शुक्रवार, 27 मई 2022

लश्कर-ए-तैयबा के 4 आतंकियों को मार गिराया

लश्कर-ए-तैयबा के 4 आतंकियों को मार गिराया

इकबाल अंसारी  

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों ने दो अलग-अलग मुठभेड़ों में महिला टेलीविजन कलाकार की कथित हत्या में शामिल लश्कर-ए-तैयबा के चार आतंकवादियों को मार गिराया हैं। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी हैं। पुलिस ने आज यहां बताया कि अवंतीपोरा और श्रीनगर में हुई दो अलग-अलग मुठभेड़ों में ये आतंकवादी मारे गए हैं। पुलिस महानिरीक्षक ने बताया कि अवंतीपोरा में दो स्थानीय आतंकवादियों को ढ़ेरकर 24 घंटे में टीवी कलाकार अमरीन भट्ट की जघन्य हत्या के मामले को सुलझा लिया गया। उन्होंने बताया कि इन आतंकवादियों की संगठन में नई भर्ती की गई थी और इनकी पहचान शाहिद मुश्ताक भट और फरहान हबीब के रूप में हुई। इन्होंने लश्कर-ए-तैयबा के कमांडर लतीफ के निर्देश पर टीवी कलाकार की हत्या की थी।

उल्लेखनीय है कि जम्मू-कश्मीर के बडगाम जिले में बुधवार शाम आतंकवादियों ने 35 वर्षीय अमरीन भट्ट की गोली मारकर हत्या कर दी थी। हमले में उनका दस वर्ष का भतीजा फरहान जुबैर भी घायल हुआ था। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गुरुवार देर रात अवंतीपोरा के अगनहंजीपोरा में हुई मुठभेड़ में दोनों आतंकवादी मारे गए। एक पुलिस अधिकारी ने कहा, “तलाशी अभियान के दौरान सुरक्षा बलों की टीम जैसे ही छिपे हुए आतंकवादियों की ओर बढ़ी, तभी आतंकवादियों ने अपने स्वचालित हथियारों से सुरक्षा बलों पर गोलीबारी शुरू कर दी। सुरक्षा बलों ने भी इस पर जवाबी कार्रवाई की, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए हैं।”

मुख्यमंत्री के आदेश की धज्जियां उड़ा रहें हैं, अधिकारी

मुख्यमंत्री के आदेश की धज्जियां उड़ा रहें हैं, अधिकारी 

हरिओम उपाध्याय/अश्वनी उपाध्याय

लखनऊ/गाजियाबाद। 300 करोड़ के नगरपालिका घोटाला मामलें में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिलाधिकारी गाजियाबाद को नगरपालिका लोनी के वर्ष 2012-17 के कार्यकाल के के दौरान जारी टेंडर में 400 प्रतिशत तक का नियमविरुद्ध वेरिएशन कर भारी भ्रष्टाचार करना, दर्जनों टेंडर में नियमविरुद्ध बढ़ोतरी कर सरकारी धन के बंदरबांट, विकास कार्यों में गुणवत्ता से समझौता, कर्मचारियों की सैलरी व अन्य सुविधा देने के नाम पर किये गए भ्रष्टाचार के मामले में प्राथमिकी दर्ज करने व स्वंय जांच करने के निर्देश दिए थे।
लेकिन, शिकायतकर्ता प्रदीप गोस्वामी ने बताया कि जिलाधिकारी द्वारा कार्यवाही हेतु आदेश एवं जांच हेतु मंगाई गई फ़ाइल के लिए लगातार चक्कर काट रहा हूं। लेकिन अधिकारियों व बाबू द्वारा बताया जा रहा है कि फ़ाइल गायब हो गई है। इससे साफ जाहिर होता है कि कही न कही एसडीएम, पूर्व चैयरमेन, वर्तमान चैयरमेन व अधिशासी अधिकारी के संरक्षण में अधिकारियों व बाबू दुस्साहस कर मुख्यमंत्री के आदेश की धज्जियां उड़ा रहे है और जांच की फ़ाइल जांच से बचने के लिए गायब की गई है। जबकि फ़ाइल के रखरखाव की जिम्मेदारी बाबू की होती है। इसलिए 2 दिन के भीतर अगर बाबू को गिरफ्तार कर कार्यवाही नहीं की जाती है, तो मैं तहसील में ही अनिश्चितकालीन धरने पर बैठूंगा।

तालाब की खुदाई, दुर्लभ 'पंचमुखी शिवलिंग' मिला

तालाब की खुदाई, दुर्लभ 'पंचमुखी शिवलिंग' मिला 

कविता गर्ग           
चंद्रपुर। महाराष्ट्र के चंद्रपुर जिले के मूल तालुका के भेजगांव में एक तालाब की खुदाई के दौरान दुर्लभ 'पंचमुखी शिवलिंग' मिला है। पंचमुखी शिवलिंग मिलने का जिले में ये पहला मामला है। शिल्प तालाब के किनारे हेमाडपंती मंदिर में ये शिवलिंग रखा गया है। लोगों का कहना है कि एक सप्ताह पूर्व इस तालाब से यमदेव की एक मूर्ति भी मिली थी। पंचमुखी शिवलिंग मिलने से चंद्रपुर के इतिहास का महत्त्व और भी बढ़ गया है। चंद्रपुर जिले के भेजगांव में प्राचीन तालाब की खुदाई का कार्य चल रहा है।
इस तालाब के किनारे एक हेमाडपंथिया शिव मंदिर है। इस प्राचीन तालाब की खुदाई का काम पिछले कुछ दिनों से चल रहा है। खुदाई के दौरान अत्यंत दुर्लभ समझा जाने वाला पंचमुखी शिवलिंग मिला है। यह शिवलिंग टेराकोटा से बना है और इसमें लाल रंग की पॉलिश है। इस शिवलिंग की लंबाई पांच इंच है। लोगों का कहना है कि इस प्रकार की छोटी मूर्तियां घर के मंदिर में पूजा के लिए रखी जाती हैं।

परेड, पुलिस लाइन व परिसर का निरीक्षण किया

परेड, पुलिस लाइन व परिसर का निरीक्षण किया     

संदीप मिश्र        
मिर्जापुर। शुक्रवार को पुलिस उपमहानिरीक्षक विन्ध्याचल, परिक्षेत्र आरके भारद्वाज द्वारा जनपद के वार्षिक निरीक्षण के क्रम में परेड ग्राउण्ड में होने वाली शुक्रवार की परेड का निरीक्षण कर पुलिस लाइन व परिसर का निरीक्षण किया गया। पुलिस उपमहानिरीक्षक विन्ध्याचल, परिक्षेत्र द्वारा पुलिस लाइन के परेड ग्राउण्ड पर सर्वप्रथम परेड की सलामी ली गई, तत्पश्चात् परेड का निरीक्षण किया गया। परेड पर उपस्थित अधिकारी एवं कर्मचारीगण द्वारा परेड की विभिन्न कवायत की गई। इस दौरान परेड में शामिल यूपी-112 सहित विभिन्न थानों के वाहनों में लगी वीकन लाइट, हूटर इत्यादि की सक्रियता को चेक किया गया तथा डॉग स्क्वाड, फील्ड यूनिट आदि का निरीक्षण कर संबंधित को देख-रेख एवं कुशल संचालन हेतु निर्देशित किया गया।
अधिकारी एवं कर्मचारीगण को अपने-अपने कर्तव्यों का सही प्रकार से निर्वहन करने तथा आमजन के साथ सद् व्यवहार करने हेतु प्रेरित किया गया। जनपद के समस्त पुलिस उपाधीक्षकगण द्वारा परेड की विभिन्न कवायद/ड्रिल कराकर आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया गया।
पुलिस उपमहानिरीक्षक विन्ध्याचल, परिक्षेत्र द्वारा बाद परेड पुलिस लाइन क्वार्टर गार्द के निरीक्षण के दौरान सर्वप्रथम गार्द की सलामी ली गई तत्पश्चात् गार्द रूम, शस्त्रागार, मेस, बैरक, वर्दी स्टोर, कैश कार्यालय, पुलिस लाइन परिसर, आवासीय परिसर, रेडियों शाखा सहित आर0टी0सी0 बैरक व मेस का भ्रमण एवं निरीक्षण किया गया, साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया। यातायात शाखा व एम0टी0 शाखा का भी निरीक्षण कर वाहनों में लगे विभिन्न यंत्रों/उपकरणों की वस्तु स्थिति के बारें में जानकारी ली गई तथा सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया। पुलिस लाइन स्थित आदेश कक्ष में विभिन्न रजिस्टरों को गहनता से चेक किया गया।

गठबंधन के बारे में बातचीत ‘काल्पनिक’ हैं: यादव

गठबंधन के बारे में बातचीत ‘काल्पनिक’ हैं: यादव  

अविनाश श्रीवास्तव     

पटना। राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) और जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) के साथ गठबंधन के कयासों के बीच तेजस्वी यादव ने साफ किया है कि गठबंधन के बारे में बातचीत ‘काल्पनिक’ हैं। यादव ने लंदन से बिहार वापस लौटने के बाद पटना एयरपोर्ट पर ये बात कही। इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि ‘यह सब काल्पनिक’ है। इसी संबंध में उन्‍होंने जोड़ा कि जब मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने दिल्ली गया था, तो यह मेरी पहल थी न कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की। क्या इसका मतलब यह है कि मैं बीजेपी के साथ गठबंधन कर रहा हूं ?

तेजस्वी यादव और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दोनों ने एक दूसरे के घर पर आयोजित इफ्तार में शिरकत की और दोनों ही नेताओं का जातिगत जनगणना पर भी रुख एक जैसा है। वहीं, लालू प्रसाद यादव के घर पर हाल ही में सीबीआई के छापे के बारे में बोलते हुए तेजस्वी ने कहा कि यह राजनीति से प्रेरित है। उन्होंने कहा कि यह पहली बार नहीं है और यह आखिरी नहीं होने वाला है। केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने ‘रेलवे की नौकरी के लिए जमीन’ मामले में लालू यादव, उनकी पत्नी, बेटियों और कई अन्य लोगों को मामले में आरोपी बनाया है। बता दें कि सीबीआई ने शुक्रवार को दिल्ली और बिहार में लालू यादव और उनके परिवार के सदस्यों के 17 ठिकानों पर छापेमारी की। यह कथित घोटाला तब हुआ, जब यादव 2004 से 2009 तक रेल मंत्री थे।


अभिनेत्री मालिनी ने धर्मेंद्र के साथ तस्वीर शेयर की

अभिनेत्री मालिनी ने धर्मेंद्र के साथ तस्वीर शेयर की

कविता गर्ग     
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री हेमा मालिनी ने अपने पति धर्मेंद्र के साथ लाल कपड़ों में सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की है। धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की जोड़ी को बॉलीवुड की सबसे पॉप्युलर जोड़ियों में से एक माना जाता है। हेमा मालिनी ने धर्मेंद्र के साथ एक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में धर्मेंद्र और हेमा दोनों लाल कपड़ों में नजर आ रहे हैं। 
हेमा मालिनी ने अपने ट्विटर हैंडल पर इस तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा, "एक काफी व्यस्त ट्रिप और बहुत सारे प्रवासियों से मिलने के बाद वापस मुंबई में आ गई हूं। बहुत सारी तस्वीरों के बीच से गुजरते हुए मेरे सामने ये तस्वीरें आईं और मुझे लगा कि इन्हें शेयर करना चाहिए।" फैंस इस तस्वीर को बेहद पसंद कर रहे हैं।

आजम की जमानत से जुड़ी शर्त पर रोक लगाईं

आजम की जमानत से जुड़ी शर्त पर रोक लगाईं  

अकांशु उपाध्याय/बृजेश केसरवानी       

नई दिल्ली/इलाहाबाद। उच्चतम न्यायालय ने शुक्रवार को समाजवादी पार्टी के विधायक आजम खान की जमानत से जुड़ी इलाहाबाद उच्च न्यायालय की शर्त पर रोक लगा दी। खान ने अपनी याचिका में दावा किया था कि यह शर्त उनके जौहर विश्वविद्यालय के एक हिस्से को ढहाने से संबंधित है, जिसे कथित तौर पर शत्रु संपत्ति पर कब्जा करके बनाया गया था।

न्यायमूर्ति डी. वाई. चंद्रचूड़ और न्यायमूर्ति बेला एम. त्रिवेदी की अवकाशकालीन पीठ ने कहा कि इलाहाबाद उच्च न्यायालय द्वारा लगाई गई जमानत शर्त प्रथम दृष्टया असंगत है और दीवानी अदालत की ‘डिक्री’ की तरह लगती है। सर्वोच्च न्यायालय ने जौहर विश्वविद्यालय से संबंधित इलाहाबाद उच्च न्यायालय द्वारा लगाई गई जमानत शर्त को चुनौती देने वाली आजम खान की याचिका पर उत्तर प्रदेश सरकार से जवाब भी मांगा।


यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला  संदीप मिश्र  लखनऊ। यूपी में गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदल गया है। कक्षा एक से लेकर आठ तक के स्कू...