सोमवार, 14 फ़रवरी 2022

चेयरमैन इल्कर को 'एयर इंडिया' का सीईओ बनाया

चेयरमैन इल्कर को 'एयर इंडिया' का सीईओ बनाया     

अकांशु उपाध्याय        

नई दिल्ली। एयर इंडिया में बदलाव की शुरुआत हो चुकी है। टाटा ग्रुप ने सबसे पहले इसके कामकाज के तरीके को बदलने पर फोकस किया है। इस सिलसिले में टर्किश एयरलाइन के पूर्व चेयरमैन इल्कर आयसी को एयर इंडिया का मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ बनाया गया है। टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरण की मौजूदगी में बोर्ड की अहम बैठक हुई। जिसमें यह फैसला लिया गया है। 51 साल के इलकर आयशी टर्की के बिजनेसमैन हैं। उन्हें साल 2015 में टर्किश एयरलाइन का चेयरमैन नियुक्त किया गया था। 26 जनवरी 2022 को उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया।

अब उन्हें एयर इंडिया की कमान मिली है। आयसी ने साल 1994 में बिल्केंट यूनिवर्सिटी डिपार्टमेंट ऑफ पॉलिटिकल साइंस एंड पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन में अपनी पढ़ाई पूरी की। 1995 में उन्होंने यूनिवर्सिटी ऑफ यूके में पढ़ाई पूरी की। 1997 में उन्होंने मरमारा यूनिवर्सिटी से इंटरनेशनल मास्टर प्रोग्राम को पूरा किया। आयसी 1 अप्रैल 2022 से एयर इंडिया के कामकाज को देखेंगे। अपनी नियुक्ति के बाद इलकर आयशी ने कहा कि एयर इंडिया एक आइकॉनिक एयरलाइन है। एयर इंडिया के प्रमुख के रूप में टाटा ग्रुप के साथ जुड़कर मैं काफी सम्मानित महसूस कर रहा हूं।

मायावती को 5वीं बार सीएम बनाने की अपील: यूपी

मायावती को 5वीं बार सीएम बनाने की अपील: यूपी   
अजीत कुशवाहा         
कौशाम्बी। मंझनपुर विधानसभा से बसपा प्रत्याशी डाॅ. नीतू कनौजिया ने सोमवार को क्षेत्र के दर्जनों गांवों का तूफानी दौरा कर डोर-टू-डोर जनसंपर्क किया। इस दौरान अजरौली, कुम्हियावां, हिनौता, ढेरहा, मवई आदि गांवों में पहुंचकर डाॅ. नीतू कनौजिया ने अपने पक्ष में वोट देकर बसपा सुप्रीमो मायावती को यूपी की पांचवी बार मुख्यमंत्री बनाने की अपील की। बसपा प्रत्याशी डाॅ. नीतू कनौजिया ने कहा कि आज हर वर्ग बसपा के साथ खड़ा है और सभी वर्ग प्रदेश की खुशहाली और विकास के रास्ते पर ले जाने के लिए बहन को सीएम बनाना चाहता है। 
क्षेत्र की जनता का समर्थन बता रहा हैं कि मंझनपुर विधानसभा में सबसे बड़ी जीत होने जा रही हैं। उन्होंने उपस्थित लोगों से अधिक से अधिक सहयोग और समर्थन मांगा। साथ ही कहा कि बसपा सरकार में ही जिले का सर्वांगीण विकास हुआ है। जिले की चमक बसपा सुप्रीमों मायावती की देन है। बसपा सरकार में कानून का राज था। अफसर समय पर बैठकर जनता की समस्याओं का निस्तारण करते थे। लेकिन आज भाजपा की सरकार में लोगों को न्याय नहीं मिल रहा है। इस दौरान हरिशंकर पांडेय को बसपा ब्राह्मण भाईचारा का संयोजक बनाया गया है। जनसंपर्क के दौरान उनके साथ रामसूरत, परमहंस कोरी, अरूण गौतम, पवन गौतम, कमलेश यादव, धनेश सिंह, राजू सिंह, संयाशी, विजय कनौजिया आदि मौजूद रहे।

चुनाव: अखिलेश के खिलाफ औवेसी ने चला दांव

चुनाव: अखिलेश के खिलाफ औवेसी ने चला दांव     

संदीप मिश्र         

आजमगढ़। यूपी विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव के खिलाफ असदुद्दीन ओवैसी ने बड़ा दांव चल दिया है। यूपी के आजमगढ़ की मुबारकपुर सीट से असदुद्दीन ओवैसी ने उसे उम्मीदवार बनाया है। जिसने कभी इसी सीट पर टिकट के लिए समाजवादी पार्टी का दरवाजा खटखटाया था। मुबारकपुर सीट से ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम ने बसपा के पूर्व विधान मंडल दल के नेता शाह आलम ऊर्फ गुड्डू जमाली को अपना प्रत्याशी बनाकर मुकाबले को और भी अधिक दिलचस्प बना दिया है।

दरअसल, असदुद्दीन ओवैसी की की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन ने अपने प्रत्‍याशियों की चौदहवीं सूची जारी की है। जिसमें 10 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया गया है।एआईएमआईएम की इस लिस्‍ट में एक सीट पर हिंदू प्रत्‍याशी तो अन्‍य नौ पर मुस्लिम उम्मीदवारों को टिकट दिया गया है। इसी लिस्ट में आजमगढ़ की मुबारकपुर सीट से शाह आलम का नाम है।

शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली मुबारकपुर विधानसभा सीट से लगातार दो बार से विधायक हैं। उन्होंने पिछले 2 माह पूर्व अपने सभी पदों से इस्तीफा देकर मायावती की बसपा का दामन छोड़ा था। हालांकि, उन्होंने सबसे पहले समाजवादी पार्टी का दरवाजा खटखटाया था, मगर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से बात न बनने पर गुड्डू जमाली असदुद्दीन ओवैसी के शरण में चले गए थे।

'संविधान' के अनुसार काम करेगी सरकार: सीएम

'संविधान' के अनुसार काम करेगी सरकार: सीएम      

संदीप मिश्र         

लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान के बीच धार्मिक कट्टरपंथियों पर निशाना साधते हुए, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि गज़वा-ए-हिंद का सपना कभी पूरा नहीं होगा। सरकार संविधान के अनुसार काम करेगी, न कि शरीयत कानून के तहत काम किया जाएगा। वहीं, सीएम योगी ने हिजाब विवाद पर कहा कि स्कूलों में स्कूलों में एक उचित ड्रेस कोड लागू है और उसका पालन किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि यूपी में जनता को कभी भी भगवा पहनने के लिए नहीं कहा क्योंकि वे जो पहनते हैं। वह उनकी व्यक्तिगत पसंद है। सीएम योगी ने कहा कि संविधान के तहत हर लड़की की रक्षा, सम्मान और आत्मनिर्भरता होगी।

समाचार न्यूज एजेंसी एएनआई के साथ एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में सीएम आदित्यनाथ ने कहा, “मैं पूरी स्पष्टता के साथ कह सकता हूं कि यह नया भारत है और ये दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी का भारत है। इस नए भारत में, विकास सभी के लिए है और होगा किसी का तुष्टिकरण नहीं होगा।” सीएम योगी ने कहा कि सरकार सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास के एजेंडे पर काम कर रही है। सीएम योगी ने साफ कहा कि भारत शरीयत नहीं बल्कि संविधान के मुताबिक काम करेगा। उन्होंने कहा कि मैं ये साफ तौर पर कहना चाहता हूं कि कयामत तक भी गजवा-ए-हिंद का सपना पूरा नहीं होगा।

अंधविश्वास में फंसी गर्भवती, सिर में ठोकी कील

अंधविश्वास में फंसी गर्भवती, सिर में ठोकी कील    

अखिलेश पांडेय         

इस्लामाबाद। पाकिस्तान में एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है। दरअसल, यहां पर एक गर्भवती महिला ने अंधविश्वास के चक्कर में पड़कर अपने सिर में कील ठोक ली है। दरअसल, किसी ढोंगी बाबा ने बताया था कि अगर वह अपने सिर में कील ठोक लेती है, तो वह एक लड़के को जन्म देगी। दर्द से कराह रही थी महिला। महिला के सिर से कील निकालने वाले डॉक्टर हैदर खान ने बताया कि पहले तो महिला ने खुद से कील निकालने की कोशिश, जब उससे कील नहीं निकली तो वह अस्पताल में पहुंची। उन्होंने कहा कि कील निकालते वक्त वह पूरी तरह से होश में थी लेकिन बहुत दर्द में थी।

डॉक्टर ने बताया कि वह तीन बेटियों की मां है और वह गर्भवती थी। डॉक्टर ने कहा कि सिर में कील को ठोकने के लिए हथौड़े या अन्य भारी वस्तु का इस्तेमाल किया गया है। पांच सेंटीमीटर तक सिर में घुस गई थी कील। एक एक्स-रे से पता चला कि पांच सेंटीमीटर (दो इंच) की कील ने महिला के माथे के ऊपरी हिस्से में ठोका था, हालांकि शुक्र की बात यह है कि कील उसके दिमाक तक नहीं पहुंची थी। महिला ने शुरू में अस्पताल के कर्मचारियों को बताया कि उसने अंधविश्वास के चक्कर में खुद के सिर में कील ठोक ली है। इस मामले को लेकर पेशावर पुलिस महिला से पूछताछ कर रही है। पुलिस का कहना है कि जिसने भी महिला को यह सलाह दी है, उसे जल्द ही पकड़ा जाएगा।

हिमाचल: कोरोना संक्रमितों की संख्या-2,80,648

हिमाचल: कोरोना संक्रमितों की संख्या-2,80,648 
श्रीराम मौर्य        
शिमला। हिमाचल में सोमवार तक 4,065 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हुई है। सोमवार को स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, प्रदेश में सोमवार को 379 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। वहीं, सोमवार को 770 कोरोना संक्रमित पूरी तरह से ठीक हुए हैं। हिमाचल में सोमवार तक 2 लाख, 80 हजार, 648 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। 
जिसमें से दो लाख 73 हजार 145 कोरोना संक्रमित पूरी तरह से ठीक हुए हैं। सोमवार के मामलों के साथ प्रदेश में एक्टिव केस का आंकड़ा 3,416 रह गया है।

गाजियाबाद: होटल-रेस्टोरेंट्स को चलाने की अनुमति

गाजियाबाद: होटल-रेस्टोरेंट्स को चलाने की अनुमति   
अश्वनी उपाध्याय    
गाजियाबाद। कोरोना संक्रमितों की घटती संख्या के बीच, गाज़ियाबाद में होटलों और रेस्टोरेन्ट मालिकों के लिए एक राहत भरी खबर है। जिलाधिकारी गाज़ियाबाद ने एक आदेश जारी कर होटलों और रेस्टोरेंट्स को पूरी क्षमता के साथ चलाने की अनुमति दे दी है।

डीएम द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि जिम का संचालन पूरी क्षमता के साथ किया जा सकता है किन्तु अभी स्विमिंग पूल खोलने की अनुमति नहीं दी गई है। इसी प्रकार दफ्तरों में भी कोविड19 हेल्प डेस्क की स्थापना के बाद पूरी क्षमता के साथ चलाने की अनुमति दे दी गई है। आपको बता दें कि लगभग डेढ़ महीने के बाद आज जिले के सभी स्कूलों में नर्सरी से लेकर 12वीं तक की कक्षाएँ आरंभ हो गई हैं।

'डिजिटल' मुद्रा पर आरबीआई के साथ बातचीत जारी

'डिजिटल' मुद्रा पर आरबीआई के साथ बातचीत जारी  

अकांशु उपाध्याय       
नई दिल्ली। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार को कहा कि डिजिटल मुद्रा पर भारतीय रिजर्व बैंक के साथ बातचीत जारी है और इस बारे में कोई फैसला विचार-विमर्श के बाद लिया जाएगा। वित्त मंत्री ने एक फरवरी को अपने बजट भाषण में कहा था कि रिजर्व बैंक नए वित्त वर्ष में डिजिटल रुपया या केंद्रीय बैंक डिजिटल करेंसी (सीबीडीसी) जारी करेगा। 
उन्होंने एक अप्रैल से अन्य डिजिटल संपत्तियों से हुए लाभ पर 30 प्रतिशत की दर से कर लगाने की भी घोषणा की थी। रिजर्व बैंक के केंद्रीय बोर्ड के निदेशकों की बैठक को संबोधित करने के बाद वित्त मंत्री ने संवाददाताओं से कहा कि केंद्रीय बैंक और सरकार डिजिटल मुद्रा को लेकर एक साथ हैं। उन्होंने बताया कि सीबीडीसी पर रिजर्व बैंक से बजट से पहले से बातचीत हो रही थी और यह अब भी जारी है। रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि कई अन्य मुद्दों की तरह इस मुद्दे पर भी केंद्रीय बैंक और सरकार के बीच आंतरिक रूप से बातचीत चल रही है।
उन्होंने कहा कि इस बारे में जो भी बिंदु हैं। उनपर हमने सरकार के साथ चर्चा की है। सीबीडीसी हालांकि, डिजिटल मुद्रा है लेकिन इसकी तुलना अन्य निजी डिजिटल मुद्राओं या हाल के दशक में तेजी से पैर पसारने वाली क्रिप्टोकरेंसी से नहीं की जा सकती। निजी डिजिटी करेंसी किसी व्यक्ति के कर्ज या देनदारी का प्रतिनिधित्व नहीं करती। यह पैसा नहीं है निश्चित रूप से करेंसी तो नहीं है। 
पिछले सप्ताह दास ने कहा था कि केंद्रीय बैंक जल्दबाजी में नहीं है और वह सीबीडीसी से संबंधित सभी पहलुओं की समीक्षा कर रहा है। रिजर्व बैंक की पिछले साल दिसंबर में जारी भारत में बैंकिंग का रुझान और प्रगति रिपोर्ट में कहा गया था कि सीबीडीसी के वृहद आर्थिक नीति निर्माण पर प्रभाव को देखते हुए शुरुआत में मूल मॉडल अपनाने की जरूरत है। रिपोर्ट में कहा गया था कि इसके व्यापक परीक्षण की जरूरत है ताकि मौद्रिक नीति और बैंकिंग प्रणाली पर इसका प्रभाव न्यूनतम रहे।

माइसिंग समुदाय के नेता को प्रत्याशी बनाया: भाजपा

माइसिंग समुदाय के नेता को प्रत्याशी बनाया: भाजपा 

इकबाल अंसारी              

गुवाहाटी। असम में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने माजुली विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए माइसिंग समुदाय के नेता भुबन गाम को सोमवार को अपना प्रत्याशी बनाया। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने एक बयान में एलान किया कि गाम अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित सीट से सत्तारूढ़ पार्टी के प्रत्याशी होंगे। भाजपा विरोधी दलों के साथ हाथ मिलाने का प्रयास कर रही कांग्रेस ने पहले कहा था कि वह किसी को प्रत्याशी नहीं बनाएगी और यह सीट असम जातीय परिषद (एजेपी) को देगी, जिसने अभी उम्मीदवार के नाम का एलान नहीं किया है। माजुली सीट पर उपचुनाव सात मार्च को होना है।

मतगणना तीन दिन बाद होगी। सोनोवाल ने राज्यसभा सदस्य निर्वाचित होने के बाद पिछले साल 28 सितंबर को विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था। पूर्व मुख्यमंत्री ने 2016 और 2021 में लगातार दो बार माजुली सीट से जीत दर्ज की थी। अभी 126 सदस्यीय विधानसभा में भाजपा के 62 विधायक हैं जबकि उसके सहयोगी दल अगप के नौ तथा यूपीपीएल के सात विधायक हैं। विपक्षी कांग्रेस के 27, एआईयूडीएफ के 15, बीपीएफ के तीन और माकपा का एक विधायक है। सदन में एक निर्दलीय विधायक भी है।

सपा पार्टी का एक काम, 100 नंबर का 112 किया

सपा पार्टी का एक काम, 100 नंबर का 112 किया   

संदीप मिश्र       

झांसी। समाजवादी पार्टी ने सोमवार को झांसी में कार्यकर्ता सम्मेलन किया। कार्यकर्ता सम्मेलन में अखिलेश यादव ने कहा कि इस सरकार ने बस एक काम किया है, 100 नंबर का 112 किया। जब से बाबा मुख्यमंत्री ने ऐसा किया है, तब से पुलिस कबाड़ा हो गया है। बाबा मुख्यमंत्री गर्मी निकालने की बात कर रहे हैं। जब से पहले चरण का वोट पड़ा है। बीजेपी के कार्यकर्ता और नेता खंडे पड़ गए हैं। हम युवाओं को वादा करते हैं कि हमारी सरकार बनेगी तो सेना और पुलिस में भर्ती निकालेंगे। जब समाजवादी पार्टी के लोगों ने जाति जनगणना की बात कही, तो वो पीछे हट गए। 

अखिलेश यादव ने कहा कि बाबा मुख्यमंत्री ने जो एक्सप्रेस वे बनाया है वो पांच साल में पूरा नहीं हुआ। बीजेपी वाले कह रहे थे डिफेंस कॉरिडोर बनेगा। हम भी देखना चाहते हैं कि वो डिफेंस कॉरिडोर कहां बना है। उत्तर प्रदेश में बड़े-बड़े उद्योगपतियों को बुलाया गया। पांच लाख करोड़ रुपये का समझौता हुआ। वो पैसा कहां गया।  उन्होंने आगे कहा कि जैसे मंडी का नेटवर्क पहले बन रहा था।  वैसे ही बनाया जाएगा। उत्तर प्रदेश के हर जिले में सैन्य स्कूल बनाएं जाएंगे।

उन्होंने कहा कि बुंदेलखंड में हमेशा पानी की समस्या रही है। हम यहां डेम बना रहे थे। लेकिन हमारी सरकार के बाद कोई काम नहीं हुआ। हम किसानों की मदद के लिए हर खेत तक पानी पहुंचाएंगे। बुंदेलखंड में सरसों की पैदावार है। हमारी सरकार आएगी तो हम यहां सरसों का कारखाना लगाएंगे। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश का चुनाव बड़ा चुनाव है। यहां बीजेपी के बड़े बड़े नेता आ रहे हैं। अखिलेश यादव ने कहा कि बुंदेलखंड बहुत संभावनाएं हैं। आप समाजवादी पार्टी को मौका दें। हम पहले से ज्यादा काम करेंगे। हम लोग काम करना चाहते हैं और मेहनत करना चाहते हैं। अगर हमें सिचाईं को लेकर बजट से ज्यादा पैसा देना पड़े तो हम वो भी देंगे। इस सरकार ने लोगों से रोजगार छीने हैं। इनके लोग बैंकों से पैसा लेकर भाग गए। अगर इन्हें इन बार मौका मिल गया तो हो सकता है कि बैंक भी भारत छोड़कर भाग जाए।

वेब सीरीज ‘स्क्विड गेम’ से प्रेरित अनुभव दिया जाएगा

वेब सीरीज ‘स्क्विड गेम’ से प्रेरित अनुभव दिया जाएगा  
अखिलेश पांडेय         
रियाद। सऊदी अरब की राजधानी रियाद कुछ ऐसे इवेंट आयोजित करने जा रही है। जिससे ना केवल देश के भीतर बल्कि दुनियाभर के लोग आकर्षित होंगे। इस दौरान रियाद में लोगों को स्क्विड गेम का अनुभव भी दिया जाएगा। सऊदी अरब ऐसा करने वाला पहला देश है, जो लोगों को वेब सीरीज स्क्विड गेम पर आधारित रियल लाइफ अनुभव देने जा रहा है। इसके लिए 9,582 स्क्वायर मीटर के इलाके को तैयार किया गया है। जो कि एक स्पेशल जोन होगा।
जनरल अथॉरिटी (जीईए) लोगों के मनोरंजन के लिए इस कार्यक्रम का आयोजन करेगी। इसमें खिलाड़ियों को प्रसिद्ध कोरियाई वेब सीरीज ‘स्क्विड गेम’ से प्रेरित अनुभव दिया जाएगा। इसमें छह अलग-अलग गेम होंगे। जो लाल सूट वाले सैनिकों के साथ मुलाकात करने से शुरू होंगे। और विजेता के नाम के ऐलान के साथ खत्म होंगे। ये आयोजन रियाद के बुलेवार्ड रियाद सिटी में होगा। गेम के सभी छह लेवल के लिए विभिन्न जोन वाला ये बड़ा इलाका महज 35 दिनों में तैयार किया गया है। जहां लोग गेम खेलकर स्क्विड गेम का रियल लाइफ अनुभव ले सकेंगे।
गेम पूरी तरह से असली लगे, इसके लिए तीन मीटर तक लंबी गुड़िया खड़ी की गई है। जबकि धरती से तीन मीटर की ऊंचाई पर रस्सी खींचने वाला गेम खेलने की व्यवस्था की गई है। हालांकि इस दौरान खिलाड़ियों की सुरक्षा का भी पूरा ध्यान रखा जाएगा। उदाहरण के तौर पर टूटने वाले कांच को सैंसर और रेड लाइट से बदल दिया जाएगा। करीब 70 खिलाड़ी खेल में हिस्सा ले सकेंगे। खेल की शुरुआत में इन्हें कार्ड मिलेंगे, फिर यह सैनिकों और मास्क पहने पुरुषों से मिलेंगे, इन्हें कपड़े दिए जाएंगे और अलग-अलग गेम खिलाए जाएंगे। सऊदी अरब में स्क्विड गेम का अनुभव सैकड़ों सऊदी निवासियों और पर्यटकों को आकर्षित कर रहा है। इसके लिए टिकट भी तेजी से बिक रहे हैं।
सबसे अधिक देखा गया स्क्विड गेम।
स्क्विड गेम की बात करें, तो यह सबसे अधिक देखी जाने वाली वेब सीरीज है। ये अमेरिका और ब्रिटेन सहित 90 देशों में पहले नंबर पर रही। इसमें पैसे के लिए कुछ लोगों का समूह बेहद हिंसक गेम खेलता है। गेम में हारने वालों को मास्क पहने पुरुष मार देते हैं। अब रियाद सीजन 2021 ‘इमैजिन मोर’ के स्लोगन के तहत इसे आयोजित किया जा रहा है। इसमें स्क्विड गेम का आयोजन भी शामिल है, जो कल्पना से परे है। रियाद सीजन 2021, 20 अक्टूबर 2021 को शुरू हुआ था। जहां 10 लाख से अधिक लोग आए हैं। इससे पता चलता है कि मनोरंजन के मामले में सऊदी अरब तेजी से आगे बढ़ रहा है।

कप्तान तेंदुलकर ने सोलर प्लांट का शुभारंभ किया

कप्तान तेंदुलकर ने सोलर प्लांट का शुभारंभ किया पंकज कपूर  रुद्रपुर। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और भारत रत्न से सम्मानित सचिन तेंदुलक...