शनिवार, 19 फ़रवरी 2022

16 जनपद, 59 विधानसभा सीट, 627 प्रत्याशी

16 जनपद, 59 विधानसभा सीट, 627 प्रत्याशी 
हरिओम उपाध्याय     
लखनऊ। विधानसभा चुनावों में तीसरे दुआर के मतदान हेतु चुनाव प्रचार थम गया है। आज रविवार को प्रदेश के 16 जनपदों की 59 विधानसभा सीटो पर चुनाव लड़ रहे कुल 627 प्रत्याशियों जिनमे से 100 करोडपति है के मुस्तकबिल का फैसला 2 करोड़ से ज्यादा आवाम ईवीएम में कैद कर देगी। जम्हूरियत का सबसे बड़ा त्यौहार इन 16 जनपदों में कल है। तीसरे चरण में मुख्य रूप से सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव, केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल, प्रदेश के मंत्री सतीश महाना, नीलिमा कटियार, राम नरेश अग्निहोत्री, पूर्व मंत्री शिवपाल सिंह यादव व रामवीर उपाध्याय की किस्मत का फैसला होगा।
बताते चले कि तीसरे चरण में हाथरस, फिरोजाबाद, एटा, इटावा, कासगंज, मैनपुरी, फर्रुखाबाद, कन्नौज, औरैया, कानपुर नगर, कानपुर देहात, जालौन, झांसी, ललितपुर, हमीरपुर व महोबा जिले जनपद में चुनाव है। इस चुनाव हेतु चुनाव आयोग पूरी तरीके से तैयार है। आज शनिवार को पोलिंग पार्टियां रवाना हों रही है। तीसरे चरण में 2.15 करोड़ मतदाता 627  उम्मीदवारों के मुकद्दर के मुस्तकबिल का फैसला करेंगे। इन उम्मीदवारों में 100 करोडपति भी है।इस चरण के लिए 15553 मतदान केंद्र और 25741 मतदेय स्थल बनाए गए हैं। तीसरे चरण में सबसे अधिक 15-15 प्रत्याशी एटा, ललितपुर की मेहरौनी और महोबा सीट पर हैं। जबकि सबसे कम मात्र तीन प्रत्याशी मैनपुरी की करहल सीट पर हैं। यहां सपा अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का मुकाबला केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल और बसपा के कुलदीप नारायण से है। शुक्रवार शाम को प्रचार थमने से पहले सत्तारूढ़ भाजपा व मुख्य विपक्षी दल सपा समेत सभी दलों ने अपने पक्ष में माहौल बनाने के लिए पूरी ताकत लगा दी। सीएम योगी ने मैनपुरी के करहल तथा कानपुर में पार्टी उम्मीदवारों के समर्थन में सभाएं व रोड शो किया। दूसरी तरफ सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने जालौन व कानपुर में पार्टी उम्मीदवारों के लिए वोट मांगे।
इसके अलावा भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, सपा के शिवपाल सिंह यादव समेत बसपा व कांग्रेस के  अन्य नेता भी तीसरे चरण के चुनाव वाले क्षेत्रों में डटे रहे। प्रचार बंद होने के बाद प्रत्याशी व उनके समर्थक जनसंपर्क करके वोटरों को लुभाने की कवायद में जुटे हैं। विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण में समाजवादी पार्टी ने सबसे अधिक 52 उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है, जिनकी संपत्ति 1 करोड़ रुपये से अधिक है, जबकि भाजपा 48 उम्मीदवारों के साथ दूसरे स्थान पर है। उत्तर प्रदेश इलेक्शन वॉच एंड एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) की रिपोर्ट के अनुसार बहुजन समाज पार्टी ने ऐसे 46 उम्मीदवार उतारे हैं, जबकि कांग्रेस ने 29 और आम आदमी पार्टी ने 18 करोड़पति को मैदान में उतारा है।

रिपोर्ट के अनुसार, 20 फरवरी को चुनाव लड़ने वाले 627 उम्मीदवारों में से 623 उम्मीदवारों के स्वयंभू हलफनामों का विश्लेषण किया है। रिपोर्ट में पाया गया कि तीसरे चरण के विधानसभा चुनाव के लिए कुल मिलाकर 245 (या 39 प्रतिशत) उम्मीदवार करोड़पति हैं। रिपोर्ट में पाया गया कि तीसरे चरण के विधानसभा चुनाव के लिए कुल मिलाकर 245 उम्मीदवार करोड़पति हैं। मैदान में सबसे अमीर उम्मीदवार सपा के यशपाल सिंह यादव हैं, जिनकी संपत्ति 70 करोड़ रुपये से अधिक है। वह झांसी की बबीना सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। इनके बाद कानपुर के किदवाई नगर सीट से चुनाव लड़ रहे कांग्रेस प्रत्याशी अजय कपूर के पास 69 करोड़ की संपत्ति है। एटा के जलेसर सीट से चुनाव लड़ रहे दो निर्दलीय उम्मीदवारों राजाबाबू और राहुल प्रताप सिंह ने अपनी संपत्ति शून्य घोषित की है।

सपा ने बदला प्रत्याशी, बसपा का भी पर्चा खारिज

सपा ने बदला प्रत्याशी, बसपा का भी पर्चा खारिज    

शहनवाज अहमद    

गाजीपुर। सपा द्वारा प्रत्याशी बदलने के कारण सिबगतुल्लाह अंसारी का नामांकन पत्र ख़ारिज हो गया है। वही इसी कारण से बसपा प्रत्याशी के तौर पर उतरे रुदल का भी पर्चा खारिज हुआ है। इसके अलावा 10 और लोगों के पर्चे जांच के दौरान खारिज कर दिए गए हैं। इनमें से ज्यादातर निर्दल हैं। जांच के बाद 97 लोगों के पर्चे वैध पाए गए हैं।मुहम्मदाबाद विधानसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी ने सुहेब अंसारी उर्फ मन्नू को प्रत्याशी घोषित कर दिया था, जिसके चलते सिबगतुल्लाह अंसारी का नामांकन रद्द कर दिया गया। 

इसी तरह जखनिया में बसपा के प्रत्याशी रूदल कुमार का पर्चा खारिज हुआ है। यहां भी बहुजन समाज पार्टी ने अंतिम समय में विजय कुमार को अधिकृत प्रत्याशी घोषित कर दिया।जनपद की सात विधानसभा सीटों के लिए नामांकन के आखिरी दिन बृहस्पतिवार तक 109 प्रत्याशियों ने नामांकन किया था। शुक्रवार को जांच के दौरान कुल 12 प्रत्याशियों के नामांकन पत्र को खारिज कर दिया गया। अब 97 प्रत्याशी मैदान में रह गए हैं। शनिवार और सोमवार नाम वापसी की प्रक्रिया पूरी होने के बाद प्रत्याशियों की स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।

145 नामांकन पत्र, 69 निरस्त, 76 वैधः वाराणसी

145 नामांकन पत्र, 69 निरस्त, 76 वैधः वाराणसी
ए जावेद    
वाराणसी। विधान सबह चुनावों में वारणसी की कुल 8 सीटो पर नामांकन पत्रों की जाँच मुकम्मल कर लिया गया है। कुल 8 विधानसभा में 145 प्रत्याशियों ने नामांकन किया था। इन प्रत्याशियों के नामांकन के बाद पर्चे की जाँच में 69 पर्चे नियमानुसार न रहने पर निरस्त कर दिए गए है। अधिकतर ख़ारिज पर्चे शपथपत्र समय से उपलब्ध न करवाए जाने के कारण खारिज हुवे है। ख़ारिज होने वाले पर्चो में पिंडरा विधानसभा से 13, अजगरा (सु) से छह, शिवपुर से 17, रोहनिया से सात, उत्तरी से सात निरस्त, दक्षिणी सात निरस्त, कैंट से आठ तथा सेवापुरी से 04 निरस्त हुवे है। इस प्रकार से कुल 145 नामांकन पत्रों में से 69 निरस्त एवं 76 नामांकन पत्र वैध एवं विधि मान्य पाए गए।
कलेक्ट्रेट में प्रेक्षकों की मौजूदगी में करीब चार घंटे से ज्यादा चली जांच में 76 नामांकन पत्र वैध एवं विधि मान्य पाए गए हैं। सबसे ज्यादा शिवपुर में 17 नामांकन पत्र अवैध मिले। अधिसूचना के अनुसार, 21 फरवरी को नाम वापसी का मौका होगा। इसके बाद प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिए जाएंगे। फिलहाल नामांकन पत्रों की जांच के बाद आठों विधानसभा क्षेत्र में प्रत्येक बूथ पर एक ही ईवीएम से मतदान होना तय हो गया है। कुल 145 प्रत्याशियों ने आठ विधानसभा क्षेत्रों के लिए नामांकन किया था। अब विभिन्न विधानसभा में वैध पाए जाने वाले प्रत्याशियों की लिस्ट पूरी इस प्रकार है:

शहर उत्तरी विधानसभा क्षेत्र

  • रविंद्र जायसवाल – भाजपा
  • अशफाक अहमद डब्लू – सपा
  • गुलेराना तबस्सुम – कांग्रेस
  • श्याम प्रकाश – बसपा
  • डॉ. आशीष कुमार जायसवाल – आम आदमी पार्टी
  • मोनू राय – बहादुर आदमी पार्टी
  • हरीश मिश्रा – ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन
  • आसिफ इकबाल – निर्दलीय
  • रोहनी जायसवाल – निर्दलीय

शहर दक्षिणी विधानसभा क्षेत्र

  • नीलकंठ तिवारी – भाजपा
  • मुदिता कपूर – कांग्रेस
  • कामेश्वर नाथ दीक्षित “किशन” – सपा
  • दिनेश कसौधन – बसपा
  • अजीत सिंह – आम आदमी पार्टी
  • अर्पण पाठक – लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास)
  • परवेज कादिर खां – इंडिया मजलिस-ए- इत्तेहादुल मुस्लिमीन,
  • बच्चे लाल – बहादुर आदमी पार्टी
  • वीरेंद्र कुमार – आजाद समाज पार्टी (कांशीराम)
  • शिव प्रसाद गुप्ता – राइट टू रिकॉल पार्टी
  • सुभाष चंद्र – राष्ट्रीय भागीदारी पार्टी
  • अभिलाषा दीक्षित – निर्दलीय
  • रेयाजुद्दीन उर्फ़ नाटे – निर्दलीय

कैंटोंमेंट विधानसभा क्षेत्र

  • सौरभ श्रीवास्तव – भाजपा
  • राजेश कुमार मिश्र –  कांग्रेस
  • पूजा यादव – सपा
  • कौशिक कुमार पांडेय – बसपा
  • नीलम वर्मा – बहादुर आदमी पार्टी
  • राकेश पांडेय – आप
  • शेख अंबर – राष्ट्रीय जनतांत्रिक भारत विकास पार्टी
  • श्रीकांत आर्या – बहुजन मुक्ति पार्टी
  • संतोष कुमार मौर्य – जन अधिकार पार्टी
  • शाहिद चौधरी – निर्दलीय

पिंडरा विधानसभा क्षेत्र

  • डॉ0 अवधेश सिंह – भाजपा
  • अजय राय – कांग्रेस
  • बाबू लाल – बसपा
  • अमरनाथ सिंह – आप
  • राजेश कुमार सिंह – अपना दल क
  • श्रीप्रकाश – निर्दलीय

अजगरा विधानसभा क्षेत्र

  • त्रिभुवन राम – भाजपा
  • रघुनाथ –  बसपा
  • हेमा देवी –  कांग्रेस
  • बागेश्वर – सर्वजन सनातन पार्टी
  • राजपति बनवासी –   राष्ट्रीय विकास मंच पार्टी
  • विद्या देवी – बहुजन मुक्ति पार्टी
  • सत्यप्रकाश – आप
  • सीताराम – जन अधिकार पार्टी
  • सुनील कुमार – सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी
  • अनूप कुमार – निर्दलीय
  • विद्या प्रकाश – निर्दलीय

शिवपुर विधानसभा क्षेत्र

  • अनिल राजभर –  भाजपा
  • गिरीश – कांग्रेस
  • रवि मौर्य – बसपा
  • अरविंद राजभर – सुभासपा
  • उषा – आम जनता पार्टी (इंडिया)
  • मनोज कुमार मौर्य – जन अधिकार पार्टी

रोहनिया विधानसभा क्षेत्र

  • अरुण – बसपा
  • राजेश्वर प्रसाद सिंह – कांग्रेस
  • अभय – अपना दल क
  • अमित पूरी – अपना भारतीय सनातन पार्टी
  • उर्मिला देवी – बहुजन मुक्ति पार्टी
  • पल्लवी – आप
  • सुनील – अपना दल (एस)
  • सुशील – जनता दल (यू)
  • संजीव – पीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया (डेमोक्रेटिक)
  • राजन कुमार सिंह – निर्दलीय

सेवापुरी विधानसभा क्षेत्र

  • नील रतन सिंह – भाजपा
  • सुरेंद्र सिंह पटेल – सपा
  • अंजू – कांग्रेस
  • अरविंद कुमार त्रिपाठी – बसपा
  • कैलाश – आप
  • गुरु प्रसाद सिंह – लोकबंधु पार्टी
  • जयप्रकाश – इंसाफवादी पार्टी
  • सुरेंद्र – जन अधिकार पार्टी
  • संतोष – मौलिक अधिकार पार्टी
  • मनोज कुमार चौबे – निर्दलीय
  • सुनील पटेल – निर्दलीय

बिजली खपत कम करने के लिए आरडब्ल्यूए सख्त

बिजली खपत कम करने के लिए आरडब्ल्यूए सख्त

अश्वनी उपाध्याय      
गाजियाबाद। राकेश मार्ग स्थित गुलमोहर एन्क्लेव में जब से नए आरडब्लूए का गठन हुआ है तभी से सोसायटी में कुछ न कुछ बेहतर करने का काम लगातार जारी है। इसी क्रम में आरडब्लूए ने बिजली खपत को कम करने के लिए पूरी सोसायटी में एलईडी बल्ब व ट्यूबलाइट लगवाई हैं। 
बता दें कि गुलमोहर एन्क्लेव में प्रकाश व्यवस्था के लिए लिफ्ट, पार्किंग की जगह, पार्क व फ्लैटों के कॉरिडोर में बल्ब लगे हुए थे जो बिजली की कायदा खपत करते थे और सोसायटी का बिजली भी इससे प्रभावित होता था। वहीं आरडब्लूए ने बिजली बचाने के निर्णय लेते हुए सोसायटी की सभी 31 लिफ्टों में एलईडी बल्ब, कॉरिडोर, पार्किंग व पार्कों में ट्यूबलाइट लगवाई हैं। 

अध्यक्ष मनवीर चौधरी व सचिव विनम्र जैन ने बताया कि सोसायटी के बिजली के बिल को कम करने के लिए व बिजली की खपत को कंट्रोल करने के लिए सभी जगह एलईडी बल्ब लगवाए गए हैं जिससे प्रकाश व्यवस्था भी सही रहेगी और बिल भी कम होगा। इसके साथ ही आरडब्लूए ने सोसायटी के सभी लोगों से भी बिजली बचाने में सहयोग की अपील की है।

कीर्तिमान टूटे ना, 1 भी वोट छूटे ना, जय श्रीराम

कीर्तिमान टूटे ना, 1 भी वोट छूटे ना, जय श्रीराम  

संदीप मिश्र     
लखनऊ। यूपी विधनसभा चुनाव के दो चरण संपन्न हो गए हैं, वहीं 20 फरवरी यानी कि कल तीसरे चरण का चुनाव होना हैं। इस बीच बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में वोट डालने की अपील की है। इतना ही नहीं, कंगना रनौत ने कहा है कि योगी सरकार को वापस लाना है।

कंगना रनौत कहा कि, 'हम सब जानते है, की उत्तर प्रदेश में चुनाव चल रहे है और इस चुनावी कुरुक्षेत्र में हमारा एकमात्र हथियार वोट है। याद रखें हमें अपनी चहेती योगी सरकार को फिर से वापस लाना है। इसलिए भर-भर के वोट दे और जब भी जाए तो अकेले नहीं, बल्कि 3 से 4 लोगों को साथ ले जाए। याद रखिये विजय का ये कीर्तिमान टूटे ना, एक भी वोट छुटे ना। जय श्रीराम।' बता दें कि कंगना द्वारा अपने इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को पोस्ट करने के बाद यह वीडियो तेजी से वायरल हो रही है।

सपा नेता हसन का निधन, योगी ने शोक व्यक्त किया

सपा नेता हसन का निधन, योगी ने शोक व्यक्त किया    

संदीप मिश्रा    
लखनऊ। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता व विधान परिषद में नेता विरोधी दल के नेता अहमद हसन का आज डॉ राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान में निधन हो गया। विधान परिषद में नेता विरोधी दल अहमद हसन के निधन की सूचना पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गहरा शोक व्यक्त किया हैं। मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की शान्ति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।

बता दें कि अहमद हसन 88 वर्ष के थे। वह सपा के कद्दावर नेता थे। सपा की सरकार में वह स्वास्थ्य व शिक्षा मंत्री भी रह चुके थे। विधान परिषद में नेता विरोधी दल अहमद हसन अंसारी 5 बार एमएलसी रह चुके हैं। मूलतः अंबेडकर नगर के रहने वाले थे अहमद हसन लखनऊ के डॉ. राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती थे। अहमद हसन का इलाज लोहिया संस्थान में चल रहा था, जहां उन्होंने आज उपचार के दौरान अंतिम सांस ली, हसन काफी दिनों से बीमार चल रहे थे। 

आईपीएस धीरज और 2 अन्य भगोड़े घोषित, चोरी

आईपीएस धीरज और 2 अन्य भगोड़े घोषित, चोरी  
राणा ओबराय

गुरुग्राम। अपर जिला और सत्र न्यायाधीश अमित सहरावत ने शुक्रवार को करोड़ों की चोरी के मामले में फरार चल रहे निलंबित भारतीय पुलिस सेवा अधिकारी धीरज सेतिया, गैंगस्टर विकास लगरपुरिया और चेतन उर्फ बॉक्सर को भगोड़ा घोषित किया है। साथ ही स्थानीय पुलिस व डीसीपी हेडक्वार्टर को इस बारे में सूचित करने का आदेश भी दिए हैं। इस मामले में एसटीएफ से 2 मार्च को अगली सुनवाई के दौरान तीनों आरोपियों की प्रॉपर्टी का ब्योरा भी मांगा है। जिससे कि उनकी प्रॉपर्टी को अटैच करने की प्रक्रिया शुरू की जा सके। 
जिला और सत्र न्यायाधीश की अदालत में निलंबित आईपीएस अधिकारी धीरज सेतिया के वकील अजय वर्मा ने बचाव में कहा कि इस मामले की प्राथमिकी रद्द करने की याचिका पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट में विचाराधीन है। इसलिए इस पर सुनवाई न की जाए। वकील के इस तर्क को नकारते हुए अदालत ने आदेश में लिखा है कि उनके पास हाईकोर्ट की ओर से स्थगन आदेश नहीं आया है। इस मामले में सरकारी वकील का पक्ष सुनने के बाद निलंबित आईपीएस अधिकारी धीरज सेतिया सहित तीनों को भगोड़ा घोषित करने के आदेश जारी कर दिए। 
जिला बार एसोसिएशन के पूर्व प्रधान कुलभूषण भारद्वाज ने धीरज सेतिया के साथ-साथ तत्कालीन पुलिस कमिश्नर पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा है कि बिना पुलिस कमिश्नर के आदेश पर कोई किसी को कैसे हिरासत में ले सकता है। इसीलिए आरोपी धीरज सेतिया ने करोड़ों की चोरी के मामले में किसी को भी नहीं पकड़ा था, जब इस मामले में एसटीएफ ने गंभीरता दिखाते हुए आरोपियों की धरपकड़ शुरू की तो परत दर परत खुलती चली गई। अदालत में एसटीएफ की ओर से कहा गया कि आरोपियों को भगोड़ा घोषित करने की प्रक्रिया के चलते उनके घर पर अदालत का नोटिस भी चस्पा किया जा चुका है। एक अन्य आरोपी जोगिन्दर की 14 दिन की न्यायिक हिरासत बढ़ा दी है। जेल में बंद आरोपी डॉक्टर जीपी सिंह को भी अदालत में पेश किया गया था।
आपको बताते चलें कि पिछले साल 2 अगस्त को खेड़कीदौला थाना क्षेत्र में एक फ्लैट से करोड़ों की चोरी हुई थी। जिसकी रिपोर्ट 20 अगस्त 2021 को दर्ज की गई। इस मामले में आईपीएस अधिकारी धीरज सेतिया के संलिप्त होने के आरोपों के चलते सरकार ने एसआईटी को जांच सौंपी थी। एसटीएफ ने इस मामले की जांच में गुरुग्राम में तैनात डीसीपी साउथ धीरज सेतिया को दोषी माना है। उन्हें पूछताछ के लिए भी बुलाया गया था लेकिन वह एसटीएफ की जांच में शामिल नहीं हुए। इसी के बाद अदालत में भगोड़ा घोषित करने की प्रक्रिया शुरू की गई है। अब तक इस मामले में एसटीएफ की ओर से अभी तक 17 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

नाबालिग से गैंगरेप, शराब पिलाकर किया दुष्कर्म

नाबालिग से गैंगरेप, शराब पिलाकर किया दुष्कर्म  

दुष्यंत सिंह टीकम   

जांजगीर चाम्पा। जिले से नाबालिग से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। मामले में मानव अधिकार प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष और उसके सहयोगी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मामला सिटी कोतवाली का है। पीड़िता के पिता ने सिटी कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई कि आरोपी ने उसकी नाबालिग पुत्री को प्रेम जाल में फंसा कर, बहला-फुसलाकर 14 फरवरी को बिलासपुर भगा के ले गया और अपने दोस्तों के साथ मिलकर लड़की को शराब पिलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया गया।

रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 366, 376,34 भादवी 4/6 पास्को एक्ट दर्ज कर लिया है। आरोपी दिलीप उर्फ डब्ल्यू जिसकी उम्र 22 वर्ष है जो कि दर्रा भाटा का रहने वाला है पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा।

बालिका से रेप, मां ने की मामला दबाने की कोशिश

बालिका से रेप, मां की मामला दबाने की कोशिश    

नरेश राघानी  

जोधपुर। शहर के रातानाडा थाना क्षेत्र में एक नाबालिग बालिका के साथ रेप का पेचीदा मामले सामने आया है। एक नामी ठेकेदार ने अपने घर काम करने वाली एक महिला के सहयोग से उसकी पंद्रह वर्षीय बेटी को अपनी हवस का शिकार बना डाला। ठेकेदार से उधार लिए गए चंद हजार रुपए के अहसान के बोझ तले दबी मां ने रेप के बाद मामले को दबाने का भरसक प्रयास किया। पीड़िता ने आखिरकार सच उगल दिया। अब पुलिस ने ठेकेदार को गिरफ्तार कर लिया है जबकि उसकी मां से पूछताछ की जा रही है।पुलिस ने बताया कि डिफेंस लैब के समीप रहने वाली एक महिला ने जनवरी में अपनी पंद्रह वर्षीय बेटी की गुमशुदगी दर्ज कराई थी। महिला का कहना था कि कोई बहला-फुसला कर उसकी बेटी को भगा ले गया। पुलिस ने इस मामले में जांच की तो पता चला कि बालिका गुजरात में रहने वाली अपनी बहन के पास है। पुलिस टीम गुजरात पहुंची और शुक्रवार शाम को बालिका को वहां से लेकर यहां आई। बालिका से पूछताछ में अलग ही कहानी सामने आई।

लड़की ने बताई अपने साथ हुए रेप की दास्तान-

पंद्रह वर्षीय पीड़िता ने पुलिस को बताया कि सितम्बर या अक्टूबर माह में उसकी मां ने डिफेंस लैब के निकट एक मकान, जहां उसकी मां काम करती थी, में खुद के स्थान पर काम करने भेजा। वहां जीके गुप्ता नाम के शख्स ने उसके साथ रेप किया। घर लौटने पर बालिका ने अपनी मां को इसकी जानकारी दी। इस पर मां ने उसे कहा कि वह स्नान कर ले और किसी के सामने इसका जिक्र नहीं करे। साथ ही बेटी के बोलने की आशंका से मां ने उसे घर में नजरबंद कर दिया। जनवरी माह में एक दिन मौका मिलने पर वह घर से भाग निकली और गुजरात में रहने वाली अपनी बहन के यहां पहुंच गई। बहन के विश्वास दिलाए जाने पर उसने अपने साथ हुए हादसे की जानकारी दी। पुलिस का कहना है कि बालिका की ओर से दी गई जानकारी की बेहद सावधानी से तस्दीक की गई। इसके बाद उसके बयान दर्ज कराए गए। साथ ही उसका मेडिकल कराया गया। रेप की पुष्टि होने के बाद आज पुलिस ने जीके गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार 58 वर्षीय गुप्ता एमईएस में नामी ठेकेदार है। उसके दो मकान है। एक डिफेंस लैब के पास और दूसरा उम्मेद हेरिटेज में। उसका परिवार उम्मेद हेरिटेज में रहता है। अभी बालिका सही बता नहीं पा रही है कि रेप कब हुआ। ऐसा माना जा रहा है कि यह सितम्बर या अक्टूबर की घटना है।

मां की भूमिका संदिग्ध- पुलिस इस मामले में पीड़िता की मां की भूमिका को संदिग्ध मान रही है। रेप होने के बाद पीड़िता ने अपनी मां को पूरी घटना बता दी, लेकिन उसने जानबूझ कर मामले को दबा दिया। साथ ही पीड़िता को घर में नजरबंद कर दिया। पूछताछ में सामने आया है कि पीड़िता की मां ने ठेकेदार से कुछ हजार रुपए उधार ले रखे है। मां ने ही बालिका को ठेकेदार के घर भेजा। उसे योजनाबद्ध तरीके से भेजा गया या असावधानीवश। इसकी जांच की जा रही है। मां से पूछताछ के बाद स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।

'गूगल पे' की खास स्कीम, खाते में आएंगे 1 लाख

'गूगल पे' की खास स्कीम, खाते में आएंगे 1 लाख  

मोहम्मद रियाज  

नई दिल्ली। गूगल पे से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है। अगर आप भी गूगल पे का इस्तेमाल करते हैं तो ये खबर आपके लिए ही है। गूगल पे अपने कस्टमर्स के लिए खास स्कीम लेकर आया है। इससे सीधे आपके खाते में एक लाख रुपये आ जाएंगे। डीएमआई फाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड ने गूगल पे पर पर्सनल लोन प्रोडक्ट लॉन्च किया है।

कई बार आपको पैसे की आकस्मिक जरूरत पड़ जाती है और बैंकों से आपको बेहद ऊंची दरों पर पर्सनल लोन मिलता है। ऐसे में एक नया तरीका आया है जिसके जरिए आपको 1 लाख रुपये तक का लोन तुरंत मिल जाएगा। आप गूगल पे से तो परिचित होंगे, इसी से अब आपको 1 लाख रुपये तक का पर्सनल लोन मिल सकता है। यह जो 1 लाख का पर्सनल लोन मिल रहा है, यह डीएम फाईनेंस और जानी मानी पेमेंट कंपनी गूगल पे मिलकर दे रही है। अगर आप एक कम इंट्रेस्ट वाला लोन लेने की सोच रहे है, तो इस लोन को ले सकते है, क्यूंकि यह लोन आपको मार्केट में जो इंट्रेस्ट रेट चल रहा है, उससे कम में मिल जाता है।

इस लोन को लेने के लिए ग्राहक का गूगल पे पर कस्टमर होना जरूरी है और नया अकाउंट ना होकर उसी क्रेडिट हिस्ट्री अच्छी होनी चाहिए, तभी ये लोन मिल पाएगा। हर शख्स को ये लोन मिल ही जाए ऐसा जरूरी नहीं, क्योंकि इसके लिए क्रेडिट हिस्ट्री अच्छी होना जरूरी है।डीएमआई फाइनेंस लिमिटेड की तरफ से प्री- क्वालिफाइड एलिजिबिल यूजर्स ये लोन ले पाएंगे और गूगल पे की तरफ से लोन की पेशकश होगी। पर्सनल लोन की इस सुविधा को 15,000 से अधिक पिन कोड के साथ लॉन्च किया जा रहा है। कस्टमर इस सर्विस के तहत अधिकतम 36 महीनों के लिए 1 लाख रुपये तक लोन ले सकते हैं।

कॉलेज परिसर-परेड ग्राउंड का निरीक्षण: प्रयागराज

कॉलेज परिसर-परेड ग्राउंड का निरीक्षण: प्रयागराज     

बृजेश केसरवानी        
प्रयागराज। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री ने विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 चुनाव को सकुशल एवं निष्पक्ष सम्पन्न कराने के लिए पोलिंग पार्टी के रवानगी स्थलों मोतीलाल नेहरू नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नालाॅजी (एमएनएनआईटी), नार्दन रीजनल इंस्टीट्यूट ऑफ प्रिंटिंग टेक्नाॅलाजी (एनआरआईपीटी), केपी इंटर कालेज परिसर एवं परेड ग्राउंड का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी सर्वप्रथम के.पी इण्टर कालेज पहुंचे।
जहां से विधानसभा इलाहाबाद उत्तरी, इलाहाबाद दक्षिणी एवं इलाहाबाद पश्चिमी की पोलिंग पार्टी रवाना होगी। 
वहां पर उन्होंने उप जिला निर्वाचन अधिकारी/एडीएम प्रशासन को साइनेज, बैठने के लिए पण्डाल, कुर्सी, पीने योग्य पानी, एलाउंस मेंट आदि की व्यवस्था कराये जाने के लिए निर्देश दिये है तथा नगर निगम को साफ-सफाई के अलावा जमीन को ड्रेसिंग आदि कराने के निर्देश दिये है तथा प्रत्येक पोलिंग स्थानों पर कंट्रोल रूम की स्थापना किये जाये। उन्होंने इसी क्रम में पोलिंग पार्टियों के रवानगी स्थल परेड ग्राउण्ड का स्थलीय निरीक्षण किया। जहां से कोरांव, बारा, करछना तथा मेजा, प्रतापपुर एवं हण्डिया विधानसभा के लिए पोलिंग पार्टी रवाना होगी।
वहां पर उन्होंने लाइट पीने योग्य पानी, गाड़ियों की पार्किंग तथा सुरक्षा के दृष्टिगत ईपीएम मशीनों के लिए शेड आदि बनाये जाने के निर्देश सम्बंधित अधिकारियों को दिये है। इसी क्रम में उन्होंने एमएनएनआईटी का भी निरीक्षण किया। जहां से फाफामऊ एवं सोरांव विधानसभा के लिए पोलिंग पार्टी की रवानगी की जायेगी। उन्होंने वहां पर उन्होंने साफ-सफाई, पार्किंग, साइनेज आदि की व्यवस्थायें कराये जाने के निर्देश दिये है। तत्पश्चात एनआरआइ्र पी.टी कालेज का निरीक्षण किया। जहां से फूलपुर के लिए पोलिंग पार्टी की रवानगी होगी। वहां पर पानी, लाइट, साफ-सफाई तथा पार्किंग आदि तथा साइनेज लगवाये जाने के निर्देश दिये है। इस अवसर पर एडीएम प्रशासन/उप जिला निर्वांचन अधिकारी हर्ष देव पाण्डेय, एडीएम वित्त एवं राजस्व जगदम्बा सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट गौरव श्रीवास्तव सहित सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

शहर को साफ रखने में सहयोग, सम्मानित किया

शहर को साफ रखने में सहयोग, सम्मानित किया      

अश्वनी उपाध्याय        

गाज़ियाबाद। जिला नगर निगम ने नेहरू नगर थर्ड स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में आयोजित भव्य समारोह में शहर को साफ रखने में सहयोग करने वाले नागरिकों और निगम कर्मचारियों को सम्मानित किया। इनमें स्वास्थ्य प्रहरियों सहित प्रतिष्ठानों, आरडब्ल्यूए पदाधिकारियों, एनजीओ और अस्पतालों के प्रतिनिधि शामिल हैं। सभी को नगर आयुक्त महेंद्र सिंह तवर ने स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मन्नित किया।

दरअसल, स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 के अंतर्गत नगर निगम द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताएं कराई गई। जिसमें स्वच्छ रैंकिंग के अंतर्गत वॉल पेंटिंग, मुराल्स जिंगल, मेकिंग शार्ट वीडियो, पोस्टर मेकिंग, स्वच्छ वार्ड प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें आरडब्लूए, मार्केट एसोसिएशन, स्वच्छ स्कूल, हॉस्पिटल, होटल्स तथा गवर्नमेंट ऑफिस को लिया गया था। इस दौरान स्वच्छ टेक्नोलॉजी प्रतियोगिता व स्वच्छ चैंपियन को भी पुरस्कृत किया गया।

एसबीएम नोडल प्रभारी डॉ मिथिलेश ने बताया कि स्वच्छता में सहयोग करने वाले आरडब्ल्यूए पदाधिकारी, होटल अस्पताल के अलावा कराई गई प्रतियोगिता में अव्वल आने वाले प्रतियोगियों को भी सर्टिफिकेट तथा मोमेंटो देकर नगर आयुक्त द्वारा सम्मन्नित किया गया। साथ में गाजियाबाद के स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर अंतर्राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्लेयर अतुल राघव, अंतरराष्ट्रीय पर्वतारोही सागर कसाना, अंतरराष्ट्रीय शूटर शिवम त्यागी, सुप्रसिद्ध कथक नृत्य तपन राय मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित हुए।

नवरात्रि का आठवां दिन मां 'महागौरी' को समर्पित

नवरात्रि का आठवां दिन मां 'महागौरी' को समर्पित  सरस्वती उपाध्याय  नवरात्रि का आठवां दिन, यानी कि महा अष्टमी बहुत महत्वपूर्ण मानी जात...