मंगलवार, 16 अगस्त 2022

शामली: कलेक्ट्रेट में किसानों ने धरना-प्रदर्शन किया 

शामली: कलेक्ट्रेट में किसानों ने धरना-प्रदर्शन किया 

भानु प्रताप उपाध्याय 

शामली। शामली कलेक्ट्रेट में मंगलवार को कांधला थाना क्षेत्र के सैकड़ों किसानों ने धरना-प्रदर्शन किया। उन्होंने क्षेत्र में सरकारी जमीन पर भूमाफिया द्वारा किए गए कब्जे को मुक्त कराने की मांग की। ग्रामीणों का कहना है कि उन पुलिसकर्मियों की शह पर ही भू-माफिया कांधला में फल फूल रहे हैं। जो थानाध्यक्ष को सही फीडबैक नहीं देते हैं। जिस कारण उनपर समय रहते कार्रवाई नहीं होती है। सैकड़ों की संख्या में कलेक्ट्रेट में पहुंचे किसानों ने भू-माफिया के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर नारेबाजी की और जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंप दिया। उनकी मांग है कि सरकारी जमीन के रास्ते को जल्द से जल्द कब्जा मुक्त कराया जाए। जिसको लेकर उन्होंने जमकर नारेबाजी की और कांधला पुलिस पर भूमाफियाओं को संरक्षण देने का आरोप लगाया। अवैध कब्जा हटाने के लिए उन्होंने मुख्यमंत्री के नाम उच्च अधिकारी को ज्ञापन दिया।

जनपद में पहले ही मुख्यमंत्री के आदेश पर भू-माफियाओं पर बुलडोजर चल रहा है, ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट में आज भू-माफिया जाहिद कुरैशी और कांधला थाने पर तैनात अक्षय पवार और दो पुलिसकर्मियों पर संगीन आरोप लगाएं।किसानों का सरकारी जमीनों से कब्जा हटवाने के लिए प्रदर्शन:पुलिस कर्मियों पर मिली भू-माफिया से मिली भगत का लगाया आरोप, डीएम को सौंपा ज्ञापन शामली कलेक्ट्रेट में आज कांधला थाना क्षेत्र के सैकड़ों किसानों ने धरना प्रदर्शन किया। उन्होंने क्षेत्र में सरकारी जमीन पर भूमाफिया द्वारा किए गए कब्जे को मुक्त कराने की मांग की।

झटका: अमूल ने दूध की कीमतों में बढ़ोतरी की

झटका: अमूल ने दूध की कीमतों में बढ़ोतरी की 

नई दिल्ली। महंगाई से जूझ रही आम जनता को एक और झटका लगा है। भारत की बड़ी डेयरी कंपनियों में से एक अमूल का दूध और महंगा हो गया है। अमूल ने दूध की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी है। कंपनी ने दूध की कीमतों में दो रुपये प्रति लीटर का इजाफा किया है। नई कीमतें 17 अगस्त से लागू होगी। अमूल कंपनी की तरफ बताया गया कि गुजरात कोऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन अमूल ब्रांड नाम के तहत दूध की कीमतों में बढ़ोतरी की गई है। अहमदाबाद और गुजरात के सौराष्ट्र, दिल्ली एनसीआर, पश्चिम बंगाल, मुंबई और अन्य सभी बाजारों में दूध की कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर की वृद्धि की गई है।

कंपनी ने बताया है कि आधा लीटर अमूल गोल्ड की नई कीमत अब 31 रुपये होगी। अमूल ताजा की नई कीमत 25 रुपये/आधा लीटर हो गई है। अमूल काउ मिल्क के आधे लीटर पैक की नई कीमत 27 रुपये होगी। अमूल शक्ति के आधा लीटर पैकेट की कीमत 28 रुपये हो जाएगी। अमूल द्वारा दाम बढ़ाए जाने के बाद अन्य कंपनियां भी दूध के दाम बढ़ा सकती हैं।

अमूल के बाद मदर डेयरी ने भी दूध की कीमतों में बढ़ोतरी एलान किया है। मदर डेयरी ने दिल्ली-एनसीआर में दूध की कीमतें 2 रुपये प्रति लीटर बढ़ा दी है। नई कीमतें 17 अगस्त से लागू होंगी। इससे पहले इसी साल मार्च में भी मदर डेयरी ने दूध की कीमतें बढ़ाई थी।

फूल क्रीम दूध 61 रुपये प्रति लीटर।

टोंड दूध 51 रुपये प्रति लीटर।

डबल टोंड 45 रुपये प्रति लीटर।

काउ मिल्क 53 रुपये प्रति लीटर।

टोकन वाला दूध 48 रुपये प्रति लीटर।

दूध कंपनियों का कहना है कि संचालन और उत्पादन की लागत बढ़ने के कारण दूध के दाम दो रुपये प्रति लीटर बढ़ाए गए हैं। पिछले वर्ष की तुलना में पशु आहार की लागत लगभग 20 प्रतिशत तक बढ़ गई है। अमूल ने कहा कि इनपुट लागत में वृद्धि को ध्यान में रखते हुए हमारी यूनियन के सदस्यों ने पिछले वर्ष की तुलना में किसानों को दी जाने वाली कीमतों में 8-9 फीसद की वृद्धि की है।

भारत जोड़ो यात्रा, देश को कार्यक्रमों की बेहद जरूरत

भारत जोड़ो यात्रा, देश को कार्यक्रमों की बेहद जरूरत

अकांशु उपाध्याय/इकबाल अंसारी 

नई दिल्ली/तिरुवनंतपुरम। कांग्रेस ने अपनी आगामी “भारत जोड़ो यात्रा” के महत्व को रेखांकित करते हुए मंगलवार को कहा कि देश को ऐसे कार्यक्रमों की “बेहद जरूरत” है। क्योंकि, आजकल विघटनकारी शक्तियां प्रबल हैं और केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा इन शक्तियों को “संरक्षण” मिला हुआ है। पार्टी की ओर से कहा गया कि भारत एक अहम दौर से गुजर रहा है जब विघटनकारी और सांप्रदायिक ताकतें इसे धार्मिक आधार पर तोड़ने का अभियान चला रही हैं।

कांग्रेस ने कहा कि उसने अंग्रेजों के विरुद्ध लड़ाई लड़ी थी और वह इस समय मूक दर्शक बनकर नहीं रह सकती। यहां पार्टी मुख्यालय इंदिरा भवन पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए अखिल भारतीय कांग्रेस समिति के महासचिव और केरल के प्रभारी तारिक अनवर ने कहा कि हाल में उदयपुर चिंतन शिविर में निर्णय लिया गया था कि पार्टी को लोगों से जुड़ने और भाजपा तथा आरएसएस की विभाजनकारी विचारधारा का विरोध करने के लिए एक बड़ा कार्यक्रम करना चाहिए। उन्होंने कहा कि भारत एक विशिष्ट देश है जहां कई जातियों, धर्मों और समुदाय के लोग साथ मिलकर रहते हैं इसलिए विभाजनकारी राजनीति और साजिश से देश कमजोर होगा।

अनवर ने कहा, “इसलिए हमें लगता है कि भारत जोड़ो समय की मांग है। इसकी बेहद जरूरत है क्योंकि आजकल विघटनकारी शक्तियां बहुत सक्रिय हैं और यह दुःख की बात है कि केंद्र सरकार द्वारा इन शक्तियों को संरक्षण दिया जा रहा है।” उन्होंने कहा कि इसलिए कांग्रेस ने कन्याकुमारी से कश्मीर तक पदयात्रा निकालने का निश्चय किया है। राज्य में यात्रा के सम्बन्ध में केरल प्रदेश कांग्रेस समिति के तहत समन्वय समिति का उद्घाटन करने के बाद उन्होंने कहा, “राहुल गांधी यात्रा का नेतृत्व करेंगे। उन्होंने देशभर में चलकर लोगों से मिलने और उन्हें यह बताने का निर्णय लिया है कि यह (सांप्रदायिकता) रास्ता देश के लिए ठीक नहीं है।

सरकारी कर्मचारियों को सम्मानित करने का फैसला 

सरकारी कर्मचारियों को सम्मानित करने का फैसला 

अकांशु उपाध्याय 

नई दिल्ली। केंद्रीय सतर्कता आयोग (सीवीसी) ने ऐसे सरकारी कर्मचारियों को सम्मानित करने का फैसला किया है, जिनकी सतर्कता से भ्रष्टाचार और कोष के दुरुपयोग को रोकने में मदद मिली है। सीवीसी ने केंद्र सरकार के सभी विभागों और संगठनों से ऐसे कर्मचारियों का नामांकन मांगा है ताकि उनके प्रयास की सराहना की जा सके और अन्य को प्रोत्साहित किया जा सके। सीवीसी ने एक आदेश में कहा, ‘‘ आयोग हमेशा निवारक सतर्कता के जरिए लोक शासन में सत्यनिष्ठा सुनिश्चित करने को सर्वोच्च महत्व देता है।”

आदेश के मुताबिक, “ हर संगठन में ऐसे मामले होते हैं जिनमें अधिकारियों/कर्मियों की त्वारित और निवारक कार्रवाई संगठन में कोष के दुरुपयोग को रोकने में मदद करती है।” इसमें कहा गया है कि आयोग ऐसे अधिकारियों की सतर्क कार्रवाइयों को सम्मानित करने का लगातार प्रयास करता रहा है जिनकी कार्रवाई की वजह से कोष का दुरुपयोग रुका, धोखाधड़ी और अवांछित घटनाओं को टाला जा सका और संगठन को आर्थिक और प्रतिष्ठा के नुकसान से बचाया जा सका।

सीवीसी ने कहा, “ आयोग ने फैसला किया है कि सतर्कता जागरूकता सप्ताह (वीएडब्ल्यू) 2022 के लिए संगठनों से नामांकन मगाये जाएं ताकि ऐसे कर्मचारियों की कोशिशों को सम्मानित किया जा सके जो निश्चित रूप से अन्य अधिकारियों को अपने काम में सतर्क रहने के लिए प्रोत्साहित करेगा। सभी मुख्य सतर्कता अधिकारियों (सीवीओ) से कहा गया है कि वे अपने-अपने संगठनों में ऐसे अधिकारियों की पहचान करें, जिन्होंने पिछले एक साल के दौरान भ्रष्टाचार रोकने के लिए कार्रवाई की है। आदेश के मुताबिक, ऐसे कर्मचारियों के नाम उनके संगठन के मुख्य कार्यकारी अधिकारी की मंजूरी लेकर सीवीसी को भेजे जाएं। वीएडब्ल्यू 2021 के दौरान आयोग ने सराहनीय काम करने वाले कर्मचारियों के नाम मांगे थे और उन्हें सम्मानित किया था।

बिपाशा ने इंस्टाग्राम पर बेबी बंप की तस्वीरें शेयर की 

बिपाशा ने इंस्टाग्राम पर बेबी बंप की तस्वीरें शेयर की 

कविता गर्ग 

मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस बिपाशा बसु शादी के 6 साल बाद मां बनने वाली हैं। सोनम कपूर और आलिया भट्ट के बाद बिपाशा बसु ने खुशखबरी दी है। 43 साल की बिपाशा बसु ने इंस्टाग्राम पर बेबी बंप की तस्वीरें शेयर की हैं। बिपाशा ने मंगलवार इंस्टाग्राम पोस्ट किया है। इसमें बिपाशा अपने पति करण सिंह ग्रोवर के साथ दिख रही हैं। इस तस्वीर में बिपाशा का बेबी बंप दिख रहा है। बिपाशा ने इसके साथ भावनात्मक नोट भी लिखा है। "एक नया टाइम, नया फेज... एक नई रोशनी ने हमारी जिंदगी में एक यूनिक शेड जोड़ दिया है...हमारा बच्चा जल्द ही हमसे जुड़कर हमारे उल्लास को बढ़ाने वाला है।"

बता दें कि बिपाशा बसु और करण ग्रोवर की शादी 30 अप्रैल 2016 को हुई थी। अब शादी के छह साल बाद दोनों के घर में खुशियां आने वाली हैं। इस खुशी की झलक बिपाशा और करण के चेहरे पर भी नजर आ रही है।

घटना का कारण जांच के बाद सामने आएगा: विधायक 

घटना का कारण जांच के बाद सामने आएगा: विधायक 

नरेश राघानी 

जयपुर। राजस्थान के जालोर में दलित छात्र की कथित पिटाई से हुई मौत के मामले में भारतीय जनता पार्टी के विधायक जोगेश्वर गर्ग ने कहा है कि घटना का कारण तो जांच के बाद सामने आएगा। इसके साथ ही उन्‍होंने कहा कि इस बात को लेकर संशय है क‍ि छात्र को केवल मेघवाल जाति‍ का होने एवं पानी का घड़ा छूने के कारण पीटा गया था। उल्‍लेखनीय है कि जालोर के एक न‍िजी स्‍कूल के अध्‍यापक ने नौ वर्षीय दल‍ित छात्र को कथित तौर पर पानी का घड़ा छूने के ल‍िए बेरहमी से पीटा।

छात्र की बाद में शनिवार को इलाज के दौरान मौत हो गई। जालोर के विधायक गर्ग ने कहा कि मामले में पुलिस, प्रशासन और शिक्षा विभाग अलग-अलग जांच कर रहे है। गर्ग ने कहा, “मैंने ग्रामीणों और अन्य लोगों से बात की है, और उनके अनुसार, इसमें संदेह है कि यह घटना इसलिए हुई क्योंकि लड़का मेघवाल था और उसने घड़े को छुआ था।” साथ ही उन्‍होंने कहा,” इसमें कोई शक नहीं कि शिक्षक ने लड़के को पीटा और उसकी मौत हो गई। आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया गया है।

पूछताछ व जांच की जा रही है। क्या मेघवाल होने और पानी के घड़े को छूने पर उसे पीटा गया था, यह जांच में ही स्पष्ट हो जाएगा और निष्कर्षों के बाद ही बयान दिया जाना चाहिए।” उल्‍लेखनीय है कि नौ वर्षीय दलित छात्र इंद्र कुमार को 20 जुलाई को स्कूल में कथित रूप से मटके को छूने के आरोप में एक शिक्षक ने पीटा था। उसकी शनिवार को अहमदाबाद के एक अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई थी। आरोपी शिक्षक छैल सिंह (40) को गिरफ्तार कर लिया गया है और राज्य सरकार ने पीड़ित परिवार के सदस्यों के लिए पांच लाख रुपये की राहत की घोषणा की है।

सीएम के नेतृत्व में विकास के कई मॉडल पेश किए

सीएम के नेतृत्व में विकास के कई मॉडल पेश किए 

अकांशु उपाध्याय 

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के संयोजक एवं दिल्ली के सीएम अरविन्द केजरीवाल के नेतृत्व में विकास के कई मॉडल पेश किए गए हैं। विकास मॉडल के कारण ही देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली का तेजी से विकास हो रहा है। दिल्ली के विकास मॉडल को पड़ोसी राज्य पंजाब ने भी खूब पसंद किया जिसके कारण पंजाब में भी आम आदमी पार्टी की सरकार बनी। अब सीएम भगवंत मान के नेतृत्व में पंजाब का तेजी से विकास हो रहा है। दिल्ली सरकार की प्राथमिकता में शिक्षा और स्वास्थ्य को सर्वोच्च स्थान दिया गया है, यहां के शिक्षा मॉडल को देश में एक अलग पहचान मिली है। दिल्ली के शिक्षा मॉडल को देश के कई राज्यों में लागू किया जा रहा है।

दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने केजरीवाल के शिक्षा मॉडल” की सराहना करते हुए ट्विटर पर एक खबर साझा की, जिसमें निजी स्कूलों से सरकारी स्कूलों में दाखिला लेने वाले छात्रों की जानकारी दी गई थी। उन्होंने लिखा कि निजी स्कूलों से स्थानांतरित होने वाले छात्रों का ब्योरा दिल्ली सरकार की कहानी कहता है। यह अरविंद केजरीवाल का शिक्षा मॉडल है, जो भारत को नंबर एक देश बनाने के लिए जरूरी है।

टाटा ने स्टार्टअप गुडफेलोज में निवेश की घोषणा की

टाटा ने स्टार्टअप गुडफेलोज में निवेश की घोषणा की 

अकांशु उपाध्याय/कविता गर्ग 

नई दिल्ली/मुंबई। उद्योग जगत के दिग्गज रतन टाटा ने मंगलवार को वरिष्ठ नागरिकों को सेवा के रूप में सहयोग प्रदान करने वाले स्टार्टअप गुडफेलोज में निवेश की घोषणा की। हालांकि, निवेश की राशि के बारे में नहीं बताया गया। टाटा समूह से सेवानिवृत्त होने के बाद से रतन टाटा स्टार्टअप के सक्रिय समर्थक रहे हैं। इस नवीनतम निवेश कंपनी की स्थापना शांतनु नायडू ने की है। कॉर्नेल विश्वविद्यालय से शिक्षित 25 वर्षीय नायडू टाटा के कार्यालय में महाप्रबंधक हैं और 2018 से टाटा की सहायता कर रहे हैं।

84 वर्षीय टाटा ने नायडू के विचार की सराहना करते हुए कहा कि जब तक आप वास्तव में बूढ़े नहीं हो जाते, तब तक किसी को भी बूढ़े होने का मन नहीं करता। उन्होंने यह भी कहा कि एक अच्छे स्वभाव वाला साथी प्राप्त करना भी एक चुनौती है। नायडू ने टाटा को एक बॉस, एक संरक्षक और एक मित्र के रूप में संबोधित करते हुए कहा कि दुनिया में पांच करोड़ बुजुर्ग हैं, जो अकेले हैं। स्टार्टअप वरिष्ठ नागरिक ग्राहकों के साथी के रूप में ‘काम’ करने के लिए युवा स्नातकों को काम पर रखता है।

कंपनी वित्तीय राजधानी में अपने बीटा चरण में पिछले छह महीनों से 20 बुजुर्गों के साथ काम कर रही है और आगे पुणे, चेन्नई और बेंगलुरु में सेवाएं देने की योजना बना रही है। नायडू ने कहा कि वह पूरे देश में विस्तार करना चाहते हैं, लेकिन वह गुणवत्ता से समझौता किए बिना धीमी गति से आगे बढ़ना पसंद करेंगे।

बाढ़: लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने के निर्देश

बाढ़: लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने के निर्देश 

मनोज सिंह ठाकुर 

भोपाल/विदिशा। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विदिशा जिले में बाढ़ की स्थिति के बीच आज सुबह जिला कलेक्टर से चर्चा कर लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने के निर्देश दिए। आधिकारिक जानकारी के अनुसार अब तक विदिशा जिले से लगभग 200 लोगों का बचाव कार्य कर लिया गया है और मिल रही सूचनाओं के आधार पर ये काम जारी है। आज सुबह से विदिशा के ग्राम बर्री, तहसील गुलाबगंज से जिला प्रशासन और होमगार्ड के जवानों ने बेतवा नदी से 6 लोगों को सुरक्षित निकाला गया है। ग्राम बैरागढ़, तहसील लटेरी में टैम नदी से 12 लोगों को, विदिशा शहर के नौलक्खी से बेतवा के जलस्तर बढ़ने से 107 लोगों को, रंगाई से 27 लोगों को और ग्राम पमारिया, तहसील नटेरन में संजय सागर डैम के कैचमेंट एरिया में पानी आ जाने से 32 लोगों को सुरक्षित निकाला गया है।

वहीं, बासौदा में पाराशरी नदी से 17 लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया है। वहीं करारिया में बेस नदी का जलस्तर बढ़ने से वहां फंसी एक गर्भवती महिला को जिला अस्पताल पहुंचाया जा रहा है। वहीं विदिशा से यूनीवार्ता संवाददाता के मुताबिक जिले में हुई अतिवृष्टि तथा भोपाल के बांधों से छोड़े गए पानी के कारण बेतवा नदी खतरे के निशान के लगभग पास पहुंच गई है। जिले के सभी जलाशयों में अधिक जलभराव के कारण बांधों के गेट खुले हुए हैं। इस कारण बेतवा और उनकी सहायक नदियों में जलस्तर अत्यधिक हो गया है। निचली बस्तियों में जलभराव होने से बचाव कार्य किया जा रहा है। गंजबासौदा, अम्बानगर, बर्रीघाट, कागपुर पुल सहित बाह नदी पर पुल के ऊपर पानी होने से यातायात बंद के लिए बैरिकेडिंग लगाए गए हैं। आज सुबह जिले के संजय सागर बाँध के सभी सातों गेट खोले गए हैं।

अर्धसैनिक बलों के ट्रकों का दुरुपयोग करती है, भाजपा 

अर्धसैनिक बलों के ट्रकों का दुरुपयोग करती है, भाजपा 

नरेश राघानी 

जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आरोप लगाया है कि केंद्र में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अपने दफ्तरों में ‘अवैध धन’ लाने के ल‍िए अर्धसैनिक बलों के ट्रकों का दुरुपयोग करती है। उन्होंने कहा है कि जहां कहीं भी भाजपा की सरकार होती है, वहां अर्धसैनिक बल या पुलिस के ट्रक पार्टी के मुख्यालय में जमा करने के लिए बक्सों में पैसा भरकर ले आते हैं।

वहीं, भाजपा ने मुख्‍यमंत्री के इस आरोप को बेबुनियादी बताते हुए कहा है कि गहलोत ऐसे बयान देकर देश की आंतरिक सुरक्षा में तैनात अर्धसैन‍िक बलों व पुलिस के जवानों की भावनाओं को ठेस पहुंचा रहे हैं। गहलोत ने सोमवार को जयपुर में शहीद स्मारक पर स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में कांग्रेस द्वारा आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाजपा पर निशाना साधा। उन्‍होंने कहा, “ये (भाजपा वाले) क्या करते हैं, मालूम है आपको? ये अर्धसैनिक बलों या पुलिस वालों को पकड़ते हैं, जहां इनकी सरकारें होती हैं। ट्रक में बक्‍से भरकर पैसा लाते हैं, उसे भाजपा के दफ्तर के पिछले हिस्से में ले जाते हैं और फिर बक्से उतारकर अंदर पहुंचाते हैं। गाड़ी पुलिस की होती है, उसे पकड़े कौन? लोग सोचते हैं इनके रंगरूट आए होंगे मदद करने। गहलोत ने आगे कहा, “यह बहुत बड़ा षड्यंत्र है देश के साथ। लेकिन कांग्रेस कार्यकर्ताओं को घबराने की जरूरत नहीं है, सच्चाई आपके साथ है।”

वहीं, भाजपा नेता और विधानसभा में उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने गहलोत पर पलटवार करते हुए उनके आरोपों को बेबुनियाद बताया। उन्होंने मंगलवार को कहा, “मुख्यमंत्री गहलोत ने अपनी आदत के अनुसार भाजपा शासित राज्यों में अर्धसैनिक बलों व पुलिस के सहयोग से ट्रकों में दो नंबर का पैसा भरकर भाजपा के दफ्तरों में पहुंचाने का जो बेबुनियाद आरोप लगाया है, उसकी मैं कड़ी निंदा करता हूं।” राठौड़ ने कहा, “मुख्यमंत्री ऐसे बचकाने बयान देकर देश की आंतरिक सुरक्षा में तैनात अर्धसैनिक बलों व पुलिस के जवानों की भावनाओं को ठेस पहुंचा रहे हैं।” भाजपा नेता ने सवाल किया, “अगर मुख्यमंत्री जी के पास कोई ठोस सबूत है तो वह सार्वजनिक क्यों नहीं करते? इतने दिनों तक चुप क्यों रहे?”

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन 

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन 


प्राधिकृत प्रकाशन विवरण 

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण 


1. अंक-312, (वर्ष-05)

2. बुधवार, अगस्त 17, 2022

3.शक-1944, भाद्रपद, कृष्ण-पक्ष, तिथि-षष्ठी, विक्रमी सवंत-2079।

4. सूर्योदय प्रातः 05:47, सूर्यास्त: 07:03। 

5. न्‍यूनतम तापमान- 26 डी.सै., अधिकतम-34+ डी.सै.। उत्तरभारत में बरसात की संभावना। 

6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक कासहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है। 

7.स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम व शिवांशु,(विशेष संपादक) श्रीराम व सरस्वती (सहायक संपादक) संरक्षण-अखिलेश पांडेय, ओमवीर सिंह, वीरसेन पवार, योगेश चौधरी आदि के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी। 

8. संपर्क व व्यवसायिक कार्यालय- चैंबर नं. 27,प्रथम तल, रामेश्वर पार्क, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102। 

9. पंजीकृत कार्यालयः263, सरस्वती विहार लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102http://www.universalexpress.page/ www.universalexpress.in 

email:universalexpress.editor@gmail.com 

संपर्क सूत्र :- +919350302745--केवल व्हाट्सएप पर संपर्क करें, 9718339011 फोन करें।

 (सर्वाधिकार सुरक्षित)

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला  संदीप मिश्र  लखनऊ। यूपी में गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदल गया है। कक्षा एक से लेकर आठ तक के स्कू...