गुरुवार, 21 अप्रैल 2022

प्रयागराज: वृहद अप्रेंटिस मेले का उद्घाटन किया

प्रयागराज: वृहद अप्रेंटिस मेले का उद्घाटन किया     

बृजेश केसरवानी                 
प्रयागराज। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान नैनी में गुरूवार को व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग उत्तर प्रदेश एवं भारत सरकार द्वारा आयोजित वृहद अप्रेंटिस मेले का उद्घाटन मुख्य अतिथि सुरेश कुमार त्रिपाठी विधायक शिक्षक द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पीयूष रंजन निषाद विधायक करछना द्वारा किया गया। अप्रेंटिसशिप मेले में 2000 युवकों के सापेक्ष 800 बच्चों का चयन किया गया। मुख्य विकास अधिकारी ने सरकार द्वारा अप्रेंटिसशिप मेले के आयोजन क्यों रखा गया है। लेकिन, प्रकाश डाला और आये हुए अधिष्ठनों के प्रतिनिधियों को मेले के सफल आयोजन में भाग लेने के लिए धन्यवाद प्रदान किया। मुख्य अतिथि सुरेश कुमार त्रिपाठी ने अप्रेंटिसशिप मेला में अधिक से अधिक बच्चों के आने पर खुशी जताई और बताया कि आईटीआई प्रशिक्षण के बाद सरकार बच्चों को नियोजित करने का एक रास्ता खोला है और आप सभी बच्चे कंपनियों में कार्य कर एक कुशल कारीगर बनकर भारत में आत्मनिर्भर होकर देश का गौरव बढ़ाएंगे। 
दीप प्रज्वलन के समय मुख्य विकास अधिकारी शिपू गिरि, गौतम गिरी सहायक श्रम आयुक्त निदेशक, अमित कुमार द्विवेदी सहायक निदेशक प्रशिक्षण एवं सेवायोजन निदेशालय उत्तर प्रदेश लखनऊ, अजय कुमार चैरसिया जिला उपायुक्त उद्योग एवं प्रोत्साहन विभाग प्रयागराज , रत्नाकर अस्थाना क्षेत्रीय सेवायोजन अधिकारी प्रयागराज, एलबीएस यादव संयुक्त निदेशक भारत सरकार, दीपू जयसवाल भारत पार्षद नगर निगम, संयुक्त निदेशक मुकेश कुमार यादव , नोडल प्रधानाचार्य एसके श्रीवास्तव, उप प्रधानाचार्य एसके गुप्ता, पीसी सिंह व अमृतलाल साहू मीडिया प्रभारी, विनोद कुमार कुशवाहा सुरक्षा प्रभारी, सुरेश कुमार प्रधानाचार्य आईटीआई कटरा, मिश्रीलाल, रामबाबू कार्य देशक आईटीआई आदि उपस्थित थे। पूरे जनपद के राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के समस्त कर्मचारियों ने मेले को सुचारू रूप से संपन्न कराने में सहयोग प्रदान किया।

जिला स्तरीय सलाहकार समिति की बैठक आयोजित

जिला स्तरीय सलाहकार समिति की बैठक आयोजित  

बृजेश केसरवानी               
प्रयागराज। जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री की अध्यक्षता में जिला स्तरीय सलाहकार समिति की बैठक संगम सभागार में आयोजित की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने उप निदेशक कृषि से जानकारी ली कि जितने किसानों के क्लेम थे, उसके सापेक्ष कितने निस्तारित किये गये। उन्होंने स्पष्ट रूप से सभी बैंक के प्रबन्धकगणों को निर्देशित किया कि जो भी क्लेम आये है, उसकी जांच कर दो दिनों में निस्तारण सुनिश्चित किया जाये। उन्होंने किसान क्रेडिट कार्ड की अद्यतन स्थिति की जानकारी लेते हुए कहा कि जिन बैंकों के द्वारा रूचि नहीं ली जा रही है।
उनकों स्पष्टीकरण के साथ-साथ 2 दिनों के अन्दर पूर्ण कराये जाने के निर्देश दिये है तथा पीएम किसान निधि से जो भी किसान भाई लाभान्वित होते है, उनकों केसीसी का लाभ अवश्य दिया जाये। उन्होंने स्पष्ट रूप से निर्देश दिया है कि जिन भी बैंकों का लम्बित प्रकरण है, उसे अवश्य ठीक कराये, नही तो कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी। उन्होंने कहा कि किसानों के साथ ही अन्य लोगो के लिए सरकार द्वारा जो भी योजनाएं संचालित की जा रही है। कार्यों में लापरवाही या उदासीनता कतई क्षम्य नहीं होगा। ग्रामीण बैंक, स्टेट बैंक आफ इण्डिया, बैंक आफ बड़ौदा और पंजाब नेशनल बैंक के प्रबन्धकगणों से स्पष्टीकरण तलब की है तथा सख्त निर्देश दिया है कि जिन भी बैंको का अभी तक लम्बित प्रकरण है, उसे प्राथमिकता पर निस्तारण सुनिश्चित करें। इस अवसर पर एडीएम वित्त एवं राजस्व जगदम्बा सिंह, उप निदेशक कृषि  विनोद कुमार, बैंक के एलडीएम सहित बैंको के प्रबन्धकगण उपस्थित रहे।

राजनीति: प्रमोद कुुमार मौर्य का सपा से इस्तीफा

राजनीति: प्रमोद कुुमार मौर्य का सपा से इस्तीफा    

संदीप मिश्र            
लखनऊ। 18वीं विधानसभा के गठन के लिए हुए चुनाव के दौरान राज्य की सत्ता पर दावेदारी जता रही समाजवादी पार्टी में अब सब कुछ ठीक-ठाक नहीं दिखाई दे रहा है। चाचा शिवपाल यादव एवं पूर्व मंत्री आजम खान की बगावत के बीच स्वामी प्रसाद मौर्य के भतीजे प्रमोद कुुमार मौर्य, साइकिल से उतरकर अलग हो गए हैं और उन्होंने समाजवादी पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। पार्टी मुखिया को भेजे इस्तीफे में प्रदेश सचिव ने कई गंभीर आरोप लगाए हैं। 
अखिलेश सपा के प्रदेश सचिव प्रमोद मौर्य साईकिल की सवारी छोडकर समाजवादी पार्टी को टाटा बॉय बॉय कहते हुए अलग हो गये है। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव को भेजे अपने इस्तीफे में प्रमोद मौर्य ने कई गंभीर आरोप लगाने के साथ साथ सपा में मौर्य, कुशवाहा, शाक्य, सैनी, समाज की उपेक्षा का आरोप लगाया है। ऐसे में बड़ा सवाल यह भी उठ रहा है कि क्या देर सबेर स्वामी प्रसाद मौर्य भी अखिलेश यादव का साथ छोड़ देंगे ?
भाजपा को मिट्टी में मिला देने का दावा करते हुए सपा में शामिल हुए स्वामी प्रसाद मौर्य खुद अपनी सीट भी नहीं जीत पाए। उन्हें फाजिलनगर से हार का सामना करना पड़ा। अक्सर बड़बोले बयानों की वजह से सुर्खियों में रहने वाले स्वामी प्रसाद मौर्य चुनाव नतीजों के बाद से ही खामोश हैं।

'एफपीओ' की योजना, अभूतपूर्व क्रांति का सूत्रपात

'एफपीओ' की योजना, अभूतपूर्व क्रांति का सूत्रपात   

अकांशु उपाध्याय       

नई दिल्ली। कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने गुरुवार को कहा कि देश में दस हजार किसान उत्पादक संगठन (एफपीओ) बनाने की योजना, कृषि के क्षेत्र में अभूतपूर्व क्रांति का सूत्रपात है। जिसके माध्यम से, बुआई से बाजार तक किसानों को सक्षम बनाकर उनकी आमदनी बढ़ाना इस योजना का मुख्य उद्देश्य है।

तोमर ने एफपीओ योजना को सुचारू रूप से लागू करने के संबंध में क्लस्टर आधारित व्यावसायिक संगठनों (सीबीबीओ) का राष्ट्रीय सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए कहा कि एफपीओ से किसानों को समृद्ध बनाने के लिए सीबीबीओ को हर जतन करना होगा। एफपीओ की परिकल्पना तब पूरी होगी, जब इसके बनने के बाद उसका लाभ किसानों को मिलने लगे तथा केसर की तरह उसकी खुशबू फैले और सारे किसान कहें कि हमें भी एफपीओ से जोड़िए।

22 को 48वें 'एआईपीएससी' का उद्घाटन करेंगे शाह

22 को 48वें 'एआईपीएससी' का उद्घाटन करेंगे शाह  


मनोज सिंह ठाकुर       

भोपाल। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, शुक्रवार ( 22 अप्रैल) को पुलिस अनुसंधान और विकास ब्यूरो (बीपीआर ऐंड डी) द्वारा यहां आयोजित किए जा रहे 48वें अखिल भारतीय पुलिस विज्ञान कांग्रेस (एआईपीएससी) का उद्घाटन करेंगे। बीपीआर ऐंड डी में अनुसंधान और सुधारक प्रशासन की निदेशक अनुपमा नीलेकर चंद्रा ने बताया कि यह दो दिवसीय कार्यक्रम भोपाल स्थित पुलिस प्रशिक्षण केंद्रीय अकादमी (सीएपीटी) में आयोजित किया जा रहा। 

उन्होंने कहा, इस प्रतिष्ठित राष्ट्रीय कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विभिन्न पुलिस बलों, इकाइयों, सामाजिक वैज्ञानिकों, फॉरेंसिक विशेषज्ञों और अन्य हितधारकों को भारतीय पुलिस के लिए चुनिंदा हित के विषयों पर विचार-विमर्श करने के लिए साझा मंच प्रदान करना है। चंद्रा ने बताया कि पहली बार एआईपीएससी में पुलिस बल, इकाइयां, समाजिक वैज्ञानिक, फॉरेंसिक विशेषज्ञ अैर हितधारककों के साथ-साथ सुधारक प्रशासन विभाग के अधिकारी भी हिस्सा लेंगे।

22.65 लाख रुपये की ठगी, घोड़े को काला रंग किया

 22.65 लाख रुपये की ठगी, घोड़े को काला रंग किया 

अमित शर्मा 
चंडीगढ़। पंजाब के संगरूर से ठगी का हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां लाल रंग के घोड़े को काला रंग करके 22.65 लाख रुपये की ठगी करने का मामला सामने आया है। एक अन्य मामले में भी अच्छी नस्ल के घोड़े दिखाने के बाद सामान्य घोड़े भेजकर 37.41 लाख ठगने का मामला सामने आया है। पहला केस थाना सिटी सूनाम का है। यहां ठगी का शिकार हुए रमेश कुमार ने बताया कि वह वार्ड नंबर-14 मोहल्ला हरचरन नगर लहरागागा में रहते हैं‌। 
उन्हें जतिंदरपाल सिंह सेखों निवासी सुंदर सिटी सुनाम, लखविंदर सिंह निवासी सिंहपुरा सुनाम व लचरा खाना उर्फ गोगा खान निवासी लेहल कलां ने मिलीभगत करके लाल रंग का घोड़ा बेचा। उन्होंने उसे घर जाकर नहलाया तो घोड़े का काला रंग निकल गया।

ट्रेन में सफर कर रहीं महिलाओं को कांस्टेबल सुरक्षा

ट्रेन में सफर कर रहीं महिलाओं को कांस्टेबल सुरक्षा   

संदीप मिश्र       
बरेली। ट्रेन में अकेले सफर कर रहीं महिलाओं को अब जरा भी चिंता करने की जरूरत नहीं है। उनकी सुरक्षा के लिए महिला सिपाही कमांडो बनकर काम करेंगी। ट्रेन में छेड़छाड़ की घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए एसपी अर्पणा गुप्ता ने अभियान शुरू किया है। अब ट्रेन में सफर कर रही महिलाओं को जीआरपी की महिला कांस्टेबल सुरक्षा देंगी। पिछले दिनों उत्तर रेलवे के बरेली जंक्शन से गुजरने वाली पद्मावत एक्सप्रेस में शराब में धुत दो एयरफोर्स कर्मी और एक अन्य व्यक्ति ने महिला यात्रियों से छेड़छाड़ की थी। 
महिला यात्रियों ने विरोध किया। इससे ख़फ़ा हो कर नशे में धुत आरोपियों ने कोच में जमकर हंगामा किया। इसके बाद जीआरपी ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। फरार ऐसी ही अन्य घटनाओं को रोकने के लिये एसपी रेलवे आईपीएस अर्पणा जोगेंद्र गुप्ता ने एक कार्ययोजना के तहत महिला पुलिस कर्मियों को बरेली से दिल्ली रुट पर चलने वाली ट्रेनों में सादी वर्दी में तैनात करने का फैसला किया है। यह महिला पुलिस कर्मी आम महिलाओं की तरह भीड़ भाड़ वाले कंपार्टमेंट में सफर करेंगी। महिला कांस्टेबल छेड़छाड़ और अन्य अपराध करने की कोशिश कर रहे असामाजिक  सिखाएंगी। एसपी अर्पणा गुप्ता ने बताया कि ऐसे ट्रेनें चिन्हित कर रहे है, जिसमें स्कूल-कॉलेज जाने वाली बच्चियां सफर करती हैं और उन्हें कोई परेशान करने की कोशिश करता है। एसपी अपर्णा गुप्ता ने कहा, 'देखा गया है कि बच्चियां ऐसे मामलों की शिकायत नहीं करती क्योंकि उन्हें रोज उस रास्ते से जाना होता है, लेकिन अब हम खुद प्रेरित कर ऐसे मामलों में कंप्लेंट करने के लिए कहेंगे। साथ ही अपराध या छेड़छाड़ करने के प्रयास के दौरान ही गुंडों को सबक सिखाया जायेगा।

कप्तान तेंदुलकर ने सोलर प्लांट का शुभारंभ किया

कप्तान तेंदुलकर ने सोलर प्लांट का शुभारंभ किया पंकज कपूर  रुद्रपुर। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और भारत रत्न से सम्मानित सचिन तेंदुलक...