रविवार, 5 जून 2022

खाली जमीन में दुर्घटनाग्रस्त हुआ, प्रशिक्षण विमान

खाली जमीन में दुर्घटनाग्रस्त हुआ, प्रशिक्षण विमान

सुनील श्रीवास्तव  
अम्मान। जॉर्डन की सेना ने कहा कि तकनीकी खराबी के कारण यह हादसा हुआ। सेना ने एक बयान में कहा कि प्रशिक्षण विमान सीरियाई सीमा के पास रामथा इलाके में खाली जमीन में दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
जॉर्डन में सेना का एक विमान क्रैश हो गया है। उत्तरी जॉर्डन में रविवार को सेना के प्रशिक्षण अभ्यास के दौरान एक विमान दुर्घटना का मामला सामने आया है। इसमें सवार दो पायलटों की मौत हो गई है। जॉर्डन की सेना ने कहा कि तकनीकी खराबी के कारण यह हादसा हुआ। सेना ने एक बयान में कहा कि प्रशिक्षण विमान सीरियाई सीमा के पास रामथा इलाके में खाली जमीन में दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा बाबतपुर पहुंचें, राष्ट्रपति

अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा बाबतपुर पहुंचें, राष्ट्रपति 

अकांशु उपाध्याय/संदीप मिश्र    
नई दिल्ली/वाराणसी। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद अपने एक दिवसीय वाराणसी दौरे के दौरान रविवार को अपराह्न लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा बाबतपुर पहुंचें। जहां पर उनका स्वागत राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर, मंत्री रविंद्र जायसवाल, सांसद बीपी सरोज, जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारियों ने भव्य स्वागत किया। बाबतपुर एयरपोर्ट से हेलीकॉप्टर के जरिए राष्ट्रपति बरेका पहुंचे, यहां लंच के बाद विश्राम करेंगे। शाम करीब साढ़े पांच बजे काशी विश्वनाथ मंदिर में पत्नी के साथ दर्शन पूजन करेंगे।
बतादें कि राष्ट्रपति इससे पहले संतकबीरनगर में थे। जहां उन्होंने संतकबीर की परिनिर्वाण स्थली पर पहुंचकर नवनिर्मित संतकबीर एकेडमी का लोकार्पण भी किया। इस दौरान उन्होंने कहा माना जाता है कि संतों के आगमन से धरती पवित्र होती है। इसका जीवंत उदाहरण मगहर है। संत कबीर के यहां आने से पहले मगहर की धरती ऊसर, बंजर और अभिशप्त थी। उनके आगमन से धरती खिल उठी। संत कबीर मगहर में तीन वर्ष तक रहे।
इस दौरान गोरक्ष पीठ से सिद्ध संत भी उनके बुलावे पर मगहर आए और यहां के पानी की समस्या को दूर करते हुए गोरख तलैया से सूखी पड़ी आमी को जीवंत किया। राष्ट्रपति ने कहा कि संत कबीर का पूरा जीवन मानव श्रेष्ठता का उदाहरण है। उन्होंने संदेश दिया कि असहाय की सहायता किए बिना समाज में समरसता नहीं आ सकती। महामहिम ने कबीर का दोहा ‘ कबीर सोई पीर है, जो जाने पर पीर ‘ पढ़कर लोगों का दु:ख दर्द समझने वाला बताया। उन्होंने कहा कबीर गरीब, वंचित परिवार में पैदा हुए, लेकिन उसे अपनी कमजोरी नहीं ताकत बनाया।

6 जून को 'जन समर्थ' पोर्टल लॉन्च करेंगे, पीएम

6 जून को 'जन समर्थ' पोर्टल लॉन्च करेंगे, पीएम 

अकांशु उपाध्याय 
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 6 जून को जन समर्थ पोर्टल लॉन्च करने वाले हैं। प्रधानमंत्री कार्यालय ने बताया कि जन समर्थ पोर्टल से सभी प्रकार की क्रेडिट आधारित सरकारी योजनाएं लिंक्ड रहेंगी। 
यह लाभार्थियों और क्रेडिटदाताओं को सीधे जोड़ने वाला भारत का पहला प्लेटफॉर्म होगा। यह पोर्टल विभिन्न सेक्टरों के समावेशी विकास और प्रगति को बढ़ावा देगा।
पीएम जारी करेंगे कई खास सिक्के...
ज्ञात रहे कि पोर्टल लॉन्च के अतिरिक्त प्रधानमंत्री एक डिजिटल प्रदर्शनी भी शुभारंभ करेंगे। प्रदर्शनी में दोनों मंत्रालयों के पिछले आठ साल की यात्रा के बारे में बताया जाएगा। इसके अलावा पीएम एक रुपये, दो रुपये, पांच रुपये, 10 रुपये और 20 रुपये की खास सिक्के भी जारी करेंगे। इन सिक्कों पर आजादी का अमृत महोत्सव का लोगो होगा।
प्लेटफॉर्म पर मिलेंगी ये सुविधाएं
उदाहरण के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना और क्रेडिट लिंक्ड कैपिटल सब्सिडी योजना (CLCSS) जैसी योजनाओं का संचालन विभिन्न मंत्रालयों द्वारा किया जा रहा है।

एलआईसी की पॉलिसी में निवेश, भविष्य को सुरक्षित करें

एलआईसी की पॉलिसी में निवेश, भविष्य को सुरक्षित करें

अखिलेश पांडेय    
नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम अपने ग्राहकों के लिए कई तरह की पॉलिसी चलाती है। एलआईसी की पॉलिसी में निवेश कर आप अपने भविष्य को सुरक्षित कर सकते हैं। एलआईसी की ऐसी ही एक पॉलिसी है जीवन उमंग, जिसमें निवेश कर आप अपने परिवार के भविष्य को सुरक्षित कर सकते हैं। जीवन उमंग पॉलिसी एक एंडोमेंट प्लान है।
जीवन उमंग पॉलिसी को 90 दिन से लेकर 55 साल की उम्र के लोग ले सकते हैं। इस पॉलिसी के तहत 100 साल तक का लाइफ इंश्योरेंस कवर मिलता है। इस पॉलिसी के मैच्योर होने के बाद एक फिक्स्ड रकम आपके खाते में हर साल आती रहती है। अगर पॉलिसी होल्डर की मृत्यु हो जाती है, तो उसके नॉमिनी को एकमुश्त रकम मिलती है।

हर दिन देने होंगे 45 रुपये...
अगर आप 26 वर्ष की उम्र में भी इस बीमा पॉलिसी को लेते हैं और 4.5 लाख रुपये के बीमा कवर के लिए 30 साल तक प्रीमियम का भुगतान करते हैं, तो आपको हर महीने 1350 रुपये देने होंगे। ये रोजाना लगभग 45 रुपये की राशि है। इस तरह साल भर में आपका प्रीमियम 15882 रुपये होगा और 30 साल में आपका प्रीमियम भुगतान 476460 रुपये होगा।

36 लाख रुपये का मिलेगा रिटर्न...
इस तरह आपके निवेश पर LIC 31वें साल से 36 हजार रुपये हर साल रिटर्न के रूप में जमा करने लगेगी। इस तह अगर आप निवेश के 31वें साल से 100 साल की उम्र तक 36 हजार रुपये का रिटर्न हर साल लेते रहें तो आपको करीब 36 लाख रुपये की रकम मिल जाएगी। 

टैक्स पर मिलती है छूट...
इस पॉलिसी में आप 15, 20, 25 या 30 साल तक के लिए निवेश कर सकते हैं। आपकी पॉलिसी के मैच्योर होने के बाद एक निश्चित रकम आपके खाते में डाल दी जाएगी। अगर पॉलिसीधारक की मृत्यु किसी दुर्घटना से होती है या वह विकलांग हो जाता है तो उमंग पॉलिसी के तहत उसे टर्म राइडर का भी लाभ मिलता है। इनकम टैक्स के सेक्शन 80C के तहत इस पॉलिसी को लेने पर टैक्स की छूट भी मिलती है। अगर आप जीवन उमंग पॉलिसी लेना चाहते हैं, तो आपको कम से कम दो लाख रुपये का बीमा लेना होगा।

चालक सहित 3 बदमाशों को पुलिस ने दबोचा

चालक सहित 3 बदमाशों को पुलिस ने दबोचा

भानु प्रताप उपाध्याय  
मुज़फ्फरनगर। सहारनपुर के व्यापारी का बिहार से ट्रक में लोड कर लाया गया 10 टन स्क्रेब खपाने वाले चालक सहित 3 बदमाशों को शहर कोतवाली पुलिस ने दबोच लिया। पुलिस ने बदमाशों के पास से स्क्रेब सहित ट्रक भी बरामद कर लिया। शहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक आनंद देव मिश्रा के अनुसार 9 अप्रैल को सहारनपुर जनपद के देवबंद निवासी व्यापारी बशारत पुत्र शमशाद ने बिहार से 10 टन स्क्रेब खरीद कर ट्रक में लोड कराया था। इसके लिए उसने ट्रक चालक फुरकान निवासी दक्षिणी खालापार के खाते में करीब 20 हजार रुपये भाड़े के एडवांस के रूप में ट्रांसफर भी कर दिये थे। ट्रक माल लोड कर चला था, लेकिन रास्ते में अमानत में खयानत कर ली गई। जिसके चलते व्यापारी को उसकी डिलीवरी नहीं हुई।
व्यापारी बशारत ने माल की डिलीवरी न होने से परेशान होकर 4 जून को शहर कोतवाली में अमानत में खयानत का आरोप लगाते हुए फुरकान के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया था। प्रभारी निरीक्षक शहर कोतवाली आनंद देव मिश्रा ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए सूजड़ु कट से रविवार को आरोपित फुरकान पुत्र इकबाल, मुल्ला निवासी पुत्र इस्माईल निवासी सूजड़ु तथा नौशाद पुत्र यामीन निवासी कांधला को दबोच लिया।
उन्होंने बताया कि आरोपितों से 10 टन स्क्रेब सहित ट्रक भी बरामद कर लिया गया है। बताया कि आरोपित स्क्रेब लेकर बिहार से चले थे, लेकिन उन्होंने वहलना से कुछ दूरी पहले ट्रक लाकर खड़ा कर लिया था। पीड़ित व्यापारी उनको फोन कर रहा था, लेकिन कुछ दिन बाद आरोपित ने मोबाईल भी बंद कर लिया था। घटना का मुकदमा लिख पुलिस ने आरोपितों को दबोच लिया।

परीक्षा का पहला सत्र 20 जून से प्रारंभ होगा

परीक्षा का पहला सत्र 20 जून से प्रारंभ होगा 

अकांशु उपाध्याय/मनोज सिंह ठाकुर 
नई दिल्ली/इंदौर। ज्वाइंट एंट्रेंस एक्जामिनेशन मेन की परीक्षा का पहला सत्र 20 जून से शुरू होने जा रहा है। परीक्षा 29 जून तक जारी रहेगी। इसमें सफल होने वाले करीब 2.5 लाख विद्यार्थियों को जेईई एडवांस में शामिल होने का मौका मिलेगा। इसके बाद बेहतर पर्सेंटाइल प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को आइआइटी और एनआइटी जैसे संस्थानों में प्रवेश मिलेगा। कोरोना महामारी के कारण पिछले दो वर्ष के दौरान परीक्षा देने वालों को कई तरह की परेशानी हुई थी। संक्रमण के बीच विद्यार्थियों को परीक्षा केंद्र पहुंचकर परीक्षा देनी पड़ी थी। ऐसे में कई विद्यार्थी परीक्षा देने से भी वंचित रह गए थे। चूंकि, आसपास के क्षेत्रों के लिए इंदौर में परीक्षा केंद्र बनाए जाते हैं।
ऐसे में हर वर्ष कई विद्यार्थी केंद्र पर पहुंचने में लेट होते रहे हैं और कई बार केंद्र में प्रवेश से भी वंचित रह जाते हैं। इस बार ऐसा न हो इसके लिए विशेषज्ञों का कहना है कि विद्यार्थियों के प्रवेश पत्र आने के बाद जो भी केंद्र मिलता है, उस स्थान की सही जानकारी ले लें। इस बीच विद्यार्थी के माता-पिता या परिजन शहर में परीक्षा केंद्र वाले स्थान पर मौजूद हैं तो वहां जाकर इसकी जानकारी ले लें। चूंकि जेईई परीक्षा में केंद्र पर विद्यार्थियों से नेशनल टेस्टिंग एजेंसी हर बार निवेदन करती रही है कि विद्यार्थी परीक्षा शुरू होने के पहले पहुंचे, ताकि किसी तरह की परेशानी होने पर उसे दूर किया जा सके। कई विद्यार्थी जल्दबाजी में पहचान पत्र घर भूल जाते हैं। ऐसे में भी परेशानी का सामना करना पड़ता है।
डेढ़ घंटे पहले पहुंचे केंद्र पर, परीक्षा के विशेषज्ञ डा. जीएस ठकराल का कहना है कि परीक्षा शुरू होने के डेढ़ घंटे पहले केंद्र पहुंच जाना चाहिए। बाहर से आने वाले विद्यार्थियों को एक दिन पहले जिस शहर में परीक्षा होनी है, वहां पहुंच जाना चाहिए। चूंकि परीक्षा दो समय में होती है। ऐसे में खाने-पीने की व्यवस्था केंद्र पर स्वजन को कर लेनी चाहिए। परीक्षा से संबंधित कोई भी परेशानी होती है तो केंद्र पर मौजूद अधिकारियों को परीक्षा शुरू होने के पहले इसकी जानकारी देनी चाहिए।

वैकेशन होम के हवाई क्षेत्र में घुसा, निजी विमान

वैकेशन होम के हवाई क्षेत्र में घुसा, निजी विमान 

अखिलेश पांडेय  
वाशिंगटन डीसी। अमेरिका में उस समय हलचल मच गई, जब एक छोटा निजी विमान शनिवार को गलती से राष्ट्रपति जो बाइडन के डेलावेयर स्थित वैकेशन होम के हवाई क्षेत्र में घुस गया। आनन-फानन में सीक्रेट सर्विस ने राष्ट्रपति और उनकी पत्नी को उनके आवास बाहर निकालकर सेफ हाउस पहुंचाया। व्हाइट हाउस ने कहा कि राष्ट्रपति बाइडन या उनके परिवार को कोई खतरा नहीं था और तत्काल एहतियाती उपाय किए गए। स्थिति का आकलन करने के बाद बाइडन और उनकी पत्नी जिल रेहोबोथ समुद्र तट स्थित अपने घर लौट आए। सेक्रेट सर्विस ने कहा कि हवाई क्षेत्र में घुसने के तुरंत बाद विमान को प्रतिबंधित इलाके से निकाल दिया गया।
एजेंसी ने कहा कि वह विमान चालक से मिलकर बात करेगी।शुरुआती जांच के अनुसार, विमान चालक का रेडियो सही चैनल पर नहीं था। वह निर्धारित उड्डयन दिशा-निर्देशों का पालन भी नहीं कर रहा था। राष्ट्रपति के वाशिंगटन से बाहर जाने पर संघीय उड्डयन प्रशासन उड़ान प्रतिबंधों की घोषणा करता है।
घटना के बारे में अधिक जानकारी देते हुए यूनाइटेड स्टेट्स सीक्रेट सर्विस के संचार प्रमुख एंथनी गुग्लिल्मी ने बताया कि दोपहर करीब एक बजे एक निजी विमान गलती से एक सुरक्षित क्षेत्र में प्रवेश कर रेहोबोथ डेलावेयर के प्रतिबंधित हवाई क्षेत्र में प्रवेश कर गया। जिसके तुरंत बाद विमान को प्रतिबंधित हवाई क्षेत्र से बाहर निकाल दिया गया। प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि पायलट उचित रेडियो चैनल पर नहीं था, साथ ही वो NOTAMS (नोटिस टू एयरमेन) का पालन नहीं कर रहा था और निर्धारित मार्ग का भी पालन नहीं कर रहा था। संयुक्त राज्य अमेरिका सीक्रेट सर्विस मामले को लेकर पायलट से पूछताछ करेगी।
गौरतलब है कि, इससे पहले अगस्त 2017 में एक रूसी वायु सेना के जेट ने कम ऊंचाई पर यूएस कैपिटल, पेंटागन, सीआईए मुख्यालय और ज्वाइंट बेस एंड्रयूज के ऊपर से उड़ान भरी थी। यह उड़ान उस संधि का हिस्सा थी, जो अमेरिका और रूस और अन्य देशों के सैन्य विमानों को 34 हस्ताक्षरकर्ता देशों की सैन्य साइटों का निरीक्षण करने के लिए हवाई अवलोकन उड़ानों को उड़ाने की अनुमति देती है।

भारत: 24 घंटे में कोरोना के 4,270 नए मामलें

भारत: 24 घंटे में कोरोना के 4,270 नए मामलें 

अकांशु उपाध्याय  
नई दिल्ली। स्वास्थ्य मंत्रालय ने पिछले 24 घंटे के कोरोना के आकड़े जारी कर दिए है। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 4,270 नए मामलें समाने आए हैं। जबकि इस दौरान 15 लोगों की मौत हुई हैं। चिंता की बात ये है कि पिछले 1 दिन में कोरोना के 380 केस ज़्यादा सामने आए हैं। वही, बीते 1 दिन में कोरोना को मात देकर 2 हजार 619 लोग वापस अपने घर लौटे हैं। आज आए मामलों के बाद कोरोना के कुल एक्टिव केस की संख्या 24,052 हो गई हैं। देश में अब तक कोरोना से 4 करोड़ 26 लाख 28 हजार 073 लोग ठीक हो चुके हैं।
केरल में स्कूलों के नए सीज़न शुरुआत 1 जून से हुई, जनजीवन व्यावहारिक रूप से पुरानी सामान्य स्थिति में लौट रहा था, लेकिन शनिवार को कोविड के मामलों की संख्या 1,500 को पार कर 1,544 हो गई और चार मौतें हुईं। इस महीने की शुरुआत में मामले क्रमश: 1370, 1278 और 1465 थे। आज तक, 7,972 सक्रिय मामले हैं और चिंता का कारण शनिवार को संक्रमण दर का बढ़ना है जो 11.39 फीसदी हो गई, जबकि साप्ताहिक औसत दर 8.95 फीसदी था।
तमिलनाडु में शनिवार को 105 नए मामले सामने आए, जिसके बाद राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 34 लाख 55 हजार 976 हो गई, जबकि इस दौरान किसी मरीज की मौत नहीं होने से मृतकों की तादाद 38025 पर ही स्थिर रही। बुलेटिन के मुताबिक बीते 24 घंटे के दौरान 62 मरीज संक्रमण से ठीक हुए, जिसके बाद राज्य में इस जानलेवा वायरस के संक्रमण को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 34,17,152 हो गयी। तमिलनाडु में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 799 है।
कर्नाटक में शनिवार को 222 नए मामले दर्ज किए। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि 191 लोगों को छुट्टी दे दी गई, जिसके अब तक ठीक होने वालों की कुल संख्या 39 लाख 10 हजार 691 हो गई है। सक्रिय मामलों की संख्या 2260 थी।
तेलंगाना में शनिवार को 49 नए मामले दर्ज किए। हालांकि इस दौरान कोई मौत नहीं हुई। नए मामलों में से 25 हैदराबाद में दर्ज किए गए। इसके बाद रंगा रेड्डी से 16, करीमनगर, मलकाजगिरी और हनुमाकोंडा से 2-2 और नलगोंडा और संगारेड्डी से एक-एक मामले दर्ज किए गए।

कंटेनर ट्रक से टकराई कार, 3 बच्चों सहित 5 की मौत

कंटेनर ट्रक से टकराई कार, 3 बच्चों सहित 5 की मौत 

कविता गर्ग  
पुणे। महाराष्ट्र के सांगली जिले में पुणे-बेंगलुरु राजमार्ग पर एक कार के सड़क किनारे खड़े कंटेनर ट्रक से टकरा जाने से एक ही परिवार के तीन बच्चों सहित पांच लोगों की मौत हो गई। पुलिस सूत्रों ने रविवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि दुर्घटना शनिवार को सांगली के कासेगांव क्षेत्र अंतर्गत येवालेवाड़ी फाटा के पास उस समय हुई जब कार पुणे से कोल्हापुर के जयसिंहपुर जा रही थी।
कासेगांव पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘प्रथम दृष्टया ऐसा लगता है कि कार तेज गति से चल रही थी क्योंकि दुर्घटना के बाद कार गंभीर रूप से क्षतिग्रस्त हो गई। इसमें सवार सभी पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।’’ मृतकों की पहचान अरिंजय शिरोटे (35) , स्मिता शिरोटे (38), पूर्वा शिरोटे (14), सुनेशा शिरोटे (10) और वीरू शिरोटे (4) के रूप में हुई है। पुलिस ने कहा कि दुर्घटना उस समय हुई जब अरिंजय शिरोटे अपने रिश्तेदारों को जयसिंहपुर छोड़ने जा रहे थे।

2 गांवों में यातायात का मार्ग परिवर्तित किया

2 गांवों में यातायात का मार्ग परिवर्तित किया 

इकबाल अंसारी
श्रीनगर। सेना ने उत्तरी कमान से गुजरने वाली और जम्मू कश्मीर के उधमपुर जिले में 2 गांवों से जुड़ने वाली सड़क पर यातायात के मार्ग को बदले जाने के मुद्दे को सौहार्दपूर्ण ढंग से सुलझा लिया है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। सेना ने सुरक्षा मुद्दे को ध्यान में रखते हुए ‘टाइगर हिल गेट-कोटली और मगियानी गांवों’ में यातायात का मार्ग परिवर्तित किया।
एक रक्षा प्रवक्ता ने कहा, ‘‘सैन्य प्रतिष्ठान में गांव के सरपंच और नागरिक प्रशासन के प्रतिनिधियों के साथ टाइगर हिल गेट-कोटली और मंगियानी गांवों में सुरक्षा कारणों से यातायात का मार्ग परिवर्तित करने के मुद्दे पर एक बैठक हुई।’’ बैठक में आपसी सहमति बनी। उन्होंने कहा कि यह निर्णय लिया गया कि ग्राम प्रधानों और सेना के अधिकारियों के बीच मासिक बैठकें नियमित रूप से की जाएंगी। प्रवक्ता ने कहा, ‘‘भारतीय सेना जम्मू कश्मीर के लोगों के साथ है और अपने नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है।’’

नकवी को उप राष्ट्रपति चुनाव का प्रत्याशी बना सकते हैं

नकवी को उप राष्ट्रपति चुनाव का प्रत्याशी बना सकते हैं

मनोज सिंह ठाकुर  
भोपाल। भाजपा ने लोकसभा उपचुनाव के लिए उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। ऐसे में अब यह सवाल उठ रहा है, केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी का सियासी भविष्य क्या होगा, या उन्हें मंत्री मंडल की जगह दूसरी जिम्मेदारी मिल सकती है, उम्मीदवार बना दिया है। अभी तक यह माना जा रहा था कि राज्यसभा में टिकट से वंचित रहे केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी को भी रामपुर के मैदान में उतारा जा सकता है। हालांकि नकवी इस बात से इनकार कर रहे थे। नकवी मान रहे थे कि सिर्फ पौने दो साल बाद लोकसभा के चुनावों की घोषणा हो जाएगी, ऐसे में इतने कम समय के लिए वह मैदान में नहीं उतरना चाहते थे।
सियासत के जानकारों का मानना है कि यदि उपचुनाव में किसी वजह से वह हार जाते तो, उनके राजनीतिक भविष्य पर भी सवाल उठ खड़े होते।
 इसलिए भी वह कोई रिस्क नहीं लेना चाहते थे। अब राज्यसभा के लिए जब उनका कार्यकाल जुलाई में जल्द खत्म हो रहा है तो, उनका आगे की राजनीति का रास्ता क्या होगा। वह फिर किसी भी सदन के सदस्य नहीं होने पर मंत्रिमंडल में छह माह से ज्यादा नहीं रह सकेंगे।
पार्टी उन्हें उप राष्ट्रपति चुनाव का प्रत्याशी बना सकती है। इस तरह वह भाजपा के अल्पसंख्यक चेहरा के रूप में प्रमोट होंगे। मुख्तार अब्बास नकवी तीन बार राज्यसभा सदस्य रहे हैं। वह तीन बार 1998, 1999 और 2009 में लोकसभा  चुनाव भी लड़े परंतु इनमें से सिर्फ पहले चुनाव में ही उन्हें जीत हासिल हुई। उस समय केंद्र में अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार थी। उन्हें जीत का इनाम देते हुए केंद्र में सूचना एवं प्रसारण मंत्री बनाया गया था। 
मुख्तार अब्बास नकवी को पहली बार जब रामपुर से टिकट दिया गया था तो उनसे यहां भाजपा के पदाधिकारी भी परिचित नहीं थे। परंतु जब वह चुनाव लड़े और जीते तो यहां से स्थाई रिश्ता कायम हो गया। उन्होंने रामपुर में विकास कार्यों को भी गति दी। साथ ही आजम के क्षेत्र में भाजपा के लिए जगह बनाई।

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण  

1. अंक-240, (वर्ष-05)
2. सोमवार, जून 6, 2022
3. शक-1944, ज्येष्ठ, शुक्ल-पक्ष, तिथि-षष्ठी, विक्रमी सवंत-2079।
4. सूर्योदय प्रातः 05:22, सूर्यास्त: 07:15।
5. न्‍यूनतम तापमान- 31 डी.सै., अधिकतम-43+ डी.सै.। उत्तर भारत में बरसात की संभावना।
6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।
7.स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम व शिवांशु, (विशेष संपादक) श्रीराम व सरस्वती (सहायक संपादक) संरक्षण-अखिलेश पांडेय, ओमवीर सिंह, वीरसेन पवार, योगेश चौधरी आदि के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।
8. संपर्क व व्यवसायिक कार्यालय- चैंबर नं. 27, प्रथम तल, रामेश्वर पार्क, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।
9. पंजीकृत कार्यालयः 263, सरस्वती विहार लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102
http://www.universalexpress.page/
www.universalexpress.in
email:universalexpress.editor@gmail.com
संपर्क सूत्र :- +919350302745--केवल व्हाट्सएप पर संपर्क करें, 9718339011 फोन करें।
           (सर्वाधिकार सुरक्षित)

कुएं में मिला नवजात शिशु का शव, मचा हड़कंप

कुएं में मिला नवजात शिशु का शव, मचा हड़कंप  दुष्यंत टीकम  जशपुर/पत्थलगांव। जशपुर जिले के एक गांव में कुएं में नवजात शिशु का शव मिला है। इससे...