मंगलवार, 19 अप्रैल 2022

जूनियर क्लर्क पदों के लिए एडमिट कार्ड जारी

जूनियर क्लर्क पदों के लिए एडमिट कार्ड जारी     

अकांशु उपाध्याय 
नई​ दिल्ली। दिल्ली में में पीए बनने के लिए जिन उम्मीदवारों ने आवेदन किया था, उनके लिए अच्छी खबर है। दरअसल, डीएसएसएसबी यानी, दिल्ली सबोर्डिनेट सर्विसेज सेलेक्शन बोर्ड ने पर्सनल असिस्टेंट और जूनियर क्लर्क पदों के लिए स्किल टेस्ट के एडमिट कार्ड जारी कियें हैं। इच्छुक उम्मीदवार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर 22 अप्रैल 2022 तक एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर पाएंगे।
बता दें बोर्ड द्वारा पर्सनल असिस्टेंट स्किल टेस्ट 24 अप्रैल, 30 अप्रैल, 1 मई, 7 मई, 8 मई, 14 मई, 15 मई, 17 मई, 18 मई 2022 सुबह 9 बजे से 9:30 बजे तक और दोपहर 12 बजे से 12:30 बजे तक आयोजित होगी। वहीं, जूनियर क्लर्क स्किल टेस्ट की परीक्षा का आयोजन 18 मई से 22 मई और फिर 29 मई, 4 जून, 5 जून 2022 को किया जाएगा। उम्मीदवार अन्य किसी भी जानकारी के लिए बोर्ड की आधिकारिक साइट की मदद ले सकते हैं।
अब हम आपको बताते हैं एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें।  सबसे पहले उम्मीदवार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in पर जाएं। उसके बाद होम पेज पर दिख रहे लिंक पर उम्मीदवार क्लिक करें। अब उम्मीदवार के सामने एक नया पेज खुल खुलेगा यहां पर परीक्षा के लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद सभी आवश्यक जानकारी भरने के बाद उम्मीदवार सबमिट बटन पर क्लिक करें।  अब उम्मीदवार का एडमिट कार्ड उनकी स्क्रीन पर आ जाएगा। उम्मीदवार अपने एडमिट कार्ड को डाउनलोड करें।अंत में अभ्यर्थी एडमिट कार्ड का प्रिंट आउट निकाल लें।

राजनीति: मंत्री सिंधिया ने कांग्रेस पर साधा निशाना

राजनीति: मंत्री सिंधिया ने कांग्रेस पर साधा निशाना   

दुष्यंत टीकम             
रायपुर। छत्तीसगढ़ के दो दिवसीय प्रवास पर राजनांदगांव पहुंचे केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है। बता दें कांग्रेस ने आरोप लगाया था कि केंद्रीय मंत्रियों का दौरा प्लान के तहत किया जा रहा है। इस पर ज्योतिरादित्य ने निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस को हर चीज में प्लान नजर आता है। कांग्रेस को गरीब और विकास की कोई चिंता नहीं है। केंद्र सरकार सकारात्मक विचार के साथ आकांक्षी जिलों का विकास करना चाहती है।
साथ ही उन्होंने कहा देश के 104 आकांक्षी जिलों के कामकाज की समीक्षा की जा रही है। इसके पीछे केंद्र सरकार की मंशा है कि सभी जिलों का समान रूप से विचार हो। बता दें ज्योतिरादित्य सिंधिया का राजनांदगांव सांसद संतोष पांडेय सहित अन्य भाजपा नेताओं ने स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर स्वागत किया। वहां से ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया राजनांदगांव के लिए रवाना हो गए। आज वह राजनांदगांव जिले में केंद्र सरकार की योजनाओं की समीक्षा करेंगे। इसके साथ ही भाजपा नेताओं से भी मुलाकात करेंगे।

4जी डाउनलोड स्पीड में बादशाहत बरकरार रखीं

4जी डाउनलोड स्पीड में बादशाहत बरकरार रखीं    

अकांशु उपाध्याय              
नई दिल्ली। देश के जाने माने उद्योगपति मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस जियो ने एक बार फिर 4जी डाउनलोड स्पीड में अपनी बादशाहत बरकरार रखी है। टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) ट्राई द्वारा जारी मार्च माह के आंकड़ों के मुताबिक जियो की औसत 4जी डाउनलोड स्पीड 21.1 एमबीपीएस मापी गई। फरवरी माह के मुकाबले इसमें 0.5 एमबीपीएस का उछाल देखने को मिला। 
फरवरी माह में जियो की औसत 4जी डाउनलोड स्पीड 20.6 एमबीपीएस थी। जियो के अलावा सिर्फ सरकारी कंपनी बीएसएनएल की स्पीड बढ़ी है। फरवरी में 4.8 एमबीपीएस के मुकाबले मार्च में उसकी 4जी डाउनलोड स्पीड 6.1 एमबीपीएस नापी गई।
आंकड़े बताते हैं कि टेलीकॉम सेक्टर की दिग्गज कंपनियों, एयरटेल और वीआई (वोडाफोन-आइडिया) की 4जी स्पीड मार्च में घट गई है। सबसे ज्यादा नुकसान एयरटेल को उठाना पड़ा पिछले माह के मुकाबले मार्च में उसकी 4जी डाउनलोड स्पीड 1.3 एमबीपीएस घट गई। वहीं स्पीड के मामले में वीआई को भी 0.5 एमबीपीएस का घाटा उठाना पड़ा। एयरटेल की स्पीड 13.7 एमबीपीएस तो वीआई इंडिया की 17.9 एमबीपीएस रही।
हर बार की तरह इस बार भी रिलायंस जियो ने औसत 4जी डाउनलोड स्पीड के मामले में एयरटेल और वीआई को एक बार फिर मात दी है। मार्च माह में जियो की 4जी डाउनलोड स्पीड एयरटेल से 7.4 एमबीपीएस तो वीआई इंडिया से 3.2 एमबीपीएस अधिक रही। रिलायंस जियो पिछले कई वर्षों से लगातार औसत 4जी डाउनलोड स्पीड में नंबर वन की पोजीशन पर काबिज है। वीआई इंडिया दूसरे नंबर पर कायम है और भारती एयरटेल को उसने तीसरे नंबर पर ढकेल दिया है।
डाउनलोड की तरह औसत 4जी अपलोड स्पीड में भी भारती एयरटेल तीसरे नंबर पर है। मार्च माह में कंपनी की औसत अपलोड स्पीड 6.1 एमबीपीएस नापी गई। 8.2 एमबीपीएस के साथ वीआई इंडिया औसत 4 जी अपलोड स्पीड चार्ट में सबसे ऊपर रहा। दूसरे नंबर पर रिलायंस जियो ने बाजी मारी उसकी अपलोड स्पीड 7.3 एमबीपीएस रही। बीएसएनएल ने भी 5.1 एमबीपीएस औसत अपलोड स्पीड के साथ टक्कर देने की भरपूर कोशिश की। ट्राई द्वारा औसत गति की गणना माईस्पीड एप्लिकेशन की सहायता से एकत्र रियल टाइम आंकड़ों के आधार पर की जाती है।

हिंसा: आरंभिक व अंतरिम रिपोर्ट मंत्रालय को सौंपी

हिंसा: आरंभिक व अंतरिम रिपोर्ट मंत्रालय को सौंपी   

अकांशु उपाध्याय        
नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने जहांगीरपुरी हिंसा मामलें में अपनी आरंभिक रिपोर्ट गृह मंत्रालय को सौंप दीं हैं। जिसमें आपराधिक साजिश की बात कही गई है। सूत्रों के अनुसार इस मामले की जांच कर रही दिल्ली पुलिस की शाखा ने अंतरिम रिपोर्ट भी गृह मंत्रालय को सौंप दी है। इस रिपोर्ट में हिंसा का करण मोटे तौर पर आपराधिक साजिश को बताया गया है। पुलिस ने अपनी रिपोर्ट में गृह मंत्रालय को हिंसा की घटना से संबंधित जानकारी तथा इससे निपटने के लिए उसके द्वारा उठाए गए कदमों की विस्तार से जानकारी दी है।
रिपोर्ट में अब तक की गई जांच के आधार पर हिंसा के पीछे किसी साजिश की बात कही गई है। दिल्ली पुलिस इस मामले में शनिवार रात से ही जांच में जुट गई थी और उसने अब तक करीब 25 लोगों को गिरफ्तार किया है। इसके अलावा बड़ी संख्या में लोगों से घटना के बारे में पूछताछ की जा रही है।
सूत्रों के अनुसार पुलिस को यह भी जानकारी मिली है कि शोभायात्रा निकालने के लिए संबंधित अधिकारियों से प्रक्रिया के अनुसार अनुमति नहीं ली गई थी। पुलिस ने इस बात को काफी गंभीरता से लिया है और आयोजन कर्ताओं के खिलाफ भी इस मामले में कार्रवाई की जा रही है।
उल्लेखनीय है कि जहांगीरपुरी में शनिवार को हनुमान जयंती के मौके पर जब शोभायात्रा निकाली जा रही थी तो जुलूस पर कुछ लोगों ने पथराव किया। इसके बाद हिंसा और आगजनी की घटनाएं भी हुई। हिंसा में पुलिसकर्मियों सहित कई लोग घायल हो गए थे। केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार शाम को ही दिल्ली पुलिस के आला अधिकारियों से बात करके उन्हें राजधानी में कानून -व्यवस्था की स्थिति बनाए रखने के निर्देश दिए थे। साथ ही उन्होंने दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने को भी कहा था।

दोपहिया वाहनों के लिए इलेक्ट्रिक किट की पेशकश

दोपहिया वाहनों के लिए इलेक्ट्रिक किट की पेशकश   

अकांशु उपाध्याय           
नई दिल्ली। भारतीय ऑटोमोटिव उद्योग अपनी होलसेल बिक्री के लिए जाना जाता है। माना जा रहा है कि ईवी में ट्रांसमिशन चार पहिया वाहनों की तुलना में दोपहिया वाहनों में अपेक्षाकृत तेज होगा। नतीजतन, हाल के दिनों में कई स्टार्ट-अप उभरे हैं और कुछ सफल भी हुए हैं, जो दोपहिया वाहनों के लिए इलेक्ट्रिक किट की पेशकश कर रहे हैं। कैलेंडर वर्ष 2021 में लगभग 1,50,000 लाख इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों का पंजीकरण हुआ।
प्रदूषण को कम करने का एक अन्य तरीका मौजूदा बाइक को बैटरी से चलने वाले वाहन में परिवर्तित करना है। ये बिजनेस काफी तेजी से उभर रहा है और आपको भी फायदा करा सकता है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि गोगोए1 एनजीटी (नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल) के अनुपालन में है और अन्य वाहनों के बीच हीरो स्प्लेंडर के लिए इलेक्ट्रिक कंवर्जन किट तैयार कर रही है।
जानिए कितना आएगा खर्च
महाराष्ट्र की कंपनी गोगोए1 ईवी कंवर्जन किट के लिए 35,000 रुपये चार्ज करती है। इसका दावा है कि इसकी किट से आपको एक बार चार्ज करने पर बाइक में 151 किमी की रेंज मिलेगी। कंपनी मोटरसाइकिलों के लिए एक आरटीओ स्वीकृत इलेक्ट्रिक रूपांतरण किट ऑफर करती है और कहा जाता है कि हाल ही में इसकी मांग में 60 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। अपनी लोकप्रियता के हिसाब से कंपनी अपने बिजनेस का और विस्तार करना चाह रही है। महाराष्ट्र की कंपनी गोगोए1 ईवी कंवर्जन किट के लिए 35,000 रुपये चार्ज करती है। इसका दावा है कि इसकी किट से आपको एक बार चार्ज करने पर बाइक में 151 किमी की रेंज मिलेगी। कंपनी मोटरसाइकिलों के लिए एक आरटीओ स्वीकृत इलेक्ट्रिक रूपांतरण किट ऑफर करती है और कहा जाता है कि हाल ही में कहां है फ्रेंचाइजी
गोगोए1 पेट्रोल से चलने वाले दो, तीन और चार पहिया वाहनों को बैटरी से चलने वाले वाहनों में बदलने पर काम कर रही है। इसके पास महाराष्ट्र, गुजरात, तमिलनाडु, कर्नाटक, पश्चिम बंगाल और दिल्ली सहित कई राज्यों में देश के कई हिस्सों में पंजीकृत 50 से अधिक फ्रेंचाइजी वाला एक विस्तृत नेटवर्क है।
फ्रैंचाइज़ी मालिकों को कंवर्टन किट इंस्टॉलेश, व्हीकल लीजिंग और बैटरी की अदला-बदली के लिए पार्टनरशिप करने जैसे कई विकल्प मिलते हैं। ईवी कंवर्जन किट निश्चित रूप से वाहनों के जीवनकाल को बढ़ाने में मदद करेगी और ये उन औसतउपयोगकर्ताओं के काफी काम आ सकती है, जो अधिक माइलेज चाहते हैं।
नया सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर पिछले महीने आगरा स्थित इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता एनआईजे ऑटोमोटिव ने भारत में एक्सेलेरो+ इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किया है। एनआईजे ऑटोमोटिव एक्सेलेरो+ की कीमत 53,000 रुपये से शुरू होती है और बैटरी पैक के आधार पर 98,000 रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती हैं। एनआईजे ऑटोमोटिव एक्सेलेरो+ ई स्कूटर या तो वॉल्व रेगुलेटेड लेड-एसिड (वीआरएलए) या लिथियम फेरो फॉस्फेट (एलएफपी) बैटरी पैक के साथ पेश की जा रही है। जबकि केवल एक लीड-एसिड बैटरी पैक ऑफर की जा रही है, एलएफपी बैटरी पैक तीन रूपों में पेश किया जाता है। इनमें 1.5 किलोवाट (48 वी), 1.5 किलोवाट (60 डब्लू) और एक डुअल बैटरी 3 किलोवाट (48 वी) शामिल हैं।

स्किल्ड आर्टिसन के पदों पर भर्ती, नोटिफिकेशन जारी

स्किल्ड आर्टिसन के पदों पर भर्ती, नोटिफिकेशन जारी 

अकांशु उपाध्याय             
नई​ दिल्ली। अगर आप सरकारी नौकरी का तलाश में हैं तो यह आपके लिए एक अच्छी खबर हो सकती है। दरअसल भारतीय डाक ने स्किल्ड आर्टिसन के पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक वेबसाइट indiapost.gov.in पर नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। सभी इच्छुक उम्मीदवार इस भर्ती के लिए 9 मई 2022 तक आवेदन कर सकते है।
जारी किए गए नोटिफिकेशन के मुताबिक इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से भारतीय डाक में 9 पदों पर नियुक्ति की जाएगी जिसमें, मकैनिक (मोटर व्हीकल) के 5 पद, इलेक्ट्रिकल के 2 पद, टायरमैन के 1 पद और ब्लैकस्मिथ के 1 पद निर्धारित किए गए है। बता दें इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को वेतन मैट्रिक्स लेवल 2 के तहत 19900 रुपये प्रति माह वेतन प्रदान किया जाएगा। अधिसूचना के अनुसार इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार की उम्र 18 से लेकर के 30 वर्ष के बीच में होनी चाहिए।
वहीं, सरकारी नियमों के अनुसार आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में विशेष छूट प्रदान की जाएगी। वहीं अगर योग्यता की बात करें तो आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार को कक्षा 8वीं पास होना चाहिए या फिर मान्यता प्राप्त टेक्निकल इंस्टीट्यूट से संबंधित ट्रेड में सर्टिफिकेट होना जरूरी है।
इच्छुक उम्मीदवार भर्ती से जुड़ी अन्य जानकारी के लिए जारी किए गए आधिकारिक नोटिफिकेशन को देख सकते हैं। इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन ट्रेड टेस्ट के अनुसार होगा और इच्छुक उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप में अपना आवेदन और अन्य आवश्यक दस्तावेज को नोटिफिकेशन में दिए गए पते पर 9 मई 2022 तक भेज पाएंगे।

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण     

1. अंक-193, (वर्ष-05)
2. बुधवार, अप्रैल 20, 2022
3. शक-1984, वैशाख, कृष्ण-पक्ष, तिथि-चतुर्थी, विक्रमी सवंत-2078‌। 
4. सूर्योदय प्रातः 07:04, सूर्यास्त: 06:24।
5. न्‍यूनतम तापमान- 26 डी.सै., अधिकतम-42+ डी सै.। उत्तर भारत में बरसात की संभावना।
6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।
7.स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम व शिवांशु, (विशेष संपादक) श्रीराम व सरस्वती (सहायक संपादक) के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।
8. संपर्क व व्यवसायिक कार्यालय- चैंबर नं. 27, प्रथम तल, रामेश्वर पार्क, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।
9. पंजीकृत कार्यालयः 263, सरस्वती विहार लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102
http://www.universalexpress.page/
www.universalexpress.in
email:universalexpress.editor@gmail.com
संपर्क सूत्र :- +919350302745 
           (सर्वाधिकार सुरक्षित)

अगले 5 दिनों में लू चलने की संभावना जताई

अगले 5 दिनों में लू चलने की संभावना जताई इकबाल अंसारी  नई दिल्ली। दिल्ली समेत देशभर में गर्मी बढ़ रही है। आने वाले दिनों के लिए भारत मौसम वि...