सोमवार, 11 जुलाई 2022

'स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण' के संबंध में बैठक

'स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण' के संबंध में बैठक 

बृजेश केसरवानी     
प्रयागराज। जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री की अध्यक्षता में संगम सभागार में 'स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण' के संबंध में बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण फेज-2 के अन्तर्गत बनाये जा रहे व्यक्तिगत शौचालयों के निर्माण की प्रगति की समीक्षा करते हुए सभी खण्ड विकास अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में नियमित रूप से सुबह के समय ही भ्रमण कर शौचालयों के निर्माण कार्य को पूर्ण कराये जाने का निर्देश दिया है। उन्होंने जिला पंचायतराज अधिकारी को कार्य की प्रगति के आधार पर द्वितीय किश्त जारी किए जाने का भी निर्देश दिया है। 
उन्होंने स्पष्ट रूप से निर्देशित करते हुए कहा है कि शौचालयों के निर्माण की प्रगति खराब पाये जाने पर सम्बंधित खण्ड विकास अधिकारी एवं जिला पंचायतराज अधिकारी उत्तरदायी होंगे। उन्होंने शौचालयों की जिओ टैगिंग भी अनिवार्य रूप से कराये जाने का निर्देश दिया है। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी शिपू गिरि, जिला विकास अधिकारी, जिला पंचायतराज अधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी सहित अन्य सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

देश के लिए 'बहुत हानिकारक' है, प्रधानमंत्री की चुप्पी

देश के लिए 'बहुत हानिकारक' है, प्रधानमंत्री की चुप्पी

अकांशु उपाध्याय 

नई दिल्ली। कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि भारतीय क्षेत्र में “बढ़ती चीनी घुसपैठ” और उस संबंध में ''प्रधानमंत्री की चुप्पी'' देश के लिए “बहुत हानिकारक” है। राहुल ने ट्वीट कर ‘प्रधानमंत्री के पांच सच’ को साझा किया और आरोप लगाया कि वह ‘‘चीन से डरते हैं।’ उन्होंने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री के कुछ सचः 1. चीन से डरते हैं। 2. जनता से सच छिपाते हैं। 3. सिर्फ़ अपनी छवि बचाते हैं। 4. सेना का मनोबल गिराते हैं। 5. देश की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ करते हैं।’’ राहुल ने अपने ट्वीट में कहा, ‘‘चीन की बढ़ती घुसपैठ और प्रधानमंत्री की चुप्पी, देश के लिए बहुत हानिकारक है।’’ पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी भारतीय क्षेत्र में चीनी घुसपैठ और इस मुद्दे से निपटने को लेकर प्रधानमंत्री मोदी पर हमला बोलते रहे हैं।

कांग्रेस अक्सर आरोप लगाती रही है कि चीन ने भारतीय क्षेत्र पर कब्जा कर लिया है और इसे वापस हासिल करने के लिए सरकार ने कुछ नहीं किया है।

हाउस टैक्स वसूलने के लिए कार्रवाई तेज की: निगम

हाउस टैक्स वसूलने के लिए कार्रवाई तेज की: निगम  

अश्वनी उपाध्याय  
गाजियाबाद। गाजियाबाद नगर निगम ने हाउस टैक्स वसूलने के लिए अब छोटे-बड़े सभी बकाएदारों पर कार्रवाई तेज कर दी है। नगर निगम गृह कर वसूलने के लिए लोगों को लगातार नोटिस भेज रही है। नगर निगम की तरफ से अभी तक तकरीबन सवा लाख नोटिस भेजा जा चुका है, लेकिन, बड़ी संख्या में गलत नोटिस भेजे जाने से लोग परेशान हैं। लोगों को हैरानी इस बात की हो रही है कि उन्हें एक लाख से पांच लाख रुपये तक हाउस टैक्स के नोटिस मिल रहे हैं। नगर निगम का साफ कहना है कि बकाएदारों ने कई बार नोटिस के बाद भी टैक्‍स जमा नहीं कराया है। इसलिए अब उनकी संपत्तियां सील की जाएंगी।
आपको बता दें कि शहर के 100 वार्ड हैं और कुछ साल पहले तक तकरीबन 3.86 लाख करदाता थे, लेकिन बड़ी संख्या में दुकान, मकान और अन्य व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को भी अब सर्वे के बाद हाउस टैक्स के दायरे में लाया गया है। इस तरह शहर में अब 5.86 लख से ज्यादा करदाता हो गए हैं। नए करदातों को अब निगम की तरफ से नोटिस भेजा जा रहा है।

हाउस टैक्स वसूलने को लेकर गाजियाबाद में शुरू हुई बड़ी कार्रवाई...

ऐसे में जिन लोगों को नोटिस मिला है, उनकी शिकायत है कि मकान और दुकान के क्षेत्र के हिसाब से ज्यादा बिल भेजा गया है। इन लोगों को आरोप है कि नगर निगम किस आधार पर बिल भेजा है, इसका पता नहीं चल पा रहा है। ऐसे में परेशान लोग अब निगम का चक्कर काट रहे हैं। इन लोगों का कहना है कि अधिकारी शिकायत लेकर रख लेते हैं। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं कर रहे है।
इधर गाजियाबाद के मुख्य कर निर्धारण अधिकारी संजीव सिन्हा कहते हैं कि जिन लोगों को लगता है कि उनको ज्यादा बिल का नोटिस मिला है, वे लोग शिकायती पत्र दे कर नए सिरे से बिल का निर्धारण करा सकते हैं। इसके लिए उन लोगों को अपने दुकान, मकान या अन्य प्रतिष्ठान का रजिस्ट्री की कॉपी देनी होगी।

महाराज की 18वीं पुण्यतिथि पर मुख्य अतिथि होंगे, मौर्य

महाराज की 18वीं पुण्यतिथि पर मुख्य अतिथि होंगे, मौर्य 

भानु प्रताप उपाध्याय
मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर में शुकतीर्थ के जीर्णोद्वारक पद्म भूषण ब्रह्मलीन वीतराग स्वामी कल्याणदेव महाराज की 18वीं पुण्यतिथि पर उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य मुख्य अतिथि होंगे। 14 जुलाई को शुकतीर्थ स्थित भागवत पीठ के शुकदेव आश्रम में कार्यक्रम होगा। इसके बाद दोपहर सवा 11 बजे कार्यकर्ताओं के साथ संवाद करेंगे। इसके बाद ग्राम्य विकास एवं समग्र ग्राम विकास विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा करेंगे।
हस्तिनापुर लोकसभा प्रवास योजना के तहत केंद्रीय पर्यटन राज्यमंत्री श्रीपद येसो नाइक आज परीक्षितगढ़ के प्राचीन स्थलों का भ्रमण करेंगे। इसके बाद मवाना होते हुए हस्तिनापुर के प्राचीन स्थलों का निरीक्षण कर जंबूद्वीप स्थल पर रात्रि प्रवास करेंगे। वह परीक्षितगढ़ के गांधारी तालाब, श्रंग ऋषि आश्रम, नवलदे कूप, गोपेश्वर मंदिर जाएंगे। इसके बाद मवाना ब्लॉक में भाजपा द्वारा चलाई जा रही महत्वाकांक्षी योजनाओं के लाभार्थियों से विकासखंड में बातचीत करेंगे। दो बजे नगरपालिका के गेस्ट हाउस में प्रेस कांफ्रेंस में भाग लेंगे।
तीन बजे हस्तिनापुर पहुंचकर स्थानक जैन धर्मशाला में लोकसभा कोर समिति के साथ बैठक में भाग लेंगे। शाम पांच बजे प्राचीन पांडेश्वर महादेव मंदिर, कर्ण मंदिर, प्राचीन जयंती माता शक्तिपीठ मंदिर, द्रौपदी घाट मंदिर का भ्रमण करने के बाद जंबूद्वीप में ज्ञानमती माता से मुलाकात करेंगे। वन, पर्यावरण, जंतु उद्यान एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के राज्यमंत्री कृष्णपाल मलिक सोमवार को संबंधित विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे। बैठक में मेरठ, गाजियाबाद, नोएडा, हापुड़ और बागपत से संबंधित विभागों के अधिकारी शामिल होंगे। बैठक रिठानी स्थित संजय वन में वन विभाग के गेस्ट हाउस में होगी।

कमजोरी: नए रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुंचा, रुपया

कमजोरी: नए रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुंचा, रुपया 

अकांशु उपाध्याय/सुनील श्रीवास्तव 
नई दिल्ली/वाशिंगटन डीसी। घरेलू शेयर बाजार में कमजोरी के बीच भारतीय रुपया सोमवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले नए रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुंच गया। इस कारण वैश्विक बाजारों में उथल-पुथल के बीच भारतीय बाजारों में चिंता बनी हुई है। सोमवार को भारतीय रुपया डॉलर के मुकाबले 79.38 डॉलर पर ट्रेड कर रहा है। आपको बता दें कि बीते शुक्रवार को रुपया 79.25 दर पर कारोबार कर रहा था। इसे पहले रुपया ने अपना पिछला लाइफटाइम लो पिछले हफ्ते लगाया था जब यह टूटकर 79.3750 के स्तर पर पहुंच गया था।
इस दौरान भारतीय शेयर बाजारों में भी 0.5 प्रतिशत की मंदी देखी जा रही है। देश में रुपये के लगातार गिरते दर से चिंता बढ़ती जा रही है। देश में अब इस पर राजनीतिक बयानबाजी भी शुरू हो गई है। विपक्षी दलों के लोग आरोप लगा रहे हैं कि प्रधानमंत्री पीएम बनने से पहले रुपये की गिरावट पर सरकार को घेरते थे पर अब जब वे खुद प्रधानमंत्री हैं तो रुपये की गिरावट पर कुछ नहीं बोल रहे हैं।

रंजन के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करवाया

रंजन के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करवाया 

संदीप मिश्र 

गौतमबुद्ध नगर। सेक्टर गामा वन स्थित एक मकान के अंदर बंद बोरे में मिले महिला के शव के मामले में नया मोड़ आ गया। पुलिस की छानबीन में पता चला है कि महिला शादीशुदा थी। प्रेम-प्रसंग के चलते महिला की हत्या की आशंका जताई जा रही है। जिस युवक के साथ महिला रह रही थी वह फरार है। फरार आरोपी की रिश्ते में महिला मौसी लगती थी। दिल्ली में रहने वाली मृतका की बहन ने फरार आरोपी की पहचान की है। वहीं, इस मामलें में मकान मालिक ने महिला के साथी आशीष रंजन के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करवाया है। पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है।

शहर के सेक्टर गामा वन में रहने वाले अवनीश ने शनिवार की रात पुलिस को सूचना दी थी कि उसके मकान की दूसरी मंजिल से बदबू आ रही है। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तो मकान के अंदर कमरे में एक बंद बोरे में महिला का शव पड़ा मिला। पुलिस की छानबीन में पता चला है कि मृतका पूजा सिंह मूल रूप से बिहार के बांका जिले की रहने वाली थी, जिसकी शादी झारखंड में हुई थी। लेकिन पिछले एक साल से वह ग्रेटर नोएडा में अपने परिचित बिहार निवासी आशीष रंजन के साथ रह रही थी। घटना के बाद से आशीष रंजन फरार है। पुलिस की छानबीन में पता चला है कि मृतका पूजा आशीष रंजन की रिश्ते में मौसी लगती थी। आशंका है कि प्रेम प्रसंग के चलते आशीष रंजन ने हत्या की वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस की टीम आरोपी आशीष रंजन की तलाश में जुटी है। कोतवाली प्रभारी अनिल कुमार राजपूत ने बताया मृतका के शव का पोस्टमार्टम करवाया गया है। मकान मालिक अवनीश ने आरोपी आशीष रंजन के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करवाया है। पुलिस आरोपी आशीष रंजन की तलाश में जुटी है।

मकान मालिक अवनीश ने बताया कि करीब एक साल पहले आशीष और पूजा ने उनका मकान किराए पर लिया था। आशीष ने मकान मालिक को बताया था कि वह उसकी चचेरी बहन है। आशीष रंजन ने मकान मालिक को पूजा का नाम अन्वी बताया था। दोनों यहां पहचान छिपाकर रह रहे थे। मकान मालिक ने बताया कि कोरियर भी अन्वी के नाम पर आते थे। जिसके चलते मकान मालिक को भी दोनों पर कभी शक नहीं हुआ। मकान मालिक को पुलिस की छानबीन के बाद पता चला है कि अन्वी का असली नाम पूजा था और वह शादीशुदा थी।

मकान मालिक अवनीश ने बताया कि करीब एक सप्ताह पहले पूजा ने उनसे कहा था कि आशीष की नौकरी लग गई है जिसके चलते वह यहां से मकान खाली करके चले जाएंगे। 10 जुलाई को उन्होंने मकान खाली करने के लिए कहा था। सीसीटीवी फुटेज से पता चला है कि 8 जुलाई को एक बैग लेकर आशीष घर से निकला है। इसके बाद वह वापस नहीं आया। आशंका है कि उसी दिन आशीष ने पूजा की हत्या की वारदात को अंजाम दिया और फरार हो गया। मकान मालिक ने बदबू आने पर शनिवार को ऊपर जाकर देखा तो दरवाजा बंद था। मकान मालिक ने दोनों के मोबाइल नंबर पर कॉल की तो स्विच ऑफ आ रहा था। फोन बंद होने और घर से बदबू आने पर उन्होंने तुरंत घटना की सूचना पुलिस को दी थी।

किसानों के खातों में ₹2000 की किस्त डालने की उम्मीद

किसानों के खातों में ₹2000 की किस्त डालने की उम्मीद 

अकांशु उपाध्याय 
नई दिल्ली। केंद्र सरकार द्वारा 15 दिसंबर, 2021 तक पीएम किसान योजना के तहत
अगली 2000 रुपये की किस्त सीधे किसानों के बैंक खातों में डालने की उम्मीद है। सरकार अब तक बैंक में 2000 रुपये की नौ किस्तें हस्तांतरित कर चुकी है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत देशभर के किसानों के खाते।
केंद्र सरकार की फ्लैगशिप योजना के तहत केंद्र किसानों को हर साल 2000 रुपये की तीन अलग-अलग किस्तों में 6000 रुपये देता है। किसान अब अपनी 10वीं और 2022 की आखिरी किस्त का इंतजार कर रहे हैं।
हर महीने 3000 रुपये प्राप्त करने के लिए,
किसानों को उनकी वर्तमान उम्र के आधार पर, योजना में प्रति माह 55 रुपये से 200 रुपये तक निवेश करना शुरू करना होगा। बीमा योजना बीमाकर्ता की मृत्यु के मामले में लाभार्थियों को लाभ भी प्रदान करती है।

कुएं में मिला नवजात शिशु का शव, मचा हड़कंप

कुएं में मिला नवजात शिशु का शव, मचा हड़कंप  दुष्यंत टीकम  जशपुर/पत्थलगांव। जशपुर जिले के एक गांव में कुएं में नवजात शिशु का शव मिला है। इससे...