गुरुवार, 27 अक्तूबर 2022

देश में कोई दलित प्रधानमंत्री नहीं बन पाने की वजह  

देश में कोई दलित प्रधानमंत्री नहीं बन पाने की वजह  

संदीप मिश्र 

लखनऊ उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती ने देश में अभी तक कोई दलित प्रधानमंत्री नहीं बन पाने की वजह बताते हुए कहा अपने आधिकारिक टि्वटर अकाउंट से कहा भारतीय मूल के  ऋषि सुनक के अन्ततः ब्रिटिश प्रधानमंत्री बनकर इतिहास रचने पर यहाँ कांग्रेस व बीेजेपी में ट्विटर वॉर, आरोप-प्रत्यारोप व इधर-उधर की बात जारी है, किन्तु उस राजनीतिक हक व इंसाफ की बातें नहीं की जा रही हैं, जिस कारण देश में अभी तक कोई दलित प्रधानमंत्री नहीं बन पाया है।

ऐसे समय जब अमेरिका व यूरोप के अमीर व विकसित देश जबर्दस्त संकटों के बुरे दौर से जुझ रहे हैं तथा स्थिति को संभालने के लिए नित्य नए प्रयोग कर रहे हैं, भारतीय हुक्मरानों को भी देशहित व यहाँ की जनता के भविष्य के लिए अपनी संकीर्ण एवं जातिवादी सोच को त्यागना ही होगा। इसी क्रम में यह जाँच/परख जरूरी है कि दलित, पिछड़े व उपेक्षितों का सच्चा हितैषी कौन? क्या परमपूज्य बाबा साहेब डा भीमराव अम्बेडकर को भुलाकर उनके करोड़ों अनुयाइयों का कोई असली हितैषी हो सकता है, जैसाकि श्री खड़गे सहित अन्य विरोधी नेतागण उनकी पार्टी की संकीर्ण सोच से मजबूर हैं।

रासायनिक कारखाने में आग, 3 की मौंत, 12 जख्मी 

रासायनिक कारखाने में आग, 3 की मौंत, 12 जख्मी 

कविता गर्ग 

मुंबई‌। महाराष्ट्र में पालघर जिला के बोईसर इलाके में एक रासायनिक कारखाने में भीषण आग लगने से तीन लोगों की मौंत हो गई और 12 अन्य जख्मी हो गए। बोईसर फायर ब्रिगेड ने कहा, "फैक्ट्री में बॉयलर फटने से आग लग गई। इस घटना की जानकारी मिलने के बाद दमकल की सात गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं और आग बुझाने का काम जारी है। कई लोगों के फंसे होने की आशंका है।" घायलों को बोईसर के शिंदे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

भड़काऊ भाषण देने के मामलें में 3 साल की सजा

भड़काऊ भाषण देने के मामलें में 3 साल की सजा

संदीप मिश्र 

लखनऊ। भड़काऊ भाषण देने के मामलें में समाजवादी पार्टी (सपा) विधायक और पूर्व मंत्री आजम खान दोषी करार दिए गए हैं। कोर्ट ने उन्हें इस मामले में तीन साल की सजा सुना दी है। उनकी विधायकी भी हाथ से छिन गई है। ऐसे में आजम के लिए ये डबल झटका है। हेट स्पीच का यह मामला 2019 के लोकसभा चुनाव से जुड़ा है। कथित रूप से आजम खान ने रामपुर की मिलक विधानसभा में एक चुनावी भाषण के दौरान आपत्तिजनक और भड़काऊ टिप्पणियां की थीं। इसकी शिकायत भाजपा नेता आकाश सक्सेना ने की थी। इसी मामले में रामपुर की एमपी-एमएलए कोर्ट 27 अक्टूबर को अपना फैसला सुनाते हुए आजम खान को दोषी करार दिया है। आजम खान के वकील विनोद शर्मा ने कहा था, 'हमने अपनी पूरी बहस कर ली है।

जितने भी भाषण हैं, यह हमारे भाषण नहीं है। यह सब फर्जी तरीके से बनाए गए हैं। अभियोजन पक्ष अपना केस अदालत में साबित नहीं कर पाया है। अभियोजन और हमने अपनी बहस पूरी कर ली है। हमने जो पॉइंट्स उठाए थे, वह उसका स्पष्ट जवाब नहीं दे पाए। ऐसी कोई हेट स्पीच हमने नहीं दी है और हमारे खिलाफ फर्जी मुकदमा तैयार किया गया है।

कार में हुए धमाके का मामला, एक और आरोपी अरेस्ट 

कार में हुए धमाके का मामला, एक और आरोपी अरेस्ट 

विमलेश यादव 

चेन्नई/कोयंबटूर। तमिलनाडु के कोयंबटूर में दिवाली की पूर्व संध्या पर एक कार में हुए धमाके के सिलसिले में पुलिस ने गुरुवार को एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। इसी के साथ इस मामले में अबतक छह लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। पुलिस ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अफसर खान स्थानीय निवासी है और 23 अक्टूबर को कार में हुए धमाके के लिए विस्फोटक सामग्री उपलब्ध कराने में उसने कथित तौर पर अहम भूमिका निभाई जो पीड़ित जमेशा मुबीन के घर से जब्त की गई थी।

पुलिस ने बताया कि 28 वर्षीय खान पीड़ित मुबीन का रिश्तेदार है और ई-कॉमर्स मंच से बड़ी मात्रा में विस्फोटक खरीदने में उसने मदद की थी। उन्होंने बताया कि खान संदेह के आधार पर पांच घंटे तक पूछताछ और बुधवार को उसके घर की तलाशी के दौरान लैपटॉप की जब्ती के बाद पुलिस के जाल में फंसा। पुलिस ने बताया कि खान के लैपटॉप को साइबर विश्लेषण के लिए भेजा गया था जिसके बाद गुरूवार की सुबह उसकी गिरफ्तारी की गई।

पुलिस ने इससे पहले धमाके के सिलसिले में पांच लोगों को गैर कानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम या यूएपीए के तहत गिरफ्तार किया था और यहां राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) के अधिकारी डेरा डाले हुए हैं। इस बीच, पुलिस ने पूर्व में गिरफ्तार पांच आरोपियों, मुहम्मद तल्हा, मुहम्मद अजरुद्दीन, मुहम्मद रियास, मुहम्मद नवाज और फिरोज इस्माइल से पूछताछ शुरू कर दी है जिनकी तीन दिन की हिरासत पुलिस को पांचवे न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत से मिली है।

गौरतलब है कि 23 अक्टूबर को गैस सिलेंडर धमाके में मारे गए 29 वर्षीय मुबीन के घर से पुलिस ने 75 किलोग्राम विस्फोटक जब्त किया था। धमाका तब हुआ जब वह कार से तमिलनाडु के पश्चिमी वस्त्र उद्योग शहर में मंदिर के सामने से गुजर रहा था और उसने कथित तौर पर पुलिस नाका से बचने की कोशिश की।

भाजपा ने पूर्व प्रधानमंत्री नेहरू को कसूरवार ठहराया

भाजपा ने पूर्व प्रधानमंत्री नेहरू को कसूरवार ठहराया 

अकांशु उपाध्याय 

नई दिल्ली। शौर्य दिवस के मौके पर बीजेपी ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है। पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर को लेकर भाजपा ने पूर्व प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू को कसूरवार ठहराते हुए कहा कि उन्होंने देशहित का ध्यान नहीं रखा। बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कहा कि 27 अक्टूबर का दिन ऐतिहासिक दिन है क्योंकि इसी दिन जम्मू-कश्मीर का विलय भारत के साथ हुआ था। आज यह भी याद करने का दिन है कि किस तरह से भारत के पहले पीएम नेहरू ने ऐसी गलतियां की जिसकी एक बड़ी कीमत हमारे देश और देशवासियों और कश्मीर के नागरिकों को चुकानी पड़ी।

उन्होंने कहा कि कश्मीर के राजा हरि सिंह विलय चाहते थे। उनकी दोस्ती शेख अब्दुल्ला के साथ थी। जिसकी वजह से आजाद भारत ने आक्रांता देखी। बीजेपी प्रवक्ता ने आगे कहा कि हमने देखा कि जो भारत का अभिन्न अंग है, उसके ऊपर पाकिस्तान का अवैध कब्जा है। ऐसे में अगर ये फैसला नेहरूजी ले लेते तो ये पीओके के मसला नहीं होता। गौरव भाटिया ने कहा कि हमारे कश्मीरी पंडित भाई-बहन को जिस तरह प्रताड़ित किया गया, तो यह भी नहीं होता। आज यह बात बार-बार पूछी जाएगी कि ऐसा क्यों हुआ कि नेहरू जी ने अपनी दोस्ती निभाते रहे। अपनी नीजि महत्वकांक्षा और दोस्ती को ध्यान में रखा। नेहरू की ऐतिहासिक भूल का सुधार मोदी जी ने 370 को हटाकर किया। जो गलतियां कंग्रेस ने की, उसकी कीमत देश ने चुकाई है और सुधार बीजेपी कर रही है।

बीजेपी प्रवक्ता ने आगे कहा कि हमने ये देखा कि किस तरह भारत ने संयुक्त राष्ट्र में इस पर अपना पक्ष रहा है, लेकिन ये भी एक बड़ी भूल थी कि जवाहर लाल नेहरू ने, जो हमारा अंदरूनी मामला था उसे यूएन में रखा और पाकिस्तान का हौवा बनाया। भाटिया ने कहा कि ये आज भारत की जनता सवाल पूछ रही है कि ये समय पर चलते हुए सरदार पटेल के नक्शे पर चलते हुए तो शायद जो जेहादी आतंकी का रूप हम देख रहे, उसके सामना भी भारत को नहीं करना पड़ा।

उन्होंने कहा कि अधीर रंजन चौधरी ने लोकसभा में पूछा था कि आप 370 को लेकर संसोधन कैसे ला सकते हैं क्योकि यह मामला यूएन में पेंडिग है? यह साफ दिखाता है कि कॉंग्रेस घटिया राजनीति के लिए संविधान द्वारा लाए गए संसोधन का भी विरोध करती है। आज के दिन कांग्रेस पार्टी को पूरे देश से माफी मांगनी चाहिए।

44 बिलियन डॉलर वाले डील को क्लोज करने में जुटे

44 बिलियन डॉलर वाले डील को क्लोज करने में जुटे

अखिलेश पांडेय 

कैलिफोर्निया। एलन मस्क का एक वीडियो इन दिनों बहुत वारयरल हो रहा है। जिसमें वह सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म कंपनी ट्वीटर इंक के हेडक्वार्टर पहुंचे हैं, वो भी बेहद अनोखे अंदाज में। हालांकि ये विडियो मस्क ने खुद ही अपना ये वीडियो ट्वीट किया है। एलन मस्क ने 13 अप्रैल को ट्वीटर खरीदने का ऐलान किया था। इसके बाद उन्होंने इस डील को होल्ड कर दिया था। अब एक बार फिर से वह 44 बिलियन डॉलर वाले इस डील को क्लोज करने में जुटे हैं।

इस सिलसिले में वह बीते दिन ट्वीटर के हेडक्वार्टर पहुंचे। वह अपने हाथों में सिंक लेकर हेडक्वार्टर में इंट्री किए। उनका यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है।अरबपति एलन मस्क ने ट्वीटर के हेडक्वाटर में पहुंचने का ये वीडियो अपने ट्वीट पर शेयर किया है, जिसमें वह हाथों में सिंक उठाकर आफिस में इ्रट्री करते दिखाई दे रहे हैं। 

Elon Musk का ट्वीटर बायो
एलन मस्क ने अपने ट्वीटर प्रोफाइल के बायो में ‘Chief Twit’ लिखा है । इनडायरेक्टली तौर उन्होंने इस बात का संकेत दे दिया है कि ट‌्वीटर के अगले बॉस वही होने वाले हैं।

कश्मीर में लोगों पर अत्याचार कर रहा पाकिस्तान: सिंह

कश्मीर में लोगों पर अत्याचार कर रहा पाकिस्तान: सिंह 

अकांशु उपाध्याय/इकबाल अंसारी 

नई दिल्ली/श्रीनगर। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बृहस्पतिवार को कहा कि पाकिस्तान उसके कब्जे वाले कश्मीर में लोगों पर अत्याचार कर रहा है और उसे इसके अंजाम भुगतने पड़ेंगे। पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) को फिर से हासिल करने का संकेत देते हुए रक्षा मंत्री ने कहा कि केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर और लद्दाख में सर्वांगीण विकास का लक्ष्य पीओके के हिस्से ‘‘गिलगित और बाल्टिस्तान तक पहुंचने के बाद’’ ही हासिल किया जाएगा।

उन्होंने ‘शौर्य दिवस’ कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, ‘हमने जम्मू कश्मीर और लद्दाख में विकास की अपनी यात्रा अभी शुरू की है। जब हम गिलगित और बाल्टिस्तान तक पहुंच जाएंगे तो हमारा लक्ष्य पूरा हो जाएगा।’ भारतीय वायु सेना के आज ही के दिन 1947 में श्रीनगर पहुंचने की घटना की याद में ‘शौर्य दिवस’ का आयोजन किया गया है। पाकिस्तान द्वारा पीओके में लोगों पर किए गए ‘अत्याचारों’ का उल्लेख करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पड़ोसी देश को ‘इसके नतीजे भुगतने’ पड़ेंगे। उन्होंने कहा, ‘आतंकवाद का कोई धर्म नहीं है। आतंकवादियों का एकमात्र उद्देश्य भारत को निशाना बनाना है।’

राजनाथ सिंह ने कहा कि पांच अगस्त 2019 को अनुच्छेद 370 निरस्त करने के केंद्र के फैसले से जम्मू कश्मीर में लोगों के खिलाफ भेदभाव खत्म हो गया। उन्होंने कहा, ‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में पांच अगस्त 2019 को जम्मू कश्मीर के लोगों के खिलाफ भेदभाव खत्म हो गया।’ रक्षा मंत्री ने कहा आज भारत की जो एक विशाल इमारत हमें दिखाई दे रही है, वह हमारे वीर योद्धाओं के बलिदान की नींव पर ही टिकी है। भारत नाम का यह विशाल वटवृक्ष, उन्हीं वीर जवानों के खून और पसीने से अभिसिंचित है। 

दिल्ली के हवाईअड्डे ने अपनी रैंकिंग में सुधार किया

दिल्ली के हवाईअड्डे ने अपनी रैंकिंग में सुधार किया

अकांशु उपाध्याय 

नई दिल्ली। दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे ने अपनी रैंकिंग में सुधार किया है और अक्टूबर में दुनिया के 10वें सबसे व्यस्त हवाईअड्डे के रूप में उभरा है। वैश्विक यात्रा से संबंधित आंकड़े उपलब्ध कराने वाली संस्था ऑफिशियल एयरलाइन गाइड (ओएजी) ने अपनी रिपोर्ट में यह जानकारी दी है।

अक्टूबर 2019 में 14वां सबसे व्यस्त हवाईअड्डा 

रिपोर्ट में कहा गया कि दिल्ली का हवाईअड्डा कोविड-19 महामारी से पहले यानी अक्टूबर 2019 में 14वां सबसे व्यस्त हवाईअड्डा था। वहीं हार्ट्सफील्ड जैक्सन का अटलांटा अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा अक्टूबर में सबसे व्यस्त हवाईअड्डा रहा है। इसके बाद दुबई और तोक्यो हनेडा हवाई अड्डा क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं। रिपोर्ट में छठे स्थान पर लंदन हीथ्रो हवाई अड्डा है। इसके बाद सातवें स्थान पर शिकागो ओ’हारे अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा है और लॉस एंजिल्स अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा नौवें स्थान पर है। ओएजी की रैंकिंग इस साल अक्टूबर और अक्टूबर 2019 में निर्धारित एयरलाइन क्षमता की तुलना के आधार पर जारी की गई है। दुनिया के शीर्ष 10 सबसे व्यस्त हवाई अड्डों को उनकी संयुक्त घरेलू और अंतरराष्ट्रीय क्षमता के आधार पर स्थान दिया गया है।

इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा अक्टूबर में दुनिया के 10वें सबसे व्यस्त 

वैश्विक यात्रा संबंधी आंकड़े उपलब्ध कराने वाली संस्था ऑफिशियल एयरलाइन गाइड (ओएजी) ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि राष्ट्रीय राजधानी का इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा अक्टूबर में दुनिया के 10वें सबसे व्यस्त हवाईअड्डे के रूप में उभरा है। ओएजी की रिपोर्ट में कहा गया है कि एविएशन एनालिटिक्स कंपनी ओएजी ने अपने रिपोर्ट में कहा है कि दिल्ली हवाई अड्डा कोरोना महामारी से पहले यानी अक्टूबर 2019 में 14वें स्थान के साथ अपनी स्थिति में सुधार किया था। वहीं हार्ट्सफील्ड-जैक्सन अटलांटा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पहले स्थान पर कायम रहा है। अटलांटा के बाद, दुबई और तोक्यो हनेडा हवाई अड्डे क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं।

चालू महीने और अक्टूबर 2019 तुलना में ओएजी का रिपोर्ट

ओएजी की रैंकिंग चालू महीने और अक्टूबर 2019 में निर्धारित एयरलाइन क्षमता की तुलना करके किया गया है। दुनिया के शीर्ष 10 सबसे व्यस्त हवाई अड्डों को उनकी संयुक्त घरेलू और अंतरराष्ट्रीय क्षमता के आधार पर स्थान दिया गया है। ओएजी ने अपनी वेबसाइट पर रिपोर्ट में कहा कि शीर्ष दस हवाई अड्डों में से छह अक्टूबर 2019 की तुलना में इस महीने दुनिया भर के शीर्ष दस सबसे व्यस्त हवाई अड्डों में से एक थे।

शीर्ष 10 हवाई अड्डों में डलास/फोर्ट वर्थ (12वें से चौथे तक), डेनवर (20वें से पाचवें तक), इस्तांबुल (13वें से आठवें स्थान तक) और दिल्ली (14वें से 10वें स्थान तक) ऐसे हवाई अड्डे हैं जिनकी रैंकिंग में सुधार हुआ है। ओएजी के मुताबिक दिल्ली हवाई अड्डे के लिए सीटों की संख्या 34,13,855 थी। ओएजी की रिपोर्ट में कहा गया है कि रिपोर्ट में छठे स्थान पर लंदन हीथ्रो हवाई अड्डा है। इसके बाद सातवें स्थान पर शिकागो ओ’हारे अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा है और लॉस एंजिल्स अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा नौवें स्थान पर है।

राम नाम सत्य है, अर्थी पर रखा शख्स उठ खड़ा हुआ

राम नाम सत्य है, अर्थी पर रखा शख्स उठ खड़ा हुआ

कविता गर्ग 

मुंबई। महाराष्ट्र के अकोला जिले का रहने एक युवक कई दिनों से बीमार चल रहा था। उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन उसकी तबीयत बिगड़ती ही गई। इलाज के ही दौरान डॉक्टर ने युवक को मृत घोषित कर दिया। परिजन उसको अर्थी पर लिटाकर श्मशान ले जा रहे थे। राम नाम सत्य है… कहा जा रहा था। तभी अचानक अर्थी हिलने लगी। अर्थी को हिलते देख लोग घबरा गए और पास में स्थित गांव के मंदिर के सीढ़ियों पर ग्रामीण अर्थी रखी दिए। थोड़ी देर बाद अर्थी पर रखा शख्स उठ खड़ा हुआ।

ये युवक अकोला जिले के पातुर तालुका के विवरा गांव का रहने वाला है। और ये घटना बीते बुधवार को हुई। इस युवक का नाम प्रशांत मेशरे है। प्रशांत पेशे से होमगार्ड है। पिछले कुछ दिनों से तबियत बिगड़ने पर उसके परिजनों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया। तबीयत ज्यादा बिगड़ गई। डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

डाक्टरों ने घोषित किया मृत, अर्थी से उठ खड़ा हुआ शख्स
दरअसल, युवक की नसें रूक गई थीं। नस चोकअप होने की वजह से डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था। 25 साल की उम्र में परिवार का सदस्य खो जाने का परिजनों को बेहद दुख हुआ। मौत की खबर सुनते ही परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया था। यह सोचकर कि होनी को कौन टाल सकता है यही सोचकर परिजनों ने उसके अंतिम संस्कार की तैयारी शुरू कर दी थी।

जमा होने लगी गांव वालों की भीड़
जिस युवक की अर्थी तैयार हो चुकी थी। लोग उसके अर्थी को कांधे पर ले जा रहे थे। राम नाम सत्य है… कह रहे थे। लेकिन कहां गांव और परिवार वालों ने सोचा था कि ये नौजवान अर्थी से उठ खड़ा हो जाएगा। कफन से लपटा युवक को उठ खड़ा देख गांव वालों के लिए चमत्कार से कम नहीं था। यह चमत्कार जंगल में आग की तरह फैल गई। आस पास के भी गांव के लोगों को जब पता हुई तो वो सब भी आ पहुंचे। भीड़ लग गई। भीड़ अनियंत्रित हो गई। नियंत्रित करने के लिए पुलिस को बुलाया गया। आखिर गांव चर्चा ये हो गई कि युवक के शरीर में देवी आ गई।

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन 




प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण


1. अंक-382, (वर्ष-05)

2. शुक्रवार, अक्टूबर 28, 2022

3. शक-1944, कार्तिक, शुक्ल-पक्ष, तिथि-तीज, विक्रमी सवंत-2079‌‌।

4. सूर्योदय प्रातः 06:25, सूर्यास्त: 05:44। 

5. न्‍यूनतम तापमान- 22 डी.सै., अधिकतम-34+ डी.सै.।

6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है। 

7.स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम व शिवांशु, (विशेष संपादक) श्रीराम व सरस्वती (सहायक संपादक) संरक्षण-अखिलेश पांडेय, ओमवीर सिंह, वीरसैन पवार, योगेश चौधरी आदि के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी। 

8. संपर्क व व्यवसायिक कार्यालय- चैंबर नं. 27, प्रथम तल, रामेश्वर पार्क, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102। 

9. पंजीकृत कार्यालयः 263, सरस्वती विहार लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102

http://www.universalexpress.page/ www.universalexpress.in 

email:universalexpress.editor@gmail.com 

संपर्क सूत्र :- +919350302745--केवल व्हाट्सएप पर संपर्क करें, 9718339011 फोन करें।

(सर्वाधिकार सुरक्षित)

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...