समापन समारोह में इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो ने भारत को जी-20 की अध्यक्षता सौंपी। भारत 1 दिसंबर से आधिकारिक तौर पर जी-20 की अध्यक्षता ग्रहण करेगा।

बाली में G-20 शिखर सम्मेलन के समापन सत्र में पीएम मोदी ने कहा, 'भारत G-20 का जिम्मा ऐसे समय ले रहा है जब विश्व जियो पॉलिटिकल तनावोंआर्थिक मंदी और ऊर्जा की बढ़ी हुई कीमतों और महामारी के दुष्प्रभावों से एक साथ जूझ रहा है। ऐसे समय विश्व G-20 के तरफ आशा की नज़र से देख रहा है।'

वैश्विक विकास में महिलाओं की भागीदारी जरूरी: पीएम

उन्होंने कहा, 'मैं आश्वासन देना चाहता हूं कि भारत की G-20 अध्यक्षता समावेशीमहत्वाकांक्षीनिर्णायक और क्रिया-उन्मुख होगी। हमारा प्रयत्न रहेगा की G-20 नए विचारों की परिकल्पना और सामूहिक एक्शन को गति देने के लिए एक ग्लोबल प्राइम मूवर की तरह काम करेगा।'' पीएम ने कहा, ''वैश्विक विकास महिलाओं की भागीदारी के बिना संभव नहीं है। हमें अपने G-20 एजेंडा में महिलाओं के नेतृत्व में विकास को प्राथमिकता देनी होगी।'

हर भारतीय के लिए गर्व की बात: मोदी

मोदी ने कहा, 'G-20 की अध्यक्षता हर भारतीय के लिए गर्व की बात है। हम अपने विभिन्न शहरों और राज्यों में बैठकें आयोजित करेंगे। हमारे अतिथियों को भारत की अद्भुदताविविधतासमावेशी परंपराओं और सांस्कृतिक समृद्धि का पूरा अनुभव मिलेगा।'

गरीब-मजदूर, किसान के हित की विचारधारा, मुद्दा 

गरीब-मजदूर, किसान के हित की विचारधारा, मुद्दा 

भानु प्रताप उपाध्याय 

मुजफ्फरनगर। जनपद की खतौली विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए रालोद-सपा प्रत्याशी घोषित किए गए पूर्व विधायक मदन भैया ने बुधवार को अपना नामांकन-पत्र दाखिल किया। नामांकन के बाद उन्होंने कहा कि पूरी ताकत के साथ खतौली का उपचुनाव लड़ा जाएगा।

एकजुटता से ही जीत हासिल होगी। उन्होंने अपने बाहरी होने पर कहा कि बाहरी शब्द का प्रयोग विधानसभा क्षेत्र के मुख्य मुद्दों से ध्यान हटाने के लिए किया जाता है। गठबंधन बेरोजगारी, किसान, मजदूर, महिलाओं के सम्मान के मुद्दों पर चुनाव लड़ेगा।

गौमाता को बचाने के लिए अधिकारी से मिलें ठाकुर 

गौमाता को बचाने के लिए अधिकारी से मिलें ठाकुर 


लंपी वायरस के कहर से गौमाता को बचाने के लिए डिप्टी पशु चिकित्सा अधिकारी से मिले 

आशु ठाकुर

गाजियाबाद। लंपी वायरस के कहर से रोजाना लोनी में सैकड़ों गौमाता मर रही है। इस वायरस से गौमाता को बचाने के लिए बुधवार को गौ प्रेमी आशु ठाकुर ने डिप्टी cvo सहाब, यानी कि डिप्टी पशु चिकित्सा अधिकारी से मिलकर बताया, कि इस वायरस से रोजाना सैकड़ों गौ माता तड़प-तड़प कर मर रही है। पशु चिकित्सा अधिकारी से मिलकर गौमाता को बचाने के संबंध में बैठकर सारी जानकारी उन्हें दी और डिप्टी पशु चिकित्सा अधिकारी ने लोनी में 23,000 वैक्सीन गौ माता के लिए मंगाई थी। जोकि सभी पशुओं के लगभग लग चुकी है और उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द और वैक्सीन उपलब्ध करवाई जाएगी। जो भी गाय पालने वाला व्यक्ति हो या डेरी संचालक हो।

वह इस वायरस से गौमाता और नंदी महाराज को बचाने के लिए सरकार द्वारा बनाई गई वैक्सीन जरूर लगवाएं और जिनके पशुओं में यह लंपी वायरस हो चुका है। वह अपनी गौ माता को रोड पर न छोड़कर उसका इलाज कराएं, वैक्सिंग सौ पर्सेंट कारगर है। इस वायरस की चपेट में आने के बाद आप अपने पशुओं को रोड पर ना छोड़ें, बल्कि ब्लॉक से डॉक्टर बुलवाकर उनका इलाज करवाएं।

गौ माता के प्रति गौ सेवा करने वाले सभी लोगों की अधिकारियों ने सहारना की और साथ ही आश्वासन दिया है, कि जल्द से जल्द इस वायरस को लोनी से खत्म कर दिया जाएगा और गौ माता के लिए हर संभव मेडिसन उपलब्ध करवाएंगे। पशु चिकित्सा अधिकारी ने सोशल मीडिया के माध्यम से हम सभी को गौ सेवा करते हुए देखा है। खासकर उन्होंने आप सभी का भाई गौ प्रेमी आशु ठाकुर और सभी पूरी टीम का धन्यवाद किया। जोकि दिन-रात निशुल्क गौ माता की सेवा में लगे रहते हैं। उन्होंने सभी गौ रक्षक और गो प्रेमियों का आभार व्यक्त किया और मुझे पटका पहनाकर उपहार में गौ माता की एक किताब भेंट की और अधिकारियों ने कहा कि यह हमारी तरफ से एक छोटी सी भेंट है।

आप इसे स्वीकार करें, आप सभी लोनी में बजरंगी के रूप में गौ माता की सेवा में लगे रहते हैं। हमने उनका उपहार स्वीकार किया, इससे उनका और हमारे कार्यकर्ताओं के प्रति गौ माता की सेवा भाव और गौ माता के लिए प्रेम बढ़ेगा और सबसे ज्यादा हम सभी ने जो लोनी ब्लॉक में डॉक्टर साहब सुखपाल का धन्यवाद व्यक्त किया, जो कि हमें दिन हो या रात सुखपाल डॉक्टर साहब 24 घंटे तत्काल डॉक्टर उपलब्ध कराते हैं।

ब्लॉक के डॉक्टर सुखपाल ने डिप्टी पशु चिकित्सा अधिकारी से कहा, कि गौ प्रेमी आशु ठाकुर और उनकी पूरी टीम दिन-रात निस्वार्थ गौ माता की सेवा में लगी रहती है। आने वाले समय में उन्होंने हम सभी के उज्जवल भविष्य की कामना की और सुखपाल कहां, इस उमर में युवा पीढ़ी नशे की ओर ज्यादा आकर्षित है और आप सभी युवा अपना कीमती समय निकालकर दिन-रात गौ माता की सेवा में लगे रहते हैं और सभी वह व्यक्ति, जो निस्वार्थ गौ माता की सेवा में लगे रहते हैं, उनका उत्साह बढ़ाया।

संगठन की सदस्यता, रूप रेखा तैयार की: उपाध्याय 

संगठन की सदस्यता, रूप रेखा तैयार की: उपाध्याय 

भानु प्रताप उपाध्याय 

शामली। उत्तर प्रदेश प्रचार-प्रसार मंत्री सुरेश उपाध्याय व शामली ब्लॉक अध्यक्ष ओमपाल उपाध्याय ने संगठन की सदस्यता ली और उपाध्याय चेतना मंच संगठन को लेकर आगामी रूप रेखा तैयार की। शामली ब्लॉक अध्यक्ष वरिष्ठ समाज सेवी ओमपाल उपाध्याय ने जानकारी दी कि जनपद शामली में भी समाज की महिला को संगठन से जोड़ा जाएगा। उन्होंने बताया कि 20 तारिक को श्रीमती कविता उपाध्याय भी उपाध्याय चेतना मंच संगठन मे शामिल होंगी एवं संगठन मे जिम्मेदारी दी जाएगी। बुधवार को शामली प्रदेश अध्यक्ष के कैम्प कार्यलय पर संगठन की सक्रिय सदस्य्ता ली।

प्रदेश अध्यक्ष संजय उपाध्याय ने स्वागत व खुशी जाहिर की  एवं कहा कि उपाध्याय चेतना मंच संगठन का परिवार बढ़ता व मजबूत होता जा रहा है। सभी को बधाई एवं सभी मिलकर समाज हित मे काम करेंगे।

महंगाई को जायज ठहराने हेतु स्थिति का हवाला नहीं 

महंगाई को जायज ठहराने हेतु स्थिति का हवाला नहीं 

कविता गर्ग 

वाशिम। कांग्रेस ने बुधवार को कहा कि नरेन्द्र मोदी सरकार भारत में महंगाई को जायज ठहराने के लिए अमेरिका तथा अन्य देशों में स्थिति का हवाला नहीं दे सकती है। पार्टी की प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि सरकार में कुछ लोग दावा करते हैं कि अमेरिका जैसे देश भी महंगाई से जूझ रहे हैं।

श्रीनेत कहा, ‘‘अमेरिका की क्रय शक्ति समता 15 गुना अधिक है। भारत में आय कम हो गयी है।’’ उन्होंने कहा कि अमेरिका में महंगाई कोविड-19 महामारी के दौरान नागरिकों को सरकार द्वारा मुहैया करायी गयी वित्तीय मदद के कारण हुई।

कांग्रेस नेता ने दावा किया, ‘‘भारत में हमारी सरकार पेट्रोल तथा डीजल पर आबकारी शुल्क से 27 लाख करोड़ रुपये अर्जित करती है। दिल्ली में बैठकर बेरोजगारी और महंगाई से लोगों को होने वाली दिक्कतों को नहीं समझा जा सकता है।’

नगरपालिका पार्षद चुनावों से पहले एक मांग-पत्र जारी

नगरपालिका पार्षद चुनावों से पहले एक मांग-पत्र जारी

अकांशु उपाध्याय

नई दिल्ली। दिल्ली की 2500 से अधिक निवासी कल्याण संघों (RWA) का प्रतिनिधित्व करने वाली यूनाइटेड रेजिडेंट्स ज्वाइंट एक्शन (URJA) नाम की संस्था ने अगले महीने होने वाले नगरपालिका पार्षद चुनावों से पहले अपना एक मांग-पत्र जारी किया है।  इसमें एक रहने योग्य, सांस लेने योग्य, और आवागमन योग्य शहर की मांग की गयी है। यह संगठन चाहता है कि राजनीतिक दल शहर की बिगड़ती वायु गुणवत्ता को प्राथमिकता देते हुए भूमि, पानी आदि की समस्याओं का समाधान करें और शासन में सुधार लाएँ।

घोषणापत्र में सात प्रमुख मांगें, 12 लक्ष्य, और समाधान प्रदान करने और उन्हें प्राप्त करने के लिए एक रोडमैप शामिल है। यह मांग करता है कि दिल्ली नगर निगम अपने शुरुआती 100 दिनों में एक रोडमैप प्रकाशित करे और उसकी मदद से अगले पाँच सालों में कैसे नागरिकों की मांग पूरी करने का उसका इरादा है ये साफ करे। यह रोडमैप मापने योग्य, समयबद्ध और वार्ड-विशिष्ट लक्ष्यों के साथ अगले पांच वर्षों में नागरिक मांगों को प्राप्त करने के लिए स्पष्ट होना चाहिए। इस रोडमैप के साथ आवंटित बजट और व्यय की प्रगति पर नियमित रिपोर्ट प्रकाशित करने के साथ-साथ सीएजी द्वारा ऑडिट भी करना चाहिए।  

मंगलवार को घोषणापत्र के लॉन्च पर बोलते हुए, ऊर्जा के अध्यक्ष, अतुल गोयल ने कहा, “लोगों की मांगों को पूरा करने में सक्षम होने के लिए एमसीडी को अपने दृष्टिकोण और प्रथाओं में तत्काल और समग्र बदलाव की आवश्यकता है। एमसीडी को हर वार्ड में हर सेवा के लिए जनता के साथ साझेदारी में काम करने के लिए सबसे महत्वपूर्ण बदलाव की जरूरत है ताकि जवाबदेही का निर्माण किया जा सके और जमीन पर काम करने वाले समाधानों की पहचान की जा सके। दिल्ली में वार्ड एक दूसरे से बहुत भिन्न हैं क्योंकि ग्रामीण और शहरी और अर्ध-शहरी क्षेत्र हैं। उनमें से प्रत्येक को मौजूदा बुनियादी ढांचे की स्थिति, जनसंख्या घनत्व और सामाजिक-आर्थिक कारकों के आधार पर एक अनुकूलित दृष्टिकोण, वार्ड-विशिष्ट बजट और स्थानीय क्षेत्र योजना की आवश्यकता होती है। चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों को अपनी विस्तृत योजना जारी करनी चाहिए कि वे उपलब्ध बजट और धन के साथ अपने वार्ड के सामने आने वाले मुद्दों को कैसे हल करेंगे। उम्मीदवारों को शिकायत निवारण और स्थानीय क्षेत्र के फंड के उपयोग पर आरडब्ल्यूए और नागरिकों को भी शामिल करना चाहिए।”  

लॉन्च के मौके पर दिल्ली हाई कोर्ट के पूर्व जज जस्टिस सुनील गौड़ और एयर मार्शल मल्होत्रा भी मौजूद थे। एमसीडी के लक्ष्यों में, नागरिकों के इस चुनावी घोषणापत्र में बेहतर वार्ड स्तरीय अपशिष्ट प्रबंधन की मांग है, शहर की 80% सड़कों को पैदल चलने वालों, साइकिल चालकों और गैर-मोटर चालित परिवहन के लिए अनुकूल बनाने की मांग है, वन क्षेत्र, जो कि 2015 से 21% पर स्थिर है, में वृद्धि जो की मांग है, आवारा पशुओं की देखभाल और नसबंदी आगी कि व्यवस्था और नगर निगम के लिए केवल इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने कि मांग शामिल है। 

फेडरेशन ऑफ अशोक विहार आरडब्ल्यूए  के अध्यक्ष डॉ. एचसी गुप्ता, जो किऊर्जा की सीनेट के सदस्य भी हैं, ने कहा, “व्यस्त सड़कों पर आवारा मवेशियों की आवाजाही एक यातायात खतरा है और ट्रैफिक कोबाधित करती है। समुदाय के नेताओं के साथ सख्त निगरानी और नियंत्रण तंत्र होना चाहिए, जो सभी क्षेत्रों में वांछित परिणाम ला सकते हैं और दिल्ली को अपने नागरिकों के लिए अधिक चलने योग्य और रहने योग्य बना सकते हैं।”  

दिल्ली को अक्सर दुनिया के सबसे प्रदूषित शहरों में से एक के रूप में स्थान दिया गया है और इसलिए समस्या को हल करने के लिए एमसीडी को कार्रवाई को प्राथमिकता देने की आवश्यकता है। ऊर्जा का घोषणापत्र संभावित तरीकों का सुझाव देता है कि नागरिक निकाय अपने धूल प्रदूषण उपायों, अपशिष्ट प्रबंधन और स्वच्छता प्रक्रियाओं, वायु प्रदूषण निगरानी नेटवर्क, परिवहन और शहरी गतिशीलता प्रणालियों में सुधार कर सकते हैं। उर्जा के महासचिव विंग कमांडर जसबीर चड्डा ने कहा, “सरकार की अधिकांश वायु प्रदूषण कार्य योजनाएँ वृक्षों के आवरण को बढ़ाने पर जोर देती हैं और प्रौद्योगिकी, वित्त और जागरूकता के माध्यम से प्रदूषण के स्रोतों को कम करने और हटाने का लक्ष्य नहीं रखती हैं। दिल्ली में वजीरपुर और आरके पुरम सहित 13 वायु प्रदूषण हॉटस्पॉट हैं।

 जबकि वज़ीरपुर में बहुत सारे उद्योग और वाणिज्यिक समूह हैं, आरके पुरम में वृक्षों का आवरण काफी अधिक है। फिर आरके पुरम अभी भी वायु प्रदूषण का हॉटस्पॉट क्यों है? सामान्य, एक आकार-फिट-सभी दृष्टिकोण और समाधानों के बजाय वार्ड-स्तरीय प्रदूषण स्रोतों से निपटने के लिए कार्य योजनाओं को एक नीचे-ऊपर दृष्टिकोण लेने की आवश्यकता है। एक कार्यान्वयन एजेंसी के रूप में एमसीडी को केवल प्रदूषण स्रोतों की निगरानी से लेकर कटौती तक आगे बढ़ने की जरूरत है, और जहां आवश्यक हो, पूरे वर्ष प्रभावी बंद करने की जरूरत है, न कि केवल सर्दी में।"

अपनी प्रतिक्रिया देते हुए पूर्व मुख्य सचिव दिल्ली सरकार, शैलजा चंद्रा ने कहा, "उर्जा का घोषणापत्र एक महत्वाकांक्षी निर्वाचित निकाय के लिए एक समझदार, उल्लेखनीय रोडमैप है। नगर निगम के स्वच्छता और पशु चिकित्सा कर्मचारियों का आरडब्ल्यूए और निवासियों के साथ अधिकतम इंटरफ़ेस है लेकिन वे ज्यादातर अदृश्य हैं। एक निश्चित मासिक की आवश्यकता है प्रत्येक कॉलोनी में पर्यवेक्षकों के साथ जमीनी स्तर की सफाई, पशु चिकित्सा और बागवानी कर्मचारियों के साथ कॉलोनी आरडब्ल्यूए और निवासियों के बीच बैठक जहां स्थानीय मुद्दों को लाया जा सकता है। आरडब्ल्यूए को हर महीने कर्मचारियों की जवाबदेही को रेट करने के लिए कहा जाना चाहिए। अधिक जवाबदेही की जरूरत है।” 

अगले कुछ हफ्तों में, URJA चुनाव लड़ने वाले प्रमुख राजनीतिक दलों के सदस्यों, वार्ड स्तर के उम्मीदवारों और राज्य के प्रतिनिधियों को अपनी इच्छा सूची प्रस्तुत करेगा ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि पार्टी घोषणापत्र में मांगों को शामिल किया गया है। “हम वार्ड स्तर के उम्मीदवारों के साथ हस्ताक्षर करने और प्रतिबद्ध होने की प्रतिज्ञा भी साझा करेंगे। हम उम्मीद करते हैं कि राजनीतिक दल अपने घोषणापत्र को नागरिकों की मांगों के अनुरूप बनाएं और सत्ता में आने के बाद उन्हें पूरा करें।

आप के आरोपों की जांच कर ‘समुचित कार्रवाई’ करें

आप के आरोपों की जांच कर ‘समुचित कार्रवाई’ करें

अकांशु उपाध्याय

नई दिल्ली। भारत निर्वाचन आयोग ने बुधवार को गुजरात के मुख्य निर्वाचन अधिकारी से कहा कि वह सूरत (पूर्व) सीट से उम्मीदवार को नाम वापस लेने को मजबूर किए जाने संबंधी आम आदमी पार्टी (आप) के आरोपों की जांच कर ‘समुचित कार्रवाई’ करें। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के नेतृत्व में आप के चार सदस्यीय शिष्टमंडल ने आज शाम निर्वाचन आयोग के अधिकारियों से मिलकर उन्हें इस आशय का ज्ञापन सौंपा था।

सिसोदिया में आरोप लगाया कि सूरत (पूर्व) सीट से उसके उम्मीदवार कंचन जरीवाला जब निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय पहुंचे तो उन्हें नाम वापस लेने पर मजबूर किया गया। निर्वाचन आयोग के प्रवक्ता ने बताया कि आप का ज्ञापन जांच और समुचित कार्रवाई के लिए गुजरात के मुख्य निर्वाचन अधिकारी को भेज दिया गया है।

आप ने बुधवार को आरोप लगाया कि भाजपा के कहने पर जरीवाला का अपहरण कर लिया गया क्योंकि उसे (भाजपा) गुजरात विधानसभा में सूरत (पूर्व) सीट पर हार का ‘डर’ था। हालांकि, जरीवाला ने एक वीडियो बयान जारी करके स्पष्ट कहा है कि उन्होंने बिना किसी दबाव के नाम वापस लिया है।उन्होंने कहा है कि आप की टिकट पर विधानसभा चुनाव लड़ने पर विधानसभा क्षेत्र के लोग उन्हें ‘राष्ट्र विरोधी’ और ‘गुजरात विरोधी’ कहने लगे थे, इसलिए उन्होंने अपने मन की सुनते हुए पर्चा वापस लिया है।

वहीं, सिसोदिया में दावा किया कि जरीवाला और उनका परिवार मंगलवार से ही लापता थे और अंतिम बार उन्हें अपने नामांकनपत्र की छंटनी के दौरान सूरत में निर्वाचन आयोग के कार्यालय में देखा गया था। सिसोदिया ने गुजरात की मुख्य निर्वाचन अधिकारी पर भी निशाना साधा और उनपर जरीवाला का ‘‘पता लगाने और बचाव’’ के लिए उचित कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाया।

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और पार्टी के अन्य नेताओं ने आज दिन में इस कथित अपहरण को लेकर निर्वाचन आयोग के कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया। पार्टी के विभिन्न नेताओं और कार्यकर्ताओं ने वहां जमा होकर भाजपा के विरोध में नारे लगाए। निर्वाचन आयोग के सूत्रों ने बताया कि निर्वाचन आयोग से मिलने का आप का अनुरोध दोपहर बाद प्राप्त हुआ और उस वक्त वे निर्वाचन सदन के बाहर धरना दे रहे थे। 

कप्तान तेंदुलकर ने सोलर प्लांट का शुभारंभ किया

कप्तान तेंदुलकर ने सोलर प्लांट का शुभारंभ किया पंकज कपूर  रुद्रपुर। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और भारत रत्न से सम्मानित सचिन तेंदुलक...