रविवार, 6 मार्च 2022

कायर रूस 'संपादकीय'

कायर रूस    'संपादकीय'        

रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने दुनिया के एक छोटे स्तर के देश यूक्रेन पर हमला जारी कर रखा हैं एवं यूक्रेन पर कब्जा कर रखा हैं। जिस हमले में लगभग 10 हजार लोगों की मृत्यु हुईं। रूस एक कायर प्रणाली का देश हैं। जो दुनिया को खत्म करना चाहता हैं। लेकिन, अगर दुनिया ही नहीं होगीं, तो रूस कब्जा किस पर करेगा। 'राजनीति की भूख' के लिए गरीब लोगों एवं गरीब बच्चों की हत्या मत करों। यूक्रेन में रूस के आक्रमण से कम से कम 3,000 छोटे बच्चों की भी मृत्यु हुईं हैं। दुनिया एक बहुत बड़े संकट में हैं।
जहां लगभग, 600 यूक्रेनी सैनिक भी मारें गए हैं। क्या रूस अपने-आप को एक बड़ा एवं शक्तिशाली देश समझता हैं ? तो ये उसकी सबसे बड़़ी भूल हैं। रूस एक निचली प्रणाली का भी देश हैं। क्योंकि, दुनिया पर कब्जा करना, और उस पर हत्याचार करना, एक शक्तिशाली एवं विशाल देश की सबसे बड़ी मूर्खता हैं। क्या रूस कायर हो गया हैं ? वह दुनिया पर खतरनाक परमाणु हथियारों से लगातार हमलें कर रहा हैं। दुनिया में लोगों की संख्या कम हो रहीं हैं। ऐसे में रूस किस पर राज करेगा ? 'विस्तारवादी' नीति के अनुसार, रूस एक घटिया राजनीति चल रहा हैं। रूस एक विशाल देश जरूर हैं। लेकिन, वह यूक्रेन पर कब्जा कर एक कायर एवं शक्तिहीन देश के रूप में बदल गया है।
चंद्रमौलेश्वर शिवांशु 'निर्भयपुत्र'

यूपी: अधिकारियों ने मीरजापुर का निरीक्षण किया

यूपी: अधिकारियों ने मीरजापुर का निरीक्षण किया     

संदीप मिश्र       
मिर्जापुर। रविवार को विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 के सातवें चरण में 07 मार्च को जनपद में होने वाले मतदान को निष्पक्ष, पारदर्शी, सकुशल व शान्तिपूर्ण सम्पन्न कराए जाने हेतु मण्डलायुक्त विन्ध्यांचल, पुलिस उप महानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक व जिलाधिकारी/निर्वाचन अधिकारी द्वारा पोलिंग पार्टी रवानगी स्थल पॉलिटेक्निक ग्राउण्ड, मीरजापुर का निरीक्षण किया गया तथा संबंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गये।
तत्पश्चात यातायात व्यवस्था का जायजा लेते हुए यातायात निरीक्षक को पोलिंग पार्टियों के निर्धारित मार्ग से जाने हेतु यातायात ड्यूटी में लगे कर्मचारियों को यातायात सुगम बनाने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गये। समस्त पोलिंग पार्टियां अपने-अपने गंतव्य स्थल को सकुशल रवाना हुई।

8 मार्च को आयोजित किए जाएंगे विविध कार्यक्रम

8 मार्च को आयोजित किए जाएंगे विविध कार्यक्रम     

सुशील केसरवानी       
कौशाम्बी। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस, 8 मार्च के अवसर पर महिला उत्थान एवं जागृति संस्थान के द्वारा जनपद मुख्यालय मंझनपुर के तमन्ना पैलेस नहर रोड में विविध कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस कार्यक्रम की तैयारी को लेकर जनपद मुख्यालय मंझनपुर के ओसा रोड जिला अस्पताल के पास संस्थान की महिला पदाधिकारियों ने रविवार को बैठक कर अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस कार्यक्रम की सफलता की रणनीति बनाई है। 
8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर जिले के विभिन्न गांव कस्बों क्षेत्र की समस्याओं से पीड़ित महिलाओं के समस्या निदान के लिए उन्हें कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया है। महिला दिवस के अवसर पर महिलाओं को जागरूक करने उनके सशक्तीकरण करने के संबंध में महिला उत्थान एवं जागृति संस्थान की राष्ट्रीय जिला अध्यक्ष अंजना मिश्रा के नेतृत्व में बैठक आयोजित कर गहन विचार विमर्श किया गया है। 
कार्यक्रम के दौरान निर्णय लिया गया है कि महिला दिवस के अवसर पर कार्यक्रम स्थल पर बाल कल्याण समिति महिलाओं की समस्याओं को सुनकर उसके निस्तारण के लिए आगे की रणनीति बनाएगा। इस बैठक में उच्च न्यायालय के अधिवक्ता रघुनंदन सिंह और अधिवक्ता निशा त्रिपाठी महिलाओं की समस्याओं से संबंधित विचार विमर्श में शामिल रह कर उनकी समस्याओं के समाधान पर सुझाव देंगे। कार्यक्रम में बाल कल्याण समिति की सदस्य निधि त्रिपाठी, प्रार्थना त्रिपाठी, प्रियंका यादव, रिचा पांडेय, सुधा देवी सहित तमाम महिलाएं मौजूद रही।

भारत ने 'डब्ल्यूटीओ' में बैठक बुलाने का सुझाव दिया

भारत ने 'डब्ल्यूटीओ' में बैठक बुलाने का सुझाव दिया   

अकांशु उपाध्याय       
नई दिल्ली। भारत ने कोविड-19 महामारी के दौरान ई-कॉमर्स की भूमिका पर चर्चा के लिए विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यूटीओ) में एक बैठक बुलाने का सुझाव दिया है। डब्ल्यूटीओ में भारत के राजदूत ब्रजेंद्र नवनीत द्वारा 23-24 फरवरी को आयोजित महासभा की बैठक में दिए गए एक बयान में इसका उल्लेख किया गया। इस बयान के अनुसार कई सदस्यों ने इस बारे में बात की कि कैसे ई-कॉमर्स ने महामारी के चलते लागू किए गए लॉकडाउन के दौरान उनकी अर्थव्यवस्थाओं को मदद पहुंचाई। बयान के मुताबिक, नवनीत ने कहा, ‘‘भारत महामारी के दौरान ई-कॉमर्स की भूमिका पर चर्चा करने का सुझाव देता है। 
हर देश के सकारात्मक उदाहरण हो सकते हैं। लेकिन, क्या अंतरराष्ट्रीय ई-कॉमर्स ने एक बड़ी भूमिका निभाई? विशेष रूप से सीमा-पार व्यापार के संबंध में सदस्यों के अनुभवों को सुनकर अच्छा लगेगा।’’
उन्होंने सुझाव दिया कि इस एजेंडा को महासभा की प्रत्येक बैठक के लिए एक स्थायी एजेंडा के रूप में अपनाया जाना चाहिए।

यूके: 24 घंटे में कोरोना के 30 नए मामलें मिलें

यूके: 24 घंटे में कोरोना के 30 नए मामलें मिलें         

पंकज कपूर       

देहरादून। उत्तराखंड में वैश्विक महामारी कोविड-19 संक्रमण का प्रकोप अब तेजी के साथ घटने लगा है। राज्य में कोरोना वायरस मामलों में निरंतर कमी आ रही है, लेकिन खतरा अभी टला नहीं है। पिछले 24 घंटे के दौरान प्रदेश के सभी 13 जनपदों में कोरोना वायरस के कुल 30 नये मामले सामने आए है। वहीं राहत की बात है कि रविवार को किसी भी कोरोना मरीज की मौत नहीं हुई। 

रविवार को उत्तराखंड स्टेट कंट्रोल रूम देहरादून द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना के कुल 30 नए मामलें सामने आए है। जबकि राज्य में 32 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए।वही, दैनिक पॉजिटिविटी रेट की बात करें तो 0.52 फ़ीसदी पर पहुंच गई है।

11,12 एवं 13 मार्च को होगें 3 दिवसीय आयोजन

11,12 एवं 13 मार्च को होगें 3 दिवसीय आयोजन     

दुष्यंत टीकम    

रायपुर। मैनपाट महोत्सव 2022 के तीन दिवसीय आयोजन, मैनपाट के रोपाखार जलाशय के समीप 11, 12 एवं 13 मार्च को होगें। महोत्सव के शुभारंभ अक़्सर पर मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल का आगमन भी प्रस्तावित है। महोत्सव में स्थानीय कलाकारों के साथ नामचीन कलाकारों की भी होगी मौजूदगी। छत्तीसगढ़ शासन के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण तथा संस्कृति मंत्री श्री अमरजीत भगत की अध्यक्षता में  रविवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित मैनपाट महोत्सव की समीक्षा बैठक में यह निर्णय लिया गया।
संस्कृति मंत्री श्री अमरजीत भगत ने कहा कि सभी अधिकारी-कर्मचारी बेहतर कार्य निष्पादन कर इस बार के महोत्सव को भव्य, आकर्षक और प्रभावी बनाये। विगत वर्षों से इस बार का आयोजन अलग होना चाहिए। उन्होंने कहा कि मैनपाट महोत्सव की लोकप्रियता हर साल बढ़ रही है, यही कारण है कि इसकी प्रसिद्धि प्रदेश और देश तक है। मैनपाट महोत्सव  का आयोजन केवल मनोरंजन के लिए ही नहीं है बल्कि यह विकास के मॉडल का पैमाना भी है। यहां सड़कों का जो जाल बिछा है तथा विकास के जो अन्य कार्य हुए हैं वह महोत्सव की ही देन है। श्री भगत ने कहा कि तैयारी में कोई कमी न रखें जिस अधिकारी को जो दायित्व सौंपा गया है उसका ईमानदारी पूर्वक निर्वहन करें। मैनपाट के सभी टूरिस्ट पॉइंट तक पहुंच मार्ग दुरस्त करें साइन बोर्ड लगवाएं। इसके साथ ही सामुदायिक शौचालय भी बनवाएं। सामुदायिक शौचालय का संचालन महिला समूहों को दे ताकि रोजगार के साथ देख-रेख भी हो सके। सभी पॉइन्ट पर हाई मास्ट लाइट लगवाए। दरिमा-नवानगर रोड को तेजी से ठीक कराएं।

मंत्री श्री भगत ने कहा कि महोत्सव में कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद हो। पुलिस की तैनाती पर्याप्त रखें। पुलिस सुरक्षा में यह भी ध्यान रखें कि अनावश्यक किसी को परेशानी न हो। विवाद की स्थित निर्मित न होने पाए। महोत्सव में विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के लिए बैठक व्यवस्था हो। उन्होंने अधिकारी-कर्मचारी के परिवार के सदस्यों के लिए एक दिन विशेष बैठक व्यवस्था रखने कहा ताकि महोत्सव ड्यूटी में लगे अधिकारी कर्मचारी भी परिवार के साथ बैठकर महोत्सव का आनंद ले पाए।

पहली होगा कुश्ती प्रतियोगिता- बार कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा ने बताया कि महोत्सव में पहली बार कुश्ती प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जाएगा। इसके लिए जरूरी तैयारी किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि सभी तैयारियां 9 मार्च तक पूरे कर लिए जाएंगे तथा 10 मार्च को सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं अन्य कार्यक्रम का पूर्वाभ्यास भी किया जाएगा।  इस बार महोत्सव में संस्कृति, पर्यटन, स्थानीय खान-पान को बढ़ावा देने पर जोर दिया जाएगा। छतीसगढ़ी कला संस्कृति के विविध आयाम रहेंगे। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री अमित तुकाराम काम्बले, जिला पंचायत सीईओ श्री विनय कुमार लंगेह, नगर निगम आयुक्त श्री विजय दयाराम के. वनमंडलाधिकारी श्री पंकज कमल, अपर कलेक्टर द्वय श्री एएल ध्रुव, श्रीमती तनुजा सलाम, गौ सेवा आयोग के सदस्य श्री अटल बिहारी यादव सहित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे।

पुणे: पीएम ने कई परियोजनाओं का उद्घाटन किया

पुणे: पीएम ने कई परियोजनाओं का उद्घाटन किया     

कविता गर्ग        .      

पुणे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रविवार को पुणे के एक दिवसीय दौरे पर हैं। पुणे में पीएम ने रविवार को कई परियोजनाओं का उद्घाटन किया। एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम ने कहा कि पुणे ने एजुकेशन, रिसर्च एंड डेवलपमेंट, आईटी और ऑटोमोबिल के क्षेत्र में भी अपनी पहचान निरंतर मजबूत की है। मोदी ने कहा कि आधुनिक सुविधाएं पुणे के लोगों की जरूरत हैं और हमारी सरकार पुणेवासियों की इसी आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए काम कर रही है।
इससे पहले पीएम ने पुणेवासियों को मेट्रो का उद्घाटन कर तोहफा दिया। मेट्रो रेल परियोजना के उद्घाटन के वक्त उनके साथ राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी और भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस भी मौजूद रहे। पीएम ने यात्रा के समय मेट्रो में मौजूद बच्चों से बात भी की और सफर के बारे में पूछा। पुणे पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी ने सिम्बायोसिस आरोग्य धाम का शुभारंभ किया। पीएम आज यहां सिम्बायोसिस यूनिवर्सिटी के स्वर्ण जयंती समारोह का उद्घाटन भी करेंगे।

प्रधानमंत्री मोदी ने इस बीच बनेर में निर्मित 100 ई-बसों और ई-बस डिपो का भी शुभारंभ किया। पीएम ने उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि हमारी सरकार का प्रयास है कि हर शहर में ज्यादा से ज्यादा ग्रीन ट्रांसपोर्ट, इलेक्ट्रिक बसें, इलेक्ट्रिक कारें और इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन हों। प्रधानमंत्री ने कहा कि सरकार का फोकस है कि हर शहर में स्मार्ट मोबिलिटी हो जिसके लिए पब्लिक ट्रांसपोर्ट में एक ही कार्ड के इस्तेमाल को लाने का काम किया जा रहा है। बता दें कि इस कार्ड का फायदा यह होगा कि लोग इससे मेट्रो और बस दोनों में सफर कर सकेंगे।

पीएम ने अपने संबोधन में कहा कि 2014 तक सिर्फ दिल्ली-NCR में ही मेट्रो का व्यापक विस्तार हुआ था। बाकि कुछ शहरों में ही मेट्रो का संचालन शुरू किया गया था। मोदी ने कहा कि आज देश के 2 दर्जन से अधिक शहरों में मेट्रो या तो आपरेशनल हो चुकी है या फिर जल्द चालू हो जाएगी। उन्होंने कहा कि ये मेट्रो पुणे में मोबिलिटी को आसान करेगी और प्रदूषण एवं जाम से राहत के साथ लोगों की ईज आफ लिविंग बढ़ाएगी।
पीएम ने इसके साथ ही मुला-मुथा नदी परियोजनाओं के कायाकल्प और प्रदूषण उन्मूलन की आधारशिला भी रखी। गौरतलब है कि 1,080 करोड़ रुपये से अधिक की इस परियोजना से नदी के 9 किमी के हिस्से में कायाकल्प किया जाएगा।
खुद मेट्रो का टिकट लेकर सवारी की। गौरतलब है पीएम ने गरवारे कॉलेज से आनंद नगर तक पुणे मेट्रो में यात्रा की है।

चैंपियनशिप: 30 फीट ऊपर हवा में दिखीं बाइक

चैंपियनशिप: 30 फीट ऊपर हवा में दिखीं बाइक    


दुष्यंत टीकम       

रायपुर। आउटडोर स्टेडियम बूढ़ा तालाब रायपुर में नेशनल सुपर क्रॉस बाइक रेसिंग चैंपियनशिप कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। सुपर क्रॉस बाइक रेसिंग चैंपियनशिप में बाइक रेसिंग का हैरान कर देने वाला नजारा देखने को मिला है। यहां 30 फीट ऊपर हवा में बाइक नजर आई। बाइकर्स की हवा में कलाबाजी देखकर लोगों के होश उड़ रहे थे। हैरान होकर लोग तालियां बजाते रहे। 

राजधानी के आउटडोर स्टेडियम में इस रेसिंग के लिए खास ट्रैक तैयार किया गया है। एक दर्जन से अधिक छत्तीसगढ़ के राइडर्स ने भी इस कॉम्पिटिशन में हिस्सा लिया। देश के अलग-अलग राज्यों से भी यहां पर बाइकर्स पहुंचे हुए हैं। इस प्रतियोगिता के लिए लंबे समय से तैयारियां चल रहीं थी। वजन में हल्की बाइक्स को मिट्टी वाले ट्रैक पर चलाया जाता है। इसे चलाने की स्पेशल ट्रेनिंग ली जाती है। छत्तीसगढ़ मोटर स्पोर्ट्स एसोसिएशन की मेजबानी में यह चैंपियनशिप 5 और 6 मार्च को बूढ़ा तालाब आउटडोर स्टेडियम में आयोजित की जा रही है। ट्रैक उबड़ खाबड़ होते हैं। जिसमें बाइकर्स हैरतअंगेज स्टंट भी परफॉर्म करते हैं। 

लिपि ने कम उम्र में 'मिस इंडिया' का खिताब जीता

लिपि ने कम उम्र में 'मिस इंडिया' का खिताब जीता    

दुष्यंत टीकम      

बस्तर। छत्तीसगढ़ के बस्तर की तस्वीर बदल रही है। युवा भी काबिलियत से देश-दुनिया में नाम कमा रहे हैं। शिक्षा, खेल जगत के साथ साथ अब बस्तर के युवाओं ने ग्लैमर्स की दुनिया में भी कदम रखना शुरु कर दिया है। जिले के एक छोटे से गांव में पली बढ़ी लिपि मेश्राम ने बेहद ही कम उम्र में मिस इंडिया का खिताब जीता है। ग्लैमरस स्टूडियो कांटेस्ट गोवा में आयोजित हुआ था। लिपि मेश्राम कम उम्र में सुपरमॉडल मिस इंडिया का खिताब जीतने वाली युवती बन गई है। लिपि के पिता साल 2009 में लौंहडीगुड़ा में नक्सली हिंसा का शिकार हुए थे। घर के सामने नक्सलियों ने पिता की गोली मारकर हत्या कर दी थी। पिता के सपने को साकार करने और कुछ कर दिखाने की ललक से लिपि मेश्राम ने मॉडलिंग शो में हिस्सा लिया। ग्लैमरस स्टूडियो कांटेस्ट में देश भर से आए प्रतिभागियों को मात देते हुए पहली विजेता बनी।

लिपि मेश्राम ने बताया कि अच्छे मुकाम पर पहुंचने के लिए व्यू होना जरूरी है। मैंने भी ऐसा ही एक ख्वाब देखा था और पूरा करने के लिए जी तोड़ मेहनत की। लिपि को बस्तर के ग्रामीण अंचल से उठकर शहरी माहौल में जाना पहले भारी लगा था। परिवार और दोस्तों के सहयोग ने हौसला बढ़ाया। मुकाम पाने भिलाई पहुंची और ग्लैमरस स्टूडियो से जुड़कर ख्वाब बुनना शुरू किया। सभी का मार्गदर्शन मिलने पर ब्यूटी कंपटीशन में शामिल होने की राह खुली। सलाह और सुझाव के साथ इस राह पर हिम्मत और लगन से निकल पड़ी। लिपि ने बताया कि कंपटीशन में 4 राउंड पास करने के बाद गोवा आने का निमंत्रण मिला। गोवा में 4 दिनों तक कई कंपटीशन हुए और एक के बाद एक प्रतिभागी को पछाड़ते हुए छाप जजों पर छोड़ी और मिस इंडिया का खिताब जीता। लिपि को इस मुकाम तक पहुंचने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ा। बस्तर के छोटे से गांव से होने के कारण तवज्जो नहीं मिलता था। लेकिन परिवार के सहयोग से हार नहीं मानी और सभी ब्यूटी कंपटीशन में हिस्सा लिया। काबिलियत के बलबूते इस मुकाम को हासिल किया। लिपि ब्यूटी कंपटीशन में हिस्सा लेने के साथ-साथ आईएएस की भी तैयारी कर रही है. सोशल वर्कर के रूप में भी सेवा दे रही है।

उसके काम को देखते हुए स्वच्छ भारत अभियान के तहत बस्तर का ब्रांड एंबेसडर भी बनाया गया है। लिपि सुपर मॉडल के साथ सिंगर और आर्टिस्ट भी है। कई बार लिपि ने जगदलपुर और बड़े शहरों में भी ओपन स्टेज परफॉर्मेंस किया है। अब लिपि की ख्वाहिश है हैदराबाद के रामोजी फिल्मसिटी में फिल्मी दुनिया में एंट्री के लिए ऑडिशन देना। लिपि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर होने वाले ग्लैमरस कांटेक्ट में हिस्सा लेना चाहती है। लिपि ने बताया कि ग्लैमरस ब्यूटी कंपटीशन में भारत से 30 से ज्यादा प्रतिभागी शामिल हुए थे और सभी अलग-अलग राज्यों से पहुंचे थे। छत्तीसगढ़ के बस्तर से अकेली प्रतिभागी रही। पहले ऐसा लगा कि प्रतिभागियों से मुकाबला कठिन होगा। लेकिन सभी के आशीर्वाद से बेहतर प्रदर्शन किया और इस कॉम्पटीशन में अव्वल रही।

भाजपा को 6 चरणों में ईमानदारी का नुकसान: टिकैत

भाजपा को 6 चरणों में ईमानदारी का नुकसान: टिकैत   

संदीप मिश्र           

लखनऊ। भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत में उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के परिणामों को लेकर कहा है कि यदि इमानदारी के साथ काउंटिंग की जाती है और पारदर्शिता के साथ उसके नतीजे घोषित किए जाते हैं तो बीजेपी को काफी नुकसान उठाना होगा। अगर बेईमानी की जाती है तो नुकसान हल्का हो सकता है। उत्तर प्रदेश में 18 वीं विधानसभा के गठन के लिए हो रहे चुनाव के 6 चरण पूरे हो चुके हैं और सातवें एवं अंतिम चरण का मतदान 7 मार्च को होने जा रहा है। सातवें चरण के पहले उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के परिणामों को लेकर भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने आईएएनएस से कहा कि, भाजपा को छ: चरणों में ईमानदारी का नुकसान है, यदि बेईमानी करते हैं तो कम नुकसान होगा, सरकार से लोग नाराज हैं। हालांकि आंकड़ा नहीं बता सकता लेकिन काफी नुकसान है।

भाजपा की सरकारी यूनिवर्सिटी जो नागपुर में है, वह बीजेपी के हारे हुए छात्रों को भी जीत का सर्टिफिकेट दे देते हैं। इस बार भी जो प्रत्याशी हार जाएगा, उसे जीत का सर्टिफिकेट दिया जाएगा, क्योंकि इससे पहले भी ऐसा हो चुका है। हम भाजपा नेताओं से बात नहीं करते, लेकिन सरकार से बात करना चाहते जो वह करते नहीं।उन्होंने आगे कहा कि, किसान किसी को समर्थन नहीं दें रहा, किसान सिर्फ आंदोलन से जिंदा रहेगा। जिस राज्य में किसानों का आंदोलन मजबूत रहेगा, वही किसान सर्वाइव कर सकता है।

भारतीय महिला टीम ने पाक को 107 रन से मात दी

भारतीय महिला टीम ने पाक को 107 रन से मात दी     

मोमीन मलिक      

नई दिल्ली/इस्लामाबाद। महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप में भारतीय टीम ने अपने अभियान की शुरुआत जीत के साथ की। भारतीय महिला टीम ने इस वर्ल्ड कप के अपने पहले मुकाबले में पाकिस्तान को 107 रन के विशाल अंतर से मात दी। इस बड़ी जीत के साथ ही भारतीय टीम पॉइंट टेबल में टॉप पर पहुंच गई है। बता दें कि पाक के सामने 245 रन का टारगेट था, जिसके जवाब में टीम 43 ओवर में 137 रन ही बना सकी और मुकाबला हार गई। सिद्रा अमीन (30) टॉप स्कोरर रही। भारत की ओर से राजेश्वरी गायकवाड़ ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लियें।

इससे पहले टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 7 विकेट खोकर 244 रन का स्कोर बनाया था। टीम के लिए स्नेह राणा और पूजा वस्त्रकार कमाल की पारी खेली। पूजा ने 59 बॉल में 67 रन बनाए। वहीं, स्नेह के बल्ले से 53 रन निकले। स्मृति मंधाना ने भी 52 रन का योगदान दिया। पाकिस्तान के खिलाफ महिला वनडे वर्ल्ड कप में भारत की ये लगातार चौथी जीत है। इससे पहले टीम इंडिया ने पाक को 2009, 2013 और 2017 में खेले गए वर्ल्ड कप के मैच में धूल चटाई थी। वहीं, पाक के खिलाफ ओवरऑल भारत की ये लगातार 11वीं जीत रही।

मैच: केकेआर ने आरसीबी को 1 रन से हराया

मैच: केकेआर ने आरसीबी को 1 रन से हराया  मिनाक्षी लोढी कोलकाता। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 के मैच नंबर-36 में कोलकाता नाइट राइडर्स (के...