गुरुवार, 29 सितंबर 2022

एससी ने सभी महिलाओं को 'गर्भपात' का हक दिया 

एससी ने सभी महिलाओं को 'गर्भपात' का हक दिया 

अकांशु उपाध्याय 

नई दिल्ली। गुरुवार को देश की सबसे बड़ी अदालत सुप्रीम कोर्ट ने गर्भपात पर ऐतिहासिक फैसला सुनाया है। अपने फैसले में कोर्ट ने सभी महिलाओं को गर्भपात का हक दे दिया, फिर चाहे वो विवाहित हों या अविवाहित। कोर्ट ने कहा कि मेडिकल टर्मिनेशन ऑफ प्रेग्नेंसी एक्ट के तहत सभी महिलाएं 22 से 24 हफ्ते तक अबॉर्शन कराने की हकदार हैं।

कोर्ट ने कहा कि अगर जबरन सेक्स की वजह से पत्नी गर्भवती होती है, तो उसे सुरक्षित और कानूनी रूप से अबॉर्शन का अधिकार है। भारत में अबॉर्शन यानी गर्भपात को ‘कानूनी मान्यता’ जरूर है, लेकिन इसका मतलब कतई ये नहीं है कि इसकी छूट मिल चुकी है।

डीएम ने तीनों मिल के अधिकारियों की बैठक बुलाई

डीएम ने तीनों मिल के अधिकारियों की बैठक बुलाई

भानु प्रताप उपाध्याय 

शामली। बकाया गन्ना भुगतान को लेकर डीएम ने गुरुवार को अपने कार्यालय में जनपद के तीनों मिल के अधिकारियों की बैठक बुलाई। डीसीओ विजय बहादुर सिंह ने गन्ना भुगतान के बारे में जानकारी हासिल की। बताया गया कि तीनों मिलों पर अभी 500 करोड़ से अधिक बकाया है। इनमें शामली मिल पर ही 241 करोड़ रुपये बकाया होना बताया गया।

डीएम जसजीत कौर ने तीनों मिलों के अधिकारियों से कहा कि 30 सितंबर तक पूर्व में हुई वार्ता के अनुरूप भुगतान किया जाए। उन्होंने आगामी पेराई सत्र शुरू होने से पूर्व समस्त बकाया गन्ना भुगतान करने के निर्देश दिए। उन्होंने भुगतान में कोताही बरतने पर गन्ना सुरक्षण क्षेत्र में कटौती और एफआईआर दर्ज करने की भी चेतावनी दी है।

बीजेपी में शामिल हुए, पूर्व विधायक बलवंत 

बीजेपी में शामिल हुए, पूर्व विधायक बलवंत 

इकबाल अंसारी 

श्रीनगर। जेकेपीपी के पूर्व विधायक बलवंत सिंह मनकोटिया गुरुवार को बीजेपी में शामिल हो गए हैं। बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव तरूण चुघ ने उनका पार्टी में स्वागत किया है। उनके बीजेपी में शामिल होने की अटकलें पहले से चल रही थीं। इन अटकलों को अब विराम लग गया है।

बीजेपी में शामिल होने की मंशा...

उधमपुर विधानसभा से दो बार विधायक रह चुके बलवंत सिंह मनकोटिया के दिल्ली दौरे से ही साफ हो गया था कि वो बीजेपी के होने जा रहे हैं। वह बुधवार को दिल्ली के लिए निकले थे। उनके बीजेपी में शामिल होने को लेकर बहुत पहले से ही कयासों का दूर शुरू हो गया था। बीते कुछ दिनों से पैंथर्स पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और आप के पूर्व नेता मनकोटिया के छह पार्षदों संग बीजेपी में जाने की चर्चाएं चल रही थी। उनके बीजेपी में जाने की पृष्ठभूमि तब ही तैयार हो गई थी, जब वह 6 पार्षदों और बीजेपी के 4 के पार्षदों के संग मिलकर वो नगर परिषद चेयरमैन के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाए थे।

सांठ-गांठ करने पर आप से बाहर...

बलवंत सिंह मनकोटिया को आम आदमी पार्टी (APP) ने 23 सितंबर शुक्रवार को पार्टी से बाहर कर दिया था। आप ने उन पर अन्य  राजनीतिक दलों के साथ सांठ -गांठ कर पार्टी को बदनाम करने के आरोप में निकाला था। लगभग छह महीने पहले ही उनका पैंथर्स पार्टी से मनमुटाव हो गया था। इस पार्टी के हर्ष देव सिंह के साथ बात न बनने पर उन्होंने पैंथर्स पार्टी को अलविदा कह दिया था। इसके बाद ही उन्होंने आप ज्वाइन की थी। मनकोटिया डोगरा क्रांति दल के नाम से अपने कार्यक्रम करते थे।

हर माह 2 लाख युवाओं को स्व-रोजगार दिया जाएगा

हर माह 2 लाख युवाओं को स्व-रोजगार दिया जाएगा

मनोज सिंह ठाकुर 

सीहोर। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मध्यप्रदेश के युवाओं को आश्वस्त किया है कि हर माह दो लाख युवाओं को स्व-रोजगार दिया जाएगा। मुख्यमंत्री चौहान बृहस्पतिवार को सीहोर जिले के बुदनी में 26 औद्योगिक संरचनाओं का लोकार्पण और भूमि-पूजन करने के बाद समरोह को संबोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री चौहान ने हितग्राहियों को स्व-रोजगार योजना के चैक और स्वीकृति-पत्र वितरित किए। सुक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा, सीहोर जिला प्रभारी और लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभूराम चौधरी, सांसद रमाकांत भार्गव सहित जन-प्रतिनिधि उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि युवाओं को आगामी एक वर्ष में एक लाख शासकीय सेवाओं में नौकरी दी जायेगी। साथ ही शासन की विभिन्न योजनाओं में रोजगार और स्व-रोजगार भी उपलब्ध कराया जायेगा। उन्होंने बताया कि प्रदेश में पिछले 8 माह में ही 25 लाख युवाओं को स्व-रोजगार से जोड़ा जा चुका है। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि तकनीकी और कुशल युवा उद्योग लगाने के लिए आगे आए। मुख्यमंत्री ने युवाओं से आहवान किया कि युवाओं के लिए ही बनाई गई मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना से 50 लाख रूपये तक का अपना स्व-रोजगार शुरू करें। मध्यप्रदेश सरकार ऋण की गारंटी देगी। साथ ही 3 प्रतिशत ब्याज अनुदान भी दिया जाएगा।

चौहान ने क्लस्टर आधारित उद्योगों की परिकल्पना का उल्लेख करते हुए कहा कि एक जगह पर अनेक उद्यमियों के समूह से उत्पादन और रोजगार का बड़ी संख्या में सृजन होना है। मुख्यमंत्री ने बुरहानपुर, इंदौर, भोपाल और नीमच के कलस्टर डेवलपर्स से वर्चुअल संवाद कर उनके उत्पाद और उनके द्वारा दिये जाने वाले रोजगार की जानकारी ली। उन्होंने सभी डेवलपर्स प्रति आभार व्यक्त किया और नया कार्य शुरू करने की शुभकामनाएं दी। चौहान ने हाल ही में मध्यप्रदेश के चीता स्टेट बनने का उल्लेख करते हुए कहा कि हम पहले से टाइगर और तेंदुआ स्टेट है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में पर्यटन क्षेत्र में भी बड़े पैमाने पर रोजगार के अवसर पैदा किए जाएंगे। श्री चौहान ने कलस्टर के साथ आजीविका मिशन की गतिविधियों का उल्लेख करते हुए नागरिकों का आहवान किया कि चीन सहित दुनिया के अन्य उत्पादों के स्थान पर स्थानीय उत्पाद खरीदें। 

उन्होंने कहा कि बुदनी में 20 करोड़ रूपये की लागत से प्रारंभ हुए खिलौना कलस्टर के खिलौनों की धूम दुनिया में होगी। भोपाल में दवा, बुरहानपुर में कपड़ा, इंदौर में फर्नीचर सहित अन्य सभी जिलों में भी कलस्टर उद्योग आधारित उदाहरण बनेंगे। चौहान ने बुदनी में मेडिकल कॉलेज खोलने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि इससे नर्मदापुरम संभाग के नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएँ मिल पाएंगी। उन्होंने बुदनी क्षेत्र में फोर लेन सड़कों के निर्माण का उल्लेख करते हुए कहा कि बुदनी के आस-पास आवागमन की बेहतर सुविधाओं से और भी उद्योग आयेंगे, जिनसे पूरा क्षेत्र समृद्ध होगा। चौहान ने नागरिकों से उज्जैन महाकाल लोक के आगामी 11 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किए जाने वाले लोकार्पण कार्यक्रम में सहभागिता की अपील की।

उन्होंने मंदिरों को सजाने, संबारने, दीप जलाने, भजन कीर्तन आदि करने की अपील की। सुक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा ने कहा कि मुख्यमंत्री की परिकल्पना अनुसार प्रदेश में 41 क्लस्टर पर काम हो रहा है। इनसे बड़ी संख्या में प्रदेश के युवाओं को रोजगार मिलेगा और करोड़ों रूपये का निवेश भी आएगा। उन्होंने मुख्यमंत्री को आश्वस्त किया कि उनकी घोषणा के अनुरूप हर माह दो लाख से अधिक युवाओं को स्व-रोजगार योजनाओं से जोड़ा जाएगा।  चौहान ने युवाओं को रोजगार देने के लिए कार्यक्रम स्थल पर विभिन्न कंपनियों द्वारा लगाए गए स्टॉल का निरीक्षण किया।

उन्होंने कंपनियों के प्रतिनिधियों से रोजगार प्रदान करने की प्रक्रिया की जानकारी ली। रोजगार दिवस पर गुजरात, राजस्थान और मध्यप्रदेश के सीहोर, इंदौर, देवास, रायसेन सहित अनेक जिलों की 21 कम्पनियों ने अपने स्टॉल लगाए। कार्यक्रम स्थल पर क्षेत्र की महिला स्व-सहायता समूह द्वारा उत्पादित सामग्री की प्रदर्शनी भी लगाई गई थी। मुख्यमंत्री ने सभी स्टॉलों पर जाकर ग्रामीण महिलाओं का उत्साह बढ़ाया। कार्यक्रम प्रारंभ में मुख्यमंत्री श्री चौहान ने दीप प्रज्ज्वलन और कन्या-पूजन भी किया।

भारत के पास ऊर्जा दक्षता व कूलिंग एक्शन प्लान है 

भारत के पास ऊर्जा दक्षता व कूलिंग एक्शन प्लान है 


अकांशु उपाध्याय 

नई दिल्ली। पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव ने कहा है कि भारत ऐसा पहला देश है, जिसके पास ऊर्जा दक्षता और ऊष्मीय अनुकूलता पर आधारित कूलिंग एक्शन प्लान है। भारत ने औद्योगिक ऊर्जा दक्षता के लिए उजाला योजना सहित महत्वपूर्ण योजनाओं की पहल की है। दुबई में विश्व व्यपार केन्द्र में विश्व हरित आर्थिक शिखर सम्मेलन में मंत्रिस्तरीय गोलमेज सम्मेलन को संबोधित करते हुए भूपेंद्र यादव ने कहा कि विभिन्न आर्थिक क्षेत्रों में कार्बन उत्सर्जन में तेजी से कमी करना समय की आवश्यकता है।

उन्होंने आर्थिक विकास के साथ-साथ पर्यावरण और जलवायु लक्ष्यों को संबोधित करने के महत्व पर भी बल दिया।

सम्मेलन के बाद श्री यादव ने संयुक्त अरब अमीरात के विदेश व्यापार राज्य मंत्री डॉ थानी बिन अहमद अल जाउदी के साथ भी द्विपक्षीय बैठक की। बैठक में, दोनों नेताओं ने पार्टियों के आगामी सम्मेलन, कॉप 27, कॉप 28, भारत और संयुक्त अरब अमीरात के बीच जलवायु संबंधी समझौता ज्ञापन और जलवायु परिवर्तन से निपटने के लिए इन देशों द्वारा की गई वैश्विक पहल से संबंधित मुद्दों पर चर्चा की।

परियोजनाओं का उद्घाटन, रैली को संबोधित किया 

परियोजनाओं का उद्घाटन, रैली को संबोधित किया 

विमलेश यादव 

अहमदाबाद। गुजरात विधानसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिन के गुजरात दौरे पर हैं। उन्होंने विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करने के बाद जनसभा को संबोधित किया।प्रधानमंत्री ने गुरुवार को सौराष्ट्र क्षेत्र के भावनगर शहर में 6,000 करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन करने के बाद एक रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि सौराष्ट्र नर्मदा अवतरण सिंचाई (सौनी) योजना को लागू कर उन्होंने अपने आलोचकों को गलत साबित किया था।

पीएम मोदी ने कहा कि हमने यह सारा काम बिना किसी हो-हल्ले के और प्रचार-प्रसार में खर्च किए बगैर किया। हम लोगों के लिए सत्ता का मतलब सेवा करना है। उन्होंने कहा, ‘सौनी योजना को चुनावी घोषणा से जोड़कर देखा जा रहा था, लेकिन इसे क्रियान्वित कर मैंने आलोचकों को गलत साबित किया था। हम जो वादा करते हैं, उन्हें पूरा करते हैं। हम बीजेपी के लोग समाज के लिए जीते हैं।’

गुजरात ने निभाई यह भूमिका ?

मोदी ने गुजरात की कोस्टलाइन को देश के आयात-निर्यात में बहुत बड़ी भूमिका निभाने के साथ ही लाखों लोगों को रोजगार देने का माध्यम बताया। उन्होंने कहा, ‘आज गुजरात की कोस्टलाइन, री-न्यूएबल एनर्जी और हाईड्रोजन इकोसिस्टम का पर्याय बनकर उभर रही है।’ साथ ही दावा किया कि बीते 2 दशकों में गुजरात की कोस्टलाइन को भारत की समृद्धि का द्वार बनाने के लिए हमने ईमानदारी से प्रयास किया है। राज्य में हमने अनेकों पोर्ट्स विकसित किए और बहुत से पोर्ट्स का आधुनिकीकरण कराया है। आजादी के बाद के दशको में तटीय विकास पर उतना ध्यान ना दिया गया।

नवरात्रि का पांचवां दिन मां 'स्कंदमाता' को समर्पित

नवरात्रि का पांचवां दिन मां 'स्कंदमाता' को समर्पित 

सरस्वती उपाध्याय 
आश्विन मास के शुक्ल-पक्ष की पंचमी तिथि के दिन के साथ शारदीय नवरात्र का पांचवा दिन है। नवरात्र के पांचवें दिन मां दुर्गा के स्वरूप मां स्कंदमाता की पूजा-अर्चना की जाती है। माना जाता है कि स्कंदमाता की विधिवत पूजा करने से सुख-समृद्धि के साथ-साथ संतान प्राप्ति होती है। जानिए नवरात्र के पांचवें दिन कैसे करें स्कंदमाता की पूजा, साथ ही जानिए शुभ मुहूर्त, भोग और मंत्र।

नवरात्र की पंचमी तिथि का शुभ मुहूर्त...

आश्विन मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि आरंभ- सुबह 12 बजकर 10 मिनट से शुरू

आश्विन मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि समाप्त- रात 10 बजकर 34 मिनट तक

अभिजीत मुहूर्त- सुबह 11 बजकर 47 मिनट से 12 बजकर 35 मिनट तक

राहुकाल- सुबह 10 बजकर 42 मिनट तक दोपहर 12 बजकर 11 मिनट तक

कैसा है मां स्कंदमाता का स्वरूप...

स्कंदमाता की स्वरूप काफी प्यारा है। मां दुर्गा की स्वरूप स्कंदमाता की चार भुजाएं हैं, जिसमें दो हाथों में कमल लिए हैं, एक हाथ में कार्तिकेय बाल रूप में बैठे हुए हैं और एक अन्य हाथ में मां आशीर्वाद देते हुए नजर आ रही हैं। बता दें कि मां का वाहन सिंह है, लेकिन वह इस रूप में कमल में विराजमान है।

स्कंदमाता का पूजा विधि...

नवरात्रि के पांचवें दिन मां दुर्गा की पूजा करने से पहले कलश की पूजा करें। इसके बाद मां दुर्गा और उनके स्वरूप की पूजा आरंभ करें। सबसे पहले जल से आचमन करें। इसके बाद मां को फूल, माला चढ़ाएं। इसके बाद सिंदूर, कुमकुम, अक्षत आदि लगाएं। फिर एक पान में सुपारी, इलायची, बताशा और लौंग रखकर चढ़ा दें। इसके बाद मां स्कंदमाता को भोग में फल में केला और इसके अलावा मिठाई चढ़ा दें। इसके बाद जल अर्पित कर दें। इसके बाद घी का दीपक, धूप जलाकर मां के मंत्र का जाप करें। इसके बाद दुर्गा चालीसा, दुर्गा सप्तशती का पाठ करें और अंत में दुर्गा मां के साथ स्कंदमाता की आरती करें।

स्कंदमाता के मंत्र...
 
मां स्कंदमाता का वाहन सिंह है। इस मंत्र के उच्चारण के साथ मां की आराधना की जाती है। 
 
सिंहासनगता नित्यं पद्माश्रितकरद्वया।
शुभदास्तु सदा देवी स्कन्दमाता यशस्विनी॥
 
ॐ देवी स्कन्दमातायै नमः॥
 
संतान प्राप्ति हेतु जपें स्कंद माता का मंत्र...
 
पंचमी तिथि की अधिष्ठात्री देवी स्कन्द माता हैं। जिन व्यक्तियों को संतानाभाव हो, वे माता की पूजन-अर्चन तथा मंत्र जप कर लाभ उठा सकते हैं। मंत्र अत्यंत सरल है...
 
'ॐ स्कन्दमात्रै नम:।।'
 
निश्चित लाभ होगा। इसके अतिरिक्त इस मंत्र से भी मां की आराधना की जाती है।
 
या देवी सर्वभू‍तेषु माँ स्कन्दमाता रूपेण संस्थिता। नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:।।
 
भोग एवं प्रसाद...

पंचमी तिथि के दिन पूजा करके भगवती दुर्गा को केले का भोग लगाना चाहिए और यह प्रसाद ब्राह्मण को दे देना चाहिए। ऐसा करने से मनुष्य की बुद्धि का विकास होता है।

चेन्नई सुपर किंग्स ने ग्लीसन को टीम में शामिल किया

चेन्नई सुपर किंग्स ने ग्लीसन को टीम में शामिल किया  इकबाल अंसारी  चेन्नई। देश में इन दिनों आईपीएल की धूम मची हुई है। गत चैम्पियन चेन्नई सुपर...