रविवार, 24 अप्रैल 2022

सलाखों में रहकर 200 बंदी इबादत में मसरूफ

सलाखों में रहकर 200 बंदी इबादत में मसरूफ
 
आदर्श श्रीवास्तव
लखीमपुर खीरी। अपने रब को याद करने के लिए कोई स्थान कोई जगह चिन्हित नहीं होती है। अल्लाह की इबादत के लिए कोई जगह नियत नहीं है हर जगह और हर समय इंसान इबादत कर सकता है। रमजान के पवित्र महीने में जेल की सलाखों में रहकर भी 200 बंदी इबादत में मसरूफ हैं। पहले दिन से ही लगातार रोजा रख रहे हैं।
जेल प्रशासन भी जेल मैन्युअल के मुताबिक रोजदार बंदियों को इफ्तार और सहरी की व्यवस्था कर रहा है। मौजूद समय में 200 बंदी पहले दिन से रोजा रख रहे हैं और अल्लाह की इबादत में मशगूल हैं। रोजा रखने वाले सभी बंदियों को शाम होते ही इफ्तार और सहरी का सामान दे दिया जाता है बंदी अपनी-अपनी बैरकों में सामूहिक रूप से रोजा इफ्तार करते हैं और नमाज भी अदा करते हैं।सुबह सहरी के समय सभी रोजदार बन्दियों को जगा दिया जाता है। बंदी उठकर सहरी करते हैं रोजा रखने वाले बंदी जेल में रहकर नमाज अदा करते हैं और कुरआन की तिलावत भी करते हैं। जेल अधीक्षक पीपी सिंह ने बताया कि रोजा रखने वाले बंदियों को इफ्तार व सहरी का सामान दिया जाता है। रोजादार बंदियों का पूरा ख्याल भी रखा जा रहा है।

बंदी रोजेदारों को ये मिलता है इफ्तार व सहरी
रोजदार बंदियों को ब्रेड, दो केला, नींबू, दो खजूर, 45 ग्राम चीनी, शर्बत, सौ ग्राम दही, दो बिस्कुट व एक समय का पूरा खाना दिया जा रहा है।

हाफिज आसिम 14 वर्षों से कैदियों को पढ़ा रहे हैं नमाज़

लखीमपुर मोहल्ला राजापुर के निवासी हाफिज आसिम 14 बरसो से जेल जेल के कैदियों की इमामत कर रहे हैं 2008 में इनके वालिद क़ासिम हाशमी का देहांत होने के बाद से उनके बड़े बेटे हाफ़िज़ आसिम हाशमी क़ैदियों की इमामत कर रहे हैं। उन्होंने ने बताया कि अलविदा की नमाज़,ईद उल फितर की नमाज़,और ईद उल अज़हा की नमाज़ की इमामत वो ज़िला कारागार में बन्द मुस्लिम क़ैदियों की इमामत करते हैं और उनको ऐसे अहम मौके पर कुछ दीनी बात भी बताते हैं। 

उन्होंने बताया कि पिछले 2 वर्षों में कोरोना की बीमारी की वजह से बाहरी लोगों का आना जाना बंद था जिसकी वजह से 2 वर्षों से वह नमाज पढ़ाने के लिए नहीं गए हैं लेकिन इंतजा मियां का अगर कोई निमंत्रण पत्र आता है तो वह नमाज पढ़ाने के लिए जरूर जाएंगे। मालूम हो कि इनके वालिद हाफिज कासिम को सुन्नी अंजुमन इस्लमियाँ ने रखा था जिन्होंने लगभग 17 साल इमामत करते रहे 2008 में उनका इंतक़ाल हो जाने की वजह से उनके बड़े बेटे हाफिज आसिम हाशमी लगातार 14बरसो से अलविदा ,ईद उल फितर,ईद उल अजहा की नमाज़ की इमामत कर रहे हैं।

सपा प्रतिनिधिमंडल से मिलने से मना किया: खां

सपा प्रतिनिधिमंडल से मिलने से मना किया: खां
बृजेश केसरवानी    
लखनऊ। यूपी की सियासत एक बार फिर से गर्म हो चुकी है। आरोपों के चलते जेल में बंद पूर्व मंत्री आजम खां से मिलने के दौर शुरू हो चुका है। कई पार्टियों के मुखिया के आजम खां से मिलने के बाद सपा ने भी अपना प्रतिनिधिमंडल तैयार कर भेजा लेकिन आजम खां ने मिलने इस मना कर दिया है। 
पूर्व मंत्री आजम खां से मिलने के लिये आज सपा का प्रतिनिधमंडल सीतापुर जेल पहुंचा तो जेल प्रशासन ने उन्हें मिलवाने से मना कर दिया। जेल प्रशासन का कहना है कि आजम खां ने सपा प्रतिनिधिमंडल से मिलने से मना कर दिया। कुछ दिनों पूर्व रालोद के मुखिया ने आजम खान के पुत्र अब्दुलला आजम व उनकी पत्नि से घर जाकर मुलाकात की थी। इसके बाद प्रसपा मुखिया शिवपाल सिंह यादव ने कारागार में पहुंचकर आजम खान से मुलाकात करने के पश्चात मीडिया से वार्ता करते हुए सपा मुखिया अखिलेश और मुलायम सिंह यादव पर तंज कसा था।

टैक्सी-ऑटो संचालकों के खिलाफ विशेष अभियान

टैक्सी-ऑटो संचालकों के खिलाफ विशेष अभियान


हरिओम उपाध्याय

लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने विभिन्न शहरों में अवैध रूप से चलने वाले टैक्सी, बस, ऑटो संचालकों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिये विशेष अभियान शुरु किया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर गृह विभाग ने अवैध ऑटो, टैक्सी और बस स्टैंड के संचालन को रोकने के लिये 30 अप्रैल तक यह अभियान चलाने का निर्देश दिया है। साथ ही पुलिस आयुक्त एवं सभी जिलों के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) से अभियान के परिणाम की विस्तृत रिपोर्ट शासन को उपलब्ध कराने को भी कहा है।

अपर मुख्य सचिव अवनीश कुमार अवस्थी की ओर से शनिवार को जारी इस आशय के आदेश में अवैध टैक्सी, ऑटो व बस स्टैंड के संचालन की रोकथाम के लिए एक सप्ताह का विशेष अभियान चलाने का निर्देश दिया गया है। अभियान के परिणामों की शासन द्वारा समीक्षा भी की जायेगी। इसके लिये सभी जिलों के एसएसपी और पुलिस आयुक्त से कहा गया है कि वे 30 अप्रैल तक इस अभियान के परिणाम की विस्तृत रिपोर्ट शासन को उपलब्ध करायें। रिपोर्ट के साथ एसएसपी से एक प्रमाण पत्र भी मांगा गया है जिसमें यह प्रमाणित किया गया हो कि किसी जिले में कोई भी अवैध टैक्सी, ऑटो या बस स्टैंड संचालित नहीं हो रहा है।

एक सप्ताह तक चलने वाले इस विशेष अभियान में अवैध रूप से बस, ऑटो और टैक्सी संचालकों पर कार्यवाही होगी। सरकार ने यह पहल शहरी क्षेत्रों में अबाध एवं सुचारु परिवहन व्यवस्था को बहाल करने के उद्देश्य से की है।

राशन कार्ड करे सरेंडर नहीं तो की जाएगी वसूली

राशन कार्ड करे सरेंडर नहीं तो की जाएगी वसूली


हरिओम उपाध्याय

लखनऊ। ऐसे राशन कार्डधारक जिनके पास 100 वर्ग मीटर से अधिक का प्लाट, फ्लैट या मकान है। चार पहिया गाड़ी, ट्रैक्टर या एससी लगा है। गांवों में दो लाख व शहर में तीन लाख सालाना से अधिक की परिवारिक आय तो ऐसे परिवार अपना राशनकार्ड तहसील व डीएसओ कार्यालय में सरेंडर कर दें। इन अपात्र परिवारों के लिए यह अंतिम मौका है। इसके बाद जांच में अपात्र पाए जाने पर इन अपात्रों का राशनकार्ड निरस्त कर दिया जाएगा। परिवार पर वैधानिक कार्रवाई होगी। वहीं जब से वह राशन ले रहा है, तब से उससे राशन की वसूली भी होगी।

डीएसओ सुनील कुमार सिंह ने बताया कि शिकायतें मिल रही हैं कि बड़ी संख्या में अपात्र परिवार पात्र गृहस्थी योजना का लाभ ले रहे हैं। ऐसे में पात्र परिवारों के राशनकार्ड जारी नहीं हो पा रहें। इसे देखते हुए प्रशासन ने अपात्र परिवारों से राशनकार्ड सरेंडर करने की अपील की है। नहीं तो जांच में अपात्र पाए जाने पर जब से राशनकार्ड बना है तब से वसूली होगी।

राशन के लिए यह होंगे अपात्र   

जिन परिवारों के पास मोटरकार, ट्रैक्टर, एसी, हार्वेस्टर, पांच केवी या अधिक क्षमता का जनरेटर,100 वर्ग मीटर का प्लाट या मकान, पांच एकड़ से अधिक जमीन, एक से अधिक शस्त्र लाइसेंस, आयकरदाता, ग्रामीण क्षेत्र में परिवार की आय दो लाख प्रतिवर्ष व नगरीय क्षेत्र में तीन लाख रुपए प्रतिवर्ष वाले परिवार योजना के लिए अपात्र हैं।

ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी को निलंबित किया

ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी को निलंबित किया   

दुष्यंत टीकम        

धमतरी। छत्तीसगढ़ के धमतरी में ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।अधिकारिक जानकारी के अनुसार, कलेक्टर पी एस एल्मा ने मेघा के ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी और गौठान नोडल अधिकारी अरौद व्यासनारायण चन्द्राकर को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है। दरअसल छत्तीसगढ़ शासन की महती गोधन न्याय योजना के तहत कर्तव्य निर्वहन में लापरवाही बरतने और निर्देशों की अवहेलना करने और कारण बताओ नोटिस का जवाब प्रस्तुत नहीं करने की वजह इस अधिकारी को निलंबित किया गया है।

निलंबन अवधि में गौठान नोडल अधिकारी अरौद व्यासनारायण चन्द्राकर का मुख्यालय अनुविभागीय अधिकारी कृषि कार्यालय धमतरी निर्धारित किया गया है। निलंबन काल में उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता की पात्रता होगी।

3,216 करोड़ की लागत, 86 किमी लंबी सड़कें

3,216 करोड़ की लागत, 86 किमी लंबी सड़कें 

इकबाल अंसारी        

नई दिल्ली/औरंगाबाद। केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने रविवार को कहा कि महाराष्ट्र के औरंगाबाद और पुणे के बीच यात्रा में लगने वाले समय को कम करने के लिए इन दोनों शहरों के बीच 10,000 करोड़ रुपये की लागत से एक्सप्रेस-वे का निर्माण किया जाएगा। गडकरी ने यहां राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-52 पर 3,216 करोड़ रुपये की लागत से बनाई गई 86 किलोमीटर लंबी सड़कें देश को समर्पित करने के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में इसकी घोषणा की।

इस दौरान उन्होंने 2,253 करोड़ रुपये की लागत वाली चार अन्य सड़क परियोजनाओं की आधारशिला भी रखी। इस अवसर पर गडकरी ने कहा, औरंगाबाद और पुणे के बीच की दूरी करीब 225 किलोमीटर है। हम इन दोनों शहरों के बीच ‘पहुंच-नियंत्रित एक्सप्रेसवे’ बनाएंगे जिस पर कोई मोड़ नहीं होगा और वाहन 140 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से चल सकेंगे। इससे दोनों शहरों के बीच यात्रा में लगने वाला समय घटकर सवा घंटा रह जाएगा। फिलहाल औरंगाबाद और पुणे के बीच का सफर तय करने में चार से पांच घंटे लगते हैं।

अज्ञात बदमाशों ने की 'बीजद' के 2 नेताओं की हत्या

 अज्ञात बदमाशों ने की 'बीजद' के 2 नेताओं की हत्या 

इकबाल अंसारी       

भुवनेश्वर। ओडिशा के गंजम जिलें में कुछ अज्ञात बदमाशों ने कथित तौर पर सत्तारूढ़ बीजू जनता दल (बीजद) के दो नेताओं की हत्या कर दी है। यह घटना गंजम जिला में ओंदिगपहांडी थाना क्षेत्र के पलाझड़ी गांव में शनिवार की देर रात घटित हुयी। पुलिस ने मृतकों की पहचान एस. पात्रा तथा सुदर्शन सौर के तौर पर की है। सूत्रों ने बताया कि दोनों गंभीर हालत में अपने गांव के पास सौरपहाड़ और सिंधीगांव में रोड के किनारे पड़े मिले थे और उनके हाथ, सिर और पैर में गंभीर चोटों के निशान थे। एक ट्रैक्टर चालक ने इन्हें देखा और दिगपहांडी अस्पताल ले गया। सूत्रों के मुताबिक सौर की मौत दिगपहांडी अस्पताल में हुयी, जबकि पात्रा ने बेरहमपुर के एमकेसीजी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया।

इस घटना के बाद क्षेत्र में तनाव का माहौल है और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पर्याप्त संख्या में पुलिस कर्मियों को क्षेत्र में तैनात किया गया है। मृतकों के परिजनों ने हत्या के पीछे राजनीतिक रंजिश का आरोप लगाते हुए दिगपहांडी थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है।

कुएं में मिला नवजात शिशु का शव, मचा हड़कंप

कुएं में मिला नवजात शिशु का शव, मचा हड़कंप  दुष्यंत टीकम  जशपुर/पत्थलगांव। जशपुर जिले के एक गांव में कुएं में नवजात शिशु का शव मिला है। इससे...