सोमवार, 29 नवंबर 2021

मुंबई: फिल्म 'अंतिम: द फाइनल ट्रूथ' रिलीज हुईं

मुंबई: फिल्म 'अंतिम: द फाइनल ट्रूथ' रिलीज हुईं
कविता गर्ग      
मुंबई। बॉलीवुड के दबंग स्टार सलमान खान फिल्म 'अंतिम: द फाइनल ट्रूथ' में पुलिस ऑफिसर का किरदार निभाने को लेकर नर्वस थे। सलमान खान और आयुष शर्मा की फिल्म 'अंतिम: द फाइनल ट्रूथ' रिलीज हो गयी है। महेश मांजरेकर के निर्देशन में बनी इस फिल्म में सलमान और आयुष बिल्कुल अलग अंदाज में नजर आ रहे हैं। सलमान खान ने कहा है कि वह फिल्म 'अंतिम' में एक पुलिस अधिकारी का रोल करते हुए काफी नर्वस थे। 
सलमान का कहना है कि उन्होंने पहले जो पुलिसवालों के किरदार निभाए थे, वे काफी अलग थे और 'अंतिम' का किरदार बिल्कुल अलग था। यह किरदार काफी छोटा लेकिन काफी दमदार है। महेश के मन में भी इस किरदार को लेकर अपनी सोच थी। लेकिन जब मैंने इसे निभाना शुरू किया तो मुझे बहुत डर लगा कि यार मैं कर नहीं पा रहा हूं। जब मैंने आयुष को अपना किरदार निभाते देखा तो मुझे विश्वास आया कि मैं भी अपना किरदार निभा सकता हूं।आयुष का किरदार पावरफुल है लेकिन उसमें गुस्सा बहुत है। मेरा किरदार स्माइल करता है।मुझे इस किरदार को निभाने में बहुत मजा आया। यह फिल्म 'सलमान खान फिल्म्स' द्वारा प्रस्तुत और सलमा खान द्वारा निर्मित है।

फिल्म 'तड़फ' का दूसरा ट्रेलर रिलीज़ किया

कविता गर्ग         मुबंई। बॉलीवुड "तड़प" अब अपनी रिलीज के करीब पहुंच गई है और ऐसे में, फिल्म के प्रशंसक बेहद उत्साहित हैं। फिल्म के पहले ट्रेलर ने फैंस के बीच काफी चर्चा बटोरी थी और इसके बाद फ़िल्म से 4 गाने रिलीज किये गए हैं। जिन्हें फैंस का प्यार मिल रहा है। तुमसे भी ज्यादा, तेरे सिवा जग में, तू जो मेरा हो गया है और होए इश्क ना के बाद फिल्म का अब दूसरा ट्रेलर रिलीज़ कर दिया गया है। अहान शेट्टी और तारा सुतारिया अभिनीत 'तड़प' का दूसरा ट्रेलर उस गहन फिल्म पर करीब से नज़र डालता है जिसका हमसे वादा किया गया था। ट्रेलर रॉ और रियल एक्शन मूव्स से भरा हुआ है और इस रॉ, रियल और रहस्यमय ट्रेलर के जरिये फिल्म को करीब से रूबरू करवाया गया है। जिसमें अहान ने खुद एक्शन सीन्स परफॉर्म किये हैं। कुछ मनोरंजक डायलॉग भी हैं जैसे 'सांप को दूध सिर्फ नाग पंचमी के दिन पिलाया जाता है बाकी के दिन घर में घुसने पर कुचल ही देते है' और 'बेटी ने प्यार की तड़प सुनी थी अब बाप प्यार की तड़प झेलेगा। ट्रेलर में हाई ऑक्टेन एक्शन सीन्स और एक प्यारी प्रेम कहानी को भी करीब से दिखाया गया है, जिसने शुरुआत से ही प्रशंसकों को प्रत्याशित कर रखा है। अहान की डेब्यू परफॉर्मेंस मनोरंजक और दमदार लग रही है और उनके चेहरे के भाव बिल्कुल परफ़ेक्ट हैं, फिल्म की रिलीज़ से पहले ही उनकी भूमिका ने उनकी फैन फॉलोइंग में इज़ाफ़ा कर दिया है।

अहान शेट्टी और तारा सुतारिया अभिनीत, फॉक्स स्टार स्टूडियोज द्वारा प्रस्तुत और सह-निर्मित, साजिद नाडियाडवाला द्वारा निर्मित, रजत अरोड़ा द्वारा लिखित व मिलन लुथरिया द्वारा निर्देशित नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट प्रोडक्शन 'तड़प' 3 दिसंबर 2021 में सिनेमाघरों में रिलीज होगी।


हर सवाल का जवाब देने को तैयार सरकार: संसद

हर सवाल का जवाब देने को तैयार सरकार: संसद

अकांशु उपाध्याय        नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कहा कि संसद के शीतकालीन सत्र में देश हित में चर्चा हो और राष्ट्र की प्रगति के लिए रास्ते खोजे जाएं। उन्होंने कहा कि सरकार हर सवाल का जवाब देने को तैयार है, बशर्ते सदन में चर्चा हो। संसद का शीतकालीन सत्र सोमवार से शुरू हो रहा है। सत्र की शुरूआत से पहले संसद भवन परिसर में मीडिया को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘संसद में सवाल भी हों और शांति भी हो। हम चाहते हैं संसद में सरकार के खिलाफ, सरकार की नीतियों के खिलाफ जितनी आवाज प्रखर होनी चाहिए वह हो, लेकिन संसद की गरिमा व अध्यक्ष की गरिमा। इन सब दिशाओं में हम वह आचरण करें, जो आने वाले दिनों में युवा पीढ़ी के काम आए।’’उन्होंने कहा कि सरकार हर विषय पर चर्चा करने के लिए तैयार है।

उन्होंने कहा, ‘‘सरकार खुली चर्चा करने के लिए तैयार है। सरकार हर सवाल का जवाब देने के लिए तैयार है।’’
प्रधानमंत्री ने कहा कि संसद का यह सत्र और आगे आने वाले सत्र भी आजादी के दीवानों की भावनाओं के प्रति समर्पित हों।
उन्होंने कहा, ‘‘आजादी के अमृत महोत्सव की जो भावना है, उसी भावना के अनुरूप संसद में देश हित में चर्चा हो। देश की प्रगति के लिए रास्ते खोजे जाएं, नए उपाय खोजे जाएं।’’ उन्होंने कहा कि इसके लिए यह सत्र विचारों की समृद्धि वाला हो और प्रभाव पैदा करने वाला, सकारात्मक निर्णय वाला बने।

उन्होंने कहा कि भविष्य में संसद की कार्यवाही का आकलन हो तो उसे, उसमें किसने कितना अच्छा योगदान दिया, उस तराजू पर तौला जाए ना कि इस तराजू पर तौला जाए कि किसने संसद सत्र को कितना बाधित किया।
गौरतलब है कि इस साल संसद का शीतकालीन सत्र 29 नवंबर से 23 दिसंबर तक निर्धारित किया गया है।

निर्वाचित नये सदस्यों से शपथ ग्रहण का आग्रह

अकांशु उपाध्याय         नई दिल्ली। संसद के शीतकालीन सत्र के पहले दिन लोकसभा में दो नये सदस्यों ने निचले सदन की सदस्यता की शपथ ली। जिसमें हिमाचल प्रदेश में मंडी सीट से प्रतिभा सिंह और मध्य प्रदेश में खंडवा सीट से ज्ञानेश्वर पाटिल शामिल हैं।सदन की कार्यवाही शुरू होने पर अध्यक्ष ओम बिरला ने हाल में हुए उपचुनाव में निर्वाचित इन नये सदस्यों से शपथ ग्रहण आग्रह किया। इसके बाद प्रतिभा सिंह और ज्ञानेश्वर पाटिल ने सदस्यता की शपथ ग्रहण की। गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत वीरभद्र सिंह की पत्नी प्रतिभा सिंह ने कांग्रेस पार्टी से मंडी लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव में जीत दर्ज की थी। साल 2019 के लोकसभा चुनाव में मंडी सीट से भाजपा के रामस्वरूप शर्मा निर्वाचित हुए थे जिनके कथित तौर पर खुदकुशी करने के बाद इस सीट पर उपचुनाव हुआ।

मध्य प्रदेश की खंडवा लोकसभा सीट से 2019 में निर्वाचित हुए नंदकुमार सिंह चौहान के निधन के कारण इस सीट पर उपचुनाव हुआ। जिसमें भाजपा के ज्ञानेश्वर पाटिल ने जीत दर्ज की।

सोनिया गांधी की अगुवाई में सांसदों की बैठक हुईं

अकांशु उपाध्याय          नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के नेतृत्व में पार्टी के सांसदों ने सोमवार को किसानों के मुद्दों को लेकर संसद भवन परिसर में प्रदर्शन किया। संसद भवन परिसर में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने प्रदर्शन से पहले, कांग्रेस सांसदों की सोनिया गांधी की अगुवाई में बैठक हुई। जिसमें तीनों कृषि कानूनों को निरस्त करने संबंधी विधेयक और कुछ अन्य मुद्दों को लेकर रणनीति पर चर्चा की गई।

कांग्रेस सांसदों ने संसद भवन परिसर में प्रदर्शन के दौरान सरकार विरोधी नारे भी लगाए। इस मौके पर पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी भी मौजूद थे। कांग्रेस सांसदों ने तीनों कानूनों को तत्काल निरस्त करने और न्यूनतम समर्थन मूल्य की कानूनी गारंटी देने की मांग की।
उधर, राहुल गांधी ने तीनों कृषि कानूनों को निरस्त करने संबंधी विधेयक को संसद में पेश किए जाने से पहले कहा कि आज संसद में अन्नदाता के नाम का सूरज उगाना है। राहुल ने ट्वीट किया, ‘‘आज संसद में अन्नदाता के नाम का सूरज उगाना है।

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा ने ट्वीट कर कहा, ‘‘आज सड़कों पर हमारे अन्नदाताओं द्वारा किए संघर्ष की जीत की गूंज संसद में होगी। आज एक बार फिर किसान आंदोलन में शहीद हुए 700 किसानों की, लखीमपुर के किसानों की शहादत को याद करने का दिन है। आज जब संसद में तीनों कृषि कानून वापस लिए जाएंगे तब पूरा देश एक साथ ‘जय किसान’ बोलेगा और अन्नदाताओं को नमन करेगा।

गौरतलब है कि संसद का शीतकालीन सत्र आज से शुरू होने जा रहा है और आज ही कृषि कानून निरसन विधेयक-2021 को लोकसभा में विचार किये जाने और पारित करने के लिए सूचीबद्ध किया गया है।

कांग्रेस नेता मनीष का अधीर पर पलटवार: राजनीति

अकांशु उपाध्याय         नई दिल्ली। कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने अपनी आलोचना किये जाने के कुछ दिनों बाद रविवार को पार्टी के नेता अधीर रंजन चौधरी पर पलटवार किया और चीन की कथित घुसपैठ पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह पर निशाना साधने वाले अपने ट्वीट के ‘स्क्रीनशॉट’ (तस्वीरें) साझा किये। लोकसभा में कांग्रेस के नेता चौधरी ने 26 नवंबर 2008 के मुंबई हमलों से संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) शासन के निपटने के तौर तरीकों की आलोचना करने को लेकर पिछले हफ्ते तिवारी पर प्रहार करते हुए कहा था कि पूर्व केंद्रीय मंत्री ने यह मुद्दा उस वक्त नहीं उठाया, जब वह (संप्रग) सरकार का हिस्सा थे। पर पलटवार करते हुए तिवारी ने ट्वीट किया कि प्रिय अधीर दादा, उम्मीद करता हूं कि माननीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह जी को संबोधित ट्वीट के स्क्रीनशॉट आपकी चिंताओं और आलोचना को भी दूर कर देंगे।

अधीर चौधरी ने कहा था कि 26/11 हमलों (मुंबई हमलों) के बजाय तिवारी को चीन पर और भारत की सीमा पर उसकी हालिया गतिविधियों पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए। चौधरी पर पलटवार करते हुए तिवारी ने ट्वीट किया कि प्रिय अधीअधीर ने रक्षा मंत्री सिंह को संबोधित अपने ट्वीट के स्क्रीनशॉट के साथ दिन में किये गये ट्वीट में कहा कि चीन की लगातार घुसपैठ और उन्हें राजग/भाजपा सरकार का जवाब मेरी पुस्तक का एक अहम हिस्सा है।

मुंबई आतंकी हमलों के बाद संप्रग सरकार के प्रभावी कार्रवाई नहीं करने की बात कहने के लिए उनकी पुस्तक का सिंह द्वारा हवाला दिये जाने पर मीडिया में आई एक खबर को टैग करते हुए तिवारी ने ट्वीट किया कि माननीय राजनाथ जी, आपकी पार्टी में ट्रोल हैं, इसे मैं समझ सकता हूं लेकिन आपके रक्षा मंत्री होने के नाते मैं आपसे मेरी पुस्तक गंभीरता से पढ़ने का अनुरोध करना चाहूंगा, बशर्ते कि आप गंभीरता से सोचते हों कि सर्जिकल स्ट्राइक या बालाकोट हमले ने पाकिस्तान के बर्ताव में कोई ठोस बदलाव लाया है।

भारत-न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट, 5वें दिन खेल जारी

भारत-न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट, 5वें दिन खेल जारी    

नई दिल्ली/ वेलिंग्टन। भारत और न्यूजीलैंड के बीच कानपुर में पहले टेस्ट के 5वें दिन का खेल जारी है। न्यूजीलैंड को कानपुर टेस्ट जीतने के लिए टीम इंडिया ने 284 रनों का लक्ष्य दिया है। टारगेट का पीछा करते हुए एनजे का स्कोर 7 विकेट के नुकसान पर 142 रन है। रचिन रवींद्र और जेमीसन क्रीज पर हैं।

76वें ओवर की आखिरी गेंद पर टॉम ब्लंडल के खिलाफ एलबीडब्ल्यू की अपील की गई। लेकिन अंपायर ने आउट नहीं दिया। कप्तान रहाणे और अश्विन ने लंबी बातचीत के बाद रिव्यू लिया और रीप्ले में नजर आया कि गेंद लेग स्टंप मिस कर रही थी। ब्लंडल नॉटआउट रहे। मगर अश्विन ने इसके बाद अपने अगले ही ओवर में ब्लंडल (2) को बोल्ड कर टीम इंडिया को 7वीं सफलता दिलाई।

टी-ब्रेक के बाद पहले ही ओवर में अक्षर पटेल ने हेनरी निकोल्स (1) को एलबीडब्ल्यू कर कीवी टीम को 5वां झटका पहुंचाया। हालांकि निकोल्स ने डीआरएस लिया। लेकिन रीप्ले में नजर आया कि गेंद मिडिल-ऑफ स्टंप को हिट कर रही थी और हेनरी आउट हुए। टीम अभी इस झटके से उबर भी नहीं थी कि जडेजा ने केन विलियम्सन (24) को एलबीडब्ल्यू आउट कर एनजे की कमर तोड़कर रख दी।


आयुर्वेद: भूख बढ़ाने के घरेलू नुस्खे, जानिए

कई बार हम तनाव में होते हैं और चिंता या अवसाद की वजह से भूख नहीं लगती। यह एक सामान्‍य सी समस्‍या है। लेकिन अगर आपको कई दिनों से भूख नहीं लग रही और आप कमजोरी महसूस करने लगे हैं तो भूख ना लगने की ये समस्‍या आपकी सेहत पर भारी पड़ सकती है। मेड इंडिया के मुताबिक, ऐसे में अगर खाना देखते ही आपको नहीं खाने का मन करता है तो आप कुछ घरेलू उपायों की मदद लेकर अपनी इस समस्‍या को ठीक कर सकते हैं। आयुर्वेद में कई ऐसे उपाय हैं। जिनकी मदद से पेट की समस्‍या और भूख को बढाने का इलाज बरसों से किया जा रहा है। खास बात ये है कि ये पूरी तरह नेचुरल हैं और कैमिकल फ्री हैं। ऐसे में यहां हम आपको कुछ घरेलू और आयुर्वेदिक उपाय बता रहे हैं जिन्‍हें आजमाकर आप अपनी भूख को बढा सकते हैं।

भूख बढाने के लिए घरेलू नुस्‍खे।

1.नींबू पानी पिएं: नींबू पानी सेहत के लिए काफी फायदेमंद होता है। अगर आप को भूख नहीं लग रही है तो आप सुबह खाली पेट नींबू पानी का सेवन करें। नींबू पानी पीने से भूख बढती है और डीहाइड्रेशन भी नहीं होता है।

2.अजवायन खाएं: अगर अपच या भूख न लगने की समस्या है तो आप अजवायन का सेवन कर सकते हैं।भूख ना लगने पर दिन में एक या दो बार इसका सेवन जरूर करें।

3.त्रिफला चूर्ण: आप रात को सोने से पहले दूध गर्म करें और इसमें एक चम्‍मच त्रिफला चूर्ण मिलाकर गर्मागर्म पिएं। धीरे-धीरे आपकी भूख वापस आ जाएगी।

4.काली मिर्च का उपयोग: एक चम्मच गुड़ पाउडर और आधा चम्मच पिसी हुई काली मिर्च को एक साथ मिलाएं और इसका सेवन करें। कुछ दिनों तक नियमित रूप से इसका सेवन करने से आपकी भूख वापस आ जाएगी।

5.ग्रीन टी का उपयोग: ग्रीन टी पीने से भूख तो लगती ही है। इम्‍यूनिटी भी स्‍ट्रॉन्‍ग होता है। ऐसे में आप चाय की बजाय ग्रीन टी का सेवन कर सकते हैं।

6.अदरक का उपयोग: अगर आप दस दिनों तक रोज अदरक का रस निकालकर इसमें चुटकीभर सेंधा नमक मिलाकर खाने से एक घंटा पहले खाएं तो आपकी भूख में सुधार होगा।

ओमीक्रोन वेरिएंट के दूसरे मामलें की पुष्टि हुईं

ओमीक्रोन वेरिएंट के दूसरे मामलें की पुष्टि हुईं

सुनील श्रीवास्तव          जेरूशलम। इजरायल में कोरोना वायरस के ओमीक्रोन वेरिएंट के दूसरे मामले की पुष्टि हुई है। कान टीवी न्यूज ने यह जानकारी दी है। कान टीवी ने रविवार को अपनी रिपोर्ट में बताया कि महिला का टीकाकरण हो चुका है और वह दक्षिण अफ्रीका से लौटी है। इजरायल के स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा किए गए परीक्षण में वह पॉजिटिव पाई गई है।

रिपोर्ट में कहा गया है कि इजरायल सेना की होम फ्रंट कमांड यूनिट ने मरीज के करीबी संपर्कों का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी है। जबकि स्वास्थ्य मंत्रालय अन्य लौटने वाले यात्रियों के परीक्षण रिर्पोट की प्रतीक्षा कर रहा है।उल्लेखनीय है कि मंत्रालय ने शुक्रवार को इजरायल में ओमीक्रोन के पहले मामले की सूचना दी थी। जिसके बाद शनिवार की रात से इजरायल की सरकार ने ओमीक्रोन वेरिएंट के प्रसार पर रोक लगाने के लिए विदेशी नागरिकों के देश में प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया था। कनाडा के ओंटारियो प्रांत की सरकार ने कोरोना वायरस स्ट्रेन ओमीक्रोन के दो मामलों की पुष्टि की है।

उप प्रधानमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री क्रिस्टीन इलियट तथा मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ किरन मूर ने रविवार को एक बयान में कहा, “आज,ओंटारियो प्रांत ने ओटावा में कोविड-19 के ओमीक्रोन वेरिएंट के दो मामलों की पुष्टि हुई है। दोनों में से एक हाल ही में नाइजीरिया की यात्रा करने वाले व्यक्तियों में था। ओटावा पब्लिक हेल्थ मामले और संपर्क प्रबंधन का इन मामलों को देख रहा है और मरीज आईसोलेशन में हैं।”बयान के अनुसार, कनाडा आने वाले सभी यात्रियों का कोविड-19 परीक्षण किया जाएगा चाहे वे कहीं से भी आ रहे हों। कनाडा ने शुक्रवार को दक्षिणी अफ्रीकी देशों के कुछ देशों से कनाडा की यात्रा करने वाले विदेशी नागरिकों पर प्रतिबंध लगा दिया था। ओंटारियो सरकार ने कहा कि ओमीक्रोन वेरिएंट के खिलाफ सबसे अच्छा बचाव इसे हमारी सीमा पर रोक रहा है।

वैज्ञानिकों ने कोरोना के नए स्वरूप की पहचान की

अखिलेश पांडेय           एम्सटर्डम। दक्षिण अफ्रीकी वैज्ञानिकों ने कोविड-19 के एक नये स्वरूप की पहचान की और उसे देश के सबसे ज्यादा आबादी वाले प्रांत, गोतेंग में हाल में संक्रमण के मामले बढ़ने के लिए जिम्मेदार ठहराया है। यह अस्पष्ट है कि नया स्वरूप पहली बार कहां सामने आया, लेकिन दक्षिण अफ्रीका के वैज्ञानिकों ने हाल के दिनों में विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) को इसे लेकर सतर्क किया और अब इसके मामले ऑस्ट्रेलिया, इज़राइल, नीदरलैंड सहित कई देशों में भी सामने आ रहे हैं। डब्ल्यूएचओ ने शुक्रवार को, इसे ‘‘चिंताजनक स्वरूप’’ बताया और इसे ‘ओमीक्रोन’ नाम दिया। दक्षिण अफ्रीका के स्वास्थ्य मंत्री जो फाहला ने कहा कि यह स्वरूप पिछले कुछ दिनों में संक्रमण के मामलों में हुई ‘‘बेतहाशा वृद्धि’’ के लिए जिम्मेदार है।

देश में हाल के हफ्तों में हर दिन करीब 200 नये मामले सामने आने के बाद, दक्षिण अफ्रीका में शनिवार को 3,200 से अधिक नये मामले सामने आए। इनमें से अधिकांश गोतेंग में सामने आए। संक्रमण के मामलों में अचानक वृद्धि को समझा पाने में संघर्ष कर रहे वैज्ञानिकों ने वायरस के नमूनों का अध्ययन किया और नये स्वरूप की खोज की। अब, ‘क्वाजुलु-नताल रिसर्च इनोवेशन एवं सीक्वेंसिंग प्लेटफॉर्म’ की निदेशक तुलिया डी ओलिवेरा के मुताबिक गोतेंग में 90 प्रतिशत से अधिक मामले इसी स्वरूप के हैं।

डेटा का आकलन करने के लिए विशेषज्ञों के एक समूह को बुलाने के बाद, डब्ल्यूएचओ ने कहा कि अन्य प्रकारों की तुलना में “प्रारंभिक साक्ष्य इस स्वरूप से पुन: संक्रमण के बढ़ते जोखिम का सुझाव देते हैं।” इसका मतलब है कि जो लोग संक्रमण से उबर चुके हैं, वे भी इसकी चपेट में आ सकते हैं। समझा जाता है कि इस नये स्वरूप में कोरोना वायरस के स्पाइक प्रोटीन में सबसे ज्यादा, करीब 30 बार परिवर्तन हुए हैं जिससे इसके आसानी से लोगों में फैलने की आशंका है।

लगातार 25वें दिन पेट्रोल-डीजल की कीमतें स्थिर

लगातार 25वें दिन पेट्रोल-डीजल की कीमतें स्थिर 
अकांशु उपाध्याय     
नई दिल्ली। अफ्रीका सहित दुनिया के कई देशों में काेरोना के नये वेरिएंट के पाये जाने के साथ ही भारत और अमेरिका सहित प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं के अपने रणनीतिक भंडार से तेल जारी करने की घोषणा के दबाव में अंतरराष्ट्रीय बाजार में पिछले सप्ताह के करीब 11 फीसदी की बड़ी गिरावट से उबरते हुये सोमवार को कच्चे तेल में उबाल आ गया। लेकिन घरेलू स्तर पर आज लगातार 25वें दिन पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर रहीं। 
कोरोना के नये वेरिएंट का संक्रमण तेजी से कई देशों के फैलने से एक बार फिर से व्यापक स्तर पर लॉकडाउन लगाये जाने की आशंका प्रबल हो गयी है। बीते सप्ताह में इसके कारण कच्चे तेल में 11 फीसदी तक की गिरावट आयी थी। लेकिन आज सिंगापुर में कारोबार शुरू होते ही कच्चे तेल में उबाल आ गया। लंदन ब्रेंट क्रूड 4.91 फीसदी की उछाल लेकर 76.29 डॉलर प्रति बैरल पर और अमेरिकी क्रूड 5.52 प्रतिशत की तेजी के साथ 71.91 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है।  
जानिए रहे क्या दाम इसके साथ ही केन्द्र सरकार द्वारा पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क में क्रमश: पांच रुपये तथा 10 रुपये प्रति लीटर की कमी करने से देश में इसकी कीमतों में कमी आयी थी। इसके बाद उत्तर प्रदेश, कर्नाटक सहित देश के 22 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों ने इन दोनों उत्पादों पर मूल्य वर्धित कर (वैट) में कमी की है। इससे संबंधित राज्यों में इन दोनों पेट्रोलियम उत्पाद की कीमतों में और कमी आयी है। घरेलू बाजार में 24वें दिन भी पेट्रोल और डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ। राजधानी दिल्ली में देश की सबसे बड़ी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (आईओसीएल) के पंप पर पेट्रोल की कीमत 103.97 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 86.67 रुपये प्रति लीटर पर टिके रहे।

भारत आने वाले लोगों के लिए गाइडलाइन जारी 

अकांशु उपाध्याय         नई दिल्ली। कोरोना के नए वैरिएंट ओमीक्रोन से बड़ते खतरे को देखते हुए केंद्रीय स्वास्थय मंत्रालय की ओर से विदेश से भारत आने वाले लोगों के लिए कोरोना की नई गाइडलाइंस जारी की गई हैं। जिसमें बताया गया है कि भारत आने वाले यात्रियों को पिछले 14 दिनों की ट्रैवल हिस्ट्री के बारे में जानकारी देगी। साथ ही यह भी कहा गया है कि कहीं भी जाने से पहले सभी यात्री अपनी निगेटिव आरटी पीसीआर रिपोर्ट को एयर सुविधा पोर्टल पर डालें।

वहीं, केंद्र सरकार की तरफ से 12 ऐसे देशों की लिस्ट जारी की गई है जिन्हें ज्यादा रिस्क की लाइन में डाला गया है। वही, इन 12 देशों से आने वाले लोगों के लिए अलग-अलग इपाय किए गए हैं। इन 12 देशों में यूके समेत यूरोपीय यूनियन के सभी देश जैसे- दक्षिण अफ्रीका, ब्राज़ील, बांग्लादेश, बोत्सावाना, चीन, मॉरिशियस, न्यूज़ीलैंड, ज़िंबाब्वे, सिंगापुर, हांगकांग और इज़राइल शामिल हैं।

सारकार की कोविड-19 की नई गाइडलाइन्स के मुताबिक इन देशों से भारत जाने वालों को एयरपोर्ट पर बी जांच करानी जरूरी होगी। अगर इन यात्रियों की कोरोना की जांच रिपोर्ट निगेटिव आती है तो इन्हें अगले सात दिनों तक होम क्वारंटीन में रहना होगा। वहीं आठवें दिन फिर से कोरोना टेस्ट कराना होगा फिर से अगर रिपोर्ट निगेटिव आती है तो अगले सात दिनों तक खुद की मॉनिटरिंग करनी होगी।

गाइडलाइंस के मुताबिक हाई रिस्क देशों की कैटगरी के बाहर के देश से भारत आए यात्री को एयरपोर्ट से जाने नहीं दिया जाएगा। इन यात्रियों को अगले 14 दिनों तक सेल्फ मॉनिटरिंग करनी होगी। गाइडलाइंस में कहा गया है कि किसी भी फ्लाइट में मौजूद कुल यात्रियों के 5 फीसदी यात्री का भारत आने पर रैंडम कोरोना टेस्ट किया जाएगा।

तीन कृषि कानून, वापस लेने का विधेयक: पीएम

अकांशु उपाध्याय         नई दिल्ली। सोमवार यानि आज से ससंद का शीतकालीन सत्र शुरू हो गया है। बताया जा रहा है कि ससंद के पहले ही दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीनों कृषि कानूनो को वापस लेने का विधेयक पेश करेगें। उधर, दूसरी ओर यह भी माना जा रहा है कि इस बार शीतकालीन सत्र में जोरदार हंगामा हो सकता है। क्योंकि विपक्ष ने इस बार भी कई मुद्दों पर चर्चा की मांग की है। सत्र के पहले दिन कांग्रेस की ओर से बुलाई गई विपक्ष की बैठक में टीएमसी और आप ने हिस्सा नहीं लिया है। इसी बीच राहुल गांधी ने एक ट्वीट भी किया जिसमें उन्होंने कहा है कि ‘आज संसद में अन्नदाता के नाम का सूरज उगाना है।’ हालांकि कुछ ही देर में सत्र की शुरूआत होने वाली है।

संसद का यह शीतकालीन सत्र 29 नवंबर यानि आज से शुरू होकर 23 दिसंबर तक चलेगा। बताया जा रहा है कि करीब महीनें भर तक चलने वाले इस सत्र में 26 विधेयकों को संसद में पेश करने के लिए सूचीबद्ध किया जाएगा। ससंद की पूर्व संध्या यानि 28 नवंबर की शाम को 31 दलों के 42 सांसदों ने सर्वदलीय बैठक में भाग लिया। हालांकि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बैठक में शामिल नहीं हुए।

केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर पहली बार लोकसभा में कृषि कानून निरसन विधेयक 2021 पेश करेंगे। सरकार ने भले ही तीन कानूनों को निरस्त करने का फैसला किया है, मगर किसानों की फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर कानून की मांग को लेकर हंगामेदार रहने की उम्मीद है।


सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण 

1. अंक-42 (वर्ष-05)
2. मंगलवार, नवंबर 30, 2021
3. शक-1984, मार्गशीर्ष, कृष्ण-पक्ष, तिथि-एकादशी, विक्रमी सवंत-2078।
4. सूर्योदय प्रातः 06:48, सूर्यास्त 05:24।
5. न्‍यूनतम तापमान -12 डी.सै., अधिकतम-27+ डी.सै.। 
6.समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।
7.स्वामी, प्रकाशक, संपादक शिवाशुं व राधेश्याम के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।
8.संपादकीय कार्यालय- 263 सरस्वती विहार, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।
9.संपर्क एवं व्यावसायिक कार्यालय-डी-60,100 फुटा रोड बलराम नगर, लोनी,गाजियाबाद उ.प्र.-20110
http://www.universalexpress.page/
email:universalexpress.editor@gmail.com
संपर्क सूत्र :- +919350302745  
                     (सर्वाधिकार सुरक्षित) 

यूपी: लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे अखिलेश

यूपी: लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे अखिलेश  संदीप मिश्र  लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे। इसके ...