शुक्रवार, 8 जुलाई 2022

बागपत: ईद के संबंध में ली गई, व्यापारियों संग मीटिंग

बागपत: ईद के संबंध में ली गई, व्यापारियों संग मीटिंग 

गोपीचंद       
बागपत। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल पंजीकृत जनपद बागपत के जिला कार्यालय पर बड़ौत कोतवाली प्रभारी श्री देवेश कुमार शर्मा द्वारा ईद के संबंध में एक मीटिंग व्यापारियों संग ली गई। जिसमें इंस्पेक्टर ने कहा, ईद के त्यौहार पर यदि किसी को भी कोई बाहरी व्यक्ति नकारात्मक दृष्टि से कोई हरकत करता हुआ नजर आता है, तो तुरंत पुलिस को सूचना दी जाएं। जिला अध्यक्ष व्यापारी भूपेश बब्बर ने व्यापारियों की ओर से आश्वासन दिया कि हर साल की तरह इस साल भी ईद का त्यौहार प्रेम और सौहार्द के साथ मनाया जाएगा, बागपत जिला मिसाल है। आपसी भाईचारे की मीटिंग में बड़ौत इंस्पेक्टर देवेश कुमार शर्मा, बाजार चौकी इंचार्ज नरेश यादव, जिला अध्यक्ष व्यापारी भूपेश बब्बर, जिला महामंत्री अनुराग जैन, जिला कोषाध्यक्ष अमित चिकारा, जिला उपाध्यक्ष शो मी मलिक, इमरान, प्रधान अनुराग, मोहन जैन, मनोज जैन, जिला संगठन मंत्री विपिन जैन, अजय सोलंकी, राजेंद्र सखूजा, लाल गिरहोत्रा, कीमती लाल गिरहोत्रा, गोपी चंद सैनी, गुलशन कुमार, मग्गू, राजेंद्र जैन आदि व्यापारी उपस्थित रहे।

300 अंक से अधिक लाभ में रहा, बीएसई सेंसेक्स

300 अंक से अधिक लाभ में रहा, बीएसई सेंसेक्स 

कविता गर्ग
मुंबई। घरेलू शेयर बाजार में शुक्रवार को लगातार तीसरे दिन तेजी रही और वैश्विक स्तर पर मिले-जुले रुख के बीच बीएसई सेंसेक्स 300 अंक से अधिक लाभ में रहा। तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 303.38 अंक यानी 0.56 प्रतिशत की बढ़त के साथ 54,481.84 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 448.68 अंक तक चढ़ा था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 87.70 अंक यानी 0.54 प्रतिशत बढ़कर 16,220.60 अंक पर बंद हुआ।
सेंसेक्स के शेयरों में लार्सन एंड टुब्रो, पावरग्रिड, एनटीपीसी, आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक, डॉ. रेड्डीज लैब, नेस्ले, भारती एयरटेल, इन्फोसिस और हिंदुस्तान यूनिलीवर प्रमुख रूप से लाभ में रहे। 
दूसरी तरफ नुकसान में रहने वाले शेयरों में मारुति सुजुकी इंडिया, इंडसइंड बैंक, टीसीएस और एशियन पेंट्स शामिल हैं। एशिया के अन्य बाजारों में जापान का निक्की, हांगकांग का हैंगसेंग और दक्षिण कोरिया का कॉस्पी लाभ में रहे जबकि चीन में शंघाई कंपोजिट सूचकांक मामूली नुकसान में रहा। यूरोप के प्रमुख बाजारों में शुरूआती कारोबार में गिरावट का रुख रहा। अमेरिकी बाजार में बृहस्पतिवार को तेजी थी।
जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य निवेश रणनीतिकार वी के विजयकुमार ने कहा, ‘‘मौजूदा तेजी का एक प्रमुख कारण जिंसों के दाम गिरावट और मुद्रास्फीति में कमी की उम्मीद है। इससे केंद्रीय बैंक नीतिगत दर बढ़ाने की गति धीमी होगी। इसके अलावा सौदे को पूरा करने के लिये की गयी लिवाली से बाजार में तेजी रही।’’ इस बीच, अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.12 प्रतिशत की गिरावट के साथ 104.5 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशक बृहस्पतिवार को शुद्ध बिकवाल रहे। उन्होंने 925.22 करोड़ मूल्य के शेयर बेचे।

पूर्व मुख्यमंत्री प्रसाद को 'सीसीयू' में भर्ती कराया

पूर्व मुख्यमंत्री प्रसाद को 'सीसीयू' में भर्ती कराया 

अकांशु उपाध्याय 
नई दिल्ली/पटना। दिल्ली स्थित एम्स में इलाज करा रहे राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद की तबीयत में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है। सूत्रों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। बिहार के 74 वर्षीय पूर्व मुख्यमंत्री प्रसाद को अस्पताल के कार्डियो न्यूरो (सीएन) केंद्र की गहन देखभाल इकाई (सीसीयू) में भर्ती कराया गया है। एक सूत्र ने बताया कि उनकी तबीयत में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है और कुछ दिन में उन्हें वार्ड में भेजे जाने की संभावना है।
इससे पहले दिन में, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रसाद से मुलाकात की और डॉक्टरों से उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली। सीढ़ियों से गिरने के कारण कई फ्रैक्चर होने पर उन्हें पटना के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बुधवार को एक एयर एम्बुलेंस से उन्हें दिल्ली लाया गया था। इस सप्ताह की शुरुआत में प्रसाद के बेटे तेजस्वी यादव ने कहा था कि उनके पिता की तबीयत में ”सुधार” दिख है, लेकिन उन्हें दिल्ली ले जाने का निर्णय लिया गया है, क्योंकि वहां एम्स के डॉक्टर उनके स्वास्थ्य इतिहास से अच्छी तरह वाकिफ हैं।
चारा घोटाला मामलों में जमानत पर रिहा प्रसाद ने गुर्दे के प्रतिरोपण के लिए पिछले महीने झारखंड उच्च न्यायालय से विदेश, विशेषकर सिंगापुर जाने की अनुमति ली थी। यह पूछे जाने पर कि क्या सिंगापुर जाना संभव होगा, इसपर यादव ने कहा था कि अगर दो-चार सप्ताह में वह विदेश यात्रा कर पाते हैं, तो हम उन्हें सिंगापुर ले जा सकते हैं।

स्वास्थ्य: कब्ज की समस्या से राहत दिलाएगा 'ब्रोकली'

स्वास्थ्य: कब्ज की समस्या से राहत दिलाएगा 'ब्रोकली' 

सरस्वती उपाध्याय     
शरीर में डाइजेस्टिव सिस्टम ठीक तरह से काम न करें, तो हमें कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। उनमें से सबसे बड़ी समस्या कांस्टिपेशन यानि, कब्ज की है। आपने अपने आस-पास देखा होगा कि लोग कब्ज जैसी समस्या पर बहुत गंभीरता से ध्यान नहीं देते। हालांकि, इसकी गंभीरता का अंदाजा केवल उन्हीं लोगों को होता है, जो हर रोज इस कठिनाई का सामना करते हैं। कब्ज में मल त्यागते वक्त कठिनाई का सामना करना पड़ सकता है। कब्ज की समस्या कई कारणों से हो सकती है। जैसे, किसी बीमारी से ग्रस्त होना, एलोपैथिक दवाइयों का अधिक सेवन करना या पानी और लिक्विड्स की कम मात्रा का सेवन करना। अगर आप कब्ज से परेशान हैं, तो उससे निजात पाने के लिए नियमित योग अभ्यास कर सकते हैं। आइए जानते हैं, कब्ज से निजात पाने के लिए किन चीजों का सेवन कर सकते हैं।

कब्ज से राहत दिलाएगा ब्रोकली...

ब्रोकली एंटी बैक्टीरियल, एंटी ऑक्सीडेंट्स और फाइटोकेमिकल के गुणों से भरपूर होती है, जो शरीर को कई तरह के इंफेक्शन और बीमारियों से लड़ने में सहायता करती है।
रिपोर्ट के अनुसार, ब्रोकली में मौजूद सल्फोराफेन शरीर में आंतों के सूक्ष्मजीवों को बढ़ने से रोकता है, जो शरीर में पाचन तंत्र को खराब कर सकते हैं।
ब्रोकली फाइबर से भरपूर होती है, जो शरीर के पाचन तंत्र को दुरुस्त रखने में मदद करती है और कब्ज से निजात दिला सकती है।

डाइट में ऐसे शामिल करें ब्रोकली...

ब्रोकली को घर में बनी किसी भी सब्जी, सलाद या सूप में डालकर इस्तेमाल कर सकते हैं।
ब्रोकली को कद्दूकस कर सैंडविच में मिला सकते हैं।
ब्रोकली को सलाद के तौर पर भी रेगुलर डाइट में शामिल कर सकते हैं।
ब्रोकली खाने से न सिर्फ कब्ज से राहत मिलती है, बल्कि यह सेहत के लिए भी फायदेमंद होता है।

नोएडा प्राधिकरण के प्रबंधक को निलंबित किया

नोएडा प्राधिकरण के प्रबंधक को निलंबित किया 

विजय भाटी 
गौतमबुद्ध नगर। उत्तर-प्रदेश सरकार ने नोएडा प्राधिकरण के प्रबंधक (विद्युत/यांत्रिकी) गौरव बंसल को भ्रष्टाचार के आरोप में निलंबित कर दिया है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। नोएडा प्राधिकरण की मुख्य कार्यपालक अधिकारी ऋतु महेश्वरी ने बताया कि गौरव बंसल को उत्तर प्रदेश शासन ने निलंबित किया है। निलंबन की वजह ग्रेटर नोएडा में किसानों के भूखंड के आवंटन का मामला है। अब शासन के निर्देश के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
बंसल पर अपने परिचितों को फायदा पहुंचाने के लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में तैनाती के दौरान किसानों के पुराने भूखंड का आवंटन निरस्त करने और नियोजित भूखंड आवंटित करने का आरोप है। राज्य सरकार ने इसे नियमों के खिलाफ माना और अपर मुख्य सचिव अरविंद कुमार की ओर से निलंबन का आदेश जारी किया गया।
आरोप है कि 2017-18 में ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण के कृषक आबादी विभाग में प्रबंधक के पद पर तैनाती के दौरान बंसल ने तुस्याना ग्राम के कृषक आबादी के पुराने भूखंडों के आवंटन को निरस्त अपने अधिकार क्षेत्र से बाहर जाकर किया था। बाद में उन्होंने नियोजित भूखंडों का आवंटन भी कर दिया गया। इसका सक्षम प्राधिकारी से अनुमोदन नहीं कराया गया।
शासन का मानना है कि इस प्रकार का कदम कदाचार और भ्रष्टाचार का मामला है जो जानबूझकर नजदीकी लोगों को फायदा पहुंचाने की नियत से किया गया और पद के दायित्व के मामले में घोर लापरवाही बरती गई।
इससे प्राधिकरण और सरकार की छवि धूमिल हुई है। गौरव का यह काम उत्तर प्रदेश सरकारी सेवक कर्मचारी नियमावली 1956 का उल्लंघन है, जिसके लिए उनको प्रथमदृष्टया दोषी पाने के कारण निलंबित कर दिया गया है। साथ ही, उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही की भी अनुशंसा की गई है।
वही, बंसल ने कहा कि उन्हें इसकी जानकारी अन्य स्रोतों से मिली है। इस बारे में पहले से न कोई आरोप पत्र दिया गया और न ही किसी तरह का स्पष्टीकरण मांगा गया है।

भारतीय झंडा संहिता में संशोधन करने का निर्णय: कांग्रेस

भारतीय झंडा संहिता में संशोधन करने का निर्णय: कांग्रेस 

अकांशु उपाध्याय
नई दिल्ली। कांग्रेस ने कहा है कि जिस खादी की प्रशंसा कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उसके इस्तेमाल के लिए लोगों का आह्वान किया था। अब उनकी सरकार ने उसी खादी ग्रामोद्योग से निर्मित राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे की जगह चीन में तैयार पॉलिस्टर के झंडे को आयात करने का निर्णय लिया है और देश के करीब दस करोड़ लोगों की रोजी रोटी पर सीधा हमला हुआ है।
कांग्रेस के सिक्कम, त्रिपुरा एवं नागालैंड के प्रभारी महासचिव डॉ. अजय कुमार ने शुक्रवार को यहां पार्टी मुख्यालय में संवाददाता सम्मेलन में कहा कि देश की आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार ने पॉलिस्टर निर्मित राष्ट्रीय ध्वज के निर्माण और आयात की अनुमति देने के लिए भारतीय झंडा संहिता में संशोधन करने का निर्णय लिया है। पॉलिस्टर के तिरंगों का निर्माण चीन से कराया जाएगा या चीन से पाॅलिस्टर आयात करके देश में तिरंगों का निर्माण कराया जाएगा और इसका फायदा चीन को होगा।
उन्होंने कहा कि हमारे यहां खादी ग्रामोद्योग तिरंगा बनाता है और इस उद्योग से दस करोड़ से ज्यादा लोगों की रोजी रोटी चलती है।  मोदी ने खुद को भारत के खादी उद्योग के संरक्षक के रूप में पेश करते हुए रेडियो पर प्रसारित अपने मासिक कार्यक्रम ‘मन की बात’ में देशवासियों से खादी उत्पाद खरीदने का आह्वान किया था, लेकिन अब उनकी सरकार मशीन निर्मित और आयातित पॉलिस्टर निर्मित तिरंगे के आयात की अनुमति देकर देश की भावनाओं तथा खादी ग्रामोद्योग से जुड़े दस लाख लोगों के पेट पर हमला कर दिया है।
डॉ. कुमार ने कहा कि मोदी सरकार के इस निर्णय से हजारों श्रमिकों का रोजगार ही नहीं छीना है बल्कि हर घर तिरंगा अभियान का मज़ाक भी उड़ाया है और इसे हर घर में चीन का बना हुआ तिरंगा बनाकर रख दिया है। देश के सरकारी उपक्रमों को बेचने में लगी मोदी सरकार ने अब तिरंगे को भी बेचने का फैसला कर दिया है। उनका कहना था कि कांग्रेस के लोगों ने तिरंगे के सम्मान के लिए जान दी है और 11 जनवरी 1942 को तिरंगा फहराने के आरोप में अंग्रेजों ने छह देशभक्तों की गोली मारकर हत्या कर दी थी।दूसरी तरफ भाजपा के मातृ संगठन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) ने हमेशा तिरंगे का अपमान किया है और अपने मुख्यालय पर कभी तिरंगा नहीं लहराया है। उन्होंने कहा कि तिरंगा को आयात करने का फैसला कर मोदी ससरकार ने दस करोड़ से ज्यादा लोगों के पेट पर सीधा हमला किया है। उनका कहना था कि तिरंगा खादी ग्रामोद्योग संगठन बनाता है और जब तिरंगा चीन से खरीदा जाएगा तो देश के 10 करोड़ से ज्यादा लोगों की रोजी रोटी पर इसका सीधा असर पड़ेगा। इस तरह से मोदी सरकार घर-घर तिरंगा की बजाय घर-घर चीन में निर्मित तिरंगा पहुंचाने की योजना बना रही है।

राजस्थान: शुक्रवार को शाहपुरा कस्बा बंद रहा

राजस्थान: शुक्रवार को शाहपुरा कस्बा बंद रहा 

नरेश राघानी 
भीलवाड़ा। राजस्थान के भीलवाड़ा जिले का शाहपुरा कस्बा उदयपुर कन्हैयालाल हत्याकांड के आरोपियों को फांसी की सजा देने सहित अन्य मांगों को लेकर आज बंद रहा। सकल हिन्दू समाज के आह्वान पर विभिन्न हिन्दू संगठन के लोग उपखंड अधिकारी कार्यालय पहुंचे और कन्हैयालाल के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रृद्वाजंलि अर्पित की गई तथा बाद में ज्ञापन का वाचन किया गया।
ज्ञापन में कन्हैयालाल के हत्यारों को मृत्यु दंड देने, देश में पीएफआई संगठन को प्रतिबंधित करने, राष्ट्रविरोधी असामाजिक तत्वों को चिह्नित कर उनके खिलाफ कार्रवाई करने, मृतक कन्हैयालाल के परिजनों को पांच करोड़ रूपए बतौर मुआवजा देने की मांग की है। इस मौके पर पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं शाहपुरा विधायक कैलाश मेघवाल, सकल हिन्दू समाज के संयोजक एडवोकेट दुर्गालाल राजौरा, हिन्दू जागरण मंच के जिला संयोजक हनुमान धाकड़, हिन्दू युवा वाहिनी के प्रदेश उपाध्यक्ष रामेश्वरलाल धाकड़ तथा अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद थे।
बाद में उपखंड अधिकारी सुनिता यादव को ज्ञापन दिया गया। प्रदर्शन के मद्देनजर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चंचल मिश्रा की अगुवाई में अतिरिक्त पुलिस जाब्ता तैनात रहा और प्रदर्शन के दौरान शांति रही। पुलिस एवं प्रशासन की अनुमति के अभाव में बाजार से मौन जुलूस निकाल कर सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ करने का कार्यक्रम नहीं हो सका। इस मौके श्री मेघवाल ने कहा कि श्री कन्हैयालाल की हत्या की आज समूचा देश निन्दा कर रहा है।
उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार ने कन्हैयालाल के परिजनों को जो सहायता की है वह स्वागत योग्य है। सरकार एवं उसमें शामिल कर्मचारी ठीक ढंग से चले इसके लिए अफसरों एवं नेताओं का कर्तव्य है। इसके बाद जो भी पटरी से उतरता है, निंदनीय है। हिन्दू युवा वाहिनी के प्रदेश उपाध्यक्ष रामेश्वरलाल धाकड ने कहा कि प्रदेश में हिन्दूओं के साथ बढ़ते अत्याचार के लिए कांग्रेस की प्रदेश सरकार जिम्मेदार है। इसे अब समाज बर्दाश्त नहीं करेगा। हिन्दू जागरण मंच के जिला संयोजक हनुमान धाकड ने कहा कि अब हिन्दू समाज अत्याचार सहन नहीं करेगा।

चेन्नई सुपर किंग्स ने ग्लीसन को टीम में शामिल किया

चेन्नई सुपर किंग्स ने ग्लीसन को टीम में शामिल किया  इकबाल अंसारी  चेन्नई। देश में इन दिनों आईपीएल की धूम मची हुई है। गत चैम्पियन चेन्नई सुपर...