मंगलवार, 1 मार्च 2022

2 साल की मासूम को 16 करोड़ का इंजेक्शन लगाया

2 साल की मासूम को 16 करोड़ का इंजेक्शन लगाया   

दुष्यंत टीकम    

रायपुर। छत्तीसगढ़ के कोरबा में एक 2 साल की मासूम को 16 करोड़ रुपये का कीमती इंजेक्शन लगाया गया है। एसईसीएल कर्मी की बेटी सृष्टि रानी को दिल्ली के एम्स के डॉक्टर ने इंजेक्शन लगाया है। दुर्लभ बीमारी से जूझ रही मासूम सृष्टि रानी को आखिकार दिल्ली के एम्स अस्पताल में विदेश से मंगाई गई 16 करोड़ रुपये कीमती जोलगेजमा इंजेक्शन लग गई। इससे परिवार वालो के साथ ही मासूम सृष्टि की जिंदगी बचाने के मुहिम में जुटे तमाम लोगो ने भी राहत की सांस ली। दिल्ली एम्स अस्पताल में सफलतापूर्वक सृष्टि रानी को विदेश से मंगाई गई इंजेक्शन इंजेक्ट किया गया।

एम्स अस्पताल की डॉक्टर शेफाली के साथ सदस्यीय डॉक्टरों की टीम ने इस प्रक्रिया में अपना योगदान दिया।एसईसीएल के दीपका परियोजना में ओवर मेन के पद पर कार्यरत सतीश कुमार रवि की दो वर्ष की बेटी सृष्टि रानी दुर्लभ स्पाइनल मस्कुलर एट्राफी टाइप वन नामक गंभीर बीमारी से पीड़ित है।उसे बचाने के लिए 16 करोड़ रुपये कीमती इंजेक्शन की जरूरत थी। जेबीसीसीआई की बैठक में सृष्टि के इलाज का खर्च उठाने की मांग कोल इंडिया से रखी गई। कोल इंडिया प्रबंधन ने इस मामले में गंभीरता दिखाते हुए सृष्टि के इलाज के लिए 16 करोड़ की राशि उपलब्ध कराने के मांग को मजूरी दी।

एलपीजी गैस-सिलेंडर के दाम में ₹105 और बढ़ाए

एलपीजी गैस-सिलेंडर के दाम में ₹105 और बढ़ाए    

अकांशु उपाध्याय      

नई दिल्ली। एलपीजी गैस महंगा हो गया है। सरकारी तेल कंपनियों ने एक मार्च से 19 किलो वाणिज्यिक रसोई गैस-सिलेंडर रिफिलिंग के दाम में 105 रुपये और बढ़ा दिए हैं। दिल्ली में कमर्शियल रसोई गैस 105 रुपये और कोलकाता में 108 रुपये महंगा हो गया है। इतना ही नहीं 5 किलो वाले वाणिज्यिक रसोई गैस सिलेंडर की कीमत भी 27 रुपये बढ़ा दी गई है। हालांकि घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की दरों में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है, नई दरें आज से प्रभावी हैं।

इस बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर की नई कीमत 2,012 रुपये हो गई है।साथ ही पांच किलो के सिलेंडर छोटू में भी 27 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। दिल्ली में इसकी कीमत अब 569 रुपये हो गई है,ऑयल मार्केटिंग कंपनियां हर महीने एलपीजी सिलेंडर की कीमतों की समीक्षा करती हैं।एक फरवरी को 19 किलो वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 91.50 रुपये की कटौती की गई थी, लेकिन हाल के दिनों में कच्चे तेल के दामों में जबरदस्त इजाफे के चलते दिल्ली में इसकी कीमत अब 1907 रुपये से बढ़कर 2012 रुपये हो गई है।कोलकाता में इसकी कीमत 1987 रुपये के बजाय 2095 रुपये हो गई है, मुंबई में कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर की नई कीमत अब 1857 से बढ़कर 1963 रुपये हो गई है।

सरकारी तेल कंपनियों ने कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम तो बढ़ा दिए लेकिन घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दामों में कोई बदलाव नहीं किया है।छह अक्टूबर 2021 के बाद से घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दामों में पांच राज्यों में विधानसभा के मद्देनजर कोई बदलाव नहीं किया गया है। जबकि इस दौरान कच्चे तेल की कीमतें 100 डॉलर प्रति बैरल के पार जा चुकी है,माना जा रहा है कि पांच राज्यों में हो रहे विधानसभा चुनावों के बाद पेट्रोल डीजल के समान घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत में भारी तेजी आ सकती है। 19 किलो के कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत बढ़ने से होटल रेस्टोरेंट में खाना पीना महंगा हो सकता है,वहीं छोटू सिलेंडर की कीमत बढ़ने से छात्रों और मजदूरों के लिए खाना बनाना महंगा हो जाएगा।

तत्काल कीव छोड़ने की सलाह, सरकार पर निशाना

तत्काल कीव छोड़ने की सलाह, सरकार पर निशाना   

अकांशु उपाध्याय    
नई दिल्‍ली। कांग्रेस ने यूक्रेन स्थित भारत के दूतावास द्वारा भारतीय नागरिकों को तत्काल कीव छोड़ने की सलाह दिए जाने के बाद मंगलवार को केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। पार्टी ने कहा कि युद्धग्रस्त देश में फंसे हजारों भारतीय नागरिकों की मदद करने के बजाय उन्हें ‘आत्मनिर्भर’ बनने की सलाह दी जा रही है। पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट किया, ‘‘जिंदगी और मौत के बीच हज़ारों भारतीयों को, उनकी ‘सहायता’ करने के बजाय केवल ‘आत्मनिर्भर बनने की सलाह’? बीते 5 दिनों से मोदी सरकार यूक्रेन में हज़ारों बच्चों को बस यहां से वहां भगा रही है? 
तबाही के मंज़र में भला बाहर कैसे निकलें, दूरी कैसे तय करें और कहां जायें।बच्चों की ज़िन्दगी से खिलवाड़ कब तक। बता दें कि यूक्रेन में भारतीय दूतावास ने मंगलवार को छात्रों सहित सभी भारतीय नागरिकों को उपलब्ध ट्रेन या किसी अन्य माध्यम से तत्काल कीव छोड़ने का सुझाव दिया है। दूतावास ने ट्वीट किया, ‘‘ कीव में भारतीयों के लिये परामर्श…छात्रों सहित सभी भारतीयों को सलाह दी जाती है कि वे आज तत्काल कीव छोड़ दें। उपलब्ध ट्रेन या किसी अन्य उपलब्ध माध्यम के जरिये।” यूक्रेन पर रूस के हमले के बाद युद्धग्रस्त देश का हवाई क्षेत्र बंद ।होने के कारण भारत वहां फंसे अपने नागरिकों को रोमानिया, हंगरी, पोलैंड और स्लोवाकिया से लगी उसकी (यू्क्रेन की) सीमा चौकियों के जरिए वहां से बाहर निकाल रहा है।

खारकीव में हवाई हमले से भारतीय छात्र की मौंत

खारकीव में हवाई हमले से भारतीय छात्र की मौंत     

सुनील श्रीवास्तव     

कीव/ मास्को। यूक्रेन में रूसी हमलों से हालात अब बद से बदतर होते जा रहे हैं। ऐसे ही एक हवाई हमले से खारकीव में भारतीय छात्र की मौत हो गई है। यह जानकारी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने दी है। मंगलवार को रूस ने यूक्रेन के सभी बड़े शहरों में हमले तेज कर दिए हैं। कीव की तरफ रूसी सेना का बड़ा काफिला तेजी से बढ़ रहा है। अरिंदम बागची ने कहा कि यह बताते हुए मुझे बड़ा दुख है कि खारकीव में जो हवाई हमले हो रहे हैं। उसमें एक भारतीय छात्र की मौत हो गई है। फिलहाल मंत्रालय छात्र के परिवार के साथ संपर्क में है। परिवार के साथ हमारी संवेदनाएं हैं।

एरीनडम बागची ने आगे जानकारी दी है कि भारतीय विदेश सचिव रूस और यूक्रेन के राजदूतों से संपर्क में हैं। इसमें यह मांग उठाई गई है कि भारतीय छात्रों और नागरिकों को निकलने के लिए सुरक्षित रास्ता दिया जाए क्योंकि कई छात्र अभी खारकीव और अन्य शहरों में फंसे हुए हैं। यूक्रेन की राजधानी कीव में बिगड़ती स्थिति के बीच आज ही भारतीय दूतावास ने सख्त एडवाइजरी जारी की थी। इसमें कहा गया था कि सभी भारतीय नागरिक और छात्र कीव को जल्द से जल्द छोड़ दें। एडवाइजरी में लिखा था कि कीव छोड़ने के लिए जो साधन उनको मिले उसे तुरंत पकड़कर वे निकल लें। इसमें ट्रेन, बस आदि से ट्रैवल करने की सलाह दी गई थी।

गुजरात: 3.4 तीव्रता का भूकंप, झटकेें महसूस कियें

गुजरात: 3.4 तीव्रता का भूकंप, झटकेें महसूस कियें   

इकबाल अंसारी       

अहमदाबाद। गुजरात के कच्छ जिले में मंगलवार को 3.4 तीव्रता के भूकंप के झटकें महसूस कियें गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। जिला प्रशासन ने बताया कि इससे किसी के हताहत होने या संपत्ति को नुकसान की कोई खबर नहीं है। गांधीनगर स्थित भूकंप अनुसंधान संस्थान (आईएसआर) ने बताया कि भूकंप के झटके सुबह सात बजकर 50 मिनट पर दर्ज किया गया और इसका केंद्र जिले में रापड़ से 19 किलोमीटर पश्चिम दक्षिण – पश्चिम में था।

आईएसआर के मुताबिक, भूकंप सतह से 21.7 किलोमीटर की गहराई पर आया। उल्लेखनीय है कि गत दो सप्ताह में भूकंप के 3.4 तीव्रता के तीन झटके जिले में महसूस किए जा चुके हैं। कच्छ जिला भूकंप के लिहाज से ‘अति संवेदनशील’ जोन में आता है। जनवरी 2001 में आए भूकंप से जिले में भारी तबाही मची थी और करीब 13,800 लोगों की मौत हुई थी जबकि 1.67 लाख लोग घायल हुए थे।

खास: पीएम ने राष्ट्रपति कोविंद से मुलाकात की

खास: पीएम ने राष्ट्रपति कोविंद से मुलाकात की     

अकांशु उपाध्याय       

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात की और उन्हें यूक्रेन और रूस के बीच जारी जंग से पैदा हुई वैश्विक स्थिति के साथ ही यूक्रेन से भारतीयों को सुरक्षित निकालने के लिए चलाए जा रहे अभियान की विस्तृत जानकारी दी। यह जानकारी सूत्रों ने दी। सूत्रों ने बताया, ”प्रधानमंत्री ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात की और उन्हें यूक्रेन सहित विभिन्न मुद्दों पर जानकारी दी।” ज्ञात हो कि यूक्रेन से भारतीयों को वापस लाने के लिए सरकार की ओर से ”ऑपरेशन गंगा” चलाया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कहा था कि यूक्रेन में सभी भारतीयों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पूरा सरकारी तंत्र चौबीस घंटे काम कर रहा है।

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि भारत पड़ोसी तथा विकासशील देशों के उन लोगों की भी मदद करेगा जो पूर्वी यूरोप के युद्धग्रस्त देश में फंसे हैं। गौरतलब है कि 24 फरवरी को रूस द्वारा हमला करने के बाद यूक्रेन का हवाई क्षेत्र बंद होने के कारण भारत वहां फंसे अपने नागरिकों को रोमानिया, हंगरी, पोलैंड और स्लोवाकिया से लगी उसकी (यू्क्रेन की) सीमा चौकियों के जरिए वहां से बाहर निकाल रहा है। प्रधानमंत्री मोदी ने चार केंद्रीय मंत्रियों को यूक्रेन के पड़ोसी देशों में पहुंच कर भारतीयों को सुरक्षित एवं सुगम तरीके से निकालने में समन्वय करने की जिम्मेदारी दी है। इसके तहत, केंद्रीय मंत्री वी के सिंह पोलैंड में, किरेन रिजिजू स्लोवाकिया में, हरदीप पुरी हंगरी में जबकि ज्योतिरादित्य सिंधिया रोमानिया और माल्डोवा में समन्वय करेंगे।

'गोवर्धन ब्रांड' के दूध में ₹2 प्रति लीटर की बढ़ोतरी

'गोवर्धन ब्रांड' के दूध में ₹2 प्रति लीटर की बढ़ोतरी     

अकांशु उपाध्याय 

नई दिल्ली। अमूल के बाद गोवर्धन का दूध भी महंगा कर दिया गया है। डेयरी फर्म पराग मिल्क फूड्स लिमिटेड ने मंगलवार को कहा कि उसने एक मार्च से गोवर्धन ब्रांड के गाय के दूध की कीमत में दो रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है। इससे पहले अमूल ब्रांड के तहत दूध और दूध उत्पादों का विपणन करने वाले गुजरात सहकारी दूध विपणन महासंघ (जीसीएमएमएफ) ने सोमवार को कहा था कि दूध की कीमतों में मंगलवार से दो रुपये प्रति लीटर की बढ़ोत्तरी की जाएगी।

पराग मिल्क ने एक बयान में कहा कि कीमतों में बढ़ोतरी के साथ गोवर्धन गोल्ड दूध की कीमत अब 48 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 50 रुपये हो जाएगी। गोवर्धन फ्रेश, जो टोंड दूध है, की कीमत अब 46 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 48 रुपये होगी। पराग मिल्क फूड्स के अध्यक्ष देवेंद्र शाह ने कहा कि बिजली, पैकेजिंग, रसद और पशु चारा की लागत में वृद्धि के कारण दाम बढ़ाए गए हैं। वहीं मदर डेयरी ने भी कीमत बढ़ाने के संकेत दिए हैं।

'थर्मोबारिक मल्टिपल' रॉकेट से हमला करेंगा रूस

'थर्मोबारिक मल्टिपल' रॉकेट से हमला करेंगा रूस    

सुनील श्रीवास्तव       

कीव/ मास्को। यूक्रेन और रूस के बीच जंग का मंगलवार को छटा दिन है। यूक्रेन का दावा है कि अब रूस उस पर खतरनाक हथियारों से हमला कर रहा है। बीती रात यूक्रेन ने बताया कि रूस ने रिहाशी इलाकों में फादर आफ बम यानी की वैक्यूम बम से हमला किया है। यह बम नुक्लियल बम के बाद दूसरा सबसे खतरनाक बम बताया जाता है।

वैक्यूम बम को आधिकारिक तौर पर थर्मोबारिक मल्टिपल रॉकेट भी कहा जाता है। ये दुनिया के सबसे खतरनाक हथियारों में से एक हैं। इनके अंदर एक्‍सप्‍लोसिव फ्यूल और केमिकल भरा होता है। जो विस्‍फोट होने पर सुपरसोनिक तरंगें पैदा करता है। एक बार अगर ये फटता है तो विस्‍फोट होने पर इसके रास्‍ते में जो भी आता है वह सब कुछ तबाह हो जाता है। रूस यूक्रेन पर हमले लगातार तेज करता जा रहा है और तेजी से आगे बढ़ रहा है। इस दौरान रूस ने यूक्रेन के कई महत्वपूर्ण स्थानों पर हमला करके उन्हें तबाह कर दिया है। इसी बीच रिहायशी इलाकों को भी काफी नुकसान पहुंचा है। भले ही रूस की ताकत बहुत ज्यादा है, बावजूद इसके यूक्रेन हार मानने को तैयार नहीं है और रूस को रोकने की हर मुमकिन कोशिश कर रहा है। अब रूस को टक्कर देने के लिए यूक्रेन के आम नगरिकों ने भी हथियार उठा लिए हैं।

न्यूक्लियर बम के हमले की धमकी पर पलटवार किया

न्यूक्लियर बम के हमले की धमकी पर पलटवार किया   

अखिलेश पांडेय        

मास्को/वाशिंगटन डीसी। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की ओर से न्यूक्लियर बम के हमले की धमकी पर अमेरिका ने पलटवार किया है। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने न्‍यूक्लियर वेपन को हाई अलर्ट पर लगा दिया है। साथ ही न्‍यूक्लियर कमांड को भी हाई अलर्ट पर रखा है। व्हाइट हाउस ने कहा कि हम यूरोप की पूरी तरह रक्षा करेंगे।

बाइडेन ने अमेरिकी नागरिकों से कहा कि न्‍यूक्लियर वॉर से डरने की जरूरत नहीं है और हर हमले का जवाब अमेरिका दे सकता है। बाइडेन ने पेंटागन को अलर्ट पर रहने को कहा है। वहीं अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने मित्र राष्ट्रों और भागीदारों से यूक्रेन पर रूस के अकारण युद्ध पर चर्चा करने के लिए बात की। साथ ही कहा कि हम यूक्रेन के लोगों के लिए अपना समर्थन जारी रख रहे हैं, क्योंकि वो अपने देश की रक्षा कर रहे हैं।

जब तक गिनवाई नहीं, तब तक ढिलाई नहीं: अखिलेश

जब तक गिनवाई नहीं, तब तक ढिलाई नहीं: अखिलेश  

संदीप मिश्र      

लखनऊ। सपा प्रमुख एवं यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने अपने प्रत्याशियों, पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कहा कि जब तक गिनवाई नहीं, तब तक ढिलाई नहीं। अखिलेश यादव ने कहा कि लखनऊ में सभी के लिए प्रतिबंधित ईवीएम स्ट्रांग रूम में एक सरकारी अधिकारी के घुसने का प्रयास बेहद गंभीर मामला है। 

सपा-गठबंधन के सभी प्रत्याशियों, पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से अपील है कि वो सभी जगह ईवीएम स्ट्रांग रूम की निगरानी बढ़ा दें। अंत में उन्होंने कहा कि जब तक गिनवाई नहीं-तब तक ढिलाई नहीं। लखनऊ में सभी के लिए प्रतिबंधित ईवीएम स्ट्रांग रूम में एक सरकारी अधिकारी के घुसने का प्रयास बेहद गंभीर मामला है।  सपा-गठबंधन के सभी प्रत्याशियों, पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से अपील है कि वो सभी जगह ईवीएम स्ट्रांग रूम की निगरानी बढ़ा दें। 

युद्ध: विवाह करने के पश्चात कपल ने हथियार उठाएं

युद्ध: विवाह करने के पश्चात कपल ने हथियार उठाएं    

सुनील श्रीवास्तव       

कीव/मास्को। रूस और यूक्रेन के बीच काफी दिनों से युद्ध चल रहा है। रूस ने यूक्रेन ने कई इलाकों में हमला भी किया है। जिसके बाद यूक्रेन लोग भी रूस के विरूद्ध जंग में उतर चुकी है। एक यूक्रेन के कपल शादी करने के बाद रूस के विरूद्ध जंग लड़ने के लिये मैदान में उतर चुके हैं। मिली जानकारी के अनुसार यूक्रेन के कीव निवासी 24 वर्षीय स्वियातोस्लेव फुरसिन और 21 वर्ष की यारिना एरिवा का विवाह तकरीबन एक साल पूर्व तय हो गया था। कोरोना महामारी को देखते हुए उन्होंने इस कार्यक्रम को केंसिल कर दिया था। इस महामारी के बाद उन्होंने शादी करने का निर्णय लिया था। महामारी के बाद अब दोनों ने शादी करने का फैसला लिया। इस दौरान रूसी सेना ने उनके देश पर हमला कर दिया। शादी करने के बाद दोनों ने रूस के सैनिकों से जंग लड़ने फैसला लिया।

22 फरवरी को विवाह करने के पश्चात कपल ने अपने हाथों में हथियार उठा लिये। बताया जा रहा है कि दोनों ने करीब दो साल पहले एक-दूसरे से मिले थे, जिसके बाद उनकी दोस्ती प्यार में तब्दील हो गई थी। इसके बाद दोनों ने शादी करने का फैसला ले लिया था। अब दोनों शादी करने के बाद रूस के विरूद्ध जंग में उतर चुके हैं।

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण     

1. अंक-144, (वर्ष-05)
2. बुधवार, मार्च 2, 2022
3. शक-1984, फाल्गुन, कृष्ण-पक्ष, तिथि-अमावस्या, विक्रमी सवंत-2078।
4. सूर्योदय प्रातः 07:04, सूर्यास्त: 06:24।
5. न्‍यूनतम तापमान- 13 डी.सै., अधिकतम-22+ डी सै.। बर्फबारी, उत्तर भारत में बरसात की संभावना।
6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।
7.स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम व शिवांशु, (विशेष संपादक) श्रीराम व सरस्वती (सहायक संपादक) के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।
8. संपर्क व व्यवसायिक कार्यालय- चैंबर नं. 27, प्रथम तल, रामेश्वर पार्क, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।
9.पंजीकृत कार्यालयः 263, सरस्वती विहार लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102
http://www.universalexpress.page/
www.universalexpress.in
email:universalexpress.editor@gmail.com
संपर्क सूत्र :- +919350302745 
                     (सर्वाधिकार सुरक्षित)

कुएं में मिला नवजात शिशु का शव, मचा हड़कंप

कुएं में मिला नवजात शिशु का शव, मचा हड़कंप  दुष्यंत टीकम  जशपुर/पत्थलगांव। जशपुर जिले के एक गांव में कुएं में नवजात शिशु का शव मिला है। इससे...