गुरुवार, 19 मई 2022

गैस-सिलेंडर की कीमत में 3.50 रुपये की बढ़ोतरी

गैस-सिलेंडर की कीमत में 3.50 रुपये की बढ़ोतरी

अकांशु उपाध्याय     
नई दिल्ली। आम लोगों की जेब पर और असर पड़ने वाला है। क्योंकि घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमत में एक बार फिर इजाफा किया गया है। तेल विपणन कंपनियों (ओएमसी) ने तत्काल प्रभाव से 14 किलो घरेलू रसोई गैस-सिलेंडर की कीमत में 3.50 रुपये की बढ़ोतरी की है। इस वृद्धि से अब दिल्ली में 14 किलो के सिलेंडर की कीमत 1003 रुपये हो गई है।
मुंबई में, घरेलू एलपीजी की कीमत 1002.50 रुपये प्रति सिलेंडर हो गई है। जबकि कोलकाता में एक उपभोक्ता को 14 किलो के सिलेंडर के लिए 1,029 रुपये खर्च करने होंगे। वहीं, चेन्नई में ग्राहकों को घरेलू सिलेंडर के लिए आज से 1,058.50 रुपये खर्च करने पड़ेंगे। इन शहरों में सबसे ज्यादा कीमत चेन्नई में है।


7 मई को 50 रुपये महंगा हुआ था 14.2के जी घरेलू एलपीजी सिलेंडर...

बता दें कि इससे पहले 7 मई को 14.2 किलोग्राम घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 50 रुपये की वृद्धि की गई थी। वहीं, महीने की शुरुआत में 1 मई को 19 किलो के वाणिज्यिक रसोई गैस सिलेंडर की कीमत दिल्ली में लगभग 102 रुपये बढ़ाकर 2,355.5 रुपये तक कर दी गई थी। 5 किलो के एलपीजी वाणिज्यिक सिलेंडर की कीमत भी बढ़ाकर 655 रुपये कर दी गई थी।

फैक्टरी में आग लगने से 1 की मौंत, 6 घायल

फैक्टरी में आग लगने से 1 की मौंत, 6 घायल

अकांशु उपाध्याय
नई दिल्ली। उत्तर पूर्वी दिल्ली के मुस्तफाबाद इलाके में एक फैक्टरी में बृहस्पतिवार को आग लगने से एक व्यक्ति की मौंत हो गई, जबकि छ: अन्य घायल हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि आग लगने की सूचना दोपहर बाद करीब 12:17 बजे मिली और इसके तुरंत बाद आग बुझाने के लिये सात दमकल गाड़ियों को मौके पर भेजा गया।
दमकल विभाग के अधिकारियों ने बताया कि करीब एक बजे आग पर काबू पा लिया गया। उन्होंने बताया, ‘‘यह आग बिजली के उपकरण बनाने की फैक्टरी की पहली मंजिल पर लगी।
जिसमें सात लोग घायल हो गए और उन्हें जीटीबी अस्पताल ले जाया गया।’’ विभाग के निदेशक अतुल गर्ग ने बताया, ‘‘घायलों में से एक को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। एक अन्य की हालत गंभीर बनी हुई है। आग जिस इमारत में लगी वह करीब 200 गज में बनी हुई थी।

‘घृणित’ टिप्पणी करने के आरोप में मामला दर्ज

‘घृणित’ टिप्पणी करने के आरोप में मामला दर्ज 

इकबाल अंसारी     

कोच्चि। केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन पर आगामी त्रिक्काकरा विधानसभा उपचुनाव के संबध में कथित तौर पर ‘घृणित’ टिप्पणी करने के आरोप में केपीसीसी अध्यक्ष के.सुधाकरण के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने यह कार्रवाई सुधाकरण द्वारा की गई कथित टिप्पणी के दो दिन बाद की है। कांग्रेस ने इस कार्रवाई की निंदा करते हुए कहा कि यह मामला कानूनन नहीं टिकेगा।

पुलिस ने सुधाकरण के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (भादंसं) की धारा 153 (दंगा भड़काने के लिए उकसाना) के तहत प्राथमिकी दर्ज की है। पलारिवत्तम पुलिस ने यह कार्रवाई एक माकपा कार्यकर्ता की शिकायत के आधार पर की है। पुलिस ने बताया कि इस मामले में आगे की कार्रवाई के बारे पर बाद में फैसला किया जाएगा।

'भाई-बहन की पार्टी' बनकर रह गई हैं, कांग्रेस

'भाई-बहन की पार्टी' बनकर रह गई हैं, कांग्रेस  

अकांशु उपाध्याय 

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष जे पी नड्डा ने बृहस्पतिवार को कहा कि क्षेत्रीय राजनीतिक दलों में विचारधारा किनारे और परिवार सामने आ गए हैं। जबकि प्रमुख विपक्षी पार्टी कांग्रेस भी अब ना तो राष्ट्रीय, ना ही भारतीय और ना ही प्रजातांत्रिक रह गई है। लोकतांत्रिक शासन के लिए वंशवादी राजनीतिक दलों के खतरे पर यहां आयोजित एक राष्ट्रीय संगोष्ठी को संबोधित कर रहे नड्डा ने आरोप लगाया कि कांग्रेस अब ‘‘भाई-बहन की पार्टी’’ बनकर रह गई है।

मुंबई स्थित थिंक टैंक रामभाऊ म्हालगी प्रबोधिनी (आरएमपी) के तत्वाधान में आयोजित इस संगोष्ठी में महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस, केंद्रीय मंत्री व जनता दल यूनाईटेड के आरसीपी सिंह, ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कषगम (अन्नाद्रमुक) के एम थंबी दुरई और भाजपा के राज्यसभा सदस्य विनय सहस्रबुद्धे सहित कई नेता उपस्थित थे। संगोष्ठी का उद्घाटन करने के बाद अपने संबोधन में नड्डा ने पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी), नेशनल कॉन्फ्रेंस, शिरोमणि अकाली दल, इंडियन नेशनल लोक दल, समाजवादी पार्टी, राष्ट्रीय जनता दल (राजद), बीजू जनता दल (बीजद), वाईएसआर कांग्रेस, तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) और शिव सेना सहित विभिन्न राजनीतिक दलों का उल्लेख करते हुए कहा कि ये क्षेत्रीय पार्टियां अब परिवारवादी पार्टियों में बदल गई हैं।

अमेरिकन फिल्म 'लक्ष्मण लोपेज' में काम करेंगे, सिद्दिकी

अमेरिकन फिल्म 'लक्ष्मण लोपेज' में काम करेंगे, सिद्दिकी   

सुनील श्रीवास्तव       

वाशिंगटन डीसी। बॉलीवुड अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दिकी अमेरिकन फिल्म 'लक्ष्मण लोपेज' में काम करते नजर आएंगे। नवाजुद्दीन सिद्दीकी अमेरिकन फिल्म 'लक्ष्मण लोपेज' में मुख्य भूमिका निभाते नजर आयेंगे। क्रिसमस की थीम पर आधारित इस फिल्म का निर्देशन रोबर्टो जिरौल्ट करेंगे। फिल्म की शूटिंग अमेरिका में इस साल के आखिरी तक शुरू हो जाएगी।

नवाजुद्दीन सिद्दिकी ने बताया, “क्रिसमस थीम पर आधारित फिल्म में काम करना कुछ अलग करने का मौका है। इसलिए इस फिल्म की ओर मेरा ध्यान तुरंत गया। यह एक चैलेंजिग प्रोजेक्ट होगा, जिसकी मुझे हमेशा तलाश होती है और सबसे ज्यादा अट्रैक्ट मुझे फिल्म के नाम लक्ष्मण लोपेज ने किया।

शांति समझौते पर हस्ताक्षर करने के लिए तैयार बाकू

शांति समझौते पर हस्ताक्षर करने के लिए तैयार बाकू    

अखिलेश पांडेय        

बाकू। अजरबैजान के राष्ट्रपति इल्हाम अलियेव ने कहा है कि बाकू येरेवान के साथ अपना रिश्ता सामान्य बनाने के लिए शांति समझौते पर हस्ताक्षर करने के लिए तैयार है। अलीयेव ने अजरबैजान-लिथुआनिया व्यापार मंच के इतर बाकू में लिथुआनियाई राष्ट्रपति गीतानास नौसेदा के साथ बुधवार को एक बैठक की।

राष्ट्रपति ने इस दौरान कहा, 'बेशक, हमने अजरबैजान और आर्मेनिया के बीच सामान्यीकरण की प्रक्रिया पर चर्चा की है। मुझे पता है कि राष्ट्रपति (नौसेदा) अजरबैजान के बाद आर्मेनिया का दौरा करेंगे इसलिए मुझे यकीन है कि दोनों स्थानों का दौरा करने के बाद उनके सामने पूरी तस्वीर होगी, लेकिन हम हाथ मिलाने के लिए तैयार हैं। हम आर्मेनिया के साथ शांति समझौते पर हस्ताक्षर करना चाहते हैं। हम रिश्तों को सामान्य बनाना और दुश्मनी को दोस्ती में बदलना चाहते हैं।'

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण  

1. अंक-223, (वर्ष-05)
2. शुक्रवार, मई 20, 2022
3. शक-1944, ज्येष्ठ, कृष्ण-पक्ष, तिथि-पंचमी, विक्रमी सवंत-2079।
4. सूर्योदय प्रातः 05:33, सूर्यास्त: 07:01।
5. न्‍यूनतम तापमान- 31 डी.सै., अधिकतम-44+ डी.सै.। उत्तर भारत में बरसात की संभावना।
6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।
7.स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम व शिवांशु, (विशेष संपादक) श्रीराम व सरस्वती (सहायक संपादक) के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।
8. संपर्क व व्यवसायिक कार्यालय- चैंबर नं. 27, प्रथम तल, रामेश्वर पार्क, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।
9. पंजीकृत कार्यालयः 263, सरस्वती विहार लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102
http://www.universalexpress.page/
www.universalexpress.in
email:universalexpress.editor@gmail.com
संपर्क सूत्र :- +919350302745
           (सर्वाधिकार सुरक्षित)

कुएं में मिला नवजात शिशु का शव, मचा हड़कंप

कुएं में मिला नवजात शिशु का शव, मचा हड़कंप  दुष्यंत टीकम  जशपुर/पत्थलगांव। जशपुर जिले के एक गांव में कुएं में नवजात शिशु का शव मिला है। इससे...