गुरुवार, 11 अगस्त 2022

शामली: धूमधाम के साथ मनाया, रक्षाबंधन का त्यौहार 

शामली: धूमधाम के साथ मनाया, रक्षाबंधन का त्यौहार 

भानु प्रताप उपाध्याय 

शामली। जनपद शामली में रक्षाबंधन का त्यौहार बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया। भद्राकाल दोष के कारण सबसे पहले बहनों ने कृष्ण भगवान यानी, लड्डू गोपाल की कलाई पर राखी बांधकर उनका तिलक किया। उसके बाद बहनों ने भाईयों की कलाई पर राखी बांधकर लंबी उम्र की दुआ मांगी है और बसों में व आने जाने वालों की भीड़ दिखाई दी, जिससे जाम लगा रहा है। रक्षाबंधन का त्यौहार लोगों ने बृहस्पतिवार को बड़े पैमाने पर बड़ी धूमधाम व उल्लास के साथ मनाया।

बहनों ने अपने भाईयों के घर पर जाकर अपने भाईयों के तिलक कर उनकी कलाई पर राखी बांधी और परम पिता परमेश्वर से उनकी लंबी उम्र की प्रार्थना की भाईयों ने भी उनकी रक्षा करने का वचन दिया। रक्षाबंधन के त्यौहार के कारण बसों में व सड़कों पर आने-जाने वालों की भीड़ लग गई। इसी कारण जाम की स्थिति बन गई, जिससे आने-जाने वाले राहगीरों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा।

कार्यक्रम: राष्ट्रध्वज 'तिरंगे' पर प्रदर्शनी का आयोजन 

कार्यक्रम: राष्ट्रध्वज 'तिरंगे' पर प्रदर्शनी का आयोजन 


डीएवी कॉलेज में प्रदर्शनी का हुआ आयोजन

भानु प्रताप उपाध्याय 

मुजफ्फरनगर। डीएवी महाविद्यालय में अमृत महोत्सव के अंतर्गत बड़े जोश से मनाया जा रहा है 'हर घर तिरंगा' सप्ताह। कार्यक्रम में राष्ट्रध्वज 'तिरंगे' पर एक प्रदर्शनी का आयोजन किया गया, जिसमें 1857 से आजाद भारत तक के विभिन्न झंडो पर एक प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। प्रदर्शनी में ललित कला विभाग एवं विधि विभाग के छात्र छात्राओं ने विशेष रूप से प्रतिभगिता की। इसके पश्चात "भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन में स्त्रियों की भूमिका" विषय पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें लगभग 50 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। उसके साथ साथ देश भक्ति से संबंधित स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें छात्र-छात्राओं में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए कॉलेज के प्राचार्य डॉ ललित कुमार ने कहा भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन में महिलाओं की एक महत्वपूर्ण भूमिका रही है। उन्होंने भीकाजी कामा, एनी बेसेंट, रानी लक्ष्मीबाई आदि महिलाओं का जिक्र भी किया।

कार्यक्रम संयोजक डॉ. कुलदीप सिंह के द्वारा भारतीय तिरंगे के इतिहास के बारे में जानकारी दी गई। कार्यक्रम के दौरान एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. रचना त्यागी, डॉ. चारू त्यागी एवं महाविद्यालय के शिक्षक डॉ. सुरेंद्र पाल, डॉ. सचिन कुमार, डॉ. अमित मलिक,  डॉ. निर्देश पाल, डॉ. योगेश कुमार , डॉ. राहुल शर्मा, अमित शर्मा, शिक्षणेत्तर कर्मचारी पवन कुमार, अमित जैन, छात्र-छात्राओं में अमन जैन, महेनूर, आकाश, वासु, रुचिन आदि मौजूद रहे।

कर्नाटक: सांप्रदायिक झड़प में 2 की मौंत, 6 घायल 

कर्नाटक: सांप्रदायिक झड़प में 2 की मौंत, 6 घायल 

इकबाल अंसारी 

बेंगलुरू/कोप्पल कर्नाटक में कोप्पल जिले के एक गांव में गुरूवार को सांप्रदायिक झड़प में दो लोगों की मौंत हो गई और छ: अन्य घायल हो गए। पुलिस के अनुसार यह झड़प एक हिंदू लड़के और एक मुस्लिम लड़की के कथित प्रेम-प्रसंग के कारण हुई।

मुहर्रम के दौरान हिंदू लड़का उस लड़की से मिलने गया था। इसके कारण दोनों समुदायों के बीच विवाद उत्पन्न हो गया और हिंसा भड़क उठी, जिसमें वली पाशा (22) और येनकप्पा तलवाड़ (60) की मौत हो गई। घटना के बाद प्रशासन ने जिले में तुरंत धारा 144 लागू कर एक स्थल पर पांच या उससे ज्यादा लोगों के इकट्ठा होने पर पाबंदी लगा दी।

राष्ट्रपति व पीएम ने 'रक्षाबंधन' के मौके पर बधाई दी 

राष्ट्रपति व पीएम ने 'रक्षाबंधन' के मौके पर बधाई दी 

अकांशु उपाध्याय 

नई दिल्ली। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रक्षाबंधन के मौके पर गुरुवार को देशवासियों को बधाई दी। राष्ट्रपति मुर्मू ने ट्वीट कर कहा, भाई-बहन के बीच अटूट बंधन, स्नेह और विश्वास के प्रतीक, रक्षा बंधन के उल्लासपूर्ण अवसर पर, मैं सभी देशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं देती हूं। मेरी कामना है कि यह पर्व, हमारे समाज में मेल-जोल व सौहार्द को प्रोत्साहित करे और महिलाओं के प्रति सम्मान में वृद्धि करे। 

भाई-बहन के बीच अटूट बंधन, स्नेह और विश्वास के प्रतीक, रक्षा बंधन के उल्लासपूर्ण अवसर पर, मैं सभी देशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं देती हूं। मेरी कामना है कि यह पर्व, हमारे समाज में मेल-जोल व सौहार्द को प्रोत्‍साहित करे और महिलाओं के प्रति सम्‍मान में वृद्धि करे। वहीं, प्रधानमंत्री मोदी ने ट्विटर पर अपने संदेश में कहा कि आप सभी को रक्षाबंधन की बहुत-बहुत बधाई।

बिहार: तेजस्वी ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा 

बिहार: तेजस्वी ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा 

अविनाश श्रीवास्तव 

पटना। बिहार में सरकार बदल चुकी है। नीतीश कुमार एक बार फिर से मुख्यमंत्री बने हैं। बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि हमारा दायित्व था कि किसी भी कीमत पर सांप्रदायिक शक्ति बीजेपी बिहार की धरती से बाहर जाए।

बिहार के उप मुख्यमंत्री ने कहा कि असली गठबंधन महा गठबंधन ही है। यही सरकार गरीब और जनता की सरकार है। हम समाजवादी लोग हैं, हमारा मैनिफेस्टो क्या था?…. पढ़ाई, दवाई, कमाई, सिंचाई, सुनवाई और कार्रवाई, यही था। उन्होंने कहा कि हर बूथ पर, हर ब्लॉक पर लोग उत्साहित हैं। बीजेपी ने लोगों के चेहरों से मुस्कान छीन ली थी। आज यहां भारी संख्या में लोग अपना समर्थन जताने पहुंचे हैं। हम अपना काम शुरू करने के लिए केवल सरकार के उचित गठन की प्रतीक्षा कर रहे हैं।

21 अगस्त से कर्नाटक की यात्रा करेंगे, भाजपा नेता 

21 अगस्त से कर्नाटक की यात्रा करेंगे, भाजपा नेता 

इकबाल अंसारी 

बेंगलुरु। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता बीएस येदियुरप्पा ने बृहस्पतिवार को कहा कि अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों के सिलसिले में उनकी पार्टी के नेता 21 अगस्त से दलों में पूरे कर्नाटक की यात्रा करेंगे। पूर्व मुख्यमंत्री ने फिर दोहराया कि वह कोई चुनाव नहीं लड़ रहे हैं। लेकिन कहा कि वह भाजपा के अन्य नेताओं के साथ मिलकर पार्टी के लिए काम करेंगे और उसे राज्य में फिर से सत्ता में लाएंगे। येदियुरप्पा ने कहा, “ 21 अगस्त से हम राज्य की यात्रा करेंगे। फिलहाल हमने यह तय नहीं किया है कि कहां से शुरू करना है, लेकिन इस पर जल्द फैसला होगा।

अलग-अलग नेताओं की अगुवाई वाली तीन-चार दल सभी जिलों की यात्रा करेंगे।” ‍आंध्र प्रदेश के कुरनूल जिले में स्थित तीर्थ गांव मंत्रालयम में पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि पार्टी हर मंडल में जाएगी और बड़े पैमाने पर कार्यक्रमों का आयोजन करेगी जिसमें लाखों लोग शिरकत करेंगे। जब उनसे पूछा गया कि कांग्रेस नेता सिद्धरमैया के जन्मदिन पर हुआ कार्यक्रम क्या भाजपा को किसी प्रकार का नुकसान पहुंचाएगा तो भाजपा नेता ने कहा, “ कोई शक नहीं कि, कांग्रेस नेता सिद्धरमैया के 75वें जन्मदिन पर आयोजित कार्यक्रम बड़ा कार्यक्रम था लेकिन अब हमारे कार्यक्रम की योजना है जिसके बाद आपको एहसास होगा कि हमारी क्या ताकत है और उनकी (कांग्रेस की) क्या (ताकत) है।”

येदियुरप्पा ने मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई को भी हटाए जाने की अटकलों को खारिज करते हुआ कहा कि उन्हें नहीं लगता है कि ऐसे वक्त में मुख्यमंत्री बदला जाएगा जब सात-आठ महीने में चुनाव होने वाले हैं। उन्होंने कहा कि वह राजनीति में रहेंगे लेकिन फिलहाल चुनाव नहीं लड़ेंगे। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, “मैं पहले ही कह चुका हूं कि अगर केंद्रीय नेतृत्व राज़ी होता है तो विजयेंद्र (उनका बेटा) शिकारीपुरा से चुनाव लड़ेगा।” शिकारीपुरा येदियुरप्पा का निर्वाचन क्षेत्र है।

28 अगस्त को रैली का आयोजन करेगी 'कांग्रेस' 

28 अगस्त को रैली का आयोजन करेगी 'कांग्रेस' 

अकांशु उपाध्याय 

नई दिल्ली। कांग्रेस महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दे पर केंद्र सरकार को घेरने के मकसद से आगामी 28 अगस्त को दिल्ली के रामलीला मैदान में ‘महंगाई पर हल्ला बोल’ रैली का आयोजन करेगी। इस रैली से पहले 17 अगस्त से 23 अगस्त के बीच देश के सभी विधानसभा क्षेत्रों की मंडियों, खुदरा बाजारों और अन्य कई स्थानों पर ‘महंगाई चौपाल’ आयोजित की जाएगी। कांग्रेस महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दे पर केंद्र सरकार को घेरने के मकसद से आगामी 28 अगस्त को दिल्ली के रामलीला मैदान में ‘महंगाई पर हल्ला बोल’ रैली का आयोजन करेगी। कांग्रेस पार्टी के महासचिव जयराम रमेश के अनुसार इस रैली से पहले 17 अगस्त से 23 अगस्त के बीच देश के सभी विधानसभा क्षेत्रों की मंडियों, खुदरा बाजारों और अन्य कई स्थानों पर ‘महंगाई चौपाल’ आयोजित की जाएगी।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने बीते 5 अगस्त को मोदी सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ आंदोलन किया, जिसके साथ लोगों ने खुद को जोड़ा। प्रधानमंत्री ने हताशा में आकर इसे ‘काला जादू’ बताने का प्रयास किया जो इस बात को दर्शाता है कि भाजपा सरकार आसमान छूती महंगाई और बेरोजगारी पर अंकुश लगाने में नाकाम रही है। जयराम रमेश के अनुसार, कांग्रेस महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ अपनी लड़ाई को आने वाले हफ्तों में और तेज करेगी। उन्होंने कहा कि पार्टी 17 अगस्त से 23 अगस्त के बीच देश के सभी विधानसभा क्षेत्रों में मंडियों, खुदरा बाजारों और अन्य कई स्थानों पर ‘महंगाई चौपाल’ आयोजित करेगी। इसका समापन 28 अगस्त को रामलीला मैदान में ‘महंगाई पर हल्ला बोल’ रैली के साथ होगा।

इस रैली को कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता संबोधित करेंगे। कांग्रेस सूत्रों का कहना है कि रामलीला मैदान की रैली को पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी संबोधित करेंगे। कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने बताया कि इस रैली से इतर प्रदेश कांग्रेस कमेटियां राज्य, जिला और ब्लॉक स्तर पर ‘महंगाई पर हल्ला बोल- चलो दिल्ली’ कार्यक्रम का आयोजन करेगी। उन्होंने दावा किया है कि ‘भारत के लोग मोदी सरकार के आर्थिक कुप्रबंधन का खामियाजा भुगत रहे हैं। दही, छाछ, पैक की गई खाद्य वस्तुएं जैसे आवश्‍यक सामानों पर अत्‍यधिक करों के कारण महंगाई बढ़ रही है। ’उन्होंने कहा कि कांग्रेस इन जनविरोधी नीतियों पर लोगों में जागरूकता फैलाती रहेगी और भाजपा सरकार पर उसकी गलत नीतियों को बदलने के लिए दबाव बढ़ाएगी।

चेन्नई सुपर किंग्स ने ग्लीसन को टीम में शामिल किया

चेन्नई सुपर किंग्स ने ग्लीसन को टीम में शामिल किया  इकबाल अंसारी  चेन्नई। देश में इन दिनों आईपीएल की धूम मची हुई है। गत चैम्पियन चेन्नई सुपर...