मंगलवार, 1 फ़रवरी 2022

हाईकोर्ट में वर्चुअल सुनवाई की तिथि 15 फरवरी

हाईकोर्ट में वर्चुअल सुनवाई की तिथि 15 फरवरी    
दुष्यंत टीकम      
बिलासपुर। कोरोना की वजह से हाईकोर्ट में वर्चुअल सुनवाई की तिथि 31 जनवरी से बढ़ाकर 15 फरवरी तक कर दी गई है। वकीलों को अपने मुकदमे की फाइलिंग हाईकोर्ट में जाकर करनी होगी। कोरोना की तीसरी लहर के फैलाव को रोकने हाईकोर्ट ने 31 जनवरी तक ऑनलाइन सुनवाई की व्यवस्था की थी। अभी भी स्थिति सामान्य नहीं होने पर ऑनलाइन सुनवाई की तिथि 31 जनवरी से बढ़ाकर 15 फरवरी तक कर दी गई है। 
इसी प्रकार पूर्व निर्देश के अनुसार निचली अदालतों में भी कोरोना गाइड लाइन का पालन करते हुए मामलों की सुनवाई होगी। सिर्फ वही वकील कोर्ट परिसर में जाएंगे, जिनके मामले लगे होंगे। इस संबंध में चीफ जस्टिस के आदेश पर रजिस्टार जनरल ने निर्देश जारी किए हैं। 

आम बजट में 'ई-पासपोर्ट' जारी करने का ऐलान

आम बजट में 'ई-पासपोर्ट' जारी करने का ऐलान      

अकांशु उपाध्याय            नई दिल्ली। (प्रौद्योगिकी क्षेत्र का बजट) केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने वित्त वर्ष 2022-23 के लिए आम बजट पेश कर दिया है। इस बार के आम बजट में ई-पासपोर्ट जारी करने का ऐलान किया है। वित्त मंत्री की मानें, तो साल 2022-23 में ई-पासपोर्ट जारी करने का काम शुरू हो जाएगा। इसे बायोमेट्रिक पासपोर्ट या ई-पासपोर्ट के नाम से भी जाना जाएगा। इस तरह भारत ई-पासपोर्ट जारी करने वाला चुनिंदा देशों की लिस्ट में शामिल हो जाएगा।

बायोमेट्रिक पासपोर्ट चिप इनेबल्ड पासपोर्ट होंगे। जिस पर लोगों को बायोमेट्रिक डेटा दर्ज होगा। यह पासपोर्ट रेडियो फ्रिक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन के जरिए डेटा ट्रांसफर को इजाजत नहीं देगा। जिससे यह फुल-प्रूफ सिक्योर रहेगा। बायोमेट्रिक पासपोर्ट का आइडिया साल 2017 में आया था। बॉयोमेट्रिक पासपोर्ट को ट्रायल बेसिस पर 20,000 डिप्लोमैट को जारी किए गए हैं। यह पासपोर्ट अंतरराष्ट्रीय स्तर पर वैध होगा। ई-पासपोर्ट को बनाने टाटा की कंपनी टीसीएस बनाएगी। इसमें सबसे नई आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल किया जाएगा। ई-पासपोर्ट को छापने और जारी करने का पूरा अधिकार सरकार के पास होगा। पासपोर्ट में फिंगरप्रिंट का इस्तेमाल पहले से होता है। फिंगरप्रिंट भी बायोमेट्रिक का हिस्सा है। हालांकि इसके अलावा आईरिस और अल्गोरिदम का उपयोग किया जा सकता है।

बीसीसीआई ने 590 क्रिकेटरों की लिस्ट जारी की

बीसीसीआई ने 590 क्रिकेटरों की लिस्ट जारी की   

मोमीन मलिक           नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग के मेगा ऑक्शन से पहले सभी खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी गई है। बीसीसीआई ने मंगलवार को कुल 590 क्रिकेटरों की लिस्ट जारी की है। इस बार मेगा ऑक्शन होना है, 12 और 13 फरवरी को बेंगलुरु में खिलाड़ियों की बोली लगाई जाएगी।

इस बार के आईपीएल में श्रेयस अय्यर, शिखर धवन, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, ईशान किशन, अजिंक्य रहाणे, सुरेश रैना, युजवेंद्र चहल जैसे देशी खिलाड़ियों का नाम भी ऑक्शन लिस्ट में शामिल है।

टी-सीरीज के यूट्यूब चैनल पर गाना रिलीज किया

टी-सीरीज के यूट्यूब चैनल पर गाना रिलीज किया    
कविता गर्ग       
मुबंई। भूषण कुमार की टी-सीरीज अपने दर्शकों के लिए लेकर आए हैं। एक प्यारभरा गीत ‘तुमसे प्यार करके’  यह गाना आपको पहले प्यार के एहसास और प्यार में होनेवाले उतार-चढ़ाव से रूबरू करवाता है। तुलसी कुमार और जुबिन नौटियाल द्वारा स्वरबद्ध किए गए इस गाने के म्यूजिक वीडियो में गुरमीत चौधरी और इहाना ढिल्लों नज़र आ रहे हैं। कुणाल वर्मा द्वारा लिखित, पायल देव द्वारा कंपोज्ड , इस लव सॉन्ग को नवजीत बुट्टर द्वारा निर्देशित किया गया है। यह गाना दो युवाओं की कहानी को दर्शाता है। जो एक सफर के दौरान एक दूसरे के प्यार में पड़ जाते हैं और फिर वहीं से उनका रोमांटिक सफर शुरू होता है।
टी-सीरीज़ के प्रमुख भूषण कुमार ने इस गाने की खूब तारीफ की है और कहा है कि जुबिन नौटियाल और तुलसी कुमार के बीच बहुत अच्छा म्यूजिकल तालमेल है और उन दोनों की आवाज़ में मिठास है जो ‘तुमसे प्यार करके’ जैसे गाने के लिए परफेक्ट है। गुरमीत चौधरी और इहाना ढिल्लों ने अपनी ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री के साथ इस गाने में चार चांद लगाया है।
तुलसी और जुबिन की जोड़ी की दिखा कमाल
तुलसी कुमार कहती हैं कि यह गाना युवा प्रेम और पहले प्यार के एहसास को दर्शाता है। यह गाना आपको निश्चित रूप से बीते दिनों की खूबसूरत यादों से रूबरू करवाएगा। जुबिन नौटियाल लगातार बेहतरीन गाने दे रहे हैं, उन्होंने बताया कि तुमसे प्यार करके यह गाना बहुत ही स्वीट और इनोसेंट है। बतौर फीमेल सिंगर तुलसी कुमार की आवाज इस गाने के लिए बहुत ही सटीक बैठती है। हम उम्मीद करते हैं कि दर्शक इस गाने को पसंद करेंगे।
गुरमीत चौधरी एक फिर म्यूजिक वीडियों में दिखे
इस गाने के मुख्य अभिनेता गुरमीत चौधरी के कहा कि इस गाने को शूट करते समय हमने खूब एंजॉय किया और जुबिन नौटियाल, तुलसी कुमार और भूषण सर के साथ काम करना मेरे लिए बहुत खुशी की बात है। इहाना ढिल्लों का मानना है कि इस गाने के जरिए मेरी पुरानी यादें ताजा हो गईं और मुझे पूरा भरोसा है कि दर्शक जब यह गाना देखेंगे उनकी फीलिंग भी सेम होगी।
निर्देशक नवजीत बुट्टर ने कहा कि हमने ‘तुमसे प्यार करके’ की शूटिंग नॉर्थ में की थी। यह गाना लोगों को दो युवाओं की कहानी से रूबरू कराती है, जो एक एडवेंचर सफर के दौरान प्यार की खोज करते हैं। इस सफर की यादें उनके साथ रह जाती हैं और वे जो कुछ भी अनुभव करते हैं उसे गीत के माध्यम से खूबसूरती से दर्शाया गया है। पायल देव ने अपना अनुभव साझा करते हुए कहा कि ‘तुमसे प्यार करके’ बहुत ही क्लासिक और ओल्ड स्कूल रोमांटिक वाइब्स देता है। कुणाल वर्मा कहते हैं, “इस गाने की खूबसूरती इसकी सादगी में है इसके बोल भले ही बहुत  सरल हैं, पर दिल को छू जाते हैं।
भूषण कुमार की टी सीरीज द्वारा निर्मित तुमसे प्यार करके इस गाने को तुलसी कुमार और जुबिन नौटियाल ने अपनी आवाज़ दी है। नवजीत बटर द्वारा निर्देशित इस गाने के म्यूजिक वीडियो में गुरमीत चौधरी और इहाना ढिल्लों नज़र आयेंगी। यह गाना टी-सीरीज के यूट्यूब चैनल पर 1 फरवरी को रिलीज किया गया।

बैंकों की छुट्टियों की लिस्ट को पेश किया: आरबीआई

बैंकों की छुट्टियों की लिस्ट को पेश किया: आरबीआई 
अकांशु उपाध्याय      
नई दिल्ली। हर महीने की शुरुआत होते ही बैंकों की छुट्टियों की भी लिस्ट को आरबीआई द्वारा पेश कर दिया जाता है। फरवरी महीने की बैंक होलीडे की लिस्ट सामने आ गई है। इस महीने 12 दिनों के लिए देश के बैंक बंद रहेंगे। हालांकि, इनमें अलग-अलग राज्यों की छुट्टियां भी शामिल है। साथ ही रविवार और दूसरे और चौथे शनिवार की छुट्टियां भी शामिल हैं। बैंकों की छुट्टियों के बारे में पहले ही जान लेना जरूरी है, जिससे हम अपने बैंक संबंधित कार्यों को शेड्यूल कर सकें।
2 फरवरी- गंगटोक में सोनम लोछर के अवसर पर बैंकों की छुट्टी होगी।
5 फरवरी- बसंत पंचमी या सरस्वती पूजा के अवसर पर भुबनेश्वर, कोलकाता और अगरतला में बैंक बंद रहेंगे।
12 फरवरी- देश के सभी बैंक दूसरे शनिवार के कारण बंद रहेंगे।
15 फरवरी- मोहम्मद हजरत अली का जन्मदिवस या लुई-नगाई-नी के मौके पर कानपुर, इंफाल और लखनऊ में बैंक बंद रहेंगे।
18 फरवरी- डोलीजात्रा के अवसर पर कोलकाता में बैंक बंद रहेंगे।
19 फरवरी- छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती पर बेलापुर, मुंबई और नागपुर में बैंकों बंद रहेंगे।
26 फरवरी- महीने के चौथ शनिवार होने पर सभी बैंक बंद रहेंगे।
27 फरवरी- सभी बैंकों की रविवार की छुट्टी रहेगी।

सीएम भूपेश की अध्यक्षता में बैठक, निर्णय लियें

सीएम भूपेश की अध्यक्षता में बैठक, निर्णय लियें     
दुष्यंत टीकम     
रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में मंगलवार को यहां उनके निवास कार्यालय में मंत्रिपरिषद की बैठक आयोजित हुई। बैठक में निर्णय महत्वपूर्ण लियें गए हैं।
अन्य पिछड़ा वर्ग के लोगों में उद्यमिता को बढ़ावा देने हेतु छत्तीसगढ़ राज्य की औद्योगिक नीति 2019-24 में संशोधन के प्रारूप का अनुमोदन किया गया। जिसके तहत अन्य पिछड़ा वर्ग के नागरिकों के लिए औद्योगिक क्षेत्रों में 10 प्रतिशत भूखण्ड आरक्षित किए जाएंगे जो कि भू-प्रीमियम दर के 10 प्रतिशत दर तथा एक प्रतिशत भू-भाटक की दर पर उपलब्ध कराए जाएंगे।राज्य में धान उपार्जन हेतु बड़ी मात्रा में जूट बैग की आवश्यकता को देखते हुए राज्य की औद्योगिक नीति 2019-24 के अंतर्गत ''जूट बैग निर्माण प्रोजेक्ट'' हेतु विशेष निवेश प्रोत्साहन पैकेज देने का निर्णय लिया गया। छत्तीसगढ़ राज्य में वृहद, मेगा एवं अल्ट्रा मेगा उद्योगों की स्थापना को प्रोत्साहित करने हेतु राज्य की औद्योगिक नीति 2019-24 के अंतर्गत ''इलेक्ट्रिक व्हीकल एवं लीथियम आयन बैटरीज क्षेत्र'' हेतु विशेष प्रोत्साहन पैकेज देने का निर्णय लिया गया।
कौशल्या मातृत्व योजना के तहत सामाजिक आर्थिक जनगणना में पात्र हितग्राहियों को द्वितीय संतान बालिका के जन्म पर 5 हजार रूपए की एकमुश्त सहायता राशि प्रदान करने हेतु पात्र हितग्राहियों का निर्धारण एवं योजना क्रियान्वयन की अनुमति प्रदान की गई।
छत्तीसगढ़ राज्य में न्यूनतम समर्थन मूल्य पर कोदो, कुटकी एवं रागी का प्राथमिक वनोपज सहकारी समिति के माध्यम से क्रय करने के निर्णय का अनुमोदन किया गया। 
बैठक में निर्णय लिया गया कि - पांचवी अनुसूची के तहत बस्तर एवं सरगुजा संभाग के जिला स्तरीय एवं संभाग स्तरीय तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी के पदों में उद्भूत रिक्तियों पर भर्ती हेतु उक्त संभाग के मात्र स्थानीय निवासी ही पात्र होंगे, जो कि दिनांक 31 दिसंबर 2023 की कालावधि के लिए निरंतर प्रवृत्त रहेगा। 
नगर निगम और उनके निवेश क्षेत्र की संपत्तियों की गाईड लाईन दरों में 30 प्रतिशत के स्थान पर 10 प्रतिशत की छूट में वृद्धि करते हुए 40 प्रतिशत किए जाने का निर्णय लिया गया। इसी तरह उल्लेखित क्षेत्र में पंजीयन शुल्क की दर 4 प्रतिशत की दर में वृद्धि करते हुए 5 प्रतिशत किए जाने का निर्णय लिया गया। यह छूट और वृद्धि विभागीय अधिसूचना जारी होने की तिथि से 31 मार्च 2022 तक प्रभावशील रहेगी।
 छत्तीसगढ़ राज्य की युवा शक्ति को संगठित करने एवं प्रदेश की सामाजिक, सांस्कृतिक, खेल गतिविधियों एवं शासन की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए राजीव युवा मितान क्लब योजना को प्रारंभ करने का निर्णय लिया गया।
 प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत वित्तीय वर्ष 2019-20 के राज्यांश राशि 762.81 करोड़ रूपए ऋण के माध्यम से शासकीय गारंटी के रूपए छत्तीसगढ़ रूरल हाउसिंग कार्पोरेशन लिमिटेड को अनुमति प्रदान की गई।
छत्तीसगढ़ अनधिकृत विकास का नियमितिकरण अध्यादेश-2022 एवं छत्तीसगढ़ अनधिकृत विकास का नियमितीकरण नियम-2002 में संशोधन के प्रारूप का अनुमोदन किया गया।
 छत्तीसगढ़ अभिवहन (वनोपज) नियम-2001 में संशोधन के प्रारूप का अनुमोदन किया गया। जिसमें मुख्यमंत्री वृक्षारोपण प्रोत्साहन योजना में निजी क्षेत्र में स्थित वृक्षों की कटाई एवं परिवहन प्रक्रिया को सरल बनाने के लिए अंतर्विभागीय समिति की अनुशंसा के आधार पर 32 प्रकार के वृक्षों के काष्ठ एवं जलाऊ को परिवहन अनुज्ञा पत्र की अनिवार्यता से मुक्त किया गया। इसके साथ ही किसी व्यक्ति के स्वयं के स्वामित्व के बांस की समस्त प्रजातियों को अब 9 जिलों के स्थान पर छ.ग. राज्य के समस्त जिलों में परिवहन की अनुज्ञा पत्र की अनिवार्यता से मुक्त किया गया।
वाणिज्यिक कर विभाग में उच्च श्रेणी पंजीयन लिपिक और रिकार्ड कीपर को उप पंजीयक के पद पर पदोन्नति हेतु एक जनवरी 2022 की आगामी पदोन्नति में 3 वर्ष की छूट देने का निर्णय लिया गया।
वाणिज्यिक कर विभाग अंतर्गत रजिस्ट्रीकरण फीस की सारणी में पुनरीक्षण के प्रस्ताव का अनुमोदन किया गया। छत्तीसगढ़ रोजगार मिशन तथा राजीव युवा मितान क्लब योजना के वित्तीय पोषण के लिए उपकर राशि लिए जाने का निर्णय लिया गया। जिसके तहत रिक्त भूमि के तथा कृषि के प्रयोजन भूमि के अंतरण पर जो विक्रय, दान के रूप में या 30 वर्ष या उससे अधिक अवधि के पट्टे के रूप में या भोग बंधक के रूप में ली जाए, उपकर की राशि भारित होगी।

 स्मार्ट सिटी मिशन अंतर्गत गठित विशेष प्रयोजन यान (एसपीव्ही) रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड एवं बिलासपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड की संरचना में संशोधन के प्रस्ताव का अनुमोदन किया गया। जिसके तहत विशेष प्रयोजन यान के संचालक मण्डल में संबंधित आयुक्त नगर पालिक निगम को संचालक के रूप में रखते हुए रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड एवं बिलासपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड में प्रबंध संचालक सह मुख्य कार्यपालन अधिकारी के पद में पदस्थापना सामान्य प्रशासन विभाग से करने का निर्णय लिया गया। छत्तीसगढ़ राज्य में वृक्षारोपण को प्रोत्साहित करने हेतु मुख्यमंत्री वृक्षारोपण प्रोत्साहन योजना के क्रियान्वयन के परिप्रेक्ष्य में निजी क्षेत्र में वृक्षों की कटाई हेतु पूर्व नियमों के संशोधन के प्रारूप का अनुमोदन किया गया।

नेटफ्लिक्स सीरीज 'गन्स और गुलाब्स' की घोषणा

नेटफ्लिक्स सीरीज 'गन्स और गुलाब्स' की घोषणा    
कविता गर्ग    
मुंबई। बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता राजकुमार राव निर्माता-निर्देशक जोड़ी राज निदीमोरू और कृष्णा डीके की कॉमेडी-थ्रिलर सीरीज 'गन्स और गुलाब्स' में काम करते नजर आयेंगे।
निर्माता-निर्देशक जोड़ी राज निदीमोरू और कृष्णा डीके ने अपनी अगली नेटफ्लिक्स सीरीज 'गन्स और गुलाब्स' की घोषणा की है। इस सीरीज में राजकुमार राव की मुख्य भूमिका होगी। यह दूसरा मौका होगा जब राजकुमार राव, निर्देशक जोड़ी डीके और राज के साथ काम करेंगे। इससे पहले वह फिल्म 'स्त्री' के लिए साथ आए थे। 
'गन्स और गुलाब्स' सीरीज में राजकुमार राव, आदर्श गौरव और दुलकर सलमान नजर आएंगे। यह सीरीज ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।

विश्व: 24 घंटे में संक्रमण के 36,11,533 मामलें

विश्व: 24 घंटे में संक्रमण के 36,11,533 मामलें   
सुनील श्रीवास्तव          
वाशिंगटन डीसी। विश्व में कोरोना वायरस महामारी का प्रकोप जारी है और इसी क्रम में बीते एक दिन में 36 लाख 11 हजार 533 नए मामलें सामने आये है। इसी के साथ विश्व में इस बीमारी से प्रभावित लोगों की संख्या बढ़कर 37 करोड़ 78 लाख 91 हजार 211 हो गई। दुनिया भर में इस संक्रमण से अब तक 56 लाख 72 हजार 65 लोगों की मौत हो चुकी हैं।
वहीं, अब तक 9.97 अरब से ज्यादा वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है। अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के कोरोना वायरस रिसोर्स सेंटर की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक दुनिया भर में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 37,78,91,211 हो गयी है और मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 56,72,065 हो गया हैं।
दुनिया भर में कोरोना संक्रमण के सबसे अधिक मामलों के साथ अमेरिका शीर्ष पर है, जहां इस महामारी से अभी तक 7.49 करोड़ से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं और 8,86,668 लोग काल के गाल में समा चुके हैं। भारत इस महामारी के संक्रमण के मामले में दूसरे स्थान पर है, जहां पिछले 24 घंटों में मंगलवार सुबह तक कोविड संक्रमण के एक लाख 67 हजार 059 नये मरीज सामने आये हैं।
देश के काेरोना सक्रिय मामलों की कुल संख्या 17 लाख 43 हजार 059 हो गयी है। यह संक्रमित मामलों का 4.20 प्रतिशत है। दैनिक संक्रमण दर 11.69 प्रतिशत हो गयी है।अभी तक कुल तीन करोड़ 92 लाख 30 हजार 198 लोग कोविड से उबर चुके हैं। स्वस्थ होने की दर 94.60 प्रतिशत है। वहीं इस दौरान 1192 लोगों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 4,96,242 हो गया है। देश में इस समय मृत्यु दर 1.20 प्रतिशत है। 
संक्रमण के मामले में ब्राजील तीसरे स्थान पर आ गया है। देश में कोरोना वायरस की जद में अभी तक 2.54 करोड़ से अधिक लोग आ चुके है और यह वायरस अभी तक 6,27,589 लोगों की जान ले चुका है। फ्रांस संक्रमण के मामले में चौथे पायदान पर है। देश में अभी तक अभी तक करीब 1.92 करोड़ से ज्यादा लोग इस जानलेवा वायरस से संक्रमित हो चुके हैं और अब तक 1,31,937 लोगों की मौत हुई है।
कोरोना संक्रमण के मामले में ब्रिटेन पांचवें स्थान पर है, जहां अभी तक करीब 1.74 करोड़ लोग इस महामारी से प्रभावित हो चुके है जबकि मृतकों का आंकड़ा 1,56,281 तक पहुंच गया है। तुर्की ने कोरोना संक्रमण के मामले में रूस को पीछे छोड़ दिया है और यह छठे पायदान पर है, जहां अभी तक करीब 1,16,19,882 लोग संक्रमित हुए हैं और इस महामारी से 87,416 लाेगों की जान जा चुकी है। रूस कोरोना संक्रमण के मामले में सातवें पायदान पर खिसक गया है।
देश में इस महामारी से 11670366 लोग प्रभावित हो चुके हैं और अब तक 3,24,672 लोग जान गंवा चुके हैं। मृतकों के मामले में रूस चौथे स्थान पर है। इटली में संक्रमितों की कुल संख्या 1.09 करोड़ के पार पहुंच गयी है और यह आठवें स्थान पर है। देश में मृतकों का आंकड़ा 1,46,489 तक पहुंच गया है।स्पेन संक्रमितों के मामले में नौवें पायदान पर है जहां इस महामारी से अभी तक 97.61 लाख से अधिक लोग संक्रमित हो चुके हैं और 93,225 लोगों को जान से हाथ धोना पड़ा हैं। जर्मनी में वैश्विक महामारी से अभी तक 98.96 लाख से ज्यादा लोगों के प्रभावित होने से यह दसवें पायदान पर है। देश में मृतकों का आंकड़ा 1,17,825 तक पहुंच गया है। भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान में करीब 14.25 लाख से अधिक लोग कोरोना संक्रमण की जद में आ चुके हैं और इस महामारी से वहां 29,269 लोगों की मौत हो गई है।

भारत: 24 घंटे में कोरोना के 1,67,059 नए मामलें

भारत: 24 घंटे में कोरोना के 1,67,059 नए मामलें  
अकांशु उपाध्याय       
नई दिल्ली। भारत में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,67,059 नए मामलें सामने आने से देश में संक्रमण के मामले 4.14 करोड़ के पार चले गए। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार सुबह आठ बजे जारी अद्यतन आंकड़ों में यह जानकारी दी गयी। आंकड़ों के अनुसार 24 घंटे में संक्रमण से 1,192 और लोगों के जान गंवाने से मृतक संख्या बढ़कर 4,96,242 हो गयी है।
मंत्रालय ने बताया कि उपचाराधीन मामले घटकर 17,43,059 हुए, जो संक्रमण के कुल मामलों का 4.20 प्रतिशत है। वहीं संक्रमण से ठीक होने की राष्ट्रीय दर 94.60 प्रतिशत है। दैनिक संक्रमण दर 11.69 प्रतिशत जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर 15.25 प्रतिशत दर्ज की गयी। संक्रमण मुक्त हुए लोगों की संख्या बढ़कर 3,92,30,198 हुई। नए मामलों को मिला कर देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 4,14,69,499 हो गए हैं। देश में अभी तक संक्रमण रोधी टीके की 166.68 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं।

मुंबई: 600 अंक से अधिक चढ़ा सूचकांक सेंसेक्स

मुंबई: 600 अंक से अधिक चढ़ा सूचकांक सेंसेक्स     

कविता गर्ग           मुंबई। संसद में वित्त वर्ष 2022-23 के लिए केंद्रीय बजट पेश किये जाने से पहले मंगलवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 600 अंक से अधिक चढ़ गया। वहीं, निफ्टी में 159 अंक की बढ़ोतरी दर्ज की गयी। इस दौरान 30 शेयरों पर आधारित सूचकांक 603.39 अंक या 1.04 प्रतिशत बढ़कर 58,617.56 पर कारोबार कर रहा था, वहीं निफ्टी 159.25 अंक या 0.92 फीसदी की तेजी के साथ 17,499.10 पर आ गया।

सेंसेक्स में सबसे अधिक 2.45 प्रतिशत की बढ़त इंडसइंड बैंक में हुई। इसके अलावा आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी ट्विन्स, सन फार्मा, इंफोसिस, कोटक बैंक और बजाज फिनसर्व भी बढ़त दर्ज करने वाले प्रमुख शेयरों में शामिल थे। दूसरी ओर आईटीसी और पॉवरग्रिड लाल निशान में थे। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज संसद में केंद्रीय बजट 2022-23 पेश करेंगी। पिछले सत्र में सेंसेक्स 813.94 अंक यानी 1.42 फीसदी की बढ़त के साथ 58,014.17 अंक पर बंद हुआ था। इसी तरह एनएसई का निफ्टी 237.90 अंक या 1.39 फीसदी मजबूत होकर 17,339.85 अंक के स्तर पर बंद हुआ। सोमवार को संसद में पेश आर्थिक समीक्षा में कहा गया कि भारत की अर्थव्यवस्था अगले वित्त वर्ष में 8-8.5 प्रतिशत की आर्थिक वृद्धि दर हासिल करने के लिहाज से बेहतर स्थिति में है।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज में खुदरा अनुसंधान प्रमुख दीपक जसानी ने बताया कि मंगलवार को चीन और दक्षिण कोरिया समेत कई एशियाई बाजार चंद्र नववर्ष की छुट्टी के कारण बंद हैं। इस बीच अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 1.31 प्रतिशत बढ़कर 91.21 डॉलर प्रति बैरल हो गया। शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) सोमवार को पूंजी बाजार में शुद्ध बिकवाल रहे और उन्होंने 3,624.48 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे।


सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण     

1. अंक-115, (वर्ष-05)
2. बुधवार, फरवरी 2, 2022
3. शक-1984, मार्गशीर्ष, शुक्ल-पक्ष, तिथि-प्रतिपदा/दूज, विक्रमी सवंत-2078।
4. सूर्योदय प्रातः 07:10, सूर्यास्त 05:24।
5. न्‍यूनतम तापमान- 10 डी.सै., अधिकतम-22+ डी सै.।  बर्फबारी व शीतलहर की संभावना।
6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।
7.स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, (प्रधान संपादक) राधेश्याम व शिवांशु, (सहायक संपादक) श्रीराम व सरस्वती के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।
8. संपादकीय कार्यालय- 263 सरस्वती विहार, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।
9.पंजीकृत कार्यालयः 263, सरस्वती विहार लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102
10.संपर्क एवं व्यावसायिक कार्यालयः डी-60,100 फुटा रोड बलराम नगर, लोनी,गाजियाबाद उ.प्र.-20110
http://www.universalexpress.page/
www.universalexpress.in
email:universalexpress.editor@gmail.com
संपर्क सूत्र :- +919350302745 
                     (सर्वाधिकार सुरक्षित) 

कप्तान तेंदुलकर ने सोलर प्लांट का शुभारंभ किया

कप्तान तेंदुलकर ने सोलर प्लांट का शुभारंभ किया पंकज कपूर  रुद्रपुर। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और भारत रत्न से सम्मानित सचिन तेंदुलक...