सोमवार, 11 जुलाई 2022

'स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण' के संबंध में बैठक

'स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण' के संबंध में बैठक 

बृजेश केसरवानी     
प्रयागराज। जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री की अध्यक्षता में संगम सभागार में 'स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण' के संबंध में बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण फेज-2 के अन्तर्गत बनाये जा रहे व्यक्तिगत शौचालयों के निर्माण की प्रगति की समीक्षा करते हुए सभी खण्ड विकास अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में नियमित रूप से सुबह के समय ही भ्रमण कर शौचालयों के निर्माण कार्य को पूर्ण कराये जाने का निर्देश दिया है। उन्होंने जिला पंचायतराज अधिकारी को कार्य की प्रगति के आधार पर द्वितीय किश्त जारी किए जाने का भी निर्देश दिया है। 
उन्होंने स्पष्ट रूप से निर्देशित करते हुए कहा है कि शौचालयों के निर्माण की प्रगति खराब पाये जाने पर सम्बंधित खण्ड विकास अधिकारी एवं जिला पंचायतराज अधिकारी उत्तरदायी होंगे। उन्होंने शौचालयों की जिओ टैगिंग भी अनिवार्य रूप से कराये जाने का निर्देश दिया है। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी शिपू गिरि, जिला विकास अधिकारी, जिला पंचायतराज अधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी सहित अन्य सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

देश के लिए 'बहुत हानिकारक' है, प्रधानमंत्री की चुप्पी

देश के लिए 'बहुत हानिकारक' है, प्रधानमंत्री की चुप्पी

अकांशु उपाध्याय 

नई दिल्ली। कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि भारतीय क्षेत्र में “बढ़ती चीनी घुसपैठ” और उस संबंध में ''प्रधानमंत्री की चुप्पी'' देश के लिए “बहुत हानिकारक” है। राहुल ने ट्वीट कर ‘प्रधानमंत्री के पांच सच’ को साझा किया और आरोप लगाया कि वह ‘‘चीन से डरते हैं।’ उन्होंने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री के कुछ सचः 1. चीन से डरते हैं। 2. जनता से सच छिपाते हैं। 3. सिर्फ़ अपनी छवि बचाते हैं। 4. सेना का मनोबल गिराते हैं। 5. देश की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ करते हैं।’’ राहुल ने अपने ट्वीट में कहा, ‘‘चीन की बढ़ती घुसपैठ और प्रधानमंत्री की चुप्पी, देश के लिए बहुत हानिकारक है।’’ पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी भारतीय क्षेत्र में चीनी घुसपैठ और इस मुद्दे से निपटने को लेकर प्रधानमंत्री मोदी पर हमला बोलते रहे हैं।

कांग्रेस अक्सर आरोप लगाती रही है कि चीन ने भारतीय क्षेत्र पर कब्जा कर लिया है और इसे वापस हासिल करने के लिए सरकार ने कुछ नहीं किया है।

हाउस टैक्स वसूलने के लिए कार्रवाई तेज की: निगम

हाउस टैक्स वसूलने के लिए कार्रवाई तेज की: निगम  

अश्वनी उपाध्याय  
गाजियाबाद। गाजियाबाद नगर निगम ने हाउस टैक्स वसूलने के लिए अब छोटे-बड़े सभी बकाएदारों पर कार्रवाई तेज कर दी है। नगर निगम गृह कर वसूलने के लिए लोगों को लगातार नोटिस भेज रही है। नगर निगम की तरफ से अभी तक तकरीबन सवा लाख नोटिस भेजा जा चुका है, लेकिन, बड़ी संख्या में गलत नोटिस भेजे जाने से लोग परेशान हैं। लोगों को हैरानी इस बात की हो रही है कि उन्हें एक लाख से पांच लाख रुपये तक हाउस टैक्स के नोटिस मिल रहे हैं। नगर निगम का साफ कहना है कि बकाएदारों ने कई बार नोटिस के बाद भी टैक्‍स जमा नहीं कराया है। इसलिए अब उनकी संपत्तियां सील की जाएंगी।
आपको बता दें कि शहर के 100 वार्ड हैं और कुछ साल पहले तक तकरीबन 3.86 लाख करदाता थे, लेकिन बड़ी संख्या में दुकान, मकान और अन्य व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को भी अब सर्वे के बाद हाउस टैक्स के दायरे में लाया गया है। इस तरह शहर में अब 5.86 लख से ज्यादा करदाता हो गए हैं। नए करदातों को अब निगम की तरफ से नोटिस भेजा जा रहा है।

हाउस टैक्स वसूलने को लेकर गाजियाबाद में शुरू हुई बड़ी कार्रवाई...

ऐसे में जिन लोगों को नोटिस मिला है, उनकी शिकायत है कि मकान और दुकान के क्षेत्र के हिसाब से ज्यादा बिल भेजा गया है। इन लोगों को आरोप है कि नगर निगम किस आधार पर बिल भेजा है, इसका पता नहीं चल पा रहा है। ऐसे में परेशान लोग अब निगम का चक्कर काट रहे हैं। इन लोगों का कहना है कि अधिकारी शिकायत लेकर रख लेते हैं। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं कर रहे है।
इधर गाजियाबाद के मुख्य कर निर्धारण अधिकारी संजीव सिन्हा कहते हैं कि जिन लोगों को लगता है कि उनको ज्यादा बिल का नोटिस मिला है, वे लोग शिकायती पत्र दे कर नए सिरे से बिल का निर्धारण करा सकते हैं। इसके लिए उन लोगों को अपने दुकान, मकान या अन्य प्रतिष्ठान का रजिस्ट्री की कॉपी देनी होगी।

महाराज की 18वीं पुण्यतिथि पर मुख्य अतिथि होंगे, मौर्य

महाराज की 18वीं पुण्यतिथि पर मुख्य अतिथि होंगे, मौर्य 

भानु प्रताप उपाध्याय
मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर में शुकतीर्थ के जीर्णोद्वारक पद्म भूषण ब्रह्मलीन वीतराग स्वामी कल्याणदेव महाराज की 18वीं पुण्यतिथि पर उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य मुख्य अतिथि होंगे। 14 जुलाई को शुकतीर्थ स्थित भागवत पीठ के शुकदेव आश्रम में कार्यक्रम होगा। इसके बाद दोपहर सवा 11 बजे कार्यकर्ताओं के साथ संवाद करेंगे। इसके बाद ग्राम्य विकास एवं समग्र ग्राम विकास विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा करेंगे।
हस्तिनापुर लोकसभा प्रवास योजना के तहत केंद्रीय पर्यटन राज्यमंत्री श्रीपद येसो नाइक आज परीक्षितगढ़ के प्राचीन स्थलों का भ्रमण करेंगे। इसके बाद मवाना होते हुए हस्तिनापुर के प्राचीन स्थलों का निरीक्षण कर जंबूद्वीप स्थल पर रात्रि प्रवास करेंगे। वह परीक्षितगढ़ के गांधारी तालाब, श्रंग ऋषि आश्रम, नवलदे कूप, गोपेश्वर मंदिर जाएंगे। इसके बाद मवाना ब्लॉक में भाजपा द्वारा चलाई जा रही महत्वाकांक्षी योजनाओं के लाभार्थियों से विकासखंड में बातचीत करेंगे। दो बजे नगरपालिका के गेस्ट हाउस में प्रेस कांफ्रेंस में भाग लेंगे।
तीन बजे हस्तिनापुर पहुंचकर स्थानक जैन धर्मशाला में लोकसभा कोर समिति के साथ बैठक में भाग लेंगे। शाम पांच बजे प्राचीन पांडेश्वर महादेव मंदिर, कर्ण मंदिर, प्राचीन जयंती माता शक्तिपीठ मंदिर, द्रौपदी घाट मंदिर का भ्रमण करने के बाद जंबूद्वीप में ज्ञानमती माता से मुलाकात करेंगे। वन, पर्यावरण, जंतु उद्यान एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के राज्यमंत्री कृष्णपाल मलिक सोमवार को संबंधित विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे। बैठक में मेरठ, गाजियाबाद, नोएडा, हापुड़ और बागपत से संबंधित विभागों के अधिकारी शामिल होंगे। बैठक रिठानी स्थित संजय वन में वन विभाग के गेस्ट हाउस में होगी।

कमजोरी: नए रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुंचा, रुपया

कमजोरी: नए रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुंचा, रुपया 

अकांशु उपाध्याय/सुनील श्रीवास्तव 
नई दिल्ली/वाशिंगटन डीसी। घरेलू शेयर बाजार में कमजोरी के बीच भारतीय रुपया सोमवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले नए रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुंच गया। इस कारण वैश्विक बाजारों में उथल-पुथल के बीच भारतीय बाजारों में चिंता बनी हुई है। सोमवार को भारतीय रुपया डॉलर के मुकाबले 79.38 डॉलर पर ट्रेड कर रहा है। आपको बता दें कि बीते शुक्रवार को रुपया 79.25 दर पर कारोबार कर रहा था। इसे पहले रुपया ने अपना पिछला लाइफटाइम लो पिछले हफ्ते लगाया था जब यह टूटकर 79.3750 के स्तर पर पहुंच गया था।
इस दौरान भारतीय शेयर बाजारों में भी 0.5 प्रतिशत की मंदी देखी जा रही है। देश में रुपये के लगातार गिरते दर से चिंता बढ़ती जा रही है। देश में अब इस पर राजनीतिक बयानबाजी भी शुरू हो गई है। विपक्षी दलों के लोग आरोप लगा रहे हैं कि प्रधानमंत्री पीएम बनने से पहले रुपये की गिरावट पर सरकार को घेरते थे पर अब जब वे खुद प्रधानमंत्री हैं तो रुपये की गिरावट पर कुछ नहीं बोल रहे हैं।

रंजन के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करवाया

रंजन के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करवाया 

संदीप मिश्र 

गौतमबुद्ध नगर। सेक्टर गामा वन स्थित एक मकान के अंदर बंद बोरे में मिले महिला के शव के मामले में नया मोड़ आ गया। पुलिस की छानबीन में पता चला है कि महिला शादीशुदा थी। प्रेम-प्रसंग के चलते महिला की हत्या की आशंका जताई जा रही है। जिस युवक के साथ महिला रह रही थी वह फरार है। फरार आरोपी की रिश्ते में महिला मौसी लगती थी। दिल्ली में रहने वाली मृतका की बहन ने फरार आरोपी की पहचान की है। वहीं, इस मामलें में मकान मालिक ने महिला के साथी आशीष रंजन के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करवाया है। पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है।

शहर के सेक्टर गामा वन में रहने वाले अवनीश ने शनिवार की रात पुलिस को सूचना दी थी कि उसके मकान की दूसरी मंजिल से बदबू आ रही है। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तो मकान के अंदर कमरे में एक बंद बोरे में महिला का शव पड़ा मिला। पुलिस की छानबीन में पता चला है कि मृतका पूजा सिंह मूल रूप से बिहार के बांका जिले की रहने वाली थी, जिसकी शादी झारखंड में हुई थी। लेकिन पिछले एक साल से वह ग्रेटर नोएडा में अपने परिचित बिहार निवासी आशीष रंजन के साथ रह रही थी। घटना के बाद से आशीष रंजन फरार है। पुलिस की छानबीन में पता चला है कि मृतका पूजा आशीष रंजन की रिश्ते में मौसी लगती थी। आशंका है कि प्रेम प्रसंग के चलते आशीष रंजन ने हत्या की वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस की टीम आरोपी आशीष रंजन की तलाश में जुटी है। कोतवाली प्रभारी अनिल कुमार राजपूत ने बताया मृतका के शव का पोस्टमार्टम करवाया गया है। मकान मालिक अवनीश ने आरोपी आशीष रंजन के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करवाया है। पुलिस आरोपी आशीष रंजन की तलाश में जुटी है।

मकान मालिक अवनीश ने बताया कि करीब एक साल पहले आशीष और पूजा ने उनका मकान किराए पर लिया था। आशीष ने मकान मालिक को बताया था कि वह उसकी चचेरी बहन है। आशीष रंजन ने मकान मालिक को पूजा का नाम अन्वी बताया था। दोनों यहां पहचान छिपाकर रह रहे थे। मकान मालिक ने बताया कि कोरियर भी अन्वी के नाम पर आते थे। जिसके चलते मकान मालिक को भी दोनों पर कभी शक नहीं हुआ। मकान मालिक को पुलिस की छानबीन के बाद पता चला है कि अन्वी का असली नाम पूजा था और वह शादीशुदा थी।

मकान मालिक अवनीश ने बताया कि करीब एक सप्ताह पहले पूजा ने उनसे कहा था कि आशीष की नौकरी लग गई है जिसके चलते वह यहां से मकान खाली करके चले जाएंगे। 10 जुलाई को उन्होंने मकान खाली करने के लिए कहा था। सीसीटीवी फुटेज से पता चला है कि 8 जुलाई को एक बैग लेकर आशीष घर से निकला है। इसके बाद वह वापस नहीं आया। आशंका है कि उसी दिन आशीष ने पूजा की हत्या की वारदात को अंजाम दिया और फरार हो गया। मकान मालिक ने बदबू आने पर शनिवार को ऊपर जाकर देखा तो दरवाजा बंद था। मकान मालिक ने दोनों के मोबाइल नंबर पर कॉल की तो स्विच ऑफ आ रहा था। फोन बंद होने और घर से बदबू आने पर उन्होंने तुरंत घटना की सूचना पुलिस को दी थी।

किसानों के खातों में ₹2000 की किस्त डालने की उम्मीद

किसानों के खातों में ₹2000 की किस्त डालने की उम्मीद 

अकांशु उपाध्याय 
नई दिल्ली। केंद्र सरकार द्वारा 15 दिसंबर, 2021 तक पीएम किसान योजना के तहत
अगली 2000 रुपये की किस्त सीधे किसानों के बैंक खातों में डालने की उम्मीद है। सरकार अब तक बैंक में 2000 रुपये की नौ किस्तें हस्तांतरित कर चुकी है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत देशभर के किसानों के खाते।
केंद्र सरकार की फ्लैगशिप योजना के तहत केंद्र किसानों को हर साल 2000 रुपये की तीन अलग-अलग किस्तों में 6000 रुपये देता है। किसान अब अपनी 10वीं और 2022 की आखिरी किस्त का इंतजार कर रहे हैं।
हर महीने 3000 रुपये प्राप्त करने के लिए,
किसानों को उनकी वर्तमान उम्र के आधार पर, योजना में प्रति माह 55 रुपये से 200 रुपये तक निवेश करना शुरू करना होगा। बीमा योजना बीमाकर्ता की मृत्यु के मामले में लाभार्थियों को लाभ भी प्रदान करती है।

कोरिया में भूकंप के हल्के झटके महसूस किए

कोरिया में भूकंप के हल्के झटके महसूस किए 

दुष्यंत टीकम 
रायपुर। छत्तीसगढ़ के कोरिया में सोमवार सुबह भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। रिएक्टर स्केल पर इसकी क्षमता 4.3 थी। भूकंप का केंद्र बैकुंठपुर से पश्चिम-उत्तर दिशा में 16 किमी दूर और जमीन से 10 किमी अंदर बताया जा रहा है। महज दो सेकेंड के लिए झटका महसूस हुआ। शुरुआत में लोग समझ ही नहीं पाए। हालांकि भूकंप से किसी भी तरह के नुकसान की खबर अभी नहीं है। चार माह पहले भी अंबिकापुर में झटके महसूस किए गए थे।
जानकारी के मुताबिक, सुबह करीब 8.10 बजे अंबिकापुर संभाग में बैकुंठपुर के छिंदडांड और सोनहत के कटगोरी इलाके में झटके महसूस किए गए। लोगों को लगा कि माइंस में ब्लास्ट के चलते झटका लगा है। हालांकि इसका ज्यादा प्रभाव नहीं पड़ा। कुछ लोग जरूर घबरा कर घरों से बाहर निकल आए। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक, हल्के से उच्च तीव्रता श्रेणी का भूकंप था। इस श्रेणी के भूकंप से आंशिक क्षति का अंदेशा रहता है।

16 मार्च को भी अंबिकापुर संभाग में लगे थे झटके...

इससे पहले 16 मार्च को भी अंबिकापुर संभाग में भूकंप के झटके महसूस किये गए थे। तब रिक्टर पैमाने पर 3.1 तीव्रता के भूकंप मापा गया था। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक, अंबिकापुर से 138 किमी दूर दोपहर लगभग 3.9 बजे भूकंप के झटके महसूस किये गए। भूकंप का केंद्र 15 किलोमीटर की गहराई में था।

केबिनेट की बैठक में नीति को मंजूरी देने का फैसला

केबिनेट की बैठक में नीति को मंजूरी देने का फैसला 

दुष्यंत टीकम 
रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ का चहुंमुखी विकास हो रहा है। सरकार के मंशा अनुरूप सभी वर्गों को ध्यान में रख कर योजनाएं संचालित की जा रही है। जिसका लाभ प्रदेश की जनता को मिल रहा है। प्रदेश सरकार ने सामाजिक उत्थान के क्षेत्र में भी कई अहम फैसले लिए हुए उनके मांगों के अनुरूप आर्थिक मदद भी कर रहे है। भूपेश बघेल ने मछुआरों के लिए बनाई एक नीति को केबिनेट की अगली बैठक में मंजूरी देने का फैसला किया है।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि प्रदेश की मछुआ नीति को केबिनेट की अगली बैठक में मंजूरी दी जाएगी। मछुआ नीति का प्रारूप तैयार कर लिया गया है। मुख्यमंत्री ने राजधानी रायपुर के सरदार बलबीर सिंह जुनेजा इंडोर स्टेडियम में आयोजित छत्तीसगढ़ निषाद केंवट समाज के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों के शपथ ग्रहण समारोह में यह घोषणा की।

न पेट्रोल भरवाने की जरूरत, न चार्ज करने की

न पेट्रोल भरवाने की जरूरत, न चार्ज करने की

अकांशु उपाध्याय/अखिलेश पांडेय
नई दिल्ली/वाशिंगटन डीसी। न पेट्रोल भरवाने की जरूरत न चार्ज करने की, एक बार में कीजिए 1600 किमी. का सफर माइलेज का 3 गुना से ज्यादा देती हैं। आज कल इलेक्ट्रिक कारों का चलन तेजी से बढ़ रहा है। चूंकि, पेट्रोल-डीजल की आयु 30 से 50 वर्ष से अधिक नहीं मानी जाती है। ऐसे में लोग इस समय इलेक्ट्रिक कारों को भी तरजीह दे रहे हैं। लेकिन, इलेक्ट्रिक कारों में सबसे बड़ी समस्या इसका बैकअप है। लेकिन, अब एक नई तकनीक बाजार में आने के लिए तैयार है। यह तकनीक सौर ऊर्जा है। इसका इस्तेमाल बिजली पैदा करने के लिए किया जा रहा है, जबकि अब इसका इस्तेमाल कारों में भी होने लगा है। दुनिया में कई कंपनियां हैं, जो सोलर इलेक्ट्रिक कारों पर काम कर रही हैं। दरअसल, ये इलेक्ट्रिक कारें सोलर से चार्ज होती हैं, और इलेक्ट्रिक कारों के माइलेज का 3 गुना से ज्यादा देती हैं। आइए जानते हैं ऐसी कार के बारे में, जो एक बार चार्ज करने पर दिल्ली से कोलकाता तक का सफर पूरा कर सकती है।
इस कार कंपनी ने अपनी सोलर इलेक्ट्रिक कार का एक प्रोटोटाइप पेश किया है। कंपनी ने इस कार का नाम रखा है। कंपनी ने इस कार में चार की बजाय तीन पहिए दिए हैं। यह कार डिजाइन में एक Sci-Fi फिल्म के मॉडल की तरह दिखती है। केवल 3.5 सेकंड में शून्य से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की गति पकड़ लेती है। इसकी Ka की अधिकतम गति 177 किलोमीटर प्रति घंटा है। जो कि इलेक्ट्रिक कार के मामले में काफी अच्छा है। इस कार में 25.0 kW से लेकर 100.0 kW तक की बैटरी है।
आपको बता दें कि यह कार धूप से चार्ज हो जाती है। क्योंकि इसके शरीर पर सोलर पैनल लगाए गए हैं।
एक बार चार्ज करने पर यह लगभग 1,600 किलोमीटर तक यात्रा कर सकता है। कंपनी ने के लिए प्री-ऑर्डर बिक्री शुरू की जिसमें कार 24 घंटे से भी कम समय में सोल्ड हो गई।
सौर इलेक्ट्रिक कारों के क्षेत्र में, अमेरिकी स्टार्ट-अप विनम्र मोटर्स भी विनम्र वन के लिए एक प्रतियोगी है।
इस कार की छत सहित कई अलग-अलग हिस्सों में सोलर पैनल लगाए गए हैं, जिसके इस्तेमाल से यह कार बैटरी चार्ज करती है। विनम्र को इलेक्ट्रिक एसयूवी सेगमेंट में नया दावेदार माना जाता है।

राजस्थान राशन कार्ड ऑनलाइन चेक कर सकते

राजस्थान राशन कार्ड ऑनलाइन चेक कर सकते
नरेश राघानी 
जयपुर। राजस्थान की राज्य सरकार राज्य के सभी पात्र नागरिकों को राशन कार्ड जारी करती है और ऐसे लोगों को राशन कार्ड जारी होने के बाद वे किसी भी उचित मूल्य की दुकान से रियायती Ration Card राशन और अन्य आपूर्ति प्राप्त कर सकते हैं। ऐसे कई लोग हैं, जिन्होंने नए Ration Card राशन कार्ड के लिए आवेदन जमा किए थे और इस वजह से प्राधिकरण को राशन कार्डधारकों की सूची को अपडेट करना पड़ा है। 
इसलिए यदि आपने नए राशन कार्ड के लिए आवेदन किया था तो आप खाद्य विभाग के आधिकारिक पोर्टल से न्यू राजस्थान राशन कार्ड सूची 2022 ऑनलाइन चेक कर सकते हैं। जिसका विवरण नीचे दिया गया है।
राजस्थान राशन कार्ड से जुड़ी पूरी जानकारी के लिए पाठक दिए गए पोस्ट को जरूर देखें। 
हां उन्हें राजस्थान Ration Card राशन कार्ड आवेदन प्रक्रिया, पात्रता आवश्यकता, राशन कार्ड सूची, आवश्यक दस्तावेज, आवेदन की स्थिति आदि के बारे में विस्तृत जानकारी मिलेगी।
राजस्थान राशन कार्ड के प्रकार
राजस्थान राज्य में सभी परिवारों/नागरिकों को उनकी वार्षिक आय के आधार पर चार प्रकार के राशन कार्ड जारी किए जाते हैं। सभी   राशन कार्ड के बारे में विवरण इस प्रकार है।

25 साल की सजा पूरी होने पर रिहा किया जाएगा

25 साल की सजा पूरी होने पर रिहा किया जाएगा

अकांशु उपाध्याय 
नई दिल्ली। 1993 में सीरियल बम धमाके से देश की आर्थिक राजधानी मुंबई को दहलाने के आरोपी अबू सलेम की सजा को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने आज बड़ा फैसला सुनाया है। अदालत ने कहा कि 1993 के मुंबई विस्फोट मामले में सलेम को 25 साल की सजा पूरी होने पर रिहा किया जाएगा। सुप्रीम कोर्ट ने यह भी कहा कि केंद्र पुर्तगाल को दी गई अपनी प्रतिबद्धता का सम्मान करने के लिए बाध्य है।
सलेम ने अपनी याचिका में कहा था कि उसकी सजा 25 साल से अधिक नहीं बढ़ाई जा सकती है, जैसा कि 2002 में भारत ने पुर्तगाल को उसके प्रत्यपर्ण को लेकर आश्वासन दिया था। जस्टिस एकके कौल और एमएम सुंद्रेश की बेंच ने कहा कि केंद्र सरकार राष्ट्रपति को संविधान के अनुच्छेद 72 के तहत अपनी पावर का इस्तेमाल करने की सलाह देने के लिए बाध्य है।
बेंच ने कहा कि 25 साल की सजा पूरी होने के एक महीने के अंदर जरूरी कागजात फॉरवर्ड किए जाने चाहिए। वास्तव में सरकार खुद सीआरपीसी के तहत मिली पावर का इस्तेमाल कर सकती है जो कि 25 साल की सजा पूरी होने के एक महीने के अंदर होगा।
25 फरवरी, 2015 को एक स्पेशल टाडा कोर्ट ने एक अन्य मामले में सलेम को आजीवन करावास की सजा सुनाई थी। यह सजा मुंबई के बिल्डर प्रदीप जैन और उसके ड्राइवर मेंहदी हसन की 1995 में हत्या के मामले में सुनाई गई। सलेम 1993 सीरियल ब्लास्ट्स के मामले में भी दोषी है। सलेम को 11 नवबंर, 2005 को पूर्तगाल से कानूनी लड़ाई के बाद प्रत्यर्पित किया गया था।

चेन्नई सुपर किंग्स ने ग्लीसन को टीम में शामिल किया

चेन्नई सुपर किंग्स ने ग्लीसन को टीम में शामिल किया  इकबाल अंसारी  चेन्नई। देश में इन दिनों आईपीएल की धूम मची हुई है। गत चैम्पियन चेन्नई सुपर...