शुक्रवार, 18 फ़रवरी 2022

गाजियाबाद: 14 अप्रैल तक बढ़ाईं धारा-144, प्रतिबंध

गाजियाबाद: 14 अप्रैल तक बढ़ाईं धारा-144, प्रतिबंध 

अश्वनी उपाध्याय     

गाज़ियाबाद। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने शुक्रवार को एक आदेश जारी कर जिले में लगीं धारा-144 को 14 अप्रैल तक के लिए बढ़ा दिया है। आदेश में कहा गया है कि विधानसभा चुनाव, शिवरात्रि, होली, रामनवमी व अंबेडकर जयंती जैसे त्योहारों को देखते हुए यह कदम उठाया गया है। इस दौरान जिन बातों पर प्रतिबंध लगाया गया है। उनमें से प्रमुख इस प्रकार हैं। किसी भी उम्मीदवार, राजनैतिक दल अथवा उनके समर्थकों द्वारा निर्वाचन आयोग द्वारा जारी आदेशों का शब्दशः पालन किया जाएगा। 

गृह मंत्रालय द्वारा जारी कोविड-19 के संबंध में जारी दिशा-निर्देशों का पालन किया जाएगा। किसी भी स्थान पर पाँच या पाँच से अधिक लोगों के एकत्र होने या साथ चलने पर पाबंदी लगा दी गई है। कोई भी व्यक्ति मौखिक या लिखित रूप से (पोस्टर, पम्पलेट, पर्चे, सोशल मीडिया आदि) या लाउडस्पीकर से किसी भी प्रकार की नारेबाजी या भ्रामक प्रचार नहीं करेगा। जिससे वर्ग विशेष अथवा जाति संबंधी किसी प्रकार का तनाव उत्पन्न हो।

बिना अनुमति के जुलूस अथवा सार्वजनिक सभा के आयोजन की अनुमति नहीं है। कोई भी व्यक्ति रात्रि 8 बजे से सुबह 8 बजे तक किसी तीव्र ध्वनि विस्तारक यंत्र का प्रयोग नहीं करेगा। धार्मिक पुजा स्थलों में पारंपरिक रूप से बजने वाले लाउडस्पीकरों को छोड़ कर किसी भी प्रकार के लाउडस्पीकर या वाद्य यंत्र का प्रयोग बिना अनुमति के नहीं किया जाएगा। कोई भी व्यक्ति बिना फेस कवर/मास्क के भ्रमण नहीं करेगा और न ही सार्वजनिक स्थल पर थूकेगा।

15 वर्षीय शासन में जनता को कुछ नहीं मिला: चिराग

15 वर्षीय शासन में जनता को कुछ नहीं मिला: चिराग   

अविनाश श्रीवास्तव        

पटना। लोजपा सुप्रीमो चिराग पासवान एक बार फिर बेगूसराय में एक निजी कार्यक्रम में पहुंचे। यहां उन्होंने मीडिया से मुखातिब होते हुए बिहार सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि 15 साल के शासन में बिहार की जनता को कुछ नहीं मिल पाया। पासवान ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सिर्फ ठगने का काम किया। ना ठीक से शराबबंदी हो पाई और ना ही इनका लॉ एंड ऑर्डर सही है। शिक्षक अभ्यर्थी सड़क पर अपने अधिकार के लिए उतरे हैं तो उन्हें पुलिस के डंडे खाने पद रहे हैं। जिसका शिकार मैं खुद भी हुआ था। दलितों के साथ सरकार कहीं से खड़ी नहीं दिख रही है।

चिराग ने पंजाब के सीएम द्वारा बिहारियों को भगाने के बयान पर सारा ठीकरा सीएम नीतीश पर फोड़ा और कहा कि क्यों नहीं बिहार में अभी तक अच्छे-अच्छे उद्योग लगे। क्यों बिहारी रोजगार के लिए बिहार से पलायन कर रहे हैं। इसका नतीजा है कि आज पंजाब के सीएम बिहारियों को खरी-खोटी सुना रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ मोदी के हनुमान मामले पर उन्होंने कहा कि भाजपा तो बेचारी है। उससे कोई राय नहीं ली जा रही है। 

उन्होंने कहा कि सीएम खुद बिहार में तानाशाही रवैया अपनाए हुए हैं और फिर जनता ने उन्हें जनादेश भी नहीं दिया। अगर दिया होता तो तीसरे नंबर की पार्टी नहीं होती। चिराग ने स्पष्ट लहजे में कहा कि प्रधानमंत्री मोदी हमारे दिल में बसते हैं। इसलिए कोई हमें हनुमान भी बोलता है पर हमें कोई फर्क नहीं पड़ता। आने वाले दिनों में बिहार की जनता वोट की ताकत से इन्हें इनकी औकात दिखाएगी, तब इन्हें पता चलेगा की असली जनादेश किसको कहते हैं।

देवरिया: मतदाता एवं शपथ कार्यक्रम का आयोजन

देवरिया: मतदाता एवं शपथ कार्यक्रम का आयोजन    

हरिशंकर त्रिपाठी        
देवरिया। स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत चलाये जा रहे मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में शुक्रवार को विकास खंड क्षेत्र लार के रामावती धर्मनाथ सिंह इंटर कॉलेज में मतदाता जागरूकता एवं शपथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय के प्रधानाचार्य आनंद मिश्रा सहित समस्त स्टाफ ए आर पी, अभय मिश्रा, आलोक कुमार एवं स्वीप नोडल अवनीश कुमार मिश्रा एवं पीयूष वर्मा उपस्थित रहे। विकासखंड पथरदेवा के कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय बघौचघाट में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन वार्डेन कमलेश दुबे के देख-रेख में किया गया। कार्यक्रम नोडल खंड शिक्षा अधिकारी गोपाल मिश्र तथा शिक्षक संकुल प्रभारी आशीष कुमार रहे। मतदाता कार्यक्रम में सर्वप्रथम विद्यालय के समस्त बच्चों को मतदाता शपथ खण्ड शिक्षा अधिकारी गोपाल के द्वारा दिलवाया गया। 
तदुपरांत मतदाता जागरूकता हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। 
जिसमें समस्त प्रतिभागियों ने अपना हस्ताक्षर किया। विद्यालय की गुड़िया भारती, अदिति भारती तथा निशा यादव के द्वारा रंगोली बनाया गया। नीलम प्रजापति, सपना शर्मा एवं विमला भारती के द्वारा स्लोगन बनाया गया तथा मेहंदी प्रतियोगिता में प्रीति भारती, अफसाना खातून, तथा हिमांशु प्रसाद में सम्लित हुए। मतदाता जागरूकता संगोष्ठी को संबोधित करते हुए खंड शिक्षा अधिकारी गोपाल के द्वारा बताया गया कि आगामी 3 मार्च 2022 को पथरदेवा विधानसभा में चुनाव संपन्न कराया जाएगा। विद्यालय के बच्चों के द्वारा अपने अपने परिवार तथा ग्राम सभाओं में सभी मतदाताओं को जागरूक किया जाएगा। 
शिक्षक संकुल प्रभारी आशीष कुमार के द्वारा बताया गया कि इस बार शत-प्रतिशत मतदान किया एवं कराने का प्रयास किया जाएगा। दिव्यांग एवं 80 वर्ष से ऊपर के मतदाताओं को बैलेट पेपर के माध्यम से मत दिलवाया जाएगा। कार्यक्रम में विद्यालय की शिक्षिकाए संध्या चौरसिया, शिल्पा कुशवाहा, इंद्रावती यादव, मनु यादव, अभिषेक यादव, सुनीता यादव, ज्ञान चंद यादव, इस्लाम अंसारी आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम में बच्चों के द्वारा आश्वस्त किया गया कि अपने परिवार के शत प्रतिशत मतदान संपन्न कराने की कार्य उनके द्वारा किया जाएगा।

सपा के प्रत्याशियों को जीत दिलाने की अपील की

सपा के प्रत्याशियों को जीत दिलाने की अपील की     
फ़ैज अहमद      
कौशाम्बी। समाजवादी पार्टी लोहिया वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर रामकरन निर्मल ने क्षेत्र के तमाम स्थानों पर सभा आयोजित कर समाजवादी पार्टी के प्रत्याशियों को भारी बहुमत से जीत दिलाने की जहां मतदाताओं से अपील की है। वहीं, उन्होंने भारतीय जनता पार्टी की नीतियों पर कुठाराघात करते हुए कहा कि भाजपा सरकार हर मोर्चे पर विफल है और वह जाति धर्म की राजनीति कर सत्ता हथियाना चाहती है। उपस्थित भीड़ को संबोधित करते हुए रामकरन निर्मल ने कहा कि जनता सब जानती है और भाजपा सरकार के झूठे वादे पर इस बार मतदाता नहीं आएंगे और आने वाले विधानसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशियों को मतदाता सबक सिखाएंगे।
मंझनपुर विधान सभा क्षेत्र के गुवारा बरई बंधवा पिंडरा सहबनपुर सहित कई गांव में समाजवादी पार्टी लोहिया वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ राम करन निर्मल ने नुक्कड़ सभा कर के तीनों विधान सभा प्रत्याशी को जिताने की अपील की। इस दौरान जगह-जगह पर प्रदेश अध्यक्ष का समाजवादी पार्टी के नेताओं ने जोरदार तरीके से स्वागत किया। कार्यक्रम में मुख्य अथिति डॉ. राम करन निर्मल, प्रदेश अध्यक्ष लोहिया वाहिनी जिला उपाध्यक्ष खलीक अहमद, निक्के इस्तेखार, अहमद सैफ़ी, प्रमोद यादव, ओम नाथ, बिंद ऊधोश्याम यादव, मसूद अहमद, लोहिया वाहिनी प्रदेश सचिव एवं पूर्व प्रधान शिव मोहन, श्रीपाल, पूर्व जिला पंचायत सदस्य गुफरान अहमद, रमजान सहित सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।

यूके: 24 घंटे में कोरोना के 218 नए मामलें मिलें

यूके: 24 घंटे में कोरोना के 218 नए मामलें मिलें      

पंकज कपूर      

देहरादून। उत्तराखंड में वैश्विक महामारी कोविड-19 का प्रकोप कम होने लगा है। पिछले 24 घंटे के दौरान प्रदेश के सभी 13 जनपदों में कोरोना वायरस के कुल 218 नये मामले सामने आए है। वही, प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 2 कोरोना संक्रमित मरीजों की उपचार के दौरान मौत हुई है।

शुक्रवार को उत्तराखंड स्टेट कंट्रोल रूम देहरादून द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना के कुल 218 नए मामलें सामने आए है। जबकि राज्य में 1,377 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए वहीं विभिन्न अस्पतालों में भर्ती 2 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत भी हुई। वही, दैनिक पॉजिटिविटी रेट की बात करें तो 01.80 फ़ीसदी पर पहुंच गई है।

प्रदर्शनकारियों से बरामद करोड़ों रुपये वापस, आदेश

प्रदर्शनकारियों से बरामद करोड़ों रुपये वापस, आदेश   

अकांशु उपाध्याय       

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को उत्तर प्रदेश सरकार से 2019 में शुरू की गई कार्यवाही के मद्देनजर नागरिकता संशोधन अधिनियम के प्रदर्शनकारियों से बरामद करोड़ों रुपये वापस करने का आदेश है। शीर्ष अदालत का आदेश, योगी आदित्यनाथ सरकार की दलील के जवाब में आया कि उसने 2019 में सीएए विरोधी प्रदर्शनकारियों के खिलाफ सार्वजनिक और निजी संपत्तियों को हुए नुकसान के लिए शुरू की गई 274 वसूली नोटिस और कार्यवाही वापस ले ली है। इसके जवाब में जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़ और जस्टिस सूर्यकान्त की बेंच ने कहा कि राज्य सरकार, करोड़ों रुपये की पूरी राशि वापस करेगी। 

जो इस कार्रवाई के तहत कथित प्रदर्शनकारियों से वसूली गई थी। बहरहाल, सुप्रीम कोर्ट ने उत्तर प्रदेश सरकार को नए कानून के तहत कथित सीएए विरोधी प्रदर्शनकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने की स्वतंत्रता दी है। गौरतलब है कि सार्वजनिक और निजी संपत्ति नष्ट करने के लिए यूपी सरकार भरपाई कानून को 31 अगस्त 2020 को अधिसूचित किया गया था। पीठ ने अतिरिक्त एडवोकेट जनरल गरिमा प्रसाद की उस दलील को खारिज कर दिया, जिसमें कहा गया था कि प्रदर्शनकारियों और राज्य सरकार को निधि निर्देशित करने की बजाय दावा अधिकरण का रुख करना चाहिए। उत्तर प्रदेश सरकार ने दिसंबर 2019 में कथित विरोधी प्रदर्शनकारियों को जारी भरपाई नोटिस पर कार्रवाई की थी। 

इस पर नाराज होते हुए सुप्रीम कोर्ट ने 11 फरवरी को यूपी सरकार को फटकार लगाई थी। इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने यूपी सरकार को अंतिम अवसर दिया था कि वह इस संबंध में कार्रवाई को वापस ले। सुप्रीम कोर्ट ने चेतावनी दी थी कि राज्‍य की यह कार्रवाई कानून के खिलाफ है। इसलिए अदालत इसे निरस्त कर देगी। सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि दिसंबर 2019 में शुरू की गई कार्रवाई उस कानून के विरुद्ध है, जिसकी व्याख्या सुप्रीम कोर्ट ने की है। सुप्रीम कोर्ट, परवेज आरिफ टीटू की ओर से दायर याचिका पर सुनवाई कर रहा थी। याचिका में अनुरोध किया गया था कि कथित प्रदर्शनकारियों को भेजे गए नोटिस रद्द किए जाएं।

राज्यपाल को हटाने की मांग, याचिका खारिज की

राज्यपाल को हटाने की मांग, याचिका खारिज की      

मिनाक्षी लोढी         

कोलकाता। पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार को हाईकोर्ट के फैसले से तगड़ा झटका लगा है। अदालत की ओर से उस जनहित याचिका को खारिज कर दिया गया है। जिसमें राज्यपाल जगदीप धनखड़ को उनके पद से हटाने के लिए केंद्र सरकार को निर्देश देने की मांग की गई थी। याचिकाकर्ता की ओर से आरोप लगाया गया था कि राज्यपाल भारतीय जनता पार्टी के मुखपत्र की तरह राज्य के भीतर काम कर रहे हैं। शुक्रवार को राज्यपाल जगदीप धनखड़ को हटाए जाने की याचिका पर हाईकोर्ट में सुनवाई की गई। अदालत ने राज्यपाल को हटाने की मांग के लिए रखी गई जनहित याचिका को खारिज कर दिया है। चीफ जस्टिस प्रकाश श्रीवास्तव एवं न्यायमूर्ति आर भारद्वाज की खंडपीठ ने कहा है कि संविधान के अनुच्छेद 361 के अंतर्गत राज्यपाल अपनी शक्तियों एवं कर्तव्य निर्वहन के लिए किसी भी अदालत के प्रति उत्तरदाई नहीं है। 

2 सदस्यीय खंडपीठ ने उस याचिका को भी खारिज कर दिया है।जिसमें अनुरोध किया गया था कि राज्यपाल जगदीप धनखड़ को पश्चिम बंगाल के राज्यपाल के पद से हटाने के लिए केंद्र सरकार को निर्देश दिया जाए। हाईकोर्ट के वकील एवं याचिकाकर्ता रामप्रसाद सरकार ने अपनी याचिका में दावा किया था कि राज्यपाल जगदीप धनखड़ राज्य सरकार के कामकाज में अपनी दखल अंदाजी करते हैं और तृणमूल कांग्रेस सरकार की आलोचना करते हुए उसकी छवि को खराब कर रहे हैं। याचिकाकर्ता की ओर से आरोप लगाया गया था कि राज्यपाल भारतीय जनता पार्टी के मुखपत्र की तरह काम कर रहे हैं।

21 फरवरी से 'ऑफलाइन' मोड में कक्षाएं प्रारंभ

राज्‍य के शिक्षा निदेशक भूषण सवाईकर  ने कहा कि गोवा में कोविड-19 के मामले हर दिन कम होते जा रहे हैं इसलिए सक्षम प्राधिकारियों द्वारा 21 फरवरी से विद्यार्थियों की भौतिक उपस्थिति के साथ पहली से बारहवीं तक की कक्षाएं शुरू करने का निर्णय लिया गया है। इसके लिए सभी शैक्षणिक संस्थानों को निर्देश जारी किए गए हैं। उपयुक्त व्यवहार का पालन करते हुए स्‍कूलों को फिर से खोलने का निर्णय लिया गया है। वहीं, गुजरात में कोविड-19 मानदंडों के साथ सभी प्री-प्राइमरी स्कूल खुल गए हैं। एक विद्यालय की प्रधानाचार्य ने बताया कि स्कूलों को फिर से खोलने की घोषणा के बाद शिक्षक और बच्चे बहुत उत्साहित हैं। स्कूलों के परिसरों में साफ सफाइ की गई है। बच्‍चों के तापमान की जांच की जा रही है।

18 फरवरी को रिलीज किया ‘बच्चन पांडे’ का ट्रेलर

18 फरवरी को रिलीज किया ‘बच्चन पांडे’ का ट्रेलर    

कविता गर्ग    

मुंबई। अक्षय कुमार अपने फैंस के लिए ‘बच्चन पांडे’ का ट्रेलर ले आए हैं। मोस्ट अवेटेड फिल्म बच्चन पांडे का ट्रेलर 18 फरवरी 2022 को रिलीज कर दिया गया है। ट्रेलर देख कर अक्की फैन्स बेहद खुश हैं। फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा कृति सेनन, अरशद वारसी, पंकज त्रिपाठी और जैकलीन फर्नांडीज भी हैं। ट्रेलर में कृति सेनन एक फिल्ममेकर की भूमिका में हैं, वहीं वह ‘बच्चन पांडे’ नाम के एक खतरनाक गुंडे पर फिल्म बनाना चाहती है। इसके लिए वह अपने दोस्त की मदद लेती है। फिल्म के ट्रेलर में कृति सेनन और अरशद वारसी से कहानी की शुरुआत होती है, कृति सेनन अपने दोस्त अरशद वारसी के साथ अपनी फिल्म का आइडिया शेयर करती है, तभी वह बताती है कि वह अपनी फिल्म बच्चन पांडे पर बनाएगी और फिल्म का टाइटल भी बच्चन पांडे रखेगी। ये सुनते ही अरशद कृति को ये करने से मना करते हैं। कृति के मनाना के बाद दोनों बच्चन पांडे के गढ़ पहुंचते हैं। वहीं होती है बच्चन पांडे और उसके पंटरों से कृति और अरशद की मुलाकात। इसके बाद ट्रेलर में पंकज त्रिपाठी की भी एंट्री होती है। वहीं जैकलीन फर्नांडीज भी आती हैं।

इस फिल्म में जकलीन बच्चन पांडे की गर्लफ्रेंड का किरदार निभा रही हैं। अब कहानी में मोड़ तब आता है जब बच्चन पांडे अपनी गर्लफ्रेंड का खून कर देता है, आखिर उसने ऐसा क्यों किया। क्या बच्चन पांडे पर फिल्म बनाने पहुंची कृति की जान भी है खतरे में? ये जानने के लिए तो फिल्म ‘बच्चन पांडे’ का इंतजार करना होगा। बता दें, इससे पहले अक्षय कुमार की बच्चन पांडे के ढेरों पोस्टर सामने आए और सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुए। अभी ट्रेलर रिलीज से पहले भी मेकर्स ने इस फिल्म का एक और पोस्टर रिलीज किया था। जैसे ही अक्षय की फिल्म का पोस्टर सामने आया था फैंस बेहद एक्साइटेड हो गए थे। फैंस फिल्म के ट्रेलर को देखते ही कह रहे हैं कि फिल्म सुपरहिट है। तो कुछ लोग इसे अभी से ब्लॉकबस्टर हिट कह रहे हैं।

ट्रेलर सामने आते ही कई लोग कमेंट सेक्शन में अंदाजे लगाते दिख रहे हैं कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कितनी कमाई करेगी। फैंस का मानना है कि अक्षय की ये फिल्म कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ सकती है। अक्षय के एक फैन ने लिखा- ‘हमारे अक्की भैया आ गए’, तो किसी ने लिखा- व्हॉट अ ग्रेट एंट्री अक्षय कुमार, एक यूजर ने लिखा- बॉलीवुड का गॉडफादर आ गया है।तो किसी ने अक्षय की फिल्म की आलिया भट्ट की फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ से तुलना कर कहा कि अगर अक्षय की फिल्म गंगूबाई से ज्यादा कमा ले तो भी बड़ी बात है।

समुद्र के बीचों-बीच फंसा जहाज, 22 को निकाला

समुद्र के बीचों-बीच फंसा जहाज, 22 को निकाला    

अखिलेश पांडेय     

वाशिंगटन डीसी। पोर्श लेम्बोर्गिनी और ऑडी  सहित वोक्सवैगन ग्रुप की हजारों लग्जरी कारों को ले जा रहे एक मालवाहक जहाज समुद्र के बीचों-बीच फंस गया है। दरअसल, अटलांटिक महासागर में अजोरेस द्वीप समूह के पास ये मालवाहक जहाज आग लगने की वजह से फंसा है। जहाज पर तैनात 22 क्रू मेंबर्स को सफलतापूर्वक निकाल लिया गया है। वहीं, जहाज को समुद्र में बिना किसी क्रू मेंबर्स के जहाज को छोड़ दिया गया है। द फेलिसिटी ऐस’ नाम का जहाज अमेरिकी राज्य रोड आइलैंड में डेविसविले बंदरगाह की ओर जा रहा था।

इस दौरान ही इसमें आग लग गई। समाचार एजेंसी ब्लूमबर्ग ने एक बयान में नौसेना के हवाले से कहा कि क्रू मेंबर्स को पुर्तगाली नौसेना और वायुसेना द्वारा एक स्थानीय होटल में ले जाया गया। सुरक्षा बलों को बचाव प्रयास में मदद के लिए तैनात किया गया था। ब्लूमबर्ग ने वोक्सवैगन के यूएस ऑपरेशंस से एक इंटरनल ईमेल का हवाला देते हुए बताया कि जहाज पर 3,965 वोक्सवैगन एजी वाहन मौजूद हैं। ईमेल में आगे कहा गया कि वोक्सवैगन का हेडक्वार्टर जर्मनी के वोल्फ्सबर्ग में स्थित है। कंपनी अपने वोक्सवैगन ब्रांड के साथ-साथ पोर्श, ऑडी और लेम्बोर्गिनी का निर्माण करती है। ये चार तरह की कारें आग लगने के दौरान जहाज में मौजूद थीं। उन कारों में से 100 से अधिक GTI, Golf R और ID.4 मॉडल के साथ टेक्सास में पोर्ट ऑफ ह्यूस्टन के लिए जा रहे थे। पोर्श के प्रवक्ता ल्यूक वांडेजांडे ने कहा कि कंपनी का अनुमान है कि आग लगने के समय उसके लगभग 1,100 वाहन फेलिसिटी ऐस में सवार थे।

ल्यूक वांडेजांडे ने कहा कि घटना से प्रभावित ग्राहकों को उनके ऑटोमोबाइल डीलर संपर्क कर रहे हैं। वांडेजांडे ने कहा कि हमारे लिए फिलहाल राहत की बात ये है कि मर्चेंट शिप फेलिसिटी ऐस के 22 क्रू मेंबर्स सुरक्षित और स्वस्थ हैं। कंपनी के कुछ ग्राहकों ने सोशल मीडिया पर अपनी निराशा व्यक्त की. एक ट्विटर यूजर ने लिखा, कार्गो में उसकी कस्टम करवाई गई पोर्श कार थी। इस गाड़ी के स्टैंडर्ड मॉडल की कीमत 75 लाख रुपये से शुरू होती है। लेम्बोर्गिनी की अमेरिकी ब्रांच के एक प्रवक्ता ने कंपनी की कारों की संख्या और कौन से मॉडल प्रभावित हुए, इस पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है। लेकिन कहा कि वे घटना के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए शिपिंग कंपनी के संपर्क में हैं। ये पहली बार नहीं है, जब कंपनी की गाड़ियां इस तरह के बीच समंदर में फंस गई हैं। 2019 में जब ग्रांडे अमेरिका जहाज में आग लगी और वह डूब गया, तो ऑडी और पोर्श सहित 2,000 से अधिक लग्जरी कारें इसके साथ डूब गई थीं।

सीएम योगी ने चुनावी जनसभाओं को संबोधित किया

सीएम योगी ने चुनावी जनसभाओं को संबोधित किया    

संदीप मिश्र   


लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव का चुनाव प्रचार चरम पर है। नेता बयान पर बयान देकर राजनीतिक माहौल गर्माने की कोशिश कर रहे हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को कानपुर देहात में चुनावी जनसभाओं को संबोधित किया। उन्होंने राजपुर में कहा कि बुलडोजर अभी मरम्मत के लिए गए हैं 10 मार्च के बाद लौटेंगे और अपराधियों पर चलेंगे। जनसभाओं में योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि सपा कहती है, नई हवा है, नई सपा है लेकिन यह वही पुरानी सपा है क्योंकि कैराना और मऊ में उसने अपराधियों को टिकट दिया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि परेशान न होइए सारे बुलडोजर मरम्मत को गए हैं और तैयार हो रहे। 

उन्होंने कहा कि बुलडोजर 10 मार्च के बाद गुंडों और भ्रष्टाचारियों पर गरजेंगे। उन्होंने कहा कि सपा ने आस्था पर प्रहार किया है, क्या राम मंदिर सपा बसपा बनाएगी। मैंने कहा था की रामलला हम आएंगे मंदिर बनाएंगे। उन्होंने कहा कि 2023 में भव्य मंदिर बनेगा। 500 वर्ष की साधना आज पूरी हो रही। कितनी पीढ़ियां चली गईं इसे बनाने में पर हम सौभाग्यशाली हैं। दूसरी पारी सरकार की मिलते ही रामराज्य की स्थापना होगी।


कुएं में मिला नवजात शिशु का शव, मचा हड़कंप

कुएं में मिला नवजात शिशु का शव, मचा हड़कंप  दुष्यंत टीकम  जशपुर/पत्थलगांव। जशपुर जिले के एक गांव में कुएं में नवजात शिशु का शव मिला है। इससे...