सोमवार, 20 जून 2022

24 जून को देशभर में विरोध-प्रदर्शन होगा: टिकैत

24 जून को देशभर में विरोध-प्रदर्शन होगा: टिकैत 

भानु प्रताप उपाध्याय/गोपीचंद      

मुजफ्फरनगर/बागपत। भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने सोमवार को अपने ट्विटर अकाउंट पर अग्निपथ योजना को लेकर ट्वीट किया है। राकेश टिकैत ने ऐलान किया कि संयुक्त किसान मोर्चा का 24 जून को अग्निपथ योजना के खिलाफ देशभर में जिला-तहसील मुख्यालयों पर विरोध-प्रदर्शन होगा। संयुक्त किसान मोर्चा कॉर्डिनेशन कमेटी द्वारा करनाल में यह फैसला लिया गया। उन्होंने युवाओं से संगठनों के साथ जुड़ने की अपील की। वहीं, भाकियू 30 के प्रदर्शन के बजाय, 24 के फैसले में ही शामिल है। 

बागपत के दोघट कस्बे में भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि सेना में चार वर्ष की नौकरी करना युवाओं के लिए भद्दा मजाक है। उन्होंने सरकार पर निशाने साधते हुए कहा कि युवाओं के साथ मजाक किया जा रहा है। इसके परिणाम अच्छे नहीं होगें। दोघट कस्बे में भाकियू कार्यकर्ता राजेंद्र चौधरी के आवास पर पत्रकारों से वार्ता के दौरान भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत ने कहा कि सरकार ने सेना की नौकरी के साथ छेड़छाड़ कर अच्छा कदम नहीं उठाया है। यह युवाओं के साथ एक भद्दा मजाक किया जा रहा है। पहले किसानों के साथ न्याय नहीं किया, जिसके लिए 13 माह किसान धरना देकर बैठे रहे। अब सेना भर्ती में चार वर्ष कर युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि चार वर्ष में जवान हथियार चलाना एवं सेना के सही तौर तरीके सीखता था। लेकिन, अब चार वर्ष बाद वह घर वापस आ जाएगा। लालबहादुर शास्त्री ने जो नारा दिया कि जय जवान, जय किसान वह राष्ट्र हित में रहा है। लेकिन, इस पर सरकार की मंशा ठीक नहीं है। पहले किसानों और अब जवानों के साथ भद्दा मजाक किया जा रहा है। युवाओं को आंदोलन के लिए सड़कों पर आना पड़ा। सरकार को यह निर्णय वापस लेना चाहिए। यह फैसला युवाओं के हित में नहीं है।

प्रदर्शन पर अंकुश, 20 जिलों में इंटरनेट सेवा बंद

प्रदर्शन पर अंकुश, 20 जिलों में इंटरनेट सेवा बंद

अविनाश श्रीवास्तव
पटना। बिहार में अग्निपथ योजना के विरोध में हो रहे प्रदर्शन पर अंकुश लगाने के लिए 20 जिलों में इंटरनेट सेवा को बंद कर दिया गया है। वहीं प्रदर्शन के नाम पर सरकारी और निजी संपत्तियों को नुकसान पहुंचाने और तोड़फोड़ के आरोप में अब तक 800 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। राज्य में हो रहे हंगामे को लेकर अफवाहों को फैलने से रोकने के लिए हले 15 जिलों में इंटरनेट पर रोक लगाई गई थी। अब इनमें 5 और जिले जोड़ दिए गए हैं।
प्रशासन द्वारा सोमवार को कैमूर, भोजपुर, औरंगाबाद, रोहतास, बक्सर, नवादा, पश्चिम चंपारण, समस्तीपुर, लखीसराय, बेगूसराय, वैशाली, सारण, मुजफ्फरपुर, मोतिहारी, दरभंगा, गया, मधुबनी, जहानाबाद, खगड़िया और शेखपुरा जिले में इंटरनेट सुविधा पर रोक लगा दी गई है। इस बीच, 16 जून से लेकर 18 जून तक प्रदर्शन के नाम पर सरकारी सम्पत्ति को विनष्ट करने, आगजनी करने तथा तोड़-फोड़ के विरुद्ध राज्य भर में कुल 145 प्राथमिकियां दर्ज की गई हैं तथा 804 अराजक तत्वों की गिरफ्तारी की गई है।
पुलिस मुख्यालय द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है कि हिंसा, आगजनी, सरकारी सम्पत्ति को नष्ट करने, तोड़-फोड़ करने, अफवाह फैलाने तथा लोगों को हिंसा करने के लिए उत्प्रेरित करने वालों की अनुसंधान के क्रम में विभिन्न माध्यमों से पहचान की जा रही है। राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति बनाए रखने के लिए पुलिस मुख्यालय द्वारा बिहार पुलिस बल के अतिरिक्त अर्ध-सैनिक बलों की विभिन्न जिलों में तैनाती की गई है।

दिल्ली सरकार के मंत्री जैन को अस्पताल में भर्ती कराया

दिल्ली सरकार के मंत्री जैन को अस्पताल में भर्ती कराया 

अकांशु उपाध्याय 
नई दिल्ली। दिल्ली सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन को सोमवार को यहां स्थित एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती कराया गया। सूत्रों ने बताया कि उनकी हालत स्थिर है। जैन फिलहाल धन शोधन के मामले में न्यायिक हिरासत में हैं और इस मामले की जांच प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) कर रहा है। जैन (57 वर्ष) को ईडी ने धन शोधन रोकथाम कानून (पीएमएलए) के तहत गत 30 मई को गिरफ्तार किया था।
एक सूत्र ने कहा, ‘‘उन्हें पहले तिहाड़ जेल से जीबी पंत अस्पताल ले जाया गया, फिर उन्हें एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती कराया गया। उनकी हालत स्थिर है।’’ केजरीवाल सरकार में जैन बिना किसी विभाग के मंत्री हैं। ईडी उनके खिलाफ कथित हवाला सौदे के मामले में पीएमएलए के तहत जांच कर रही है। गत अप्रैल में ईडी ने जैन परिवार की कंपनियों की 4.81 करोड़ रुपये की संपत्ति को कुर्क किया था।

राष्ट्रपिता गांधी की खंडित प्रतिमा में सुधार किया जाएं

राष्ट्रपिता गांधी की खंडित प्रतिमा में सुधार किया जाएं

दुष्यंत टीकम
सरगुजा। आज़ाद सेवा संघ छत्तीसगढ़ के प्रदेश सचिव रचित मिश्रा के उपस्थिति में एवं आजाद युवा संघ सरगुजा संभाग के प्रवक्ता अनुराग तिवारी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं के द्वारा नगर निगम अंबिकापुर के आयुक्त को ज्ञापन सौंपकर मांग की, कि महात्मा गांधी को देश का राष्ट्रपिता कहा जाता है। जिनकी प्रतिमा सरगुजा जिला के मुख्यालय अंबिकापुर शहर के हृदय स्थल गांधी चौक में स्थापित है।
जो कि 1 महीने पूर्व (15.05.2022) खंडित हो चुकी है। परंतु आज 1 महीने बीतने के बाद भी उसका मरम्मत नहीं की गई है। संगठन के द्वारा मां किया गया है कि सात दिवस के अंतराल में हमारे देश के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की खंडित प्रतिमा में सुधार किया जाएं, या वहां नई प्रतिमा लगाया जाएं। नगर नमन आयुक्त महोदय के द्वारा बताया कि टेंडर हो चुका है और बहुत ही जल्दी शहर के हृदय स्थल गांधी चौक में राष्ट्रपिता महात्मा महात्मा गांधी की दूसरी भव्य प्रतिमा लगाया जाएगा।
ज्ञापन सौंपते समय प्रतीक गुप्ता, गुरप्रीत सिंह, रवि गुप्ता, अतुल गुप्ता, हेमा, रजक, दिलेश्वर ठाकुर, अभिनव चतुर्वेदी आदि उपस्थित रहे।

नए फोन 'टेक्नो पोवा' को लॉन्च किया: इंडिया

नए फोन 'टेक्नो पोवा 3' को लॉन्च किया: इंडिया 

अकांशु उपाध्याय 
नई दिल्ली। टेक्नो इंडिया ने भारत में अपने नए फोन 'टेक्नो पोवा 3' को लॉन्च कर दिया है। टेक्नो पोवा 3 को लेकर दावा है कि यह भारत का पहला ऐसा स्मार्टफोन है जिसके साथ 7000mAh की बैटरी और 33W की फास्ट चार्जिंग दी गई है। इसके अलावा टेक्नो पोवा 3 में मीडियाटेक हीलियो G88 प्रोसेसर के साथ ग्राफिक्स के लिए Mali G52 GPU और 90Hz रिफ्रेश रेट वाली डिस्प्ले है।
टेक्नो पोवा 3 के 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज की कीमत 11,499 रुपये है। वहीं 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 12,999 रुपये रखी गई है। फोन की बिक्री 27 जून से अमेजन इंडिया से इको ब्लैक और टेक सिल्वर कलर में होगी।
3 में 6.9 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 1080×2460 पिक्सल है जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz है। फोन में मीडियाटेक हीलियो G88 प्रोसेसर के साथ ग्राफिक्स के लिए माली G52 GPU और 6 जीबी तक रैम के साथ 128 जीबी तक की स्टोरेज है। फोन में 11 जीबी तक का वर्चुअल रैम मिलेगा।
3 में तीन रियर कैमरे हैं। जिनमें प्राइमरी लेंस 50 मेगापिक्सल का है। दूसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का है और तीसरा लेंस एआई है। रियर कैमरे के साथ क्वॉड फ्लैश लाइट है। सेल्फी के लिए फ्लैश लाइट के साथ 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। टेक्नो के इस फोन के कैमरे के साथ एआई कैम, ब्यूटी, पोट्रेट, शॉर्ट वीडियो और सुपर नाइट जैसे मोड मिलते हैं। इसके ऑटो आईफोकस भी है। कैमरे के साथ डॉक्यूमेंट स्कैनर भी दिया गया है।
 7000एमएएच की बड़ी बैटरी है जिसके साथ 33 वॉट की फास्ट चार्जिंग भी है और यह चार्जर आपको फोन के साथ बॉक्स में ही मिलेगा बैटरी के बैकअप को लेकर 53 दिनों के स्टैंडबाय और 30 घंटे के वीडियो प्लेबैक का दावा है। 33 वॉट का चार्जर 40 मिनट में 50 प्रतिशत बैटरी को चार्ज कर देगा। इसमें 10 वॉट की रिवर्स चार्जिंग भी मिलती है यानी इस फोन से आप दूसरे गैजेट को भी चार्ज कर सकते है।

‘गलत सूचना अभियान’ के झांसे में नहीं आना चाहिए

‘गलत सूचना अभियान’ के झांसे में नहीं आना चाहिए

इकबाल अंसारी  
अहमदाबाद। केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने ‘अग्निपथ’ योजना को लेकर उठ रहे हंगामे के बीच सोमवार को कहा कि देश के युवाओं को सशस्त्र बलों के लिए घोषित नई भर्ती प्रक्रिया के बारे में ‘गलत सूचना अभियान’ के झांसे में नहीं आना चाहिए। इसे देश की खातिर और रक्षा बलों में काम करने के इच्छुक लोगों के लिए एक ‘‘महत्वपूर्ण योजना’’ बताते हुए मेघवाल ने कहा कि कुछ युवा गलत सूचना के कारण पिछले सप्ताह घोषित योजना का विरोध कर रहे हैं और उन्होंने ऐसे लोगों को सलाह दी कि वे इसके झांसे में न आएं।
केंद्रीय संस्कृति राज्य मंत्री ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘अग्निपथ एक महत्वपूर्ण योजना है। यह उन लोगों को अवसर प्रदान करती है जो सशस्त्र बलों में शामिल होना चाहते हैं।’’ योजना के खिलाफ कई राज्यों में हिंसक विरोध के बीच उन्होंने कहा, ‘‘कुछ युवा गलत सूचना के कारण योजना का विरोध कर रहे हैं। उन्हें कुछ पार्टियों के जाल में नहीं फंसना चाहिए जो योजना के बारे में गलत सूचना अभियान चला रहे हैं। मैं इस योजना का स्वागत करता हूं।
’’ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता ने कहा कि कार्यक्रम के तहत नियमित नौकरियों के लिए 25 प्रतिशत रंगरूटों को शामिल किए जाने के बाद भी जो चार साल की सेवा के बाद सेना छोड़ देते हैं, उन्हें एक अलग से पैकेज मिलेगा और अच्छी तरह प्रशिक्षित होने पर अर्द्धसैनिक बलों में नौकरी लेने का अवसर मिलेगा। मेघवाल यहां नवजीवन ट्रस्ट और भारत के राष्ट्रीय अभिलेखागार के एक पुस्तक विमोचन कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आए थे।
इस योजना के खिलाफ कई राज्यों में हिंसक प्रदर्शन हुए, जिसमें पिछले कुछ दिनों से कई ट्रेनों और रेलवे स्टेशनों में युवाओं ने विरोध प्रदर्शन करते हुए आग लगा दी। केंद्र ने पिछले हफ्ते अग्निपथ योजना का अनावरण किया था जिसके तहत साढ़े 17 वर्ष से 21 वर्ष (2022 भर्ती प्रक्रिया के लिए ऊपरी आयु में छूट) के बीच के युवाओं को चार साल के कार्यकाल के लिए रक्षा सेवाओं की तीनों शाखाओं में शामिल करने के लिए चुना जाएगा।
पच्चीस प्रतिशत उम्मीदवारों को चार साल के अंत में नियमित सेवा में बरकरार रखा जाएगा। हालांकि, इस योजना की विपक्षी दलों के नेताओं ने आलोचना की है, जिनका कहना है कि इससे सशस्त्र बलों के कामकाज पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा। रक्षा सेवा में नौकरी के इच्छुक उम्मीदवार भर्ती योजना की अल्पकालिक प्रकृति से खुश नहीं हैं जिसमें पेंशन और चिकित्सा कवर का लाभ शामिल नहीं है।

अभिनेत्री अरोड़ा ने नई बोल्ड तस्वीर शेयर की

अभिनेत्री अरोड़ा ने नई बोल्ड तस्वीर शेयर की 

कविता गर्ग  
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा ने एक बार फिर इंटरनेट पर तहलका मचा दिया। दरअसल, अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा ने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपनी नई बोल्ड तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में मलाइका बिकिनी पहने नजर आ रही है।
इस तस्वीर में देख सकते है कि मलाइका समंदर के बीचों-बीच खड़े होकर पोज दे रही हैं। एक्ट्रेस का बोल्ड अंदाज देख फैंस पागल हो रहे हैं। पानी में स्विम करते हुए इस फोटो को साइड व्यू से लिया गया है। मलाइका अरोड़ा ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा -स्विम 
मलाइका अपनी तस्वीरों और फिटनेस को लेकर हमेशा चर्चा में बनी रहती है। वे अपने फैंस के लिए आए दिन तस्वीरें और वीडियोज शेयर करती रहती हैं। एक्ट्रेस का बोल्ड अंदाज उनके चाहने वालों को बेहद पसंद आ रहा है।

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...