गुरुवार, 10 फ़रवरी 2022

'बीएसएनएल' ने 197 रुपये का प्लान पेश किया

'बीएसएनएल' ने 197 रुपये का प्लान पेश किया     

अकांशु उपाध्याय      
नई दिल्ली। टेलीकॉम कंपनी ने प्रीपेड प्लान को लेकर ग्राहकों को लुभाती हैं। अक्सर नए-नए प्लान को मार्केट में पेश करते रहते हैं। वही, सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल ने एक धमाकेदार प्लान को मार्केट में पेश किया है। बीएसएनएल के इस प्लान की टक्कर जियो, एयरटेल और वीआई जैसी टेलीकॉम कंपनी से है। बीएसएनएल के इस प्लान से बाजार में धमाका मच गया है। आपको बता दे कि बीएसएनएल ने 197 रुपये वाला प्लान पेश किया है। जिसके बारे में ब्रहस्पतिवार को हम आपको बताएंगे।
बीएसएनएल टेलीकॉम कंपनी ने 197 रुपए वाला प्लान में रोजना 2जीबी डेटा के साथ मुफ्त अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ साथ एसएमएस की सुविधा के साथ यूजर्स को 150 दिनों की वैलिडिटी मिलती है।बीएसएनएल के इस प्लान में यूजर्स को 18 दिन बाद इंटरनेट की स्पीड 40केबीपीएस हो जाएंगी। वहीं, फ्री इनकमिंग कॉल तो जारी रहेगी, लेकिन ऑउटगोइंग कॉलिंग के लिए फिर से टॉपअप वाला प्लान करवाना होगा। लेकिन आपको इस प्लान में फ्री एसएमएस की सुविधा मिलती रहेंगी।

शिखर धवन की वापसी पर 'बल्लेबाजों' को मजबूती

शिखर धवन की वापसी पर 'बल्लेबाजों' को मजबूती    

मो. रियाज       
नई दिल्ली। वेस्टइंडीज के खिलाफ औपचारिकता के तीसरे एक दिवसीय क्रिकेट मैच में भारत की नजरें ‘क्लीन स्वीप’ पर होंगी। जबकि, शिखर धवन की वापसी होने पर बल्लेबाजी को और मजबूती मिली है। पहले दो मैचों में भारत ने आसान जीत दर्ज की। सलामी बल्लेबाज धवन समेत चार खिलाड़ी वनडे श्रृंखला शुरू होने से पहले कोरोना पॉजिटिव पाये गए थे। अब धवन के लौटने के बाद विजयी टीम संयोजन में बदलाव किया जा सकता है।उनकी गैर मौजूदगी में पहले मैच में ईशान किशन ने और दूसरे में ऋषभ पंत ने पारी का आगाज किया। दूसरे मैच में 44 रन से मिली जीत के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा था कि धवन आखिरी मैच खेलेंगे।
उन्होंने कहा था ,‘‘ शिखर अगला मैच खेलेगा। बात हमेशा नतीजे की नहीं होती। उसे मैदान पर समय बिताने की जरूरत है।’’ इसके मायने है कि उपकप्तान के एल राहुल फिर मध्यक्रम में विराट कोहली के साथ बल्लेबाजी करेंगे। दूसरे मैच में नौ विकेट पर 237 रन ही बना सकी भारतीय टीम को पहले बल्लेबाजी करने पर बड़ा स्कोर बनाना होगा। रोहित पिछले मैच में नहीं चल सके लेकिन वह और धवन लय में होने पर किसी भी गेंदबाजी आक्रमण की बखिया उधेड़ सकते हैं।

अमेरिका ने जापान-दक्षिण कोरिया से बातचीत की

अमेरिका ने जापान-दक्षिण कोरिया से बातचीत की    

अखिलेश पांडेय     

वाशिंगटन डीसी/ सियोल/ टोक्यो/ प्योंगयांग। उत्‍तर कोरिया के पिछले दिनों किए गए सात मिसाइल परिक्षणों की वजह से बढ़ते खतरे के मद्देनजर अमेरिका ने जापान और दक्षिण कोरिया से बातचीत की है। पेंटागन के प्रेस सचिव जान किर्बी ने बताया है कि अमेरिकी रक्षा मंत्री लाएड आस्टिन ने फोन पर रिपब्लिक और कोरिया के राष्‍ट्रीय सुरक्षा मंत्री सूवुक और जापान के रक्षा मंत्री किशी नोबूओ से इस बाबत बात की और उत्‍तर कोरिया की तरफ से उभरे खतरे पर सुरक्षा को लेकर बात की है। उनके मुताबिक इस दौरान बातचीत का मकसद सुरक्षा सहयोग के प्रति दोनों देशों को आश्‍वस्‍त करना था। साथ ही उभरते खतरे के मद्देनजर अन्‍य विकल्‍पों को भी तलाशना था। इस दौरान हुई बातचीत में उत्‍तर कोरिया की वजह से विश्‍व की चिंता और खतरे के बारे में भी बात हुई।

आपको बता दें कि पिछले माह उत्‍तर कोरिया ने सात मिसाइल परिक्षण किए थे। पिछले माह ही उसने वर्ष 2017 के बाद अपना सबसे शक्तिशाली मिसाइल परिक्षण भी किया था। इस दौरान उत्‍तर कोरिया ने बैलेस्टिक मिसाइल दागी थीं, जो बाद में जापान सागर में गिरी थी। उत्‍तर कोरिया द्वारा किए गए इन परिक्षणों की चर्चा सुरक्षा परिषद में हुई थी। परिषद के सभी सदस्‍यों ने एक सुर में उत्‍तर कोरिया के इस कदम की आलोचना की थी। आपको बता कि पिछले माह किए गए पहले परिक्षण के बाद ही अमेरिका ने उत्‍तर कोरिया पर और अधिक कड़े प्रतिबंध लगाए थे। लेकिन बाद के हुए परिक्षण बताते हैं कि इन प्रतिबंधों का उस पर कोई असर नहीं हुआ है।

पेंटागन प्रेस सचिव जान किर्बी ने कहा कि उत्‍तर कोरिया के मिसाइल परिक्षणों से समूचे विश्‍व को खतरा है और इससे इस क्षेत्र के अन्‍य देशों की सुरक्षा को भी खतरा पहुंचा है। तीन देशों के बीच हुई इस बातचीत में ये भी तय हुआ है कि तीनों आने वाले वाले दिनों में इस मसले पर आमने-सामने बैठकर बात करेंगे और विकल्‍पों पर भी ध्‍यान देंगे। इसमें इस बात पर भी विचार किया जाएगा कि आखिर पूरे कोरियाई प्रायद्वीप को कैसे परमाणु हथियार रहित बनाया जा सकता है। किर्बी ने ये भी साफ कर दिया है कि अमेरिका जापान और दक्षिण कोरिया की सुरक्षा के लिए पूरी तरह से वचनबद्ध है।

'एयरटेल एक्स्ट्रीम प्रीमियम’ शुरू करने की घोषणा

'एयरटेल एक्स्ट्रीम प्रीमियम’ शुरू करने की घोषणा   

अकांशु उपाध्याय     

नई दिल्ली। दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल ने नई वीडियो स्ट्रीमिंग सेवा ‘एयरटेल एक्स्ट्रीम प्रीमियम’ शुरू करने की बृहस्पतिवार को घोषणा की। यह नई सेवा 149 रुपये प्रति माह के शुल्क पर एकल सब्सक्रिप्शन के साथ 15 लोकप्रिय वीडियो ऐप की सामग्री की पेशकश करती है।

एयरटेल डिजिटल के मुख्य कार्यपालक अधिकारी आदर्श नायर ने कहा कि इस नई पेशकश के जरिए एयरटेल की योजना दो करोड़ नए ग्राहक बनाने की है। कंपनी ने एक बयान में बताया कि ‘एयरटेल एक्स्ट्रीम प्रीमियम’ पर ग्राहकों को 10,500 से अधिक मूवी और शो देखने को मिलेंगे, इसके अलावा सोनीलिव, इरोज नाऊ, शेमारू, अल्ट्रा आदि कई ‘लाइव चैनल’ भी इस पर देखे जा सकेंगे।

1 करोड़ की ‘ब्राउन शुगर' बरामद, अभियुक्त अरेस्ट

1 करोड़ की ‘ब्राउन शुगर' बरामद, अभियुक्त अरेस्ट   

इकबाल अंसारी   

भुवनेश्वर। ओडिशा पुलिस के विशेष कार्यबल (एसटीएफ) ने बृहस्पतिवार को बालासोर जिले में करीब एक करोड़ रुपये मूल्य की ‘ब्राउन शुगर’ (मादक पदार्थ) जब्त की और मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। एसटीएफ ने बताया कि मादक पदार्थ की तस्करी के संबंध में मिली खुफिया जानकारी के आधार पर छापेमारी की गई। सोरो थाना क्षेत्र के काजीमहला के एक व्यक्ति के पास से करीब एक करोड़ रुपये मूल्य की ‘ब्राउन शुगर’ बरामद की गई है।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए व्यक्ति के खिलाफ स्वापक औषधि एवं मन:प्रभावी पदार्थ अधिनियम (एनडीपीएस), 1985 के तहत मामला दर्ज किया गया है। अधिकारी ने बताया कि एसटीएफ ने मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ वर्ष 2020 से चलाए गए एक विशेष अभियान के तहत 48 किलोग्राम से अधिक ब्राउन शुगर/हेरोइन और 89 क्विंटल से अधिक गांजा/मरिजुआना जब्त किया है और 122 से अधिक मादक पदार्थ तस्करों को गिरफ्तार किया है।

सुरक्षा बल ने 9 पाकिस्तानी नौकाओं को जब्त किया

सुरक्षा बल ने 9 पाकिस्तानी नौकाओं को जब्त किया 

इकबाल अंसारी       

अहमदाबाद। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने बृहस्पतिवार सुबह गुजरात के कच्छ जिले के पास भारत-पाकिस्तान समुद्री सीमा से लगे हरामी नाला क्रीक इलाके में मछली पकड़ने वाली नौ पाकिस्तानी नौकाओं को जब्त किया। अधिकारियों ने बताया कि जब्ती के बाद बीएसएफ ने यह पता लगाने के लिए खाड़ी क्षेत्र में तलाश अभियान शुरू किया है कि क्या पड़ोसी देश से ऐसी और कोई नौका भारतीय जलक्षेत्र में दाखिल हुई है।बीएसएफ के गुजरात फ्रंटियर के महानिरीक्षक जी एस मलिक ने बताया कि नियमित गश्त के दौरान बीएसएफ कर्मियों ने क्षेत्र का पूरा दृश्य प्राप्त करने के लिए आकाश में कैमरा से लैस यूएवी (मानव रहित यान या ड्रोन) को भेजा था। 

यूएवी के जरिए हमें हरामी नाला क्षेत्र में मछली पकड़ने वाली नौ नौकाएं दिखीं। बीएसएफ की गश्ती नौकाएं तुरंत मौके पर पहुंच गईं और पाकिस्तान के मछुआरों की उन नौकाओं को जब्त कर लिया।‘ उन्होंने कहा कि अब तक किसी पाकिस्तानी मछुआरे को नहीं पकड़ा गया है। क्योंकि इन नौकाओं पर सवार लोग बीएसएफ की मौजूदगी के बारे में जानने के बाद पाकिस्तान की ओर भाग गए होंगे। मलिक ने कहा कि ‘हमने नौ नावों की बरामदगी के बाद क्रीक क्षेत्र में तलाश अभियान शुरू किया है, क्योंकि हमें लगता है कि कुछ और नौकाएं भी हो सकती हैं। यह संभव है कि हमें पाकिस्तानी मछुआरे मिल जाएं, जिन्होंने हमारे जलक्षेत्र में घुसपैठ किया।” मलिक ने कहा कि नौकाओं की बरामदगी के बाद क्रीक क्षेत्र में तलाश अभियान की व्यक्तिगत रूप से निगरानी करने के लिए वह गांधीनगर से कच्छ पहुंचे हैं।

वेबसीरीज 'बेस्टसेलर' का ट्रेलर रिलीज, डेब्यू किया

वेबसीरीज 'बेस्टसेलर' का ट्रेलर रिलीज, डेब्यू किया  

कविता गर्ग               

मुंबई। बॉलीवुड के जानेमाने अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती की आने वाली वेबसीरीज बेस्टसेलर का ट्रेलर रिलीज हो गया है। मिथुन चक्रवर्ती ओटीटी प्लेटफार्म पर कदम रखने जा रहे हैं। मिथुन चक्रवर्ती, बेस्टसेलर नामक वेब सीरीज से डेब्यू कर रहे हैं। मिथुन चक्रवर्ती स्टारर 'बेस्ट सेलर' का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। यह सीरीज ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम में 18 फरवरी को स्ट्रीम होगी। बेस्टसेलर में मिथुन के अलावा अर्जन बाजवा, श्रृति हसन गौहर खान और सत्यजीत दुबे नजर आएंगे।

बताया जा रहा है कि बेस्टसेलर एक थ्रिलर वेब सीरीज है। जिसका निर्देशन मुकुल अभ्यंकर ने किया है। इसकी कहानी अन्विता दत्त और अल्थिया कौशल ने लिखी है। इस सीरीज में सोनाली कुलकर्णी लीड रोल में हैं। हाल ही में इस वेबसीरीज का पोस्टर जारी हुआ था। इसमें मिथुन चक्रवर्ती कुर्सी पर बैठे नजर आ रहे हैं। वहीं श्रुति हासन भी पोस्टर पर नजर आ रही हैं।

'मताधिकार' का इस्तेमाल करने की अपील: सीएम

'मताधिकार' का इस्तेमाल करने की अपील: सीएम     

संदीप मिश्र      

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य में विधानसभा चुनाव के लिये गुरुवार को पहले चरण का मतदान शुरू होने पर प्रदेश के मतदाताओं से अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने की अपील की है।पहले चरण में उत्तर प्रदेश के 11 जिलों की 58 विधानसभा सीटों पर आज सुबह सात बजे से मतदान शुरू हो गया। योगी ने मतदान शुरू होने से पहले इन क्षेत्रों के मतदाताओं से सोशल मीडिया के माध्यम से अपील की है कि वे मतदान में बढ़-चढ़ कर हिस्सेदारी सुनिश्चित करें।

उन्होंने कहा, "आज लोकतंत्र के महायज्ञ का प्रथम चरण है। आपके अमूल्य वोट की आहुति के बगैर यह अनुष्ठान पूरा नहीं होगा। आपका एक 'वोट' अपराधमुक्त, भयमुक्त, दंगामुक्त उत्तर प्रदेश के संकल्प को मजबूती प्रदान करेगा। इसलिए 'पहले मतदान फिर जलपान' तब अन्य कोई काम।" इस दौरान उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने भी मतदाताओं से अपील करते हुए कहा, "आपका एक वोट उत्तर प्रदेश के उज्ज्वल भविष्य का आधार है। आज, उप्र विधानसभा चुनाव 2022 के प्रथम चरण के मतदान हो रहे हैं। मैं प्रथम चरण की विधानसभाओं के समस्त मतदाताओं से अपील करता हूं कि कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन करते हुए अपने क्षेत्र के विकास, सुशासन व समृद्धि के लिए अधिक से अधिक संख्या में मतदान केंद्र पहुंचकर मतदान अवश्य करें।"

उल्लेखनीय है कि इस चरण में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के शामली, मुजफ्फरनगर, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, हापुड़, गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा और हाथरस जिलों की 58 सीटों पर 10,833 मतदान केन्द्रों के 25,880 मतदान स्थलों पर मतदान हो रहा है। इस चरण में सायं 06:00 बजे तक होने वाले मतदान में 11 जिलों के 2.28 करोड़ मतदाता 73 महिला उम्मीदवारों सहित कुल 623 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला ईवीएम में कैद कर देंगे।

मतदाताओं से मतदान में हिस्सा लेने की अपील की

मतदाताओं से मतदान में हिस्सा लेने की अपील की     

अकांशु उपाध्याय       

नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान पर गुरुवार को सभी मतदाताओं से मतदान में हिस्सा लेने की अपील की। राहुल गांधी ने कहा कि देश में डर का माहौल है और इस डर को खत्म करने के लिए सभी मतदाताओं को बाहर आकर मतदान करना चाहिए और जो सरकार भय का माहौल पैदा किए हुए है। उसे सत्ता से बाहर का रास्ता दिखाना चाहिए।

गांधी ने ट्वीट कर कहा, "देश को हर डर से आजाद करो, बाहर आओ वोट करो।" गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए 11 जिलों की 58 विधानसभा सीटों पर आज पहले चरण का मतदान होना है।" कांग्रेस की महासचिव एवं प्रदेश में पार्टी की चुनाव प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ने गुरुवार को उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान शुरू होने पर मतदाताओं से राज्य के बेहतर भविष्य के लिए अपने वोट की ताकत का इस्तेमाल करने की अपील की। प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर कहा, “पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मेरे प्यारे बहनों-भाइयों, वोट की ताकत का इस्तेमाल अपने मुद्दों और प्रदेश के बेहतर भविष्य के निर्माण के लिए करिए। यूपी कांग्रेस के मेरे सभी साथियों, कार्यकर्ताओं और प्रत्याशियों को शुभकामनाएँ- आपको गर्व होना चाहिए कि 30 साल बाद हम सभी सीटों पर अपनी ताक़त से लड़ रहे हैं।”

उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में पहले चरण के लिए 11 जिलों की 58 विधानसभा सीटों पर आज सुबह सात बजे से मतदान प्रारंभ हो गया। इस चरण में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के शामली, मुजफ्फरनगर, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, हापुड़, गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा और हाथरस जिलों की 58 विधान सभा सीटों के 2.28 करोड़ मतदाता 73 महिला उम्मीदवारों सहित कुल 623 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करने के लिए 25,880 मतदान स्थलों पर अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे।


हिजाब मामलेें को लेकर दखल देने से इनकार: एससी

हिजाब मामलेें को लेकर दखल देने से इनकार: एससी  


अकांशु उपाध्याय    

नई दिल्ली। हिजाब के मामलेें को लेकर कर्नाटक में चल रहे विवाद में फिलहाल सुप्रीम कोर्ट में अपना दखल देने से इनकार कर दिया है। कांग्रेस नेता एवं वकील कपिल सिब्बल की ओर से इस मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई है। सीजेआई ने इस मामले में कर्नाटक हाई कोर्ट के फैसले के बाद हस्तक्षेप की बात कही है। बृहस्पतिवार को सुप्रीम कोर्ट ने कर्नाटक में चल रहे हिजाब के विवाद के मामले में फिलहाल अपना दखल देने से इनकार कर दिया है। 

कांग्रेस नेता एवं जाने-माने वकील कपिल सिब्बल की ओर से इस मामले में सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई है। याचिका पर सुनवाई करते हुए सीजेआई ने कहा है कि पहले कर्नाटक हाईकोर्ट में आज होने वाली सुनवाई का फैसला आने दीजिए, इसके बाद ही हम इस मामले को देख सकते हैं। अधिवक्ता कपिल सिब्बल ने सुप्रीम कोर्ट से कर्नाटक हाईकोर्ट में दाखिल की गई याचिकाओं को अपने पास स्थानांतरित कर सुनवाई करने का आग्रह किया था। हिजाब विवाद से जुड़ी याचिका लगाने वालों की तरफ से वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल आज सुप्रीम कोर्ट में पेश हुए। 

उन्होंने इस मामले को कर्नाटक हाईकोर्ट से सुप्रीम कोर्ट में ट्रांसफर करते हुए 9 जजों की कांस्टीट्यूशन बहन से सुनवाई कराने की मांग की थी। सुप्रीम कोर्ट की बेंच की ओर से कहा गया है कि आज इस मामले की सुनवाई कर्नाटक हाईकोर्ट में चल रही है, ऐसे हालातों में फिलहाल इस मामले में हस्तक्षेप क्यों किया जाए? सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई के लिए फिलहाल कोई निश्चित तारीख भी देने से इनकार कर दिया है और कहा है कि हाईकोर्ट का फैसला आने के बाद वह सुनवाई करेगा, इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट की बेंच ने अधिवक्ता की मांग को खारिज कर दिया है।

पहले चरण में 11 जिलों की 58 सीटों पर मतदान

पहले चरण में 11 जिलों की 58 सीटों पर मतदान 

संदीप मिश्र     
लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 11 जिलों की 58 सीटों पर मतदान शुरू हो गए हैं। इस चरण में शामली, हापुड़, गौतमबुद्ध नगर, मुजफ्फरनगर, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा और आगरा जिलों की विधानसभा सीटों पर वोटिंग हो रही है। उत्तर प्रदेश में पहले चरण के लिए वोटिंग चल रही है। दोपहर 3 बजे तक 48.24% फीसदी मतदान हुआ है।
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए मतदान चल रहा है। एत्मादपुर विधानसभा के आंवलखेड़ा बूथ संख्या 381 में वोटिंग के समय राजनीतिक दल के एक कार्यकर्ता अजय कुमार चौहानने सेल्फी लेकर पोस्ट कर दी। उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। यूपी में पहले चरण में दोपहर 1 बजे तक 35.03% मतदान हुआ है। पहले चरण में वोटिंग की धीमी रफ्तार देखने को मिल रही है। कई जगहों से ईवीएम खराब होने ईवीएम को बदला गया लेकिन वोट डालने आए लोगों को इंतजार करना पड़ा।आगरा के जिलाधिकारी प्रभु एन सिंह ने कहा है कि जनपद की सभी 9 विधानसभा सीटों पर मतदान चल रहे हैं। ईवीएम मशीनों को लेकर शिकायतें आई थी।
जिन्हें ठीक कर दिया गया है। सभी शिकायतों पर नजर रखी जा रही है।राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी जयंत चौधरी वोट नहीं डालेंगे। वह जयंत चौधरी मथुरा क्षेत्र के मतदाता हैं। जयंत चौधरी के अनुसार वह अपनी चुनावी रैली की वजह से वोट डालने नहीं जाएंगे। उनकी पत्नी चारु चौधरी ने कृष्णा नगर पहुंच कर मतदान किया।

'मताधिकार' का इस्तेमाल करने की अपील: पीएम

'मताधिकार' का इस्तेमाल करने की अपील: पीएम    

अकांशु उपाध्याय       

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिये गुरुवार को पहले चरण का मतदान शुरू होने के बाद मतदाताओं से बढ़-चढ़कर अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने की अपील की।  मोदी ने ट्वीट कर कहा, “उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में आज पहले चरण की वोटिंग है। सभी मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे कोविड नियमों का पालन करते हुए लोकतंत्र के इस पावन पर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें। याद रखना है, पहले मतदान, फिर जलपान!” 

अमित शाह ने कहा कि आज उत्तर प्रदेश में प्रथम चरण का मतदान है। वह इस चरण के सभी भाइयों-बहनों से अपील करते हैं कि प्रदेश में विकास के साथ-साथ सुरक्षा, सम्मान एवं सुशासन देने वाली सरकार को चुनने के लिए अधिक से अधिक संख्या में मतदान करें।मतदाताओं का एक वोट उत्तर प्रदेश के उज्ज्वल भविष्य का आधार है। राजनाथ सिंह ने कहा कि लोकतांत्रिक व्यवस्था में सबसे बड़ा दान, मतदान होता है। उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव के लिए आज मतदान का पहला चरण है। सभी मतदाताओं से मेरा अनुरोध है कि वे अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें और नए उत्तर प्रदेश के निर्माण में सहभागी बनें।

कप्तान तेंदुलकर ने सोलर प्लांट का शुभारंभ किया

कप्तान तेंदुलकर ने सोलर प्लांट का शुभारंभ किया पंकज कपूर  रुद्रपुर। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और भारत रत्न से सम्मानित सचिन तेंदुलक...