गुरुवार, 31 मार्च 2022

मुझे वास्तव में यह खेल रोमांचक लगा: श्रेयस

मुझे वास्तव में यह खेल रोमांचक लगा: श्रेयस      

मोमीन मलिक              
नई दिल्ली। कोलकाता नाइट राइडर्स डीवाई पाटिल स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के आगे खराब बल्लेबाजी के कारण हार गई। हार के बाद कोलकाता के कप्तान श्रेयस अय्यर ने कहा कि मुझे वास्तव में यह खेल रोमांचक लगा। दूसरी पारी में अंदर जाने से पहले मैं लड़कों से बात कर गया था कि खेल मैदान पर हमें चरित्र और रवैये को परिभाषित करना है। जिस तरह से हमने यह खेल खेला और उसे आखिरी ओवर तक ले गए, उस पर वास्तव में मुझे गर्व है। उस समय यह वास्तव में कठिन था क्योंकि मैं अपने सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों को वहां पहुंचाना चाहता था और कुछ विकेट जल्दी हासिल करना चाहता था लेकिन यह वास्तव में अच्छा नहीं रहा। 
श्रेयस ने इस दौरान अपने बल्लेबाजों की तारीफ की। उन्होंनेे कहा कि बीच में वास्तव में वह अच्छा खेले। उन्होंने टीम को कठिन दौर से जल्द बाहर निकाल लिया। विकेट दो गति वाला, परिवर्तनशील था और इस पर उछाल भी था। हम वास्तव में अच्छी शुरुआत करना चाहते थे और हमने यही योजना बनाई। अगली बार जब हम आएंगे, तो हमें त्रुटियों को सुधारना होगा और यह देखना होगा कि हमें जितनी जल्दी हो सके गति मिल सके। 
श्रेयस ने इस दौरान वानिंदु हसरंगा की तारीफ की। उन्होंने कहा कि हसरंगा ने वास्तव में अच्छी गेंदबाजी की। मेरा विकेट लेने के बाद वह और अच्छा हो गए। मैं शुरू से ही स्पिन को अच्छी तरह पढ़ पाता था। हमने तय किया था कि आज हम उसे एक ऑफ स्पिनर के रूप में खेलेंगे लेकिन दुर्भाग्य से उसने वास्तव में अच्छी लाइन और लेंथ से गेंदबाजी की। वह काफी अनुभवी भी हैं और उसे इस विकेट पर कुछ मदद मिल रही थी, उसे बधाई।

डीएम व मुख्य विकास अधिकारी ने समीक्षा बैठक की

डीएम व मुख्य विकास अधिकारी ने समीक्षा बैठक की   

अतुल त्यागी              
हापुड़। जनपद में 30 मार्च, 2022 को जिलाधिकारी अनुज सिंह व मुख्य विकास अधिकारी प्रेरणा सिंह ने जल-जीवन मिशन योजना की कलेक्ट्रेट के सभागार में समीक्षा बैठक में उपरोक्त निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि शासन की यह बहुत ही महत्वपूर्ण योजना है, इसलिए इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता स्वीकार नही की जायेगी। समीक्षा में पाया गया कि ग्रामों में कार्य की प्रगति धीमी है। एक्शन जल जीवन मिशन ने बैठक में अवगत कराया कि जनपद हापुड़ की 145 परियोजनाएं शासन की स्वीकृति हेतु भेजी गई थी। जिनमें से 110 परियोजना स्वीकृत की गई है। 
जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद के ग्रामों के सभी मोहल्लों में पाइप लाइन होनी चाहिए प्रत्येक घर में नल होना चाहिए। ओवरहेड टैंक गांव से दूर नहीं बनाएं। मुख्य विकास अधिकारी ने निर्देशित किया कि समस्त खंड विकास अधिकारियों को जल जीवन मिशन योजना के अंतर्गत कराए जा रहे कार्यो की जानकारी दी जाए। जिलाधिकारी ने थर्ड पार्टी की जांच के लिए संबंधित को निर्देशित करते हुए कहा कि ठीक प्रकार से टीपीआई करें और रिपोर्ट मुझे भी प्रेषित करें, संबंधित कार्यदाई संस्थाएं बैनर लगाकर जल जीवन का कार्य आरंभ करें और ग्रामीणों से समन्वय बनाते हुए जल जीवन मिशन योजना को सफल बनाएं ताकि ग्रामीणों में जागरूकता रहे।
बैठक में एक्शन जल निगम, सहायक अभियंता जल निगम, सहायक जिला पंचायत राज अधिकारी, समस्त खंड विकास अधिकारी सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

डीएम ने डबल लॉक के अभिलेखों का सत्यापन किया

डीएम ने डबल लॉक के अभिलेखों का सत्यापन किया   

गोपीचंद             
बागपत। जिलाधिकारी राजकमल यादव ने बृहस्पतिवार को वित्तीय वर्ष 2021-22 के अंतिम दिन जिला कोषागार बागपत के डबल लॉकर में वित्तीय वर्ष के समाप्ति के अंतिम दिन डबल लॉक के अभिलेखों का सत्यापन किया और उन्होंने बहुमूल्य स्टांप का मिलान किया।
जिलाधिकारी ने कोषागार के अधिकारी कर्मचारियों को निर्देश दिए कि वित्तीय वर्ष की समाप्ति तक सभी विभागों के बजट के साथ ही भुगतान हो जाना चाहिए कोषागार स्तर पर कोई भी बिल लंबित ना रहे‌।
इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर पूजा ,वरिष्ठ कोषाधिकारी अरुण कुमार सिन्हा ,वरिष्ठ लेखाकार कोषागार रामनाथ सहित आदि उपस्थित रहे।

यूपी: विभागीय समन्वय समिति की बैठक आयोजित

यूपी: विभागीय समन्वय समिति की बैठक आयोजित     

फैज़ अहमद                   
कौशाम्बी। मुख्य चिकित्सा अधिकारी सभागार में 31 मार्च को विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान की द्वितीय अंतर विभागीय समन्वय समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. केसी राय ने की व बैठक में राज्य कार्यक्रम अधिकारी वेक्टर बोर्न के संयुक्त निदेशक डॉ. विकास सिंघल भी मौजूद रहे। बैठक में उप मुख्य चिकित्साधिकारी, डीपीएम, डीएमसी, यूनिसेफ, डबल्यूएचओ के प्रतिनिधि के साथ-साथ विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहें। 
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. केसी राय ने बताया कि जनपद में संचारी रोग एवं दिमागी बुखार पर नियंत्रण प्राप्त करने हेतु जनपद के 11 विभिन्न विभाग आपसी समन्वय एवं सहयोग से अपने-अपने दायित्व का निर्वहन करेंगे। संचारी रोग एवं दिमागी बुखार पर नियंत्रण प्राप्त करने हेतु चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग विभिन्न विभागों के बीच समन्वय हेतु नोडल विभाग के तौर पर कार्य करेगा। अभियान का वृहद् स्तर पर सभी ब्लॉक में प्रचार-प्रसार किया जायेगा।
उन्होने बताया कि अभियान के अंतर्गत आशा, आंगनवाड़ी व संगिनी कार्यकर्ता घर-घर जा जाएंगी और भ्रमण के दौरान बुखार, क्षय रोग के लक्षण, खांसी तथा सांस लेने में दिक्कत वाले रोगियों और कुपोषित बच्चों की लाइन लिस्टिंग कर सूची बनाएंगी और ए.एन.एम के माध्यम से ब्लॉक मुख्यालय को भेजेंगी। जांच एवं उपचार की व्यवस्था के साथ लक्षण युक्त मरीज हेतु नि:शुल्क परिवहन के लिए एंबुलेंस की व्यवस्था सहित अन्य गतिविधियों पर कार्य करेंगे। 
साथ ही बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग कुपोषित तथा अति कुपोषित बच्चों को आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के माध्यम से पोषण पुनर्वास केंद्रों पर उपचार एवं पोषण हेतु भेजें। 
शिक्षा विभाग का कार्य अभिभावकों शिक्षकों एवं छात्रों का व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर दिमागी बुखार एवं संचारी रोगों से बचाव हेतु संवेदीकरण करेगा। साथ ही क्लोरिनेशन डेमो पेयजल उबालना साबुन से हाथ धोना शौचालय का प्रयोग करना, इत्यादि पोस्टर व निबंध लेखन के माध्यम से छात्रों में जागरूकता फैलाई जाएगी।

गाजियाबाद के एसएसपी पवन को सस्पेंड किया

गाजियाबाद के एसएसपी पवन को सस्पेंड किया          

अश्वनी उपाध्याय                

गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार एक्शन मोड में आ गई है। सोनभद्र के जिलाधिकारी टीके शिबू के निलंबन के कुछ देर बाद गाजियाबाद के एसएसपी पवन कुमार को भी सस्पेंड कर दिया गया है। 2009 बैच के आइपीएस अधिकारी पवन कुमार पर ड्यूटी में लापरवाही और अपराध को नियंत्रित करने में विफलता के लिए निलंबित किया गया है। गाजियाबाद के एसएसपी पवन कुमार के खिलाफ जनता से जुड़े मुद्दों पर लापरवाही बरतने की लगातार शिकायतें मिल रही थी। 

जिसकी जांच में पवन कुमार को प्रथम दृष्टया दोषी पाया गया था। इसके बाद उन्हें निलंबित किया गया है। वह गाजियाबाद से पहले मुरादाबाद में एसएसपी थे। पवन कुमार की पहली पोस्टिंग ट्रेनिंग के दौरान एसपी सिटी आगरा के पद पर तैनात रहे थे। इसके बाद वह शामली, चित्रकूट, जौनपुर, उन्नाव, सीतापुर, सुल्तानपुर एसपी के पद पर तैनात रह चुके हैं।

प्रयागराज: कांग्रेसियों ने भीख मांग कर प्रदर्शन किया

प्रयागराज: कांग्रेसियों ने भीख मांग कर प्रदर्शन किया    

बृजेश केसरवानी            
प्रयागराज। पूरे देश में पेट्रोल-डीजल और गैस की महंगाई के विरोध में राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा प्रदर्शन किया गया। बृहस्पतिवार को उसी क्रम में प्रयागराज के पूर्व शहर अध्यक्ष नफीस अनवर एंव कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के शहर अध्यक्ष अरशद अली के नेतृत्व में महंगाई मुक्त भारत अभियान के तहत गैस-सिलेंडर और पेट्रोल वाहन को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कांग्रेसियों ने दुकानदारों और आते-जाते लोगो से भीख मांग कर प्रदर्शन किया गया।
इस मौके पर नफीस अनवर ने कहा कि सिलेंडर के दामों का लगातार बढ़ना केंद्र सरकार की जनता के साथ लूट और मोदी सरकार की विफलताओं का नतीज़ा है। अरशद अली ने कहा कि आखिर मोदी सरकार जनता को किस लिए लूट रही है। क्या देश में अब काम धंधे कम और महंगाई ज्यादा की मार से जनता का भला हो सकता है ? हर घर परिवार की चिंता मोदी सरकार को क्यों नहीं है ? गरीब मध्यम लोगो का भविष्य तो अब आगे बढ़ ही नहीं रहा है।
आप सिर्फ महंगाई से जनता को राहत दो और अपने वादों पर खरे उतरते की कृपा करो इस मोके पर नफीस अनवर, अरशद अली, महफूज अहमद कमाल अली, जाहिद नेता, अरमान कुरेशी, बेलाल खान, बब्लू, अब्दुल हमीद, आदि शामिल थे।

कोई भी व्यक्ति कानून से ऊपर नहीं: गहलोत

कोई भी व्यक्ति कानून से ऊपर नहीं: गहलोत    

नरेश राघानी            

जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बृहस्पतिवार को राज्य पुलिस के आला अधिकारियों से कहा कि कोई भी व्यक्ति कानून से ऊपर नहीं है। पुलिस इसी भावना को ध्यान में रखकर हर मामले में निष्पक्षता के साथ कार्रवाई सुनिश्चित करे। गहलोत ने कहा कि पीड़ित को न्याय दिलाना पुलिस का प्राथमिक कर्तव्य है और इसमें किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त योग्य नहीं है।उन्होंने कहा कि थाने से लेकर पुलिस मुख्यालय स्तर तक फरियादियों की संवेदनशीलता के साथ सुनवाई कर उनकी पीड़ा को दूर किया जाए तथा दुर्दांत अपराधियों एवं संगठित अपराधों पर कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।

गहलोत पुलिस महानिरीक्षकों व जिला पुलिस अधीक्षकों की दो दिवसीय बैठक को संबोधित कर रहे थे। बैठक को डिजिटल माध्यम से संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि राज्य सरकार पुलिस महकमे का प्रतिबद्धता के साथ सुदृढ़ीकरण और आधुनिकीकरण कर रही है, संसाधनों को लेकर किसी तरह की कमी नहीं रखी जा रही है।

उन्होंने कहा कि अब पुलिस की जिम्मेदारी बनती है कि राज्य में अपराधों पर अंकुश लगाने और पीड़ितों को त्वरित न्याय दिलाने के दायित्व का पूरे समर्पण के साथ निर्वहन करे। आधिकारिक बयान के अनुसार मुख्यमंत्री ने पुलिस हिरासत में मौतों पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसी घटनाओं को सख्ती से रोका जाए, पुलिस अधीक्षक यह सुनिश्चित करें कि पुलिस हिरासत में मौतें न हों। उन्होंने निर्देश दिए कि यदि किसी भी पुलिसकर्मी की अपराधियों के साथ मिलीभगत पाई जाए तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाए।

गहलोत ने बदमाशों द्वारा पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट की घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए कहा कि ऐसी घटनाओं से पुलिस का इकबाल कमजोर होता है। उन्होंने निर्देश दिए कि जिला पुलिस अधीक्षक ऐसी घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाए‍्ं। उन्होंने ने शेखावाटी सहित राज्य के अन्य क्षेत्रों में गैंगवार की घटनाओं को रोकने, महिला उत्पीड़न, छुआछूत व दलित समाज के व्यक्तियों के साथ अत्याचार के मामलों को गंभीरता से लेने तथा फरियादियों की उचित माहौल में सुनवाई करने के भी निर्देश दिए।गृह राज्य मंत्री राजेन्द्र यादव ने पड़ोसी राज्यों से अवैध हथियारों की कथित तस्करी तथा मादक पदार्थों के अवैध व्यापार पर अंकुश लगाने के लिए योजनाबद्ध रूप से काम करने के निर्देश दिए। बैठक में मुख्य सचिव ऊषा शर्मा, पुलिस महानिदेशक एमएल लाठर भी मौजूद थे। जयपुर एवं जोधपुर पुलिस कमिश्नर, विभिन्न रेंज के पुलिस महानिरीक्षक, पुलिस मुख्यालय के अधिकारी व जिला पुलिस अधीक्षक वीडियो कॉन्फ्रेंस से जुडे़।

कुएं में मिला नवजात शिशु का शव, मचा हड़कंप

कुएं में मिला नवजात शिशु का शव, मचा हड़कंप  दुष्यंत टीकम  जशपुर/पत्थलगांव। जशपुर जिले के एक गांव में कुएं में नवजात शिशु का शव मिला है। इससे...