बुधवार, 12 अक्तूबर 2022

बेमौसम बारिश का दौर, दिल्ली-एनसीआर में कोहरा 

बेमौसम बारिश का दौर, दिल्ली-एनसीआर में कोहरा 

अकांशु उपाध्याय 

नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर सहित देश के लगभग हर राज्य में बेमौसम बारिश का दौर लगातार जारी है। अक्टूबर आधा खत्म होने को है लेकिन बारिश थमने का नाम नहीं ले रही है। मौसम विभाग की माने, तो अभी ये सिलसिला 2 से 3 तीन दिन जारी रहेगा। मौसम विभाग ने बुधवार को महाराष्ट्र, बिहार, यूपी और बंगाल समेत उत्तर भारत से लेकर मध्य भारत तक हल्की से मध्यम बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है। वहीं, दिल्ली-एनसीआर में अब सुबह कोहरा छाने लगा है। जिससे साफ है कि ठंड ने दस्तक दे दी है।

राष्ट्रीय राजधानी में बारिश से मौसम सुहावना हो गया है लेकिन दिल्ली की हवा में प्रदूषण का स्तर एक बार फिर बिगड़ता दिखाई दे रहा है। दिल्ली में हवा की गुणवत्ता यानी एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) संतोषजनक से फिर मध्यम श्रेणी में पहुंच गई है। वहीं, बारिश के बाद 15 अक्टूबर से पहले ही दिल्ली में ठंड का एहसास भी होने लगा है। तापमान में गिरावट आने के साथ सुबह के समय दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में कोहरे की धुंध देखने को मिली है। मौसम विभाग के मुताबिक, बारिश से दिल्ली के तापमान में गिरावट आई है। अभी दो दिन ठंड का एहसास होगा, उसके बाद एक बार फिर दिन का तापमान बढ़ेगा। हालांकि, बीते 4 दिन से दिल्ली-एनसीआर में सुबह-शाम के समय ठंड का एहसास हो रही है।

बता दें कि शून्य और 50 के बीच एक्यूआई को ‘अच्छा’, 51 और 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 और 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 और 300 के बीच ‘खराब’, 301 और 400 के बीच ‘बहुत खराब’ तथा 401 और 500 के बीच ‘गंभीर’ श्रेणी में माना जाता है। देश की राजधानी दिल्ली में बारिश के थमते ही दिल्ली की हवा में प्रदूषण का स्तर बढ़ने लगा है। दिल्ली की हवा की गुणवत्ता अच्छी और संतोषजनक रहने के बाद एक बार फिर मध्यम श्रेणी में पहुंच गई है।

दिल्ली-एनसीआर में बीते कई दिनों की बारिश के बाद आज (बुधवार), 12 अक्टूबर को सुबह के समय कोहरे की धुंध दिखाई दी। दिल्ली के कई इलाकों और एनसीआर के नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद में सुबह हल्का कोहरा छाया रहा।

15 अक्टूबर के बाद कुछ राहत की उम्मीद...

मौसम विभाग के मुताबिक अगले 4-5 दिनों के दौरान उत्तर-पश्चिम और मध्य भारत के कुछ और हिस्सों से दक्षिण-पश्चिम मानसून की वापसी के लिए स्थितियां अनुकूल होने की संभावना है। आज भारत के आधे से अधिक राज्यों में बारिश के लिए येलो अलर्ट की चेतावनी जारी की गई है। माना जा रहा है कि 15 अक्टूबर के बाद से बारिशों का दौर थमने के आसार हैं।

24 घंटे में हुई कई जगह बारिश...

पिछले 24 घंटों के दौरान दिल्ली-एनसीआर, यूपी, बिहार, पूर्वोत्तर भारत, पश्चिम बंगाल, झारखंड, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, हिमाचल और उत्तराखंड में हल्की से मध्यम बारिश देखी गई। भारी बारिश की वजह से सड़कों और घर तक घुटनों तक पानी भर आया था।

अगले 4 दिनों के दौरान इन राज्यों में बारिश...

मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 4 दिनों के दौरान तमिलनाडु और रायलसीमा में और अगले 2 दिनों के दौरान कर्नाटक में भारी बारिश जारी रहने की उम्मीद जताई जा रही है। अगले 4-5 दिनों के दौरान उत्तर-पश्चिम और मध्य भारत के कुछ और भागों से दक्षिण-पश्चिम मानसून की वापसी के लिए स्थितियां अनुकूल होने के आसार हैं। आज भारत के आधे से ज्यादा राज्यों में बारिश के लिए येलो अलर्ट की चेतावनी जारी की गई है। माना जा रहा है कि 15 अक्टूबर के बाद से बारिशों का दौर थम सकता है।

इन राज्यों में बारिश की चेतावनी...

मौसम संबंधी जानकारी देने वाली निजी वेबसाइट स्काईमेट के मुताबिक, बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश, सिक्किम, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, पश्चिम बंगाल, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, गोवा, कर्नाटक, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, छत्तीसगढ़, ओडिशा, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, केरल, लक्षद्वीप, लद्दाख, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा और गुजरात में हल्की से मध्यम तक बारिश की संभावना है। बात दिल्ली की करें तो यहां आज मौसम छाए रहेंगे, केंद्रशासित राज्य के कुछ हिस्सों में हल्की बूंदा-बांदी के आसार बने हुए हैं। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून, जोशी मठ में आज बारिश होने की संभावना है। वहीं, हिमाचल प्रदेश के शिमला में आज बादल छाए रहेंगे और चंबा में बारिश होने की संभावना है।

कारोबार: गिरावट के साथ 82.35 पर पहुंचा 'रुपया'

कारोबार: गिरावट के साथ 82.35 पर पहुंचा 'रुपया'

अकांशु उपाध्याय/अखिलेश पांडेय 

नई दिल्ली/वाशिंगटन डीसी। अमेरिकी मुद्रा की मजबूती और विदेशी कोषों की लगातार निकासी के बीच बुधवार को शुरुआती कारोबार में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 14 पैसे की गिरावट के साथ 82.35 पर था। इसके अलावा निवेशकों के बीच जोखिम से बचने की भावना और एशियाई मुद्रा तथा उभरते बाजारों की मुद्राओं में कमजोरी से भी रुपया प्रभावित हुआ। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया, डॉलर के मुकाबले 82.32 पर खुला, और फिर गिरावट के साथ 82.35 पर पहुंच गया। इस तरह रुपया पिछले बंद भाव के मुकाबले 14 पैसे की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा था। शुरुआती सौदों में रुपया 82.28 प्रति डॉलर के स्तर तक गया था।

रुपया मंगलवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 19 पैसे चढ़कर 82.21 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था। इसबीच छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.23 प्रतिशत बढ़कर 113.48 पर पहुंच गया। वैश्विक तेल सूचकांक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.67 प्रतिशत गिरकर 93.66 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर था। शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने मंगलवार को शुद्ध रूप से 4,612.67 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।

शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार में आई तेजी...

वैश्विक बाजारों में कमजोर रूख के बावजूद सूचना प्रौद्योगिकी, धातु तथा ऊर्जा कंपनियों के शेयरों में लिवाली की वजह से घरेलू शेयर बाजारों में बुधवार को उछाल आया और इस दौरान सेंसेक्स 179 अंक से अधिक चढ़ गया। तीन कारोबारी सत्रों में गिरावट के बाद बुधवार को 30 शेयरों वाले बीएसई सेंसेक्स ने सकारात्मक शुरुआत की और यह 179.53 अंक चढ़कर 57,326.85 पर पहुंच गया।

व्यापक एनएसई निफ्टी 52.75 अंक बढ़कर 17,036.30 पर था। सेंसेक्स में एचसीएल टेक्नोलॉजीज, पॉवर ग्रिड, एनटीपीसी, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एक्सिस बैंक, विप्रो, सन फार्मा, टेक महिंद्रा, टीसीएस, इंफोसिस और कोटक महिंद्रा बैंक बढ़ने वाले प्रमुख शेयरों में शामिल थे। दूसरी ओर एशियन पेंट्स और भारती एयरटेल में गिरावट हुई। अन्य एशियाई बाजारों में सियोल, तोक्यो, शंघाई और हांगकांग के बाजारों में गिरावट दर्ज की गई।

अमेरिकी बाजार मिलेजुले रूख के साथ बंद हुए। पिछले कारोबारी सत्र में मंगलवार को तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 843.79 अंक यानी 1.46 प्रतिशत लुढ़ककर 57,147.32 अंक पर बंद हुआ था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 257.45 अंक यानी 1.49 प्रतिशत की गिरावट के साथ 16,983.55 अंक पर बंद हुआ था। इस बीच अंतरराष्ट्रीय तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड वायदा 0.64 फीसदी फिसलकर 93.70 प्रति बैरल के भाव पर पहुंच गया। शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने मंगलवार को शुद्ध रूप से 4,612.67 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।

भारत: खुदरा महंगाई बढ़कर 7.41 प्रतिशत पर पहुंची

भारत: खुदरा महंगाई बढ़कर 7.41 प्रतिशत पर पहुंची

अकांशु उपाध्याय 

नई दिल्ली। सब्जियों, ईंधन, अनाजों और मांस मछली आदि की कीमतों में आई तेजी के कारण इस वर्ष सितंबर में उपभोक्ता मूल्य सूचकांक आधारित खुदरा महंगाई बढ़कर 7.41 प्रतिशत पर पहुंच गई, जबकि पिछले वर्ष इसी महीने में यह 4.35 प्रतिशत रही थी। अगस्त 2022 में यह 7 प्रतिशत पर थी। इस दौरान खाद्य पदार्थाें की खुदरा महंगाई 8.60 प्रतिशत पर पहुंच गयी जबकि अगस्त 2022 में यह 7.62 प्रतिशत पर और सितंबर 2021 में यह 0.68 प्रतिशत पर रही थी। राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय द्वारा आज जारी आंकड़ों के अनुसार सितंबर में शहरी क्षेत्रों की तुलना में ग्रामीण क्षेत्रों में खुदरा महंगाई में अधिक बढोतरी हुयी है। इस दौरान शहरी क्षेत्रों में खुदरा महंगाई में 0.58 प्रतिशत की बढोतरी दर्ज की गयी जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में यह 0.63 प्रतिशत बढ़ी।

इसी तरह से खाद्य पदार्थाें की खुदरा महंगाई भी शहरी क्षेत्रों में सितंबर 2022 में 0.72 प्रतिशत बढ़ी जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में यह 0.98 प्रतिशत बढ़ी है। इस महीने में अनाजों के साथ ही उसके उत्पादों, मांस मछली, अंडे, दूध एवं उसके उत्पादों,सब्जियों और दालों की कीमतों में जहां तेजी रही वहीं तेल एवं वसा की कीमतों में नरमी देखी गई। फलों की कीमतों में भी कुछ नरमी रही।

नेपाल: बाढ़ और भूस्खलन में 33 लोगों की मौंत 

नेपाल: बाढ़ और भूस्खलन में 33 लोगों की मौंत 

अखिलेश पांडेय 

काठमांडू। नेपाल में पिछले एक हफ्ते भारी बारिश से आई अचानक बाढ़ और भूस्खलन में कम से कम 33 लोगों की मौंत हो गई है। स्थानीय मीडिया ने बुधवार को एक रिपोर्ट जारी करके यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि मॉनसून बारिश से उत्तर-पश्चिम में करनाली प्रांत सबसे ज्यादा प्रभावित है। इस प्रांत से हजारों निवासियों को सुरक्षित निकाला गया। नेपाल में मानसून आमतौर पर जून में शुरू होता है और अक्टूबर में समाप्त हो जाता है।

नेशनल इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर के अनुसार, इस साल हिमस्खलन और भारी बारिश से आई अचानक बाढ़ से करीब 110 लोगों की मौत हो गई है और सैकड़ों घर क्षतिग्रस्त हो गए हैं। बीबीसी ने बताया कि पूरे प्रांत में कम से कम 22 लोग अब भी लापता हैं और इसी दौरान कई अन्य घायल हुए हैं। बचावकर्मियों को पर्वतीयक्षेत्रों में हो रही लगातार बारिश के कारण यहां तक पहुंचने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

अन्नपूर्णा पोस्ट में एक पुलिस प्रवक्ता ने कहा, “हमने सुरखेत से हेलीकॉप्टर को बचावकार्य के लिए तैनात किया है।” उन्होंने कहा कि मौसम में सुधार नहीं होने के कारण बचावकार्य में बाधा आ रही है। निचले कालीकोट जिले से पिछले एक सप्ताह में भारी बारिश की चेतावनी के बीच हजारों लोगों को उनके घरों से निकाला गया।

नेपाल के आपातकालीन अधिकारियों ने कहा कि प्रांत के कुछ इलाकों में करनाली नदी का जलस्तर 39 फीट से अधिक तक बढ़ गई है और नदी पर बने कई पुल भी बह गए। रिपोर्ट के अनुसार, सरकारी अधिकारियों ने हेलीकॉप्टरों से क्षेत्र को सहायता भेजी है। संयुक्त राष्ट्र की मानवीय एजेंसियों ने कहा कि वे नेपाल में सबसे बुरी तरह प्रभावित समुदायों को भोजन और दवा वितरित कर रहे हैं।

फिल्म मोनिका, ओ माई डार्लिंग 11 को रिलीज होगी

फिल्म मोनिका, ओ माई डार्लिंग 11 को रिलीज होगी

कविता गर्ग 

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता राजकुमार राव की फिल्म  मोनिका, ओ माई डार्लिंग ओटीटी प्लेटफार्म नेटफ्लिक्स पर 11 नवंबर को रिलीज होगी। राजकुमार राव इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म मोनिका, ओ माई डार्लिंग’ को लेकर चर्चा में हैं। उनकी यह फिल्म एक डार्क कॉमेडी है। वासन बाला द्वारा निर्देशित इस फिल्म में राजकुमार राव के अलावा हुमा कुरैशी और राधिका आप्टे भी प्रमुख भूमिकाओं में नजर आने वाली हैं।

फिल्म मोनिका ओ माई डार्लिंग योगेश चंडेकर द्वारा लिखी गई है। बताया जा रहा है कि फिल्म मोनिका, ओ माई डार्लिंग कहानी रातों रात करोड़पति बनने की जुगाड़ में लगे एक युवक की है, जिसे कुछ साथी मिलते हैं और ये सब मिलकर एक ऐसे कत्ल की भूमिका बनाते हैं जिसका कोई सबूत बाकी न रहे।

माचिस शॉट्स द्वारा निर्मित फिल्म मोनिका, ओ माई डार्लिंग में राजकुमार राव, हुमा कुरैशी, राधिका आप्टे के अलावा सिकंदर खेर, भगवती पेरुमल, आकांक्षा रंजन कपूर, सुकांत गोयल, और जैन मैरी खान जैसे कलाकार नजर आने वाले हैं। मोनिका, ओ माई डार्लिंग 11 नवंबर को ओटीटी प्लेटफार्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।

मिस्त्री ने मतपेटियों और मत पत्रों के नमूने को दिखाया

मिस्त्री ने मतपेटियों और मत पत्रों के नमूने को दिखाया

अकांशु उपाध्याय 

नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए 17 अक्टूबर को होने वाले मतदान की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। कांग्रेस के चुनाव विभाग के प्रभारी मधुसूदन मिस्त्री ने बुधवार को यहां पार्टी मुख्यालय में इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए पत्रकारों के समक्ष मतपेटियों और मत पत्रों के नमूने को दिखाया। उनका कहना था कि पार्टी के अध्यक्ष पद के लिए चुनाव संबंधी सारी प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और मतदान किस तरह से होना है इसका नमूना 15 अक्टूबर को पेश किया जाएगा।

उन्होंने बताया “मतपेटियों पर नम्बर पड़े हुए हैं। खाली मतपेटियां कांग्रेस के प्रदेश मुख्यालयों में भेजने से पहले चुनाव एजेंटों के समक्ष उनको सील किया जाएगा। सील बक्सों की सील पट्टियों पर तीन एजेंटों के हस्ताक्षर होंगे। सील पट्टी पर कांग्रेस चुनाव 2022 लिखा होगा और पट्टी को खोला नहीं जा सकता है, इसे सिर्फ छुरी से काटा जा सकता है।

वोटर की अंगुली पर वोट देते समय मार्कर लगाया जाएगा और अंगुली पर लगा मार्कर का निशान छूटेगा नहीं।” श्री मिस्त्री ने कहा कि कांग्रेस के चुनाव पारदर्शी तरीके से और गुप्त मतदान के जरिए होंगे। इसकी प्रक्रिया में किसी को कोई शंका नहीं रहे इसलिए मतदान से संबंधित सारे बाक्स, बैलेट पेपर आदि का मीडिया के सामने सबके लिए प्रदर्शन किया गया है। उन्होंने दोहराया कि कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव में कोई भी आधिकारिक उम्मीदवार नहीं है।

रेलवे स्टेशन के बीच बिजली गिरने से ट्रैक मैन की मौंत

रेलवे स्टेशन के बीच बिजली गिरने से ट्रैक मैन की मौंत

मनोज सिंह ठाकुर 

सतना। मध्यप्रदेश के सतना जिले खुटहा-चितहरा रेलवे स्टेशन के बीच बिजली गिरने से एक ट्रैक मैन की मौंत हो गयी और तीन अन्य झुलस गए हैं। राजकीय रेल पुलिस के अनुसार कल खुटहा-चितहरा रेलवे स्टेशनो के बीच ट्रैक मरम्मत का कार्य चल रहा था। तभी तेज बारिश होने लगी। बारिश से बचने के लिये रेल पटरियो के निकट एक पेड़ के नीचे खड़े रेलवे के चार गैंगमैन हादसे का शिकार हो गये। दुर्घटना में इंद्रसेन की मौंत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल तीन लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

नौसेना का मिग 29-‘के’ लड़ाकू विमान गोवा में क्रैश

नौसेना का मिग 29-‘के’ लड़ाकू विमान गोवा में क्रैश

अकांशु उपाध्याय/विमलेश यादव 

नई दिल्ली/पणजी नौसेना का एक मिग 29-‘के’ लड़ाकू विमान बुधवार को गोवा में तकनीकी खराबी के कारण समंदर में क्रैश हो गया। राहत की बात है कि विमान को उड़ा रहा पायलट सुरक्षित बच निकलने में सफल रहा। नौसेना के अनुसार यह विमान नियमित उड़ान पर था लेकिन जब यह बेस की तरफ वापस लौट रहा था तो इसमें तकनीकी खराबी आ गई।

विमान को उड़ा रहा पायलट समय रहते सुरक्षित बच निकला। तलाशी अभियान के दौरान पायलट का तुरंत पता लगा लिया गया और रिपोर्टों में कहा गया है कि पायलट की हालत स्थिर है। विमान दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए बोर्ड ऑफ इंक्वायरी का गठन किया गया है।

नई इलेक्ट्रिक कार टाटा टियागो ईवी की बुकिंग शुरू 

नई इलेक्ट्रिक कार टाटा टियागो ईवी की बुकिंग शुरू 

अकांशु उपाध्याय 

नई दिल्ली। टाटा मोटर की हाल ही में लॉन्च नई इलेक्ट्रिक कार टाटा टियागो ईवी की बुकिंग आज से शुरू हो गई है। टियागो कंपनी की बेहद पॉपुलर हैचबैक है, जिसे कंपनी ने अब इलेक्ट्रिक में भी उतारा है। टाटा टियागो ईवी की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 8.49 लाख रुपए है। कार के टॉप वेरिएंट की एक्सशोरूम कीमत 11.79 लाख रुपए है। यह कार एक बार फुल चार्ज होने पर 315 किलोमीटर तक का सफर पूरा कर सकती है। टियागो ईवी डीसी फास्ट चार्जिंग मोड में 57 मिनट में 10ः-80ः चार्ज हो जाती है। यह कार 5.7 सेकेंड में 0-60 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पकड़ लेती है। टाटा की इस सस्ती ईवी कार लेने के इच्छुक ग्राहक किसी भी अधिकृत टाटा मोटर्स डीलरशिप या वेबसाइट पर 21 हजार रुपए के टोकन अमाउंट जमा करके टियागो इलेक्ट्रिक की बुकिंग करवा सकते हैं। बता दें कि इस कार की डिलीवरी जनवरी 2023 में शुरू होगा, जबकि दिसंबर में यह कार टेस्ट ड्राइव के लिए उपलब्ध होगी। 

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन


प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण 


1. अंक-368, (वर्ष-05)

2. बृहस्पतिवार, अक्टूबर 13, 2022

3. शक-1944, कार्तिक, कृष्ण-पक्ष, तिथि-चतुर्थी, विक्रमी सवंत-2079।

4. सूर्योदय प्रातः 06:15, सूर्यास्त: 06:15। 

5. न्‍यूनतम तापमान- 21 डी.सै., अधिकतम-33+ डी.सै., उत्तर भारत में बरसात की संभावना है।

6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है। 

7.स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम व शिवांशु,(विशेष संपादक) श्रीराम व सरस्वती (सहायक संपादक) संरक्षण-अखिलेश पांडेय, ओमवीर सिंह, वीरसेन पवार, योगेश चौधरी आदि के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी। 

8. संपर्क व व्यवसायिक कार्यालय- चैंबर नं. 27, प्रथम तल, रामेश्वर पार्क, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102। 

9. पंजीकृत कार्यालयः 263, सरस्वती विहार लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102

http://www.universalexpress.page/ www.universalexpress.in 

email:universalexpress.editor@gmail.com 

संपर्क सूत्र :- +919350302745--केवल व्हाट्सएप पर संपर्क करें, 9718339011 फोन करें।

(सर्वाधिकार सुरक्षित)

मैच: केकेआर ने आरसीबी को 1 रन से हराया

मैच: केकेआर ने आरसीबी को 1 रन से हराया  मिनाक्षी लोढी कोलकाता। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 के मैच नंबर-36 में कोलकाता नाइट राइडर्स (के...