बुधवार, 25 मई 2022

सड़क सुरक्षा से संबंधित बैठक आयोजित: डीएम

सड़क सुरक्षा से संबंधित बैठक आयोजित: डीएम 

बृजेश केसरवानी             
प्रयागराज। जनपद प्रयागराज में जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री की अध्यक्षता में बुधवार को संगम सभागार में सड़क सुरक्षा से संबंधित बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने सड़क दुर्घटना को रोकने हेतु प्रभावी कार्यवाही करने का निर्देश सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को दिया है। जिलाधिकारी ने अवैध पार्किंग एवं डग्गामार वाहनों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने का निर्देश सम्भागीय परिवहन अधिकारी तथा एस.पी ट्रैफिक को दिया है। 
उन्होंने ओवर लोडिंग के विरूद्ध प्रभावी कार्रवाई करते हुए किसी भी दशा में ओवरलोडिंग न होने देने के निर्देश परिवहन विभाग के अधिकारियों को दिया है। जिलाधिकारी ने पीडब्लूडी तथा एनएचआई के अभियंताओं को चिन्हित ब्लैक स्पाॅट स्थलों पर साइनेजेज, लाइटिंग सहित अन्य आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित किये जाने का निर्देश दिया है। उन्होंने ब्लैक स्पाॅट स्थलों के सबसे नजदीक सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र तथा एम्बुलेंस के कर्मचारियों का अच्छे ढंग से प्रशिक्षण कराये जाने के निर्देश मुख्य चिकित्साधिकारी को दिए है। उन्होंने एनएच पर मानक के अनुसार निर्धारित गतिसीमा का साइनेज बोर्ड लगाये जाने का भी निर्देश दिया है। जिलाधिकारी ने जाम लगने वाले स्थानों को चिन्हित करते हुए जाम से निपटने हेतु प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए है।

आला अधिकारियों ने व्यापारी गणों के साथ बैठक की

आला अधिकारियों ने व्यापारी गणों के साथ बैठक की  

भानु प्रताप उपाध्याय         

मुजफ्फरनगर। कचहरी परिसर स्थित जिला पंचायत सभागार मे आला अधिकारियों ने व्यापारी गणों के साथ बैठक की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। आपको बता दें शासन से प्राप्त दिशा-निर्देशों से जनपद के व्यापारियों को जिलाधिकारी चंद्रभूषण सिंह ने अवगत कराया कि शहरों में सौंदर्यीकरण का कार्य चल रहा है। जिसके तहत आबादी वाले क्षेत्रों से बस अड्डे व अतिक्रमण को हटवाया जा रहा है। उसी संबंध में बुधवार को व्यापारियों की एक बैठक जिला अधिकारी चंद्र भूषण सिंह के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट कंपाउंड स्थित जिला पंचायत सभागार में आहूत की गई। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश है कि सभी व्यापार मंडलों को विश्वास में लेकर शहर की यातायात व्यवस्था व सौंदर्य करण का कार्य किया जाए। उन्होंने बताया कि शहर में सफाई की व्यवस्था व अव्यवस्थित तरीके से वाहन खड़े करने की व्यवस्था सहित कई बिंदुओं पर व्यापारियों के साथ वार्ता की गई है। व्यापारी नेता संजय मित्तल का कहना है कि यह शासन और प्रशासन का सराहनीय कदम है। उन्होंने कहा कि लगातार हम इस व्यवस्था की मांग जिला प्रशासन से करते आ रहे थे।

उन्होंने अवगत कराया कि इस दौरान जिले में 10 से 15 एसएसपी व डीएम बदले लेकिन किसी भी कप्तान या डीएम ने इस तरह की व्यवस्थाओं का नमूना शहर में सौंदर्यीकरण के लिए प्रस्तुत नहीं किया। उनकी माने तो वह पहले से ही चाह रहे थे कि शहर के सभी मुख्य सड़कों पर वाइट कलर की पट्टी बना दी जाए। जिससे कि व्यापारियों को अपना वाहन खड़ा करने के लिए जगह मिल सके। व्यापारी नेता संजय मित्तल ने अवगत कराया कि हमने फूल व्यापारियों की बात भी जिला प्रशासन के सामने रखी है जिसमें एसएसपी ने उन्हें आश्वस्त कराया है कि फूल व्यापारी अपनी पुरानी दुकान से ही फूलों का व्यापार कर सकेंगे लेकिन अतिक्रमण ना करें। व्यापारियों की जीएसटी को लेकर भी अधिकारी से वार्ता हुई।

अभद्रता करने पर कार्रवाई की मांग को लेकर हंगामा

अभद्रता करने पर कार्रवाई की मांग को लेकर हंगामा 

भानु प्रताप उपाध्याय     

मुजफ्फरनगर। भारतीय किसान यूनियन तोमर के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को एक दरोगा के अभद्रता करने पर छपार थाने का घेराव कर दरोगा के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर हंगामा किया। आपको बता दे कि विगत 23 मई को गांव मेहरायपुर में छपार थाने की पुलिस गई थी, जहां पर एक दरोगा ने भाकियू तोमर के ग्राम अध्यक्ष महरायपुर विनीत त्यागी को उसके भाई उमेश त्यागी से साठगांठ कर विनीत त्यागी को जबरदस्ती थाने की जीप बैठाकर थाने में लाकर बिठा दिया। मामला ये था कि पिछले कई दिनों से विनीत का भाई अपने माता-पिता को शराब पीकर गाली गलौज करता था और कई बार उन्हें घर से बाहर निकाल दिया। जब इस बात का विरोध विनीत त्यागी ने किया, तो उसने विनीत के साथ भी मार पिटाई की।

जब विनीत ने इसकी शिकायत दरोगा रामसमझ राणा को गयी, तो उन्होने विनीत की एक नहीं सुनी और उल्टा ही विनीत कुमार त्यागी के साथ अभद्रता की गयी और उसे ही थाने ले आकर बैठा लिया। जब यह सूचना भाकियू तोमर के ब्लॉक अध्यक्ष अजय त्यागी को पता लगी, तो उन्होंने कोतवाल से फोन पर वार्ता कर विनीत त्यागी को छुड़वाया। इस मामले से संगठन में भारी रोष है, जिसके चलते आज संगठन के ब्लॉक अध्यक्ष अजय त्यागी के नेतृत्व में छपार थाने का घेराव किया गया और अजय त्यागी ने कड़े शब्दो में कहा किसी भी पदाधिकारी व कार्यकर्ता का अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। छपार कोतवाल ने आश्वासन देते हुए कहा कि भविष्य में किसी शिकायत का मौका नहीं मिलेगा। इस मौके पर सदर ब्लाक निखिल चौधरी, आरिफ, मुकेश खिदिंडिया, मार्शल, मौसम, जावेद सलमानी, विनीत त्यागी आदि लोग मौजूद रहे।

सेना की पहली महिला लड़ाकू पायलट बनीं, अभिलाषा

सेना की पहली महिला लड़ाकू पायलट बनीं, अभिलाषा 

अकांशु उपाध्याय       

नई दिल्ली। कैप्टन अभिलाषा बराक बुधवार को सेना की पहली महिला लड़ाकू पायलट बन गई और उनके सेना की एविएशन कोर से जुड़ने के साथ ही सेना के इतिहास में यह दिन स्वर्ण अक्षरों में दर्ज हो गया। सेना ने ट्वीट कर यह जानकारी दी। सेना की ओर से जारी ट्वीट संदेश में कहा गया है। “ भारतीय सेना की एविएशन कोर के इतिहास में स्वर्णिम दिन। कैप्टन अभिलाषा बराक सफल प्रशिक्षण के बाद लड़ाकू पायलट के रूप में सेना एविएशन कोर में शामिल होने वाली पहली महिला अधिकारी बन गई। ”

एक अन्य ट्वीट में सेना ने कहा , “ सेना एविएशन कोर के महानिदेशक और कर्नल कमांडेंट ने सेना के 36 पायलटों के साथ कैप्टन अभिलाषा बराक को एविएशन कोर का प्रतीक चिन्ह विंग प्रदान किया। ये युवा पायलट अब लड़ाकू स्क्वैड्रनों में तैनात किये जाएंगे। ” उल्लेखनीय है कि वायु सेना में महिला लड़ाकू पायलट पहले से ही हैं। फ्लाइंग आफिसर अवनी चतुर्वेदी वर्ष 2018 में वायु सेना की पहली महिला लड़ाकू पायलट बनी थी।


किसान मोर्चा की 'टिफन' बैठक का आयोजन

किसान मोर्चा की 'टिफन' बैठक का आयोजन  

अश्वनी उपाध्याय         
गाजियाबाद/मोदीनगर। बुधवार को मोदीनगर में गाजियाबाद किसान मोर्चा की 'टिफन' बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में किसान मोर्चा क्षेत्रीय अध्यक्ष तेजा गुर्जर, जिलाध्यक्ष दिनेश सिंघल, जिलाध्यक्ष देवेंद्र डायमंड, उपाध्यक्ष पण्डित ललित शर्मा समेत किसान मोर्चा के मण्डल व जिला के पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे। जिलाध्यक्ष दिनेश सिंघल द्वारा पार्टी के कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों को संगठन के आगामी कार्यक्रमों से अवगत कराया व पूर्व के कार्यक्रमों को सफल बनाने के लिए कार्यकर्ताओं का धन्यवाद करते हुए कहा 2024 में भी प्रचंड बहुमत से केंद्र में भाजपा की सरकार बनेगी।
जिलाध्यक्ष देवेंद्र डायमंड ने मोर्चा द्वारा किये गए कार्यों व आगामी योजनाओं से कार्यकर्ताओं को अवगत कराया। क्षेत्रीय अध्यक्ष तेजा गुर्जर ने बैठक को संबोधित करते हुए केंद्र एवं प्रदेश सरकार की कृषि हितैषी योजनाओं से अधिक से अधिक संख्या में किसानों को जोड़ने के लिए कहा। इस दौरान क्षेत्रीय अध्यक्ष, जिलाध्यक्ष, जिलाध्यक्ष किसान मोर्चा ने उपाध्यक्ष पं ललित शर्मा द्वारा संगठन के माइक्रो डोनेशन अभियान में सबसे अधिक लोगों को जोड़ने पर सम्मानित भी किया। बैठक के उपरांत सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं द्वारा घरों से लाए हुए 'टिफिन' भोज भी किया।

भारत: 24 घंटे में कोरोना के 2,124 मामलें

भारत: 24 घंटे में कोरोना के 2,124 मामलें   

अकांशु उपाध्याय           
नई दिल्ली। देशभर में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2,124 मामलें दर्ज किए गए। वहीं, बीते 24 घंटे में 17 लोगों की मौत हुईं। बुधवार को सामने आए मामले मंगलवार के मुकाबले 26.8 फीसदी ज़्यादा है। दरअसल देश में कल कोरोना के 1,675 मामले सामने आए थे। जबकि कल 31 लोगों की मौत हुई थी। इस लिहाज से साफ मालूम पड़ रहा है कि पिछले चौबीस घंटों में कोरोना के ज्यादा नए केस दर्ज किए गए। देशभर में राष्‍ट्रव्‍यापी वैक्‍सीनेशन अभियान के दौरान लोगों को लगातार वैक्‍सीन की डोज दी जा रही है। देश में पिछले 24 घंटे में 13,27,544 कोरोना की डोज दी गई है। 
जिसके बाद देश में अब तक वैक्‍सीन की कुल 1,92,67,44,769 डोज लोगों को दी जा चुकी है। जानकारी के मुताबिक भारत में एक्टिव केसलोएड की संख्या 14,971 पर पहुंच चुकी है। वहीं रिकवरी दर 98.75% है। पिछले 24 घंटे के दौरान देशभर में कोरोना के 1,977 ठीक मरीज ठीक हुए, जिसके बाद कोरोना से ठीक होने वालों का आकंडा अब तक 4,26,02,714 पहुंच चुका है। जबकि पिछले 24 घंटों में 4,58,924 टेस्ट किए गए। जिसके बाद देश में कोरोना टेस्ट का कुल आकंडा 84.79 करोड़ के आंकडे को छू गया।

निर्मित 1,152 मकानों का उद्घाटन करेंगे 'पीएम'

निर्मित 1,152 मकानों का उद्घाटन करेंगे 'पीएम'  

अकांशु उपाध्याय         

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी के अंतर्गत 116 करोड़ रुपये की लागत से ‘लाइट हाउस प्रोजेक्ट-चेन्नई’ के तहत निर्मित 1,152 मकानों का उद्घाटन करेंगे। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि परियोजना में पूर्व निर्मित कंक्रीट निर्माण प्रणाली का उपयोग किया गया है जैसा कि अमेरिका और फिनलैंड में किया जाता है। उन्होंने कहा कि देश में पहली बार इतने बड़े पैमाने पर निर्माण क्षेत्र में नए जमाने की वैश्विक तकनीकों, सामग्रियों और प्रक्रियाओं का बेहतर उपयोग किया गया है।

प्रधानमंत्री ने एक जनवरी, 2021 को देश भर में छह स्थलों पर ‘लाइट हाउस परियोजनाओं’ की आधारशिला रखी थी। अधिकारियों ने कहा कि प्रधानमंत्री ड्रोन आधारित निगरानी सहित परियोजना की स्थिति की नियमित रूप से समीक्षा कर रहे हैं। प्रधानमंत्री के कार्यालय ने मंगलवार को कहा था कि प्रधानमंत्री मोदी 26 मई को हैदराबाद में इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस (आईएसबी) के 20 साल पूरे होने के अवसर पर एक कार्यक्रम में भाग लेंगे और चेन्नई में 31,400 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से 11 परियोजनाओं की आधारशिला रखकर उन्हें राष्ट्र को समर्पित करेंगे।


विशेष अभियान के तहत 70 लोगों को गिरफ्तार किया

विशेष अभियान के तहत 70 लोगों को गिरफ्तार किया 

अविनाश श्रीवास्तव       

औरंगाबाद। बिहार के औरंगाबाद जिले में जहरीली शराब से पांच लोगों की मौत के बाद अवैध शराब के खिलाफ चलाए गए विशेष अभियान के तहत अब तक 70 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल ने बुधवार को यहां बताया कि जिले के मदनपुर प्रखंड क्षेत्र में जहरीली शराब पीकर पिछले 24 घंटे के दौरान तीन व्यक्तियों की मौत हुई है जबकि दो दिन पूर्व जहरीली शराब से दो व्यक्तियों की संदिग्ध मौत हो गई थी।

उन्होंने बताया कि जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में शराब की बिक्री पर रोक लगाने के लिए जोर शोर से अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस सिलसिले में लापरवाही बरतने के मामले में मदनपुर थाना के एक सब इंस्पेक्टर को निलंबित कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि ड्रोन की मदद से भी जिले के सुदूरवर्ती इलाकों में अवैध शराब के भंडारण का पता लगाया जा रहा है। झारखंड की सीमा से लगे होने के कारण वहां से औरंगाबाद जिले में अवैध शराब आने की सूचनाएं मिली हैं। जिन्हें रोकने के लिए कड़े कदम उठाए गए हैं।


गरीब से रोटियां छीनने का काम कर रहीं सरकार

गरीब से रोटियां छीनने का काम कर रहीं सरकार   

अकांशु उपाध्याय        

नई दिल्ली। कांग्रेस की उत्तर प्रदेश की प्रभारी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा है कि सरकार राज्यों के लिए गेहूं का कोटा घटाकर गरीब से रोटियां छीनने का काम कर रहीं है। वाड्रा ने कहा सारी कटौती गरीबों के लिए ही क्यों। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार ने आटा महंगा कर गरीबों की पहुंच से बाहर कर दिया और अब ‘राशन’ के झोले से भी गरीबों का गेहूँ छीनने की तैयारी है। कुछ दिनों पहले तक पूरे विश्व का पेट भरने का दावा और अब देश के लोगों के लिए ही गेहूँ का कोटा कम क्यों कर रही है सरकार ?

इसके साथ ही उन्होंने एक खबर भी पोस्ट की है जिसमें लिखा हे कि अगले माह से उत्तर प्रदेश में लोगों को मुफ्त में गेहूँ की जगह चावल मिलेगा। इसकी वजह यह है कि केंद्र सरकार ने उत्तर प्रदेश सहित कई राज्यों को मिलने वाले गेहूँ के कोटे को बहुत कम कर दिया है और कहा जा रहा है कि गेहूँ की जगह अब चावल का कोटा बढ़ाया जाएगा।


केंद्र सरकार ने हिस्सेदारी बेचने का फैसला लिया

केंद्र सरकार ने हिस्सेदारी बेचने का फैसला लिया 

अकांशु उपाध्याय     
नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने हिंदुस्तान जिंक में अपनी हिस्सेदारी बेचने का फैसला लिया है। इससे सरकार को करीब 36,500 करोड़ रुपये मिलने की उम्मीद है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को अपनी दो दिवसीय जापान यात्रा से वापस लौटते ही कैबिनेट बैठक ली। पीएम मोदी ने इस बैठक में कई मामलों पर फैसला लिया। सबसे अहम हिंदुस्तान जिंक में हिस्सेदारी बिक्री को पर भी मुहर लग गई।

केंद्र सरकार ने फैसला किया है कि हिंदुस्तान जिंक में अपनी पूरी हिस्सेदारी बेच देगी। इस कंपनी में सरकार की हिस्सेदारी 29.54 फीसदी है। इस हिस्सेदारी को बेचने के फैसले से सरकार को करीब 36,500 करोड़ रुपये मिलने की उम्मीद है।
कैबिनेट के फैसले की खबर मिलती ही हिंदुस्तान जिंक का शेयर 7.28 फीसदी ऊपर कारोबार कर रहा है। हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड जिंक सार्वजनिक क्षेत्र की एक कंपनी है। साल 1966 में शुरू हुई इस कंपनी का बाजार मूल्य 1,26,146 करोड़ है।


माशूका से मिलने गए नौजवान की गोली मारकर हत्या

माशूका से मिलने गए नौजवान की गोली मारकर हत्या 

बृजेश केसरवानी          

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में माशूका से मिलने गए एक नौजवान की बुधवार सुबह गोली मारकर हत्या कर दी गई।मामला ऑनर किलिंग से जुड़ा बताया जा रहा है। घटना नैनी थाना क्षेत्र के चक हीरानंद मोहल्ले की है, जहां रात में युवक अरुणव सिंह अपनी प्रेमिका उर्वशी से मिलने उसके घर आया था। बताया जा रहा है कि अरुणव सिंह को लड़की के घरवालों ने पकड़ लिया और उसे गोली मार दी। हालांकि इस मामले में पुलिस का बयान आना बाकी है।गोली चलने की आवाज से आसपास के लोग जाग गए। जब वे घर पहुंचे तो देखा कि अरुणव और उर्वशी खून से लथपथ पड़े हुए थे।

दोनों को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने अरुणव को मृत घोषित कर दिया गया, जबकि उर्वशी का इलाज एसआरएन अस्पताल में किया जा रहा है।
पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने बताया कि अरुणव सिंह और उर्वशी दोनों महर्षि विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में एक साथ पढ़ते थे। वे पिछले कुछ समय से रिलेशनशिप में थे।
लड़की के पिता ढाबे के मालिक हैं। उनके पास लाइसेंसी पिस्टल भी है। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।


मुंबई: अभिनेत्री भरुचा ने लेटेस्ट फोटोशूट कराया

मुंबई: अभिनेत्री भरुचा ने लेटेस्ट फोटोशूट कराया 

कविता गर्ग

मुंबई। अभिनेत्री नुसरत भरुचा के लाखों दीवाने हैं। वो जब भी कोई तस्वीर या वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट करती है, तो उसे वायरल होने में ज्यादा देर नहीं लगता। अब नुसरत भरुचा ने लेटेस्ट फोटोशूट कराया है। जिसकी तस्वीरें उन्होने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया है। नुसरत का अंदाज फैंस के दिलों में खलबली मचा रहा है। नुसरत भरुचा ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी लेटेस्ट तस्वीरें पोस्ट की है, जिन पर फैंस का दिल आ गया है, वो उनकी तस्वीरें पर खूब लाइक और कमेंट कर रहे हैं, तस्वीरों में नुसरत ऑफ शोल्डर ड्रेस में नजर आ रही है, जिसमें वो बेहद हॉट लग रही है।

नुसरत भरुचा ने फोटोशूट के दौरान एक से बढकर एक पोज दिये हैं, वो कभी काउच पर बैठे हुए दिख रही है, तो कभी कैमरे के सामने खड़े होकर अपनी कातिल अदाएं दिखा रही है, इन तस्वीरों को देखकर फैंस आहें भर रहे हैं, कमेंट सेक्शन में एक यूजर ने लिखा, उफ्फ, तो दूसरे ने कमेंट किया, सेक्सी, इसके अलावा यूजर्स ने नुसरत को कॉम्प्लिमेंट देने के लिये फायर इमोजी की बरसात कर दी है। एक्ट्रेस नुसरत भरुचा के वर्कफ्रंट की बात करें, तो इन दिनों वो अपनी नई फिल्म जनहित में जारी को लेकर सुर्खियों में है। इस फिल्म में वो कंडोम बेचने वाली सेल्स गर्ल का किरदार निभा रही है, ये फिल्म अगले महीने 10 जून को रिलीज होगी, इसके अलावा उनके पास अक्षय कुमार की फिल्म सेल्फी है, जिसमें इमरान हाशमी भी नजर आएंगे।


यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला  संदीप मिश्र  लखनऊ। यूपी में गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदल गया है। कक्षा एक से लेकर आठ तक के स्कू...