गुरुवार, 17 फ़रवरी 2022

एक ऐसी रहस्यमयी झील, जिसका पानी पीने से मौंत

एक ऐसी रहस्यमयी झील, जिसका पानी पीने से मौंत    

सरस्वती उपाध्याय          

ये दुनिया रहस्यों से भरी हुई है। दुनिया में हजारों की तादाद में झीलें मौजूद हैं। लेकिन इनमें से कुछ ऐसी हैं। जिनके रहस्य के बारे में आज तक इंसान नहीं जान पाया है। यह रहस्यमयी झील दक्षिण अफ्रीका के लिंपोपो राज्य में है। इसे लोग फुन्दूजी झील के नाम से जानते हैं। यह झील देखने में तो काफी सुंदर है और इसका पानी भी काफी साफ है। लेकिन जो इसका पानी एक बार पी ले। कहते हैं कि इसके बाद फिर मौत उसे अपने आगोश में ले लेती है।

बताया जाता है कि इस झील का निर्माण प्राचीन काल में भूस्खलन के कारण हुआ था, जिसने मुटाली नदी के प्रवाह को रोक दिया था। वहीं, अब तक यह एक रहस्य बना हुआ है कि ऐसा क्या है कि इसके पानी को पीने से मौत हो जाती है। झील के बारे में एक स्थानीय कहानी भी है। इसके मुताबिक, प्राचीन काल में इस जगह पर एक कोढ़ी व्यक्ति लंबा सफर करके आया था। उसके जब स्थानीय लोगों से खाना और रहने के लिए जगह मांगी, तो उसे यह नहीं दिया गया। इसके बाद उस कोढ़ी ने लोगों को श्राप दिया और झील में जाकर गायब हो गया।

कहा जाता है कि झील के अंदर से डूबे हुए लोगों के रोने और ड्रम बजने की आवाज आती रहती हैं। स्थानीय लोग यह भी कहते हैं कि इस झील की रक्षा पहाड़ों पर विशालकाय अजगर करता है। यह अजगर स्थानीय लोग को नुकसान न पहुंचाए, इसलिए उसे प्रसन्न करने के लिए हर साल यहां के लोग नृत्य उत्सव का आयोजन करतें हैं। इसमें कुंवारी लड़कियां डांस करती हैं।

'मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता' शिविर का आयोजन

'मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता' शिविर का आयोजन    

बृजेश केसरवानी        
प्रयागराज। जिला मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत  जनपद के नखास कोना स्थित पीर बाबा मजार पर चल रहे उर्स मेला में गुरुवार को मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। ‘दुआ से दवा तक’ कार्यक्रम के तहत मजार पर आए हुए श्रद्धालुओं को मनोचिकित्सक डॉ. राकेश कुमार पासवान व नैदानिक मनोवैज्ञानिक डॉ. ईशान्या राज ने मानसिक स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों के इलाज में दवाओं एवं मनोवैज्ञानिक थेरेपी की उपयोगिता बतायी। कार्यक्रम का उद्देश्य झाड़फूँक व अन्धविश्वास को दूर करना था।
अस्पताल परिसर में दवा, मनोवैज्ञानिक परीक्षण व मनोचिकित्सीय काउंसलिंग की नि:शुल्क व्यवस्था है।
मनोचिकित्सक डॉ राकेश कुमार पासवान ने श्रद्धालुओं से बातचीत में बताया कि मानसिक स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां के मामले में इलाज संभव है। ऐसे मामलों में कई बार दवाओं का कोर्स थोड़ा लंबा चलता है। इलाज के कोर्स के पूरे होने पर मरीज पूरी तरह तरह स्वस्थ हो जाता है। कई बार अन्धविश्वाश के चक्कर में पड़कर मरीज अपने मानसिक स्वास्थ्य संबंधी समस्या को और गंभीर बना लेता है। इसलिए मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ी परेशानियों को न छिपायें  व झाड़-फूक नहीं बल्कि चिकित्सा का विकल्प चुनें।  
नैदानिक मनोवैज्ञानिक डॉ. ईशान्या राज ने कार्यक्रम के उद्देश्य पर अपनी बात रखते हुए बताया कि मानसिक स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों को हम व्यक्ति के मनोव्यवहार में आये बदलाव व मानसिक स्थिति में आये परिवर्तन के नजरिये से देखते हैं। उसी हिसाब से पीड़ित की मनोचिकित्सीय काउंसलिंग कर उसका इलाज शुरू करते हैं। बीते वर्षों में ऐसे कई मरीजों का उपचार व काउंसलिंग की गई। जो बाइपोलर मूड डिसऑर्डर, स्कित्सोफ़्रीनिया, एंजायटी डिसऑर्डर, सोमेटिक डिसऑर्डर आदि से पीड़ित थे। इनमें से ज़्यादातर लोग आज स्वस्थ जीवन जी रहे हैं।

यूके: 24 घंटे में कोरोना के 291 नए मामलें मिलें

यूके: 24 घंटे में कोरोना के 291 नए मामलें मिलें      

पंकज कपूर       

देहरादून। उत्तराखंड में वैश्विक महामारी कोविड-19 का प्रकोप बना हुआ है। पिछले 24 घंटे के दौरान प्रदेश के सभी 13 जनपदों में कोरोना वायरस के कुल 291 नये मामले सामने आए है। वहीं, प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 3 कोरोना संक्रमित मरीजों की उपचार के दौरान मौत हुई है।

गुरुवार को उत्तराखंड स्टेट कंट्रोल रूम देहरादून द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना के कुल 291 नए मामलें सामने आए है। जबकि राज्य में 1085 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए वहीं विभिन्न अस्पतालों में भर्ती 3 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत भी हुई। वही, दैनिक पॉजिटिविटी रेट की बात करें तो 01.90 फ़ीसदी पर पहुंच गई है।

विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण किया: यूपी

विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण किया: यूपी    

उज्जवल केसरवानी        
कौशाम्बी। मण्डलायुक्त प्रयागराज संजय गोयल द्वारा स्पोर्टस स्टेडियम में मतदाता जागरूकता के सम्बन्ध में आयोजित मैराथन फॉर वोट प्रतियोगिता में विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण किया गया। मण्डलायुक्त द्वारा प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले दुर्गेश कुमार को पुरस्कार स्वरूप पांच हजार रुपए प्रदान किया गया। इसी प्रकार द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले आदित्य कुमार को 2500 रुपए एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छोटकू सिंह को 1100 रुपए प्रदान किया गया तथा प्रतिभागी विनय कुमार, अखिल राज सिंह, संदीप कुमार, अश्वनी कुमार, उमेश कुमार, अवधेश कुमार एवं मोनू यादव को सांत्वना पुरस्कार के रूप में 500 रुपए प्रदान किया गया।
मण्डलायुक्त ने प्रतिभागियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि मतदाता जागरूकता के सम्बन्ध में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर आगामी 27 फरवरी 2022 को ज्यादा से ज्यादा लोगों को मतदान करने के लिए जागरूक किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज मैराथन फॉर वोट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया तथा इसी प्रकार के विभिन्न कार्यक्रम आगे भी आयोजित किये जाते रहेंगे। उन्होंने सभी प्रतिभागियों को बधाई देते हुए उनसे अपील की कि वे स्वयं मतदान करने के साथ ही अपने परिवार आस-पास एवं गांव के लोगों को लोकतन्त्र में मतदान के महत्व को बताते हुए मतदान करने के लिए जागरूक करें उन्होंने कहा कि हम लोग मतदान के माध्यम से जैसी सरकार चाहते हैं, वैसी सरकार चुनते हैं। उन्होंने कहा कि जितना अधिक मतदान होगा, उतना ही अधिक लोकतन्त्र मजबूत होगा। 
जिला निर्वाचन अधिकारी सुजीत कुमार एवं पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना ने भी प्रतिभागियों को सम्बोधित करते हुए स्वयं मतदान करने एवं अपने आस-पास के लोगों को भी मतदान करने के लिए जागरूक करने की अपेक्षा की इस अवसर पर नोडल अधिकारी स्वीप मुख्य विकास अधिकारी शशिकांत त्रिपाठी एवं जिला क्रीडा अधिकारी रूस्तम सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण व प्रतिभागीगण उपस्थित रहे।

एमएलसी चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज

एमएलसी चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज  

अविनाश श्रीवास्तव        

पटना। बिहार में एमएलसी चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं। राजद द्वारा एमएलसी चुनाव के लिए प्रत्याशियों की घोषणा किए जाने के बाद जहां कांग्रेस में राजद के प्रति नाराजगी देखी जा रही है। वहीं, राजद के एक पूर्व विधायक ने भी पार्टी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।

मधुबनी सीट के लिए राजद की ओर से मेराज आलम को प्रत्याशी घोषित किए जाने के बाद यहां से पूर्व विधायक गुलाब यादव ने बगावती तेवर दिखाते हुए लालू प्रसाद और तेजस्वी यादव पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पूर्व विधायक गुलाब यादव ने इस सीट से अपनी पत्नी अंबिका गुलाब यादव को निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में मैदान में उतारने की घोषणा कर दी है।

एक्ट्रेस अबराम ने फिल्म इंडस्ट्री में 10 वर्ष पूरे कियें

एक्ट्रेस अबराम ने फिल्म इंडस्ट्री में 10 वर्ष पूरे कियें   

कविता गर्ग           

मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस एली अबराम ने फिल्म इंडस्ट्री में अपने दस वर्ष पूरे कर लिये हैं। एली अवराम को भारत आए 10 वर्ष पूरे हो चुके हैं। एली अबराम के लिये फरवरी महीना बहुत ही खास है। एली अवराम इसी महीने में स्वीडन से भारत आई थी। एली ने कई सालो तक पैसे जमा किए जिससे वे अपने सपनो को पूरा करने के लिए भारत आ सकें। एली अबराम ने कहा, "मैं भारत आने के लिए पैसे जमा किया करती थी और यहां आकर अपने सपनो को पूरा करना चाहती थी, और अब वे सारे सपने धीरे धीरे साकार हो रहे हैं। 

मैं उन सभी लोगों की शुक्रगुजार हूं, जिन्होंने मेरे इस 10 साल के सफर में मेरा साथ दिया। जो मेरे लिए फरिश्ते बनकर आए और मेरे अच्छे और बुरे समय में मेरे साथ खड़े रहे, मुझे ढेर सारा प्यार दिया। उन सारे निर्देशक , मेरे साथी जिन्होंने मुझे अपने साथ काम करने का अवसर दिया। दस साल का यह सफर बहुत ही उतार चढ़ाव से भरपूर रहा पर उम्मीदों ने साथ कभी नही छोड़ा। इस देश ने मुझे जीवन के कई मायनों को सिखाया और आगे बढ़ते रहने के लिए प्रोत्साहित किया है।" एली अवराम जल्द ही अमिताभ बच्चन के साथ गुड बॉय और टाइगर श्रॉफ के साथ गणपत में नजर आयेंगी। इसके अलावा एली दो और रीजनल फिल्म में भी नज़र आएंगी।

बीजेपी का संगठन, पूरी तरह से अराजनैतिक: टिकैत

बीजेपी का संगठन, पूरी तरह से अराजनैतिक: टिकैत   

भानु प्रताप उपाध्याय        

मुजफ्फरनगर। भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा है कि 10 मार्च को होने वाली गिनती भाजपा की 15000 वोट से शुरू होगी।जबकि विपक्ष की गिनती जीरो से शुरू की जाएगी। उन्होंने कहा है कि फूल सभी को पसंद है और कोक्को भी फूल बहुत भाते हैं। इसलिए कोक्को बीजेपी की वोट लेकर कहां चली गई है। इस बात का पता तो 10 तारीख को ही लगेगा। बृहस्पतिवार को भारतीय किसान यूनियन की राजधानी सिसौली में आयोजित की गई भाकियू की मासिक पंचायत को संबोधित करते हुए संगठन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने एक बार फिर से बीजेपी को निशाने पर लेते हुए उसके ऊपर करारे हमले बोले और कहा कि वह अराजनैतिक है और उनका संगठन भी पूरी तरह से अराजनैतिक है। उन्होंने कहा है कि जिस तरह से सरकारी कर्मचारियों की वोट डली है, वह एक तरफा डाली गई है।

क्योंकि सरकार को ऐसे लोग प्रिय है जो उसे वोट देते हैं। जिन्होंने बीजेपी को वोट नहीं दिया है वह चाहे कुछ भी करें इससे सरकार को कोई सरोकार नहीं है। उन्होंने कहा कि अब किसान 14 दिन के भुगतान के लिए भी तैयार नहीं है क्योंकि आजकल डिजिटल इंडिया का जमाना है तो किसान को इसी डिजिटल इंडिया के तहत गन्ना डालते ही भुगतान मिल जाना चाहिए। राकेश टिकैत ने कहा है कि उत्तर प्रदेश एवं हरियाणा के भीतर बिजली की दरों के बीच 12 गुना अंतर है। सरकार जितनी एमएसपी पर खरीद करने के बाद कह रही है उसका एक लाख करोड़ रूपया कारोबारी की जेब में चला जाएगा। उन्होंने कहा है कि महंगी बिजली और कम दाम पर गन्ना बेचने वाला किसान अगर बीजेपी को वोट देना चाहता है तो हम क्या कर सकते हैं? भाकियू के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा है कि इलेक्शन में कौन हारेगा और कौन जीतेगा? यह तो आने वाला समय ही बताएगा। 

लेकिन हमें तो अपना संगठन मजबूत बनाना है, यदि हमारा संगठन मजबूत रहता है तो फिर किसान को कोई परेशानी नहीं होगी। उन्होंने केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय कुमार मिश्र टेनी के बेटे आशीष मिश्र मोनू को मिली जमानत पर कहा है कि सरकार की ओर से की गई लचर पैरवी की वजह से लखीमपुर कांड के मुख्य आरोपी को जमानत मिली है। पंचायत में काफी कम भीड़ जुटने के सवाल पर उनका कहना था कि हमने बहुत कम लोगों को बुलाया था। राकेश टिकैत ने कहा है कि भाजपा की सभाओं में भीड़ नहीं जुट रही है और यहां की फोटो वहां और वहां की फोटो यहां लगाकर प्रचार किया जा रहा है। उन्होंने कहा है कि राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ से चार अंगुल ऊपर किसान लाठी रखेंगे, तभी वह बच पाएंगे।

कुएं में मिला नवजात शिशु का शव, मचा हड़कंप

कुएं में मिला नवजात शिशु का शव, मचा हड़कंप  दुष्यंत टीकम  जशपुर/पत्थलगांव। जशपुर जिले के एक गांव में कुएं में नवजात शिशु का शव मिला है। इससे...