बुधवार, 2 फ़रवरी 2022

बालों में गर्म तेल लगाने के नुकसान-फायदें, जानिए

बालों में गर्म तेल लगाने के नुकसान-फायदें, जानिए    
तराशा अग्रवाल         
सभी को पता है कि अगर बालों को स्वस्थ और खूबसूरत बनाए रखना है तो फिर बालों में तेल जरूर लगाना चाहिए। इसके साथ ही हमने हमेशा से अपने घर के बड़ों के मुंह से सुना है कि बालों में गर्म तेल ना लगाएं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि बालों में गर्म तेल क्यों नहीं लगाना चाहिए, या फिर इससे क्या नुकसान हो सकते हैं? कहा तो ये भी जाता है कि अगर आप गर्म तेल बालों में लगाते हैं तो हेयर्स सफेद हो जाते हैं। अगर आपके मन में इस तरह के सवाल हैं तो आज हम आपको बताएंगे कि गर्म तेल के नुकसान क्या होते हैं ? क्योंकि सर्दी के मौसम में अक्सर सभी गर्म तेल ही बालों में लगाते हैं।
सर्दी के मौसम में गर्म तेल से बालों के स्कैल्प की माशिल की जाती है, जिसके कई फायदे भी बताए जाते हैं। माना जाता है कि अगर बालों में गर्म तेल लगाते हैं तो डैंड्रफ से मुक्ति मिल जाती है। लेकिन बात दें कि गर्म तेल लगाने की कुछ सावधानियां होती हैं, जिनको अप्लाई करके आप बालों को नुकसान पहुंचा कर बचा सकते हैं।
1. नष्ट होते हैं पोषक तत्व: बालों में गर्म तेल से बचना चाहिए, बल्कि हमेशा हल्का गुनगुना तेल लगाना चाहिए, अगर आप हल्का गुनगुना तेल लगाते हैं तो इसमें मौजूद पोषक तत्व नष्ट नहीं होते हैं। जबकि ज्यादा गर्म तेल लगाने से सभी तत्व बेजान हो जाते हैं और इसको बालों में लगाने का कोई फायदा भी नहीं मिलेगा।
2. स्कैल्प पर होता है बुरा असर: अगर आप ज्यादा गर्म तेल लगाते हैं तो इससे आपके स्कैल्प पर बुरा असर पड़ सकता है। अगर आपके बाल ऑयली हैं, तो ज्याद गर्म तेल कभी ना लगाएं। इतना ही नहीं अगर डाइरेक्ट स्कैल्प पर गर्म तेल डालते हैं, तो इससे डैंड्रफ और खुजली की समस्या हो सकती है।
3. एलर्जी हो सकती है: अगर आपकी स्किन संवेदनशील है, और आप पहली बार गर्म तेल लगाने जा रहे हैं तो एक बार पैच टेस्ट जरूर करें। ताकि आपकी स्किन पर किसी तरह की एलर्जी या नुकसाना ना हो। अगर आप ऐसा नहीं करते हैं, तो आपको बालों में कई तरह की परेशानी जैसे- ड्राई स्कैल्प, स्कैल्प में खुजली, जलन आदि हो सकता है।
4. बाल हो सकते हैं डैमेज: अगर आप बालों में ज्यादा गर्म तेल का इस्तेमाल करते हैं, तो यह आपके बालों को डैमेज होने के चांस अधिक होते हैं। इसके साथ ही  सफेद  बाल और झड़ते बालों की समस्या हो सकती है, क्योंकि गर्म तेल भी गर्म पानी की तरह से बालों को कमजोर करता है।
बालों में गर्म तेल लगाने का तरीका और सावधानी
ऐसा नहीं है कि गर्म तेल लगाने से केवल नुकसान ही होते हैं, अगर इसको कुछ सावधानियों के साथ लगाया जाए तो फायदेमंद भी होता है, तो आइए जानते हैं बालों में कैसे लगाएं गर्म तेल?
1-तेल को गर्म करके बालों में लगाने से पहले उसका अनुपात याद रखें, क्योंकि तेल उतना ही गर्म करें जितना एक बार में लगाएं, बार बार वही तेल गर्म करके ना लगाएं, इससे बालों को नुकसान होता है।
2-जब तेल हल्का गर्म हो जाए, इसके बाद गुनगुन रूप में इसका यूज करें।
3- गुनगुन तेल को लगाकर एक दम छोड़ ना दें। इससे 10 से 15 मिनट तक अपने सिर की मालिश करें।हालांकि, स्पैल्प पर आप तेल लगाते समय बहुत जोर ना दें, इससे बालों को नुकसान हो सकता है।
4-गर्म तेल को या तो रात में लगाएं नहीं तो सुबह बाल धोने से 1, 2 घंटे पहले ही लगाएं और फिर हेयर वॉश कर लें।

दूसरे सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगा 'भारत'

दूसरे सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगा 'भारत'   

मोमीन मलिक          नई दिल्ली/ सिडनी। मुकाबला तगड़ा है, क्योंकि भारत अंडर 19 वर्ल्ड कप के दूसरे सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ने वाला है। ये मैच समझ लीजिए फाइनल से पहले का फाइनल है। भारत ने अगर आज इसे जीत लिया तो 5वीं बार खिताब जीतने की चाह को नए पंख लगना तय है। लेकिन, ये सब इतना आसान नहीं होगा क्योंकि ऑस्ट्रेलिया की टीम भी भारत की तरह दमखम रखती है। उसने भी टूर्नामेंट में सेमीफाइनल तक का सफर भारत की तरह ही अजेय रहते हुए किया है। 

ऐसे में आज जो भी टीम जीतेगी, टूर्नामेंट में ना सिर्फ उसकी पहली हार होगी। बल्कि इस हार के साथ उसके सफर का भी अंत होगा। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में भारत के लिए अच्छी बात ये है कि वो अपनी पूरी स्ट्रेंथ के साथ मैदान पर उतरेगी। इसके अलावा आंकड़ों में भी भारतीय टीम का पलड़ा ऑस्ट्रेलिया पर थोड़ा भारी है।

विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियों में जुटा आयोग

विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियों में जुटा आयोग   
पंकज कपूर       
देहरादून। उत्तराखंड विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग तैयारियों में जुटा है। ऐसे में पांच राज्यों के विधासनभा चुनाव में समय कम है। ऐसे में भारत निर्वाचन आयोग ने 15 पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की है।
इस 15 पर्यवेक्षकों में आयोग ने उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 के लिए 3 अधिकारी आयोग द्वारा नियुक्त किए गए हैं।
पूर्व आईआरएस (आईटी) मधु महाजन को स्पेशल व्यय पर्यवेक्षक बनाया है। उत्तराखंड में नियुक्त किए गए सेवानिवृत्त आईपीएस अधिकारी अनिल कुमार शर्मा इसके पहले पश्चिम बंगाल चुनाव में विशेष पर्यवेक्षक थे। वहीं सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी राम मोहन मिश्रा को उत्तराखंड का अच्छा खासा अनुभव है। मधु महाजन इससे पहले बिहार, तमिलनाडु, पुडुचेरी, कर्नाटक और महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में भी प्रेक्षक की भूमिका निभा चुकी हैं।

विक्की संग वैलेंटाइन सेलिब्रेट नहीं कर पाएंगी कैफ

विक्की संग वैलेंटाइन सेलिब्रेट नहीं कर पाएंगी कैफ   
कविता गर्ग      
मुबंई। बॉलीवुड के ट्रेंडिंग कपल विक्की कौशल और कटरीना कैफ शादी के बाद हर फेस्टिवल को साथ में मनाने की पूरी कोशिश करते हैं। लेकिन लगता है कपल शादी के बाद का पहला वैलेंटाइन साथ में सेलिब्रेट नहीं कर पाएगा। ऐसा क्यों, चलिए जानते हैं।
कटरीना कैफ अपनी अपकमिंग फिल्म टाइगर 3 की शूटिंग के चलते पति विक्की कौशल संग वैलेंटाइन सेलिब्रेट नहीं कर पाएंगी। सलमान और कटरीना की टाइगर 3 का आखिरी शेड्यूल जनवरी में शूट होना था। लेकिन कोविड 19 के बढ़ते केसेज की वजह से दिल्ली शेड्यूल कैंसल करना पड़ा था। खबरों के मुताबिक, मेकर्स ने नया शूटिंग शेड्यूल प्लान किया है। वे मिड फरवरी में फिल्म का आखिरी शेड्यूल प्लान कर रहे हैं। ये 15 दिन का शेड्यूल होगा, जिसमें चेज सीक्वेंस पर फोकस किया जाएगा।
डायरेक्टर मनीष शर्मा चाहते हैं कि फिल्म के कुछ एक्शन सीन्स दिल्ली की सड़कों पर फिल्माए जाएं। सलमान दिल्ली के कई ऐतिहासिक लोकेशंस पर शूट करेंगे, जिनमें लाल किला के पास की लोकेशन शामिल है। प्रोडक्शन टीम कोविड प्रोटोकॉल का पूरा ख्याल रखेगी। सलमान खान और कटरीना कैफ के 12 फरवरी तक दिल्ली पहुंचने की उम्मीद है। वे 14 फरवरी से फिल्म का शूट शुरू कर सकते हैं।
खबरें हैं कि दिल्ली के 15 दिन के शेड्यूल से पहले सलमान खान मूवी का शूट 5 फरवरी से शूरू कर देंगे। वे मुंबई के स्टूडियो में कनफर्मेशन सीन्स को शूट करेंगे। इन सीन्स का कटरीना कैफ हिस्सा नहीं होंगी। फैंस टाइगर 3 के लिए काफी एक्साइटेड हैं। फिल्म में इमरान हाशमी निगेटिव रोल में नजर आएंगे। ये पहली बार होगा, जब सलमान खान और इमरान हाशमी स्क्रीन शेयर करेंगे।

नया 5जी स्मार्टफोन लॉन्च करेगा जियो, कीमत

नया 5जी स्मार्टफोन लॉन्च करेगा जियो, कीमत     
अकांशु उपाध्याय      
नई दिल्ली। देश की नंबर वन टेलीकॉम कंपनी, रिलायंस जियो ने पिछले साल एक नया स्मार्टफोन, जियो फोन नेक्स्ट लॉन्च किया था। जिसे दुनिया का सबसे सस्ता स्मार्टफोन कहा जा रहा था। हाल ही में यह खबर आई है कि जल्द ही अब जियो एक और स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रहा है, जो एक 5जी फोन होगा। इसकी बेहद कम कीमत और शानदार फीचर्स तारीफ के काबिल हैं। आइए इस फोन के बारे में सब कुछ जानते हैं।
मार्केट में उड़ने वाली खबरों की मानें तो पिछले साल जियो फोन नेक्स्ट की सफलता के बाद अब जियो एक और नया स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रहा है, जो एक 5जी स्मार्टफोन होगा और इसे जियो फोन 5जी नाम दिया गया है। 
जहां आधिकारिक तौर पर जियो ने इस फोन के बारे में कुछ नहीं कहा है, कई लीक्स के जरिए इस फोन के फीचर्स और कीमत सामने आई है। एंड्रॉयड सेंट्रल की एक रिपोर्ट के मुताबिक जियो का यह लेटेस्ट स्मार्टफोन आईपीएस एलसीडी पैनल वाली 6.5-इंच की एचडी+ स्क्रीन और 20:9 के ऐस्पेक्ट रेशियो के साथ मार्केट में आ सकता है। फोन के स्टोरेज की बात करें तो क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 480 एसओसी पर काम करने वाला यह फोन 4जीबी रैम और 32जीबी के इंटरनल स्टोरेज के साथ लॉन्च हो सकता है। फोन में दिए गए माइक्रो एसडी कार्ड स्लॉट की मदद से इस स्टोरेज को बढ़ाया भी जा सकता है। रिपोर्ट्स की मानें तो जियो के इस 5जी स्मार्टफोन में एक डूल रीयर कैमरा सेटअप होगा जिसमें मेन सेन्सर 13एमपी का होगा और एक 2एमपी का मैक्रो कैमरा होगा। 
सेल्फी लेने के लिए इसमें एक फ्रंट कैमरा भी दिया जाएगा जिसका सेन्सर 8एमपी का हो सकता है। 5जी सेवाओं वाले इस फोन में आपको वाईफाई, ब्लूटूथ, जीपीएस और गूगल असिस्टेन्ट जैसे कई सारे फीचर्स मिल जाएंगे। चार्जिंग और डेटा ट्रांसफर के लिए ये फोन एक यूएसबी टाइप सी पोर्ट का इस्तेमाल करेगा।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फीचर्स की तरह जियो फोन नेक्स्ट की कीमत को लेकर भी लीक्स के जरिए ही जानकारी सामने आई है। कहा जा रहा है कि इस स्मार्टफोन की कीमत 9 हजार रुपये से 12 हजार रुपये के बीच हो सकती है।

पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया

पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया  
अकांशु उपाध्याय      
नई दिल्ली। सरकारी तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के भाव में बुधवार को भी किसी तरह का बदलाव नहीं किया गया है। कई महीनों तक लगातार बढ़ने के बाद, वाहन ईंधन कीमतों में 4 नवंबर 2021 से बदलाव नहीं हुआ है। हालांकि, उस समय केंद्र सरकार ने पेट्रोल पर उत्पाद शुल्क 5 रुपये और डीजल पर 10 रुपये प्रति लीटर घटाया था। जिसके बाद कई राज्यों ने भी पेट्रोल पर वैट कम किया और फिर से कई शहरों में पेट्रोल 100 रुपये लीटर के नीचे आ गया।
इस समय राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 95.41 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 86.67 रुपये प्रति लीटर है। उत्पाद शुल्क में कटौती होने से पहले वाहन ईंधन की कीमत अपने सर्वोच्‍च स्तर पर पहुंच गए थे। देश के ज्यादातर शहरों में पेट्रोल ने 100 रुपये आंकड़ा पार कर लिया था।

शिवड़ी कोर्ट ने सीएम ममता को समन जारी किया

शिवड़ी कोर्ट ने सीएम ममता को समन जारी किया   
मिनाक्षी लोढी          कोलकाता। राष्ट्रगान के अपमान के मामले में मुंबई के शिवड़ी कोर्ट ने पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी को समन जारी किया है। उन्हें 2 मार्च को पेश होने का निर्देश दिया गया है। पिछले दिनो ममता बनर्जी ने मुंबई के कार्यक्रम में आधा राष्ट्रगान गाया था और बीच में चली गई थी। 
बता दें कि ममता बनर्जी के खिलाफ मुंबई के एक मजिस्ट्रेट की अदालत में बीजेपी नेता ने शिकायत दर्ज करा कर उनके खिलाफ राष्ट्रगान का कथित रूप से अपमान करने के लिए प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की गई थी। शिकायत में आरोप लगाया गया है कि 1 दिसंबर को मुंबई में एक समारोह में भाग लेने के दौरान बनर्जी राष्ट्रगान के पहले दो छंदों को बैठने की स्थिति में गाईं, फिर खड़े होकर दो और छंद गांई और फिर 'अचानक रुक गईं' कोर्ट द्वारा जारी सम्मन में कहा गया है कि चूंकि ममता बनर्जी अपने ऑफिसियल ड्यूटी पर नहीं थीं। इस कारण वह उनके ऑफिसियल ड्यूटी के तहत नहीं आता है।
शिकायत में आरोप लगाया गया था कि उन्होंने राष्ट्रीय सम्मान के अपमान की रोकथाम अधिनियम, 1971 के तहत अपराध किया है। शिकायतकर्ता का आरोप था कि पुलिस में शिकायत करने के बावजूद कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई। इसलिए अदालत से उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश देने की मांग की गई है।

चेन्नई सुपर किंग्स ने ग्लीसन को टीम में शामिल किया

चेन्नई सुपर किंग्स ने ग्लीसन को टीम में शामिल किया  इकबाल अंसारी  चेन्नई। देश में इन दिनों आईपीएल की धूम मची हुई है। गत चैम्पियन चेन्नई सुपर...