रविवार, 13 नवंबर 2022

भारत में आज मनाया जाएगा बाल दिवस, जानिए 

भारत में आज मनाया जाएगा बाल दिवस, जानिए 

सरस्वती उपाध्याय 

नई दिल्ली। भारत के पहले प्रधान मंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू के (जयंती) जन्म के दिन को “बाल दिवस” ​​​​के रूप में मनाया जाता है। “बाल दिवस” हर साल भारत में 14 नवंबर को मनाया जाता है। “चाचा नेहरू” बच्चों से बेहद प्यार करते थे, उनके साथ बहुत बातचीत करते थे। बाल दिवस को पंडित नेहरू को श्रद्धांजलि देने के रूप में मनाया जाता है। जानिए हम पंडित नेहरू को श्रद्धांजलि के रूप में बाल दिवस क्यों मनाते हैं, इस दिन का महत्व और बच्चों के अधिकार ?

बाल दिवस 2022: इतिहास, महत्व

भारत में, बाल दिवस 20 नवंबर को 1964 तक मनाया गया क्योंकि विश्व बाल दिवस उसी तारीख को मनाया जाता है। जवाहरलाल नेहरू के निधन के बाद उन्हें श्रद्धांजलि देने के के रूप में 14 नवंबर को बाल दिवस मनाने का फैसला हुआ।

पंडित नेहरू हमेशा बच्चों और उनके अधिकारों के लिए आगे बढ़े। बच्चों के लिए उनके प्रसिद्ध कोट्स में से एक है, “आज के बच्चे कल का भारत बनाएंगे। जिस तरह से हम उन्हें लाएंगे, वही देश का भविष्य तय करेगा।” बच्चों की शिक्षा के लिए उनके पास बहुत विकसित दृष्टि थी। एम्स, आईआईटी और आईआईएम जैसे संस्थान उनके ही नजरिए के अनुसार स्थापित किए गए हैं।

बाल दिवस 2022: बच्चों के अधिकार

-6-14 साल के सभी बच्चों के लिए निःशुल्क और अनिवार्य प्राथमिक शिक्षा का अधिकार-किसी भी खतरनाक रोजगार से सुरक्षित होने का अधिकार-बचपन की देखभाल और शिक्षा का अधिकार-दुरुपयोग से सुरक्षित रहने का अधिकार-स्वस्थ तरीके से विकास करने के लिए समान अवसरों और सुविधाओं का अधिकार।

स्कूलों में बाल दिवस की छुट्टी?

बाल दिवस कोई अवकाश नहीं है। स्कूल और अन्य शैक्षणिक संस्थान बाल दिवस मनाते हैं और छात्रों के लिए विभिन्न कार्यक्रमों और कार्यक्रमों का आयोजन करते हैं।

पूर्व विधायक मदन भैया को प्रत्याशी बनाने का ऐलान 

पूर्व विधायक मदन भैया को प्रत्याशी बनाने का ऐलान 

भानु प्रताप उपाध्याय

मुजफ्फरनगर। जनपद के खतौली विधानसभा क्षेत्र में आज तीन जनसभाओं को संबोधित करने के बाद राष्ट्रीय लोकदल अध्यक्ष जयंत चौधरी ने पार्टी प्रत्याशी का ऐलान कर दिया। देर शाम रालोद की ओर से लोनी के पूर्व विधायक मदन भैया को प्रत्याशी बनाने का ऐलान कर दिया गया। टिकट का ऐलान होते ही मदन भैया देर शाम आर्शीवाद लेने सिसौली पहुंचे।

जयंत चौधरी ने रविवार को जनपद के खतौली विधानसभा क्षेत्र में पीपलहेडा, तिसंग तथा मंसूरपुर में आयोजित जनसभाओं को संबोधित किया। इन जनसभाओं के आयोजन की जिम्मेदारी पूर्व सांसद राजपाल सैनी, संजय राठी तथा अभिषेक चौधरी को सोंपी गई थी। इन तीनों नेताओं का नाम खतौली से रालोद के संभावित उम्मीदवारों में भी माना जा रहा था। तीनों जनसभाओं में भीड भी जुटी।

धूमधाम के साथ निकाली जाएगी 'भैरव' की शोभायात्रा

धूमधाम के साथ निकाली जाएगी 'भैरव' की शोभायात्रा

भानु प्रताप उपाध्याय

मुजफ्फरनगर। सोमवार को नई मंडी स्थित श्री बाला जी धाम से श्री महाकाल बटुब भैरव बाबा की शोभायात्रा बड़े धूमधाम के साथ निकाली जाएगी। यात्रा नई मंडी और शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए शहर कोतवाली क्षेत्र के गांव कल्लरपुर में स्थित श्री महाकाल बटुक भैरव बाबा एवं शनिदेव सिद्धपीठ मंदिर पर पहुंचेगी।

गांव कल्लरपुर कछौली में श्री महाकाल बटुक भैरव बाबा जी का सिद्ध पीठ मंदिर है। यहां पर श्री महाकाल भैरवाष्टमी महोत्सव मनाया जा रहा है। कार्यक्रम की शुरूआत 14 नवम्बर सोमवार को श्री बालाजी धाम से श्री महाकाल भैरव बाबा की शोभायात्रा से शुरू की जाएगी। यात्रा बालाजी धाम से शुरू होकर पटेल नगर, वकील रोड, गौशाला रोड आदि से होते हुए भोपा पुल पर पहुंचेगी। यहां से यात्रा बचन सिंह चौक, मालवीय चौक, टाउन हाल रोड से शिव चौक से रूडकी रोड होते हुए शहाबुद्दीनपुर रोड से गांव कल्लरपुर स्थित सिद्धपीठ मंदिर में पहुंचेगी।

तिवारीपुर का ऐतिहासिक मेला और दंगल संपन्न

तिवारीपुर का ऐतिहासिक मेला और दंगल संपन्न

संदीप मिश्र

प्रतापगढ़। तिवारीपुर का ऐतिहासिक मेला और दंगल रविवार 13 नवंबर को संपन्न हुए। इसके मुख्य अतिथि पुलिस उपाधीक्षक रानीगंज विनय प्रभाकर साहनी थे। बता दें कि ग्राम पंचायत बनवारपुर के मजरा तिवारीपुर में उक्त दंगल और मेले का आयोजन 50 वर्षों से भी अधिक समय से होता आ रहा है। इस बार यह 52वां आयोजन हुआ। इसकी शुरुआत गांव के ही स्व. शारदा प्रसाद तिवारी ने युवाओं में कुश्ती कला के प्रति रुचि जगाने के लिए की थी। उनके निधन के बाद गांव के लोगों ने उनके अभियान को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया।

आज इस दंगल में प्रयागराज, रायबरेली, बांदा, चित्रकूट, सुल्तानपुर, मिर्जापुर आदि जिलों के पहलवान अपनी कुश्ती कला का प्रदर्शन करने के लिए पहुंचते हैं। इस बार प्रथम पुरस्कार के रूप में रेसिंग साइकिल प्रदान की जाएगी। शगुन ग्रुप चौक प्रयागराज की तरफ से पहलवानों को प्रथम द्वितीय तृतीय के रूप में प्रयाग शगुन गौरव सम्मान से सम्मानित किया जाएगा। मुख्य अतिथि अतिथियों को अंग वस्त्र व मोमेंटो देकर प्रयाग शगुन गौरव से सम्मानित किया गया।

मुख्य अतिथि क्षेत्रीय अधिकारी श्री प्रभाकर साहनी और थाना प्रभारी श्री सर्वेश सिंह को स्मृति चिन्ह शगुन गौरव सम्मान से सम्मानित करते हुए आदरणीय श्री कृष्णानंद तिवारी वा स्थानी सम्मानित लोग उपस्थित थे, साकिर पहलवान विजय हुए उन्हें रेसलिंग साइकिल प्रयाग। गौरव सम्मान व अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया।

गोष्ठी संपन्न, समाज को मजबूत करने हेतु बल दिया

गोष्ठी संपन्न, समाज को मजबूत करने हेतु बल दिया

गोपीचंद/भानु प्रताप उपाध्याय

बागपत। रविवार को अखिल भारतीय योगी उपाध्याय सेवा समिति की एक विचार गोष्ठी प्रधान की धर्मशाला दोघट में संपन्न की गई। जिसमें अपने विचार रखते हुए अखिल भारतीय योगीनाथ उपाध्याय सेवा समिति के राष्ट्रीय महासचिव राकेश कुमार, योगी व प्रदेश अध्यक्ष रमेश चंद्र नाथ योगी ने समाज की एकता पर बल देते हुए समाज को संगठित होकर समाज को मजबूत करने के लिए बल दिया और अखिल भारतीय योगी नाथ जोगी उपाध्याय, सेवा समिति प्रदेश महासचिव योगी शिव कुमार उपाध्याय ने समाज में शिक्षा संगठन राजनीति में भागीदारी व सामाजिक उत्थान व समाज के युवा साथियों को अखिल भारतीय योगी नाथ जोगी उपाध्याय सेवा समिति के सदस्य अधिक से अधिक बने और समाज को मजबूत करें।

संचालन मास्टर सुनील कुमार उपाध्याय, अध्यक्षता अतर सिंह योगी ने की सभा में डॉ वेद पाल, मंडल अध्यक्ष कृष्णपाल दरोगा, मोनू पंवार, जिला अध्यक्ष बागपत चंद्रपाल जोगी, जिला अध्यक्ष शामली डॉ प्रदीप कुमार, शामली शोभाराम प्रवीण कुमार उपाध्याय, अशोक कुमार टिकरी सूरजमल, रणवीर उपाध्याय, बुध सिंह आदि मौजूद रहे।

41वां रामायण मेला, पोस्टर का लोकार्पण: सीएम 

41वां रामायण मेला, पोस्टर का लोकार्पण: सीएम 

संदीप मिश्र

लखनऊ/अयोध्या। अयोध्या में होने वाले 41वें रामायण मेले के द्वितीय दिवस के कार्यक्रम के पोस्टर का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोकार्पण किया है। यह लोकार्पण मुख्यमंत्री आवास में रामायण मेला समिति के सदस्यों की उपस्थिति में हुआ। रविवार को यहां समिति संयोजक आशीष कुमार मिश्र ने बताया कि पोस्टर में रामायण मेला में होने वाले द्वितीय दिवस के कार्यक्रम के क्रम में राम बारात आगमन, पांव पूजन की रस्म, चारों भाइयों का अग्नि का फेरा और सभी वर वधु का ऋषियों से आशीर्वाद प्राप्त करने की लीला को दर्शाया गया है। आवरण छवि को उकेरने का कार्य वैष्णवी गुप्ता एवं प्रिया गुप्ता ने किया।

उन्होंने बताया कि आवरण छवि में भारतीय लोक कला पर आधारित अवध की लोककला को प्रदर्शित किया गया है। उन्होंने बताया कि पहला पोस्टर श्री राम जन्मभूमि के गर्भगृह से लोकार्पित किया गया था। इस अवसर पर मेला समिति के महामंत्री प्रो वीएन अरोड़ा और छवि उकेरने वाली दोनों कलाकार भी मौजूद रहीं।

मेरठ में दूषित पानी पीने से 4 लोगों की मौंत

मेरठ में दूषित पानी पीने से 4 लोगों की मौंत

सत्येंद्र पंवार 

मेरठ। यूपी के मेरठ जिले के सरधना क्षेत्र में दूषित पानी पीने से चार लोगों की मौंत हो गई है। जबकि 200 से अधिक लोग बीमार हैं। बीमारों का इलाज मेरठ और सरधना के अस्पतालों में चल रहा था। आज इलाज के दौरान मोहम्मद अनीस ने भी दम तोड़ा। बताया गया कि मोहम्मद अनीस की हालत बिगड़ने पर मेरठ के लिए रेफर कर दिया गया था। 

इससे पहले रेखा (56) और सलमान (21) की भी मौत हो गई थी। दूषित पानी से मंडी चमारान में यह चौथी मौत है जिससे बस्ती के लोगों में दहशत फैली हुई है। अभी तक प्रशासन ने लापरवाही और बीमारी के कारण को लेकर पालिका प्रशासन के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की है। वहीं सीएचसी प्रभारी डॉ. सचिन कुमार ने बताया कि महिला के पेट में इंफेक्शन हो गया था। 

वहीं लोगों के बीमार होने के बाद नगर के लोग दहशत में हैं। यहां तक कि वे पानी पीने से डर रहे हैं। मजबूरन लोग बाहर से बोतल बंद पानी ला रहे हैं। पालिका ने पानी के नमूने जांच के लिए भेजे हैं। मोहल्लावासियों का कहना है कि टंकी के पानी में सफेद रंग आ रहा था। शिकायत के बाद भी पालिका प्रशासन ने गंभीरता से नहीं लिया। ऐसे में प्रथमदृष्टया पालिका प्रशासन की लापरवाही सामने आ रही है।

कुएं में मिला नवजात शिशु का शव, मचा हड़कंप

कुएं में मिला नवजात शिशु का शव, मचा हड़कंप  दुष्यंत टीकम  जशपुर/पत्थलगांव। जशपुर जिले के एक गांव में कुएं में नवजात शिशु का शव मिला है। इससे...