रविवार, 8 मई 2022

गुरुकुल में बच्चों के साथ मनाया 'मदर्स डे'

गुरुकुल में बच्चों के साथ मनाया 'मदर्स डे'  

संदीप मिश्र       
मुरादाबाद। पूरे देश भर में मदर्स डे बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है और मदर्स डे पर देश भर में कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं, तो वहीं, मुरादाबाद जनपद में भी मदर्स डे को बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया। शहर में मदर्स डे पर कई कार्यक्रम आयोजित हुए। इसी कड़ी में सेवा द सर्विंग संस्था की ओर से गुरुकुल के बच्चों के साथ मदर्स डे मनाया गया और बच्चों को मदर्स डे का महत्व बताया गया।
रविवार को मदर्स डे के अवसर सेवा द सर्विंग की टीम ने गुरूकुल में मदर्स डे मनाया। कार्यक्रम के विषय में जानकारी देते हुए सेवा द सर्विंग की संस्थापिका मानुषी रस्तोगी ने बताया कि मदर्स डे पर हमने बच्चों को ये बताया एक मां की भूमिका हमारे जीवन में कितनी जरुरी होती है,उन्होंने कहा कि सेवा द सर्विंग टीम ज़रूरतमन्द बच्चो को निशुल्क शिक्षा देती है, और हमारी द्वारा यह गुरुकुल चलाई जा रही है जिसमें बच्चे शिक्षा ग्रहण करने आते हैं।
आज मदर्स डे के उपलक्ष्य में हमने गुरुकुल में हमने बच्चों की ड्रॉइंग प्रतियोगिता कराई, जिसमे बच्चों ने पेपर पर मां के चित्र पर रंग भरे और और उस ड्राइंग को उन्होंने अपनी मम्मी को वही बुलाकर गिफ्ट किये, जिससे उनकी मम्मी बहुत खुश हुई और साथ साथ अपने बच्चो को खूब प्यार भी किया। उन्होंने आगे कहा कि सेवा द सर्विंग टीम का मुख्य उदेश्य समाज में शिक्षा को फैलाना है, जिसमे हम हर रविवार गुरुकुल मे बच्चो को पड़ाने जाते हैं और समय समय पर उनके साथ गेम्स और विभिन्न प्रतियोगिता का भी आयोजन कराते है।

एग्जीक्यूटिव पदों के लिए आवेदन आमंत्रित

एग्जीक्यूटिव पदों के लिए आवेदन आमंत्रित  

अकांशु उपाध्याय 
नई दिल्ली। अगर आप एनटीपीसी में नौकरी करना चाहते हैं तो यह आपके लिए एक अच्छी खबर हो सकती है। दरअसल एनटीपीसी लिमिटेड द्वारा एग्जीक्यूटिव पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। जिसके लिए आवेदन करने की प्रक्रिया चल रही है। इन पदों के आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तारीख 13 मई है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार एनटीपीसी की ऑफिशियल साइट careers.ntpc.co.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
बता दें एनटीपीसी के भर्ती अभियान के द्वारा 15 खाली पदों भरा जाना है। जिसमें से 5 रिक्ति पद एग्जीक्यूटिव (सोलर पीवी) के पद के लिए हैं। 1 रिक्ति एग्जीक्यूटिव (डेटा विश्लेषण) के पद के लिए हैं। वहीं, 9 रिक्तियां एग्जीक्यूटिव (एलए/आर एंड आर) पद के लिए हैं। अधिसूचना के अनुसार एग्जीक्यूटिव (सोलर पीवी) के पद के लिए उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 40 वर्ष होनी चाहिए। एग्जीक्यूटिव (डेटा विश्लेषण) के पद के लिए उम्मीदवारों की अधिकतम उम्र 35 वर्ष होनी चाहिए।
वहीं, एग्जीक्यूटिव (एलए/आर एंड आर) के पद के लिए उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 35 वर्ष होनी चाहिए। आवेदन करने के लिए सामान्य / ओबीसी / ईडब्ल्यूएस श्रेणी के उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन शुल्क के रूप में 300 रुपये का भुगतान करना होगा। जबकि अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / पीडब्ल्यूबीडी / एक्सएसएम श्रेणी और महिला उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के भुगतान से छूट प्रदान की गई है। इच्छुक उम्मीदवार एनटीपीसी की ऑफिशियल वेबसाइट careers.ntpc.co.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

गूगल ने डूडल से 'मदर्स डे' को बेहद खास बनाया

गूगल ने डूडल से 'मदर्स डे' को बेहद खास बनाया 

अखिलेश पांडेय/ अकांशु उपाध्याय

नई दिल्ली/वाशिंगटन डीसी। गूगल हर खास मौके को बेहद खास बनाने के लिए अपना डूडल तैयार करता है। इसी कड़ी में सर्च इंजन गूगल ने भी रविवार को अपने डूडल से मदर्स डे को बेहद खास बना दिया है।
दुनिया भर में ऐसे तो मदर्स डे अलग-अलग दिनों में मनाया जाता है पर भारत सहित ज्यादातर देशें में मां को समर्पित ये खास दिन मदर्स डे मई के दूसरे रविवार को मनाया जाता है। इस साल यानी 2022 में ये दिन 8 मई को पड़ रहा है।
बता दें Google ने मदर्स डे के मौके पर चार स्लाइड्स के साथ एक विशेष Gif Doodle तैयार किया है। डूडल स्लाइड में एक बच्चे और मां के हाथों के चार तस्वीरों को दिखाया गया है। पहली स्लाइड में, बच्चे को मां की उंगली पकड़े हुए दिखाया गया है। दूसरी स्लाइड में दिखाया गया है कि वे ब्रेल में पढ़ रहे हैं, तीसरी स्लाइड में उन्हें एक नल के नीचे हाथ धोते हुए दिखाया गया है और आखिरी में माँ और बच्चे को पौधे लगाते हुए दिखाया गया है।

60 फुट नीचे गिरी बस, 4 की मौत, 25 जख्मी

60 फुट नीचे गिरी बस, 4 की मौत, 25 जख्मी 

कविता गर्ग 

मुंबई। महाराष्ट्र के माणगांव के पास घोणसे घाट में एक बस उलट-पलट कर 60 फुट नीचे गिर गई। इस भीषण बस दुर्घटना में 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और 2 लोगों की इलाज के दौरान मौंत की खबर है। यह दुर्घटना माणगांव के म्हसला के पास मोड़दार सड़क में यह हादसा हुआ। बस में कुल कितने यात्री सवार थे इसकी ठीक तरह से जानकारी अब तक नहीं मिल पाई है। अब तक मिली जानकारियों के मुताबिक 4 लोगों की मौत और 25 लोग जख्मी हुए हैं। ये सभी यात्री मुंबई से सटे ठाणे के रहने वाले थे। जख्मी हुए सभी यात्रियों को म्हसला ग्रामीण अस्पताल और माणगांव उप जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है।

दुर्घटना की वजह अब तक साफ नहीं हो पाई है। पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई है। घटना के बारे में विस्तार से पूछताछ की जा रही है। यह प्राइवेट बस ठाणे से श्रीवर्धन की ओर जा रही थी। तभी रायगढ़ जिले के म्हसला तालुके में घोणसे घाट के पास यह बस उलट कर नीचे गिर गई। बस करीब 60 फुट नीचे जा गिरी है। दुर्घटनाग्रस्त लोगों की मदद के लिए घटनास्थल पर प्रशासन ने सारे इंतजाम लगा दिए हैं। जिले की संरक्षक मंत्री अदिति तटकरे ने भी मरने वालों के परिजनों और जख्मी लोगों से मुलाकात की।

भारत: 24 घंटे में कोरोना के 3,451 नए मामलें

भारत: 24 घंटे में कोरोना के 3,451 नए मामलें  

अकांशु उपाध्याय  
नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में तेजी से इजाफा देखने को मिल रहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से रविवार को जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटे में 3,451 नए कोरोना वायरस के मामलें दर्ज किए गए हैं। इसके साथ देश में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 4,25,57,495 हो गई है। देश में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामले चिंता पैदा करने वाले हैं।
आंकड़ों के अनुसार, शनिवार को देश में कोरोना वायरस के कारण कुल 40 मौत हुई हैं, जिसमें से अकेले केरल में ही करीब 35 से अधिक मौत हुई हैं। वहीं, देश में कोरोना वायरस के कारण होने वाली मौतों का कुल आंकड़ा 5,24,064 तक पहुंच गया है।
एक्टिव मामलों में आई कमी
स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार देश में रविवार को 3148 लोग कोरोना वायरस से ठीक हुए हैं। इसी के साथ कोरोना के एक्टिव मामले घटकर 20,635 रह गए हैं। वहीं, देश में कोरोना से ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4,25,54,416 पहुंच गई है।

ब्रह्म मुहूर्त में खोलें गए 'बद्रीनाथ' मंदिर के कपाट

ब्रह्म मुहूर्त में खोलें गए 'बद्रीनाथ' मंदिर के कपाट  

पंकज कपूर  

देहरादून। ग्रीष्मकाल के लिए बद्रीनाथ मंदिर के कपाट रविवार को ब्रह्म मुहूर्त में 6:15 बजे खोल दिए गए। इस अवसर पर भारी संख्या में श्रद्धालु बद्री विशाल के दर्शन के लिए पहुंचे हैं। बद्रीनाथ धाम को फूलों से भव्य तरीके से सजाया गया है। अगले छह महीने तक श्रद्धालु मंदिर में भगवान बद्रीनाथ के दर्शन कर सकेंगे। आज सुबह बद्रीनाथ मंदिर के कपाट जैसे ही खुलेे, जय बद्रीनाथ के जयघोष से मंदिर गुंजायमान हो उठे। मंत्रोच्चारण से चारों तरफ का वातावरण भक्तिमय है। इससे पहले पांडुकेश्वर से तेल कलश यात्रा के साथ भगवान बद्री विशाल के प्रतिनिधि उद्धवजी और देवताओं के खजांची कुबेरजी की डोली बद्रीनाथ धाम पहुंची थी।

जोशीमठ में पूजा-अर्चना के बाद श्री बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के खजांची भूपेंद्र रावत के नेतृत्व में भगवान बदरी विशाल का खजाना शुक्रवार देर शाम बद्रीनाथ धाम पहुंचा था। परंपरा के अनुसार खजाने के साथ भगवान नारायण के वाहन गरुडजी की मूर्ति भी खजाने के साथ बद्रीनाथ पहुंची। आठ मई को मंदिर के कपाट खुलने से पहले भगवान के खजाने की पूजा-अर्चना की गई और फिर आज ब्रह्म मुहूर्त में बद्रीनाथ धाम के कपाट खोल दिए गए।

गौरतलब है कि तीन मई को गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने के साथ ही चारधाम यात्रा की शुरूआत हो गई थी। 6 मई शुक्रवार सुबह 6 बजकर 15 मिनट पर केदारनाथ धाम के कपाट श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए खोल दिए गए थे। इस बार बेतहाशा भीड़ को देखते हुए प्रदेश सरकार ने चार धाम जाने वाले तीर्थयात्रियों की दैनिक सीमा तय की है. बद्रीनाथ में प्रतिदिन 15,000, केदारनाथ में 12,000, गंगोत्री में 7,000 और यमुनोत्री में 4,000 तीर्थयात्रियों की अनुमति दी गई है। यह व्यवस्था 45 दिनों के लिए की गई है। कोरोना महामारी शुरू होने के करीब दो साल बाद चारधाम यात्रा को लेकर लोगों के बीच भारी उत्साह देखा जा रहा है। भारी संख्या में लोग केदारनाथ, बद्रीनाथ, गंगोत्री, यमुनोत्री धाम में पहुंच रहे हैं।

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण     

1. अंक-212, (वर्ष-05)
2. सोमवार, मई 9, 2022
3. शक-1944, वैशाख, शुक्ल-पक्ष, तिथि-अष्टमी, विक्रमी सवंत-2079। 
4. सूर्योदय प्रातः 05:38, सूर्यास्त: 06:57।
5. न्‍यूनतम तापमान- 29 डी.सै., अधिकतम-41+ डी.सै.। उत्तर भारत में बरसात की संभावना।
6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।
7.स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम व शिवांशु, (विशेष संपादक) श्रीराम व सरस्वती (सहायक संपादक) के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।
8. संपर्क व व्यवसायिक कार्यालय- चैंबर नं. 27, प्रथम तल, रामेश्वर पार्क, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।
9. पंजीकृत कार्यालयः 263, सरस्वती विहार लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102
http://www.universalexpress.page/
www.universalexpress.in
email:universalexpress.editor@gmail.com
संपर्क सूत्र :- +919350302745 
              (सर्वाधिकार सुरक्षित)

कप्तान तेंदुलकर ने सोलर प्लांट का शुभारंभ किया

कप्तान तेंदुलकर ने सोलर प्लांट का शुभारंभ किया पंकज कपूर  रुद्रपुर। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और भारत रत्न से सम्मानित सचिन तेंदुलक...