शनिवार, 12 फ़रवरी 2022

मुस्लिम समाज को सपा का दामन छोड़ना होगा: गादरे

मुस्लिम समाज को सपा का दामन छोड़ना होगा: गादरे  
सत्येंद्र पंवार          
मेरठ। बहुजन मुक्ति पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी एवं मेरठ मंडल अध्यक्ष आर डी गादरे ने कहा कि मुस्लिम समाज और अल्पसंख्यक समुदाय को सपा का दामन छोड़ना होगा और राष्ट्रीय परिवर्तन मोर्चा भागीदारी परिवर्तन मोर्चा गठबंधन का हाथ पकड़ना होगा। तभी इज्जत वकार वजूद बन पाएगा। बहुजन मुक्ति पार्टी के राजू गादरे ने अपने प्रेस को जारी विज्ञप्ति में कहा कि मुस्लिम समाज के बिना कोई भी राजनीतिक पार्टी शासन सत्ता में नहीं आई और शनिवार को समाजवादी पार्टी के कद्दावर मुस्लिम नेताओं की अनदेखी करने और उनका साथ सहयोग ना देने और इनकी बेहुरमति करने का वीडियो ही नहीं समस्त व्यवहार सामने आ रहा है तो मुस्लिम समाज को एससी एसटी ओबीसी को चाहिए कि बीजेपी को हराने की नियत ना रखते हुए अपनी देश लोकतंत्र संविधान को बचाने की विचार-धारा पर आना होगा। 
तभी उसके समाज का वोट बैंक का वैल्यू का पता चल पाएगा और इसका वैल्यू बनाने के लिए पिछले वक्त केजरीवाल की सरकार से समझना चाहिए कि बिना बुलाए अपना वोट बैंक दिया और उसके बाद हिंदू मुस्लिम के झगड़ों में दिल्ली में जो नजारा सामने आया। उस से सीख लेनी चाहिए आज ऐसे ही मुस्लिमों को नकारने और उनको अनदेखा करने की षड्यंत्र समाजवादी पार्टी के अखिलेश यादव का चेहरा सामने आ रहा है। लेकिन, कुछ खुदगर्ज और दल्ले किसम के छूट भैया नेताओं की वजह से समाज का इज्जत आबरू वैल्यू खत्म हो रही है। 
उसको चाहिए कि एससी-एसटी, ओबीसी माइनॉरिटी का सबसे बड़ा गठबंधन राष्ट्रीय परिवर्तन मोर्चा और भागीदारी परिवर्तन मोर्चा को साथ और सपोर्ट दें और असदुद्दीन ओवैसी साहब माननीय वामन मेश्राम साहब का साथ और सहयोग ले और दे। तभी इज्जत-आबरू बच पाएगी अन्यथा अब और बाकी चरण भी मौजूद है। समाजवादी पार्टी के मेरठ दक्षिण प्रत्याशी ने हिंदू समाज को चैलेंज किया था और कुछ गुंडा तत्व बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने उनको धो डाला तो ऐसी राजनीति से अच्छा है कि हम आपस में लोकतंत्र को बचाने के लिए संकल्प लें और आने वाले वक्त में भागीदारी परिवर्तन मोर्चा राष्ट्रीय परिवर्तन मोर्चा को कामयाब करें और देश को तरक्की देने में साथ और सहयोग दें।

मां के साथ पटना, पहुंचे चिराग को पत्रकारों ने घेरा

मां के साथ पटना, पहुंचे चिराग को पत्रकारों ने घेरा    

अविनाश श्रीवास्तव         

पटना। लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष सांसद चिराग पासवान शनिवार को अपनी मां के साथ पटना पहुंचे। पटना पहुंचते ही एयरपोर्ट पर पत्रकारों ने उन्हें घेर लिया और प्रधानमंत्री द्वारा नीतीश कुमार को समाजवादी नेता बताए जाने पर सवाल पूछा। चिराग पासवान ने कहा प्रधानमंत्री मोदी ने जिस अर्थ में सीएम नीतीश कुमार को समाजवादी कहा है, अगर परिवारवाद को आगे लेकर नहीं जाना ही समाजवाद का पहलू है तो ये सही बात है।उसमें मैं क्या टिप्पणी कर सकता हूं ? 

पत्रकारों से बात करने के दौरान चिराग पासवान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर बरसे। उन्होंने सीएम नीतीश कुमार पर आरोप लगाते हुए पूछा कि नीतीश कुमार 15 सालों में अपनी पांच उपलब्धियों को बता दें तो मैं मान लूंगा कि उन्होंने काम किया है। पत्रकारों से बात करते वक्त चिराग पासवान ने सीएम नीतीश कुमार को रोजगार, सुविधाएं और विकास के मुद्दे पर भी घेरा है और उनपर कई आरोप लगाए हैं।

ललित कलाओं पर आधारित कार्यक्रम प्रस्तुत किया

ललित कलाओं पर आधारित कार्यक्रम प्रस्तुत किया     

अश्वनी उपाध्याय         
गाजियाबाद। दिल्ली पब्लिक स्कूल राजनगर, गाज़ियाबाद की कक्षा तीन के छात्र-छात्राओं ने ऑनलाइन माध्यम से गायन, नृत्य, नाटक, अभिनय, गीत इत्यादि ललित कलाओं पर आधारित रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में सभी बच्चों ने इस में बढ़-चढ़ कर भाग लिया। कलात्मक शिक्षा बच्चों को सही अनुपात, सद्भावना और सौंदर्य की भावना के साथ काम करने में मदद करता है। आजकल विद्यालयों में बौद्धिक कार्यों के आधार पर पेशेवर ज्ञान और कुशलता के विकास पर जोर दिया जाता है। 
ऐसी स्थिति में यह आवश्यक हो जाता है कि बच्चों की बौद्धिक क्षमता के विकास के साथ ही कला और सौंदर्य का आनंद लेने की क्षमता का भी विकास किया जाए। 
इसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए दिल्ली पब्लिक स्कूल राजनगर, गाज़ियाबाद छात्रों के सर्वांगीण विकास हेतु इस प्रकार केकार्यक्रमों का निरंतर आयोजन करता रहता है। 
कार्यक्रम का आरंभ दीप प्रज्ज्वलित कर गणेश वंदना से हुआ। छात्रों ने ‘अकबर बीरबल और बहुभाषिक’ मनमोहक कहानी की नाट्य प्रस्तुति दी। इसके अतिरिक्त योगा, कीबोर्ड की भी सुन्दर प्रस्तुति बच्चों द्वारा की गई। भक्ति गीत ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। अभिभावक भी अपने बच्चों की प्रतिभा को देखकर मंत्रमुग्ध हो रहे थे। अपने बच्चों के कुशल मार्गदर्शन के लिए उन्होंने विद्यालय परिवार की भूरि-भूरि प्रशंसा की।

यूके: 24 घंटे में कोरोना के 457 नए मामलें मिलें

यूके: 24 घंटे में कोरोना के 457 नए मामलें मिलें      

पंकज कपूर         

देहरादून। उत्तराखंड में वैश्विक महामारी कोविड-19 का गहरा प्रकोप बना हुआ है। पिछले 24 घंटे के दौरान प्रदेश के सभी 13 जनपदों में कोरोना वायरस के कुल 457 नये मामले सामने आए है। वही, प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 2 कोरोना संक्रमित मरीजों की उपचार के दौरान मौत हुई है। शनिवार को उत्तराखंड स्टेट कंट्रोल रूम देहरादून द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना के कुल 457 नए मामलें सामने आए है। जबकि, राज्य में 1,348 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए। वहीं, विभिन्न अस्पतालों में भर्ती 2 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत भी हुई। वही, दैनिक पॉजिटिविटी रेट की बात करें तो 03.14 फ़ीसदी पर पहुंच गई है।

जनपदवार आंकड़ों पर नजर डालें तो देहरादून जिले से 193 ,हरिद्वार से 88, नैनीताल जिले से 31, उधमसिंह नगर से 24, पौडी से 27, टिहरी से 07, चंपावत से 06, पिथौरागढ़ से 34, अल्मोड़ा 07, बागेश्वर से 02, चमोली से 4, रुद्रप्रयाग से 1, उत्तरकाशी से 23 सैंपल पॉजिटिव मिले हैं। जारी आंकड़ों के मुताबिक राज्य में 1 जनवरी 2022 से अब तक कोरोना से संक्रमित कुल 87,234 मरीजों में से 78,717 मरीज ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं। 3,057 संक्रमित राज्य से बाहर जा चुके हैं। 227 संक्रमित की मौत हो चुकी है। राज्य में वर्तमान में कोविड-19 के एक्टिव केस 6,512 है। इधर, रिकवरी रेट 87.93 प्रतिशत पहुंच गया है।

कौशाम्बी: 'मतदान' हेतु लोगों को जागरूक किया

कौशाम्बी: 'मतदान' हेतु लोगों को जागरूक किया    

गणेश साहू        
कौशाम्बी। धर्मा देवी इण्टर कॉलेज केन कनवार में मतदाता जागरूकता के चलते मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। मेहंदी प्रतियोगिता के माध्यम से मतदान के लिए लोगों को जागरूक किया गया है। जिसमें प्रीती गौतम को प्रथम स्थान,दिव्या द्विवेदी को द्वितीय स्थान तथा शेफ़ा फात्मा को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। 
विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. रामकिरण त्रिपाठी ने छात्र छात्राओ के माध्यम से उनके माता पिता को लोकतंत्र के इस महान पर्व में मतदान करने हेतु जागरूक किया। इस कार्यक्रम के अवसर पर धन्वन्तरि कुमार,रामशंकर सिंह,आदित्य द्विवेदी,अमित त्रिपाठी आदि शिक्षक एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहें।

प्री-यूनिवर्सिटी कॉलेजों में अवकाश की अवधि बढ़ाईं

प्री-यूनिवर्सिटी कॉलेजों में अवकाश की अवधि बढ़ाईं     

इकबाल अंसारी    

बेंगलुरु। कर्नाटक सरकार ने प्री-यूनिवर्सिटी कॉलेजों में अवकाश की अवधि 15 फरवरी तक बढ़ा दी है। कई परिसरों में बढ़ते हिजाब विवाद के बाद राज्य सरकार ने नौ फरवरी से इन कॉलेजों को बंद कर दिया था और उन्हें 14 फरवरी को खोला जाना था। सरकार ने 16 फरवरी तक डिग्री और डिप्लोमा कॉलेजों को भी बंद रखने का आदेश दिया है। सरकार ने अपने परिपत्र में कहा कि राज्य में कानून एवं व्यवस्था की स्थिति बनाए रखने के एहतियाती कदम के तौर पर यह फैसला लिया गया है।

प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षा मंत्री बी सी नागेश के करीबी सूत्रों ने बताया कि नौवीं और 10वीं की कक्षाएं 14 फरवरी से पहले की तरह शुरू होंगी। राज्य के कुछ हिस्सों में उच्च माध्यमिक स्कूलों तथा कॉलेज परिसरों में हिजाब बनाम भगवा स्कार्फ को लेकर विवाद ने तनाव पैदा कर दिया है। कुछ स्थानों पर अप्रिय घटनाएं और यहां तक कि हिंसक झड़पें भी हुई हैं।

मुख्य प्रवक्ता को 6 वर्ष तक निष्कासित किया: इकाई

मुख्य प्रवक्ता को 6 वर्ष तक निष्कासित किया: इकाई    

इकबाल अंसारी     

इंफाल। भारतीय जनता पार्टी की मणिपुर इकाई ने अपने मुख्य प्रवक्ता चोंगथम बिजॉय सिंह को पार्टी नियमों के उल्लंघन के आरोप में छह साल के लिए निष्कासित कर दिया है। उनके निष्कासन का फैसला भाजपा के घटक ‘एनपीपी’ के खिलाफ टिप्पणी करने के कुछ दिनों के भीतर ही किया गया है। गौरतलब है कि उन्होंने कहा था कि नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) एक ‘परजीवी’ (पैरासाइट) हो, जो पिछले पांच साल में सत्तारूढ गठबंधन के लिए एक संकट ही साबित हुई है। पार्टी से निष्कासन के बाद सिंह ने कहा कि राज्य विधानसभा के चुनाव में वह उरीपोक सीट से जनता दल (यू) के उम्मीदवार केएच सुरेश का समर्थन करेंगे, क्योंकि वह खुद उस सीट से चुनाव लड़ना चाहते थे।

भाजपा ने उन्हें उस सीट से पार्टी का उम्मीदवार इसलिए नहीं बनाया क्योंकि वह भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे हैं। उन्होंने शुक्रवार को पत्रकारों से कहा था कि ‘मुझे पार्टी का टिकट देने से इनकार कर दिया गया क्योंकि मैं भ्रष्टाचार के खिलाफ खुलकर बोलता हूं। मुझे ‘कारण बताओ’ नोटिस जारी किये बिना निष्कासित कर दिया गया है। मेरा निष्कासन पार्टी प्रदेश अध्यक्ष के निहित स्वार्थों के कारण हुआ है। मैं उरीपोक सीट से जनता दल (यू) के उम्मीदवार को समर्थन दूंगा। भाजपा ने इस सीट से सेवानिवृत्त नौकरशाह एल. रघुमणि को अपना उम्मीदवार घोषित किया है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ए. शारदा देवी की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि सिंह को पार्टी नियमों के उल्लंघन और अनुशासनहीनता के कारण छह साल के लिए पार्टी से निष्कासित किया गया है।

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला  संदीप मिश्र  लखनऊ। यूपी में गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदल गया है। कक्षा एक से लेकर आठ तक के स्कू...