शुक्रवार, 4 नवंबर 2022

'द अर्थशॉट' पुरस्कार के अंतिम 15 में जगह बनाई 

'द अर्थशॉट' पुरस्कार के अंतिम 15 में जगह बनाई 

संदीप मिश्र 

कानपुर। शहर के फ्लेदर का डंका दुनिया भर में बज रहा है। अपनी पर्यावरण के अनुकूल खूबियों के चलते इसने पर्यावरण के सबसे बड़े 'द अर्थशॉट' पुरस्कार के अंतिम 15 में जगह बनाई है। इसका फाइनल बोस्टन में दो दिसंबर को होगा, जिसमें से पांच स्टार्टअप को एक मिलियन पाउंड का इनाम दिया जाएगा। इस उपलब्धि से शहर के साथ ही देश के लोगों को खुशी है।

फाइनल के लिए मुकाबले में यूएसए, हांगकांग, केन्या, इंग्लैंड, पुर्तगाल, नीदरलैंड, ओमान आदि देशों के स्टार्टअप हैं। आर्यनगर के अंकित अग्रवाल ने आईआईटी कानपुर स्टार्टअप एंड इन्क्यूबेशन सेंटर से उद्यमिता विकास किया। उन्होंने कानपुर समेत आसपास के मंदिरों से निकलने वाले फूल और अन्य पूजन सामग्री से अगरबत्ती, धूपबत्ती, पैकिंग मैटेरियल, बॉक्स आदि तैयार कराए। वह और उनकी टीम में शामिल विशेषज्ञों ने फूलों से कृत्रिम चमड़ा विकसित किया, जिसको फ्लेदर नाम दिया गया।

फ्लेदर की खूबियों के चलते कंपनी को पहले ही कई पुरस्कार हासिल हो चुके हैं। कई फैशन इंडस्ट्रीज इसकी सेल चालू कर दी है। फ्लेदर को द अर्थशॉट प्राइज के लिए भेजा गया, जिसका पर्यावरण को सुरक्षित, संरक्षित और साफ सुथरा रखने में सहयोगी स्टार्टअप से तैयार अन्य उत्पादों से मुकाबला हुआ। अंकित अग्रवाल के मुताबिक फ्लेदर का प्रदर्शन काफी शानदार रहा। यह वेस्ट फ्री वर्ड कैटेगरी में चयनित हुआ है।

10 हजार स्क्वायर फिट फ्लेदर बनाने का लक्ष्य

अंकित अग्रवाल ने बताया कि अभी उनके यहां हर दिन 90 स्क्वायर फिट फ्लेदर बन रहा है। इसको बढ़ाकर 10 हजार स्क्वायर फिट निर्माण प्रतिदिन करना है।

मुंबई: एक्ट्रेस नेहा ने अपनी लेटेस्ट तस्वीरें शेयर की 

मुंबई: एक्ट्रेस नेहा ने अपनी लेटेस्ट तस्वीरें शेयर की 

कविता गर्ग 

मुंबई। भोजपुरी सिनेमा हॉट एक्ट्रेस नेहा मलिक आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। नेहा अपने सिजलिंग, ग्लैमरस और बोल्ड लुक की वजह से सोशल मीडिया में चर्चा में रहती हैं। एक्ट्रेस की एक झलक पाने के लिए फैंस बेताब रहते हैं। एक बार फिर नेहा ने अपनी बोल्ड तस्वीरों शेयर कर इंटरनेट का तापमान बढ़ा दिया है।

नेहा मलिक ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी लेटेस्ट तस्वीरें शेयर की हैं। जिसमें उन्हें लाइट ग्रीन टू पीस ड्रेस में देखा जा रहा हैं। नेहा मलिक ने ये फोटोज दुबई की सड़कों पर क्लिक करवाई है, जो फैंस को काफी पसंद आ रही है। नेहा मलिक फोटो में काफी ज्यादा ग्लैमरस लग रही हैं, जिसे देख हर कोई घायल हो रहा। आपको बता दें कि नेहा मलिका का यह फोटोशूट इस वक्त सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है। तस्वीरें देखने के बाद हर ओर उनके हुस्न के चर्चे हो रहे हैं।

धरना: शिवसेना नेता सुधीर को दिनदहाड़े गोली मारी

धरना: शिवसेना नेता सुधीर को दिनदहाड़े गोली मारी

अमित शर्मा 

अमृतसर। अमृतसर में शिवसेना नेता सुधीर सूरी को शुक्रवार को दिनदहाड़े गोली मार दी गई। गोपाल मंदिर के बाहर कूड़े में भगवानों की मूर्तियां मिलने के विरोध में शिवसेना नेता मंदिर के बाहर धरने पर बैठे थे। इसी दौरान भीड़ में से किसी ने उन्हें गोली मारी दी। उन्हें आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया है। वहीं पुलिस ने तुरंत नाकाबंदी कर हमलावर संदीप सिंह को गिरफ्तार कर लिया।

अमृतसर पुलिस कमिश्नर अरूण पाल सिंह ने बताया कि हमारे पास 3:30-4 बजे कंट्रोल रूम से कॉल आई थी कि सुधीर सूरी की गोली मारी है। उन्हें अस्पताल ले गए जहां उनकी मृत्यु हो गई। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर उससे हथियार जब्त किया है। मामले में कार्रवाई जारी है। लोगों शांति बनाए रखें।सुधीर सुरी शिव सेना हिंदुस्तान के प्रधान रह चुके हैं। उन पर दो से तीन गोलियां चलाई गई हैं। मालूम हो कि पिछले कुछ समय से सुधरी सूरी पर हमला करने की बनाई जा रही थी। पुलिस ने भी पिछले महीने कुछ गैंगस्टर को गिरफ्तार किया था। पूछताछ में आरोपियों ने ही इसका खुलासा किया था।

पंजाब में एसटीएफ और अमृतसर पुलिस ने ज्वाइंट ऑपरेशन में पिछले महीने 4 गैंगस्टर गिरफ्तार किया था। पकड़े गए गैंगस्टर रिंदा और लिंडा के गुर्गे था। इनसे पूछताछ में सनसनीखेज खुलासा हुआ है। गिरफ्तार किए गए गैंगस्टर शिवसेना नेता सुधीर सूरी पर हमले की साजिश रच रहे थे। इसके लिए उनकी रेकी भी कर चुके थे। इससे पहले कि वो वारदात को अंजाम देते पुलिस और एसटीएफ ने चारों को धर दबोचा। आरोपियों ने ये भी कबूल किया है कि सूरी पर हमला दीवाली से पहले करना था। इन गैंगस्टर्स के पकड़े जाने से पंजाब में एक बड़ी वारदात टल गई।

'बीईएल' ने मोटोरोला लिमिटेड के साथ करार किया 

'बीईएल' ने मोटोरोला लिमिटेड के साथ करार किया 

अकांशु उपाध्याय/इकबाल अंसारी 

नई दिल्ली/बेंगलुरु। सार्वजनिक क्षेत्र की नवरत्न रक्षा कंपनी भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (बीईएल) ने ब्रॉडबैंड समेत अन्य सेवाओं के क्षेत्र में सहयोग के लिए मोटोरोला सॉल्यूशंस इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के साथ करार किया है। कंपनी ने एक बयान में बताया कि इस समझौते का उद्देश्य बीईएल तथा मोटोरोला की पूरक क्षमताओं और ताकतों का लाभ उठाना है।

इसमें आगे कहा गया, बीईएल तथा मोटोरोला पेशेवर मोबाइल रेडियो श्रेणी के उपयोगकर्ताओं की जरूरतों को पूरा करने और उनको उनकी टीमों के साथ तेज गति और प्रभावशीलता के साथ जोड़ने में मदद देंगे। ऐसा पुश टू टॉक (पीटीटी) सेवा मोटोरोला वेव पीटीएक्स के माध्यम से किया जाएगा। इसमें बताया गया कि वेव पीटीएक्स नेटवर्क से स्वतंत्र मल्टीमीडिया कम्युनिकेशन सेवा है जो एक बटन दबाने पर अलग-अलग टीमों को तुरंत कनेक्ट कर देती है।

केपीटीएल को 1,200 करोड़ रुपये के ऑर्डर मिले
कल्पतरु पॉवर ट्रांसमिशन लिमिटेड (केपीटीएल) को 1,200 करोड़ रुपये के नए ऑर्डर मिले हैं। ऊर्जा एवं अवसंरचना क्षेत्र की कंपनी केपीटीएल ने एक बयान में यह जानकारी दी। केपीटीएल ने बताया कि उसे और उसकी अंतरराष्ट्रीय अनुषंगियों को 1,290 करोड़ रुपये के नए ऑर्डर मिले हैं। ये ऑर्डर भारत और विदेशी बाजारों में पारेषण एवं वितरण (टी एंड डी) व्यवसाय के लिए हैं। इनमें तेल एवं गैस के ऑर्डर, रेलवे के ऑर्डर शामिल हैं। कंपनी के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी मनीष मोहनोत ने बताया कि चालू वित्त वर्ष में कंपनी को अब तक 6,890 करोड़ रुपये के ऑर्डर मिल चुके हैं।

मैसेज भेजने के बाद भी बदलाव कर सकेंगे: व्हाट्सएप

मैसेज भेजने के बाद भी बदलाव कर सकेंगे: व्हाट्सएप 

अकांशु उपाध्याय/अखिलेश पांडेय 

नई दिल्ली/वाशिंगटन डीसी। व्हाट्सएप (WhatsApp) पर एक नया फीचर आ रहा है, जिसके जरिए आप मैसेज भेजने के बाद भी उसमें बदलाव कर सकेंगे। दरअसल, व्हाट्सएप बीटा में कई नए फीचर्स की टेस्टिंग कर रहा है। क्योंकि यह उनमें से कुछ को पब्लिक स्टेबल अपडेट के माध्यम से जारी करता है। कंपनी को एंड्रॉइड और आईओएस बीटा ऐप पर “मैसेज योरसेल्फ” और प्रोफाइल फोटो जैसे कुछ नए वॉट्सऐप फीचर की टेस्टिंग करते हुए भी स्पॉट किया गया है। iOS के लिए नया बीटा अपडेट अब एक नया फीचर प्राप्त कर रहा है। व्हाट्सएप आईओएस बीटा ऐप पर मैसेज को एडिट करने की क्षमता की टेस्टिंग कर रहा है। इस फीचर को कुछ महीने पहले एंड्रॉइड बीटा ऐप पर टेस्टिंग के दौरान देखा गया था।

इसके अलावा, व्हाट्सएप ने सभी यूजर्स के लिए एक नया आईओएस अपडेट भी रोल आउट किया है, जो उन्हें सीधे यूजर प्रोफाइल से व्हाट्सएप स्टेटस देखने की अनुमति देता है। आइए आईओएस यूजर्स के लिए आने वाले वॉट्सऐप के नए फीचर्स पर एक नजर डालते हैं।WhatsApp लेटेस्ट iOS बीटा अपडेट में मैसेज को एडिट करने की क्षमता की टेस्टिंग कर रहा है। इस फीचर को iOS 22.23.0.73 अपडेट में टेस्टिंग के दौरान देखा गया था। व्हाट्सएप के नए फीचर ट्रैक करने वाली वेबसाइट WABetaInfo द्वारा इस फीचर को सबसे पहले देखा गया, नए अपडेट भेजे गए मैसेज को लंबे समय तक दबाने पर एक एडिट मैसेज ऑप्शन दिखाता है। भेजे गए मैसेज को एडिट करने के बाद, वॉट्सऐप चैट बबल के भीतर एक “एडिट” लेबल जोड़ देगा। लेकिन ध्यान देने वाली बात यह है कि यदि यूजर किसी मैसेज को एडिट करना चाहते हैं, तो ऐसा करने के लिए उनके पास सिर्फ 15 मिनट की ही समय होगा।

फिलहाल, बीटा ऐप में सिर्फ टेक्स्ट मैसेज को ही एडिट किया जा सकता है। यह सुविधा वर्तमान में तस्वीरों, वीडियो और डॉक्यूमेंट्स के कैप्शन टेक्स्ट को एडिट करने का सपोर्ट नहीं करती है। WABetaInfo को उम्मीद है कि फ्यूचर अपडेट इसका सपोर्ट प्रदान करेगा। वर्तमान में, सभी यूजर्स के लिए अपडेट कब जारी किया जाएगा, फिलहाल इस बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है। फिलहाल इस फीचर पर काम किया जा रहा है और इसे सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध कराए जाने में कुछ समय लग सकता है। व्हाट्सएप बीटा यूजर्स इस फीचर को 22.23.0.73 वर्जन में अपडेट करने के बाद अपने आईओएस ऐप पर आजमा सकते हैं।

दूसरा फीचर जो सभी यूजर्स के लिए आईओएस ऐप पर चुपचाप जारी किया गया है, वह है यूजर के प्रोफाइल से वॉट्सऐप स्टेटस देखने की क्षमता। यानी यूजर को अपने कॉन्टैक्ट्स द्वारा पोस्ट किए गए स्टेटस को देखने के लिए अलग से स्टेटस टैब पर नहीं जाना होगा।

यूजर्स को अपने iOS ऐप को 22.21.77 वर्जन पर अपडेट करना होगा। एक बार अपडेट होने के बाद, वे अपने किसी भी कॉन्टैक्ट के प्रोफाइल में जा सकते हैं और प्रोफाइल पिक्चर पर टैप कर सकते हैं। इसके बाद, आपसे पूछा जाएगा कि क्या आप स्टेटस या प्रोफाइल पिक्चर देखना चाहते हैं। जब भी कोई नया स्टेटस यूजर द्वारा नहीं देखा जाता है, तो उन्हें प्रोफ़ाइल फोटो के चारों ओर एक नीला घेरा दिखाई देगा। अपडेट को iOS पर सभी यूजर्स के लिए रोल आउट किया जा रहा है। यदि आपको ऐप्पल ऐप स्टोर पर अभी तक अपडेट प्राप्त नहीं हुआ है, तो हमारा सुझाव है कि इसे प्राप्त करने के लिए कुछ दिनों तक प्रतीक्षा करें। एक बार जब ऐप आपके आईफोन पर 22.21.77 वर्जन में अपडेट हो जाता है, तो आपको नया फीचर मिलने की संभावना है।

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन




प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण


1. अंक-390, (वर्ष-05)

2. शनिवार, नवंबर 5, 2022

3. शक-1944, कार्तिक, शुक्ल-पक्ष, तिथि-द्वादशी, विक्रमी सवंत-2079‌‌।

4. सूर्योदय प्रातः 07:02, सूर्यास्त: 05:36। 

5. न्‍यूनतम तापमान- 22 डी.सै., अधिकतम-33+ डी.सै.।

6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है। 

7.स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम व शिवांशु, (विशेष संपादक) श्रीराम व सरस्वती (सहायक संपादक) संरक्षण-अखिलेश पांडेय, ओमवीर सिंह, वीरसैन पवार, योगेश चौधरी आदि के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।

8. संपर्क व व्यवसायिक कार्यालय- चैंबर नं. 27, प्रथम तल, रामेश्वर पार्क, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102। 

9. पंजीकृत कार्यालयः 263, सरस्वती विहार लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102

http://www.universalexpress.page/ www.universalexpress.in 

email:universalexpress.editor@gmail.com 

संपर्क सूत्र :- +919350302745--केवल व्हाट्सएप पर संपर्क करें, 9718339011 फोन करें।

(सर्वाधिकार सुरक्षित)

कप्तान तेंदुलकर ने सोलर प्लांट का शुभारंभ किया

कप्तान तेंदुलकर ने सोलर प्लांट का शुभारंभ किया पंकज कपूर  रुद्रपुर। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और भारत रत्न से सम्मानित सचिन तेंदुलक...