शुक्रवार, 25 फ़रवरी 2022

यूक्रेनी राष्ट्रपति ने रूस से 'युद्धविराम' की अपील की

यूक्रेनी राष्ट्रपति ने रूस से 'युद्धविराम' की अपील की   

अखिलेश पांडेय      

कीव/मास्को। यूक्रेन पर रूसी सेना के हमले के दूसरे दिन शुक्रवार को राजधानी कीव में हुए कई हमलों के बाद राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने रूस से तुरंत युद्धविराम की अपील की। यूक्रेनी अधिकारियों के हवाले से बताया गया कि राजधानी पर रूसी सेना ने कई मिसाइलें दागीं। इस जोरदार हमले में कम से कम एक इमारत को नुकसान पहुंचा और मीडिया रिपोर्टों में बताया गया कि इस हमले में तीन लोग जख्मी हो गये। जेलेंस्की ने देश को दिये संदेश में रूस से युद्धविराम की अपील की। उन्होंने पश्चिमी देशों से भी रूसी हमले को रोकने के लिए और कदम उठाये जाने की गुहार लगाई है। कीव में तड़के चार बजे हुए हमलों की पुष्टि करते हुए कहा कि कीव की ओर रूसी सेना के बढ़ने के दौरान पोजिंयाकी क्षेत्र में धमाके हुए।

बीबीसी के रिपोर्टर ने ट्वीट किया “ कीव में दो छोटे धमाकों की आवाज सुनी गयी, फिलहाल यह बताना तो संभव नहीं है कि इसका क्या मतलब हैं ? लकिन अफवाह है कि रूसी सेना राजधानी में घुस गयी है। यूक्रेनी सेना की ओर से जारी बयान में बताया गया कि राजधानी कीव के बाहरी इलाकों दिमेर और इवांकीव में यूक्रेनी सेना रूसी सेना से माेर्चा ले रही है और यहां पर बड़ी संख्या में रूस की बख्तरबंद गाडियों का जमावड़ा है। यूक्रेनी सैन्य बलों के आधिकारिक फेसबुक पेज पर कहा गया “ राजधानी के पश्चिमोत्तम इलाके में घुसी रूसी सेना का मुकाबला किया जा रहा है। इससे पहले रूसी सेना को राजधानी में घुसने से रोकने के लिए यूक्रेन की सेना ने तेतरिव नदी पर बने पुल को खुद ही ध्वस्त कर दिया था। राजधानी के बाहरी इलाके में हवाई क्षेत्र में रूसी सेना के साथ अब भी मुकाबला किया जा रहा है।

धर्म निभाएंगे, सिंबल से चुनाव होगें या नहीं: चौटाला

धर्म निभाएंगे, सिंबल से चुनाव होगें या नहीं: चौटाला 

राणा ओबरॉय      
चंडीगढ़। हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा है कि जजपा-भाजपा पहले भी निकाय चुनाव साथ लड़े थे और अब आगे भी साथ ही लड़ेंगे। जजपा निकाय चुनाव अपने सिंबल पर लड़ेगी या नहीं, इसको लेकर कमेटी का गठन किया गया है। वे गठबंधन का धर्म निभाएंगे। दुष्यंत चौटाला ने शुक्रवार को हरियाणा के जींद में विभिन्न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास किया।
अधिकारियों तथा विधायकों के साथ मीटिंग कर जिले में चल रहे विकास कार्यों पर भी बात की। निकाय चुनावों पर उन्होंने कहा कि पहले भी गठबंधन सरकार ने सात निकाय पर चुनाव लड़ा था, जिसमें तीन पर जजपा व चार पर भाजपा के चेयरमैन उम्मीदवार थे। उन्होंने बताया कि निकाय चुनाव को लेकर जजपा ने कल एक मीटिंग की है। जिसमें डिस्ट्रिक्ट प्रधान से चर्चा कर एक कौर कमेटी का गठन किया गया है। पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष सरदार निशान सिंह, डॉ. केसी बांगड तथा राजेंद्र लितानी मिलकर भाजपा के अध्यक्ष तथा चुनाव कौर कमेटी से चर्चा करेंगे। 
जिसके बाद गठबंधन सरकार निर्णय लेगी कि चुनाव सिंबल पर लड़ना है या नहीं ? क्योंकि पिछली बार भी दोनों पार्टियों के बीच यह निर्णय लिया गया था कि कार्पोरेशन और कमेटियों में चुनाव सिंबल पर लडा जाएगा। दोनों कमेटियों की बातचीत के बाद जो भी निर्णय आएगा, वो माना जाएगा।

सपा प्रत्याशी ने प्रचार के अंतिम दिन ताकत झौंकी

सपा प्रत्याशी ने प्रचार के अंतिम दिन ताकत झौंकी

बृजेश केसरवानी          
प्रयागराज। समाजवादी पार्टी के शहर दक्षिणी प्रत्याशी रईस चन्द्र शुक्ला के समर्थन मे चुनाव प्रचार के अंतिम दिन हज़ारों संख्या मे मोटरसाइकिल सवार लाल टोपी और सपाई झण्डे मे लैस सपा नेता एवं समर्थकों ने सड़कों व गलियों मे भ्रमण कर अंतिम समय पर ताकत का ऐहसास कराया। 
वहीं, करैली के करामत चौकी तीराहे पर महानगर सचिव मो.तहज़ीब अली के संयोजन मे विशाल जनसभा मे पूर्व सासंद सलीम शेरवानी ,पूर्व विधायक हाजी परवेज़ अहमद ,महानगर अध्यक्ष सै.इफ्तेखार हुसैन ,पूर्व नगर अध्यक्ष अब्दुल सलमान ,वरिष्ठ सपा नेता विनोद चन्द्र द्वबे ,पूर्व नगर अध्यक्ष मुश्ताक़ काज़मी ,बब्बन द्वबे, हाजी सलामत उल्ला ,वरिष्ठ सपा नेत्रि सबीहा मोहानी आदि नेताओं ने भाजपा पर प्रहार करते हुए प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी की बखिया उधेड़ी।

कौशाम्बी: कांग्रेस प्रत्याशी ने मंझनपुर में भ्रमण किया

कौशाम्बी: कांग्रेस प्रत्याशी ने मंझनपुर में भ्रमण किया    

गणेश साहू       
कौशाम्बी। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के अंतिम दिन मंझनपुर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के प्रत्याशी अरुण विद्यार्थी ने सैकड़ों समर्थकों के साथ मंझनपुर नगर में भ्रमण किया एवं कांग्रेस की स्टार प्रचारक पंखुड़ी पाठक ने भी मतदाताओं से मुलाकात कर कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील की है। 
मतदाताओं से कांग्रेस की नीतियों को बताया एवं कांग्रेस द्वारा घोषणा-पत्र को मतदाताओं को दिया। सैकड़ों समर्थकों के साथ शुक्रवार को कांग्रेस प्रत्याशी अरुण विद्यार्थी ने मंझनपुर चौराहा नेहरू नगर नेता नगर चकरनगर चमनगंज सहित विभिन्न मोहल्लों में भ्रमण किया। इस दौरान तमाम कांग्रेस नेता युवा कार्यकर्ताओं और महिलाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया है।

यूके: 24 घंटे में कोरोना के 90 नए मामलें मिलें

यूके: 24 घंटे में कोरोना के 90 नए मामलें मिलें   

पंकज कपूर           

देहरादून। उत्तराखंड में वैश्विक महामारी कोविड-19 संक्रमण का प्रकोप धीरे-धीरे कम हो रहा है। लेकिन मौतों का सिलसिला जारी है। पिछले 24 घंटे के दौरान प्रदेश के सभी 13 जनपदों में कोरोना वायरस के कुल 90 नये मामले सामने आए है। वही, प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 1 कोरोना संक्रमित मरीज की उपचार के दौरान मौत हुई है।

शुक्रवार को उत्तराखंड स्टेट कंट्रोल रूम देहरादून द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना के कुल 90 नए मामले सामने आए है। जबकि राज्य में 106 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए वहीं सिनर्जी अस्पताल देहरादून में भर्ती 01 कोरोना संक्रमित मरीज की मौत भी हुई। वही, दैनिक पॉजिटिविटी रेट की बात करें तो 01.07 फ़ीसदी पर पहुंच गई है।

आईपीएल सीजन: 14 लीग मैच खेलेंगी सभी 10 टीमें

आईपीएल सीजन: 14 लीग मैच खेलेंगी सभी 10 टीमें  


मोमीन मलिक         

नई दिल्ली। आईपीएल 2022 सीजन में सभी 10 टीमें 14 लीग मैच खेलेंगी। जिसमें प्रत्येक टीम पांच टीमों के खिलाफ दो और चार टीमों के खिलाफ एक-एक मैच खेलेगी। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने शुक्रवार को एक विज्ञप्ति में इसकी पुष्टि की। वहीं, इस सीजन आईपीएल की दो सबसे सफल टीमें मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स अलग-अलग समूह में रहेंगी। मुंबई को जहां कोलकाता नाइट राइडर्स, राजस्थान रॉयल्स, दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के साथ ग्रुप ए में, वहीं चेन्नई को सनराइजर्स हैदराबाद, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस के साथ ग्रुप बी में रखा गया है। बीसीसीआई की ओर से टीमों द्वारा आईपीएल खिताब जीत की संख्या और फाइनल खेलने की संख्या के मद्देनजर सीडिंग सिस्टम के आधार पर ग्रुप बनाए गए हैं। बीसीसीआई ने विज्ञप्ति में कहा कि आईपीएल की गवर्निंग काउंसिल ने गुरुवार को हुई अपनी बैठक में आईपीएल 2022 सीजन के संबंध में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए हैं। इसके तहत हवाई यात्रा से बचने के लिए आईपीएल का 15वां संस्करण एक ही हब में बायो-बबल (जैव-सुरक्षित वातावरण) में खेला जाएगा। हवाई यात्रा को कोरोना संक्रमण के प्रसार के लिए एक बड़ा खतरा माना जाता है, जिससे खिलाड़ी और लीग/मैच प्रभावित होते हैं। 

बीसीसीआई की ओर सेे जारी विज्ञप्ति के मुताबिक पांच बार का आईपीएल मुंबई इंडियंस अपने ग्रुप की चार टीमों कोलकाता, राजस्थान, दिल्ली और सुपर जायंट्स के खिलाफ दो-दो मैचों के अलावा दूसरे ग्रुप की टीम चेन्नई के खिलाफ दो तथा हैदराबाद, बेंगलुरु, पंजाब और गुजरात के साथ एक-एक मैच खेलेगा। इसी तरह गत विजेता चेन्नई सुपर किंग्स अपने ग्रुप में हैदराबाद, बेंगलुरु, पंजाब और गुजरात के साथ दो-दो मैचों के अलावा मुंबई के साथ दो तथा कोलकाता, राजस्थान, दिल्ली और सुपर जायंट्स के खिलाफ एक-एक मैच खेलेगा। इसी तरह अन्य टीमें भी अपने 14 लीग मुकाबले खेलेंगी। बीसीसीआई ने सबसे ज्यादा खिताब जीतने वाली टीमों मुंबई और चेन्नई को दोनों समूहों की शीर्ष टीम बनाया है। 

उल्लेखनीय है कि टूर्नामेंट 26 मार्च से शुरू होगा और 29 मई को फाइनल खेला जाएगा। पूरा टूर्नामेंट महाराष्ट्र में आयोजित होगा, जिसमें मुंबई में 55 और पुणे में 15 मैच खेले जाएंगे। लीग चरण के लिए चार स्टेडियमों की पहचान की गई है। जिसमें वानखेड़े में 20, ब्रेबोर्न स्टेडियम में 15, डीवाई पाटिल स्टेडियम में 20 और अंत में गहुंजे में महाराष्ट्र क्रिकेट संघ (एमसीए) के मैदान में 15 मैचों का आयोजन होगा। वहीं इस बार टूर्नामेंट दर्शकों की मौजूदगी में खेला जाएगा, जिसकी आईपीएल के अध्यक्ष बृजेश पटेल ने भी पुष्टि की है। उन्होंने हालांकि, कहा है कि महाराष्ट्र सरकार की नीति के अनुसार दर्शकों को अनुमति दी जाएगी। 

असम के 3 दिवसीय दौरे पर गुवाहाटी पहुंचे 'राष्ट्रपति'

असम के 3 दिवसीय दौरे पर गुवाहाटी पहुंचे 'राष्ट्रपति'  

इकबाल अंसारी     

गुवाहाटी। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद असम के तीन दिवसीय दौरे पर शुक्रवार को गुवाहाटी पहुंचे। जहां वह अहोम सेनापति लाचित बोड़फुकन की 400वीं जयंती समारोह की शुरुआत करने सहित विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे। कोविंद, अपनी पत्नी और बेटी के साथ, गुवाहाटी के लोकप्रिय गोपीनाथ बोरदोलोई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर भारतीय वायु सेना के एक विशेष विमान से आए। असम के राज्यपाल जगदीश मुखी, मुख्यमंत्री हेमंत बिस्व सरमा और वरिष्ठ अधिकारियों ने गर्मजोशी से उनकी अगवानी की। मुखी और सरमा ने असम में कोविंद का स्वागत करने पर ट्वीट किया और दोनों ने कहा कि राष्ट्रपति का स्वागत करना सम्मान की बात है। हवाई अड्डे से बाहर आते समय राष्ट्रपति ने अपने काफिले को रूकवाया और एक झलक पाने की प्रतीक्षा कर रहे सांस्कृतिक कलाकारों और आम लोगों का अभिवादन करने के लिए अपने बुलेट प्रूफ वाहन से उतर गए।

असम सरकार ने हवाई अड्डे के बाहर सड़क के किनारे राज्य के विभिन्न जनजातियों और समुदायों का प्रतिनिधित्व करने वाले विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की व्यवस्था की थी। कोविंद वहां से कामाख्या मंदिर गए और पूजा-अर्चना की। मुखी, सरमा और राज्य के अन्य मंत्री उनके साथ मंदिर के अंदर गए, जहां मीडिया का प्रवेश प्रतिबंधित था। राष्ट्रपति शाम को गुवाहाटी में अहोम सेनापति लाचित बोड़फुकन की वर्ष भर चलने वाली 400वीं जयंती समारोह का उद्घाटन करेंगे। वह श्रीमंत शंकरदेव कलाक्षेत्र सभागार में असम के कामरूप जिले के दादरा में बनने वाले अलाबोई युद्ध स्मारक की आधारशिला भी रखेंगे।

रूसी सैन्य अभियान के खिलाफ विरोध, 20 गिरफ्तार

रूसी सैन्य अभियान के खिलाफ विरोध, 20 गिरफ्तार   

अखिलेश पांडेय    

मास्को। दक्षिणी रूस के नोवोसिबिर्स्क शहर में कानून प्रवर्तन सैनिकों ने यूक्रेन में रूसी सैन्य अभियान के खिलाफ विरोध कर रहे 20 प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार कर लिया गया। क्षेत्रीय सरकार ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। एक आधिकारिक बयान में बताया कि कानून प्रवर्तन एजेंसी ने गुरुवार को एक ‘संगठित सार्वजनिक कार्यक्रम’ के दौरान 20 प्रतिभागियों को हिरासत में लिया है और साथ ही उन सभी को चेतावनी भी दी।

बयान में बताया, इन कार्यों में भाग लेने वाले लोग समाज में अशांति फैलाते हैं और ऐसे समय में अस्वीकार्य है। इसमें शामिल होने वालों को मौजूदा कानून के अनुसार दंडित किया जाएगा। यूक्रेन में सैन्य अभियान के खिलाफ गुरुवार को रूस के बड़े शहरों में विरोध प्रदर्शन हुए।

बिजली संयंत्र: कोयला आयात की प्रवृत्ति कम होगी

बिजली संयंत्र: कोयला आयात की प्रवृत्ति कम होगी    

सुनील श्रीवास्तव      

कीव /मास्को। यूक्रेन और रूस के बीच महायुद्ध से ऊर्जा के दाम वैश्विक स्तर पर बढ़े हैं। इससे बिजली संयंत्रों की कोयला आयात की प्रवृत्ति कम होगी। फलत: निजी उपयोग वाले बिजली संयंत्रों और इस्पात तथा एल्यूमीनियम जैसे उद्योगों के लिये सार्वजनिक क्षेत्र की कोल इंडिया से ईंधन की आपूर्ति पर और असर पड़ेगा। यह बात इंडियन कैप्टिव पावर प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन (आईसीपीपीए) ने कही है। संगठन के अनुसार वैश्विक स्तर पर ऊर्जा संसाधनों की बढ़ती कीमतों के बीच बिजली उत्पादक अपनी मांग को पूरा करने के लिए घरेलू कोयले की आपूर्ति को लेकर सरकार पर दबाव डालेंगे। इससे बिजली के अलावा दूसरे क्षेत्रों में ईंधन की आपूर्ति पर प्रतिकूल असर पड़ेगा। आईसीपीपीए के महासचिव राजीव अग्रवाल ने रूस-यूक्रेन संकट के कारण वैश्विक स्तर पर ऊर्जा के दाम तेजी से बढ़े हैं।

इससे कोयला और कोक का आयात करने के रुख में कमी आएगी। इससे निजी उपयोग के लिये बिजली घर चलाने वाले के साथ-साथ उद्योगों के लिये ईंधन की आपूर्ति प्रभावित होगी। गौरतलब है कि एल्युमीनियम, सीमेंट, स्टील, स्पंज-आयरन, कागज, उर्वरक, रसायन, रेयान और उनके बिजली घर (सीपीपी) जैसे उद्योग ज्यादातर घरेलू कोयले पर निर्भर हैं। अग्रवाल ने कहा कि पिछले छह-सात महीनों से हमें कोयले की बहुत कम आपूर्ति हो रही है। अब इस संकट के कारण बिजली संयंत्रों की आयात की प्रवृत्ति कम होगी। इसके कारण उद्योग रेल मार्ग के जरिये अधिक से अधिक कोयला देने के लिए सरकार पर दबाव डालेंगे। इससे निजी उपयोग वाले बिजली घरों और उद्योगों के लिये आपूर्ति प्रभावित होगी या चीजें सामान्य होने में और विलम्ब होगा। गैर-बिजली क्षेत्रों को कोयले की आपूर्ति केवल आठ प्रतिशत ही है और अभी भी गैर-नियमित क्षेत्र ईंधन की कमी का सामना कर रहे हैं।

यूक्रेन में फंसे भारतीयों को बुखारेस्ट भेजने की योजना

यूक्रेन में फंसे भारतीयों को बुखारेस्ट भेजने की योजना  

अकांशु उपाध्याय    

नई दिल्ली/मास्को/कीव। रूस के आक्रमण के चलते एयर इंडिया यूक्रेन में फंसे भारतीयों को स्वदेश लाने के लिए अपनी दो उड़ानें शुक्रवार को रोमानिया की राजधानी बुखारेस्ट भेजने की योजना बना रहा है। वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जो भी भारतीय नागरिक सड़क मार्ग से यूक्रेन-रोमानिया सीमा पर पहुंच गये हैं, उन्हें भारत सरकार के अधिकारी बुखारेस्ट ले जायेंगे ताकि उन्हें एयर इंडिया की इन दो उड़ानों के जरिए स्वदेश लाया जा सके। बृहस्पतिवार को यूक्रेन प्रशासन ने यात्री विमानों के परिचालन के लिए अपने देश का वायु क्षेत्र बंद कर दिया था, इसलिए भारतीयों को स्वदेश लाने के लिए ये उड़ानें बुखारेस्ट से संचालित की जा रही हैं। अधिकारियों ने बताया कि एअर इंडिया की दोनों ही उड़ानें शनिवार को बुखारेस्ट से रवाना होंगी।

हालांकि एयर इंडिया ने इस संबंध में टिप्पणी करने के लिए अनुरोध का कोई जवाब नहीं दिया। अधिकारियों का कहना है कि यूक्रेन में फिलहाल करीब 20,000 भारतीय फंसे हुए हैं। जिनमें ज्यादातर विद्यार्थी हैं। यूक्रेन की राजधानी कीव और रोमानिया की सीमा के बीच करीब 600 किलोमीटर का फासला है और सड़क मार्ग से यह दूरी तय करने में साढ़े आठ से 11 घंटे लगते हैं। यूक्रेन-रोमानिया सीमा से बुखारेस्ट करीब 500 किलोमीटर दूर है तथा सड़क मार्ग से उसे तय करने में करीब सात से नौ घंटे लगते हैं।

यूक्रेन को ‘अत्याचार से मुक्त’ करना चाहता हैं रूस

यूक्रेन को ‘अत्याचार से मुक्त’ करना चाहता हैं रूस   

सुनील श्रीवास्तव        

कीव/ मास्को। रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने कहा कि रूस यूक्रेन को ‘अत्याचार से मुक्त’ करना चाहता है।रूस-यूक्रेन के बीच जारी युद्ध के बीच रूसी विदेश मंत्री  ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि एक बार यूक्रेन की सेना ने लड़ना बंद कर दिया तो हम बातचीत के लिए तैयार हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि रूस यूक्रेन को ‘अत्याचार से मुक्त’ करना भी चाहता है।

रूस-यूक्रेन के बीच जारी युद्ध के बीच रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि एक बार यूक्रेन की सेना सरेंडर कर दे तो हम बातचीत के लिए तैयार हो जाएंगे। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि रूस यूक्रेन को ‘अत्याचार से मुक्त’ करना भी चाहता है ताकि यूक्रेन के लोग अपना भविष्य निर्धारित कर पाएं। विदेश मंत्री ने कहा कि रूस ऐसी परस्थितियों में मौन नहीं रह सकता। हम यूक्रेन की सरकार को लोकतांत्रिक सरकार मानने का अभी कोई अवसर नहीं देखते।

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला  संदीप मिश्र  लखनऊ। यूपी में गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदल गया है। कक्षा एक से लेकर आठ तक के स्कू...