रविवार, 24 अप्रैल 2022

नम्रता ने फिर अपनी सिजलिंग तस्वीरें शेयर की

नम्रता ने फिर अपनी सिजलिंग तस्वीरें शेयर की
कविता गर्ग  
मुंबई। बॉलीवुड भोजपुरी एक्ट्रेस नम्रता मल्ला का अंदाज इतना सिजलिंग है कि देखने वालों की धड़कनें थमी की थमी रह जाती हैं। एक्ट्रेस का इंस्टाग्राम अकाउंट उनकी सुपर बोल्ड तस्वीरों से भरा हुआ है। नम्रता ने अब बिकिनी में एक बार फिर अपनी इतनी सिजलिंग तस्वीरें शेयर की हैं कि देखने वालों की धड़कनें तेज हो सकती हैं। नम्रता मल्ला अपनी नई पोस्ट में ब्लैक बिकिनी में नजर आ रही हैं। नम्रता की बिकिनी फोटोज बेहद बोल्ड और सिजलिंग हैं। नम्रता ब्लैक बिकिनी पहने किलर पोज देती हुई नजर आ रही है।  एक्ट्रेस ने अपने बिकिनी लुक को ब्लैक सनग्लासेस, लाइट मेकअप और ओपन हेयर कैरी करके कंप्लीट किया है।  नम्रता हर तस्वीर में अपने एक्सप्रेशंस, सिजलिंग अंदाज और किलर एटीट्यूड से फैंस के दिलों को जीत रही हैं। फोटोशूट भोजपुरी की सुपर गॉर्जियस एक्ट्रेस की तस्वीरों को हजारों लोग लाइक कर चुके हैं। फैंस कमेंट सेक्शन में एक्ट्रेस की खूब तारीफें कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- U beauty 🔥❤️, एक दूसरे यूजर ने लिखा। अब आप यूजर्स के कमेंट्स से ही जान लीजिए कि ब्लैक बिकिनी में नम्रता की ये फोटोज फैंस को कितना ज्यादा पसंद आ रही हैं। एक्ट्रेस होने के साथ एक मॉडल और एक डांसर भी हैं। नम्रता खेसारी लाल यादव जैसे भोजपुरी के फेमस स्टार संग भी काम कर चुकी हैं। दोनों के 'दो घूंट' गाने ने सोशल मीडिया पर काफी धमाल मचाया था। एक्ट्रेस भोजपुरी सिनेमा की बड़ी एक्ट्रेसेस में अपनी पहचान बना चुकी हैं।

संपत्ति के लालच में पिता की पीट-पीटकर हत्या

संपत्ति के लालच में पिता की पीट-पीटकर हत्या
संदीप मिश्र  
अलीगढ़। उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में कलयुगी बेटे ने संपत्ति के लालच में पिता की पीट-पीटकर हत्या कर दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार है। पुलिस उसे पकड़े की कोशिश में जुटी है। गांव जखैरा तहसील अतरौली जिला में रहने वाले चंद्रशेखर ऊर्फ पिंटू की उम्र करीब 33 साल है। शराब के नशे में उसका पिता से विवाद हुआ। कहा-सुनी से बात बढ़ गई और उसने अपने पिता रामनिवास (70) को धक्का देकर नीचे गिरा दिया।फिर लात-घूंसों से उन्हें मारने लगा। इस दौरान बुजुर्ग की मौत हो गई। इस दौरान परिवार के लोगों ने उसे पकड़ने की कोशिश की लेकिन वो भाग गया। कर अपना घर चलाते थे। बुजुर्ग की मौत के बाद परिवार में कोहराम मच हुआ है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक के तीन बेटों में आरोपी चन्द्रशेखर दूसरे नंबर का था। परिवार के बड़े बेटे भजमन नारायण ने कोतवाली में अपने भाई चन्द्रशेखर के खिलाफ तहरीर दे दी है।आरोपी शराब पीने का आदि था और अक्सर अपनी पत्नी से भी झगड़ा करता था।रामनिवास ने उसे अपनी संपत्ति से बेदखल कर उसकी पत्नी के नाम उसके हिस्से की संपत्ति की वसीयत करना चाहते थे। जिसकी वजह से पिता और बेटे में विवाद हुआ। चन्द्रशेखर ने घूंसे से पिता के चेहरे पर प्रहार किया जिससे उनकी मौत हो गई।वहीं पुलिस का कहना है कि आरोपी जल्द ही पकड़ा जाएगा।

बाइडेन का प्रशासन अमेरिका को तबाह कर देगा

बाइडेन का प्रशासन अमेरिका को तबाह कर देगा
अखिलेश पांडेय  
वाशिंगटन डीसी। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शनिवार को कहा कि डेमोक्रेट्स और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन का प्रशासन अमेरिका को तबाह कर रहा है।
ट्रंप ने डेलावेयर, ओहियो में आयोजित रैली में कहा, "सच यह है कि चुनाव में धांधली हुई, और चोरी हुई और अब हमारे देश को तबाह किया जा रहा है। हमारा देश तबाह हो रहा है, हमारा देश नरक में जा रहा है। हमने कभी ऐसा कुछ नहीं देखा।"
 ट्रंप ने हाल ही में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन से जुड़ी कुछ अजीबोगरीब घटनाओं को याद करते हुए उनका मजाक उड़ाया।
पूर्व राष्ट्रपति ने कहा, "हमारे पास अभी एक राष्ट्रपति है, जिसे बिल्कुल पता नहीं है कि आखिर क्या हो रहा है। वह हवा से हाथ मिला रहा है, वह हतप्रभ होकर घूम रहा है... और ईस्टर खरगोश से आदेश ले रहा है।"
उन्होंने कहा, "बाइडेन यह सब कर रहे हैं जबकि (रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर) पुतिन परमाणु हथियारों और दुनिया को नष्ट करने के बारे में बात करने के अलावा कुछ नहीं कर रहे।"
ट्रम्प ने कहा कि वर्तमान प्रशासन अमेरिका में पेट्रोल की उच्च कीमतों और रिकॉर्ड मुद्रास्फीति के लिए जिम्मेदार है।

मुठभेड़: मारे गये आतंकवादी पाकिस्तानी मूल के

मुठभेड़: मारे गये आतंकवादी पाकिस्तानी मूल के 
विजय कुमार तन्हा
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में जारी आतंकवाद निरोधक अभियान, जिसमें जैश-ए-मोहम्मद के दो आतंकवादी मारे गये, यह अभियान रविवार सुबह समाप्त कर दिया गया। पुलिस ने बताया कि आतंकवाद विरोधी अभियान आज सुबह फिर से शुरू किया गया और आतंकवादियों के साथ कोई नया संपर्क स्थापित नहीं होने के कारण इसे बंद कर दिया गया। पुलिस ने बताया कि सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में कल मारे गये आतंकवादी पाकिस्तानी मूल के थे। पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार ने कहा, " मारे गये जैश आतंकवादियों की पहचान पाकिस्तान निवासी सुल्तान पठान और जबीउल्लाह के रूप में हुई है। वे कुलगाम और शोपियां जिले के विभिन्न इलाकों में वर्ष 2018 से सक्रिय थे और उन्हें आतंकवादी घोषित किया गया था।" Also Read - IPL मैच का सट्टा लगवाते युवक गिरफ्तार पुलिस ने बताया कि उनके पास से दो एके-47 राइफल, सात एके-47 मैगजीन और नौ ग्रेनेड बरामद किये गये। उन्होंने बताया कि मुठभेड़ तब शुरू हुई जब पुलिस और सेना की संयुक्त टीमों ने शनिवार दोपहर कुलगाम के मिरहमा इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी के संबंध में खुफिया सूचना मिलने के बाद घेराबंदी एवं तलाशी अभियान शुरू किया।

नए ईमोजी रिएक्शन लाने को तैयार, व्हाट्सएप

नए ईमोजी रिएक्शन लाने को तैयार, व्हाट्सएप
अकांशु उपाध्याय 
नई दिल्ली। व्हाट्सएप पर ईमोजी रिएक्शन फीचर का इंतज़ार जल्द खत्म होने वाला है। वॉट्सऐप मैसेज का रिप्लाई करने के लिए जल्द कुछ नए ईमोजी रिएक्शन लाने के लिए तैयार है। बता दें कि वॉट्सऐप ने ब्लॉग पोस्ट में कुछ और भी नए फीचर का ऐलान किया है, जिसे जल्दी ही रोलआउट किया जाएगा। इन नए फीचर में वॉट्सऐप कम्यूनिटी, ऐडमिन एक्सेस, बिगर फाइल शेयरिंग और 32 पार्टिसिपिंट को ऑडियो कॉल करने का फीचर है। लेकिन वॉट्सऐप के यूज़र्स को सबसे ज़्यादा इंतज़ार ईमोजी रिएक्शन का है, जिसे किसी मैसेज का रिप्लाई करने के लिए किया जा सकेगा। वैक्सीन सर्टिफिकेट, यहां जानें पूरा तरीका WABetaInfo ने अपने लेटेस्ट रिपोर्ट में बताया है कि जब बीटा यूज़र्स के लिए वॉट्सऐप मैसेज रिएक्शन का नया वर्जन रोल आउट हुआ था, तो वह + बटन का इस्तेमाल करते ईमोजी को सेलेक्ट कर पाते थे। WABetaInfo द्वारा शेयर की गई छोटी सी वीडियो क्लिक में बताया गया है कि नए अपडेट से यूज़र्स ईमोजी कीबोर्ड से Emojis को कैसे सेलेक्ट कर सकेंगे। ये फीचर अभी डेवलपमेंट स्टेज पर है, रिलीज़ के बाद यूज़र्स के लिए ये पहले वर्जन में आएगा, जो कि 6 ईमोजी तक सीमित रहेगा। इसमें Love, Laugh, Like, Surprised, Sad और Thankyou शामिल होगा। वॉट्सऐप ईमोजी रिएक्शन के फाइनल वर्जन के इम्प्रूमेंट पर काम कर रहा है, जिससे कि यूजर्स को बग फ्री एक्सपीरिएंस मिल सके। रिपोर्ट के मुताबिक वॉट्सऐप अपने यूज़र्स को विशिष्ट कॉन्टैक्ट से 'last seen' को छुपाने का ऑप्शन देगा। मौजूदा समय में, ऐप यूज़र्स को तीन ऑप्शन मिलते हैं ,जिसमें वह सेलेक्ट कर सकते हैं कि उन्हें last seen को सबको (everyone) दिखाना है, सिर्फ फोन कॉन्टैक्ट (My Contact) को दिखाना है या फिर सबसे छुपाना  है। last seen' आपको बताता है कि किसी यूज़र ने आखिरी बार अपना ऐप कब चेक किया था यानी कि वह कब ऑनलाइन आया। ये मैसेज सेंड करने वालों को ये अनुमान लगाने की अनुमति देता है कि क्या आपने कोई मैसेज देखा होगा, भले ही 'read receipt' बंद हो।

पंचायतें भारतीय लोकतंत्र का आधारस्तंभ, बधाई

पंचायतें भारतीय लोकतंत्र का आधारस्तंभ, बधाई
अकांशु उपाध्याय  
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस पर रविवार को देशवासियों को शुभकामनाएं दीं। मोदी ने ट्वीट करके कहा, “आप सभी को राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस की ढेरों शुभकामनाएं। पंचायतें भारतीय लोकतंत्र का आधारस्तंभ हैं, जिनकी मजबूती में ही नए भारत की समृद्धि निहित है। आइए, आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में अपनी पंचायतों को और अधिक सशक्त करने का संकल्प लें।
प्रधानमंत्री इस बार राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस समारोह में भाग लेने के लिए जम्मू-कश्मीर गए हैं जहां वह 20,000 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली विकास की विभिन्न पहल का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। बनिहाल-काजीगुंड सड़क सुरंग का उद्घाटन भी करेंगे जो जम्मू-कश्मीर के विभिन्न क्षेत्रों को करीब लाने में मदद करेगी। गौरतलब है कि देश में पंचायती राज प्रणाली को संवैधानिक दर्जा दिये जाने के उपलक्ष्य में प्रतिवर्ष 24 अप्रैल को पंचायती राज दिवस मनाया जाता है।

नमक के पहाड़ पर ठुमके देख फैंस फिदा हो गए

नमक के पहाड़ पर ठुमके देख फैंस फिदा हो गए 
कविता गर्ग  
मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान अपनी एक्टिंग और खूबसूरती को लेकर हमेशा चर्चाओं में रहती हैं। सारा जितनी अपनी एक्टिंग के लिए जानी-जाती है उतनी ही वो अपनी बात को बेकाबी से रखने के लिए भी पहचानी जाती हैं। हालही में एक्ट्रेस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वो धमाकेदार डांस करती नजर आ रही हैं।
सारा अली खान और उनके हेयरस्टाइलिस्ट Sanky Evrus नमक के बने पहाड़ के सामने नाचते नजर आ रहे हैं। सारा ने वीडियो को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर कर लिखा है-नमक में चमक, ठुमक ठुमक।’ इस वीडियो को अब तक साढ़े चार लाख से भी ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। सारा अली खान ने अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘पुकार’ के गाने ‘समंदर में नहाके’ पर जिस तरह ठुमके लगाए हैं, उन्हें देख फैंस भी फिदा हो गए हैं।
डांस करते-करते सारा की एक चप्पल भी निकल जाती है। इसे देख एक फैन ने वीडियो पर लिखा है-चप्पल उतर गई पुष्पा जी आपकी।’ एक अन्य फैन ने सारा को ‘फायर’ कहा। कुछ दिन पहले ही सारा ने सिब्लिंग्स डे पर भाई इब्राहिम अली खान के साथ एक मजेदार वीडियो शेयर किया था, जिसे भी खूब पसंद किया गया था।

टेंपरेचर 40 डिग्री सेल्सियस पार, नो वर्कआउट

टेंपरेचर 40 डिग्री सेल्सियस पार, नो वर्कआउट 
सरस्वती उपाध्याय 
 40-42 डिग्री टेंपरेचर में यदि आपको रनिंग और साइकिलिंग का शौक है तो अलर्ट हो जाएं। तेज गर्मी में रनिंग और साइकिलिंग करने से बॉडी डिहाइड्रेट हो जाती है। अधिक पसीने से बॉडी में इलेक्ट्रोलाइट्स बैलेंस नहीं रहता। तेजी से सोडियम, पोटैशियम और मैग्नीशियम का लेवल गिरता जाता है। जबकि ये इलेक्ट्रोलाइट्स हार्ट और दूसरे महत्वपूर्ण अंगों के ठीक से काम करने के लिए बहुत जरूरी है। डॉक्टरों का कहना है कि जब आपके शरीर में फ्लूड की कमी होती है तो खून का गाढ़ापन बढ़ जाता है। यानी ब्लड क्लॉट बनने की भी आशंका रहती है। वहीं तेज धूप में हीट स्ट्रोक भी होता है। सामान्य रूप से यदि बॉडी का टेंपरेचर 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर पहुंच जाए और ये कूल न हो तब ऐसी स्थिति खतरनाक होती है। बेहोश होना, नाक से खून आना, हार्ट बीट बढ़ जाना इसके परिणाम हो सकते हैं।
रांची में साइकिलिंग का एक पॉपुलर ग्रुप है साइक्लोपीडिया। इस ग्रुप के आठ सदस्यों में से एक चंद्रशेखर किंगर बताते हैं कि हाल ही में उनकी टीम ने खरसीदाग से रेमटा लेक तक साइकिलिंग का टारगेट रखा। ये टारगेट पूरा भी किया। सभी सदस्य सुबह 8:00 बजे पहुंच गए। वहां से पास में ही दशम फॉल है। चंद्रशेखर किंगर कहते हैं, “हमने तय किया कि दशम चलेंगे। दशम तक फिर से साइकिलिंग की। वहां कुछ देर रहने के बाद जब रांची के लिए निकले तो हम सबकी हालत खराब हो गई। दशम फॉल से रांची की ओर बढ़ने पर काफी चढ़ाई है। जैसे-जैसे हम आगे बढ़े वैसे-वैसे हमारा शरीर जवाब देते गया। टेंपरेचर 41 डिग्री से ऊपर था। हर आधे घंटे पर हम रुक कर पानी पीते, आराम करते और तब आगे बढ़ते। हमारे पूरे शरीर में नमक और पानी की कमी हो रही थी। बड़ी मुश्किल से हम लोग दिन के 1 बजे रांची पहुंच सके।” चंद्रशेखर बताते हैं कि गर्मी के दिनों में यह न दिखाएं कि हमें अपना बेस्ट देना है, टारगेट को पूरा करना है, बल्कि जितना आपका शरीर बर्दाश्त करता है उतनी है साइकिलिंग करें।
फिजियोथेरेपिस्ट डॉ. देवेंद्र कुमार बताते हैं कि सुबह 8 से 9 बजे तक रनिंग या साइकिलिंग खत्म कर लेना चाहिए। जब भी बाहर निकलें, पहले उसका शेड्यूल बनाएं। पर्याप्त मात्रा में ओआरएस का घोल लें। साथ में फ्रूट जूस भी पीना चाहिए। आजकल साइकिलिस्ट या रनर अपनी पीठ पर वाटर बैग रखते हैं। साइकिलिस्ट तो वाटर बैग में 10 लीटर पानी तक रखते हैं। इस वाटर बैग से एक पाइप लगा होता है। इस पाइप के जरिए थोड़ा-थोड़ा करके मुंह में पानी ले सकते हैं। यही नहीं, साइकिलिंग करने के बाद वार्मअप करें। स्ट्रैचिंग और थोड़ा बहुत एक्सरसाइज करने से शरीर को थकावट नहीं होगी।
दिल्ली के शादीपुर स्थित आरएलकेसी मेट्रो हॉस्पिटल के पल्मोनोलॉजिस्ट डॉ. राकेश कुमार यादव कहते हैं, “इस मौसम में लंबी दूरी की रनिंग करने से बचें। साइकिलिंग के लिए उतार-चढ़ाव वाले इलाके में न जाएं। तेज गर्मी की वजह से शरीर डिहाइड्रेट होगा ही। साथ में लंग्स पर भी बुरा असर पड़ेगा।
इलेक्ट्रोलाइट्स शरीर के बेहतर ढंग से फंक्शन करने के लिए जरूरी है। फल और सब्जियां इलेक्ट्रोलाइट्स के सबसे अच्छे सोर्स हैं। कुछ कॉमन इलेक्ट्रोलाइट्स हैं जैसे सोडियम, पोटेशियम, कैल्शियम और बाइकार्बोनेट। शरीर में यदि इलेक्ट्रोलाइट्स असंतुलित है तो इसके कारण शरीर में ऐंठन, बेहोशी, दौरा पड़ना या दिल की धड़कन बढ़ सकती है। बुजुर्गों में इलेक्ट्रोलाइट्स असंतुलन का रिस्क अधिक होता है। इलेक्ट्रोलाइट्स ऐसे केमिकल होते हैं जो पानी में घुलने के बाद मांसपेशियों को रेगुलेट करते हैं। बॉडी को हाइड्रेट करना, ब्लड एसिडिटी और प्रेशर को बैलेंस रखना भी इसका काम है।

ग्रुप-सी के 91 पदों पर भर्ती, आवेदन आमंत्रित किए

ग्रुप-सी के 91 पदों पर भर्ती, आवेदन आमंत्रित किए 

अकांशु उपाध्याय 
नई दिल्ली। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए 30 अप्रैल 2022 तक या उससे पहले बीईएल की अधिकारिक वेबसाइट bel-india.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (बीईएल) ने भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय के तहत भारत उद्यम में इंजीनियरिंग सहायक ट्रेनी और तकनीशियन, ग्रुप-सी के 91 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। बता दें यह पद बीईएल बेंगलुरु कॉम्प्लेक्स के लिए स्थायी आधार पर भर्ती के लिए हैं। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी हैं, इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 30 अप्रैल 2022 तक या उससे पहले बीईएल की अधिकारिक वेबसाइट bel-india.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
शैक्षणिक योग्यता व आयु सीमा
इंजीनियरिंग असिस्टेंट ट्रेनी (ईएटी) पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से इंजीनियरिंग में तीन साल का डिप्लोमा होना चाहिए। वहीं तकनीशियन, ग्रुप-सी के पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास कि मान्यता प्राप्त संस्थान से एसएसएलसी + आईटीआई या एक साल का अप्रेंटिसशिप या एसएसएलसी+3 वर्षीय राष्ट्रीय ट्रेनी प्रमाणपत्र होना चाहिए। इन दोनों पदों के लिए आयु सीमा 28 वर्ष निर्धारित की गई हैं साथ ही आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार आयु सीमा में छूट भी दी गई है। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार अधिसूचना को देख सकते हैं।
इंजीनियरिंग सहायक ट्रेनी (ईएटी)
इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार- 17
मैकेनिकल- 33
इलेक्ट्रिकल / इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग-16
तकनीशियन ग्रुप सी 
फिटर- 11
इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक -6
विद्युत- 4
मिलर / मशीनिस्ट- 2
इलेक्ट्रो प्लेटर- 2
उम्मीदवार सबसे पहले बीईएल की अधिकारिक वेबसाइट bel-india.in पर जाएं।
अब होम पेज पर करिअर सेक्शन में रिक्रूटमेंट विज्ञापन की टेब पर क्लिक करें।
एक नया पेज खुलेगा, इसमें बैंगलोर कॉम्प्लेक्स के लिए गैर कार्यकारी अधिकारियों की भर्ती सेक्शन में अप्लाई की लिंक पर क्लिक करें।
अब आपके सामने इंजीनियरिंग सहायक ट्रेनी (ईएटी) और तकनीशियन-सी दोनों पदों के लिए आवेदन करने का विकल्प होगा। इसमें उम्मीदवार अपने अनुसार पद का चयन कर आवेदन करें।
आवेदन पत्र को आगे की जरूरत के लिए डाउनलोड कर के इसका प्रिंट भी निकलवा लें।

143 वस्तुओं पर कर बढ़ोतरी, सुझाव नहीं मांगे

इन 143 वस्तुओं में से 92 प्रतिशत को 18 प्रतिशत टैक्स स्लैब से 28 प्रतिशत स्लैब में स्थानांतरित करने का प्रस्ताव है। इस वस्तुओं में कई ऐसी हैं जिनके दामों में जीएसटी परिषद ने नवंबर 2017 और दिसंबर 2018 में कटौती की थी और अब इस बढ़ोतरी से उनके दाम एक बार फिर से बढ़ जाएंगे।

जीएसटी की दरों में यह परिवर्तन कई चरणों में हो सकता है क्योंकि कई राज्यों ने फिलहाल बढ़ती महंगाई के कारण दरों में बदलाव के समय पर सवाल उठाया है।

मार्च 2022 में थोक मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति बढ़कर 14.55 प्रतिशत हो गई, जबकि मार्च में खुदरा मुद्रास्फीति बढ़कर 17 महीने के उच्च स्तर 6.95 प्रतिशत पर पहुंच गई।

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण     

1. अंक-198, (वर्ष-05)
2. सोमवार, अप्रैल 25, 2022
3. शक-1984, वैशाख, कृष्ण-पक्ष, तिथि-दसमीं, विक्रमी सवंत-2078‌। 
4. सूर्योदय प्रातः 07:04, सूर्यास्त: 06:24।
5. न्‍यूनतम तापमान- 27 डी.सै., अधिकतम-40+ डी सै.। उत्तर भारत में बरसात की संभावना।
6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।
7.स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम व शिवांशु, (विशेष संपादक) श्रीराम व सरस्वती (सहायक संपादक) के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।
8. संपर्क व व्यवसायिक कार्यालय- चैंबर नं. 27, प्रथम तल, रामेश्वर पार्क, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।
9. पंजीकृत कार्यालयः 263, सरस्वती विहार लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102
http://www.universalexpress.page/
www.universalexpress.in
email:universalexpress.editor@gmail.com
संपर्क सूत्र :- +919350302745 
           (सर्वाधिकार सुरक्षित)

कुएं में मिला नवजात शिशु का शव, मचा हड़कंप

कुएं में मिला नवजात शिशु का शव, मचा हड़कंप  दुष्यंत टीकम  जशपुर/पत्थलगांव। जशपुर जिले के एक गांव में कुएं में नवजात शिशु का शव मिला है। इससे...