रविवार, 12 जून 2022

सरकार ने 37 आईएएस अधिकारियों का तबादला किया

सरकार ने 37 आईएएस अधिकारियों का तबादला किया

इकबाल अंसारी     

चेन्नई। तमिलनाडु सरकार ने रविवार को कुल 37 भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) अधिकारियों का तबादला किया। राज्य के स्वास्थ्य सचिव जे. राधाकृष्णन को एक बड़े फेरबदल के तहत खाद्य विभाग में स्थानांतरित कर दिया गया। गृह, मद्य निषेध एवं आबकारी विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव एस. के. प्रभाकर को राजस्व प्रशासन का अतिरिक्त मुख्य सचिव/आयुक्त बनाया गया है।

वहीं, अतिरिक्त मुख्य सचिव/आयुक्त, वाणिज्यिक कर के. फणींद्र रेड्डी ने गृह विभाग में प्रभाकर की जगह ली है। प्रमुख सचिव, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग राधाकृष्णन को अब प्रमुख सचिव, सहकारिता, खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के पद पर नियुक्त किया गया है। पी सेंथिल कुमार, प्रमुख सचिव/विशेष कार्य अधिकारी, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण को राधाकृष्णन के स्थान पर प्रमुख सचिव, स्वास्थ्य विभाग निुयक्त किया गया है।

कांग्रेस अध्यक्ष गांधी को अस्पताल में भर्ती कराया

कांग्रेस अध्यक्ष गांधी को अस्पताल में भर्ती कराया

अकांशु उपाध्याय  

नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को कोविड से संबंधित समस्याओं के चलते रविवार को सर गंगा राम अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने इसके बारे में जानकारी दी है। सोनिया गांधी हाल के दिनों में ही कोरोना संक्रमित हुई थीं, जिसके बाद से वह धीरे- धीरे रिकवर हो रही थीं, लेकिन स्वास्थ्य ठीक नहीं होने के कारण आज उनको सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

कांग्रेस के प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने इसके बारे में जानकारी दी है। फिलहाल उनकी हालत स्थिर बानी हुई है। गौरतलब है कि 75 वर्षीय सोनिया गांधी दो जून को कोरोना पॉजिटव हो गई थीं, इसके बाद वह धीरे-धीरे रिकवर हो रही थीं। नेशनल हेराल्ड मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने सोनिया गांधी को 23 जून को पूछताछ के लिए बुलाया था। इसके पहले सोनिया गांधी को ईडी ने आठ जून को समन कर पूछताछ के लिए बुलाया था, लेकिन कोरोना संक्रमित होने के कारण सोनिया गांधी इस तारीख को ईडी कार्यालय नहीं पहुंची थीं, जिसके बाद उनको 23 जून को बुलाया गया है।

नेशनल हेराल्ड मामले में राहुल गांधी को ईडी ने दो जून को समन भेज कर पूछताछ के लिए बुलाया था। उस समय राहुल गांधी भारत में नहीं थे, ऐसे में उन्होंने ईडी से नई तारीख मांगी थी, जिसके बाद राहुल गांधी को ईडी ने 13 जून को पूछताछ के लिए नया समन भेजकर बुलाया है। वहीं आज देश भर में कांग्रेस पार्टी नेशनल हेराल्ड को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रही है।

प्रदर्शन कर रहें, लोगों पर फायरिंग की निंदा की

प्रदर्शन कर रहें, लोगों पर फायरिंग की निंदा की 

इकबाल अंसारी  
रांची। एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने रांची में प्रदर्शन कर रहें लोगों पर फायरिंग की निंदा की है। साथ ही उन्होंने यह भी जोड़ा की प्रदर्शन में हिंसा नहीं होनी चाहिए थी।
पत्रकारों से बात करते हुए ओवैसी ने कहा कि हमें नूपुर शर्मा की मांफी नहीं चाहिए है। कानून अपना काम करेगा। कहीं भी हिंसा न हो, इसे रोकना सरकारों का काम है। जब नूपुर ने यह बयान दिया था, तब ही मैंने सरकार को बताया था। लेकिन उन्होंने मेरी नहीं सुनी। जब दूसरे देशों से इस मामले में प्रतिक्रियाएं आने लगी तो भारत सरकार एक्टिव हुई।
उधर कुछ मुस्लिम संगठनों ने प्रदर्शनकारियों की पुलिस द्वारा हवाई फायरिंग के दौरान हुई मौत के मामले में हाई कोर्ट के रिटायर्ड जज से जांच करवाने की मांग की है।

'बिग बॉस 16' में हिस्सा लेने के लिए अरोड़ा से संपर्क

'बिग बॉस 16' में हिस्सा लेने के लिए अरोड़ा से संपर्क 

कविता गर्ग  
मुंबई। टेलीविजन के मशहूर और चर्चित रियलिटी शोज में से एक बिग बॉस का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार रहता है। इस शो के 15 सीजन पूरे हो चुके हैं। ऐसे में अब मेकर्स जल्द ही इसका नया सीजन लाने की तैयारी में हैं।
नए सीजन की खबरें सामने आने के बाद से ही अब इस शो में हिस्सा लेने वाले कंटेस्टेंट्स के नाम को लेकर सुगबुगाहट तेज हे गई है। इसी क्रम हाल ही में इस शो के कंटेस्टेंट के बारे एक नई जानकारी सामने आई हैं। ताजा रिपोर्ट की मानें तो 'बिग बॉस 16' में हिस्सा लेने के लिए अब अंजलि अरोड़ा से संपर्क किया गया है।

राजनीति: प्रायोजित गुंडागर्दी का प्रतीक बना, यूपी

राजनीति: प्रायोजित गुंडागर्दी का प्रतीक बना, यूपी

हरिओम उपाध्याय 
लखनऊ। उत्तर-प्रदेश में जुमे की नमाज के बाद प्रयागराज, हाथरास, फिरोजाबाद आदि जगहों पर हुई हिंसा के बाद अब पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। इन सब के बीच इस मसले पर सियासत भी जारी है। आरएलडी प्रमुख जयंत चौधरी ने कहा है, "बुलडोजर कानून का राज लागू नहीं कर रहा है। बल्कि, यह राज्य प्रायोजित गुंडागर्दी का प्रतीक बन गया है।
दरअसल यह बयान तक आया है। जब प्रयागराज हिंसा के मास्टरमाइंड मोहम्मद जावेद उर्फ पंप के अवैध घर पर बुलडोजर चल रहा है।
उत्तर-प्रदेश पुलिस हिंसा में शामिल लोगों को गिरफ्तार व उनपर कार्रवाई करने में जुटी हुई है। प्रदेश में पुलिस ने अब तक 300 से अधिक आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें प्रयागराज से 91, हाथरस से 51, सहारनपुर से 71, मुरादाबाद से 34, फिरोजाबाद से 15, अलीगढ़ से छह, अम्बेडकरनगर से 34 और जालौन से दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
इन सभी के खिलाफ पथराव, माहौल बिगाड़ने तथा लोगों को भड़काने में लिप्त होने का आरोप है। बवाल करने वालों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई लगातार चल रही है। फिलहाल इन सभी जिलों के हिंसा वाले इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था सामान्य है और हालात काबू में हैं।

चीन की सीमा पर तैनात 2 जवान लापता, सुराग नहीं

चीन की सीमा पर तैनात 2 जवान लापता, सुराग नहीं

अखिलेश पांडेय/ इकबाल अंसारी
बीजिंग/ईटानगर। अरुणाचल प्रदेश में चीन की सीमा पर तैनात 2 जवान पिछले 14 दिनों से लापता है। 29 मई से लेकर अभी तक लापता हुए जवानों का कोई सुराग तक हाथ नहीं लग सका है। सेना और स्थानीय लोग लापता हुए दोनों जवानों की खोज-बीन करने में लगे हुए हैं। अरुणाचल प्रदेश में चीन की सीमा पर तैनात उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले के उखीमठ के चिलौना के रहने वाले नायक प्रकाश राणा तथा एक अन्य जवान पिछले 14 दिनों से लापता होना बताए जा रहे हैं।
29 मई से लापता हुए जवानों का अभी तक कोई सुराग हाथ नहीं लग पाया है। सेना की ओर से जवानों के परिजनों को उनके लापता होने की सूचना दे दी गई है। लापता होने की खबर मिलने के बाद दोनों जवानों के परिजन बुरी तरह से परेशान हैं। मूल रूप से रुद्रप्रयाग जिले के चिलौना गांव के रहने वाले 34 वर्षीय नायक प्रकाश राणा का परिवार फ़िलहाल देहरादून के अम्बी वाला के सैनिक कालोनी में रह रहा है। गढ़वाल राइफल्स में तैनात नायक राणा इन दिनों अरुणाचल प्रदेश में चीन सीमा से लगी हुई चाकला पोस्ट पर तैनात हैं।

घृणास्पद भाषण-इस्लामोफोबिया के बढ़ने पर चुप्पी तोड़ें

घृणास्पद भाषण-इस्लामोफोबिया के बढ़ने पर चुप्पी तोड़ें

अकांशु उपाध्याय  
नई दिल्ली। पैगंबर मोहम्मद के बारे में भाजपा के दो पूर्व पदाधिकारियों की कथित विवादित टिप्पणियों को लेकर पैदा हुए आक्रोश के बीच कांग्रेस के नेता शशि थरूर ने रविवार को कहा कि अब समय आ गया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश में ''घृणास्पद भाषण और इस्लामोफोबिया की घटनाओं के बढ़ने'' पर अपनी चुप्पी तोड़ें। थरूर ने कहा कि कुछ लोग मोदी की चुप्पी को, जो कुछ हो रहा है, उसके समर्थन के तौर पर देख रहे हैं।
थरूर ने में कहा कि विडंबना यह है कि हाल के वर्षों में भारत सरकार ने इस्लामी देशों के साथ संबंधों को मजबूत करने के लिए जो ”प्रभावशाली कदम” उठाए हैं, उनके ”कमजोर” होने का खतरा पैदा हो गया है। 
पूर्व केंद्रीय मंत्री ने देश में ईशनिंदा कानूनों की आवश्यकता पर चल रही बहस की भी बात की और कहा कि वह ऐसे कानूनों को पसंद नहीं करते क्योंकि दूसरे देशों में इन कानूनों का इतिहास इसके दुरुपयोग के मामलों से भरा पड़ा है। नमाज के बाद भड़की हिंसा पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर बोले- लोकतंत्र में हिंसा के लिए कोई जगह नहीं है।

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...